Advertica

 Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 1.
एक लम्बी कमानी क्षैतिज दिशा में टांग कर रखी गई है। इसके एक छोर को इसकी लम्बाई की ओर धक्का देने से कमानी में संचरित होगा
(a) अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c) अर्थप्रस्थ तरंग
(d) प्रकाश तरंग
उत्तर:
(a) अनुदैर्घ्य तरंग

प्रश्न 2.
ध्वनि स्रोत की आवृत्ति बढ़ाने से बढ़ेगा ध्वनि का
(a) तरंगदैर्घ्य
(b) वेग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3.
निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है?
(a) द्रव्यमान और आयतन
(b) तापक्रम और दाब
(c) घनत्व और संपीड्यता
(d) ठोस, द्रव और गैस
उत्तर:
(a) द्रव्यमान और आयतन

प्रश्न 4.
पदार्थ के कण
(a) अतिसूक्ष्म होते हैं
(b) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
(c) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(d) इनमें सभी

प्रश्न 5.
पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
उत्तर:
(c) पाँच

प्रश्न 6.
निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है?
(a) घनत्व
(b) संपीड्यता
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) विसरण
उत्तर:
(c) तरंगदैर्घ्य

प्रश्न 7.
किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) प्लाज्मा
उत्तर:
(a) ठोस

प्रश्न 8.
तंत्रिका ऊतक की इकाई है
(a) कोशिकाकाय या साइटन
(b) ऐक्सॉन
(c) तंत्रिका कोशिका या न्यूरॉन
(d) डेइन
उत्तर:
(c) तंत्रिका कोशिका या न्यूरॉन

प्रश्न 9.
संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में होता
(a) पेशी ऊतक से
(b) तंत्रिका ऊतक से
(c) संयोजी ऊतक से
(d) एपिथीलियमी ऊतक से
उत्तर:
(b) तंत्रिका ऊतक से

प्रश्न 10.
इनमें से कौन एक रक्त कोशिका है?
(a) एरीथ्रोसाइट
(b) लिम्फोसाइट
(c) प्रॉम्बोसाइट
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 11.
हमारे शरीर की गति को कौन नियंत्रित करता है?
(a) अरेखित मांसपेशी
(b) हृदयक मांसपेशी
(c) रेखित मांसपेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) रेखित मांसपेशी

प्रश्न 12.
रेखित मांसपेशियों की क्रियात्मक इकाइयों को क्या कहा जाता
(a) सार्कोलेमा
(c) सार्कोप्लाज्म
(b) साकामीयर
(d) मायोफाइबिल
उत्तर:
(b) साकामीयर

प्रश्न 13.
कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है
(a) सदिश है
(b) अदिश है
(c) न तो सदिश है न अदिश
(d) केवल संख्या है
उत्तर:
(b) अदिश है

प्रश्न 14.
वाट निम्नलिखित में से किसका मात्रक है?
(a) कार्य का
(b) ऊर्जा का
(c) शक्ति का
(d) इनमें से किसी का नहीं
उत्तर:
(c) शक्ति का

प्रश्न 15.
पटना के गोलघर पर बैठे लड़के के पास है
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बल और कार्य का
उत्तर:
(b) स्थितिज ऊर्जा

प्रश्न 16.
जूल (J) मात्रक है
(a) कार्य और ऊर्जा का
(b) कार्य और शक्ति का
(c) शक्ति और ऊर्जा का
(d) बल और कार्य का
उत्तर:
(a) कार्य और ऊर्जा का

प्रश्न 17.
रेडियन इकाई है
(a) समतल कोण
(b) घनकोण का
(c) (a) और (b) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) समतल कोण

प्रश्न 18.
S पद्धति में जूल है
(a) मूल इकाई
(b) व्युत्पन्न इकाई
(c) अर्घमूल इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) व्युत्पन्न इकाई

प्रश्न 19.
न्यूटन इकाई है
(a) पद्धति में बल का
(b) C.G.S. पद्धति में बल का
(c) SI पद्धति में शक्ति का
(d) C.G.S. पद्धति में शक्ति का
उत्तर:
(a) पद्धति में बल का

प्रश्न 20.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की । समय पर स्थिति (x) है, x = 2t
(a) कण का वेग समान है
(b) कण का त्वरण शून्य है
(c) उपरोक्त दोनों सही है
(d) उपरोक्त दोनों गलत है
उत्तर:
(c) उपरोक्त दोनों सही है

प्रश्न 21.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की समय पर स्थिति है। 35कण का
(a) औसत वेग और वेग समान है
(b) औसत वेग से वेग 5 गुणा है
(c) औसत वेग का मान वेग के मान से बड़ा है
(d) औसत वेग का मान वेग के मान से छोटा है
उत्तर:
(a) औसत वेग और वेग समान है

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर:
(c) वायु

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन पराबैंगनी किरणों को पृथ्वीतल पर आने | से रोकता है?
(a) मेथेन
(b) कुहासा
(c) कार्बन डाइऑक्साइड’
(d) ओजोन
उत्तर:
(d) ओजोन

प्रश्न 24.
पृथ्वीतल का जल-क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) स्थलमंडल
(b) जलमंडल
(c) समुद्र
(d) समतापमंडल
उत्तर:
(b) जलमंडल

प्रश्न 25.
समुद्र में कौन-सा लवण सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) कैल्सियम फ्लुओराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम फ्लुओराइड
उत्तर:
(c) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न 26.
तारककाय पाया जाता है
(a) कोशिकाद्रव्य
(b) गुणसूत्र में
(c) केन्द्रक में
(d) केन्द्रिका में
उत्तर:
(a) कोशिकाद्रव्य

प्रश्न 27.
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन है
(a) 100 x
(b) 1000 x
(c) 20,000 x
(d) 2,00,000 x
उत्तर:
(d) 2,00,000 x

प्रश्न 28.
सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का नाम है
(a) श्लाइडेन और श्वान
(b) वाट्सन और क्रिक
(c) नॉल और रस्का
(d) रॉबर्ट हुक
उत्तर:
(d) रॉबर्ट हुक

प्रश्न 29.
निम्नलिखित में कौन ‘शुद्ध पदार्थ है?
(a) दूष
(b) रक्त
(c) जल
(d) मिश्रधातु
उत्तर:
(c) जल

प्रश्न 30.
निम्नलिखित में कौन ‘अशुद्ध पदार्थ है?
(a) सोडियम
(b) वायु
(c) हाइड्रोजन
(d) अमोनिया
उत्तर:
(b) वायु

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में कौन विलयन है?
(a) साबुन विलयन
(b) लवण विलयन
(c) चॉक जल मिश्रण
(d) स्टार्च विलयन
उत्तर:
(b) लवण विलयन

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में कौन निलंबन है?
(a) चीनी का शर्बत
(b) सोडा जल
(c) मटमैला जल
(d) साबुन जल
उत्तर:
(c) मटमैला जल

प्रश्न 33.
निम्नलिखित में कौन कोलॉइड है?
(a) चीनी विलयन
(b) पीतल
(c) धुआँ
(d) गोंद
उत्तर:
(d) गोंद

प्रश्न 34.
निम्नलिखित में कौन तत्त्व है?
(a) हया
(b) ऑक्सीजन
(c) पानी
(d) लवण
उत्तर:
(b) ऑक्सीजन

प्रश्न 35.
निम्नलिखित में कौन चौगिक है?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) ताँब
(d) नमक
उत्तर:
(d) नमक

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में अधातु कौन है?
(a) अमोनियम
(b) सेलेनियम
(c) आयोडीन
(d) टाइटेनियम
उत्तर:
(c) आयोडीन

प्रश्न 37.
ω संकेत है
(a) कोणीय विस्थापन
(b) कोणीय वेग
(c) कोणीय त्वरण
(d) रेखीय वेग
उत्तर:
(b) कोणीय वेग

प्रश्न 38.
ओडोमीटर मापता है
(a) चाल
(b) दूरी
(c) समय
(d) औसत चाल
उत्तर:
(b) दूरी

प्रश्न 39.
यदि किसी वस्तु का विस्थापन शून्य है तो उस वस्तु द्वारा तब की गई दूरी है
(a) शून्य
(b शून्य नहीं
(c) ऋणात्मक
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है
उत्तर:
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है

प्रश्न 40.
निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है?
(a) द्रव्यमान
(b) आयतन
(c) ताप
(d) विस्थापन
उत्तर:
(d) विस्थापन

प्रश्न 41.
त्वरण का मात्रक कौन है?
(a) मीटर
(b) किलोग्राम
(c) किलोमीटर
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड
उत्तर:
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड

प्रश्न 42.
निम्न में कौन यौगिक है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हवा
उत्तर:
(c) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 43.
निम्न में द्रव धातु को चुनें
(a) बोमीन
(b) पारा
(c) लोहा
(d) सोडियम
उत्तर:
(b) पारा

प्रश्न 44.
निम्न अयातुओं में कौन रंगीन नहीं है?
(a) सल्फर
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) कार्बन
(d) ब्रोमीन
उत्तर:
(b) श्वेत फॉस्फोरस

प्रश्न 45.
एक या एक से अधिक शुद्ध तत्वों या यौगिकों से मिलकर बनने वाले पदार्थ को कहा जाता है
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्त्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) मिश्रण

प्रश्न 46.
वे प्राकृतिक पदार्थ जिनका उपयोग मनुष्य अपने जीवन-यापन एवं विकास के लिए करता है, कहलाते हैं
(a) रासायनिक पदार्थ
(b) वस्तु
(c) प्राकृतिक सम्पदा
(d) उपयोगी पदार्थ
उत्तर:
(d) उपयोगी पदार्थ

प्रश्न 47.
ओजोन गैस पाई जाती है-
(a) क्षोभमंडल में
(b) आयनमंडल में
(c) समतापमंडल में
(d) बाह्यमंडल में
उत्तर:
(c) समतापमंडल में

प्रश्न 48.
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ने का सम्बन्ध है
(a) समुद्र तल के उठने से
(b) ओजोन परत के अपक्षय से
(c) अम्ल वर्षा से
(d) चक्रवात से
उत्तर:
(a) समुद्र तल के उठने से

प्रश्न 49.
न्यूट्रॉन के आविष्कारक थे
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) बोर
उत्तर:
(b) चैडविक

प्रश्न 50.
प्रोटॉन की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) टॉमसन
उत्तर:
(a) गोल्डस्टीन

Previous Post Next Post