Advertica

 Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 1 लोकतन्त्र का क्रमिक विकास

BSEB Bihar Board 9th Social Science Political Science Objective Answers Chapter 1 लोकतन्त्र का क्रमिक विकास

प्रश्न 1.
लोकतन्त्र के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) लोकतन्त्र में लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता होती है।
(b) लोकतन्त्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है।
(c) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती
(d) लोकतन्त्र में चुने हुए नेताओं को ही देश पर शासन का अधिकार होता है।
उत्तर-
(c) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती

प्रश्न 2.
इनमें से किससे लोकतन्त्र के विस्तार में मदद मिलती है?
(a) विदेशी लोकतांत्रिक शासन का आक्रमण
(b) सैनिक तख्ता-पलट
(c) प्रेस पर प्रतिबन्ध
(d) लोगों का संघर्ष
उत्तर-
(d) लोगों का संघर्ष

प्रश्न 3.
नेपाल के उग्र राजनीतिक दल को कहा जाता है:
(a) माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी
(b) नक्सलवादी
(c) साम्यवादी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी

प्रश्न 4.
चिली में पिनोशे का सैनिक शासन कब समाप्त हुआ?
(a) 1968 में
(b) 1989 में
(c) 1988 में
(d) 1998 में
उत्तर-
(c) 1988 में

प्रश्न 5.
लोकतन्त्र के विस्तार का वर्तमान चरण प्रारंभ होता है:
(a) 1976
(b) 1980
(c) 1992
(d) 2000
उत्तर-
(b) 1980

प्रश्न 6.
वर्तमान समय में किस शासन व्यवस्था को विश्व में सबसे लोकप्रिय एवं सर्वोत्तम माना जाता है?
(a) सैनिकतंत्र
(b) लोकतन्त्र
(c) राजतन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) लोकतन्त्र

प्रश्न 7.
सोलिडेरिटी वर्ग का संगठन है:
(a) व्यावसायिक
(b) पूँजीपति
(c) राजनीतिक
(d) मजदूर वर्ग
उत्तर-
(d) मजदूर वर्ग

प्रश्न 8.
पोलैंड में ‘सोलिडेरिटी’ में सीनेट के सभी 100 सीटों के लिए चुनाव लड़ा। इस चुनाव में ‘सोलिडेरिटी’ को कितने सीटों पर सफलता मिली?
(a) 55
(b) 69
(c) 77
(d) 99
उत्तर-
(d) 99

प्रश्न 9.
जारूजेल्स्की का शासन निम्नलिखित में से किस देश पर था?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) पोलैंड
(d) सोवियत संघ
उत्तर-
(c) पोलैंड

प्रश्न 10.
इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(a) प्राचीन भारत में लोकतन्त्र के प्रमाण नहीं मिलते हैं।
(b) ब्रिटेन में 1688 ई की गौरवपूर्ण क्रान्ति के बाद लोकतन्त्र कमजोर हुआ।
(c) फ्रांस में 1789 ई. की क्रान्ति ने लोकतांत्रिक शासन की नींव डाली।
(d) पाकिस्तान एवं नेपाल में लोकतांत्रिक शासन को कभी चुनौती नहीं दी गई।
उत्तर-
(c) फ्रांस में 1789 ई. की क्रान्ति ने लोकतांत्रिक शासन की नींव डाली।

प्रश्न 11.
चिली में लोकतन्त्र की वापसी किस प्रकार हुई?
(a) सैनिक तानाशाही का अंत करके
(b) ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का अंत करके
(c) एक दल के शासन का अंत करके
(d) नरेश द्वारा अपने अधिकारों का त्याग करके
उत्तर-
(a) सैनिक तानाशाही का अंत करके

प्रश्न 12.
पाकिस्तान में जनरल मुशर्रफ ने किस वर्ष सत्ता पलट द्वारा सैनिक शासन स्थापित किया था?
(a) 1995 में
(b) 1996 में
(c) 1999 में
(d) 2001 में
उत्तर-
(c) 1999 में

प्रश्न 13.
नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र ने कब निर्वाचित सरकार को पदच्यूत कर दिया था?
(a) 2005 में
(b) 2003 में
(c) 2007 में
(d) 2008 में
उत्तर-
(a) 2005 में

प्रश्न 14.
नेपाल में संविधान सभा के चुनाव कब संपन्न हुए?
(a) 2006 में
(b) 2005 में
(c) 2008 में
(d) 2009 में
उत्तर-
(c) 2008 में

प्रश्न 15.
डॉ. रामवरन यादव किस देश राष्ट्रपति हैं?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) भूटान
(d) नेपाल
उत्तर-
(d) नेपाल

प्रश्न 16.
निम्नलिखित में से कहाँ प्राचीन समय में लोकतन्त्र का उदाहरण नहीं मिलता है?
(a) कपिलवस्तु का शाक्य
(b) अलकम्प का बुलि
(c) कुशीनारा का मल्ल
(d) मगध का पाटलिपुत्र
उत्तर-
(d) मगध का पाटलिपुत्र

प्रश्न 17.
नेपाल में लोकतन्त्र की वापसी कब हुई?
(a) 2002 में
(b) 2003 में
(c) 2006 में
(d) 2008 में
उत्तर-
(c) 2006 में

प्रश्न 18.
‘लेक वालेशा’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन कथन सही नहीं
(a) यह साम्यवादी सरकार के नेता थे
(b) हड़तालियों का नेतृत्व किया
(c) यह एक इलेक्ट्रीशियन थे ।
(d) 1989 के निर्वाचन में राष्ट्रपति बने
उत्तर
(a) यह साम्यवादी सरकार के नेता थे

प्रश्न 19.
अमेरिका द्वारा सार्वभौम वयस्क मताधिकार किस वर्ष अपनाया गया?
(a) 1928
(b) 1945
(c) 1965
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 1965

प्रश्न 20.
चिली में सैनिकों द्वारा किस वर्ष सल्नाडोर आयेंद के शासन का तख्ता पलट कर दिया गया था?
(a) 1973
(b) 1988
(c) 1975
(d) 1990
उत्तर-
(a) 1973

प्रश्न 21.
पोलैंड में जनतन्त्र की स्थापना से पहले कौन-सी स्थिति नहीं थी?
(a) व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार
(b) सरकार का समस्त उद्योगों पर नियन्त्रण
(c) एक दलीय व्यवस्था
(d) जनता को अपनी सरकार को चुनने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(d) जनता को अपनी सरकार को चुनने की स्वतंत्रता

प्रश्न 22.
किसने कहा था कि “जब देशद्रोह करनेवाली ताकतें अपनी सत्ता पूरी तरह कायम कर लेंगी तब भी चीली के लोग उस अंधियारे की दौर से पार पा लेंगे।”
(a) सत्नाडोर आयेंद
(b) अल्बर्टो वैशेले
(c) ऑगस्तो पिनाशे
(d) मिशेल बैशेल
उत्तर-
(a) सत्नाडोर आयेंद

प्रश्न 23.
अगस्तो पिनाशे द्वारा शासन सत्ता पर अधिकार जमाना उदाहरण है:
(a) साम्यवादी शासन का
(b) सैनिक तख्ता पलट का
(c) लोकतन्त्र का
(d) उपरोक्त मे से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सैनिक तख्ता पलट का

प्रश्न 24.
लोकतन्त्र के बारे में इनमें कौन-सा कथन सही है?
(a) लोकतन्त्र का विकास रूक-रूककर हुआ
(b) लोकतन्त्र का क्रमिक विकास हुआ
(c) लोकतन्त्र का विकास कभी रूक-रूककर एवं कभी क्रमिक हुआ
(d) लोकतन्त्र का विकास कभी नहीं हुआ
उत्तर-
(b) लोकतन्त्र का क्रमिक विकास हुआ

प्रश्न 25.
लोकतन्त्र का अंग्रेजी रूपांतर डेमोक्रेसी (Democracy) शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा से लिया गया है?
(a) फ्रेंच
(b) लैटिन
(c) ग्रीक
(d) इटालियन
उत्तर-
(c) ग्रीक

प्रश्न 26.
आंग-सान-सू-की का संबंध निम्नलिखित में से किस देश से है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
उत्तर-
(d) म्यांमार

प्रश्न 27.
स्वतन्त्रता, समानता और भातृत्व नामक लोकतन्त्र के तत्व किस क्रान्ति के द्वारा स्थापित हुए?
(a) गौरवपूर्ण क्रान्ति
(b) फ्रांसीसी क्रान्ति
(c) अमेरिकी क्रान्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) फ्रांसीसी क्रान्ति

प्रश्न 28.
लोकतन्त्र में निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार लोगों को प्राप्त नहीं होता है?
(a) हड़ताल करने का
(b) संघ अथवा संगठन बनाने का
(c) विचार अभिव्यक्ति का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 29.
सुरक्षा परिषद् के सदस्यों की संख्या कितनी है? ..
(a) पाँच
(b) दस
(c) पन्द्रह
(d) बीस
उत्तर-
(c) पन्द्रह

प्रश्न 30.
निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य को सुरक्षा परिषद् में ‘वीटो’ का अधिकार प्राप्त नहीं है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर-
(d) भारत

प्रश्न 31.
चीली के पिनाशे सरकार का पतन किस वर्ष हुआ?
(a) 1975
(b) 1980
(c) 1988
(d) 1990
उत्तर-
(c) 1988

प्रश्न 32.
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) द हेग
(c) लंदन
(d) नई दिल्ली
उत्तर-
(b) द हेग

प्रश्न 33.
चिली में लोकतन्त्र की बहाली कब हुई?
(a) 2000 में
(b) 2004 में
(c) 2006 में
(d) 2009 में
उत्तर-
(c) 2006 में

प्रश्न 34.
इन कथनों में कौन-सी ऐसी मांग है जो पोलैंड के हड़ताली मजदूरों ने सरकार के समक्ष नहीं रखी?
(a) देश में स्वतन्त्र मजदूर संघ को मान्यता मिले
(b) देश में सैनिक शासन की स्थापना की जाए
(c) राजनैतिक बंदियों को रिहा किया जाए।
(d) प्रेस पर लगी सेंसरशिप हटाई जाए।
उत्तर-
(d) प्रेस पर लगी सेंसरशिप हटाई जाए।

प्रश्न 35.
पहली बार किस साम्यवादी शासन वाले देश में स्वतन्त्र मजदूर संघ बनाने की मान्यता प्रदान की गई?
(a) चीन में
(b) पोलैंड में
(c) सोवियत संघ में
(d) क्यूबा में
उत्तर-
(b) पोलैंड में

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में से किससे लोकतन्त्र के विस्तार में मदद मिलती है?
(a) वयस्क मताधिकार की व्यवस्था
(b) सैनिक तख्तापलट
(c) वंशानुगत राजतन्त्र की व्यवस्था
(d) राजनीतिक दलों पर प्रतिबन्ध
उत्तर-
(a) वयस्क मताधिकार की व्यवस्था

प्रश्न 37.
प्राचीन युग में निम्नलिखित में से किस देश में लोकतन्त्र की व्यवस्था नहीं थी?
(a) भारत
(b) रोम
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर-
(d) रूस

प्रश्न 38.
प्रत्यक्ष लोकतन्त्र आज किस देश में प्रचलित है?
(a) भारत
(b) स्विट्जरलैंड
(c) ब्रिटेन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-
(b) स्विट्जरलैंड

प्रश्न 39.
निम्नलिखित में से किससे लोकतन्त्र के विकास में मदद नहीं मिलती
(a) लोगों का समानता के लिए संघर्ष
(b) विदेशी शासन द्वारा आक्रमण
(c) उपनिवेशवाद का अंत
(d) लोगों की स्वतन्त्रता की चाह
उत्तर-
(b) विदेशी शासन द्वारा आक्रमण

प्रश्न 40.
निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्रसंघ का विशिष्ट अभिकरण नहीं है?
(a) आसियान
(b) FAO
(c) UNICEF
(d) IMF
उत्तर-
(a) आसियान

प्रश्न 41.
निम्नलिखित वाक्यांशों में से किसी एक वाक्य का चुनाव करके इस वाक्य को पूरा कीजिए। अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं में लोकतन्त्र की जरूरत है ताकि.
(a) धनी देशों की बातों का ज्यादा वजन हो।
(b) विभिन्न देशों को बातों का वजन उनकी सैन्य शक्ति के अनुपात में हो
(c) देशों की उनकी आबादी के अनुपात में सम्मान मिले।
(d) दुनिया के सभी देशों के साथ समान व्यवहार हों
उत्तर-
(d) दुनिया के सभी देशों के साथ समान व्यवहार हों

प्रश्न 42.
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) कोफी अन्नान
(b) डॉ. बी. बी. घाली
(c) ट्रिगिव लाई
(d) बान-की-मून
उत्तर-
(d) बान-की-मून

प्रश्न 43.
निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध प्रत्यक्ष जनतन्त्र प्रणाली से नहीं
(a) जनमत संग्रह
(b) आरंभक
(c)प्रत्याहह्वान
(d) जनता द्वारा अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन
उत्तर-
(d) जनता द्वारा अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन

प्रश्न 44.
लोकतन्त्र के कितने रूप हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर-
(a) दो

प्रश्न 45.
संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई:
(a) 24 अक्टूबर, 1950 को ।
(b) 26 जनवरी, 1950 को
(c) 24 अक्टूबर, 1945 को
(d) 15 अगस्त, 1947 को
उत्तर-
(c) 24 अक्टूबर, 1945 को

प्रश्न 46.
निम्नलिखित में से कौन-सा देश है जहाँ सबसे पहले जनता को सार्वभौम वयस्क मताधिकार प्राप्त हुआ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्न 47.
नेपाल में प्रथम संविधान कब बना?
(a) 1950
(b) 1948
(c) 1975
(d) 2009
उत्तर-
(b) 1948

प्रश्न 48.
“लोकतन्त्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन प्रणाली है।” लोकतन्त्र की यह परिभाषा निम्नलिखित में से किस विद्वान का है?
(a) जेलिनेक
(b) अरस्तू
(c) अब्राहम लिंकन
(d) सीले
उत्तर-
(c) अब्राहम लिंकन

प्रश्न 49.
आयेंदे कहाँ के निर्वाचित राष्ट्रपति थे?
(a) चिली
(b) पोलैंड
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर-
(a) चिली

प्रश्न 50.
निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्रसंघ का अंग नहीं है?
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) दक्षेश
(d) अन्तराष्ट्रीय न्यायालय
उत्तर-
(c) दक्षेश

प्रश्न 51.
सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों के संबंध में कौन विकल्प सही हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, रूस, चीन
(b) भारत, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन
उत्तर-
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन

प्रश्न 52.
सुरक्षा परिषद् में वीटो का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों को
(b) सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्यों को
(c) सुरक्षा परिषद् के स्थायी और अस्थायी दोनों सदस्यों को
(d) सिफ संयुक्त राज्य अमेरिका को
उत्तर-
(a) सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों को

प्रश्न 53.
निम्नलिखित जोड़ों का परीक्षण करें और दिए गए कूटों में से सही
कूट की पहचान करें:
Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 1 लोकतन्त्र का क्रमिक विकास - 1
उत्तर-
(c)

Previous Post Next Post