Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

 Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 1.
CFC किसको प्रभावित कर रहा है?
(a) O3 को
(b) CO2 को
(c) NH3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) O3 को

प्रश्न 2.
कुल उपलब्ध का कितना प्रतिशत खारा जल है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 97%
(d) 65%
उत्तर:
(c) 97%

प्रश्न 3.
जल में मरकरी की उपस्थिति से कौन-सा रोग होता है?
(a) कौलेरा
(b) टाइफायड
(c) साधारण बुखार
(d) मिनामाया
उत्तर:
(d) मिनामाया

प्रश्न 4.
मिट्टी के संघटन में खनिज कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 45%
(c) 5%
(d) 25%
उत्तर:
(b) 45%

प्रश्न 5.
नवीकरणीय संसाधन
(a) बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं
(b) एक बार उपयोग किए जा सकते हैं
(c) कभी-कभी उपयोग किए जा सकते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं

प्रश्न 6.
माइक्रोकॉण्डिया की आंतरिक झिल्ली मुड़कर कैसे रचना का निर्माण करती है?
(a) थाइलॉकॉइड
(b) सिस्टरनी
(c) क्रिस्टी
(d) ग्राना
उत्तर:
(c) क्रिस्टी

प्रश्न 7.
इनमें से कौन ‘आत्महत्या की थैली’ कहलाता है?
(a) लाइसोसोम
(b) परऑक्सीसोम
(c) राइबोसोम
(d) स्फेरोसोम
उत्तर:
(a) लाइसोसोम

प्रश्न 8.
इनमें से किसमें डी. एन. ए. पाया जाता है.
(a) केन्द्रक/गुणसूत्र
(b) माइटोकॉण्ड्यिा
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) इनमें से सभी में
उत्तर:
(d) इनमें से सभी में

प्रश्न 9.
इनमें से किससे गुणसूत्रों का निर्माण होता है?
(a) डी. एन. ए.
(b) आर. एन. ए.
(c) प्रोटीन
(d) डी. एन. ए. एवं प्रोटीन
उत्तर:
(d) डी. एन. ए. एवं प्रोटीन

प्रश्न 10.
पराश्रव्य तरंग का उपयोग होता है.
(a) 50 NAR में
(b) तोप में
(c) TV में
(d) सभी में
उत्तर:
(a) 50 NAR में

प्रश्न 11.
धातु के भारी रचना के अंदर टूट का पता लगाने में उपयोग होता है
(a) पराश्रव्य तरंगों का
(b) अवश्रव्य तरंगों का
(c) श्रव्य तरंगों का
(d) सभी
उत्तर:
(a) पराश्रव्य तरंगों का

प्रश्न 12.
पराश्रव्य तरंग के द्वारा हृदय की धड़कन का ग्राफ बनाने वाला यंत्र को कहा जाता है
(a) इकों कॉर्डियोग्राफी
(b) वीडियोग्राफी
(c) सोनोग्राफी
(d) रेडियोग्राफी
उत्तर:
(a) इकों कॉर्डियोग्राफी

प्रश्न 13.
पिताशय तथा गुर्दे की पथर का पता लगाने में उपयोग किया जाता है:
(a) पराध्वनि संसूचक का
(b) TV का
(c) रेडिया तरंग का
(d) इनमें सभी का
(d) सभी
उत्तर:
(a) पराध्वनि संसूचक का

प्रश्न 14.
ध्वनि के बहुल परावर्तन का उपयोग होता है
(a) मेगाफोन में
(b) कर्णतूर्य में
(c) लाउस्पीकर में
(d) सभी में
उत्तर:
(d) सभी में

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में कौन पदार्थ नहीं है?
(a) हवा
(b) जल
(c) स्नेह
(d) भोजन
उत्तर:
(c) स्नेह

प्रश्न 16.
किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) गैस

प्रश्न 17.
किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ठोस

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में द्रव में कौन अनिश्चित है?
(a) घनत्व
(b) आकार
(c) आयतन
(d) द्रव्यमान
उत्तर:
(b) आकार

प्रश्न 19.
बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरता रहता है, क्योंकि
(a) यह जल से भारी होता है
(b) बर्फ और जल का घनत्व समान होता है
(c) बर्फ जल से हल्की होती है
(d) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है
उत्तर:
(c) बर्फ जल से हल्की होती है

प्रश्न 20.
तत्त्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) यौगिक
(d) आयन
उत्तर:
(b) परमाणु

प्रश्न 21.
एक से अधिक तत्वों के संयोग से क्या बनता है?
(a) यौगिक
(b) मिश्रण
(c) निलंबन
(d) विलयन
उत्तर:
(a) यौगिक

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोलाइडल
उत्तर:
(d) कोलाइडल

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है?
(a) सोडियम
(b) सावित जल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) गंगा जल
उत्तर:
(d) गंगा जल

प्रश्न 24.
निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है? :
(a) नावित जल
(b) गंगा जल
(c) समुद्र जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) नावित जल

प्रश्न 25.
ज्योति तीव्रता का मात्रक है
(a) कण्डेला
(b) रेडियन
(c) स्टेरेडियन
(d) एम्पियर
उत्तर:
(a) कण्डेला

प्रश्न 26.
lamu बराबर होता है
(a) 1.66 x 10-27 kg
(b) 10-10 kg
(c) 10-4 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) 1.66 x 10-27 kg

प्रश्न 27.
पारसेक इकाई है
(a) समय का
(b) वेग का
(c) लम्बाई का
(d) मात्रा का
उत्तर:
(c) लम्बाई का

प्रश्न 28.
प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) समय का
(b) मात्रा का
(c) दूरी का
(d) वेग का
उत्तर:
(c) दूरी का

प्रश्न 29.
समतल कोण अनुपात है दो
(a) दूरियों का
(b) क्षेत्रफलों का
(c) मात्राओं का
(d) समयान्तरालों का
उत्तर:
(a) दूरियों का

प्रश्न 30.
10 मेगावॉट बराबर है
(a) 10 वॉट
(b) 10 वॉट
(c) 1010 वॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) 10 वॉट

प्रश्न 31.
इनमें से किस समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है?
(a) एनलीडा
(b) मोलस्का
(c) आर्थापोडा
(d) नीडेरिया
उत्तर:
(c) आर्थापोडा

प्रश्न 32.
इनमें से किसमें दंश कोशिकाएं पाई जाती हैं?
(a) नीडेरिया
(b) पोरोफेरा
(c) चपटेकृमि
(d) एनेलीडा
उत्तर:
(a) नीडेरिया

प्रश्न 33.
Lederberg एवं Lederberg ने 1952 में किस बैक्टीरिया पर प्रयोग करके यह सत्यापित किया कि आनुवंशिक गुणों में विविधता वातावरण के परिवर्तन के पहले हो जाती है?
(a) E. coli
(b) Penicillin
(c) Euglena
(d) Diatom
उत्तर:
(a) E. coli

प्रश्न 34.
पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) (b) एवं (c) के बीच.
उत्तर:
(d) (b) एवं (c) के बीच.

प्रश्न 35.
वंशवृक्ष के मदद से ………को दर्शाते हैं
(a) वर्गीकरण
(b) जैविक विकास
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) जंतु
उत्तर:
(c) दोनों (a) एवं (b)

प्रश्न 36.
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में परिवर्तित होता है
(a) गतिज ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में।
(b) विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में
(c) स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(a) गतिज ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में।

प्रश्न 37.
पौधे द्वारा किए गए प्रकाशसंश्लेषण में परिवर्तित होता है
(a) प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत कर्जा प्रकाश ऊर्जा में
उत्तर:
(a) प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में

प्रश्न 38.
“ब्रह्मांड की कुल ऊर्जा + मात्रा नियत होती है” कहलाता है
(a) ऊर्जा संरक्षण नियम
(b) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ऊर्जा संरक्षण नियम

प्रश्न 39.
कोयले, पेट्रोलियम के जलने में परिवर्तित होता है
(a) रासायनिक ऊर्जा ताप ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा ध्वनि कर्जा में ।
(c) ताप ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में।
(d) ध्वनि ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में
उत्तर:
(a) रासायनिक ऊर्जा ताप ऊर्जा में

प्रश्न 40.
आपस में दोनों तलहथी को रगड़ने पर परिवर्तित होता है
(a) मांसपेशीय ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में
(b) मांसपेशीय ऊर्जा ताप ऊर्जा में
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) मांसपेशीय ऊर्जा ताप ऊर्जा में

प्रश्न 41.
दूध से क्रीम को पृथक करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है, वह है
(a) प्रभाजी आसवन
(b) क्रिस्टलीकरण
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) अपकेन्द्रीकरण

प्रश्न 42.
रंग वाले घटक (डाई)को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है
(a) वाष्पीकरण द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) वाष्पीकरण द्वारा

प्रश्न 43.
दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है
(a) पृथक्कारी कीप द्वारा
(b) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c) सरल आसवन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) पृथक्कारी कीप द्वारा

प्रश्न 44.
निम्नलिखित में कौन टिंडल प्रभाव का प्रदर्शन करता है?
(a) नमक का विलयन
(b) दूध
(c) सोडियम कार्बोनेट का विलयन
(d) स्टार्च का विलयन
उत्तर:
(d) स्टार्च का विलयन

प्रश्न 45.
निम्नलिखित मिश्रणों में कौन विलयन है?
(a) मिट्टी
(b) समुद्र का जल
(c) वायु
(d) सोडावाटर
उत्तर:
(d) सोडावाटर

प्रश्न 46.
निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) जल का जमना
(d) कोयले का जलना
उत्तर:
(c) जल का जमना

प्रश्न 47.
निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) जल का उबलना
(b) लोहे का पिघलना
(c) जलवाष्य का संघनन
(d) कोयले का जलना
उत्तर:
(d) कोयले का जलना

प्रश्न 48.
विभाज्योतक ऐसा ऊतक, जिसमें
(a) विभाजनशील कोशिकाएँ पायी जाती है
(b) कोशिका भित्ति पतली और अन्तकोशीय रिक्त स्थान का अभाव होता है
(c) कोशिका द्रव सपन और एक बड़े केन्द्रक से युक्त होता है
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं

प्रश्न 49.
पौधे के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) पार्श्व विभाज्योतक
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(c) शीर्षस्थ विभाज्योतक
(d) कॉर्क कैम्बियम
उत्तर:
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

प्रश्न 50.
घास के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) प्राथमिक विभाज्योतक
(b) द्वितीयक विभाज्योतक
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(d) शीर्षस्थ विभाज्योतक
उत्तर:
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

Previous Post Next Post