Advertica

 Bihar Board 10th Social Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

BSEB Bihar Board 10th Social Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 1.
गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
(a) सिपाही
(b) किसान
(c) जमींदार
(d) नाविक
उत्तर-
(d) नाविक

प्रश्न 2.
‘साम्यवादी घोषणा-पत्र’ के लेखक थे
(a) लियो टॉल्सटाय
(b) मैक्सिम गोर्की
(c) लेनिन
(d) कार्ल मार्क्स
उत्तर-
(d) कार्ल मार्क्स

प्रश्न 3.
साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) क्यूबा
उत्तर-
(a) रूस

प्रश्न 4.
वियतनाम में रहनेवाले फ्रांसीसी नागरकिों को क्या कहा जाता था ?
(a) सीलोन
(b) मिलोन
(c) कोलोन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) कोलोन

प्रश्न 5.
हिन्दू-चीन पहुँचाने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(a) अंग्रेज
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली
(d) डच
उत्तर-
(c) पुर्तगाली

प्रश्न 6.
जालियाँवाला बाग हत्याकांड के उपरांत किसका गठन किया गया था?
(a) डायर समिति
(b) मांटेग्यू समिति
(c) चेम्सफोर्ड समिति
(d) इंटर समिति
उत्तर-
(d) इंटर समिति

प्रश्न 7.
रम्पा विद्रोह कब हुआ?
(a) 1916 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1918 ई. में
(d) 1919 ई. में
उत्तर-
(a) 1916 ई. में

प्रश्न 8.
भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(a) बंगाल
(b) बंबई
(c) मद्रास
(d) बिहार
उत्तर-
(a) बंगाल

प्रश्न 9.
जमशेद जी टाटा ने ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी’ की स्थापना कब की?
(a) 1854 ई. में
(b) 1907 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1923 ई. में
उत्तर-
(b) 1907 ई. में

प्रश्न 10.
दादा साहेब फाल्के ने निम्नलिखित में किस फिल्म का निर्माण किया ?
(a) राजा हरिशचंद्र
(b) झाँसी की रानी
(c) सी. आई. डी.
(d) गेस्ट हाउस
उत्तर-
(a) राजा हरिशचंद्र

प्रश्न 11.
इनमें कौन हमारे देश से लुप्त हो चुका है ?
(a) चीता
(b) हनुमान
(c) गैंडा
(d) तेंदुआ
उत्तर-
(a) चीता

प्रश्न 12.
निम्नांकित में कौन लौहयुक्त खनिज है ? ।
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) हीरा
उत्तर-
(a) मैंगनीज

प्रश्न 13.
निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना-पत्थर को कच्चेमाल के रूप में प्रयोग करता है ?
(a) अल्यूमिनियम
(b) चीनी
(c) सीमेंट
(d) पटसन
उत्तर-
(c) सीमेंट

प्रश्न 14.
मुम्बईहाई क्या है ?
(a) एक ऊँची सड़क
(b) एक हवाई अड्डा
(c) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र
(d) औद्योगिक केंद्र
उत्तर-
(c) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र

प्रश्न 15.
यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है
(a) डिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशीला
(d) जादूगोड़ा
उत्तर-
(d) जादूगोड़ा

प्रश्न 16.
पर्वतीय भाग में किस प्रकार के रेलमार्ग बनाए गए हैं ?
(a) बड़ी लाइन
(b) सँकरी लाइन
(c) छोटी लाइन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सँकरी लाइन

प्रश्न 17.
बिहार की कितनी भूमि कृशि के अन्तर्गत आती है ?
(a) आधी
(b) तीन-चौथाई
(c) एक-चौथाई
(d) शत प्रतिशत
उत्तर-
(b) तीन-चौथाई

प्रश्न 18.
बिहार में मकई का सर्वप्रमुख उत्पादन क्षेत्र कौन है ?
(a) गंगा से सटे उत्तरी इलाका
(b) कोसी तट
(c) रोहतास क्षेत्र
(d) फ्लगू तट
उत्तर-
(a) गंगा से सटे उत्तरी इलाका

प्रश्न 19.
V-आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती है ?
(a) पठार
(b) बाहुकूट
(c) ज्वालामुखी पहाड़
(d) झील
उत्तर-
(b) बाहुकूट

प्रश्न 20.
प्राकृतिक मानचित्र में मरुभूमि को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) हरा
उत्तर-
(b) पीला

प्रश्न 21.
भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) मंत्रिमंडल
(d) पंचायती राज्य संस्थाएँ
उत्तर-
(d) पंचायती राज्य संस्थाएँ

प्रश्न 22.
सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं ?
(a) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए
(b) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए
(c) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए
(d) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए
उत्तर-
(d) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए

प्रश्न 23.
भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर-
(d) जम्मू-कश्मीर

प्रश्न 24.
संघ सरकार का उदाहरण है
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अमेरिका

प्रश्न 25.
गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
(a) मजबूत
(b) ढीली
(c) अति मजबूत
(d) कठोर
उत्तर-
(b) ढीली

प्रश्न 26.
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?
(a) राष्ट्रीय जनता दल
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) लोक जनशक्ति पार्टी
(d) भारतीय जनता दल
उत्तर-
(c) लोक जनशक्ति पार्टी

प्रश्न 27.
भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) अप्रत्यक्ष

प्रश्न 28.
निम्नांकित में किस देश की महिलाएँ आज भी मताधिकार से वंचित
(a) ब्रिटेन
(b) स्विट्जरलण्ड
(c) सऊदी अरब
(d) श्रीलंका
उत्तर-
(c) सऊदी अरब

प्रश्न 29.
नये विश्व सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मतदाताओं की संख्या है
(a) करीब 71 करोड़
(b) करीब 65 करोड़
(c) करीब 51 करोड़
(d) करीब 61 करोड़
उत्तर-
(a) करीब 71 करोड़

प्रश्न 30.
निम्नांकित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) भूमिगत जल
(d) गैस
उत्तर-
(c) भूमिगत जल

प्रश्न 31.
निम्न को प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) कृषि क्षेत्र

प्रश्न 32.
निम्नांकित में बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) गया
(d) सीमाढ़ी
उत्तर-
(b) पटना

प्रश्न 33.
बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?
(a) नालंदा
(b) रोहतास
(c) सीवान
(d) शिवहर
उत्तर-
(d) शिवहर

प्रश्न 34.
निम्नांकित में विधिग्राह्य मुद्रा कौन है ?
(a) हुंडी
(b) चेक
(c) बैंक ड्राफ्ट
(d) नोट और सिक्के |
उत्तर-
(d) नोट और सिक्के |

प्रश्न 35.
विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है
(a) वस्तु
(b) चेक
(c) मुद्रा
(d) प्रतिज्ञा-पत्र
उत्तर-
(c) मुद्रा

प्रश्न 36.
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?
(a) 1934 ई. में
(b) 1935 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1951 ई. में
उत्तर-
(b) 1935 ई. में

प्रश्न 37.
निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ?
(a) समाचार-पत्र
(b) टेलीफोन
(c) टेलीविजन
(d) ये सभी
उत्तर-
(d) ये सभी

प्रश्न 38.
हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ? ।
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) बेगलूरू
(d) चेन्नई
उत्तर-
(c) बेगलूरू

प्रश्न 39.
निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) कोका-कोला
(c) नोकिया
(d) ये सभी
उत्तर-
(d) ये सभी

प्रश्न 40.
भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकंप का जन्म होता है, क्या कहा जाता है ?
(a) भूकंप केन्द्र
(b) अधिकेन्द्र
(c) अनकेन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं –
उत्तर-
(b) अधिकेन्द्र

Previous Post Next Post