Advertica

 Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 11 सूखी नदी का पुल

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 11 सूखी नदी का पुल

प्रश्न 1.
सूखी नदी का पुल पाठ के लेखक हैं ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) अनुपम मिश्र
(c) शरद जोशी
(d) विष्णु प्रभाकर
उत्तर-
(a) रामधारी सिंह दिनकर

प्रश्न 2.
रामधारी सिंह दिवाकर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1 जनवरी, 1945
(b) 1 फरवरी, 1945
(c) 1 मई, 1945
(d) 1 जनवरी, 1947
उत्तर-
(a) 1 जनवरी, 1945

प्रश्न 3.
रामधारी सिंह दिवाकर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) अररिया
(b) मोतिहारी
(c) दरभंगा
(d) आरा
उत्तर-
(a) अररिया

प्रश्न 4.
रामधारी सिंह दिवाकर ने शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी?
(a) बिहार और भागलपुर विश्वविद्यालय से
(b) भागलपुर विश्वविद्यालय से
(c) बिहार विश्वविद्यालय से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बिहार और भागलपुर विश्वविद्यालय से

प्रश्न 5.
रामधारी सिंह दिवाकर ने एम. ए. और पी-एच. डी. की डिग्री कहाँ से प्राप्त की?
(a) भागलपुर विश्वविद्यालय से
(b) आरा विश्वविद्यालय से
(c) पटना विश्वविद्यालय से
(d) नालंदा विश्वविद्यालय
उत्तर-
(a) भागलपुर विश्वविद्यालय से

प्रश्न 6.
रामधारी सिंह दिनकर की मुख पहचान किस रूप में है ?
(a) कथाकार
(b) साहित्य
(c) निबंध
(d) कर्थकता
उत्तर-
(a) कथाकार

प्रश्न 7.
सुखी नदी का पुल गाँव के किस ताने-बाने में आए बदलाव की कहानी है ?
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) व्यक्तिगत
(d) रचनात्मक
उत्तर-
(a) सामाजिक

प्रश्न 8.
इस कहानी में किन दो वर्गों के बीच में लगातार बढ़ती फॉक को दिखाई गई है?
(a) निम्न वर्ग और उच्च वर्ग
(b) मध्यम वर्ग
(c) पिछड़ा वर्ग
(d) अति पिछड़ा वर्ग
उत्तर-
(a) निम्न वर्ग और उच्च वर्ग

प्रश्न 9.
लीलावती कौन-सी सवारी से स्टेशन से घर आई थी?
(a) बैलगाड़ी
(b) तांगा
(c) जीप
(d) कार
उत्तर-
(a) बैलगाड़ी

प्रश्न 10.
लीलावती के आगवानी के लिए कौन-कौन स्टेशन गए थे ?
(a) भाई-बहन
(b) भाई-बाप
(c) भैया-भतीजा
(d) पति-पत्नी
उत्तर-
(d) पति-पत्नी

प्रश्न 11.
कन्यादान करते समय लीलीवती के बाबूजी ने बेटी को दान में क्या दिया?
(a) पाँच एकड़ जमीन
(b) पाँच जोड़ा गाय
(c) पलंग
(d) गहना
उत्तर-
(a) पाँच एकड़ जमीन

प्रश्न 12.
सहेलिया माया के बेटे का नाम क्या था?
(a) कलेसर
(b) अखिलेख
(c) कमलेश
(d) पुलकेसर
उत्तर-
(a) कलेसर

प्रश्न 13.
लीलावती के दोनों भतीजे का नाम क्या था ?
(a) नरेश-सुरेश
(b) मोहन-सुरेश
(c) विकास-आनंद
(d) रवि-सोनू
उत्तर-
(a) नरेश-सुरेश

प्रश्न 14.
आज लीलावती के भैया जेब में पिस्तल की जगह क्या रखते
(a) कागज का पुलिंदा
(b) नोट
(c) खुदरा
(d) कलम
उत्तर-
(a) कागज का पुलिंदा

प्रश्न 15.
लीलावती को महसूस हुआ मानो वह कैसी दूध की नदी में स्नान कर रही थी?
(a) उजला नदी
(b) गंगा नदी
(c) संगम नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) उजला नदी

प्रश्न 16.
स्टेशन के बाहर क्या लगी हुई थी?
(a) कार
(b) ट्रेन
(c) जीप
(d) बैलगाड़ी
उत्तर-
(c) जीप

प्रश्न 17.
देर रात बगल के गाँव से क्या आई ?
(a) बारात
(b) नाथ
(c) भोजन
(d) आदमी
उत्तर-
(a) बारात

प्रश्न 18.
बुच्ची दाय को सबसे ज्यादा किसकी याद आती है ?
(a) सहेलिया माय
(b) माँ
(c) भाई
(d) बहन
उत्तर-
(a) सहेलिया माय

प्रश्न 19.
लीलावती गाँव में क्या देखना चाहती थी?
(a) नदी-पोखर
(b) खेत-खलिहान
(c) बरहम-बाबा का मंदिर
(d) इनमें सभी ।
उत्तर-
(d) इनमें सभी ।

प्रश्न 20.
गाँवों में दंगा भड़कने के कारण है ?
(a) गरीबी
(b) गरीबों पर अत्याचार
(c) महँगाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) गरीबों पर अत्याचार

प्रश्न 21.
लीलावती नैहर कितने वर्श बाद लौटी है ?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 13-14 वर्ष
(d) 15 वर्ष
उत्तर-
(a) 10 वर्ष

प्रश्न 22.
किसने लीलावती को अपना दूध पिलाकर पाला पोसा था ?
(a) माँ
(b) गाँव के लोग
(c) सहेलिया माय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) सहेलिया माय

प्रश्न 23.
रामधारी सिंह दिनकर कैसे कथाकर हैं?
(a) फिल्मी क्षेत्र के
(b) वन्य प्रदेश क्षेत्र के
(c) ग्रामीण जीवन के
(d) शहरी जीवन के
उत्तर-
(c) ग्रामीण जीवन के

प्रश्न 24.
‘सूखी नदी का पुल’ शीर्षक कहानी किनके बीच की टकराहट की कहानी है ?
(a) शिक्षित और अशिक्षित वर्गों के बीच की
(b) शहर के छोटे और बड़े वर्गों के बीच की
(c) औद्योगिक मजदूरों के बीच की
(d) गाँव के उच्च और निम्न वर्गों के बीच की
उत्तर-
(d) गाँव के उच्च और निम्न वर्गों के बीच की

प्रश्न 25.
लीलावती को घर ले जाने के लिए उसके भैया कौन-सी सवारी लेकर स्टेशन आए थे?
(a) ओहारवाली बैलगाड़ी
(b) नई मोटरगाड़ी
(c) जीप
(d) टमटम
उत्तर-
(c) जीप

प्रश्न 26.
खादी के कुर्ते की जेब में लीलावती के भैया क्या छिपाकर लिए हुए थे?
(a) पिस्तौल
(b) नोटों का बंडल.
(c) पुराने अखबार का पन्ना
(d) जलपान का समान
उत्तर-
(a) पिस्तौल

प्रश्न 27.
तेरह-चौदह वर्षों के बाद लालीवती आज कहाँ लौटी है ?
(a) ससुराल में
(b) नैहर में
(c) गाँव के स्कूल में
(d) गाँव के हाट-बाजार में
उत्तर-
(b) नैहर में

प्रश्न 28.
पिछली बार लालावती चौदह वर्ष पूर्व नैहर किस अवसर पर आई थी?
(a) भतीजी की शादी में.
(b) भैया के विवाह में
(c) माँ के श्राद्ध-कर्म पर
(d) पिता की गहरी बीमारी के अवसर पर
उत्तर-
(c) माँ के श्राद्ध-कर्म पर

प्रश्न 29.
लीलावती शैशवावस्था में कौन-सा दूध पीकर बच पाई थी?
(a) डिब्बे के दूध
(b) बकरी के दूध
(c) घर की गाय के दूध
(d) सहेलिया माय के स्तन के दूध
उत्तर-
(d) सहेलिया माय के स्तन के दूध

प्रश्न 30.
लीलावती सहेलिया माय के लिए बंबई से क्या लाई थी?
(a) दो साड़ियाँ
(b) चाँदी की हँसुली
(c) दो नया कंबल
(d) कपड़ों से भरी नयी पेटी
उत्तर-
(a) दो साड़ियाँ

प्रश्न 31.
लीलावती के परिवार और सहेलिया माय के परिवार के बीच किस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था ?
(a) पुराने मकान की बात को लेकर
(b) कर्ज के रुपये को लेकर
(c) गाली-गलौज की बात को लेकर
(d) पाँच एकड़ की जमीन की बात को लेकर
उत्तर-
(d) पाँच एकड़ की जमीन की बात को लेकर

प्रश्न 32.
‘सूखी नदी का पुल’ साहित्य की कौन-सी विधा है.?
(a) कहानी
(b) गद्यगीत
(c) निबंध
(d) रेखाचित्र
उत्तर-
(a) कहानी

प्रश्न 33.
‘सूखी नदी का पुल’ कैसी कहाना है ?
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) सामाजिक
(c) ऐतिहासिक
(d) वैज्ञानिक
उत्तर-
(b) सामाजिक

प्रश्न 34.
‘सूखी नदी का पुल’ कहानी की नायिका कौन है ?
(a) सहेलिया माय
(b) माय
(c) लीलावती
(d) बुआ
उत्तर-
(c) लीलावती

Previous Post Next Post