Advertica

 Bihar Board 12th Biology VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

Bihar Board 12th Biology VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 1.
आर.एन.ए.आई. (RNAI) का प्रयोग रोगाणुओं को नियंत्रित करने हेतु किस पौधे में किया जाता है?
(a) तम्बाकू
(b) आम
(c) आलू
(d) पॉपी
उत्तर:
(a) तम्बाकू

प्रश्न 2.
क्राई IAb किसे नियंत्रित करता है?
(a) कॉर्न छेदक को
(b) गेहूँ के रस्ट को
(c) कपास के कीटों को
(d) मक्का के कीटों को
उत्तर:
(c) कपास के कीटों को

प्रश्न 3.
मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं?
(a) नील हरित बैक्टीरिया का
(b) प्रोटोजोआ का
(c) नेमाटोड्स का
(d) गेहूँ के पौधों का
उत्तर:
(a) नील हरित बैक्टीरिया का

प्रश्न 4.
ट्रांसजेनिक मूसों (चूहों) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं?
(a) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु
(b) उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु
(c) प्रतिजैविक की खुराक हेतु
(d) इन सभी हेतु
उत्तर:
(a) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु

प्रश्न 5.
रेस्ट्रिक्शन एंजाइम जाने जाते हैं
(a) जैविक बन्दूक के रूप में
(b) आणिवक कैंची के रूप में
(c) प्लाज्मिड के रूप में
(d) माइक्रो पिपेट के रूप में
उत्तर:
(b) आणिवक कैंची के रूप में

प्रश्न 6.
जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है?
(a) मृदा का
(b) पौधों का
(c) जल का
(d) जन्तुओं का
उत्तर:
(a) मृदा का

प्रश्न 7.
किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं?
(a) नैटेलिटी
(b) मोर्टेलिटी
(c) माइग्रेटरी
(d) इन्टेग्रिटी
उत्तर:
(b) मोर्टेलिटी

प्रश्न 8.
लेक ऑपेरॉन किसका प्रतिनिधि है?
(a) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का
(b) दमनकारी जीन क्रिया विधि का
(c) गृह संचालन जीन संरचना का
(d) इन सभी का
उत्तर:
(d) इन सभी का

प्रश्न 9.
सिकल कोशिका एनिमिया किस प्रकार का रोग है?
(a) लिंग सम्बन्धित रोग
(b) ऑटोसोम सम्बन्धित रोग
(c) कमी जनित रोग
(d) मेटाबोलिक/कार्यिक/चयापचय सम्बन्धित रोग
उत्तर:
(b) ऑटोसोम सम्बन्धित रोग

प्रश्न 10.
परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) एक्रोसोम
(b) मेसोसोम
(c) एपीसोम
(d) स्फेरोसोम
उत्तर:
(a) एक्रोसोम

प्रश्न 11.
ब्रिवरी का सम्बन्ध किससे है?
(a) सेक्रोमाइसिस से
(b) प्रोटोजोआ से
(c) टेरिडोफाइट्स से
(d) मारसूपियल्स से
उत्तर:
(a) सेक्रोमाइसिस से

प्रश्न 12.
बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?
(a) जीन गन
(b) माइक्रो-पिपेट
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) एवं (b)

प्रश्न 13.
स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है
(a) स्टिगमा
(b) स्टाइल
(c) ओवरी
(d) उपरोक्त सभी से
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी से

प्रश्न 14.
एस. एल. मिलर किससे सम्बन्धित है?
(a) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
(b) विकासवाद के उपयोग एवं अनुपयोग के
(c) नव-डार्विनवाद से
(d) नव लेमार्कवाद से
उत्तर:
(a) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से

प्रश्न 15.
यूरेसिल किससे सम्बन्धित है?
(a) आर.एन.ए. से
(b) डी.एन.ए. से
(c) दोनों (a) और (b) से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) आर.एन.ए. से

प्रश्न 16.
ampR जीन किसमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु उत्तरदायी है?
(a) रोगाणुओं में
(b) कीटों में
(c) प्रतिजैविक में
(d) सूखा के विरुद्ध
उत्तर:
(c) प्रतिजैविक में

प्रश्न 17.
कार्बनिक/जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ था, इनकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है?
(a) ए.आई. ओपैरिन तथा जे.बी.एस. हल्डेन द्वारा
(b) चार्ल्स डार्विन द्वारा
(c) आहेनियस द्वारा
(d) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा
उत्तर:
(a) ए.आई. ओपैरिन तथा जे.बी.एस. हल्डेन द्वारा

प्रश्न 18.
वैलिसनेरिया के पुष्प हैं
(a) वायुपरागित
(b) कीटपरागित
(c) जलपरागित
(d) जन्तुपरागित
उत्तर:
(c) जलपरागित

प्रश्न 19.
पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित हैं?
(a) शैवाल
(b) ब्रायोफाइट्स
(c) कवक
(d) टेरिडोफाइट्स
उत्तर:
(b) ब्रायोफाइट्स

प्रश्न 20.
B-लिम्फोसाइट का निर्माण कहाँ होता है?
(a) अस्थि मज्जा में
(b) थाइमस में
(c) रक्त में
(d) लिम्फ/लसिका में
उत्तर:
(a) अस्थि मज्जा में

प्रश्न 21.
अफीम किससे प्राप्त होता है?
(a) पापावर सोमनीफेरम से
(b) एरिथ्रोजाइलम कोका से
(c) कैनाबिस सटाइवा से
(d) एट्रोपा बेलाडोना से
उत्तर:
(a) पापावर सोमनीफेरम से

प्रश्न 22.
ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?
(a) एम.एम.आर. का
(b) पी.सी.आर. का
(c) एम.आर.आई का
(d) इन सभी का
उत्तर:
(b) पी.सी.आर. का

प्रश्न 23.
युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं?
(a) हैप्लॉयड (एक गुणक)
(b) डिप्लॉयड (द्विगुणक)
(c) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)
(d) नलीप्लॉइड (अगुणक)
उत्तर:
(a) हैप्लॉयड (एक गुणक)

प्रश्न 24.
पिसी कल्चर (मत्स्य पालन) किससे सम्बन्धित है?
(a) जलीय पौधों से
(b) जलीय जन्तुओं से
(c) रेशम के कीट से
(d) लाह के कीट से
उत्तर:
(b) जलीय जन्तुओं से

प्रश्न 25.
F2 संतति की बाहृयलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभावित की स्थिति में क्या होता है?
(a) 3 : 1
(b) 2 : 2
(c) 1 : 2 : 1
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) 1 : 2 : 1

प्रश्न 26.
जैव रिऐक्टर, अनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है?
(a) उत्पादक
(b) जीव
(c) माध्यम
(d) ये सभी
उत्तर:
(d) ये सभी

प्रश्न 27.
ताईचुंग इनमें से किसकी किस्म है?
(a) धान की
(b) गेहूँ की
(c) मक्का की
(d) ईख की
उत्तर:
(a) धान की

प्रश्न 28.
गर्भाशय किससे सम्बन्धित है?
(a) नर जननतंत्र से
(b) मादा/स्त्री जननतंत्र से
(c) पादप जननतंत्र से
(d) इन सभी से
उत्तर:
(b) मादा/स्त्री जननतंत्र से

प्रश्न 29.
इनमें से कौन सी गलत जोड़ी है
(a) G = C
(b) T = A
(c) A = U
(d) T = U
उत्तर:
(d) T = U

प्रश्न 30.
चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) संतुलित क्षेत्र में
(b) संक्रमण क्षेत्र में
(c) नग्न भूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) संतुलित क्षेत्र में

प्रश्न 31.
डी.एन.ए. सांचे पर आर.एन.ए के निर्माण को क्या कहते हैं?
(a) ट्रांसलेशन
(b) ट्रांसक्रिप्शन
(c) ट्रांसडक्शन
(d) रेप्लीकेशन
उत्तर:
(b) ट्रांसक्रिप्शन

प्रश्न 32.
यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है?
(a) मुकुलन
(b) विखंडीकरण
(c) परागण
(d) इन सभी के द्वारा
उत्तर:
(a) मुकुलन

प्रश्न 33.
ड्रायोपिथिकस इनमें किसके अधिक समान थे?
(a) एप के
(b) गोरिल्ला के
(c) चिम्पान्जी के
(d) मनुष्य के
उत्तर:
(a) एप के

प्रश्न 34.
क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है?
(a) हवा के द्वारा
(b) जल के द्वारा
(c) कीटों के द्वारा
(d) सम्पर्क द्वारा
उत्तर:
(a) हवा के द्वारा

प्रश्न 35.
कुछ रोगों की शीघ्र एवं सही पहचान हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं?
(a) एलाइजा (ELISA) का
(b) कल्चर का
(c) रसायनों का
(d) विश्लेषणात्मक
उत्तर:
(a) एलाइजा (ELISA) का

Previous Post Next Post