बिहार की  मिट्टियाँ 

प्रश्न-निर्माण प्रकिया की दृष्टि से बिहार में कितनी प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं?
उत्तर. दो-अवशिष्ट तथा अपोढ़ मिट्टी या प्रवाही मिट्टी।

प्रश्न-क्षेत्रीय वितरण के आधार पर बिहार में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं?
उत्तर. दो-गंगा का उत्तरी या उत्तरी बिहार का मैदान तथा गंगा का दक्षिणी या दक्षिणी
बिहार का मैदान।

प्रश्न-बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
उत्तर. पूर्णियाँ, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि के क्षेत्र को।

प्रश्न-गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
उत्तर. करैल या कैवाल मिट्टी।

प्रश्न-लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है?
उत्तर. गंगा के दक्षिणी भाग में।

प्रश्न-लाल मिट्टी में कौन-कौन से तत्व अत्यधिक मिलते हैं?
उत्तर. लोहा, एल्युमिनियम, सिलिका।

प्रश्न-काली मिट्टी में कौन-कौन से तत्व अत्यधिक मिलते हैं?
उत्तर. लोहा, चूना, मैग्नेशियम, एल्युमिनियम।

Previous Post Next Post