Advertica

 Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 1.
अमृतलाल नागर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 17 अगस्त 1916
(b) 16 अगस्त 1916
(c) 13 अगस्त 1945
(d) 17 मार्च 1916
उत्तर-
(a) 17 अगस्त 1916

प्रश्न 2.
अमृतलाल नागर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) मुम्बई
(d) गुजरात
उत्तर-
(a) आगरा

प्रश्न 3.
अमृतलाल नागर के पिता का नाम क्या था?
(a) शिवराम नागर
(b) पं. शिवपूजन सहाय
(c) पं. बिरजू महाराज
(d) सुन्दर लाल
उत्तर-
(a) शिवराम नागर

प्रश्न 4.
नागरजी जब 19 वर्ष के थे तो उसकी देहांत हो गई
(a) माता
(b) पिता
(c) भाई
(d) बहन
उत्तर-
(b) पिता

प्रश्न 5.
नागर जी मूलतः क्या थे ?
(a) गुजराती
(b) पंजाबी
(c) बंगाली
(d) मराठी
उत्तर-
(a) गुजराती

प्रश्न 6.
वे लखनऊवासी कब हो गए थे ?
(a) 1895 ई. में
(b) 1995 ई. में
(c) 1894 ई. में
(d) 1916 ई. में
उत्तर-
(a) 1895 ई. में

प्रश्न 7.
किस वर्ष वे मुम्बई एवं चेन्नई के फिल्म में लेखन कवि किया ?
(a) 1940-47 ई. में
(b) 1947-48 ई. में
(c) 1942-43 ई. में
(d) 1947-49 ई. में
उत्तर-
(a) 1940-47 ई. में

प्रश्न 8.
वे लखनऊ में ड्रामा प्रोड्यूसर के रूप में किस वर्ष रहे ?
(a) 1953-56
(b) 1956-57
(c) 1958-59
(d) 1947-48
उत्तर-
(a) 1953-56

प्रश्न 9.
कौन-सी साहित्य में अपनी पहचान बनाई ?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) इतिहास
(d) विज्ञान
उत्तर-
(a) हिन्दी

प्रश्न 10.
उनका महत्त्वपूर्ण योगदान किस चीजों में था ?
(a) नाटक
(b) निबंध
(c) अनुवाद
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) नाटक

प्रश्न 11.
सुहागे पर नुपुर पर उत्तर प्रदेश शासन ने नागर जी को कौन-सी पुरस्कार दी?
(a) प्रेमचंद
(b) विचद
(c) भारतरत्न
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) प्रेमचंद

प्रश्न 12.
अमृत और विष पर नागर जी को कौन-सा पुरस्कार मिला?
(a) साहित्य अकादमी
(b) गोल्डमेडल
(c) नेबल
(d) भारतरत्न
उत्तर-
(a) साहित्य अकादमी

प्रश्न 13.
नागर जी अपने व्यक्तिगत और सामाजिक अनुभवों को किस पर कसते हैं?
(a) कसौटी
(b) विचारों
(c) बुद्धी
(d) मन में
उत्तर-
(a) कसौटी

प्रश्न 14
उनकी कसौटी कैसी थी?
(a) भारतीय जन
(b) सामाजिक
(c) विदेशी
(d) हिंसात्मक
उत्तर-
(a) भारतीय जन

प्रश्न 15.
अंधश्रद्धा को काटने के लिए किसका प्रयोग करते थे ?
(a) तर्कों का
(b) विचारों का
(c) अनुभवों का
(d) ज्ञान का
उत्तर-
(a) तर्कों का

प्रश्न 16.
भारत में सिनेमा का काम शुरू करने वाले कौन थे?
(a) सावे दादा
(b) नाना साहब
(c) दादा भाई
(d) निकोलस
उत्तर-
(a) सावे दादा

प्रश्न 17.
भारतीय फिल्म उद्योग के जनक किसे माना जाता है ?
(a) दादा साहेब फाल्के
(b) नाना साहब फाल्के
(c) सावे दादा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) दादा साहेब फाल्के

प्रश्न 18.
किशोर साहू की पहली कौन-सी फिल्म थी?
(a) बहूरानी
(b) बेटीरानी
(c) आलमआरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बहूरानी

प्रश्न 19.
बंबई की इंपीरियल कंपनी ने कौन-से चलचित्र फिल्म का निर्माण किया?
(a) आलम आरा
(b) राजा हरिश्चन्द्र
(c) आजमआरा
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(d) कोई नहीं

प्रश्न 20.
भारत की पहली बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म कहाँ जाता है ?
(a) लंका
(b) दहन
(c) लंका दहन
(d) आलमआरा
उत्तर-
(c) लंका दहन

प्रश्न 21.
नागर जी कौन-सी फिल्म लिखने के लिए पहली बार कोल्हापुर गए थे?
(a) संगम
(b) संगत
(c) राजा हरिश्चंद्र
(d) आलमआरा
उत्तर-
(a) संगम

प्रश्न 22.
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रथम भारतीय छात्र कौन थे?
(a) सर आर. पी. पराजये.
(b) सावेदादा
(c) फाल्के साहब
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सर आर. पी. पराजये.

प्रश्न 23.
लेखक के मित्र किशोर साहू की पहली फिल्म कौन थी?
(a) बहूरानी
(b) कुंजरानी
(c) पंजरानी
(d) देवरानी
उत्तर-
(a) बहूरानी

प्रश्न 24.
चौथे दशक में सबसे प्रसिद्ध पौराणिक कथा से जुड़ी फिल्म कौन थी?
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) राजा हरितेन्दु
(c) पृथ्वी राजकपूर
(d) दादा साहेब
उत्तर-
(a) राजा हरिश्चन्द्र

प्रश्न 25.
यह पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) रेखाचित्र
(c) फीचर
(d) निबंध
उत्तर-
(d) निबंध

प्रश्न 26.
भारत में पहली बार सिनेमा कब और कहाँ दिखाया गया था ?
(a) 30 जनवरी 1880 को कोलकाता में
(b) 7 जुलाई 1872 को दिल्ली में
(c) 15 जून 1881 को बंबई में
(d) 6 जुलाई 1896 को बंबई में
उत्तर-
(d) 6 जुलाई 1896 को बंबई में

प्रश्न 27.
भारत से पहले मूक फिल्म कहाँ बनी थी?
(a) अमेरिका में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) जापान में
उत्तर-
(b) फ्रांस में

प्रश्न 28.
भारत में फिल्म-निर्माण के क्षेत्र में कौन-सा नगरविशेष ख्यात रहा है ?
(a) गोवा
(b) अहमदाबाद
(c) बंबई
(d) कोलकाता
उत्तर-
(c) बंबई

प्रश्न 29.
भारतीय फिल्म उद्योग के जनक कौन माने जाते हैं ?
(a) सावे दादा
(b) दादा साहब फाल्के
(c) किशोर साहु
(d) पृथ्वीराज कपूर
उत्तर-
(b) दादा साहब फाल्के

प्रश्न 30.
भारत में तीसरे दशक की सबसे महान फिल्मी हस्ती कौन थे ?
(a) जुर्बदा
(b) गौहर
(c) बाबूराव पेण्टर
उत्तर-
(c)

प्रश्न 31.
कलकत्ते में स्टार थियेटर की स्थापना किसने की?
(a) सावे दादा
(b) अमृतलाल नागर
(c) मास्टर विट्ठल
(d) मिस्टर स्टीवेंसन
उत्तर-
(d) मिस्टर स्टीवेंसन

प्रश्न 32.
‘भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों में सवाक् फिल्मों तक’ के पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) लक्ष्मीनारायण सुधांशु
(b) रामकुमार
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) अमृतलाल नागर
उत्तर-
(d) अमृतलाल नागर

प्रश्न 33.
भारत की पहली फीचर कौन थी?
(a) आलमआरा
(b) भक्त मुंडलीक
(c) लंकादहन
(d) महाभारत
उत्तर-
(b) भक्त मुंडलीक

प्रश्न 34.
कोलकाता में ‘स्टार थियेटर’ की स्थापना किसने की?
(a) दादा साहब फाल्के
(b) मास्टर विनायक
(c) स्टीवेंसन
(d) आर. पी. परांजपे
उत्तर-
(c) स्टीवेंसन

प्रश्न 35.
शुरूआती दौर की फिल्म को लोक क्या कहते थे ?
(a) वायस्कोप
(b) नौटंकी
(c) जिंदा तिलस्मात
(d) फीचर
उत्तर-
(a) वायस्कोप

Previous Post Next Post