BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―17

1. केन्द्र सरकार की नई स्वावलम्बन योजना निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) स्वयं सहायता समूह
(B) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(C) मग्नरेगा
(D) नई पेंशन नीति✓

2.92वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में किन किन भाषाओं को 
जोड़ा गया है?
(A) कन्नड़, कोंकणी, असमी, वंगला
(B) अंग्रेजी, डोगरी, वोडो, मलयालम
(C) मैथिली, डोगरी, संथाली, दोडी✓
(D) कश्मीरी, अंग्रेजी, उर्दू, सिन्धी

3. उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी भविष्यनिधि योजना (Employees' Provident 
Fund Scheme) के वारे में एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. वह यह है कि-
(A) उसके अंशदान (Contribution) पर ब्याज की दर बढ़ाकर 13 प्रतिशत की जाए
(B) कर्मचारी को सेवा निवृत्ति के 30 दिनों के अन्दर ही उसकी रकम अदा करनी होगी✓
(C) यह योजना ग्राहक सुरक्षा अधिनियम (Consumer Protection Act) की मर्यादा 
के अंदर आएगी
(D) यह योजना स्वैच्छिक (Voluntary) है न कि अनिवार्य (Compulsory)

4. माँग उत्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक हैo
(A) उत्पादन
(B) मूल्य
(C) आयात✓
(D) आय

5. क्षारीय मिट्टी का pH मान होता है-
(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक✓
(D) शून्य

6. असंगत महिला को ढूँढ़ो (Odd woman out)-
(A) डायना हैडन
(B) ऐश्वर्या राय
(C) सुष्मिता सेन✓
(D) युक्तामुखी

7. 'जमनालाल बजाज पुरस्कार 2013' महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान हेतु किसे प्रदान 
किया गया ?
(A) शिशिर सान्याल
(B) विद्या दास✓
(C) डॉ. सतीश पवार
(D) श्रीमती मीरा नायर

8. 10 मई, 2007 को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857 की क्रांति) की कौनसी 
वर्षगाँठ देशभर में मनाई गई?
(A) 125वीं
(B) 150वीं✓
(C) 160वीं
(D) 200वीं

9. किस राज्य से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मई 2007 में राज्य सभा के लिए लगातार चौथी 
बार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए?
(A) बिहार
(B) असीम✓
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पंजाब

10. जून 2014 में आयोजित फ्रेंच ओपन टेनिस का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(A) रोजर फेडरर
(B) पीट सम्प्रास
(C) राफेल नडाल✓
(D) इनमें से कोई नहीं

11. भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव हैं-
(A) निरुपमा राव
(B) चोकिला अय्यर✓
(C) मेनका गांधी 
(D) जयललिता

12. दी. बी. सी. के इस सदी के उच्च 6 महान् खिलाड़ियों में से सर डॉन ब्रेडमैन के नाम से 
आगे (Above the name of) दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम रखे गए है. वे हैं-
(A) कपिल देव और सचिन तेंदुलकर
(B) सुनील गावस्कर और कपिल देव
(C) सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर✓
(D) सचिन तेंदुलकर और अनिल कुम्बले

13. ईरान के राष्ट्रपति हैं-
(A) नवाज़ शरीफ
(B) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(C) हसन रुहानी✓
(D) जिया उल-हक

14. भारतीय थल सेना के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) फाली होमी मेजर 
(B) जे.जे. सिंह
(C) सुरीश मेहता 
(D) दलबीर सिंह सुहाग✓

15. 'सोमनाथ : द मेनी वॉयस ऑफ ए हिस्ट्री' पुस्तक की लेखिका हैं-
(A) अरुन्धति राय
(B) तसलीमा नसरीन
(C) मृणाल पाण्डे
(D) रोमिला थापर✓

16. विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) का वित्तीय सेवाओं सम्बन्धी बहुउद्देशीय 
करार (Multilateral agreement on financial services) लागू हुआ-
(A) जनवरी 1999 से 
(B) मार्च 1999 से
(C) अप्रैल 1999 से✓
(D) इनमें से कोई नहीं

17. भारत में कितने वन्य प्राणी विहार है ?
(A) 447
(B) 501✓
(C) 445
(D) 400

18. सूखा (Drought) से किसी वृक्ष का बचाव कैसे किया जा सकता है?
(A) पत्तियों को ढककर
(B) वृक्ष को काटने से
(C) वृक्ष को काले कपड़े से ढककर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓

19. पाकिस्तान में इस्लामाबाद में कट्टरपंथियों के कब्जे वाली लाल मस्जिद को आतंकवादियों 
के कब्जे से मुक्त कराने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा जुलाई 2007 में कौनसा 
सैन्य अभियान चलाया गया?
(A) ऑपरेशन कोबरा
(B) ऑपरेशन साइलेंस✓
(C) ऑपरेशन सनसाइन
(D) ऑपरेशन फतह

20. असंगत जोड़ी (a pair which is not properly matched) को ढूँढ़ो-
(A) डीगो माराडोना (Diego Maradona) -हॉकी✓
(B) गेरी कास्पारोव (Gay Casparov)― चैस
(C) पीट सम्प्रास (Pete Sampras)― टेनिस
(D) रोनाल्डो (Ronaldo)― फुटबाल

21. ओटावियो क्योट्रॉची (Ottavio Quattrocchi) दे-
(A) सोनिया गांधी के परिवार से घनिष्ट रूप से सम्बन्धित इटली का एक नागरिक
(B) स्वीडन की दोफोर्स कम्पनी का स्वीडिश अधिकारी
(C) दोफोर्स मुकदमे से जुड़ा इटली का एक व्यापारी✓
(D) फ्रांस की 'सोप्मा' कम्पनी का एक अमिकता

22. भारत में निम्नलिखित में से किससे सबसे अधिक वायु प्रदूषण होता है?
(A) स्वचालित वाहनों से✓
(B) न्यूक्लियर प्लांट्स
(C) रासायनिक संयंत्रों से 
(D) कोयले के धुर में

23. आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर राजनर्तकी थी?
(A) वैशाली✓
(B) राजगृह
(C) पाटलिपुत्र 
(D) पावापुरी

24. 'मैला आँचल' के प्रसिद्ध लेखक थे-
(A) कुंवर सिंह
(B) रुणीश्वरनाथ रेणु✓
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी 
(D) रामनारायण सिंह

25. बिहार में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?
(A) 6 बार
(B) 8 बार✓
(C) 9 बार
(D) 4 बार

26. प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में कुशोभित था?
(A) कृष्णदेव राय
(B) विम्बिसार✓
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत ने पटना के समीप में अखिल भारतीय 
आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तरह के अस्पताल का शिलान्यास 2 जनवरी, 2004 
को किया.
(A) दानापुर
(B) फुलवारी शरीफ✓
(C) कंकड़ दाग
(D) गुलजार बाग

28. पटना हवाई अड्डे को नया नाम दिया गया है-
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हवाई अड्डा
(B) डॉ. जगन्नाथ मिष हवाई अड्डा
(C) लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा✓
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. पर्यावरण चेतना के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख कार्यक्रम है-
(A) पृथ्वी जागरण
(B) विश्व पर्यावरण पर्यवेक्षण व्यवस्था✓
(C) एकमात्र पृथ्वी
(D) विश्व पर्यावरण दिवस मनाना

30. बिहार के किस जिले को साक्षरता के मामले में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए वर्ष 
2002-03 का 'सत्येन मित्रा साक्षरता पुरस्कार' प्रदान किया गया था?
(A) दरभंगा
(B) मधुवनी
(C) पटना
(D) मुजफ्फरपुर✓

31. नीचे के जोड़ों में से कौनसा जोड़ा असंगत (Incorrectly matched) है?
(A) इनसेफेलाइटिस - मस्तिष्क
(B) शोथ - मलाशय
(C) हेपेटाइटिस - यकृत
(D) पीलिया - गला✓

32. बादलों से घिरी रात सामान्य रूप से गर्म होती है, क्योंकि-
(A) धरती और हवा से होने वाले विकिरण (Radiation) को वादल रोक लेते हैं✓
(B) धरती और हवा से होने वाले विकिरण को बादल रोकते नहीं हैं
(C) बादल गर्म होते हैं
(D) बादलों से वर्षा होती है

33. समान जुड़वें बच्चे (Identical twins) पैदा होते हैं, जब-
(A) दो शुक्राणु (Sperms) एक अण्डकोष (Ovum) का संसेचन (Fertilise) करते हैं
(B) दो शुक्राणु दो अण्डकोषों का एक साथ संसेचन करते हैं
(C) एक शुक्राणु एक अण्डकोष को संसेचित करता है और संयुक्त पिण्ड (Zygote) 
विभाजित करता है दो कोषाणुओं (Cells) को स्वतंत्र रूप से विकसित होने के लिए✓
(D) एक शुक्राणु दो अण्डकोषों को संसेचित करता है

34. आइंस्टाइन के समीकरण E = MC² में 'C' से तात्पर्य है-
(A) ध्वनि की गति (Velocity of sound)
(B) प्रकाश की गति (Velocity of light)✓
(C) अपरिवर्तित तत्व (A constant factor)
(D) प्रकाश की तरंग लम्बाई (Wavelength of light)

35. गर्म पानी जिसमें अधिक मात्रा में नमक मिला हो उसमें पीड़ित पाँव रखने से पाँव की 
सूजन (Swelling) कम हो जाती है. इस घटना को हम कहते हैं-
(A) आसमोसिस (Osmosis)✓
(B) प्लाज्मोलिसिस (Plasmolysis)
(C) इलेक्ट्रोलिसिस (Electrolysis)
(D) इनमें से एक भी नहीं

36. एस्पीन (Aspirin) है-
(A) एन्टीबायोटिक (an antibiotic)
(B) हॉर्मोन (a hormone)
(C) एनलजेसिक (an analgesic)✓
(D) एनजाइम (an enzyme)

37. पंखे के नीचे बैठा व्यक्ति ठंडक महसूस करता है. अगर थर्मामीटर पंखे के नीचे रख 
दिया जाए, तो वह कितना ताप दिखाएगा?
(A) यह उच्च ताप दर्शाएगा
(B) यह केवल कमरे का तापमान बताएगा✓
(C) यह कम तापमान बताएगा
(D) कुछ कहना सम्भव नहीं है

38. कृत्रिम उर्वरक (Artificial fertilizer) में सामान्य रूप से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और 
एक तीसरा तत्व कौनसा होता है?
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) पोटैशियम✓
(D) वेरियम

39. मानव शरीर प्रतिरक्षित (Immune) है-
(A) चेचक (Small por) से✓
(B) मधुमेह (Diabetes) से
(C) तपेदिक (Tuberculosis) से
(D) पीलिया (Jaundice) से

40. अणुवम है-
(A) असीमित आकार का बड़ा विस्फोटक (A highly explosive bomb of 
unlimited size)
(B) धर्मोन्यूक्लियर बम (A thermonuclear bomb)
(C) फिजन बम (A fission bomb)✓
(D) फ्यूजन बम (A fusion bomb)

41. एक खुली ट्यूब में, मर्करी की मुक्त सतह रहती है-
(A) सैतिज
(B) उत्तल✓
(C) अवतल
(D) अनिश्चित

42. वर्षा की तीव्रता (The intensity of rain) किसमें अभिव्यक्त की जाती है?
(A) सेमी/मिनट
(B) सेमी/घण्टा
(C) सेमी/दिन✓
(D) सेमी/8 घण्टे

43. विद्युत् धारा की इकाई (The unit of electric current) होती है-
(A) वाट (Watt)
(B) जूल (Joule)
(C) अश्व शक्ति (Horse power)
(D) एम्पियर (Ampere)✓

44. पम्प एक साधन है जो परिवर्तित करता है-
(A) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (Electrical energy to mechanical energy)✓
(B) दाव ऊर्जा को वेग ऊर्जा में (Pressure energy to velocity energy)
(C) वेग ऊर्जा को विभव ऊर्जा में (Velocity energy to potential energy)
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विभव ऊर्जा में (Mechanical energy to potential energy)

45. स्टेनलेस स्टील किसके कारण संक्षारण (Corrosion) को रोकता है?
(A) कार्बन
(B) गंधक (Sulphur)
(C) मैंगनीज
(D) क्रोमियम (Chromium)✓

46. रंगों में पिगमेन्ट किसके लिए उत्तरदायी होता है?
(A) टिकाऊपन (Durability)
(B) रंग✓
(C) चिकनाहट (Smoothness)
(D) स्निग्ध आकृति (Glassy face)

47. गैल्वेनीकरण (Galvanising) का अर्थ किसका पतला लेपन चढ़ाने से है?
(A) टिन (Tin) 
(B) जस्ता (Zinc)✓
(C) ग्लेज (Glaze) 
(D) कोलतार (Coaltar)

48. रासायनिक परिवर्तन (Chemical change) में अभिक्रियात्मक पदार्थों 
(Reacting substances) का कुल वजन उत्पादों के कुल वजन की तुलना में कितना 
होता है?
(A) कभी भी समान नहीं होता है
(B) हमेशा समान होता है✓
(C) हमेशा ज्यादा होता है।
(D) हमेशा कम होता है

49. किस प्रकार के पदार्थों पर ओस सहज बन जाता है?
(A) जो अच्छे विकिरक (Good radiators) हों✓
(B) जो कुसंगवाहक (Bad conductors) हों
(C) जो भूमि के नजदीक रखे गए हैं
(D) जो उपर्युक्त सभी शर्तों को पूरा करते हैं

50. एक-दूसरे के अन्दर चिपके हुए दो मग्गों (Tumblers) को ठण्डे पानी के उपयोग से 
आप कैसे अलग करेंगे?
(A) बाहरी मग्गे पर ठण्डा पानी डालकर
(B) अन्दर के मग्गे में ठण्डा पानी डालकर✓
(C) दोनों मग्गों को ठण्डे पानी में रखकर
(D) ठण्डे पानी के उपयोग से हम उन्हें अलग नहीं कर सकते

51. ताजमहल का निर्माण भारत और ...... के विशेषज्ञों ने किया.
(A) सऊदी अरब (S.Arabia)
(B) फारस (Persia)✓
(C) यूनान (Greece)
(D) चीन (China)

52. निम्नलिखित में से भारत का सबसे पुराना राजकुल (Dynasty) कौनसा है?
(A) मौर्य✓
(C) वर्धन
(B) गुप्त
(D) कुशाण

53. अशोक की महानता मुख्यतः है-
(A) कलिंग विजय में
(B) बौद्ध धर्म के प्रचार में
(C) भारत के राजनीतिक एकीकरण में (Political Unification of India)
(D) विश्व बंधुत्व में (Universal Brotherhood)✓

54. कुशाणों की राजधानी थी-
(A) पाटलिपुत्र
(B) श्रावस्ती
(C) पुरुषपुरा✓
(D) उज्जैन

55. 'संघ' पवित्र स्थल हैं-
(A) जैनों के
(B) बौदों के✓
(C) हिन्दुओं के
(D) पारसियों के

56. नीचे लिखे सम्राटों में से कौनसा अन्तिम दिनों में अपने पुत्र का बंदी (Prisoner) था?
(A) अकबर
(B) वहादुर शाह जफर
(C) शाहजहाँ✓
(D) औरंगजेब

57. किस वर्ष में सुभाष चन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन किया?
(A) 1945
(B) 1943✓
(C) 1936
(D) 1939

58. पटना का प्राचीन नाम क्या है?
(A) कौशाम्बी
(B) कन्नौज
(C) पाटलिपुत्र✓
(D) कपिलवस्तु

59. निम्नलिखित में से किसमें वे चारों स्थल हैं, जहाँ शंकराचार्य ने चार मठों 
(Monasteries) की स्थापना
(A) काशी, पुरी, रामेश्वरम्, द्वारिका
(B) बद्रीनाथ, सोमनाथ, हरिद्वार, पुरी
(C) बद्रीनाथ, भिंगेरी, पुरी, द्वारिका✓
(D) भिंगेरी, पुरी, द्वारिका, ऋषिकेश

60. मुगल साम्राज्य के दौरान कौनसी भाषा सरकारी काम- काज के उपयोग में लाई जाती थी?
(A) परसियन✓
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) तुर्की

61. किसने कहा था कि "राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग-अलग नाम हैं?"
(A) अकबर
(B) नानक
(C) कवीर✓
(D) रामदास

62. भारत में सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public works department) का गठन 
किसने किया?
(A) लॉर्ड डलहौजी✓
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(D) लॉर्ड रिपन

63. भारत के लौह पुरुष (The Iron man of India) के रूप में किसको जाना जाता है?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल✓

64. किस राज्य का व्यक्ति भारतीय गणतंत्र (Indian Republic) का प्रथम राष्ट्रपति या?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार✓
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

65. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य✓
(B) अशोक महान्
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य 
(D) कनिष्क

66. नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) तर्कशास्त्र (Logic)
(C) बौद्धधर्म दर्शन✓
(D) रसायन विज्ञान

67. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई. वर्ष-
(A) 1921 में
(B) 1934 में✓
(C) 1937 में
(D) 1939 में

68. भारत में प्रथम आम चुनाव हुआ।
(A) 1947 में
(B) 1950 में
(C) 1952 में✓
(D) 1957 में

69. वन्दे मातरम् की रचना किसने की?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी✓
(D) सरोजिनी नायडू

70, 'सत्यमेव जयते' शब्द लिए गए-
(A) वेद से
(B) रामायण से
(C) महाभारत से 
(D) किसी में से नहीं✓

71. इल निनो (El-nino) है-
(A) दक्षिण अफ्रीका की एक नदी
(B) पूर्वी अफ्रीका की एक भाषा
(C) एक कटाव वहाव का प्रारूप (An erosional flurial feature)
(D) विश्व मौसम से सम्बन्धित (Associated with world weather)✓

72. उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical cyclone storms) जो फिलीपीन्स, जापान 
और चीन में आते हैं, उन्हें कहते हैं-
(A) विधुत् झंझावात (Thunder storms)
(B) प्रचंड बवंडर (Typhoons)✓
(C) प्रभंजन (Tornado)
(D) झंझावात (Hurricane)

73. संसार में गेहूँ का उत्पादन मुख्यतः सीमित है-
(A) विषुवतीय प्रदेशों (Equatorial lands) में
(B) उष्ण कटिबंधीय मानसून प्रदेशों (The tropical monsoon lands) में✓
(C) सामान्य घास के प्रदेशों (Temperate grasslands) में
(D) अर्ध शुष्क मैदानों (Semiarid steppers) में

74. ग्रेनाइट में पर्त उतारने की प्रक्रिया (Exfoliation) को कहते हैं-
(A) यांत्रिक वेदरिंग (Mechanical weathering)✓
(B) रासायनिक वेदरिंग (Chemical weathering)
(C) फाल्टिंग (Faulting)
(D) फोल्डिंग (Folding)

75. निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही है?
नगर                        नदी
(A) रोम                   सेने
(B) वोन                  डेनियू
(C) दगदाद              टाइग्रीस✓
(D) पेरिस                टाइवर

76. नेफा (NEFA) पुराना नाम है--
(A) अरुणाचल प्रदेश का✓
(B) मेघालय का
(C) मणिपुर का 
(D) त्रिपुरा का

77. जमशेदपुर किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल 
(B) झारखण्ड✓
(C) उड़ीसा
(D) मध्य प्रदेश

78. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) वारिस हयात खान
(B) आर. आर. प्रसाद
(C) डी. पी. ओझा 
(D) के. सी. साहा✓

79. 'साइलेण्ट वेली प्रोजेक्ट' (Silent Valley Project) समाचारों में था, क्योंकि-
(A) इससे प्रदूषण होगा
(B) उस क्षेत्र के पर्यावरण के सन्तुलन को वह विगाड़ेगा✓
(C) उस क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध किया
(D) यह देश की सबसे बड़ी योजना है

80. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में सबसे अधिक संथाल हैं?
(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड✓
(D) जम्मू और कश्मीर

81. भारत में सबसे अधिक कोयले के भण्डार (Deposits)
(A) गोदावरी की घाटी में
(B) सतपुड़ा की घाटी में
(C) गंगा की घाटी में
(D) दामोदर की घाटी में✓

82. निम्नलिखित में से किसके विश्व के करीव एक-चौथाई भण्डार भारत में है?
(A) लोहा✓
(B) ताँवा
(C) प्लूटोनियम 
(D) एल्यूमिनियम

83. संघीय राज्य लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
(A) 7
(B) 12
(C) 27
(D) 36✓

84. अरुणाचल प्रदेश में वालंग (Walong) देश के अन्तिम पूर्वी छोर पर स्थित है, 
जबकि द्वारिका गुजरात में देश के अन्तिम पश्चिमी छोर पर है. दोनों स्थानों पर सूर्योदय के 
समय में क्या अन्तर होगा?
(A) द्वारिका में एक घण्टे पहले
(B) वालंग में एक घण्टे पहले
(C) द्वारिका में दो घण्टे पहले
(D) वालंग में दो घण्टे पहले✓

85. भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी है
(A) माउन्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा✓
(C) नंदादेवी
(D) अन्नपूर्णा

86. निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है?
शहर                    एयरपोर्ट
(A) मुम्बई             सान्ताक्रुज
(B) कोलकाता       सफदरजंग✓
(C) दिल्ली             पालम
(D) मुम्बई              सहारा

87. भारत में वर्षा को इस तरह सही रूप में वर्णित कर सकते हैं?
(A) जाड़े में कोई वर्षा नहीं
(B) गर्मी में कोई वर्षा नहीं
(C) अनियमित और असन्तुलित (Erratic and ill distributed)✓
(D) गर्मी में अत्यधिक वर्षा

88. बिहार के सीमावर्ती राज्यों की संख्या है-
(A) 3✓
(B) 4
(C) 5
(D) 6

89. 'निफ्टी-फिफ्टी' क्या है?
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(B) भारत में विदेशी निवेश का सूचकांक
(C) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक✓
(D) सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक

90. छोटानागपुर (झारखण्ड) में प्रारम्भिक स्तर पर अर्थव्यवस्था आधारित थी-
(A) कृषि पर
(B) वनों पर
(C) खानों पर✓
(D) उद्योगों पर

91. एरियाना एयरलाइंस किस देश की वायुसेवा है ?
(A) कीनिया
(B) तंजानिया
(C) कतर
(D) अफगानिस्तान✓

92. तीन स्तरीय पंचायती राज का मुख्य भाग है-
(A) ग्राम पंचायत✓
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) जिला समिति

93. विधान परिषद् (Legislative council) की कुल सभ्य संख्या, विधान सभा (Legislative Assembly) की कुल सभ्य संख्या........से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(A) 1/2
(B) 1/3✓
(C) 2/3
(D) 1/4

94. मुस्लिम व्यक्तिगत कानून को अमल में लाने के सम्बन्ध में निम्नलिखित मामलों में से 
किसके कारण विवाद उत्पन्न हुआ?
(A) केशवानन्द भारती केस
(B) गोलकनाथ केस
(C) शाहवानू केस✓
(D) इनमें से किसी के कारण नहीं

95. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है?
(A) 320✓
(B) 322
(C) 324
(D) 325

96. भारत का राष्ट्रपति किसको सम्बोधित करके अपना त्यागपत्र अपने हाथ से लिखकर 
दे सकता है?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) उपराष्ट्रपति को✓
(C) लोक सभा के अध्यक्ष को
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

97. 'समाजवाद Sialist) और 'धर्मनिरपेक्ष' (Secular) शब्दों को भारतीय संविधान के 
आमुख (Preamble) में कौन से संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(A) 32वाँ
(B) 42वाँ✓
(C) 9वाँ
(D) 25वाँ

98. निम्नलिखित में से क्या पंचायतीराज के कार्यक्षेत्र (Purview) में नहीं आता?
(A) ग्रामीण सड़कें 
(B) ग्रामोद्योग
(C) कृषि सा.. 
(D) माध्यमिक शिक्षा✓

99. किसा शक्षणिक संस्था में जिसे राज्य द्वारा संचालित किया जाता हो अथवा राज्य के कोष 
में से आर्थिक सहायता मिलती हो उसमें प्रवेश किस आधार पर नहीं दिया जा सकता है?
(A) लिंग भेद
(B) जन्म स्थान✓
(C) भाषा
(D) धर्म

100. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं?
(A) तोरण
(B) स्तूप✓
(C) बिहार
(D) दुखंग

101. भारत में सरकारी सेवाओं (Civil Services) के लिए नियुक्ति कौन करता है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति✓
(C) प्रधानमंत्री
(D) यू.पी.एस.सी.

102. मुख्यमंत्री किसके लिए जिम्मेदार नहीं है?
(A) राज्य प्रशासन चलाना
(B) कानून और व्यवस्था बनाए रखना
(C) राज्य की सुरक्षा✓
(D) इनमें से कोई नहीं

103. निम्नलिखित में से कौनसे शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) में पुरुष भाग नहीं लेते?
(A) मणिपुरी
(B) ओडिसी✓
(C) कथक
(D) कथकली

104. वित्तीय घाटे (Deficit financing) का तात्पर्य है-
(A) खर्च से अधिक आय
(B) स्फीति (Inflation)
(C) सभी मदों से प्राप्त आय, खर्च से कम✓
(D) इनमें से कोई नहीं

105. हमारे देश का सेन्ट्रल बैंक कौनसा है?
(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया✓
(D) इनमें से कोई नहीं

106. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र (Public sector) में इस्पात के उत्पादन का प्रतिशत है-
(A) 38
(B) 47
(C) 77✓
(D) 80

107. दालचीनी के पौधे का कौनसा भाग मसाले के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) वीज
(B) छाल✓
(C) फूल
(D) तना

108. विश्व की खेतिहर भूमि (Cultivable land) का प्रतिशत भारत में है.
(A) 7.5✓
(B) 15
(C) 25
(D) 30

109. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े......सहयोगी (Associate) बैंक हैं.
(A) 2
(B) 5✓
(C) 8
(D) 9

110. किन दो राष्ट्रों के मध्य बहुचर्चित दगलिहार परियोजना विवाद का विषय रही है?
(A) भारत-म्यांमार
(B) भारत-श्रीलंका
(C) भारत-पाकिस्तान✓
(D) भारत-चीन

111. भारत के निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योग में सार्वजनिक योग में सबसे अधिक 
पूंजी निवेश हुआ है?
(A) उर्वरक
(B) लोहा और इस्पात✓
(C) दवाइयाँ
(D) रंग और रोगन

112, 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं में साक्षरता दर सबसे कम है ?
(A) बिहार✓
(B) उड़ीसा
(C) राजस्थान
(D) सिक्किम

113. किसी तिथि से या उसके बाद उपहार देने पर उपहार कर (Gill tax) लागू नहीं होता-
(A) 1अप्रैल, 1999 
(B) 1 अक्टूबर, 1999
(C) 1 जनवरी, 2000 
(D) इनमें से कोई नहीं✓

114. भारत में आयकर (Income tax) राष्ट्रीय आय का करीब-करीव ...... प्रतिशत है.
(A) 6✓
(B) 12
(C) 20
(D) 30

115. भारत में न्यूनतम (Lowest) व्यक्तिगत आय किस राज्य में है?
(A) असम
(B) विहार✓
(C) उड़ीसा
(D) उत्तर प्रदेश

116. भारत की कुल आबादी का कितना प्रतिशत अनुसूचित जातियों एवं 
जनजातियों (Scheduled casted and scheduled tribes) का है?
(A) 5%
(B) 7%
(C) 13%
(D) 21%✓

117. वित्तीय वर्ष 2014-15 के केन्द्रीय बजट के अनुसार सरकार के व्यय की सबसे बड़ी 
मद क्या है ?
(A) ऊर्जा
(B) सामाजिक सेवाएं
(C) ब्याज भुगतान✓
(D) ग्रामीण विकास

118. वैश्विक मंदी से सम्बन्धित मुद्दों पर प्रकाशित पुस्तक ग्लोबल क्राइसेज रिसेशन 
एण्ड आनईवेन रिकवरी किसके द्वारा रचित है ?
(A) सी. रंगराज
(B) वाई. वी. रेड्डी✓
(C) एम.सी. अहलूवालिया 
(D) इला भट्ट

119. कौन 'भारतीय क्रान्ति की माँ' कहलाती है ?
(A) ऐनी बेसेन्ट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) रामाबाई
(D) भीकाजी-रुस्तम कामा✓

120. ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था 'तरुण भारत संघ' निम्नलिखित में से किस राज्य
में कार्य कर रही
(A) गुजरात 
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान✓

121. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व विहार में किसने किया?
(A) खान बहादुर खान 
(B) कुंवर सिंह✓
(C) तांत्या टोपे
(D) रानी राम कुँआरी

122. बिहार के किस नेता ने महात्मा गांधी के साथ किसान आन्दोलन 
(Peasant movement) का नेतृत्व किया?
(A) बाबा रामचन्द
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद✓
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) रफी अहमद किदवई

123. गांधीजी ने एकाएक असहयोग आन्दोलन (Non-co- operation movement) 
क्यों स्थगित कर दिया?
(A) उनके सिद्धान्तों के विपरीत यह हिंसात्मक हो गया✓
(B) जनता द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं हुई
(C) अंग्रेजी सरकार ने इसे क्रूरता से दबा दिया
(D) गांधीजी और कई कांग्रेस नेताओं के बीच कुछ मतभेद हो गए

124. दाण्डी कूच का नेतृत्व किया-
(A) 1942 में महात्मा गांधी ने
(B) 1930 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(C) 1930 में महात्मा गांधी ने✓
(D) 1942 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने

125. दाण्डी कूच का आयोजन किया गया-
(A) साइमन कमीशन के विरोध प्रदर्शन के रूप में
(B) अंग्रेजों के अत्याचार के प्रति विरोध के रूप में
(C) कृषिकर के विरोध के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं✓

126. 1931 में गांधीजी और के वीच सम्पन्न समझौते का परिणाम सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(Civil Disobedience Movement) के पराकाष्ठा (Culmination) पर पहुंचने में हुआ.
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) लॉर्ड इरविन✓
(C) लॉर्ड वेलिंगटन
(D) इनमें से कोई नहीं

127. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की स्थापना हुई-
(A) 1833 में
(B) 1885 में✓
(C) 1931 में
(D) 1947 में

128. भारत छोड़ो आन्दोलन (Quit India Movement) शुरू हुआ-
(A) 1935 में
(B) 1941 में
(C) 1942 में✓
(D) 1943 में

129. इनमें से कौनसी घटना सत्य नहीं है?
(A) साइमन कमीशन, 1927
(B) नमक सत्याग्रह, 1930
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन, 1941✓
(D) गांधी इरविन समझौता, 1931

130. 'आजाद हिन्द फौज' का गठन किसने किया?
(A) महात्मा गांधी 
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) सुभाष चन्द्र बोस✓
(D) लाला लाजपतराय

131. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन सितम्बर 1920 में कलकत्ता में हुआ जिसमें 
एक प्रस्ताव पारित किया जिसके कारण-
(A) असहयोग आन्दोलन (Non-Cooperation Movement) हुआ✓
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन हुआ
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन हुआ
(D) होमरूल आन्दोलन हुआ

132. 'जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ-
(A) सन् 1921 में, इलाहाबाद में
(B) सन् 1921 में, अमृतसर में
(C) सन् 1919 में, इलाहाबाद में
(D) सन् 1919 में, अमृतसर में✓

133. किस कारणवश असहयोग आन्दोलन को गांधीजी ने पीछे खींच लिया?
(A) जलियाँवाला बाग की त्रासदी
(B) चौरी चौरा की हिंसा (Chauri Chaura Outrage)✓
(C) खिलाफत आन्दोलन
(D) अहमदाबाद का दंगा

134. गांधीजी द्वारा चलाए गए सफल सत्याग्रह के साय कौनसा स्थान जुड़ा हुआ है?
(A) पोरबंदर
(B) चौरी चौरा
(C) चम्पारन✓
(D) नोआखली

FLIPKART

Previous Post Next Post