JAC Board Jharkhand Class 10th Social Science Economics Solutions chapter -1- विकास
JAC Board Jharkhand Class 10th Social Science Economics Solutions chapter -1- विकास
अर्थशास्त्र
विकास
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. सामान्यतः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है ?
(a) प्रति व्यक्ति आय,
(b) औसत साक्षरता स्तर,
(c) लोगों की स्वास्थ्य स्थिति,
(d) इनमें सभी ।
उत्तर-(d)
प्रश्न 2. निम्नांकित पड़ोसी देशों में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है ?
(a) बांग्लादेश,
(b) श्रीलंका,
(c) नेपाल,
(d) पाकिस्तान ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 3. वे देश, जिनकी प्रति व्यक्ति आय.....अथवा कम है, निम्न आय वर्ग के देश कहलाते हैं।
(a) यू० एस० $ 955,
(b) यू० एस० $ 1200,
(c) यू० एस० $ 12.056,
(d) यू० एस० $1800.
उत्तर-(a)
प्रश्न 4. शिशु मृत्यु दर किस बात की सूचक है ?
(a) 7 अथवा अधिक आयु में साक्षर जनसंख्या ।
(b) किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों की संख्या ।
(c) स्कूल में उपस्थित बच्चों की कुल संख्या ।
(d) एक वर्ष में उत्पन्न हुए बच्चों की संख्या ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 5. भूमिहीन ग्रामीण मजदूरों के लिए निम्नांकित में से कौन-सा विकास का लक्ष्य हो सकता है ?
(a) उनकी फसलों के लिए उच्चतम समर्थन मूल्य,
(b) वे अपने बच्चों को विदेश में बसा सके,
(c) बेहतर मजदूरी,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(c)
प्रश्न 6. वर्ष 2000 में भारत की प्रति व्यक्ति आय कितनी थी ?
(a) ₹17,500,
(b) ₹16,500,
(c) ₹ 18,500,
(d) ₹19,850.
उत्तर-(b)
प्रश्न 7. निम्नांकित में कौन-सा देश विकास के संदर्भ में सर्वोत्तम है ?
(a) भारत,
(b) पाकिस्तान,
(C) नेपाल,
(d) श्रीलंका ।
उत्तर-(d)
प्रश्न 8. निम्नांकित में से कौन-से प्रदेश में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है ?
(a) पंजाब,
(b) केरल,
(c) बिहार,
(d) छत्तीसगढ़ ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 9. विश्व में प्रत्येक देश की प्रति व्यक्ति आय किस मुद्रा में मापी जाती है ?
(a) यूरो,
(b) डॉलर,
(c) पाउंड,
(d) उसी देश की मुद्रा ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 10. मानव विकास सूचकांक.......प्रदर्शित करता है ।
(a) लोगों का संपूर्ण विकास,
(b) उत्तम शिक्षा प्रणाली,
(c) स्वास्थ्य विकास,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(a)
प्रश्न 11. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन वर्ष.......से राष्ट्रीय आय अनुपात पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट दे रहा है।
(a) 1955,
(b) 1947,
(c) 1967,
(d) 1975.
उत्तर-(a)
प्रश्न 12.. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव विकास सूचकांक सर्वप्रथम वर्ष....... में तैयार एवं प्रकाशित किया गया ।
(a) 1947,
(b) 1995,
(c) 1994,
(d) 1990.
उत्तर-(d)
प्रश्न 13. निम्नांकित में से कौन-सा देश अल्पविकसित देश है ?
(a) भारत,
(b) चीन,
(c) बांग्लादेश,
(d) इनमें सभी ।
उत्तर-(d)
प्रश्न 14. निम्नांकित में से किसे औसत आय भी कहा जाता है ?
(a) राष्ट्रीय आय,
(b) प्रति व्यक्ति आय,
(c) कुल आय,
(d) इनमें सभी ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 15. जीवन प्रत्याशा का अर्थ है
(a) जन्म के समय व्यक्ति के जीवन की औसत संभावित आयु ।
(b) मृत्यु के समय व्यक्ति के जीवन की औसत संभावित आयु । se
(c) जन्म के समय बच्चे की औसत संभावित आयु ।
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(a)
प्रश्न 16. निम्नांकित में से हम क्या पाते हैं, जब हम एक देश की राष्ट्रीय आय को उसकी जनसंख्या से विभाजित करते हैं ?
(a) प्रति व्यक्ति आय,
(b) सकल विकास उत्पाद,
(c) मानव विकास सूचकांक,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर - (a)
प्रश्न 17. निम्नांकित में से किस देश में विश्व में 15 + के आयु समूह में अनपढ़ जनसंख्या का सबसे बड़ा आकार है ?
(a) भारत,
(b) श्रीलंका
(c) म्यांमार,
(d) बांग्लादेश ।
उत्तर - (d)
प्रश्न 18. जी० डी० पी० का क्या अर्थ है ?
(a) सकल डेयरी उत्पाद,
(b) सकल घरेलू उत्पाद,
(c) बड़े घरेलु उत्पाद,
(d) बड़ी विकास परियोजना |
उत्तर-(b)
प्रश्न 19. देशों के विकास की तुलना करने का सबसे महत्त्वपूर्ण आधार क्या है ?
(a) संसाधन,
(b) जनसंख्या,
(c) औसत आय,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)
प्रश्न 20. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है ?
(a) यू० एन० डी० पी०,
(b) एम० एन० डी० पी०,
(c) यू० एन० डी० सी०,
(d) यू० एम० डी० पी० ।
उत्तर-(a)
प्रश्न 21. मान ले कि किसी देश में 4 परिवार हैं। इन परिवारों कि प्रति व्यक्ति आय ₹5000 है। अगर 3 परिवारों की आय क्रमशः ₹4000 से ₹7000 और ₹3000 है, तो चौथे परिवार की आय क्या है ?
(a) ₹7500,
(b) ₹3000,
(c) ₹2000,
(d) ₹6000.
उत्तर-(d)
प्रश्न 22. मानव विकास रिपोर्ट देशों की तुलना किस आधार पर करती है ?
(a) स्वास्थ्य,
(b) शिक्षा,
(c) प्रति व्यक्ति आय,
(d) इनमें सभी
उत्तर - (d)
प्रश्न 23. औसत आय ( प्रति व्यक्ति आय ) की गणना किस प्रकार की जाती है ?
(a) देश की कुल आय / देश की कुल जनसंख्या,
(b) देश की कुल आय × देश की कुल जनसंख्या,
(c) देश की कुल आय + देश की कुल जनसंख्या,
(d) देश की कुल आय – देश की कुल जनसंख्या ।
उत्तर-(a)
प्रश्न 24. नवीकरणीय साधन का उदाहरण.......है।
(a) कोयला,
(b) पेट्रोल,
(c) भूमिगत जल,
(d) इनमें सभी ।
उत्तर-(c)
प्रश्न 25. लोगों के विकास के लक्ष्य......... होते है।
(a) समान,
(b) भिन्न या परस्पर विरोधी,
(c) अपरिवर्तित,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 26. हम किसी देश की प्रतिव्यक्ति आय की गणना कैसे कर सकते है ?
(a) किसी व्यक्ति की कुल आय से ।
(b) किसी देश की कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देकर ।
(c) सभी वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से ।
(d) देश के कुल निर्यात से।
उत्तर-(b)
प्रश्न 27. वे देश जिनकी 2017 में प्रतिव्यक्ति आय 12,056 डॉलर प्रतिवर्ष या उससे अधिक है तो वह देश निम्न में से किस श्रेणी के अंतर्गत होगा ?
(a) अविकसित,
(b) विकसित,
(c) अर्धविकसित,
(d) विकासशील ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 28. सतत् विकास का उद्देश्य है
(a) विकास केवल अपने लिए।
(b) विकास केवल दूसरों के लिए।
(c) विकास वर्तमान के लिए एवं आने वाली पीढ़ी दोनों के लिए।
(d) विकास केवल आने वाली पीढ़ी के लिए।
उत्तर-(c)
प्रश्न 29. निम्नांकित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
(a) पंजाब,
(b) बिहार,
(c) केरल,
(d) उड़ीसा ।
उत्तर-(c)
प्रश्न 30. यदि एक देश की प्रतिव्यक्ति आय ₹500 है तथा जनसंख्या 5,000 है, तो उस देश की कुल आय निम्न में से कौन होगी ?
(a) 25,00,000,
(b) 50,000,
(c) 2,50,000,
(d) 25,000.
उत्तर-(a)
प्रश्न 31. यू० एन० डी० पी० के अनुसार किसी देश के विकास को आँकने का आधार निम्नांकित में से कौन-सा है ?
(a) प्रतिव्यक्ति आय,
(b) लोगों की शिक्षा का स्तर,
(c) लोगों का स्वास्थ्य स्तर,
(d) इनमें सभी ।
उत्तर - (d)
प्रश्न 32. विश्व बैंक की विश्व विकास रिपोर्ट 2017 के अनुसार-
(a) वे देश जिनकी प्रति व्यक्ति आय 12,056 डॉलर प्रति वर्ष या उससे अधिक है, वे समृद्ध देश है।
(b) वे देश जिनकी प्रति व्यक्ति आय 995 डॉलर प्रतिवर्ष या उससे कम है तो वे निम्न आय वाले देश है।
(c) (a) और (b) दोनों सही है ।
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)
प्रश्न 33. इनमें से कौन भावी पीढ़ी के कल्याण को परिभाषित करता है ?
(a) आर्थिक विकास,
(b) संवृद्धि,
(c) धारणीय विकास,
(d) जीवन की गुणवत्ता ।
उत्तर-(c)
प्रश्न 34. किसी देश की राष्ट्रीय आय को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने पर निम्नांकित में से क्या प्राप्त होता है ?
(a) प्रति व्यक्ति आय,
(b) सकल घरेलू उत्पाद,
(c) मानव विकास सूचकांक,
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद ।
उत्तर-(a)
प्रश्न 35. एक अमीर परिवार की लड़की के लिए विकासात्मक लक्ष्य क्या हो सकता है ?
(a) अधिक दिनों तक काम मिले।
(b) उसके भाई को जितनी स्वतंत्रता मिलती है उतनी ही स्वतंत्रता उसे भी मिले।
(c) बेहतर मजदूरी मिले।
(d) अधिक बिजली प्राप्त हो ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 36. निम्नांकित में से ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन-से हैं ?
(a) कोयला,
(b) पेट्रोलियम, सभी ।
(c) विद्युत,
(d) इनमें
उत्तर-(d)
प्रश्न 37. आर्थिक विकास के अंतर्गत सम्मिलित लक्ष्य है-
(a) नियमित रोजगार,
(b) स्वतंत्रता,
(c) बेहतर मजदूरी,ev
(d) इनमें सभी।
उत्तर-(a)
प्रश्न 38. भारत के किस राज्य में गरीबी का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(a) छत्तीसगढ़,
(b) ओडिसा,
(c) मणिपुर,
(d) बिहार ।
उत्तर-(a)
प्रश्न 39. भारत किस वर्ग के देशों में आता है ?
(a) निम्न आय,
(b) गरीब,
(c) विकसित,
(d) कम जनसंख्या ।
उत्तर-(a)
* कोष्ठक में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थानों को भरें-
प्रश्न 1. प्रति व्यक्ति आय लोगों की........है। (कुल आय / औसत आय )
उत्तर-औसत आय है।
प्रश्न 2. भारत में वर्तमान जीवन आशा...... है।(65 वर्ष / 63 वर्ष)
उत्तर- 63 वर्ष
प्रश्न 3. एक देश के विकास का मापन.......से किया जाता है। (प्रति व्यक्ति आय / राष्ट्रीय
उत्तर - प्रति व्यक्ति आय
प्रश्न 4. मानव विकास सूचकांक के संदर्भ में भारत का स्थान........ है। (120/126)
उत्तर- 126
प्रश्न 5. साक्षरता दर....... वर्ष और उसके अधिक आयु के लोगों में साक्षर जनसंख्या का अनुपात होता है। (पाँच/सात)
उत्तर- सात
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. मानव विकास का क्या उद्देश्य है ?
उत्तर - मानव विकास का यह उद्देश्य है कि जीवन की ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न करें जो लोगों को अपनी प्रतिभा के अनुसार आर्थिक एवं सृजनात्मक जीवन जी सकने में सहायक हों ।
प्रश्न 2. प्रति व्यक्ति आय क्या होती है ?
उत्तर- जब कुल राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग करते हैं तो उस राशि को प्रति व्यक्ति आय कहते हैं ।
प्रश्न 3. विश्व बैंक के अनुसार 2004 ई० में भारत वर्ष में प्रति व्यक्ति आय क्या थी ?
उत्तर - प्रतिवर्ष आय 620 डालर से कम ।
प्रश्न 4. विश्व बैंक की विश्व विकास रिपोर्ट के अनुसार समृद्ध देशों की प्रति व्यक्ति आय कितनी थी ?
उत्तर- ₹4,53,000.
प्रश्न 5. विश्व बैंक विभिन्न देशों का वर्गीकरण करने के लिए किस प्रमुख मापदण्ड का प्रयोग करता है ?
उत्तर - विश्व बैंक द्वारा साधारणतया विभिन्न देशों का वर्गीकरण करने के लिए प्रमुख रूप से आय के मापदण्ड का प्रयोग किया जाता है ।
प्रश्न 6. हमारे देश के विकासात्मक लक्ष्य क्या होने चाहिए ?
उत्तर-ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न करना जो लोगों में अपनी प्रतिभा के अनुसार आर्थिक तथा सृजनात्मक जीवन जीने की क्षमता प्रदान करे।
प्रश्न 7. पंजाब और केरल में किस राज्य में पूरे वर्ष में प्रति व्यक्ति आय अधिक थी ?
उत्तर- पंजाब की प्रति व्यक्ति आय अधिक थी । वहाँ प्रति व्यक्ति वार्षिक आय ₹26,000 थी जबकि केरल में ₹22,800 थी ।
प्रश्न 8. पंजाब से अधिक केरल को क्यों अधिक विकसित मानते हैं ?
उत्तर- क्योंकि पंजाब से अधिक केरल में साक्षरता दर और निवल हाजिररी अनुपात बेहतर है। इसके अतिरिक्त वहाँ प्रति हजार के पीछे शिशु मृत्यु दर भी कम है।
प्रश्न 9. भूमिहीन ग्रामीण मजदूर की क्या आकांक्षाएँ होती हैं ?
उत्तर- भूमिहीन ग्रामीण मजदूर की आकांक्षाएँ -
(क) काम करने के अधिक दिन और बेहतर मजदूरी ।
(ख) स्थानीय स्कूल उनके बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने में योग्य।
(ग) कोई सामाजिक भेदभाव नहीं और गाँव में वे भी नेता बन सकते हैं।
प्रश्न 10. पंजाब के समृद्ध किसान की क्या आकांक्षाएँ होती हैं ?
उत्तर- पंजाब के समृद्ध किसान की आकांक्षाएँ-
(क) किसानों की उनकी उपज के लिए ज्यादा समर्थन मूल्य की प्राप्ति ।
(ख) मेहनती और सस्ते मजदूर ।
(ग) बच्चों को विदेशों में बसाना आदि ।
प्रश्न 11. राष्ट्रीय आय की परिभाषा लिखें ।
उत्तर- देश के सभी उत्पादनों एवं सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य के साथ यदि विदेशों से प्राप्त आय को जोड़ लिया जाए तो वह राष्ट्रीय आय होती है।
प्रश्न 12. आय के अतिरिक्त विकास को जानने के और कौन-कौन से कारक या मापदण्ड हैं?
उत्तर-अच्छा व्यवहार, समानता, स्वतंत्रता एवं सुरक्षा आदि ।
प्रश्न 13. बाँधों का क्या लाभ है ?
उत्तर-इनसे सिंचाई की सुविधाएँ बढ़ती हैं तथा एक बड़ी मात्रा में बिजली उपलब्ध होती है।
प्रश्न 14. कुछ लोग बाँधों का क्यों विरोध करते हैं ?
उत्तर-क्योंकि उनको बेघर होने का डर बना रहता है और पानी में उनकी खेती योग्य भूमियाँ डूब जाती है।
प्रश्न 15. अफ्रीका के आबिदजान नामक शहर के निकट हर तरह के जहरीले अवशेष छोड़ देने का क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर-इन जहरीले अवशेषों से निकलने वाले धुएँ से लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों का शिकार बनना पड़ा। कइयों का जी मितलाने लगा, कुछ की चमड़ी पर दरारें पड़ गईं और कई बेहोश हो गए ।
प्रश्न 16. विश्व बैंक के अनुसार कौन-से देशों को विकसित माना गया है ?
उत्तर- उन देशों को विकसित माना गया है जहाँ व्यक्ति की आय वर्ष भर में 10,066 डॉलर से अधिक थी।
प्रश्न 17. शरीर द्रव्यमान सूचकांक को कैसे माप सकते हैं ?
उत्तर- किसी व्यक्ति के कुल वजन को उसकी लंबाई के वर्ग से भाग देकर शरीर द्रव्यमान सूचकांक निकाला जाता है।
प्रश्न 18. उपभोग का क्या अर्थ है ?
उत्तर- आवश्यकता की प्रत्यक्ष संतुष्टि के लिए किसी पदार्थ की उपयोगिता का प्रयोग करना उपभोग कहलाता है।
प्रश्न 19. उत्पादन क्या है ?
उत्तर- वह आर्थिक क्रिया जिसके द्वारा किसी वस्तु अथवा सेवा को उपयोगी तथा मूल्यवान बनाया जाता है। उत्पादन कहा जाता है।
प्रश्न 20. विभिन्न देशों के वर्गीकरण करने के लिए विश्व बैंक किस मापदंड का प्रयोग करता है ?
उत्तर- प्रतिव्यक्ति आय पर ।
प्रश्न 21. धारणीयता का विषय विकास के लिए क्यों महत्त्वपूर्ण हैं ?
उत्तर-धारणीयता का विषय विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण परस्पर निर्भर हैं। पर्यावरण की उपेक्षा कर आर्थिक विकास भावी पीढ़ी के लिए धारणीय नहीं हो सकता ।
प्रश्न 22. लोगों के विकास के लक्ष्य भिन्न होते हैं। एक कारण के साथ उत्तर दें ।
उत्तर-लोगों के विकास के लक्ष्य भिन्न होते हैं- एक भूमिहीन ग्रामीण मजदूर के लिए विकास का लक्ष्य बेहतर मजदूरी एवं उनके बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करना है। दूसरी ओर पंजाब के समृद्ध किसान के लिए विकास का लक्ष्य उच्च पारिवारिक आय एवं उसके बच्चों की उच्च शिक्षा होता है ।
प्रश्न 23. पर्यावरण में गिरावट के कुछ ऐसे उदाहरणों की सूची बनाएँ जो आप अपने आसपास देखते हैं ।
उत्तर- (क) पेड़ों की बेरोकटोक कटाई।
(ख) प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग ।
(ग) शहरों की नालियों को नदियों या तालाबों में बहाना ।
(घ) कारखानों से निकलते धुएँ ।
प्रश्न 24. भारत के लोगों द्वारा ऊर्जा के किन स्रोतों का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर - भारत के लोगों द्वारा ऊर्जा के निम्नांकित स्रोतों का प्रयोग किया जाता है -
(क) कच्चा तेल,
(ख) प्राकृतिक गैस,
(ग) परमाणु ऊर्जा,
(घ) पन बिजली,
(ङ) पवन ऊर्जा,
(च) सौर ऊर्जा ।
प्रश्न 25. विकास से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर-विकास से तात्पर्य है कि देश के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएँ, शिक्षा, रोजगार, उच्चतम सुविधाएँ, सामाजिक बराबरी और सुरक्षा प्रदान की जाए। विकास को मापने के लिए औसत आय का भी प्रयोग किया जाता है। इस संदर्भ में यह समझना आवश्यक है कि अलग-अलग लोगों के विकास के लक्ष्य भिन्न हो सकते हैं। एक के लिए जो विकास है वह दूसरे के विकास न हो।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. विश्व बैंक विभिन्न वर्गों का वर्गीकरण करने के लिए किस प्रमुख मापदण्ड का प्रयोग करता है ? इस मापदण्ड की, अगर कोई हैं, तो सीमाएँ क्या हैं ?
उत्तर- विश्व बैंक द्वारा साधारणतया विभिन्न देशों का वर्गीकरण करने के लिए प्रमुख रूप से आय के मापदण्ड का प्रयोग किया जाता है। जिन देशों की आय अधिक होती है उन्हें कम आय वाले देशों से अधिक विकसित मानता है। परन्तु विभिन्न देशों की तुलना करते समय उनकी कुल आय को ध्यान में रखकर कोई निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है क्योंकि विभिन्न देशों की जनसंख्या भिन्न होती है इसलिए इससे यह पता नहीं चलता कि औसत व्यक्ति क्या कमा रहा है। इसलिए दो देशों की तुलना करते समय कुल आय की बजाए औसत आय से तुलना करते हैं। इसी औसत आय को प्रति व्यक्ति आय भी कहा जाता है । विश्व बैंक ने अपनी 2006 की विश्व विकास रिपोर्ट में इसी औसत आय के मापदण्ड से देशों का वर्गीकरण किया है। वे देश जिनकी प्रति व्यक्ति आय 10,066 डालर प्रति वर्ष या उससे अधिक थी उन्हें समृद्ध देश माना गया और जिन देशों में प्रति व्यक्ति आय 825 डालर प्रति वर्ष या उससे कम थी उन्हें निम्न आय का देश कहा गया ।
प्रश्न 2. विकास मापने का यू० एन० डी० पी० का मापदण्ड किन पहलुओं में विश्व बैंक के मापदण्ड से अलग हैं
उत्तर - विश्व बैंक ने विभिन्न देशों के विकास की तुलना करते समय केवल आय के मापदण्ड को ही अधिक महत्व दिया है परन्तु यह मापदण्ड उचित नहीं है क्योंकि एक बेहतर जीवन व्यतीत करने के लिए आय के अतिरिक्त भी कुछ अन्य चीजों की भी आवश्यकता पड़ती है।
विश्व बैंक के वर्गीकरण से परे हटकर यू० एन० डी० पी० ने जो वर्गीकरण का मापदण्ड अपनाया है, वह कहीं बेहतर माना जाता है। इससे इसके द्वारा देशों की तुलना करते समय प्रति व्यक्ति आय के साथ-साथ निम्नांकित पहलुओं पर भी जोर दिया गया है-
(क) लोगों का शैक्षणिक स्तर,
(ख) लोगों का स्वास्थ्य स्तर । वर्गीकरण का यह ढंग अधिक उचित लगता है।
प्रश्न 3. हम औसत का प्रयोग क्यों करते हैं ? इनके प्रयोग करने की क्या कोई सीमाएँ हैं ? विकास से जुड़े अपने उदाहरण देकर स्पष्ट करें।
उत्तर- साधारणतया दो देशों की तुलना करते समय बहुत से लोग उनकी कुल आय को अपने सामने रखते हैं। जिसकी कुल आय अधिक होती है उसे हम दूसरे से अधिक सम्पन्न या विकसित मान लेते हैं। परन्तु ऐसा ठीक नहीं है क्योंकि देशों की जनसंख्या भिन्न-भिन्न होती है इसलिए कुल आय से उनकी तुलना नहीं की जा सकती। इसलिए प्रायः औसत आय को ही आधार माना जाता है जो उस देश की कुल आय को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने से निकल आती है। इस औसत आय को ही प्रति व्यक्ति आय कहा जाता है। औसत आय तुलना के लिए उपयोगी है परन्तु इसमें भी एक कमी है जो यह है कि इससे यह पता नहीं चलता कि यह आय लोगों में किस प्रकार वितरित है। यह बात नीचे दिए गए दो देशों की तुलना से और भी स्पष्ट हो जाती है

दोनों देशों- 'क' और 'ख' की माहवार आय 50,000 रुपए है, परन्तु हर कोई देश ‘क’ में रहना चाहेगा न कि देश 'ख' में चाहे दोनों देश की माहवार आय बराबर है। क्योंकि 'क' देश में न कोई अमीर है और न कोई गरीब, सब बराबर है जबकि ‘ख’ देश में बहुत अन्तर है कोई बहुत गरीब और कोई बहुत अमीर ।
प्रश्न 4. पर्यावरण में गिरावट के कुछ ऐसे उदाहरणों की सूची बनाएँ जो आपने अपने आसपास देखे हों।
उत्तर- जब मनुष्य अपने लालच के कारण संसाधनों का दुरुपयोग करता है या आवश्यकता से अधिक उनका प्रयोग करता है तो पर्यावरण दूषित हो जाता है और उसका अवक्रमण होने लगता है। वनों के निरन्तर काटे जाने और कारखानों से उठने वाले धुएँ तथा विषैले पदार्थों के निरन्तर निकलते रहने से पर्यावरण निरन्तर दूषित होता रहता है। इसके साथ-साथ जब एक देश में परमाणु प्रयोग किए जाते हैं तो उनका प्रभाव भी एक देश तक सीमित नहीं रहता वरन् आस-पास के देशों पर भी उसका गहरा प्रभाव पड़ता है और उनका पर्यावरण भी दूषित हो जाता है।
पर्यावरण के अवक्रमण के उदाहरण हमारे आस-पास भी देखे जा सकते हैं। मीठे पानी की मात्रा विश्व भर में बहुत कम है। यदि एक देश अधिक सिंचाई द्वारा कुओं और नलकूपों से उनका अन्धाधुन्ध प्रयोग करता रहेगा तो केवल उसी देश का ही नहीं वरन् आस-पास के देशों में भी पानी का स्तर नीचे गिरता चला जाएगा। वैज्ञानिक यह निरन्तर चेतावनी देते जा रहे हैं कि विश्व में यदि कोई अगले संकट की सम्भावना हो सकती है, तो वह मीठे पानी का संकट होगा। इस प्रकार यह कहना बिल्कुल सत्य है कि पर्यावरण का अवक्रमण केवल एक राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है बल्कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है। एक देश की भी मूर्खता विश्व भर को संकट में डाल सकती है।
प्रश्न 5. नीचे दी गई तालिका में भारत में वयस्कों को अनुपात दिखाया गया है। यह वर्ष 2001 में देश के विभिन्न राज्यों के एक सर्वेक्षण पर आधारित है तालिका का अध्ययन करके निम्नांकित प्रश्नों का उत्तर दें-

(क) केरल और मध्य प्रदेश के लोगों के पोषण स्तरों की तुलना करें।
(ख) क्या आप अन्दाज लगा सकते हैं कि देश के लगभग 40 प्रतिशत लोग अल्पपोषित क्यों है, यद्यपि यह तर्क दिया जाता है कि देश में पर्याप्त खाद्य है ? अपने शब्दों में विवरण दें।
उत्तर- (क) केरल में लोगों के पोषणिक स्तर स्त्रियों और पुरुषों दोनों का काफी ऊँचा है, विशेषकर मध्य प्रदेश की तुलना में ।
(ख) देश में पर्याप्त अनाज है परन्तु फिर भी देश के 40% लोग अल्पपोषित हैं, जिसके मुख्य कारण निम्नांकित हैं-
(i) देश के बहुत से लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे हैं। इसलिए वे पौष्टिक आहार नहीं ले सकते।
(ii) देश में अभी भी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है इसलिए अभी भी बहुत से लोग अशिक्षित और रोगी बनकर जीते हैं और ऐसी परिस्थितियों में वे पौष्टिक आहार से वंचित रह जाते हैं।
(iii) देश के बहुत से राज्यों में, जैसे- पंजाब और मध्य प्रदेश में जन वितरण प्रणाली ठीक ढंग से काम नहीं कर रही इसलिए बहुत से लोग कम दामों पर पौष्टिक आहार की सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. प्रति व्यक्ति आय कम होने पर भी केरल का मानव विकास क्रमांक पंजाब से ऊँचा है इसलिए प्रति व्यक्ति आय एक उपयोगी मापदण्ड बिल्कुल नहीं है और राज्यों की तुलना के लिए इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्या आप सहमत हैं चर्चा करें।
उत्तर- नीचे दी गई तालिका को देखने से साफ स्पष्ट होता है कि केरल की तुलना में पंजाब की प्रति व्यक्ति आय अधिक है। पंजाब में प्रति व्यक्ति आय सम्पूर्ण वर्ष में आय ₹25,100 है जबकि केरल में ₹22,800।
चयनित राज्यों की प्रति व्यक्ति आय

केरल, पंजाब और बिहार के कुछ तुलनात्मक आँकड़े

परन्तु यदि हम दूसरी तालिका को देखें तो पता चलता है कि चाहे आय में केरल पीछे है परन्तु अन्य महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में जैसे शिशु मृत्यु दर प्रति हजार, साक्षरता दर तथा कक्षा 1 से 5 के निवल हाजिरी दर में पंजाब केरल से कहीं पीछे है। पंजाब में 1000 व्यक्तियों के पीछे शिशु मृत्यु दर 49 है तो केरल में यह बहुत कम अर्थात केवल 11 है। इसी तरह यदि पंजाब में साक्षरता दर 70 है तो केरल में यह 91 प्रतिशत है। ऊपर के विवरण से पता चलता है कि प्रति व्यक्ति आय एक उपयोगी मापदण्ड बिल्कुल नहीं है और राज्यों की तुलना के लिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
प्रश्न 2. भारत के लोगों द्वारा ऊर्जा के किन स्रोतों का प्रयोग किया जाता है ? ज्ञात करें 50 वर्ष पश्चात् क्या सम्भावनाएँ हो सकती है ?
उत्तर- भारत के लोगों द्वारा ऊर्जा के निम्नांकित स्रोतों का प्रयोग किया जाता है - शक्ति के विभिन्न स्रोत अथवा साधन निम्नांकित हैं-
(क) कोयला तथा पेट्रोलियम शक्ति के खनिज स्रोत हैं जिनकी आपूर्ति नहीं की जा सकती। यही शक्ति के पारम्परिक स्रोत भी हैं जिनका इस्तेमाल सारी दुनिया में विस्तृत रूप से हो रहा है।
(ख) जल की चालक शक्ति से सस्ती विद्युत शक्ति पैदा की जाती है। इसी उद्देश्य के लिए नदियों पर बाँध बनाए जाते हैं।
(ग) परमाणु ऊर्जा, यूरेनियम के परमाणु का भंजन करके परमाणु के नाभिक से प्राप्त की जाती है।
(घ) सूर्य वैसे तो पृथ्वी पर समस्त ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है किन्तु आजकल सौर-सेलों द्वारा सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत शक्ति में बदला जा सकता है।
(ङ) पवन चक्कियों द्वारा पवन की चालक शक्ति का इस्तेमाल कर उन प्रदेशों में किया जाता है जहाँ लगभग सारा साल पवन लगातार चलती रहती है।
(च) तटीय क्षेत्रों में ज्वार-भाटों के कारण समुद्र के पानी के उतार-चढ़ाव से पैदा होने वाली शक्ति से ऊर्जा प्राप्त की जाती है।
(छ) ज्वालामुखी क्षेत्रों में भूतापीय ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है। निकलने वाली गर्म भाप को नियन्त्रित करके ऊर्जा के स्थायी स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। भूतापीय ऊर्जा का लाभ संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली और कई अन्य देशों में उठाया जा रहा है।
आज से 50 वर्ष बाद तेल और कोयले के समाप्त हो जाने की सम्भावनाएँ हो सकती है। इस परिस्थिति का एक मात्र उपाय यही है कि ऊर्जा का कोई वैकल्पिक स्रोत ढूँढ़ा जाए, जैसे- आण्विक ऊर्जा या सौर ऊर्जा आदि ।
प्रश्न 3. धारणीयता का विषय विकास के लिए क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
अथवा, धरती के पास सब लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन एक भी व्यक्ति के लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। यह कथन विकास की चर्चा में कैसे प्रासंगिक है ? चर्चा करें।
उत्तर-धारणीयता का यह अर्थ है कि प्रकृति के विभिन्न साधनों का प्रयोग कैसे किया जाए कि उनका अस्तित्व समाप्त न होने पाए। यदि हम प्रकृति के संसाधनों का बड़ी समझदारी और सूझ-बूझ से प्रयोग करेंगे तो हमें भी उनका लाभ रहेगा और हमारे आगे आने वाली पीढ़ियों को भी उनका लाभ होता रहेगा। प्रकृति के पास हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सब कुछ है परन्तु यदि कोई व्यक्ति अपने लालच से उनका शोषण करेगा तो यह साधन जल्दी समाप्त हो जाएँगे या बर्बाद हो जाएँगे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ नहीं बचेगा। ऐसी स्थिति कभी भी लाने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए। लालच को त्याग कर हमें अपने संसाधनों का उचित प्रयोग करना चाहिए ताकि हम भी भूखे न रहे और आगे आने वाली पुश्तें भी उनसे वंचित न रह जाए।
हमें अपनी वन्य और खनिज साधनों को मानव शोषण से बचाना चाहिए। नहीं तो धीरे-धीरे पशुओं और पौधों की बहुत सी नस्लें समाप्त हो जाएँगी और आगे आने वाले लोगों को उनकी सुन्दरता और लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। यदि ऐसा होता है तो यह हमारे लिए बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण होगा और आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा हानिकारक। इसलिए हमें अपने साधनों का प्रयोग एक उचित मात्रा में करना चाहिए। साधनों का अन्धाधुन्ध प्रयोग सिवाय विनाश के और कुछ नहीं ला सकता। सीमा में रहकर संसाधनों का प्रयोग उचित है सीमा के बाहर अनुचित और विनाशकारी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here