प्रश्न-बिहार राज्य के परिवहन के साधनों में कौन-कौन से साधन प्रमुख हैं?
उत्तर. रेल परिवहन, सड़क परिवहन, वायु परिवहन, जल परिवहन।
प्रश्न-बिहार में रेल परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ था?
उत्तर. 1860-62 में।
प्रश्न-बिहार की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण किस स्थान के मध्य हुआ था?
उत्तर. मुगलसराय से कोलकाता।
प्रश्न-बिहार राज्य की प्रथम रेलवे कौन-सी थी?
उत्तर. ईस्ट इंडिया रेलवे।
प्रश्न-बिहार की प्रथम रेलवे लाइन विहार के किन-किन प्रमुख स्थानों से होकर वनायी
गयी थी?
उत्तर. भागलपुर, मुंगेर, पटना, आरा, बक्सर।
प्रश्न-रेल परिवहन की दृष्टि से विहार में कौन-कौन सी प्रमुख रेलवे लाइनें हैं?
उत्तर. पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्वी रेलवे, उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे, पूर्व-मध्य रेलवे।
प्रश्न-बिहार राज्य में पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर. हाजीपुर में।
प्रश्न-बिहार राज्य के प्रमुख रेलमार्ग कौन-कौन से हैं?
उत्तर. (i) गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपु र-मुजफ्फरपुर-सोनपुर-सिवान-
गोरखपुर
(ii) हावड़ा-क्यूल-मोकामा-पटना-आरा- बक्सर-मुगलसराय-नई दिल्ली
(iii) आसनसोल-गया-सासाराम-मुगलसराय-नई दिल्ली।
प्रश्न-बिहार राज्य के मुख्य रेल जंक्शन कौन-कौन से हैं?
उत्तर. दानापुर, आरा, बक्सर, मोकामा, पटना, बख्तियारपुर, क्यूल, फतुहा, सोनपुर, छपरा,
वरानी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गया आदि।
प्रश्न-बिहार के किस वादशाह ने ग्राण्ड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया था?
उत्तर. शेरशाह सूरी ने।
प्रश्न-ग्राण्ड ट्रंक रोड को आजकल किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर. राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एन०एच०-2)
प्रश्न-बिहार के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-कौन से हैं?
उत्तर. राष्ट्रीय राजमार्ग-2,28, 28 क, 30, 31
प्रश्न-बिहार में किनके बीच अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा उपलब्ध है?
उत्तर. पटना-काठमाण्डू।
प्रश्न-विहार का प्रमुख हवाई अड्डा कौन-सा है?
उत्तर. पटना।
प्रश्न-बिहार में कहाँ पर वायु सेना का हवाई अड्डा है?
उत्तर. बिहटा (पटना)।
प्रश्न-बिहार में ऐसे कौन-कौन से मुख्य हवाई अड्डे हैं, जहाँ से इंडियन एयरलाइंस की
नियमित विमान सेवाएँ उपलब्ध हैं?
उत्तर. पटना।
प्रश्न-विहार में कहाँ-कहाँ उड्डयन क्लब और ग्लाइडिंग क्लब के केन्द्र हैं?
उत्तर. पटना।
प्रश्न-बिहार में कहाँ-कहाँ हवाई अड्डे हैं?
उत्तर. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर।
प्रमुख राष्ट्रीय मार्ग
1. राष्ट्रीय राजमार्ग-2 दिल्ली-सासाराम-डेहरी ऑनसोन-कोलकाता
2. राष्ट्रीय राजमार्ग-28 लखनऊ-गोरखपुर-पिपरा-मुजफ्फरपुर- बरौनी
3. राष्ट्रीय राजमार्ग-28(क) पिपरा-सुगौली-रक्सौल
4. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 मोहनियों-बिक्रमगंज-आरा-पटना- फतुहा-बख्तियारपुर
5. राष्ट्रीय राजमार्ग-31 बरही-नवादा-बिहारशरीफ-बख्तिया रपुर-मोकामा
-बेगूसराय-पूर्णियाँ-सिलीगुड़ी -अमीनगाँव
प्रमुख रेलमार्ग
1. हावड़ा-क्यूल-पटना-मुगलसराय-दि ल्ली
2. हावड़ा-धनवाद-गया-मुगलसराय-दिल् ली
3. गुवाहाटी-बरौनी-समस्तीपुर-सिवा न-गोरखपुर