Advertica

JAC Board Jharkhand Class 9th Science Biology Solutions chapter - 3 - जीवों में विविधता 

JAC Board Jharkhand Class 9th Science Biology Solutions chapter - 3 - जीवों में विविधता 

                                   जीवों में विविधता 

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. वर्गीकरण की आधारभूत इकाई क्या है ? 
(a) स्पेशीज, 

(b) जीनस, 

(c) किंगडम, 

(d) टैक्सॉन । 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 2. जीवों को किसने पाँच जगत में वर्गीकृत किया ?
(a) अरस्तू , 

(b) कार्ल वोस, 

(c) आर० व्हिटेकर, 

(d) कैरोलस लिन्नियस । 
 उत्तर–(c) 

प्रश्न 3. जंतु-जगत को कोशिकाओं के विकास के आधार पर किन दो भागों में बाँटा गया है? 
(a) प्रोटोजोआ मेटाजोआ, 

(b) यूकैरिआट्स-प्रोकैरिआट्स, 

(c) मोनेरा-प्रोटिस्टा, 

(d) कार्डेटा-नान कार्डेटा । 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 4. द्विनाम पद्धति के जनक कौन थे ?
(a) अंर्न्सट हेकेल,

(b) केरोलस लीनियस,

(c) कार्ल वोस,

(d) रॉबर्ट हुक ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 5. प्रकाश संश्लेषण करने वाले एककोशिक यूकैरियोटी जीव को आप किस जगत में रखेंगे ?
(a) मोनेरा,

(b) फंजाई,

(c) प्लांटी,

(d) प्रोटिस्टा ।
उत्तर–(d) 

प्रश्न 6. जंतु जगत का सबसे विकसित समूह है—
(a) रेप्टीलिया,

(b) पक्षी वर्ग,

(c) मत्स्य वर्ग,

(d) स्तनधारी वर्ग ।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 7. शैवाल का उदाहरण है-
(a) फ्लूनेरिया,

(b) ड्रयोप्टेरिस,

(c) स्पाइरोगाइरा,

(d) मशरूम।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 8. निम्न में से किसे पॉन्ड सिल्क कहते हैं ? 
(a) एगैरिकस, 

(b) स्पाइरोगाइरा 

(c) फ्यूनेरिया, 

(d) फर्न । 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 9. एनेलिडा में पाए जानेवाले उत्सर्जित तंत्र को कहते हैं-
(a) गुर्दा,

(b) नेफ्रीडिया,

(c) आस्टिओल,

(d) स्पिरेकिल ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 10. स्पाइरोगाइरा है-
(a) एक कवक,

(b) एक थैलोफाइट,

(c) एक ब्रायोफाइट,

(d) एक जिम्मनोस्पर्म ।

उत्तर–(b) 

प्रश्न 11. फ्यूनेरिया है-
(a) एक टेरिडोफाइट,

(b) एक ब्रायोफाइट,

(c) एक जिम्नोस्पर्म,

(d) एक एन्जिओस्पर्म ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 12. फर्न है-
(a) ब्रायोफाइट,

(b) टेरिडोफाइट,

(c) जिम्नोस्पर्म,

(d) एंजियोस्पर्म |
उत्तर–(b) 

प्रश्न 13. निम्न में से किस पौधे में राइज्वायड नहीं पाया जाता है ?
(a) म्यूकर,

(b) पाइनस,

(c) एगैरिकस,

(d) मॉस ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 14. बुकलंग पाया जाता है-
(a) बिच्छू में,

(b) रोहू में,

(c) तिलचट्टा में,

(d) चूहा में
उत्तर–(a) 

प्रश्न 15. इनमें कौन पुष्पीय पौधे हैं ?
(a) मॉस,

(b) फर्न,

(c) एंजियोस्पर्म,

(d) लाइकेन ।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 16. एक द्विबीजपत्री पौधा है-
(a) धान,

(b) मक्का,

(c) बाजरा,

(d) गुड़हल । 
उत्तर–(d) 

प्रश्न 17. सरलतम पौधों को किस वर्ग में रखा गया है ?
(a) थैलोफाइटा,

(b) ब्रायोफाइटा,

(c) टेरिडोफाइटा,

(d) फैनरोगैम ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 18. एक बीजपत्री पौधा है–
(a) धान,

(b) आम,

(c) मसाले के पौधे,

(d) बागवानी के पौधे ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 19. एककोशीय जंतु है-
(a) हाइड्रा,

(b) अमीबा,

(c) मच्छर,

(d) मकड़ा ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 20. स्पंज किस फाइलम से संबंधित है ?
(a) सीलेंटरेटा,

(b) पोरीफेरा,

(c) निमेटोडा,

(d) आथ्रोपोडा।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 21. पक्षियों और मेढकों के रक्त की प्रकृति होती है-
(a) समान,

(b) असमान,

(c) उष्ण,

(d) शीत ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 22. प्राणी जगत का सबसे बड़ा फाइलम कौन-सा है ?
(a) एनीलिडा,

(b) पोरीफेरा,

(c) आथ्रोपोडा,

(d) निमेटोडा।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 23. किस जंतु में उत्सर्जी अंग के रूप में ज्वाला कोशिकाएँ पाई जाती है ?
(a) टेपवर्म,

(b) गोल कृमि,

(c) कीट,

(d) जोंक ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 24. निम्नांकित में से किस जंतु में विषैले उपांग नहीं पाए जाते हैं ?
(a) बिच्छू

(b) हाइड्रा,

(c) कछुआ,

(d) आर्थ्रोपोडा।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 25. किस जंतु में विषैले उपांग पाए जाते हैं ?
(a) टेपवर्म,

(b) विद्युत किरण,

(c) तिलचट्टा,

(d) बिच्छू ।
उत्तर–(d) 

प्रश्न 26. केंचुआ किस फाइलम से संबंधित है ?
(a) ऐनीलिडा,

(b) कार्डेटा,

(c) आथ्रोपोडा,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 27. शैवाल किस फाइलम से संबंधित है ?
(a) ब्रायोफाइटा,

(b) टेरिडोफाइटा,

(c) थैलोफाइटा,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 28. तिलचट्टा किस फाइलम से संबंधित है ?
(a) कार्डेटा, 

(b) आथ्रोपोडा,

(c) एनीलिडा, 

(d) इनमें कोई नहीं । 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 29. किन मछलियों के गिलों पर ऑपरकुलम नहीं पाया जाता है ? 
(a) कार्टिलेज मछलियाँ, 

(b) अस्थिल मछलियाँ, 

(c) इलेक्ट्रिक रे, 

(d) गम्बूसिया । 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 30. निम्न में से कौन मछली नहीं है ?
(a) स्कोलिओडोन,

(b) शार्क,

(c) टयूना,

(d) जेलीफिश ।
उत्तर–(d) 

प्रश्न 31. मेढक है-
(a) उभयचर,

(b) सरीसृप,

(c) कृमि,

(d) आर्थ्रोपॉड।
उत्तर–(a) 


प्रश्न 32. मेढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?
(a ) 1,

(b) 2,

(c) 3,

(d) 4.
उत्तर–(c) 

प्रश्न 33. भारतीय मेढक का जीव वैज्ञानिक नाम है-
(a) राना टिग्रिना,

(b) हाइला,

(c) टोड,

(d) सैलामेंडर । 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 34. मेढक है-
(a) शीत रक्त,

(b) ऊष्ण रक्त,

(c) शीतोष्णरक्त,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 35. मेढक किस समूह से संबंधित है ?
(a) एम्फीबिया,

(b) पॉरीफेरा,

(c) एव्स,

(d) मैमेलिया ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 36. भारतीय मेढक किस प्रकार के आवास में पाया जाता है ?
(a) स्थलीय,

(b) मृदु जलीय,

(c) समुद्री,

(d) मृदुजल-स्थलीय ।
उत्तर–(d) 

प्रश्न 37. निम्न में कौन शीत रक्त प्राणी है ?
(a) मेढक,

(b) चूहा,

(c) कबूतर,

(d) मनुष्य ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 38. शीत रक्तीय प्राणी है-
(a) मछली,

(b) मेढक,

(c) छिपकली,

(d) इनमें सभी ।
उत्तर–(d) 

प्रश्न 39. हाइड्रा है-
(a) एक पोरीफेरा,

(b) एक सीलेंटरेटा,

(c) एक आथ्रोपोडा,

(d) एक एनीलिडा ।
उत्तर–(b) 

प्रश्न 40. पक्षी है-
(a) उष्ण रक्त प्राणी,

(b) समशीतोष्ण रक्त प्राणी, 

(c) शीत रक्त प्राणी,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 41. पक्षी के हृदय में कोष्ठों की संख्या है-
(a) 1,

(b) 2,

(c) 3,

(d) 4.
उत्तर–(d) 

प्रश्न 42. स्तनधारी है-
(a) ऊष्ण रक्त प्राणी,

(b) समशीतोष्ण रक्त प्राणी,

(c) शीत रक्त प्राणी,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 43. इकिडना किस समूह का जीव है ?
(a) पक्षी,

(b) सरीसृप,

(c) स्तनपायी,

(d) जल-स्थलचर ।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 44. अमीबा का प्रचलन अंग है-
(a) कुटपाद,

(b) कशाभिका,

(c) सिलिया,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 45. निम्न में कौन अण्डे देता है ?
(a) प्लैटिपस,

(b) कंगारू,

(c) चमगादड़,

(d) सील ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 46. जीवधारियों के वर्गीकरण के अध्ययन को कहा जाता है-
(a) सर्पेटोलॉजी,

(b) वायरोलॉजी,

(c) टैक्सोनॉमी,

(d) फिजियोलॉजी ।
उत्तर–(c) 

प्रश्न 47. निम्न में कौन-सा जीव अंडे देता है और प्रत्यक्षतः बच्चे पैदा नहीं करता ?
(a) इकिड्ना,

(b) कंगारू,

(c) साही,

(d) ब्लू व्हेल ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 48. किस जन्तु में गिल पाये जाते हैं ?
(a) कछुआ,

(b) जोंक,

(c) कीट,

(d) मछली ।
उत्तर–(d) 

प्रश्न 49. निम्न में कौन-सा प्राणी स्तनधारी नहीं है ?
(a) मछली,

(b) चमगादड़,

(c) व्हेल,

(d) मनुष्य ।
उत्तर–(a) 

प्रश्न 50. निम्न में से समतापी प्राणी कौन-सा है ?
(a) शार्क, 

(b) साँप,

(c) चमगादड़,

(d) छिपकली ।
उत्तर–(c) 

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्त 

प्रश्न 1. वर्गीकरण की परिभाषा दें । 
उत्तर- सजीवों को उनकी समानताओं एवं विषमताओं के आधार पर विभिन्न वर्गों में विभाजित करना उनका वर्गीकरण कहलाता है। 

प्रश्न 2. वर्गीकरण के विज्ञान को क्या कहते हैं ? 
उत्तर- वर्गिकी |

प्रश्न 3. द्विनाम पद्धति के जनक कौन थे ?
उत्तर- कार्ल लीनियस ।

प्रश्न 4. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर- होमोसेपियन्स ।

प्रश्न 5. भारतीय मेढक का जीव वैज्ञानिक नाम लिखें ।
उत्तर- राना टिग्रिना ।

प्रश्न 6. क्रिप्टोगेमी में कौन से अंग नहीं मिलते हैं ? 
उत्तर- फूल और बीज ।

प्रश्न 7. जिन पौधों के बीजों में एक ही पत्र पाया जाता है। उन्हें क्या कहते हैं ? 
उत्तर - एक बीज पत्री ।

प्रश्न 8. जिन पौधों के बीजों में दो बीज पत्र पाया जाता है। उन्हें क्या कहते हैं ? 
उत्तर- द्विबीजपत्री ।

प्रश्न 9. शैवाल किस वर्ग में आता है ?
उत्तर- थैलोफाइट में ।

प्रश्न 10. छिपकली तथा गिरगिट किस वर्ग में आते हैं ?
उत्तर- सरीसृप ।

प्रश्न 11. केंचुआ, नेरिस तथा जोंक किस वर्ग में आता है ?
उत्तर- ऐनेलिडा ।

प्रश्न 12. जिम्नोस्पर्म शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? 
उत्तर- थियोफ्रास्टस ने ।

प्रश्न 13. शैवाल, कवक और लाइकेन किस वर्ग में आते हैं ? 
उत्तर- थैलोफाइटा ।

प्रश्न 14. कवक में भोजन किस रूप में संचित रहता है।
उत्तर - ग्लाइकोजेन ।

प्रश्न 15. सरीसृप प्राणी के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?
उत्तर - तीन (दो आलिद एक निलय) ।

प्रश्न 16. किस मछली के गिलों पर ऑपर कुलम नहीं पाया जाता है ?
उत्तर- कार्टिलेज मछली पर ।

प्रश्न 17. बुक लंग पाया जाता है।
उत्तर- बिच्छू में ।

प्रश्न 18. किस वर्ग के जंतुओं में हृदय चार प्रकोष्ठों वाला है ?
उत्तर- पक्षी तथा स्तनधारी वर्ग ।

प्रश्न 19. सबसे बड़ा वर्ग कौन-सा है ?
उत्तर- स्तनधारी ।

प्रश्न 20. दो बिना कार्टिलेज वाली मछलियाँ लिखें।
उत्तर- रोहू व लेबिओ।

प्रश्न 21. दो कार्टिलेज वाली मछलियाँ लिखें। 
उत्तर- स्कोलिऑडान व टोरपीडो ।

प्रश्न 22. जल स्थलचर वर्ग के दो जंतु लिखें।
उत्तर- मेढक व टोड ।

प्रश्न 23. एनेलिड़ा वर्ग के प्राणी का उत्सर्जित तंत्र कौन है ?
उत्तर - नेफ्रीडिया |

प्रश्न 24. वनस्पति जगत के दो उपजगतों के नाम बताएँ ।
उत्तर- (i) क्रिप्टोगेमी (अपुष्पीय पौधा),

(ii) फैनेरोगेमी (पुष्पीय पौधा) ।

प्रश्न 25. फैनेरोगेम क्या हैं ?
उत्तर- ये बीजधारक पादप होते हैं। जिसके देह में तना, पत्तियाँ व जड़ पहचाने जा सकते हैं। इसमें संवहन तंत्र तथा बहुकोशिक जननांग होते हैं। 

प्रश्न 26. काई क्रिप्टोगेमी किस डिवीजन से संबंध रखती है ?
उत्तर- थैलोफाइटा ।

प्रश्न 27. स्पंज किस फाइलम से संबंध रखते हैं ? 
उत्तर- पॉरीफेरा ।

प्रश्न 28. प्राणी जगत के सबसे बड़े फाइलम का नाम बताएँ । 
उत्तर- आर्थ्रोपोडा।

प्रश्न 29. पीढ़ी - एकान्तरण क्या है ?
उत्तर - किसी सजीव के एक संपूर्ण जीवन काल में बारी-बारी दो पीढ़ियों का एकांतर क्रम में आना ही पीढ़ी एकान्तरण कहलाता है ।

प्रश्न 30. हेमीकॉर्डेटा, यूरोकॉर्डेटा व सेफैलोकॉर्डेटा के उदाहरण दें। 
उत्तर- हेमीकॉर्बेटा- यूरोकॉर्डेटा- बैलेनाग्लोसस | हर्डमेनिया । सेफैलोकॉर्डेटा- ब्रैकिओस्टोमा ।

प्रश्न 31. जीवों के प्रारंभिक विभाजन के लिए किस मूल लक्षण को आधार बनाया गया ? 
उत्तर- जीव यूकैरिटिक कोशिकाओं या प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं से बना है। यह लक्षण प्राथमिक लक्षण है।

प्रश्न 32. किस आधार पर जंतुओं और वनस्पतियों को एक-दूसरे से भिन्न वर्ग में रखा जाता है ?
उत्तर- पौधों व जंतुओं को उनकी भोजन लेने या बनाने के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।

प्रश्न 33. प्रकाश संश्लेषण करने वाले एककोशिक, यूकैरियोटिक जीवों को आप किस जगत में रखेंगे ?
उत्तर– प्रोटिस्टा में ।

प्रश्न 34. सरलतम पौधों को किस वर्ग में रखा गया है ?
उत्तर– थैलोफाइटा ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर 

प्रश्न 1. हम जीवधारियों का वर्गीकरण क्यों करते हैं ?
उत्तर- सजीवों का वर्गीकरण हमारी निम्न प्रकार से सहायता करता है-

(i) ये विभिन्न प्रकार के जंतुओं (जीवों) के अध्ययन को आसान करता है। 

(ii) हम सभी प्रकार के जीवन को एक ही बार में जान सकते हैं। 

(iii) इससे सभी जीवों के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध का पता चलता है।

(iv) यह दूसरे जैविक विज्ञान के विकास में सहायता करता है ।

प्रश्न 2. वर्गीकरण का सजीवों में क्या महत्व है ?
उत्तर- वर्गीकरण का सजीवों में निम्नांकित महत्व है-

(i) यह जैविक विज्ञान के विकास में सहायता करता है । 

(ii) इसमें सभी जीवों के बीच पारस्परिक संबंध का पता चलता है। 

(iii) इसमें सभी प्रकार के जीवों के अध्ययन में सहायता मिलती है।

(iv) इससे सभी जीव-जन्तुओं के जीवन को एक ही बार में जान सकते हैं। 

प्रश्न 3. वर्गीकरण किसे कहते हैं ? जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण से क्या लाभ है ? 
उत्तर- सजीवों को उनकी समानताओं एवं विषमताओं के आधार पर विभिन्न वर्गों में विभाजित करना उनका वर्गीकरण कहलाता है ।

जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण से लाभ-

(i) यह जीवों के विभिन्न समूहों के बीच संबंध बताता है ।

(ii) यह जीवों के विकास के बारे में जानकारी देता है।

(iii) यह जीवों की तस्वीर स्पष्ट करता है।

(iv) यह विविध जीवों के अध्ययन को सरल बनाता है।

प्रश्न 4. अपने चारों ओर फैले जीव रूपों की विभिन्नता के तीन उदाहरण दें।
उत्तर- (i) विभिन्नता परिसर जीवों की आयु में जैसे मच्छर कुछ ही दिन जीवित रहता है जबकि गाय व कुत्ता आदि लंबे दिनों तक जीवित रहते हैं। 

(ii) सजीवों के रंगों में विविधताएँ ।

(iii) सजीवों के आकार व आकृति में अन्तर ।

प्रश्न 5. जीवों के वर्गीकरण के लिए सर्वाधिक मूलभूत लक्षण क्या हो सकते हैं ? 
(i) उनका निवास स्थान,
(ii) उनकी कोशिका संरचना ।
उत्तर- (ii) कोशिकाओं के प्रकार से जिससे वे बने होते हैं।

कारण- एक ही स्थान में रहने वाले जीवों में समानताएँ हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती । अतः वासस्थान वर्गीकरण का आधार नहीं बन सकता ।

प्रश्न 6. कॉर्बेटा जन्तुओं की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?
उत्तर- कशेरुकी प्राणियों की विशेषता निम्नांकित हैं-

(i) यह सबसे विकसित जीवों का समूह होता है । 

(ii) इनमें केवल पार्श्व तंत्रिका तंत्र होता है । 

(iii) गुदा के ऊपर पुंछ होती है।

(iv) इन जन्तुओं में विकसित रक्त परिसंचरण तंत्र पाया जाता है । 

(v) इसमें रीढ़ की हड्डी उपस्थित रहता है।

प्रश्न 7. फाइलम कार्डेटा की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख करें । 
उत्तर - कार्डेटा दो भागों में विभक्त है- प्रोटोकॉर्डेटा तथा वर्टिब्रेटा |

प्रोटोकॉर्डेटा की विशेषताएँ-

(i) इस समूह के जन्तु कोमल शरीर वाले होते हैं। इनका शरीर द्विपार्श्व सममित होता है ।

(ii) इनमें फैरिन्जियम गिल स्लिट और खोखली मेरूरज्जू पायी जाती है। 

(iii) ये समुद्र तल में बालू या कीचड़ में पाये जाते हैं।

वर्टिब्रेटा की विशेषताएँ-

(i) इनमें उतकों और अंगों का जटिल विभेदन पाया जाता है।

(ii) इनमें क्लोम थैली एवं देह गुहा पायी जाती है।

प्रश्न 8. फाइलम कॉर्डेटा की तीन विशेष लक्षण लिखें ।
उत्तर- फाइलम कॉर्डेटा के तीन विशेष लक्षण निम्नांकित हैं-

(i) यह सबसे विकसित जीवों का समूह होता है।

(ii) इनमें खाली विकसित जीवों का समूह होता है। 

(iii) नोटोकार्ड या तो भ्रूणीय अवस्था में होती है या फिर आजीवन रहती है।

प्रश्न 9. फाइलम आर्थोपोडा के जन्तुओं की विशेषताएँ लिखें। 
उत्तर- आर्थोपोडा के जन्तुओं की विशेषताएँ-

(i) इस समूह के जन्तुओं के पैर खंडित, जोड़दार और प्रायः रोमयुक्त होते हैं (आथ्रो = जोड़दार, पोडा पैर) ।

(ii) इन जन्तुओं के शरीर सिर, वक्ष और उदर में विभक्त होते हैं।

(iii) इनके शरीर पर आमतौर से तीन जोड़े या इससे अधिक उपांग या पैर होते हैं।

(iv) आहारनाल सीधा और सम्पूर्ण होता है। सीलोम अविकसित होती है। 

(v) इस समूह के जंतुओं में लैंगिक जनन होता है और नर-मादा अलग-अलग होते हैं।

प्रश्न 10. आदिम जीव किन्हें कहते हैं? ये तथा कथित उन्नत जीवों से किस प्रकार भिन्न हैं ?
उत्तर- ऐसे जीवों को जिनके शरीर प्राचीन बनावट के हैं तथा जिनमें कोई खास परिवर्तन नहीं आया, उन्हें प्रीमिटिव जीव कहते हैं ।

विकसित जीव वे हैं जो पहले की अपेक्षा एक प्रकार की शारीरिक आकृति प्राप्त करते हैं। शारीरिक बनावट के अनुसार प्राचीन जीव सरल संरचना वाले होते थे जबकि आधुनिक जीवों के शरीर की बनावट कुछ अधिक जटिल हो गयी है। 

प्रश्न 11. क्या उन्नत जीव और जटिल जीव एक होते हैं ?
उत्तर- आधुनिक जीव इसी प्रकार जटिल संघटन वाले जीव ही रहेंगे क्योंकि उन्होंने एक खास शारीरिक आकृति प्राप्त कर ली है जबकि प्राचीन जीव इस प्रकार के नहीं थे।

ऐसी संभावना है कि आधुनिक विकसित जीव अपने विकास काल में और अधिक जटिलता प्राप्त करेंगे जिससे वे आसानी से बदलते वातावरण में जीवित रह सकें ।

प्रश्न 12. मोनेरा अथवा प्रोटिस्टा जैसे जीवों के वर्गीकरण के मापदंड क्या हैं ?
उत्तर - मोनेरा - ऐसे जीव एक कोशिकीय है तथा केन्द्रक व अन्य कोशिकांग झिल्ली से आवरणयुक्त नहीं होते ।

प्रोटिस्टा - ऐसे जीवों को जो एक कोशिकीय हैं जिनके केन्द्रक व अन्य कोशिकांग झिल्ली से ढके होते हैं। प्रोस्टिटा में रखा गया है।

प्रश्न 13. वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में किस समूह में सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम जीवों को और किस समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवों को रखा जायेगा ?
उत्तर- स्पीसीज में सबसे कम जीव लेकिन अधिकतम समानताएँ वाले जीव रखे गये हैं । जगत में सबसे अधिक जीव रखे जाते हैं।

प्रश्न 14. प्राणियों के कोई दो विशेषता सूचक लक्षण बताएँ ।
उत्तरप्राणियों की दो प्रमुख विशेषताएँ-

(i) ये बहुकोशिकीय होते हैं,

(ii) ये स्वयं गति कर सकते हैं।

प्रश्न 15. सीलेन्टेरेटा समूह के जन्तुओं की विशेषताएँ लिखें ।
उत्तर- (i) ये प्रथम उत्तक स्तरीय जन्तु है जिनका शरीर दो स्पष्ट परतों का बना होता है- बाह्य त्वचा, और अन्तस्त्वचा, इसलिए इन्हें डिप्लोब्लास्टिक कहते हैं।

(ii) इनके शरीर में विशेष गुहा होती है जिसमें एक ही द्वार होता है। इसे सीलेन्टरॉन कहते हैं।

(iii) प्रायः इन जन्तुओं के मुख के चारों ओर छोटी अंगुलियों जैसे प्रवर्ध पाए जाते हैं ।

(iv) ये जन्तु प्रायः झुण्ड बनाकर रहते हैं ।

(v) इनके स्पर्शकों पर दंश- कोशिकाएँ पाई जाती है जिन्हें 'निमैटोब्लासट' कहते हैं ।

प्रश्न 16. जिम्नोस्पर्म और एन्जियोस्पर्म में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर- जिम्नोस्पर्म और एन्जियोस्पर्म में अंतर-

जिम्नोस्पर्म 
(a) इसमें वे पौधे आते है, जिसमें बीज नग्न होते है ।

(b) इसमें पुष्प एकलिंगी होते है । 

(c) उदाहरण- पाइनस, साइकस । 

एन्जियोस्पर्म 
(a) इसमें वे पौधे आते है। जिसमें बीज फल के अंदर ढँका रहता है 

(b) इसमें जनन अंग विकसित होते है । 

(c) उदाहरण- • गेहूँ, चावल, चना, मटर 

प्रश्न 17. टेरिडोफाइट और फैनरोगेमस में क्या अन्तर है ?
उत्तर- टेरिडोफाइट और फैनरोगेमस में अन्तर-

टैरिडोफाइट 
(a) एम्ब्रयो (Embryo) खुला होता है । 

(b) प्रजनन अंग छिपे होते हैं, अतः इसे क्रिप्टोगैमी भी कहा जाता है जिसका अर्थ है छिपे हुए प्रजनन अंग ।

फैनरोगेमस 
(a) बीज फल के अन्दर होता है। 

 (b) प्रजनन अंग स्पष्ट तथा प्रजनन ऊतकों में विभक्त होते हैं। इसमें प्रजनन के बाद फल व बीज उत्पन्न होते हैं ।

प्रश्न 18. पोरीफेरा और सीलेन्ट्रेटा के जन्तुओं में क्या अन्तर है ? 
उत्तर - पोरीफेरा और सीलेन्ट्रेटा के जन्तुओं में अन्तर-

पोरीफेरा 
(a) इनके शरीर पर छिद्र होते हैं जिन्हें ऑस्टिपा कहते हैं । 

(b) जल के स्थानान्तरण के लिए कैनाल सिस्टम होता है। 

(c) बाह्य कंकाल होता है। 

(d) स्पर्शक नहीं होते । 

सीलेन्ट्रेटा 
(a) इनके शरीर में केवल एक ही छिद्र होती है। 

(b) इनमें कैनाल सिस्टम नहीं होता । 

(c) कंकाल नहीं होता । 

(d) स्पर्शक होते हैं ।

प्रश्न 19. एक बीजपत्री और द्विबीजपत्री पौधों में कौन-कौन से अंतर होते हैं ? किन्हीं पाँच अंतरों का उल्लेख करें।
उत्तर- एक बीजपत्री और द्विबीजपत्री पौधों में अंतर-

एकबीजपत्री पौधे
(a) एकबीजपत्री या मोनोकॉट्स के बीजों में एक दाल पाई जाती है।
जैसे- धान, गेहूँ ।

(b) इनके पत्तियों में वृन्त नहीं पाया जाता है।

(c) इनके पत्तियों में शिराविन्यास समानान्तर होता है ।

(d) इनमें झकड़ा जड़ होती है। 

(e) इनका जीवनकाल प्रायः कम होता है। उदाहरण - धान, गेहूँ, जौ, गन्ना आदि ।

द्विबीजपत्री पौधे
(a) द्विबीजपत्री या डाइकॉट्स के बीज में दो दालें पाई जाती हैं। जैसे- दलहन, आम ।

(b) इनके पत्तियों में वृन्त पाया जाता है ।

(c) इनके पत्तियों में शिराविन्यास जालिकारूपी होती है

(d) इनमें मूसला जड़ होती है। 

(e) इनका जीवनकाल प्रायः अधिक होता है । उदाहरण- आम, दालें, काष्ठीय वृक्ष आदि ।

प्रश्न 20. जल-स्थलचर और सरीसृप में क्या अन्तर है ?
उत्तर- जल-स्थलचर और सरीसृप में अन्तर-

जल-स्थलचर
(a) ये जीव स्थल व जल दोनों में रहते हैं ।

(b) शरीर पर स्केल होते हैं। 

(c) इनके अंडों के चारों तरफ कठोर आवरण नहीं होता । 

(d) ये जल में अंडे देते हैं।

(e) प्रजनन के लिए जल आवश्यक है।

सरीसृप
(a) ये जीव या तो जल में या स्थल पर रहते हैं ।

(b) इनके शरीर पर भी स्केल होते हैं । 

(c) अंडों के चारों तरफ आवरण होता है ।

(d) अंडों के लिए जल आवश्यक नहीं होता ।

(e) इनके प्रजनन के लिए जल आवश्यक नहीं है ।

प्रश्न 21. एनीलिडा के जंतु आथ्रोपोडा के जन्तुओं से किस प्रकार भिन्न हैं ? 
उत्तर- एनीलिडा के जंतु तथा आथ्रोपोडा के जन्तुओं में भिन्नता-

एनीलिडा 
(a) इनके शरीर में वास्तविक केविटी होती है। 

(b) गति के लिए पार्श्व एपेंडेजिज होते हैं। 

आथ्रोपोडा 
(a) सीलोमिक गुहा होती है। 

(b) इनके जुड़े हुए पैर होते हैं। जो गति के लिए होते हैं ।

प्रश्न 22. पक्षी वर्ग और स्तनधारी वर्ग के जन्तुओं में क्या अन्तर है ? 
उत्तर- पक्षी वर्ग और स्तनधारी वर्ग के जन्तुओं में अन्तर-

पक्षी वर्ग 
(a) इनकी चोंच होती है। 

(b) इनके शरीर पर पंख होते हैं । 

(c) अग्रपाद पंखों में बदल जाते हैं । 

(d) ये अंडे देते हैं । 

(e) स्तनों में मैमेरी ग्रन्थि नहीं होती है। 

स्तनधारी 
(a) इनके चोंच नहीं होती । 

(b) इनका शरीर बालों से ढका होता है । 

(c) पंखों में नहीं बदलते हैं । 

(d) अधिकतर जीव बच्चे देते हैं । 

(e) दूध उत्पादन के लिए मैमेरी ग्रन्थियाँ होती हैं।

प्रश्न 23. द्विपद नाम पद्धति क्या है ? एक उदाहरण से स्पष्ट करें।
अथवा, वर्गीकरण की द्विनाम पद्धति क्या है ?
उत्तर- द्विपद नाम पद्धति का अर्थ होता है- दो नाम । इसलिए इसके अनुसार प्रत्येक जीव के नाम को दो भागों में बाँटते हैं। पहला 'जेनेरिक' अथवा जीनस संबंधी तथा दूसरा 'जातीय नाम' । 'जेनेरिक' नाम का पहला अक्षर बड़ी वर्णमाला में और जातीय नाम को पहला अक्षर छोटी वर्णमाला में लिखा जाता है । उदाहरण के लिए मनुष्य का वैज्ञानिक नाम होमोसेपियन्स (Homo sapiens) होता है जिनमें होमो 'जेनेरिक' नाम है और 'सेपियन्स' प्रजातीय नाम है ।

प्रश्न 24. वर्गीकरण में पदानुक्रम निर्धारण के लिए दो लक्षणों में से आप किस लक्षण का चयन करेंगे ?
उत्तर- ऐसा गुण जो पहले गुणों पर निर्भर है जो अगली वैराइटी को निर्धारित करते हैं, ऐसे गुणों का चुनाव करते हैं ।

प्रश्न 25. जीवों का पाँच जगत में वर्गीकरण के आधार की व्याख्या करें ।
उत्तर- (i) झिल्ली आवरित केन्द्रक,

(ii) एक कोशिकीयता तथा बहु कोशिकीयता,

(iii) प्रकाश संश्लेषण की समर्थता,

(iv) शारीरिक विभेदन आदि ।

उपर्युक्त आधारों पर जीवों का पाँच जगत में वर्गीकरण किया जाता है । 

प्रश्न 26. पादप जगत के प्रमुख वर्ग कौन हैं ? इस वर्गीकरण का क्या आधार है ? 
उत्तर- पाँच प्रमुख समूह हैं-
(i) थैलोफाइटा, 

(ii) ब्रायोफाइटा, 

(iii) टैरीडोफाइट,

(iv) जिम्नोस्पर्म, 

(v) एन्जियोस्पर्म

वर्गीकरण का आधार-
(i) क्या पौधे में स्पष्ट अवयव हैं या नहीं ?

(ii) क्या पौधे में स्पष्ट व अलग ऊतक है जो जल व भोजन का स्थानान्तरण करते हैं ?

(iii) क्या पौधे में बीज है ?

(iv) क्या बीज फल से ढके होते हैं ?

प्रश्न 27. जन्तुओं और पौधों के वर्गीकरण के आधारों में मूल अन्तर क्या है ? 
उत्तर- पौधों के वर्गीकरण के आधार-
(i) स्पष्ट अवयवों की उपस्थिति,

(ii) स्पष्ट स्थानान्तरण ऊतक,

(iii) बीज उत्पन्न करने की क्षमता,

(iv) बीज फलों से ढके हैं या नहीं ।

जन्तुओं को इन बिन्दुओं के आधार पर समूहों में नहीं विभाजित किया जा सकता। जीव शारीरिक बनावट के आधार पर विभाजित होते हैं ।

प्रश्न 28. निमेटोडा, आथ्रोपोडा, सरीसृप, जल स्थलचर और पक्षी वर्ग के जन्तुओं की किन्हीं दो-दो विशेषताओं को लिखें ।
उत्तरनिमेटोडा के जन्तुओं की विशेषताएँ-
(i) ये छोटे गोल कृमि हैं जिनका शरीर द्विपार्श्व सममित होता है। एस्केरिस नाल गोल कृमि लम्बा होता है ।

(ii) इनका शरीर क्यूटिकिल नामक आवरण से ढँका होता है जिनपर पाचक रसों का प्रभाव नहीं पड़ता है ।

(iii) इनमें श्वसन एवं परिसंचरण तंत्र नहीं पाया जाता है।

(iv) इनमें नर और मादा अलग-अलग होते हैं अर्थात् ये एकलिंगी होते हैं। 

आथ्रोपोडा के जन्तुओं की विशेषताएँ-

(i) इस समूह के जन्तुओं के पैर खंडित, जोड़दार और प्रायः रोमयुक्त होते हैं (आथ्रो जोड़दार, पोडा = = पैर)।

(ii) इन जन्तुओं के शरीर सिर, वक्ष और उदर में विभक्त होते हैं।

सरीसृप के जन्तुओं की विशेषताएँ-

(i) ये शीत- रक्त जन्तु हैं ।

(ii) इनकी त्वचा शुष्क और शल्कयुक्त होती है ।

(iii) ये फेफड़ों की सहायता से साँस लेते हैं।

(iv) नर और मादा अलग-अलग होते हैं एवं निषेचन आंतरिक होता है।

जल स्थलचर के जन्तुओं की विशेषताएँ-

(i) इनका शरीर सिर, धड़ और पूँछ में विभक्त होता है। मेढक में पूँछ केवल शैशवास्था में पाई जाती है।

(ii) शरीर में दो जोड़ी पैर पाए जाते हैं। आगे के पैरों में चार अंगुलियाँ पाई जाती हैं जबकि पीछे के पैरों में पाँच अंगुलियाँ पाई जाती हैं। 

(iii) त्वचा पर ग्रंथिया पाई जाती हैं परन्तु शल्क नहीं पाए जाते हैं। 

(iv) इनमें श्वसन क्रिया गिल, फेफड़ों, त्वचा अथवा मुख द्वारा होती है। 

(v) इनमें बाहरी कान ( कर्ण - पल्लव) नहीं पाए जाते हैं ।

(vi) इनके नेत्रों पर झिल्लियाँ पाई जाती हैं जिन्हें निक्टीटेटिंग झिल्लियाँ या निमेषक पटल कहते हैं ।

पक्षी वर्ग के जन्तुओं की विशेषताएँ-

(i) पक्षी वे रीढ़धारी प्राणी हैं जिनमें द्विपाद चलन होता है, जिनका रक्त उष्ण होता है और जो हवा में रहने के लिए पूर्ण अनुकूलित होते हैं । 

(ii) इनकी अगली टाँगें डैनों में रूपान्तरित होती है और पिछली टाँगें चलने, दौड़ने, तैरने अथवा किसी वस्तु को पकड़ने के लिए पूर्ण अनुकूलित होती है।

(iii) इनकी हड्डियों में वायु-कोष्ठ पाए जाते हैं जिनके कारण ये हल्के होते हैं । 

(iv) इनके जबड़े चोंच में रूपांतरित होते हैं और चोंच में दाँत नहीं पाए जाते हैं । 

प्रश्न 29. वर्टीब्रेटा (कशेरूकी पक्षी) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या करें ।
उत्तर - वर्टीब्रेटा के वर्गीकरण के निम्नांकित आधार हैं-

(i) जिन वर्टीब्रेटा में शल्कों का बाह्य कंकाल, हड्डियों का अंतः कंकाल और श्वसनांग के रूप में मिले पाए जाते हैं उन्हें मत्स्यवर्ग में रखा गया है।

(ii) जिन वर्टिब्रेटा के लार्वा में गिल पाए जाते हैं, प्रौढ़ जन्तुओं में फेफड़े पाए जाते हैं और त्वचा पर श्लेष्म पाया जाता है उन्हें उभयचर वर्ग में रखा गया है।

(iii) जिन वर्टीब्रेटा में शल्कों का बाह्य कंकाल पाया जाता है तथा जो पानी में अंडे नहीं देते उन्हें सरीसृप वर्ग में रखा गया है

(iv) जिन वर्टीब्रेटा में पंखों के बाह्य कंकाल पाए जाते हैं, जो पानी में अंडे नहीं देते हैं और उड़ सकते हैं, उन्हें पक्षी वर्ग में रखा गया है।

(v) जिन वर्टीब्रेटा में बाह्यकर्ण पाए जाते हैं, जो बच्चों को जन्म देते हैं तथा उन्हें अपना दूध पिलाते हैं, उन्हें स्तनधारी वर्ग में रखा गया है।

प्रश्न 30. किन्हीं पाँच पौधों के वैज्ञानिक नाम लिखें।
उत्तर- (i) नीम- एजादिराचटा इंडिका (Azadirachta indica),

(ii) कमल - नेलुम्बो न्यूसीफेरा (Nelumbo nucifera),

(iii) आलू-  सोलानम दुबेरोसम (Solanum tuberosum),

(iv) आम-मैग्नीफेरा इंडिका (Magnifera indica),

(v) मटर- पाइसम सेटिवम (Pisum sativum),

प्रश्न 31. किन्हीं पाँच जंतुओं के वैज्ञानिक नाम लिखें।
उत्तर- (i) चीता- पैन्थर पारडुस (Panther pardus ), 

(ii) मोर- पावो क्राइस्टेटस (Pavo cristatus), 

(iii) बिल्ली - फेलीस कैटस (Felis catus) 

(iv) चींटी - फौरमीसीडा (Formicidae), 

(v) कुत्ता- कैनीस लुपुस (Canis lupus). 

प्रश्न 32. थैलोफाइटा के लक्षण लिखें । 
उत्तर- थैलोफाइटा के लक्षण-
(i) थैलस का अर्थ है अविभक्त तथा फाइटा का अर्थ है पौधा / पादप । 

(ii) इनमें संवहन तंत्र नहीं पाया जाता ।

(iii) प्रजनन तंत्र एक कोशिकीय होता है।

(iv) निषेचन के बद भ्रूण नहीं बनता है ।

प्रश्न 33. शैवाल के गुण लिखें ।
उत्तर- (i) ये मुख्यतः जलीय होते हैं।

(ii) कुछ परजीवी भी होते हैं।

(iii) ये भोजन बनाते हैं ।

प्रश्न 34. फैनेरोगेम्स क्या है ? 
उत्तर- (i) ये बीज वाले पौधे हैं।

(ii) पादप शरीर जड़, तना, पत्ती में बँटा हुआ होता है।

(iii) संवहन तंत्र विकसित ।

(iv) जनन तंत्र बहुकोशिकीय ।

(v) भ्रूण में खाद्य संचय रहता है जो अंकुरण के समय वृद्धि हेतु आवश्यक है। 

इनके दो समूह हैं-
(i) जिम्नोस्पर्मस,

(ii) ऐंजियोस्पर्मस ।

प्रश्न 35. फफूँद (फंजाई) की विशेषताओं को लिखें। 
उत्तर- (i) ये अपना भोजन नहीं बनाते ।

(ii) वे विषमपोषी होते हैं ।

(iii) ये परजीवी / मृतजीवी होते हैं।

(iv) ये पाँच जगत वर्गीकरण में अलग रखे गए हैं।

प्रश्न 36. फाइलम पॉरिफेरा की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख करें। 
उत्तर- (i) इनके शरीर में असंख्य छोटे-छोटे छिद्र पाये जाते हैं जिनसे होकर पोषक पदार्थों से युक्त जल अंदर प्रवेश करता है।

(ii) इनका शरीर त्रिज्या सममित नहीं होता है तथा कठोर आवरण अथवा बाह्य कंकाल से ढँका होता है।

(iii) स्पंज उभयलिंगी होते हैं। इनमें लैंगिक जनन होता है ।

प्रश्न 37. "स्तनधारी ऊष्ण रक्त प्राणी है। इसका क्या अर्थ है ?
उत्तर- (i) स्तनधारी के वक्ष में दुग्ध उत्पादक मैमरी ग्रंथि या स्तर होता है जिसके कारण इन्हें स्तनधारी या मैमोलिया कहते हैं ।

(ii) ये उष्ण रक्त प्राणी है जिनके शरीर पर पाई जानेवाली त्वचा में श्वेद ग्रन्थियाँ एवं तैल ग्रंथियाँ पाई जाती है ।

(iii) इनका हृदय चार कक्षीय होता है।

(iv) इस वर्ग के जन्तु शिशुओं को जन्म देने वाले होते हैं । 

प्रश्न 38. यूकैरियोटी और प्रोकैरियोटी जीवों में तीन अंतर लिखें। 
उत्तर- यूकैरियोटी और प्रोकैरियोटी जीवों में अंतर-

(i) प्रोकैरिऑट्स समूह के जीवधारियों का शरीर मात्र एक ही कोशिका का बना होता है जिसमें केन्द्रक विकसित नहीं होता है और केन्द्रक के चारों तरफ केन्द्रक झिल्ली भी नहीं पाई जाती है। इन जीवधारियों में लैंगिक जनन भी नहीं होता है । ये लक्षण प्रोकैरिऑट्स जीवों के अविकसित या आदिम होने की सूचना देते हैं। सभी जीवाणुओं तथा नीलहरित शैवालों को इसी श्रेणी में रखा गया है।

(ii) यूकैरिऑट्स जीवधारियों की कोशिकाओं में पूर्ण विकसित केन्द्रक पाया जाता है जिसके चारों ओर केन्द्रक झिल्ली भी पाई जाती है। इन जीवधारियों का शरीर प्रायः बहुकोशीय होता है। इनमें लैंगिक जनन प्रमुखता से होता है। सभी उच्च स्तरीय एवं विकसित जन्तु तथा पौधे इसी श्रेणी में आते हैं ।

प्रश्न 39. वर्ग मॉनेरा की दो विशेषताएँ लिखें ।
उत्तर- वर्ग मॉनेरा की दो विशेषताएँ-

(i) इनका शरीर एककोशिक होता है। इनकी कोशिका में केन्द्रक और कोशिकांग असंगठित होते हैं।

(ii) इनमें से कुछ स्वपोषी होते हैं जबकि बहुत-से विषमपोषी होते हैं । जीवाणु, नीलहरित शैवाल (सायनो बैक्टीरिया), माइको प्लाज्मा आदि मॉनेरा के उदाहरण हैं।

प्रश्न 40. कायान्तरण किसे कहते हैं ?
उत्तर - प्यूपा से अचानक पंखदार प्रौढ कीट के बनने को कायान्तरण कहते हैं। मच्छरों, मक्खियों और तितलियों में यह घटना घटित होती है।

चित्रात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. ब्रायोफाइटा वर्ग के लक्षण लिखें ।
उत्तर- (i) ये वनस्पति जगत के जल - स्थल-चर हैं ।

(ii) इनका शरीर तना एवं पत्तियों जैसी संरचनाओं में भिन्नित होता है।

(iii) जल संवहन हेतु कोई विशेष ऊत्तक नहीं होते हैं ।

(iv) उदाहरण- मॉस (Funaria), मार्केन्सिया (Marchantia)


                                        चित्र - कुछ सामान्य ब्रायोफाइटा

प्रश्न 2. टेरिडोफाइटा की विशेषताओं को लिखें ।
उत्तर- (i) पादप शरीर जल, तना, पत्तियों में भिन्नित होता है ।

(ii) इनमें संवहन तंत्र विकसित होता है ।

(iii) उदाहरण मार्सीलिया, फर्न एवं होर्सटेल आदि ।

(iv) इनके भ्रूण नंगे होते है जिसे स्पोर कहते हैं। 

(v) ये क्रिप्टोगैम्स कहलाते हैं ।

(vi) जनन तंत्र बहुकोशिकीय होता है।


                                           चित्र- कुछ टेरिडोफाइट

प्रश्न 3. चित्र का अवलोकन करें और इसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
(i) चित्र में दर्शाए जीव का नाम एवं वर्ग लिखें।
(ii) A [B] और C के नाम लिखें।
(iii) इस जीव के प्रचलन अंग के नाम लिखें।

उत्तर- (i) जीव का नाम - पैरामीशियम,  वर्ग- प्रोटोजोआ ।

(ii) [A] जल धानी, 
[B]- गुरुकेन्द्रक, 
[C] - भोजनधानी ।

(iii) प्रचलन अंग- सीलिया अथवा फ्लैजेला ।

प्रश्न 4. चित्र का अवलोकन करें और इसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
(i) [A], [B] और [C] के नाम लिखें।
(ii) इस जीव के प्रचलन अंग का नाम क्या है ?

उत्तर- (i) [A]– केन्द्रक

[B]– भोजनधानी, -

[C]– संकुचनशीलधानी ।

(ii) प्रचलन अंग- कूटपाद ।

प्रश्न 5. चित्र का अवलोकन करें और इसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखें-

(i) [A] और [B] किस समूह के पादप हैं ? 
(ii) इस समूह की तीन विशेषताएँ लिखें । 
उत्तर- (i) [A] और [B] फंजाई समूह के पादप हैं। 

(ii) इस समूह की विशेषताएँ- 
(i) ये विषमपोषी होते हैं। 

(ii) ये परजीवी / मृतजीवी होते हैं। 

(iii) ये भोजन के लिए सड़े गले कार्बनिक पदार्थों पर निर्भर रहते । 

प्रश्न 6. चित्र में ब्रायोफाइट समूह के दो पादप दर्शाए गए हैं-

(i) A और B के नाम लिखें।
(ii) ब्रायोफाइट समूह के पौधों की तीन विशेषताएँ लिखें।
उत्तर- (i) [A]- मुकुल कप (Gemma cup )

[B]- कैप्सूल । ।

(ii) ब्रायोफाइट समूह के पौधों की विशेषताएँ-

(a) इस समूह के पौधे जलीय अथवा बहुत नम स्थानों पर उगते हैं। 

(b) इन पौधों में बहुकोशीय जनन अंग पाए जाते हैं ।

(c) इन पौधों में जड़ों जैसी तन्तुवत रचनाएँ पायी जाती हैं जिन्हें राइज्वायड कहा जाता है ।

प्रश्न 7. चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों के उत्तर लिखें- 
(i) इस पौधे का संबंध किस पादप समूह से हैं ? 
(ii) इनकी कोई एक विशेषता लिखें । 

उत्तर- (i) टेरिडोफाइटा ।

(ii) इस प्रकार के पौधे बीजहीन होते है तथा इसमें वास्तविक जड़, तना एवं पत्तियाँ पायी जाती हैं।

प्रश्न 8. चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों के उत्तर दें-
(i) यह किस जीव का चित्र है।
(ii) [A] का नाम लिखें।

उत्तर- (i) जीव- लिवरफ्लूक ।

(ii) [A] - एसिटैबुलम ।

प्रश्न 9. केंचुए के दिए गए चित्र के आधार पर निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें-

(i) यह किस वर्गीकरण समूह का जन्तु है ?
(ii) [A] और [B] के नाम लिखें |
उत्तर- (i) एनीलिडा ।

(ii) [A]- प्रमेखला (क्लाइटेलम),

[B]- खंडित शरीर । 

प्रश्न 10. चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों के उत्तर लिखें-

(i) इस मछली का नाम लिखें।
(ii) [A], [B] और [C] के नाम लिखें।
(iii) मत्स्य वर्ग की तीन सर्वप्रमुख विशेषताएँ लिखें ।
उत्तर- (i) रोहू (लेबियो रोहिता) ।

(ii) [A] - आँख,

[B]- अंस पख,

[C] पुच्छीय पख ।

(iii) (a) इनका शरीर धारारेखीय होता है।

(b) इनमें श्वसन क्रिया के लिए क्लोम पाए जाते हैं, जो जल में विलीन ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं।

(c) ये असमतापी होते हैं तथा इनका हृदय द्विकक्षीय होता है।

प्रश्न 11. चित्र के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें-

(i) इस जन्तु का क्या नाम है ? 
(ii) इसकी दो विशेषताएँ लिखें । 
उत्तर- (i) दरियाई घोड़ा (हिप्पोकैम्पस) । 

(ii) (a) इस वर्ग की मछलियों में हड्डियों के कंकाल पाये जाते हैं । 

(b) इन मछलियों के शरीरों पर चक्रीय शल्क पाये जाते है । 

प्रश्न 12. चित्र का अवलोकन करें और इसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें-


(i) यह किस जन्तु का चित्र है ? 
(ii) A और B के नाम लिखें। 
(iii) इस जन्तु की एक विशेषता लिखें ।
उत्तर- (i) उड़न मछली (एक्सोसीटस) । 
(ii) [A] पंख की तरह अंस पख, 
[B] शल्क ।

(iii) हवा के माध्यम से उड़ान भरने में सक्षम है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
Previous Post Next Post