Advertica

 Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 7

BSEB Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 7

प्रश्न 1.
भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं ?
(a) विवेकानन्द
(b) मैक्समूलर
(c) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(d) दयानन्द सरस्वती
उत्तरः
(b) मैक्समूलर

प्रश्न 2. डॉ.
भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ?
(a) महू, मध्यप्रदेश
(b) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
(c) डुमराँव, बिहार
(d) दानकुनी, पश्चिम बंगाल
उत्तरः
(a) महू, मध्यप्रदेश

प्रश्न 3.
गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है
(a) शरीर के विकास में
(b) बुद्धि के विकास में ।
(c) आत्मा के विकास में
(d) इन सभी के विकास में
उत्तरः
(d) इन सभी के विकास में

प्रश्न 4.
बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था.
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) डुमराँव, बिहार में
उत्तरः
(d) डुमराँव, बिहार में

प्रश्न 5.
प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है
(a) धर्म के ज्ञान से
(b) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से
(c) कला के ज्ञान से
(d) इंतिहास के ज्ञान से
उत्तरः
(b) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से

प्रश्न 6.
पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थी ?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
उत्तरः
(a) तीन

प्रश्न 7.
बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?
(a) पूना से
(b) इंदौर से
(c) पटना से
(d) नेपाल से
उत्तरः
(d) नेपाल से

प्रश्न 8.
“वीलनव्व ल आविन्यों’ का अर्थ होता है
(a) आविन्यों का नया आदमी
(b) आविन्यों का नया गाँव
(c) आविन्यों की नदी
(d) आविन्यों का पर्वत
उत्तरः
(b) आविन्यों का नया गाँव

प्रश्न 9.
बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है ?
(a) रश्मि वाजपेयी
(b) शाश्वती
(c) दीपा
(d) अर्चना
उत्तरः
(a) रश्मि वाजपेयी

प्रश्न 10.
‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं
(a) गुणाकर मूले
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(d) बाबूराम सक्सेना
उत्तरः
(a) गुणाकर मूले

प्रश्न 11.
खोखा किसको कहते हैं ?
(a) किशू को
(b) कुशू को
(c) काशू को
(d) केशू को
उत्तरः
(c) काशू को

प्रश्न 12.
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है ?
(a) आलोचना
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) निबंध
उत्तरः
(b) कहानी

प्रश्न 13.
घनानन्द (घन आनंद) किस काल के कवि हैं ?
(a) भक्तिकाल
(b) आदिकाल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
उत्तरः
(c) रीतिकाल

प्रश्न 14.
‘रहिरास’ किसकी कृति है ?
(a) गुरु नानक की
(b) गुरु तगबहादुर सिंह की
(c) गुरु गोविन्द सिंह की
(d) गुरु अर्जुन देव की
उत्तरः
(a) गुरु नानक की

प्रश्न 15.
‘प्रेमघन’ किस युग के साहित्यकार थे ?
(a) द्विवेदीयुग
(b) प्रसादयुग
(c) भारतेन्दुयुग
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तरः
(a) द्विवेदीयुग

प्रश्न 16.
‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है ?
(a) निराला को
(b) भारतेन्दु को
(c) जयशंकर प्रसाद को
(d) पंत को
उत्तरः
(d) पंत को

प्रश्न 17.
‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
(a) निराला
(b) दिनकर
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानंदन पंत
उत्तरः
(b) दिनकर

प्रश्न 18.
‘रसखान’ को किसने दीक्षा दी ?
(a) वल्लभाचार्य
(b) गोकुलनाथ
(c) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(d) गोरखनाथ
उत्तरः
(c) गोस्वामी विट्ठलनाथ

प्रश्न 19.
कविता में किसका जीवन-क्रम पूरा हुआ उल्लिखित है ?
(a) मधुमक्खी का
(b) पतंग का
(c) मच्छड़ का
(d) मक्खी का
उत्तरः
(d) मक्खी का

प्रश्न 20.
दूर से कौन ललकारता है ?
(a) दुश्मन
(b) डाकू
(c) चौकीदार
(d) वृक्ष चौकीदार
उत्तरः
(d) वृक्ष चौकीदार

प्रश्न 21.
‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है ?
(a) कृष्णा सोबती
(b) अर्चना वर्मा
(c) अनामिका
(d) स्नेहलता
उत्तरः
(c) अनामिका

प्रश्न 22.
इनमें से कौन-सी कृति जीवनानन्द दास की नहीं है ?
(a) झरा पालक
(b) धूसर पांडुलिपि
(c) वनलता सेन
(d) भूमिजा
उत्तरः
(d) भूमिजा

प्रश्न 23.
पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिन्दी अनुवाद (रूपांतर) किसने किया है ?
(a) रघुवीर सहाय
(b) धर्मवीर भारती
(c) प्रेमचन्द
(d) डॉ. सम्पूर्णानन्द
उत्तरः
(b) धर्मवीर भारती

प्रश्न 24.
‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है ?
(a) नाटक
(b) उपन्यास
(c) प्रबंधकाव्य
(d) कहानी
उत्तरः
(a) नाटक

प्रश्न 25.
‘वैसे’ कौन-सा अव्यय है ?
(a) काल वाचक
(b) स्थान वाचक
(c) रीति वाचक
(d) परिणाम वाचक
उत्तरः
(c) रीति वाचक

प्रश्न 26.
‘दर्शन’ का विशेषण है
(a) दार्शनिक
(b) दर्शन
(c) दया
(d) कोई नहीं
उत्तरः
(a) दार्शनिक

प्रश्न 27.
निम्नांकित में ‘अकर्मक’ क्रिया का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) पढ़ना
(b) लिखना
(c) सोना
(d) समझना
उत्तरः
(c) सोना

प्रश्न 28.
निम्नलिखित शब्दों में से जातिवाचक संज्ञा चुनकर लिखें।
(a) गाय
(b) मोहन
(c) लोहा
(d) दूध
उत्तरः
(a) गाय

प्रश्न 29.
‘मैं’ शब्द निम्नलिखित में कौन-सा है ? ।
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया
उत्तरः
(b) सर्वनाम

प्रश्न 30.
हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(a) देवनागरी
(b) अंग्रेजी
(c) यूनानी
(d) रोमन
उत्तरः
(a) देवनागरी

प्रश्न 31.
‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(a) कवित्री
(b) कवयित्री
(c) कवीत्री
(d) कवियानी
उत्तरः
(b) कवयित्री

प्रश्न 32.
‘नारंगी’ का बहुवचन है
(a) नारंगियाँ
(b) नर
(c) नारियाँ
(d) संतरा
उत्तरः
(a) नारंगियाँ

प्रश्न 33.
‘राम की गाय अच्छी है।’ इसमें किस कारक का चिह्न लगा है ?
(a) कर्ता
(b) सम्बन्ध
(c) सम्प्रदान
(d) अपादान
उत्तरः
(b) सम्बन्ध

प्रश्न 34.
वर्तमान काल के कितने भेद हैं ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
उत्तरः
(a) पाँच

प्रश्न 35.
‘राम द्वारा आम खाया जाता है’ कौन वाच्य है ?
(a) कर्तवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(a) कर्तवाच्य

प्रश्न 36.
निम्नलिखित ‘बेद’ शब्द का शुद्ध रूप कौन है ?
(a) वेद
(b) कलष
(c) कलश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(a) वेद

प्रश्न 37.
‘सच्चरित्र’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(a) सच्च + रित्र
(b) स + चरित्र
(c) सत् + चरित्र
(d) सच + चरित्र
उत्तरः
(c) सत् + चरित्र

प्रश्न 38.
‘गंगाजल’ पद में कौन-सा समास है ?
(a) तत्पुरुष
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वंद्व
उत्तरः
(a) तत्पुरुष

प्रश्न 39.
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘महादेव’ का समानार्थी नहीं है ?
(a) नीलकण्ठ
(b) दामोदर
(c) शशिशेखर
(d) चन्द्रशेखर
उत्तरः
(b) दामोदर

प्रश्न 40.
‘वरदान’ का विपरीतार्थक शब्द है
(a) आदान
(b) प्रदान
(c) अभिलाषा
(d) अभिशाप
उत्तरः
(d) अभिशाप

प्रश्न 41.
‘कुम्भकार’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?
(a) अ
(b) क
(c) कार
(d) लक
उत्तरः
(c) कार

प्रश्न 42.
‘अत्याचार’ शब्द में कौन-से उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(a) अत्
(b) अति
(c) अत्या
(d) अती
उत्तरः
(b) अति

प्रश्न 43.
“जिसका जन्म पीछे हुआ हो’ उसे कहते हैं
(a) अनुज
(b) अल्पज्ञ
(c) बहुज्ञ
(d) अज्ञ
उत्तरः
(a) अनुज

प्रश्न 44.
विदेशज शब्द है
(a) वायु
(b) कफ
(c) हाथ
(d) रिक्शा
उत्तरः
(d) रिक्शा

प्रश्न 45.
‘राम पढ़ता है’ इस वाक्य में उद्देश्य कौन है ?
(a) राम
(b) पढ़ता
(c) है
(d) कोई नहीं
उत्तरः
(a) राम

प्रश्न 46.
“दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) व्यर्थ बैठना
(b) व्यर्थ समय काटना
(c) व्यर्थ बके जाना
(d) व्यर्थ हँसते रहना
उत्तरः
(c) व्यर्थ बके जाना

प्रश्न 47.
‘जल’ का अर्थ होता है
(a) प्रतिष्ठा
(b) शिव
(c) स्वभाव
(d) रंग
उत्तरः
(a) प्रतिष्ठा

प्रश्न 48.
‘अधजल गगरी छलकत जाए’ एक प्रसिद्ध
(a) पदबंध है
(b) लोकोक्ति है
(c) गजल है
(d) मुहावरा है
उत्तरः
(b) लोकोक्ति है

प्रश्न 49.
‘उगते हुए सूर्य को नमस्कार’ में ‘उगते हुए’ क्या है ?
(a) पदवन्ध
(b) सामासिक पद
(c) अव्यय
(d) उपवाक्य
उत्तरः
(a) पदवन्ध

प्रश्न 50.
नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) सबों ने मेरी बात मान लिया
(b) सबों को मैंने अपनी बात मनवा ली
(c) सबने मेरी बात मान ली
(d) सबको मैं अपनी बात मानने पर विवश कर दी
उत्तरः
(c) सबने मेरी बात मान ली

Previous Post Next Post