JAC Board Jharkhand Class 10th Science Chemistry Solutions chapter - 3- धातु एवं अधातु
JAC Board Jharkhand Class 10th Science Chemistry Solutions chapter - 3- धातु एवं अधातु
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?
(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl₂ विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
(c) FeSO₄ विलयन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO₃ विलयन एवं कॉपर धातु ।
उत्तर—(d)
प्रश्न 2. लोहे के फाइंगपैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है–
(a) ग्रीज लगाकर.
(b) पेंट लगाकर,
(c) जिंक की परत चढ़ाकर,
(d) इनमें सभी
उत्तर—(d)
प्रश्न 3. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि –
(a) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।
उत्तर—(c)
प्रश्न 4. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है ?
(a) कैल्सियम,
(b) कार्बन,
(c) सिलिकन,
(d) लोहा ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 5. सिनाबार किसका अयस्क है ?
(a) ताँबा,
(b) पारा,
(c) सल्फर,
(d) सिलिकन ।
उत्तर—(b)
प्रश्न 6. ताँबा और जस्ता के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(a) पीतल,
(b) काँसा,
(c) सोल्डर,
(d) स्टील ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 7. ऐक्वा रेजिया में HCI एवं HNO₃ का अनुपात होता है -
(a) 3:1,
(b) 1:3,
(c) 2:1,
(d) 1:2
उत्तर—(a)
प्रश्न 8. निम्न में कौन उभयधर्मी आक्साइड है ?
(a) Al₂O₃,
(b) Fe₃O₄,
(c) Na₂O,
(d) CuO.
उत्तर—(a)
प्रश्न 9. सीसा एवं टिन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(a) सोल्डर,
(b) पीतल,
(c) काँसा,
(d) स्टेनलेस स्टील ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 10. निम्न में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(a) लीथियम,
(b) कैल्सियम,
(c) ताँबा,
(d) लोहा ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 11. कौन-सी मुलायम धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(a) चाँदी,
(b) पारा,
(c) सोडियम,
(d) सोना ।
उत्तर—(c)
प्रश्न 12. कौन-सा धातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(a) ब्रोमीन,
(b) पारा,
(c) लोहा,
(d) ताँबा ।
उत्तर—(b)
प्रश्न 13. निम्न में कौन-सा अधातु है जो द्रव अवस्था में रहती है?
(a) ब्रोमीन,
(b) पारा,
(c) ताँबा,
(d) ऐलुमिनियम ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 14. सबसे कठोर तत्व कौन है ?
(a) कार्बन,
(b) हीरा,
(c) सोना,
(d) चाँदी ।
उत्तर—(b)
प्रश्न 15. एक अधातु जिसमें चमक होती है
(a) कोयला,
(b) आयोडीन,
(c) सल्फर,
(d) ब्रोमीन
उत्तर—(b)
प्रश्न 16. वह कौन-सा अधातु है जो विद्युत का सुचालक है ?
(a) ग्रेफाइट,
(b) प्लास्टिक,
(c) लकड़ी,
(d) हीरा ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 17. इनमें से कौन ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है ?
(a) कार्बन,
(b) सोडियम,
(c) मैग्नीशियम,
(d) सल्फर ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 18. निम्न में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(a) जस्ता,
(b) फॉस्फोरस,
(c) गंधक,
(d) ऑक्सीजन।
उत्तर-(a)
प्रश्न 19. निम्न में कौन आयनिक यौगिक है ?
(a) CH₄,
(b) CO₂,
(c) CaCl₂.
(d) NH₃.
उत्तर—(c)
प्रश्न 20. निम्न में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(a) Cu,
(b) Hg,
(c) Ag.
(d) Au.
उत्तर—(a)
प्रश्न 21. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?
(a) 18 कैरेट,
(b) 20 कैरेट,
(c) 22 कैरेट,
(d) 24 कैरेट ।
उत्तर—(d)
प्रश्न 22. लोहा पर जिंक की परत चढ़ाने की विधि को क्या कहते हैं ?
(a) संक्षारण,
(b) यशदलेपन,
(c) विद्युत अपघटन,
(d) पानी चढ़ाना ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 23. निम्न में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(a) पौटैशियम,
(b) सोडियम,
(c) कैल्सियम,
(d) मैग्नीशियम |
उत्तर—(a)
प्रश्न 24. हीलियम कैसा तत्व है ?
(a) अक्रिय,
(b) क्रियाशील,
(c) सक्रिय,
(d) उदासीन ।
उत्तर—(a)
प्रश्न 25. सिलिकन क्या है ?
(a) धातु,
(b) अधातु,
(c) उपधातु,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर - (c)
प्रश्न 26. निम्नांकित में विद्युत का सर्वोत्तम चालक है-
(a) ताँबा,
(b) लोहा,
(c) ऐलुमिनियम,
(d) जस्ता ।
उत्तर - (a)
प्रश्न 27. निम्न में किस धातु को केरोसिन में डुबोकर रखते हैं ?
(a) मैग्नेशियम,
(b) सोडियम,
(c) पारा,
(d) टंगस्टन ।
उत्तर—(b)
रिक्त स्थानों की पूर्ति करें–
प्रश्न 1. धातु विद्युत का _______ होता है।
उत्तर- सुचालक
प्रश्न 2. अधातुएँ ऊष्मा और विद्युत की______होता है।
उत्तर- कुचालक
प्रश्न 3. _________विद्युत धनात्मक तत्व होते हैं ।
उत्तर-धातुएँ
प्रश्न 4. _________विद्युत ऋणात्मक तत्व होती है।
उत्तर- अधातुएँ
प्रश्न 5. धातुओं के गलनांक एवं क्वथनांक_______ होते हैं।
उत्तर-उच्च
प्रश्न 6. विद्युत परिष्करण में शुद्ध धातु की पट्टी का_______बनाया जाता है।
उत्तर- कैथोड
प्रश्न 7. ताँबा और टिन के मिश्रधातु को________कहते हैं।
उत्तर-काँसा
प्रश्न 8. आयनिक यौगिकों के_______गलनांक होते हैं ।
उत्तर-उच्च
प्रश्न 9. ताँबा और जस्ता के मिश्रधातु को_______कहते हैं।
उत्तर-पीतल
प्रश्न 10. दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को ________कहते हैं।
उत्तर-मिश्रधातु
प्रश्न 11. शुद्ध सोना ________ कैरट का होता हैं।
उत्तर- 24
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है, उन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर- ध्वानिक (सोनोरस) ।
प्रश्न 2. एक ऐसी धातु का उदाहरण दें जिसे चाकू द्वारा आसानी से काट सकते है।
उत्तर - Na (सोडियम) ।
प्रश्न 3. एक ऐसी धातु का नाम लिखें जो उष्मा की सर्वोत्तम चालक होती है।
उत्तर- Ag (सिल्वर) ।
प्रश्न 4. एक ऐसी धातु का नाम लिखें जो उष्मा की अल्पतम चालक होती है।
उत्तर- Pb (लेड)।
प्रश्न 5. एक ऐसी धातु का नाम लिखें जो हथेली पर रखने से पिघलने लगती है।
उत्तर- गैलियम ।
प्रश्न 6. एक ऐसी धातु का नाम लिखें जो ऊष्मा की कुचालक होती है।
उत्तर-पारा (Hg). सीसा (Pb) ।
प्रश्न 7. दो धातुओं के नाम बताएँ जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
उत्तर- सोना (Au), प्लैटिनम (Pt) |
प्रश्न 8. एक ऐसी धातु का नाम बताएँ जो कमरे के ताप पर द्रव होती है।
उत्तर-पारा (Hg)
प्रश्न 9. उस धातु का नाम बताएँ जो विद्युत के प्रवाह का तीव्र प्रतिरोध करता है।
उत्तर-पारा (Hg)।
प्रश्न 10. दो ऐसी धातुओं के नाम बताएँ जो सर्वाधिक आघातवर्ध्य तथा तन्य हों।
उत्तर- (i) सोना (Au),
(ii) चाँदी (Ag)।
प्रश्न 11. विद्युतीय परिपथ बनाने में किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर-ताम्र (Cu).
प्रश्न 12. उन धातुओं के नाम बताएँ जो हाइड्रोजन के साथ अभिक्रिया करती है।
उत्तर- सोडियम (Na), पोटैशियम (K), कैल्शियम (Ca).
प्रश्न 13. दो धातुओं का नाम बताएँ जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित करती है।
उत्तर- मैग्नीशियम (Mg), जिंक (Zn).
प्रश्न 14. दो धातुओं का नाम बताएँ जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती है ?
उत्तर- Cu, Au.
प्रश्न 15. कौन-सी धातुएँ भाप के साथ भी अभिक्रिया नहीं करती हैं ?
उत्तर-सीसा, कॉपर, चाँदी तथा सोना ।
प्रश्न 16. कौन-सी धातुएँ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है?
उतर-मैग्नीशियम (Mg) |
प्रश्न 17. दो ऐसी धातुओं के नाम लिखें जिनका गलनांक बहुत कम होता है।
उत्तर-(i) गैलियम, (ii) सीजियम ।
प्रश्न 18. किस धातु को छोड़कर सभी धातुएँ कमरे के ताप पर ठोस होती है ?
उत्तर-पारा (मर्करी)।
प्रश्न 19. दो ऐसी धातुएँ हैं जो अति तनु HNO, के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रो गैस उत्सर्जित करती है। उन धातुओं के संकेत लिखें।
उत्तर-(i) Mg.
प्रश्न 20. किन्हीं दो धातुओं के नाम लिखें जो जल में आग उत्पन्न करती
उत्तर- (i) पोटैशियम, (ii) सोडियम ।
प्रश्न 21. कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है ?
उत्तर- सोना, चाँदी।
प्रश्न 22. एक ऐसी अधातु का नाम लिखें जो चमकीला होता है।
उत्तर- आयोडिन ।
प्रश्न 23. एक ऐसी अधातु का नाम लिखें जो विद्युत का सुचालक होती है।
उत्तर- ग्रेफाइट ।
प्रश्न 24. एक ऐसी अधातु का नाम बताएँ जो सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है।
उत्तर - ब्रोमीन (Br)
प्रश्न 25. एक ऐसी अधातु का नाम लिखें जो गैसीय अवस्था में पाई जाती है।
उत्तर- हाइड्रोजन ।
प्रश्न 26. एक अधातु का नाम लिखें जो कठोरतम होता है ।
उत्तर- कार्बन के अपररूप हीरा ।
प्रश्न 27. किन्हीं दो उपधातु (मेटालॉयड्स) तत्वों के नाम एवं रासायनिक संकेत लिखें।
उत्तर - (i) सिलिकान (Si), (ii) जर्मेनियम (Ge)।
प्रश्न 28. दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के नाम लिखें ।
उत्तर - (i) ऐलुमिनियम ऑक्साइड (Al2O3), (ii) जिंक ऑक्साइड (ZnO).
प्रश्न 29. पारद के एक अयस्क का नाम एवं रासायनिक सूत्र लिखें।
उत्तर- अयस्क - सिनेबार,
सूत्र - Hgs.
प्रश्न 30. सिनेबार किस धातु का अयस्क है ?
उत्तर- पारद ।
प्रश्न 31. सबसे कम ऊष्मा चालकों के नाम बताएँ ।
उत्तर- सीसा तथा पारा ।
प्रश्न 32. भू-पपर्टी में सर्वाधिक प्रचुर तत्व का नाम बताएँ ।
उत्तर-ऑक्सीजन।
प्रश्न 33. भू-पर्पटी में दूसरे सर्वाधिक प्रचुर तत्व का नाम बताएँ।
उत्तर-सिलिकॉन।
प्रश्न 34. क्या होता है जब धातु ऑक्सीजन से अभिक्रिया करती है ?
उत्तर- धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके धातु ऑक्साइड बनाती है।
प्रश्न 35. धातु एवं हाइड्रोजन के बीच अभिक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए समीकरण लिखें।
उत्तर- Ca (s) + H2 (g) CaH2 (s)
प्रश्न 36. क्या होता है जब कोई धातु किसी तनु अम्ल के साथ अभिक्रिया करती है ?
उत्तर- इस अभिक्रिया में धातु के लवण तथा हाइड्रोजन गैस का निर्माण होता है।
उदाहरण- Zn (s) + 2HCI (ag) → ZnCl2 (ag) + H2 (9)
प्रश्न 37. दो आधातवर्ध्य धातुओं का नाम लिखें।
उत्तर-(i) सोना, (ii) चाँदी ।
प्रश्न 38. सबसे अधिक तन्य धातु का नाम बताएँ ।
उत्तर- सोना ।
प्रश्न 39. आयरन की भाप के साथ अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखें।
उत्तर- 3Fe + 4H2O → Fe3O4 + 4H2
प्रश्न 40. सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है ?
उत्तर- Li, K, Na.
प्रश्न 41. सबसे कम अभिक्रियाशील धातु कौन-सी हैं ?
उत्तर- Ag, Au
प्रश्न 42. धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर- अपचयन की प्रक्रिया ।
प्रश्न 43. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या है ?
उत्तर- कैल्शियम (Ca)
प्रश्न 44. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन की परत क्यों होती है ?
उत्तर-टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
प्रश्न 45. ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती है ?
उत्तर-अम्लीय या उदासीन ऑक्साइड ।
प्रश्न 46. कॉपर की एक मिश्रधातु का नाम बताएँ।
उत्तर-पीतल ।
प्रश्न 47. ताम्र एवं टिन के मिश्रधातु को क्या कहते है ?
उत्तर-कौसा।
प्रश्न 48. ताम्र एवं जिंक के मिश्रधातु को क्या कहते है ?
उत्तर-पीतल ।
प्रश्न 49. सीसा (लेड) एवं टिन की एक मिश्रधातु का नाम बताएँ।
उत्तर- सोल्डर ।
प्रश्न 50. पीतल में कौन-कौन सी धातुएँ उपस्थित हैं ?
उत्तर - ताम्र एवं जिंक
प्रश्न 51. सोल्डर नामक मिश्रधातु के कौन-कौन से अवयव हैं ?
उत्तर- सीसा एवं टीन ।
प्रश्न 52. इस्पात में कौन-सी अधातु उपस्थित रहती है ?
उत्तर- कार्बन ।
प्रश्न 53. धातुओं से अपद्रव्य को हटाने के लिए सबसे अधिक प्रचलित विधि क्या है ?
उत्तर- विद्युत अपघटनी परिष्करण ।
प्रश्न 54. ताँबे के विद्युत अपघटनी परिष्करण में किस इलेक्ट्रॉड को अशुद्ध धातु से बनाया जाना चाहिए ?
उत्तर-ऐनोड ।
प्रश्न 55 अमलगम क्या है ?
उत्तर-मिश्रधातु में एक धातु पारा हो, तो उसे अमलगम कहते हैं।
प्रश्न 56. अमलगमों में कौन-सी धातु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहती है ?
उत्तर - पारा (Hg) |
प्रश्न 57. जिंक के साथ अन्य किस धातु को मिलाकर जिंक अमलगम बनाया जाता है ?
उत्तर- पारा (Hg)
प्रश्न 58. शुद्ध सोना कितने कैरट का होता है ?
उत्तर- 24 कैरट का।
प्रश्न 59. एक ग्राम सोने से कितनी लंबी तार खींची जा सकती है ?
उत्तर- 2 किलोमीटर।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. आधातवर्ध्यता एवं तन्यता का अर्थ बताएँ ।
उत्तर- आधातवर्ध्यता- धातुओं को हथौड़े से पीटकर चादरें बनायी जा सकती हैं। धातुओं के इस गुण को आधातवर्धता कहते हैं। जैसे- सोना, चाँदी।
तन्यता - धातुओं को खींचकर तार बनाए जा सकते हैं। धातुओं के इस गुण को तन्यता कहते हैं। जैसे- सोना, चाँदी ।
प्रश्न 2. आघातवर्ध्यनीयता क्या है ? उदाहरण द्वारा समझाएँ ।
उत्तर- आघातवर्ध्यनीयता- धातुओं को हथौड़े से पीटकर चादरें बनायी जा सकती हैं। धातुओं के इस गुण को आघातवर्ध्यनीयता कहते हैं।
उदाहरण- सोना, चाँदी । -
प्रश्न 3. धातुओं के भौतिक गुणधर्मों का उल्लेख करें।
उत्तर- धातुओं के भौतिक गुणधर्म
(i) धातुओं की अपनी विशेष चमक होती है।
(ii) ये अघातवर्ध्य तथा तन्य होती है।
(iii) सोडियम तथा पोटैशियम को छोड़कर अन्य सभी धातुएँ सामान्यतः कठोर होती है।
(iv) धातुओं के द्रवणांक एवं क्वथनांक उच्च होते हैं।
प्रश्न 4. कारण बताएँ कि धातु क्यों विद्युतधारा संचालित करती हैं ?
उत्तर- धातुओं में विद्युत संचालन के लिए मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं जिससे विद्युत धारा के प्रवाह में अल्प प्रतिरोध उत्पन्न होता है।
प्रश्न 5. शुद्ध रूप में धातुओं की सतह चमकदार होती है। क्यों ?
उत्तर- धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉन होते है, जो प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित कर गतिशील हो जाते है, जिससे ऊष्मा ऊर्जा की उत्पति होती है। इसलिए धातु की सतह प्रकाश को परावर्तित कर देती है। जिससे धातु की सतह चमकदार दिखाई देती है।
प्रश्न 6. धातुओं को विद्युत धनात्मक क्यों कहा जाता है ?
उत्तर-धातुएँ इलेक्ट्रॉन को त्यागकर धनात्मक आवेश वाले आयन बनाते हैं। इसलिए धातुओं को विद्युत धनात्मक कहा जाता है।
प्रश्न 7. उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं ? किन्हीं दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण दें।
उत्तर- ऐसे धात्विक ऑक्साइड जिनकी प्रकृति अम्लीय तथा क्षारकीय दोनों प्रकार की होती है। उन्हें उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैं।
Al₂O₃ तथा ZnO उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण हैं।
प्रश्न 8. जिंक ऑक्साइड को उभयधर्मी ऑक्साइड क्यों कहा जाता है ?
उत्तर-जिंक ऑक्साइड को उभयधर्मी ऑक्साइड इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अम्लीय तथा क्षारीय दोनों ही गुणों को प्रदर्शित करता है।
प्रश्न 9. सोडियम धातु को मिट्टी के तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है ?
उत्तर– सोडियम अभिक्रियाशील धातु है। यह हवा में स्वतः जलने लगती है और सोडियम ऑक्साइड का निर्माण करती है। इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने तथा आकस्मिक आग को रोकने के लिए मिट्टी के तेल में डुबोकर रखा जाता है।
4Na + O₂→2Na₂O
प्रश्न 10. जब कोई धातु तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया करती है तो कौन-सी गैस सदैव उत्पन्न होती है ? इस अभिक्रिया की रासायनिक समीकरण लिखें।
उत्तर–
गैस- हाइड्रोजन,
रासायनिक समीकरण- Zn + 2HCI→ ZnCl₂ + H₂↑
प्रश्न 11. "जब जिंक को आयरन (II) सल्फेट के घोल में डालते हैं तो आप क्या प्रेक्षित करेंगे ? इसमे होनेवाली रसायनिक अभिक्रिया को लिखें ।
उत्तर– जिंक को आयरन (II) सल्फेट के घोल में डालने से आयरन विस्थापित हो जाता है और जिंक सल्फेट का घोल बन जाता है।
Zn + FeSO₄→ ZnSO₄ + Fe
प्रश्न 12. अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस निकलती है ? आयरन के साथ तनु H₂SO₄ की रासायनिक अभिक्रिया लिखें ।
उत्तर- हाइड्रोजन गैस ।
रासायनिक अभिक्रिया - Fe + H₂SO₄ → FeSO₄ + H₂
प्रश्न 13. सक्रियता श्रेणी से क्या समझते हैं ?
उत्तर- विस्थापन अभिक्रिया के आधार पर धातुओं को उनकी घटती हुई अभिक्रियाशीलता के क्रम में एक उदग्र स्तम्भ में सजाया गया जिसे धातुओं की सक्रियता श्रेणी कहते हैं ।
प्रश्न 14. हाइड्रोजन एक अधातु है फिर भी उसे सक्रियता श्रेणी में जगह दिया गया है, क्यों ?
उत्तर - धातुओं की तरह हाइड्रोजन भी इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है तथा धन आयन बनाता है। इसलिए हाइड्रोजन को सक्रियता श्रेणी में जगह दी गई है।
प्रश्न 15. जल के साथ कैल्शियम तथा पोटैशियम की अभिक्रिया का समीकरण लिखें।
उत्तर-(i) Ca+2H₂O. → Ca (OH)₂ + H₂
(ii) 2K+2H₂O → 2KOH + H₂ + ऊष्मा
प्रश्न 16. आयनिक यौगिक या वैद्युत संयोजक यौगिक किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिन यौगिकों के अणु में वैद्युत संयोजक बंधन या आयनिक बंधन रहता है उन्हें वैद्युत संयोजक या आयनिक यौगिक कहते हैं।
प्रश्न 17. आयनिक यौगिकों के गुणधर्म को लिखें।
उत्तर-(i) ये प्रायः वादार, ठोस एवं थोड़े कठोर हैं क्योंकि धन एवं ऋण आयनों के बीच मजबूत आकर्षण बल होता है।
(ii) इनके गलनांक एवं क्वथनांक उच्च होते हैं।
(iii) ये प्रायः जल में घुलनशील तथा कार्बनिक घोलकों (किरोसिन, पेट्रोल, बेंजीन आदि) में अघुलनशील होते हैं।
(iv) ठोस अवस्था में विद्युत के चालन नहीं करते हैं। आयनिक यौगिक जल में
प्रश्न 18. घुलनशील क्यों होता है ?
उत्तर- जल एक ध्रुवीय विलायक है, फलतः यौगिक के आयनों को अलग अलग कर देता है जिसके कारण वह जल में घुल जाता है।
प्रश्न 19. रेलवे ट्रैक को जोड़ने के लिए यौगिक x तथा ऐलुमिनियम का उपयोग होता है। (i) यौगिक X को पहचानें, (ii) अभिक्रिया का नाम दें, (iii) इसका रासायनिक समीकरण लिखें ।
उत्तर - (i) आयरन (III) ऑक्साइड (Fe₂O₃)
(ii) थर्मिट अभिक्रिया
(iii) Fe₂O₃ (s) + 2 AI (s) → 2 Fe (s) + Al₂O₃ (s) + ऊष्मा
प्रश्न 20. आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है ?
उत्तर-आयनिक यौगिकों का गलनांक एवं क्वथनांक उच्च होता है क्योंकि मजबूत अंतर-आयनिक आकर्षण को तोड़ने के लिए ऊर्जा की पर्याप्त मात्रा की आवश्यकता होती है।
प्रश्न 21. (i) सोडियम ऑक्साइड (Na₂O) एवं (ii) मैग्नीशियम ऑक्साइड (MgO) में कौन से आयन उपस्थित हैं ?
उत्तर- (i) Na₂O में उपस्थित आयन → Na⁺ एवं O²⁻
(ii) MgO में उपस्थित आयन → Mg²⁺ एवं O²⁻
प्रश्न 22. (i) सोडियम, (ii) ऑक्सीजन एवं (iii) मैग्नीशियम का इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना दर्शाएँ ।
उत्तर- (i) सोडियम, (ii) ऑक्सीजन (iii) मैग्नीशियम

प्रश्न 23. अम्लराज (ऐक्वारेजिया) क्या है ?
उत्तर- सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ( 3 : 1 ) के मिश्रण को अम्लराज कहते हैं। यह सोना को गला देता है।
प्रश्न 24. निम्नांकित पदों को परिभाषित करें
(i) खनिज, (ii) अयस्क, (iii) गैंग ।
उत्तर- (i) खनिज - प्रकृति में पाए जानेवाले ऐसे पदार्थ जिनमें धातु या धातुओं के यौगिक उपस्थित रहते हैं उसे खनिज कहते है। जैसे- एलुमिना - Al₂O₃.2H₂O.
(ii) अयस्क - ऐसे खनिज जिनसे धातुएँ आसानी से तथा सुगमतापुर्वक लाभप्रद ढंग से प्राप्त की जा सकती हैं उसे अयस्क कहते हैं।
जैसे- कॉपर पायराइट (CuFeS₂), एलुमिना (Al₂O₃.2H₂O).
(iii) गैंग - अयस्क में मिली हुई अशुद्धियों को गैंग कहते हैं।
प्रश्न 25. धातुकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर– अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनाने के प्रक्रम को धातुकर्म कहते हैं ।
प्रश्न 26. खनिज एवं अयस्क में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर– खनिज एवं अयस्क में अंतर–
खनिज
(a) भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों या यौगिकों को खनिज कहते हैं।
(b) सभी खनिजों से धातु का निष्कर्षण नहीं हो सकता है।
(c) सभी खनिज अयस्क नहीं है ।
अयस्क
(a) वे खनिज जिनसे धातुएँ आसानी से तथा कम खर्च में प्राप्त की जा सकती है, अयस्क कहते हैं ।
(b) सभी अयस्कों से धातु का निष्कर्षण हो सकता है।
(c) सभी अयस्क खनिज है।
प्रश्न 27. पारद के सल्फाइड अयस्क से पारद कैसे प्राप्त करते हैं ?
उत्तर- अयस्क Hgs को वायु की उपस्थिति में गर्म करने से ऊष्मा अपचयन से पारा धातु प्राप्त होता है ।
2 HgS + 3O₂ __ऊष्मा__→ 2HgO + 2SO₂
2HgO __ऊष्मा__→ 2Hg + O₂
प्रश्न 28. ताँबे (कॉपर) के सल्फाइड अयस्क से ताँबा कैसे प्राप्त करते हैं ?
उत्तर-कॉपर के अयस्क कॉपर ग्लान्स (Cu₂S) को केवल वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर कॉपर अलग हो जाता है ।
2Cu₂S + 3O₂ ___ऊष्मा__→2Cu₂O + 2SO₂
2Cu₂O + Cu₂S ___ऊष्मा__→ 6Cu + SO₂
प्रश्न 29. भर्जन क्या है ? एक उदाहरण दें ।
उत्तर- सल्फाइड अयस्क को वायु की उपस्थिति में अधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में बदल जाता है और वाष्पशील अशुद्धियाँ बाहर निकल जाती हैं। इस प्रक्रिया को भर्जन कहते है।
उदाहरण- 2 ZnS + 3O₂ ___ऊष्मा__→ 2ZnO + 2SO₂
प्रश्न 30. निस्तापन क्या है ? एक उदाहरण दें।
उत्तर- कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु की उपस्थिति में अधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में बदल जाता है और वाष्पशील अशुद्धियों बाहर निकल जाती हैं। इस प्रक्रिया को निस्तापन कहते है।
उदाहरण- ZnCO₃__ ऊष्मा__→ ZnO + CO₂
प्रश्न 31. भर्जन एवं निस्तापन में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर- भर्जन एवं निस्तापन में अंतर–
भर्जन
(a) यह प्रायः सल्फाइड अयस्क के लिए प्रयुक्त होता है।
(b) इसमें अयस्क को वायु की उपस्थिति में गर्म किया जाता है।
(c) इस विधि से अयस्क ऑक्सीकृत हो जाते हैं।
निस्तापन
(a) यह प्रायः कार्बोनेट अयस्क के लिए प्रयुक्त होता है।
(b) इसमें अयस्क को सीमित वायु की उपस्थिति में गर्म किया जाता है
(c) इस विधि से अयस्कों का निर्जलीकरण हो जाता है और वे स्पंज की तरह हो जाते है।
प्रश्न 32. धातुएँ तनु अम्लों से हाइड्रोजन विस्थापित करती हैं जबकि अधातुएँ ऐसा नहीं करती है। कारण सहित समझाएँ ।
उत्तर - अम्लों में हाइड्रोजन आयन (H⁺) होते हैं। धातुएँ विद्युत धनात्मक होती हैं अर्थात् धातुएँ इलेक्ट्रॉन का त्याग करती हैं जिससे अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न हाइड्रोजन आयन (H⁺) को इलेक्ट्रॉन की पूर्ति हो जाती है। इसके विपरीत अधातुएँ विद्युत ऋणात्मक होती हैं अर्थात् अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्राही हैं जिसके कारण हाइड्रोजन आयन (H⁺) को इलेक्ट्रॉन की पूर्ति नहीं हो सकती है। अतः अधातुएँ, तनु अम्लों से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती हैं ।
प्रश्न 33. थर्मिट अभिक्रिया किसे कहते हैं ? इसके कोई दो उपयोग लिखें ।
उत्तर - आयरन (III) ऑक्साइड (Fe₂O₃) की AI के साथ अभिक्रिया अति तीव्र होती हैं जिससे काफी ऊष्मा उत्पन्न होती है। इस अभिक्रिया को थर्मिट अभिक्रिया कहते हैं।
Fe₂O₃ + 2Al→ 2Fe + Al₂O₃ + ऊष्मा
उपयोग– (i) रेलवे ट्रैकों को जोड़नें में,
(ii) क्षारयुक्त मशीन के पुर्जों को जोड़ने में ।
प्रश्न 34. संक्षारण को परिभाषित करें। संक्षारण से बचने के दो उपाय लिखें।
उत्तर - वायु तथा नमी की उपस्थिति में किसी धातु का परत बन-बन कर नष्ट होना संक्षारण कहलाता है।
संक्षारण से बचने के उपाय–
(i) यशदलेपन - जिंक की परत चढ़ाकर,
(ii) पेंट कर - धातु के ऊपर पेंट करके ।
प्रश्न 35. संक्षारण के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं ?
उत्तर- (i) वायु (ऑक्सीजन) की उपस्थिति,
(ii) नमी (जल) की उपस्थिति,
(iii) अभिक्रियाशील धातु की उपस्थिति ।
प्रश्न 36. लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताएँ।
उत्तर-(i) यशदलेपन- इस विधि में लोहे की वस्तुओं के ऊपर जिंक की एक परत चढ़ाई जाती है।
(ii) पेंटिंग- इस प्रक्रिया में लोहे की वस्तुओं पर पेंट किया जाता है।
प्रश्न 37. कुछ धातुओं को वायु में खुला छोड़ देने पर उनकी सतहें भद्दी हो जाती हैं। इसे कारण सहित समझाएँ ।
उत्तर- वायु में खुला छोड़ने पर धातु की सतह पर वायु से अभिक्रिया होने के कारण ऑक्साइड, कार्बोनेट या सल्फाइड यौगिक की सतह बन जाती है। इसीलिए धातु की चमक नष्ट हो जाती है।
प्रश्न 38. मिश्रधातु किसे कहते हैं ? इसके दो नाम तथा उपयोग लिखें।
उत्तर- किसी धातु के किसी अन्य धातु अथवा अधातु के साथ गलित अवस्था में मिलाने से जो समांगी मिश्रण प्राप्त होता है उसे मिश्रधातु कहते हैं
मिश्रधातु-
(i) इस्पात - जहाज, पूलों एवं वाहनों के निर्माण में ।
(ii) पीतल - बर्तन निर्माण में ।
प्रश्न 39. मिश्रधातु कैसे तैयार किया जाता है ?
उत्तर- पहले मूल धातु को गलित अवस्था में लाया जाता है एवं तत्पश्चात दूसरे तत्वों को एक निश्चित अनुपात में इसमें विलीन किया जाता है। फिर इसे कमरे के ताप पर शीतलीकृत किया जाता है। जिसके फलस्वरूप समांगी मिश्रण प्राप्त होता है वह मिश्रधातु कहलाता है ।
प्रश्न 40. प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है क्यों ?
उत्तर- प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी बहुत कम अभिक्रियाशील है तथा ये संक्षारित नहीं होते हैं। उनकी चमक भी तेज होती है। अतः इनका उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।
प्रश्न 41. सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम को तेल के अंदर संग्रहित किया जाता है क्यों ?
उत्तर–सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम इतनी अभिक्रियाशील हैं कि खुले में रखने पर तुरंत (तत्काल) आग पकड़ लेती है। उन्हें बचाने तथा आग लगने से रोकने के लिए उन्हें किरोसिन तेल के अंदर संग्रहित किया जाता है।
प्रश्न 42. ऐलुमिनियम अत्यधिक अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है क्यों ?
उत्तर - ऐलुमिनियम संक्षारित नहीं होता, साथ ही यह उष्मा का सुचालक है।
प्रश्न 43. धातु निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है क्यों ?
उत्तर-किसी धातु को उसके सल्फाइड और कार्बोनेट की अपेक्षा उसके ऑक्साइड से प्राप्त करना अधिक आसान है। इसलिए अपचयन से पहले धातु सल्फाइड एवं कार्बोनेट को धातु ऑक्साइड में बदल लेना चाहिए ।
प्रश्न 44. आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ करते अवश्य देखा होगा। ये खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ करने में क्यों प्रभावी हैं ?
उत्तर-ताँबा पर क्षारीय कॉपर कार्बोनेट की हरी परत बन जाने के कारण उसका रंग मलीन हो जाता है। जब ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ किया जाता है, तो नींबू या इमली में उपस्थित अम्लीय पदार्थ कॉपर साफ होकर चमकने लगता है। खट्टे पदार्थ काय कौंपर कार्बोनेट को हटाने में सक्षम होता है. इसलिए खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ करने में प्रभावी होता है।
प्रश्न 45. गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहा) का नहीं क्यों?
उत्तर- माप के साथ अभिक्रिया कर ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस बनाती है। इसलिए गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है लेकिन लोहा अर्थात इस्पात का उपयोग नहीं किया जाता है।
प्रश्न 46. लोहे के फ्राइंग फैन को जंग से बचाने के लिए कौन-कौन सी विधि उपयुक्त है?
उत्तर-(i) ग्रीज लगाकर,
(ii) पेंट लगाकर
(iii) जिंक की परत चढ़ाकर।
प्रश्न 47 ऐनोड पंक किसे कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत धारा प्रवाहित करने से अशुद्ध धातु का ऐनोड विलयन में गलने लगता है और शुद्ध धातु निकल कर विलयन में घुल जाता है और अशुद्धियाँ ऐनोड के नीचे पेंदी में बैठ जाता है जिसे ऐनोड पंक कहते है।
प्रश्न 48. ताँबे के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप एनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे कहते है ?
उत्तर- एनोड- अशुद्ध ताँबे की छड़ को एनोड कहते हैं।
कैथोड- शुद्ध ताँबे की छड़ को कैथोड़ कहते हैं।
विद्युत अपघट्य- धातु के लवण विलयन (कॉपर सल्फेट) को विद्युत अपघट्य कहते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. आयनिक अथवा विद्युत संयोजी यौगिकों के गुणधर्म लिखें।
उत्तर– आयनिक अथवा विद्युत संयोजी यौगिकों के गुणधर्म–
(i) सभी आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में होते हैं।
(ii) आयनिक यौगिकों का गलनांक तथा क्वथनांक उच्च होता है।
(iii) अधिकांश आयनिक यौगिक जल में विलेय होते हैं।
(iv) बेंजीन तथा मिट्टी के तेल जैसे कार्बनिक विलायकों में ये यौगिक विलेय नहीं होते।
(v) इन यौगिकों का जलीय विलयन अथवा इन यौगिकों की गलित अवस्था विद्युतधारा की वाहक होती है।
प्रश्न 2. धातुओं एवं अधातुओं में कोई दो भौतिक और कोई दो रासायनिक अंतर लिखें ।
उत्तर- भौतिक गुणों के आधार पर अन्तर–
धातु
(a) धातुएँ आधातवर्ध्य एवं तन्य होती है।
(b) धातुएँ उष्मा एवं विद्युत की सुचालक होती है।
अधातु
(a) अधातुएँ आधातवर्ध्य एवं तन्य नहीं होती है। ये भंगुर होती है।
(b) अधातुएँ उष्मा एवं विद्युत की कुचालक होती है।
रासायनिक गुणों के आधार पर अन्तर–
धातु
(a) धातुएँ विद्युत धनात्मक होती है। (जैसे- Na⁺, Ca⁺⁺ आदि ।
(b) धातुएँ ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर क्षारीय धातु ऑक्साइड बनाती हैं।
जैसे- 2Mg + O₂ →2MgO
अधातु
(a) अधातुएँ विद्युत ऋणात्मक होती है। जैसे- O²⁻ Cl⁻ आदि ।
(b) अधातुएँ ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर ऑक्साइड बनाती हैं।
जैसे- S + O₂ →SO₂
प्रश्न 3. रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद करें।
उत्तर-धातुओं तथा अधातुओं में अन्तर–
धातु
(a) धातुएँ विद्युत धनात्मक होती है। जैसे- Na⁺, Ca⁺⁺ आदि ।
(b) धातुएँ क्षारीय ऑक्साइड बनाती हैं, जो जल में घुलकर क्षार बनाती हैं।
जैसे- Na₂O + H₂O → 2NaOH
(c) धातुएँ अम्ल से अभिक्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस बनाती है।
जैसे- Zn + H₂SO₄→ ZnSO₄ + H₂ ↑
(d) धातुएँ क्लोरीन से अभिक्रिया कर वैद्युत संयोजक क्लोराइड बनाती है।
जैसे- 2Na + Cl₂ → 2NaCl
(e) कुछ धातुएँ हाइड्रोजन से अभिक्रिया कर अस्थायी हाइड्राइड बनाती है।
जैसे- Ca + H₂ → CaH₂.
अधातु
(a) अधातुएँ विद्युत ऋणात्मक होती है।
जैसे- O⁻, CI⁻ आदि ।
(b) अधातुएँ अम्लीय ऑक्साइड बनाती है, जो जल में घुलकर अम्ल बनाती हैं।
जैसे- CO₂ + H₂O → H₂CO₃.
(c) अधातुएँ अम्ल से अभिक्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस नहीं बनाती है।
जैसे– C + 2H₂SO₄ →CO₂ + 2SO₂ + 2H₂O
(d) अधातुएँ क्लोरीन अभिक्रिया कर सह-संयोजक क्लोराइड बनाती है।
जैसे - H₂ + Cl₂→ 2HCI
(e) अधातुएँ हाइड्रोजन से अभिक्रिया कर स्थायी हाइड्राइड बनाती है। जैसे— H₂ + S →H₂S.
प्रश्न 4. किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे ?
उत्तर- अशुद्ध M धातु के एक मोटे टुकड़े को एनोड बनाया जाता है तथा शुद्ध M धातु की पतली पट्टी को कैथोड बनाया जाता है। जल में घुलनशील M धातु के लवण का उपयोग विद्युत अपघट्य के रूप में किया जाता है।

प्रश्न 5. सोडियम तथा क्लोरीन परमाणुओं के लिए इलेक्ट्रॉन डॉट संरचना लिखें। ये रासायनिक आबंध कैसे बनाते हैं ? इस प्रकार बने आबंध के प्रकार का नाम बताएँ।
उत्तर- इलेक्ट्रॉन डॉट संरचना–
सोडियम– Na⁺
2, 8, 1
रासायनिक आबंध का बनना–
Na → Na⁺ -e⁻
(2, 8, 1) (2,8)
क्लोरीन-

CI →Cl + e → Cl
(2, 8, 7) (2, 8, 8)

सोडियम एक इलेक्ट्रान त्यागकर Na* आयन एवं क्लोरीन एक इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर CI आयन बनाता है। इसके बाद दोनों मिलकर आयनिक विधि द्वारा NaCl का निर्माण करते हैं।
इस प्रकार बने आबंध को आयनिक आबंध कहते हैं ।
प्रश्न 6. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na₂O एवं MgO की रचना को दर्शाएँ ।
उत्तर- इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na₂O की रचना-
Na Na⁺ + e⁻
2, 8, 1 2,8
O + 2 e⁻ O²⁻
2,6 2,8

इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा MgO की रचना
Mg → Mg²⁺ + 2e⁻
2, 8, 2 2,8
O + 2e⁻ O²⁻
2,6 2,8

प्रश्न 7. MgCl₂ के निर्माण के लिए इलेक्ट्रॉन बिन्दु आरेख बनाएँ ।
उत्तर- इलेक्ट्रॉन डॉट संरचना-
Mg → Mg²⁺ +2e⁻
2,8, 2 2,8
(मैग्नीशियम धनायन)
Cl + e⁻ → Cl⁻
2,8, 7 2, 8, 8
(क्लोराइड ऋणायन)

प्रश्न 8. पारा (पारद) के एक मुख्य अयस्क का नाम एवं सूत्र लिखें। इस अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में बदला जाता है। पारा धातु को उसके अयस्क से निष्कर्षण में प्रयुक्त समीकरण को लिखें।
उत्तर– अयस्क- सिनेबार ।
सूत्र– HgS
इस अयस्क को भर्जन विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में बदला जाता है। निष्कर्षण का समीकरण-
2HgS + 3O₂ ___ऊष्मा → 2HgO + 2SO₂
2HgO ___ऊष्मा→ 2Hg + O₂
प्रश्न 9. ताँबा (कॉपर) के एक प्रमुख अयस्क का नाम एवं सूत्र लिखें । इस अयस्क से ताँबा धातु के निष्कर्षण का समीकरण लिखें। इस अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में बदला जाता है ?
उत्तर- अयस्क - कॉपर ग्लांस |
सूत्र- Cu₂S
इस अयस्क को भर्जन विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में बदला जाता है।
निष्कर्षण का समीकरण
2Cu₂S + 3O₂ ___ऊष्मा→ 2Cu₂O + 2SO₂
2Cu₂O + Cu₂S ___ऊष्मा→ 6Cu + SO₂
प्रश्न 10. जस्ता के एक सल्फाइड एवं एक कार्बोनेट अयस्क का नाम एवं सूत्र लिखें। इस अयस्क में किसका भर्जन एवं किसका निस्तापन किया जाता है ? समीकरण के साथ समझाएँ । सल्फाइड अयस्क से जस्ता धातु के निष्कर्षण का वर्णन करें।
उत्तर- सल्फाइड अयस्क- जिंक ब्लेंड, सूत्र- ZnS कार्बोनेट अयस्क - कैलेमाइन, सूत्र - ZnCO₃
जिंक ब्लेंड का भर्जन एवं कैलेमाइन का निस्तापन किया जाता है
निष्कर्षण का समीकरण
भर्जन- 2ZnS + 3O₂→ 2ZnO + 2SO₂
निस्तापन - ZnCO₃ → ZnO + CO₂
सल्फाइड अयस्क (ZnS) से जस्ता धातु का निष्कर्षण-
2ZnS + 3O₂→ 2ZnO + 2SO₂
जिंक ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म करने पर जस्ता धातु प्राप्त होता है।
ZnO (s) + C (s) → Zn (s) + CO (g)
प्रश्न 11. आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत का चालन नहीं करते है परन्तु गलित अवस्था में या जलीय विलयन के रूप में विद्युत का चालन करते हैं। इसके पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है ?
उत्तर-ठोस अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत का चालन नहीं करते हैं क्योंकि ठोस अवस्था में दृढ़ संरचना के कारण आयनों की गति संभव नहीं होती है। लेकिन आयनिक यौगिक गलित अवस्था में विद्युत का चालन करते हैं क्योंकि गलित अवस्था में विपरीत आवेश वाले आयनों के मध्य स्थिरवैद्युत आकर्षण बल ऊष्मा के कारण कमज़ोर पड़ जाता है। इसलिए आयन स्वतंत्र रूप से गमन करते हैं एवं विद्युत का चालन करते हैं
प्रश्न 12. निम्नांकित रासायनिक अभिक्रियाओं के संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें–
(i) एलुमिनियम + ऑक्सीजन →
(ii) कैल्शियम + जल →
(iii) लोहा + भाप →
(iv) सोडियम + जल →
(v) एलुमिनियम ऑक्साइड + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल →
उत्तर- (i) 4AI + 3O₂ → 2Al₂O₃
(ii) Ca + 2H₂O → Ca(OH)₂ + H₂
(iii) 3Fe + 4H₂O → Fe₃O₄ + 4H₂
(iv) 2Na + 2H₂O→ 2NaOH + H₂
(v) Al₂O₃ + 6HCI → 2AICI₃ + 3H₂O
चित्रात्मक प्रश्न
प्रश्न 1. धातुओं में चालकता का गुण प्रकट करने के लिए किए गए प्रयोग के चित्र में संख्याकित भागों के नाम लिखें–

उत्तर- (1) धातु का छड़,
(2) छड़ का खुला सिरा,
(3) मोम,
(4) काँटी या पिन,
(5) बर्नर ।
प्रश्न 2. आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है-
(i) इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों को कैसे अलग कर सकते हैं ?
(ii) धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन करें।
उत्तर- (i) दिए गए चित्र के अनुरूप हम एक परिपथ बनाएँगे ।
यदि नमूने को विद्युत परिपथ में लगाने पर स्विच ऑन करने पर बल्ब जलता है, तो दिया गया नमूना एक धातु है।

(ii) यह विधि धातु एवं अधातु की जाँच के लिए बहुत उपयोगी है, किंतु ग्रेफाइट एक अपवाद है क्योंकि यह अधातु होते हुए भी विद्युत का चालक है।
प्रश्न 3. चित्र में धातु पर भाप की अभिक्रिया को दर्शाया गया है। [A], [B], [C], [D] एवं [E] का नामांकन करें–

उत्तर-(a) धातु का नमूना,
(b) बर्नर,
(c) गैस जार
(d) हाइड्रोजन गैस,
(e) जल ।
प्रश्न 4. चित्र में धातु की लवण विलयन के साथ अधिक क्रियाशील धातु की अभिक्रिया को दर्शाया गया है । [A], [B], [C], [D] एवं [E] को नामांकित करें।
उत्तर-(a) धागा,
(b) परखनली,
(c) कॉर्क,
(d) परखनली स्टैंड,
(e) ताँबे का तार ।

प्रश्न 5. ताँबे के विद्युत अपघटनी परिष्करण से संबंधित चित्र में रिक्त स्थान [A], [B], [C], [D] एवं [E] को पूरा करें–
उत्तर-(a) कैथोड,
(b) एनोड,
(c) अम्लीकृत कॉपर सल्फेट विलयन,
(d) अपद्रव (एनोड पंक),
(e) Cu²⁺

प्रश्न 6. चित्र में, नमक विलयन की चालकता का प्रयोग दर्शाया गया है - [A], [C], [D] और [E] को नामांकित करें।

उत्तर- [A] बल्ब,
[B] स्विच,
[C] बीकर,
[D] ग्रेफाइट छड़,
[E] नमक विलियन।
प्रश्न 7. प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया–
(i) गैस की क्रिया क्या होगी–
(a) सूखे लिटमस पत्र पर ?
(b) आर्द्र लिटमस पत्र पर ?
(ii) ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखें।

उत्तर- (i) (a) सूखे लिटमस पत्र पर कोई क्रिया नहीं होती है ।
(b) यह गैस भींगे लिटमस पत्र को लाल कर देती है।
(ii) S + O₂→ SO₂
प्रश्न 8. किसी धातु की तनु H₂SO₄ अम्ल से क्रिया करायी जाती है। उत्सर्जित गैस को चित्र में दिखाई विधि से एकत्र किया जाता है। निम्नांकित के उत्तर दें–
(i) गैस का नाम बताएँ ।
(ii) गैस को एकत्र करने की विधि का नाम बताएँ ।
(iii) क्या गैस जल में विलेय है अथवा नहीं ?
(iv) क्या गैस वायु से हल्की है अथवा भारी ?
(v) गैस का रासायनिक सूत्र लिखें ।

उत्तर- (i) हाइड्रोजन, (ii) अधोमुखी, (iii) नहीं, (iv) हल्की, (v) H₂
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here