Advertica

 Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 5

BSEB Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 5

प्रश्न 1.
‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निबंधकार कौन हैं ?
(a) गुलाब राय
(b) शांति प्रिय द्विवेदी
(c) प्रतापनारायण मिश्र
(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तरः
(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न 2.
निर्मला कौन थी?
(a) कहानीकार की नौकरानी
(b) कहानीकार की बहन
(c) कहानीकार की पत्नी
(d) कहानीकार की मौसी
उत्तरः
(c) कहानीकार की पत्नी

प्रश्न 3.
डॉ. भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?
(a) 14 अप्रैल, 1888
(b) 14 अप्रैल, 1899
(c) 14 अप्रैल, 1890
(d) 14 अप्रैल, 1891
उत्तरः
(d) 14 अप्रैल, 1891

प्रश्न 4.
सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता?
(a) धर्मयुद्ध
(b) कर्मयुद्ध
(c) वर्गयुद्ध
(d) द्वंद्वयुद्ध
उत्तरः
(c) वर्गयुद्ध

प्रश्न 5.
‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?
(a) अक्षरों की कहानी’
(b) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’
(c) अक्षर कथा’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(b) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’

प्रश्न 6.
रसूलनबाई थी
(a) नर्तकी
(b) गायिका
(c) कवयित्री
(d) लेखिका
उत्तरः
(b) गायिका

प्रश्न 7.
‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ किसकी रचना है ? .
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की
(b) डॉ. सम्पूर्णानन्द की।
(c) महर्षि अरविन्द की
(d) महात्मा गाँधी की
उत्तरः
(d) महात्मा गाँधी की

प्रश्न 8.
‘मछली’ शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है ?
(a) पेड़ पर कमरा
(b) महाविद्यालय
(c) मानसरोवर
(d) कोठारी की बात
उत्तरः
(b) महाविद्यालय

प्रश्न 9.
सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ?
(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(b) वकील
(c) प्रोफेसर
(d) डॉक्टर
उत्तरः
(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर

प्रश्न 10.
‘नवंश विद्या’ का सम्बन्ध किससे है ?
(a) वनस्पतिविज्ञान से
(b) प्राणिविज्ञान से
(c) मानवविज्ञान से
(d) अंतरिक्षविज्ञान से
उत्तरः
(c) मानवविज्ञान से

प्रश्न 11.
पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) पटना ।
उत्तरः
(b) लखनऊ

प्रश्न 12.
‘ला शत्रूज’ क्या है ?
(a) इमारत
(b) पर्वत
(c) ईसाई मठ
(d) मेरा शत्रु
उत्तरः
(c) ईसाई मठ

प्रश्न 13.
अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
उत्तरः
(b) उत्तरप्रदेश

प्रश्न 14.
गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) लुधियाना में
(b) राजस्थान में
(c) नानकाना साहब में
(d) गुजरात में
उत्तरः
(c) नानकाना साहब में

प्रश्न 15.
‘रसखान’ किस काल के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) रीतिकाल
(c) आधुनिककाल
(d) भक्तिकाल
उत्तरः
(d) भक्तिकाल

प्रश्न 16.
“स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छन्द में
(a) चौपाई
(b) दोहा
(c) सोरठा
(d) छप्पय
उत्तरः
(b) दोहा

प्रश्न 17.
‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ?
(a) मतिराम
(b) घनानन्द
(c) देव
(d) केशवदास
उत्तरः
(b) घनानन्द

प्रश्न 18.
दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुंही’ शब्द का . प्रयोग किसके लिए किया है ?
(a) अपनी बेटी के लिए
(b) पड़ोस की बच्ची के लिए
(c) जनता के लिए
(d) समाज के किसी बालिका के लिए
उत्तरः
(c) जनता के लिए

प्रश्न 19.
‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता किस काव्य-संग्रह से ली गई है ?
(a) दुष्चक्र में स्रष्टा
(b) इसी दुनिया में
(c) गलत पते की चिट्ठी
(d) मन विहंगम
उत्तरः
(a) दुष्चक्र में स्रष्टा

प्रश्न 20.
‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है ?
(a) उपन्यास
(b) काव्य संकलन
(c) निबंध
(d) कहानी
उत्तरः
(b) काव्य संकलन

प्रश्न 21.
कवि के अंदेशों में कौन था?
(a) एक जानी-दुश्मन
(b) एक नेता
(c) एक संन्यासी
(d) एक दोस्त
उत्तरः
(a) एक जानी-दुश्मन

प्रश्न 22.
‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है ?
(a) गुंजन
(b) ग्राम्या
(c) युगवाणी
(d) युगान्त
उत्तरः
(b) ग्राम्या

प्रश्न 23.
जीवनानन्द दास किस भाषा के कवि हैं ?
(a) हिन्दी
(b) उड़िया
(c) बाँग्ला
(d) मराठी
उत्तरः
(c) बाँग्ला

प्रश्न 24.
पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है ?
(a) शृंगार
(b) वीर
(c) भक्ति
(d) अद्भुत
उत्तरः
(c) भक्ति

प्रश्न 25.
‘च’ का उच्चारण स्थान है
(a) कंठ
(b) तालु
(c) दंत
(d) मूर्धा
उत्तरः
(b) तालु

प्रश्न 26.
‘मुझसे चला नहीं जाता’ वाच्य है
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(c) भाववाच्य

प्रश्न 27.
निम्नांकित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(a) संयम
(b) हिम्मत
(c) चाक्षुक
(d) पनघट
उत्तरः
(b) हिम्मत

प्रश्न 28.
‘सफल’ का भाववाचक संज्ञा है
(a) असफलता
(b) सफल
(c) सफलता
(d) असफल
उत्तरः
(c) सफलता

प्रश्न 29.
आसमान में चिड़िया उड़ रही है। बहहुवचन बताएँ
(a) आसमान
(b) चिड़ियाँ
(c) उड़
(d) में
उत्तरः
(b) चिड़ियाँ

प्रश्न 30.
‘यह’ शब्द कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक
(b) सम्बन्धवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
उत्तरः
(c) निश्चयवाचक

प्रश्न 31.
‘परिवार’ का विशेष्य होता है
(a) पाशविक
(b) पारिवारिक
(c) पौराणिक
(d) पार्थी
उत्तरः
(b) पारिवारिक

प्रश्न 32.
निम्नांकित में ‘सकर्मक’ क्रिया का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) जाना
(b) रोना
(c) चिल्लाना
(d) कहना
उत्तरः
(d) कहना

प्रश्न 33.
काल के कितने भेद हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तरः
(c) तीन

प्रश्न 34.
‘वाह-वाह !’ अव्यय है
(a) आश्चर्य बोधक
(b) शोक बोधक
(c) स्वीकार बोधक
(d) हर्ष बोधक
उत्तरः
(d) हर्ष बोधक

प्रश्न 35.
‘बच्ची के लिए कपड़े खरीदना है।’ इसमें कौन-सा कारक है ?
(a) कर्म
(b) सम्बोधन
(c) सम्प्रदान
(d) संबंध
उत्तरः
(c) सम्प्रदान

प्रश्न 36.
विसर्ग सन्धि का उदाहरण कौन-सा है ? ।
(a) उज्ज्वल
(b) रेखांकित
(c) तथैव
(d) दुष्कर्म
उत्तरः
(d) दुष्कर्म

प्रश्न 37.
‘यथाशक्ति’ में कौन समास है ?
(a) कर्मधारय
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि
उत्तरः
(b) अव्ययीभाव

प्रश्न 38.
‘छक्के छुड़ाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) हराना
(b) जलाना
(c) छक्के मारने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(a) हराना

प्रश्न 39.
‘चालाक’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ? ।
(a) ता
(b) झौता
(c) औता
(d) अक
उत्तरः
(d) अक

प्रश्न 40.
‘पुष्प’ का पर्याय (समानार्थक) है
(a) सुमन
(b) कलिका
(c) अनिल
(d) अनंग
उत्तरः
(a) सुमन

प्रश्न 41.
‘अपमान’ का विपरीतार्थक शब्द है
(a) इज्जत
(b) बेइज्जत
(c) सम्मान
(d) प्रतिष्ठा
उत्तरः
(c) सम्मान

प्रश्न 42.
दिए गए शब्दों में कौन-सा शबद योगरूढ़ि है ?
(a) त्रिनयन
(b) विंध्याचल
(c) लालिमा
(d) कमल
उत्तरः
(a) त्रिनयन

प्रश्न 43.
निम्नलिखित ‘कलम’ शब्द का शुद्ध रूप कौन है ?
(a) कैलाश
(b) कलष
(c) कलश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(c) कलश

प्रश्न 44.
“दुर्गुण’ शब्द में कौन उपसर्ग है ? ।
(a) दुर्
(b) दुः
(c) दूर
(d) र्दू
उत्तरः
(a) दुर्

प्रश्न 45.
‘मोहन विद्यालय जाता है’ इस वाक्य में उद्देश्य कौन है ?
(a) विद्यालय
(b) मोहन
(c) जाना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(b) मोहन

प्रश्न 46.
“जिसका जन्म दो बार होता है। उसे कहते हैं
(a) सर्वज्ञ
(b) अल्पज्ञ
(c) द्विज
(d) अज्ञ
उत्तरः
(c) द्विज

प्रश्न 47.
नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) सबलोग अपनी राय दें
(b) आपने मुझपर संदेह किया
(c) यहाँ नहीं आओ
(d) तुम तुम्हारा काम करो
उत्तरः
(b) आपने मुझपर संदेह किया

प्रश्न 48.
‘आँख के अंधे गाँठ के पूरे’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) मूर्ख धनवान
(b) कंजूस धनवान
(c) निर्दय धनवान
(d) कुरूप धनवान
उत्तरः
(a) मूर्ख धनवान

प्रश्न 49.
कौन-सा शब्द अविकारी का उदाहरण है ?
(a) पेड़
(b) पर्वत
(c) लड़का
(d) अभी
उत्तरः
(d) अभी

प्रश्न 50.
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘महादेव’ का समानार्थी नहीं है ?
(a) नीलकंठ
(b) दामोदर
(c) शशिशेखर
(d) चंद्रशेखर
उत्तरः
(b) दामोदर

Previous Post Next Post