Advertica

 Bihar Board 12th Political Science Objective Important Questions Part 8

Bihar Board 12th Political Science Objective Important Questions Part 8

प्रश्न 1.
किसने कहा “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
(a) सरदार पटेल
(b) भगत सिंह
(c) तिलक
(d) चन्द्रशेखर आजाद
उत्तर:
(c) तिलक

प्रश्न 2.
प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(a) 1951-56
(b) 1952-57
(c) 1947-52
(d) 1955-60
उत्तर:
(a) 1951-56

प्रश्न 3.
शिव सेना किस प्रांत में सक्रिय है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर:
(a) महाराष्ट्र

प्रश्न 4.
शीतयुद्ध का अंत कब हुआ ?
(a) 1991
(b) 1891
(c) 2001
(d) 2002
उत्तर:
(a) 1991

प्रश्न 5.
गोलकनाथ मुकदमा कब आया ?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1970
(d) 1960
उत्तर:
(a) 1965

प्रश्न 6.
सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू हुआ ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
उत्तर:
(b) 2005

प्रश्न 7.
हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है ?
(a) उदारवाद
(b) साम्यवाद
(c) गाँधीवाद
(d) लोकतांत्रिक समाजवाद
उत्तर:
(d) लोकतांत्रिक समाजवाद

प्रश्न 8.
कौन सैनिक गठबंधन सोवियत संघ से संबंधित था ?
(a) नाटो
(b) सीआटो
(c) वारसा पैक्ट
(d) सेन्टो
उत्तर:
(c) वारसा पैक्ट

प्रश्न 9.
सुभाषचन्द्र बोस का जन्म कब हुआ ?
(a) 23 जनवरी, 1897
(b) 25 जनवरी, 1898
(c) 30 जनवरी, 1897
(d) 25 जनवरी, 1897
उत्तर:
(a) 23 जनवरी, 1897

प्रश्न 10.
“भारतीय विविधता में एकता का देश है।” किसने कहा ?
(a) गाँधीजी
(b) नेहरूजी
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) सरदार पटेल
उत्तर:
(b) नेहरूजी

प्रश्न 11.
शॉक थेरेपी को अपनाया गया
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1989 में
(d) 1992 में
उत्तर:
(a) 1990 में

प्रश्न 12.
लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है
(a) श्रीलंका का
(b) पाकिस्तान का
(c) भारत का
(d) रूस का
उत्तर:
(a) श्रीलंका का

प्रश्न 13.
1971 में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया ?
(a) पोखरन
(b) बीकानेर
(c) मिर्जापुर
(d) त्रिवेन्द्रम
उत्तर:
(a) पोखरन

प्रश्न 14.
गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना ?
(a) 1967
(b) 1987
(c) 1985
(d) 1980
उत्तर:
(b) 1987

प्रश्न 15.
NATO की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1948
(b) 1967
(c) 1949
(d) 1950
उत्तर:
(c) 1949

प्रश्न 16.
योजना आयोग कौन-सा निकाय है ?
(a) संवैधानिक निकाय
(b) गैर-संवैधानिक निकाय
(c) व्यक्तिगत निकाय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) गैर-संवैधानिक निकाय

प्रश्न 17.
संयुक्त राष्ट्रसंघ के चार्टर में किस व्यवस्था को स्थान दिया गया है ?
(a) सत्ता का संतुलन
(b) शांति स्थापना
(c) शांति निर्णय
(d) सामूहिक सुरक्षा
उत्तर:
(d) सामूहिक सुरक्षा

प्रश्न 18.
डॉ० मनमोहन सिंह सरकार के गठबंधन का क्या नाम है ?
(a) संप्रग
(b) राजग
(c) पंजाब गठबंधन
(d) सभी
उत्तर:
(a) संप्रग

प्रश्न 19.
‘गरीबी हटाओ’ के नारे ने किस चुनाव को अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया ?
(a) 1971 का मध्यावधि चुनाव
(b) 1967 का चौथा चुनाव
(c) 1957 का दूसरा चुनाव
(d) 1962 का तीसरा चुनाव
उत्तर:
(a) 1971 का मध्यावधि चुनाव

प्रश्न 20.
मेधा पाटकर का नाम किंस आंदोलन से जुड़ा है ?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) टेहरी बाँध रोको आंदोलन
(d) पर्यावरण प्रदूषण रोको आंदोलन
उत्तर:
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन

प्रश्न 21.
निम्नलिखित में से कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?
(a) संयुक्त सैन्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारात्मक लड़ाई का अंत
(b) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी० आई० एस०) का जन्म
(c) विश्व व्यवस्था के शक्ति-संतुलन में बदलाव
(d) मध्य-पूर्व में संकट
उत्तर:
(d) मध्य-पूर्व में संकट

प्रश्न 22.
गुटनिरपेक्ष आंदोलन की नींव किस सम्मेलन में पड़ी ?
(a) बांडुंग सम्मेलन
(b) बेलग्रेड सम्मेलन
(c) काहिरा सम्मेलन
(d) लुसाका सम्मेलन
उत्तर:
(a) बांडुंग सम्मेलन

प्रश्न 23.
भारत में 1940 के दशक के अंतिम सालों में किसके निर्देशन में परमाणु कार्यक्रम शुरू हुआ ?
(a) होमी जहाँगीर भाभा
(b) अब्दुल कलाम
(c) सी० वी० रमण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) होमी जहाँगीर भाभा

प्रश्न 24.
तेलुगु देशम किस राज्य का क्षेत्रीय दल है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर:
(a) तमिलनाडु

प्रश्न 25.
ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?
(a) स्टालिन
(b) कोसिजिन
(c) पुतीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) कोसिजिन

प्रश्न 26.
2003 में अमेरिका ने किस देश पर हमला किया ?
(a) कुवैत
(b) इराक
(c) ईरान
(d) तेहरान
उत्तर:
(b) इराक

प्रश्न 27.
किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुआ ?
(a) रूसी संघ
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
उत्तर:
(d) अमेरिका

प्रश्न 28.
कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया गया ?
(a) 1954
(b) 1962
(c) 1988
(d) 2006
उत्तर:
(a) 1954

प्रश्न 29.
2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) नरेन्द्र मोदी

प्रश्न 30.
दक्षिण एशिया का कौन-सा देश नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है ?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर:
(c) श्रीलंका

प्रश्न 31.
भारत में चुनाव आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) जनवरी 1950
(b) फरवरी 1950
(c) जून 1950
(d) अगस्त 1950
उत्तर:
(a) जनवरी 1950

प्रश्न 32.
किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
उत्तर:
(d) नेपाल

प्रश्न 33.
भारत में विदेश नीति के संचालक हैं
(a) डॉ० मनमोहन सिंह
(b) यशवंत सिन्हा
(c) वी० पी० सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) यशवंत सिन्हा

प्रश्न 34.
संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग कौन है ?
(a) सुरक्षा परिषद्
(b) महासभा
(c) सचिवालय
(d) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
उत्तर:
(b) महासभा

प्रश्न 35.
विश्व बैंक की स्थापना कब हुई ?
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में
उत्तर:
(a) 1946 में

प्रश्न 36.
विश्व के देशों के बीच व्यापार संबंधों के लिए कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(a) विश्व व्यापार संगठन

प्रश्न 37.
किस संधि में परमाणु परीक्षण को पूर्णतया वर्जित किया गया है ?
(a) परमाणु अप्रसार
(b) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध
(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(a) परमाणु अप्रसार

प्रश्न 38.
मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
उत्तर:
(d) 1948

प्रश्न 39.
बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) रेड क्रॉस सोसाइटी
(b) एमनेस्टी इन्टरनेशनल
(c) यूनिसेफ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) एमनेस्टी इन्टरनेशनल

प्रश्न 40.
पंजाब समस्या के समाधान हेतु राजीव गाँधी ने पंजाब के किस नेता के साथ समझौता किया था ?
(a) सुरजीत सिंह वरनाला
(b) प्रकाश सिंह बादल
(c) हरचरण सिंह लौंगोवाल
(d) अरविन्दर सिंह
उत्तर:
(c) हरचरण सिंह लौंगोवाल

प्रश्न 41.
कांशीराम किस राजनीतिक दल के संस्थापक थे ?
(a) बहुजन समाज पार्टी
(b) लाल सेना
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) लोक जनशक्ति पार्टी
उत्तर:
(a) बहुजन समाज पार्टी

प्रश्न 42.
वैश्वीकरण के बारे में कौन-सा कथन सही है ?
(a) वैश्वीकरण का संबंध सिर्फ वस्तुओं की आवाजाही से है
(b) वैश्वीकरण में मूल्यों का संघर्ष नहीं होता
(c) वैश्वीकरण के अंग के रूप में सेवाओं का महत्व गौण है
(d) वैश्वीकरण का संबंध विश्वव्यापी पारस्परिक जुड़ाव से है
उत्तर:
(d) वैश्वीकरण का संबंध विश्वव्यापी पारस्परिक जुड़ाव से है

प्रश्न 43.
जवाहरलाल नेहरू का देहान्त कब हुआ ?
(a) 17 मई, 1964
(b) 30 मई, 1964
(c) 27 मई, 1964
(d) 28 मई, 1964
उत्तर:
(a) 17 मई, 1964

प्रश्न 44.
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) राजगोपालाचारी
(c) कामराज
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर:
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन

प्रश्न 45.
निम्न में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(a) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना।
(b) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इंकार करना।
(c) वैश्विक मामलों में आर्थिक तटस्थता की नीति अपनाना।
(d) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित, करना।
उत्तर:
(c) वैश्विक मामलों में आर्थिक तटस्थता की नीति अपनाना।

प्रश्न 46.
भारत में एकदलीय प्रभुत्व का दौर किस दल के नेतृत्व में चला ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) भारतीय जनसंघ
(c) जनता पार्टी
(d) समाजवादी पाटी
उत्तर:
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

प्रश्न 47.
काँग्रेस पार्टी को भंग कर लोक सेवक संघ गठित करने का सुझाव किसने दिया था?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम० एन० राय
(c) महात्मा गाँधी
(d) अरविन्द घोष
उत्तर:
(c) महात्मा गाँधी

प्रश्न 48.
पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित की गई ?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर:
(c) नेपाल

Previous Post Next Post