JAC Board Jharkhand Class 9th Science Biology Solutions chapter - 4- हम बीमार क्यों होते हैं

JAC Board Jharkhand Class 9th Science Biology Solutions chapter - 4- हम बीमार क्यों होते हैं

                    हम बीमार क्यों होते हैं

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. एक तीव्र ( प्रचंड ) रोग है- 
(a) खाँसी-जुकाम, 

(b) एक्जिमा, 

(c) फीलपाँव, 

(d) टी०बी० । 
उत्तर- (a) 

प्रश्न 2. एक दीर्घकालिक रोग है- 
(a) मलेरिया, 

(b) एक्जिमा, 

(c) जुकाम, 

(d) हैजा । 
उत्तर-(a) 

प्रश्न 3. एक संक्रामक रोग है- 
(a) हृदय रोग, 

(b) कैंसर, 

(c) कुष्ठ रोग, 

(d) हैजा । 
उत्तर- (d) 

प्रश्न 4. एक विश्वव्यापी बीमारी है- 
(a) टी० बी०, 

(b) हैजा, 

(c) सिरदर्द, 

(d) एड्स । 
उत्तर- (d) 

प्रश्न 5. मलेरिया का रोगवाहक है- 
(a) मक्खी, 

(b) मच्छर, 

(c) विषाणु, 

(d) प्रजीव । 
उत्तर-(b) 

प्रश्न 6. मलेरिया का कारक जीव है- 
(a) एन्टअमीबा, 

(b) लेश्मानिया, 

(c) प्लाज्मोडियम, 

(d) ट्रिप्नोसोमा । 
उत्तर-(c) 

प्रश्न 7. मलेरिया रोग का कारण है- 
(a) प्रोटोजोआ, 

(b) विषाणु 

(c) जीवाणु, 

(d) कवक | 
उत्तर- (a)

प्रश्न 8. पेचिस का रोगकारक जीव है- 
(a) जीवाणु, 

(b) कवक, 

(c) विषाणु, 

(d) प्रजीव । 
उत्तर- (d) 

प्रश्न 9. पेचिस का कारक जीव है- 
(a) एस्परजिलस, 

(b) एन्टअमीबा, 

(c) प्लाज्मोडियम, 

(d) गोलकृमि । 
उत्तर-(b) 

प्रश्न 10. किस पोषक तत्व की कमी से एनिमिया नामक बीमारी होती है ? 
(a) आयोडीन, 

(b) आयरन, 

(c) ताँबा, 

(d) जस्ता । 
उत्तर-(b)

प्रश्न 11. किस पोषक तत्व की कमी से घेंघा रोग उत्पन्न होता है ? 
(a) आयोडीन, 

(b) आयरन, 

(c) ताँबा, 

(d) जस्ता ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 12. रतौंधी कैसा रोग है-
(a) आनुवंशिक रोग,

(b) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग,

(c) कुपोषण से उत्पन्न रोग,

(d) विटामिन A की कमी से उत्पन्न रोग ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 13. विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(a) रतौंधी,

(b) बेरी-बेरी,

(c) स्कर्वी,

(d) एनीमिया |
उत्तर-(c)

प्रश्न 14. विटामिन B की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(a) रतौंधी,

(b) बेरी-बेरी,

(c) स्कर्वी,

(d) रिकेट्स ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 15. एंथ्रेक्स नामक रोग किस प्रकार के रोगकारक के कारण उत्पन्न होता है ?
(a) वायरस,

(b) बैक्टिरिया,

(c) फंजाई,

(d) प्रोटोजोआ ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 16. रोगवाहक कीट का उदाहरण है-
(a) मक्खी,

(b) मच्छर,

(c) तिलचट्टा,

(d) इनमें सभी ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 17. एड्स (AIDS) होता है-
(a) जीवाणु से,

(b) फफूंद से,

(c) कृमि से,

(d) विषाणु से ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 18. कालाजार उत्पन्न करता है-
(a) गोलकृमि,

(b) ट्रिप्नोसोमा,

(c) लेश्मानिया,

(d) एन्टअमीबा ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 19. मानव में बैक्टीरिया से संक्रमण का सबसे आम इलाज क्या है ?
(a) एस्पिरिन,

(b) एंटीबॉडी,

(c) एंटीबायोटिक्स,

(d) एंटीजन ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 20. टीका (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था ?
(a) जैम्स सिम्पसन,

(b) एडवर्ड जेनर,

(c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग,

(d) क्रिस्टियन बर्नार्ड ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 21. मियादी ज्वर (Typhoid fever) किस कारण होता है ?
(a) वायरस,

(b) जीवाणु,

(c) फफूंद,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 22. वायु द्वारा फैलने वाला रोग है-
(a) खाँसी-जुकाम,

(b) हैजा,

(c) डेंगु बुखार,

(d) एड्स ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 23. निम्न में कौन-सा जल जनित रोग है ?
(a) चेचक,

(b) मलेरिया,

(c) हैजा,

(d) तपेदिक ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 24. किस जानवर के काटने से रेबीज वायरस फैलता है ?
(a) कुत्ता,

(b) बिल्ली,

(c) मच्छर,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 25. निम्न में से कौन-से एक विकल्प द्वारा HIV एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसारित नहीं होती है ?
(a) मच्छर का काटना,

(b) एक ही सूई का बहु-प्रयोग,

(c) यौन संबंध,

(d) स्तनपान ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 26. निद्रा रोग उत्पन्न करता है- 
(a) ट्रिप्नोसोमा,

(b) कवक,

(c) वाइरस,

(d) प्लाज्मोडियम |
उत्तर-(a)

प्रश्न 27. डेंगू परजीवी का वाहक है- 
(a) मादा एडीस मच्छर, 

(b) मादा एनोफिलिस मच्छर,

(c) घरेलू मक्खी,

(d) कॉकरोच ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 28. संचरणीय रोगों का मुख्य कारक क्या है ?
(a) चींटी,

(b) ड्रेगन मक्खी,

(c) मकड़ी,

(d) घरेलू मक्खी ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 29. सबसे पहले कौन-सा प्रतिजैविक खोजा गया था ?
(a) पेनिसिलीन,

(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन,

(c) टेट्रासाइक्लिन,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 30. चेचक के लिए टीका किसने प्रदान किया था ?
(a) एडवर्ड जेनर,

(b) रॉबर्ट कोच,

(c) पर्ल केड्रिक,

(d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 31. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?
(a) ट्रेजर,

(b) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग,

(c) वैक्समेन,

(d) लुईस पाश्चर ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 32. प्रोटोजोआ के कारण होने वाले एक रोग का नाम है-
(a) हैजा,

(b) मलेरिया,

(c) पोलियो,

(d) एड्स |
उत्तर-(b)

प्रश्न 33. एड्स किस विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है ?
(a) HIV,

(b) VIH,

(c) IHV,

(d) HI.
उत्तर-(a)

प्रश्न 34. विषाणुओं के कारण होने वाली एक बीमारी का नाम है-
(a) हैजा,

(b) टी० बी०,

(c) टायफायड,

(d) पोलियो ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 35. अल्पता बीमारी कहते हैं-
(a) हैजा को,

(b) बुखार को,

(c) बेरी-बेरी को,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 36. कृमियों से होने वाला रोग है-
(a) पेचिश,

(b) कालाजार,

(c) फीलपाँव,

(d) मलेरिया ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 37. वायरस से होने वाला सामान्य रोग है-
(a) खाँसी-जुकाम,

(b) हैजा,

(c) मलेरिया,

(d) कालाजार ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 38. रोगों के फैलने के माध्यम का साधन नहीं है-
(a) वायु द्वारा,

(b) लैंगिक क्रियाओं द्वारा,

(c) जल द्वारा,

(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(d)

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्त 

प्रश्न 1. स्वास्थ्य की परिभाषा दें। 
उत्तर - स्वास्थ्य मानसिक, भौतिक एवं सामाजिक कल्याण की दशा है, केवल रोग से मुक्ति ही नहीं है ।

प्रश्न 2. संक्रामक रोग किसके द्वारा फैलते हैं ?
उत्तर- रोगाणुओं द्वारा |

प्रश्न 3. रोग के संक्रमण का क्या अर्थ है ?
उत्तर- रोग का फैलना (Spread).

प्रश्न 4. किन्हीं दो विश्वव्यापी बीमारियों के नाम लिखें।
उत्तर- सार्स,

एड्स ।

प्रश्न 5. एक दीर्घकालिक रोग का उदाहरण लिखें ।
उत्तर- फीलपॉब रोग (एलिफैन्टियासिस) ।

प्रश्न 6. एंथ्रेक्स नामक रोग किस प्रकार के रोगकारक के कारण होता है ? 
उत्तर- बैक्टीरिया |

प्रश्न 7. फन्जाई द्वारा विशेषतः किस प्रकार के रोग होते हैं ?
उत्तर - त्वचा रोग |

प्रश्न 8. विषाणुओं के कारण होनेवाली तीन बीमारियों के नाम लिखें। 
उत्तर- पालियो, चेचक, एड्स ।

प्रश्न 9. किन्हीं दो प्रतिजैविकों के नाम लिखें।
उत्तर- स्ट्रेप्टोमाइसिन, टेट्रासाइक्लीन ।

प्रश्न 10. असुरक्षित यौनाचार से उत्पन्न होनेवाले एक रोग का नाम लिखें।
उत्तर- एड्स |

प्रश्न 11. AIDS का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- Acquired Immune Deficiency Syndrome,

प्रश्न 12. एड्स किस विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है ?
उत्तर- एच० आइ० वी० (HIV) ।

प्रश्न 13. HIV का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर -Human Immuno deficiency Virus (ह्युमन इम्यूनो डेफिसिएर)

प्रश्न 14. PEM का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- Protein Energy Malnutrition.

प्रश्न 15. PEM से उत्पन्न दो रोगों के नाम लिखें।
उत्तर- (i) कवाशिओरकर,

(ii) मरास्मस ।

प्रश्न 16. B. C. G. का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- वेसिल कलमेटी गुरीन (Bacille Calmette Guerin).

प्रश्न 17. किस रोग के विरुद्ध B. C. G. टीके का प्रयोग किया जाता है ? 
उत्तर- B. C. G. टीके का प्रयोग तपेदिक (T. B.) में किया जाता है।

प्रश्न 18. घेंघा किस खनिज की हीनता से होता है ?
उत्तर- आयोडीन की कमी से घेंघा (गलगंड) रोग उत्पन्न होता है ।

प्रश्न 19. बेरी-बेरी एक हीनता जन्य रोग है । यह किस विटामिन की कमी से होता है?
उत्तर- विटामिन B ( थायमीन) की कमी से होता है ।

प्रश्न 20. उस विटामिन का नाम लिखें जिसकी कमी से पेलाग्रा रोग होता है ? 
उत्तर- विटामिन B4, नियासिन से ।

प्रश्न 21. बच्चों में रिकेटस क्यों होता है ?
उत्तर- कैल्शियम, फास्फोरस तथा विटामिन 'डी' की कमी के कारण ।

प्रश्न 22. मलेरिया किस सूक्ष्मजीव के कारण होता है ?
उत्तर- प्लासमोडियम (प्रोटोजोआ ) ।

प्रश्न 23. एड्स का क्या अर्थ है ?
उत्तर- उपार्जित प्रतिरक्षी हीनताजन्य सिन्ड्रोम ।

प्रश्न 24. मलेरिया रोग का वाहक कौन है ?
उत्तर- मादा एनोफलीज मच्छर ।

प्रश्न 25. एक वाहन जनित रोग का नाम लिखें।
उत्तर- टायफाइड ।

प्रश्न 26. रेबीज का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर- हाइड्रोफोबिया ।

प्रश्न 27. किसी एक जीवाणु जन्य रोग का नाम लिखें।
उत्तर- क्षय रोग।

प्रश्न 28. प्रोटोजोआ द्वारा उत्पन्न दो रोगों के नाम लिखें। 
उत्तर- (i) मलेरिया, (ii) कालाजार (बुखार)।

प्रश्न 29. चर्म रोगों का क्या कारण है ?
उत्तर- फफूँद ( Fungi).

प्रश्न 30. रेबीज किन जंतुओं में पाया जाता है ?
उत्तर- समतापी। जैसे- कुत्ता / बिल्ली ।

प्रश्न 31. निम्न की कमी से कौन-से रोग हो सकते हैं ?
(i) प्रोटीन, (ii) कैल्शियम तथा (iii) लौह तत्व ।

उत्तर- (i) प्रोटीन की कमी से कवाशियरकार,

(ii) कैल्शियम की कमी से रिकेट्स एवं

(iii) लौह तत्व की कमी से अरक्तता ।

प्रश्न 32. रतौंधी के क्या कारण हैं ?
उत्तर - विटामिन A की कमी।

प्रश्न 33. किस विटामिन की कमी से बेरी-बेरी रोग होता है ?
उत्तर - विटामिन B (थायमीन) ।

प्रश्न 34. बच्चे के लिए कौन सा दूध उत्तम है और क्यों ?
उत्तर - माँ का दूध क्योंकि उसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।

प्रश्न 35. थाइरोकसिन हॉर्मोन के स्राव के लिए किस खनिज की आवश्यकता है।
उत्तर - आयोडीन |

प्रश्न 36. आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोगों के नाम लिखें।
उत्तर - घेंघा (गलगंड) ।

प्रश्न 37. पीलिया किस संक्रमण से उत्पन्न होता है ?
उत्तर - वायरस से ।

प्रश्न 38. हिपैटाइटिस B का टीका किस बीमारी के लिए है ?
उत्तर - पीलिया के लिए।

प्रश्न 39. रेबिज या हाइड्रोफोविया किस जन्तु के काटने से होता है ?
उत्तर - कुत्ता, बन्दर, बिल्ली ।

प्रश्न 40. टी० वी० की खोज किसने किया था ?
उत्तर- रॉवर्ट कोच । (1882)

प्रश्न 41. टायफायड किस जीवाणु (वैक्टेरिया) द्वारा होता है ?
उत्तर- सालमोनेला टायफी (Salmonella typhi) होती हैं।

प्रश्न 42. बेरी-बेरी बीमारी किसकी कमी से होता है ?
उत्तर- विटामिन 'B' से ।

प्रश्न 43. प्रोटीन की कमी से कौन से रोग होते है ?
उत्तर- मरास्मस (एक साल तक ), क्वाशिओरकर ( 1-5 वर्ष) ।

प्रश्न 44. लौह तत्व की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है ? 
उत्तर- एनीमिया ( अरक्तता) ।

प्रश्न 45. हैजा रोग का कारक क्या है- जीवाणु अथवा कवक ? 
उत्तर- जीवाणु ।

प्रश्न 46. एंथ्रेक्स रोग किसके कारण होता है जो पशुओं में होता है ? 
उत्तर - वैसिलस एथेसिस वैक्टेरिया ।

प्रश्न 47. विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर - रतौंधी रोग |

प्रश्न 48. सिफलिस और गैनोरिया किस प्रकार के रोग है ?
उत्तर - यौन रोग |

प्रश्न 49. एक ऐसी रोग का नाम लिखें जो माता-पिता से संतान में स्थान्तरित होती है। 
उत्तर - हीमोफिलीया (Haemophilia)|

प्रश्न 50. मधुमेह नामक बीमारी किस हार्मोन के स्राव की कमी से होता है ? 
उत्तर- इन्सुलिन ।

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्त 

प्रश्न 1. विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार स्वास्थ्य की परिभाषा क्या है ? 
उत्तर - विश्व स्वास्थ संगठन W.H.O के अनुसार "स्वस्थ व्यक्ति को न केवल रोग या विकलांगता से मुक्त होना है बल्कि उसके शारीरिक मानसिक तथा सामाजिक जीवन क्षमता की सामान्य स्थिति है ।"

प्रश्न 2. अच्छे स्वास्थ्य के लिए तीन आवश्यक शर्तों का उल्लेख करें।
उत्तर- अच्छे स्वास्थ्य के तीन निम्नांकित शर्तें हैं-
(i) वह रोगमुक्त हो ।

(ii) वह हर प्रकार की चिंता से मुक्त हो ।

(iii) वह सामाजिक तथा मानसिक परेशानियों से मुक्त हो ।

प्रश्न 3. असंचरणीय रोगों की परिभाषा लिखें ।
उत्तर- ऐसे रोग जिनका संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के शरीर से स्वस्थ शरीर में नहीं हो पाता है, असंचरणीय रोग कहलाते हैं। यथा- मधुमेह, गठिया, हृदय रोग, कैंसर तथा पोषण संबंधित विकार के कारण उत्पन्न बीमारियाँ, असंचरणीय रोग के उदाहरण हैं।

प्रश्न 4. संचरणीय रोगों की परिभाषा लिखें।
उत्तर-यह हानिकारक सूक्ष्म जीवों (रोगाणुओं) के कारण होता है उदाहरणतः जीवाणु, विषाणु, कवक अथवा प्रोटाजोआ । रोगकारक जीव का संचरण वायु, जल, भोजन, रोग वाहक कीट तथा शारीरिक संपर्क द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक होता है। इसलिए इन्हें संचरणीय रोग कहते हैं।

प्रश्न 5. हीनताजन्य रोग किसे कहते हैं ?
उत्तर- एक लम्बी अवधि तक ऐसे भोजन लेना जिसमें विटामिन बहुत कम होता है या होता ही नहीं, यह कुछ विटामिन की कमी उत्पन्न करता है। इसलिए इसे शरीर
में विटामिन की कमी के नाम से जानते हैं।

प्रश्न 6. निम्नांकित रोगों के कारक जीव का नाम लिखें-
मलेरिया, रेबीज, इन्फलुएंजा, क्षय रोग तथा टायफाइड ।
उत्तर-
रोग                        रोगकारक जीव
(i) मलेरिया        प्लाज्मोडियम (मलेरिया परजीवी)

(ii) रेबीज             रेबीज वाइरस

(iii) इन्फलुएंजा     मिक्सोवाइरस इन्फ्लूएंजी

(iv) क्षय रोग          माइक टयूबरकुलोसिस

(v) टायफाइड         सालमोनैला टाइफी

प्रश्न 7. आप जीवन रक्षक घोल (पुनर्जलीकरण पेय विलयन) किस प्रकार तैयार करेंगे ?
उत्तर - जीवन रक्षक घोल बनाने के लिए नमक 3.5 ग्राम, सोडियम बाइकार्बोनेट 2.5 ग्राम, पोटाशियम क्लोराइड 1.5 ग्राम, ग्लूकोज 200 ग्राम, सूक्रोज 40 ग्राम को एक लीटर जल में मिलाना चाहिए ।

प्रश्न 8. सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न कुछ रोगों के नाम लिखें-
(i) प्रोटोजोआ,
(ii) विषाणु,
(iii) जीवाणु
(iv) कवक
उत्तर- सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न रोग निम्न है-
सूक्ष्मजीव                      रोग
(i) प्रोटोजोआ      मलेरिया, काला-ज्वर, गिआर्डियता, अमीबी पेचिश ।

(ii) विषाणु           पोलियो, एड्स, डेंगू, ज्वर, मुहाँसे, रेबीज, चिकन पॉक्स, एन्फलुएंजा, कणकिटवाइटिस ।

(iii) जीवाणु,         निमोनिया, क्षय रोग, डिप्थीरिया, मेनिनजाइटिस, टिटनेस, कुष्ठ रोग, मियादी बुखार, भोजन विषाकतता, सिफलिस, तथा गौनोरिया ।

(iv) कवक           भोजन विषाकतता, त्वचा रोग ।

प्रश्न 9. रोगमुक्ति की कोई दो आवश्यक परिस्थितियाँ बताएँ ।
उत्तर- (i) रोग मुक्त होने के लिए व्यक्तिगत तथा सामुदायिक सफाई तथा अच्छा वातावरण आवश्यक है।

(ii) पर्याप्त तथा संतुलित भोजन भी शरीर को रोगमुक्त करने के लिए आवश्यक है।

प्रश्न 10. जब आप बीमार होते हैं तो आपको सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन करने का परामर्श क्यों किया जाता है ?
उत्तर - संक्रमण के समय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए हमें पर्याप्त तथा पाचक भोजन लेने की सलाह
दी जाती है।

प्रश्न 11. संक्रमण रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-कौन सी हैं ?
उत्तर - संक्रमित रोगों के फैलने के माध्यम निम्नांकित हैं-
(i) वायु द्वारा - छीकने व खाँसने से रोगाणु वायु में आ जाते हैं तथा स्वस्थ्य व्यक्ति में चले जाते हैं ।

(ii) जल द्वारा - प्रदूषित व संक्रमित पानी पीने से रोगाणु हमारे शरीर में चले जाते हैं

(iii) लैंगिक संपर्क- कुछ बीमारियाँ जैसे एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ लैंगिक संपर्क करने पर फैलती है ।

(iv) कुछ जीव जन्तु जैसे मादा एनाफिलीज मच्छर भी रोग वाहक का काम करते हैं ।

प्रश्न 12. संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं ?
उत्तर- (i) भीड़-भाड़ कम करके,

(ii) स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराकर,

(iii) ग्राउन्ड व कक्षा के कमरों को स्वच्छ रखकर,

(iv) खाँसते व छींकते समय रूमाल का उपयोग करके,

(v) स्कूल के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए,

(vi) वैक्सीन का टीका लगवाकर,

(vii) टॉयलेट को साफ रखकर,

(viii) खुले फल व भोजन का उपयोग नहीं करना चाहिए।

प्रश्न 13. प्रतिरक्षीकरण (टीकाकरण / इम्यूनाइजेशन) क्या है ?
उत्तर- जब किसी वैक्सीन या टीके का उपयोग करके शरीर के अन्दर सूक्ष्म जीवों को मारकर या उनके प्रवेश पर रोक लगाते हैं तो इससे शरीर की प्रतिरोध क्षमता बढ़ जाती है। शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास करने की प्रक्रिया को प्रतिरक्षीकरण कहते हैं।

प्रश्न 14. आपके पास में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण के कौन-से कार्यक्रम उपलब्ध हैं? आपके क्षेत्र में कौन-कौन सी स्वास्थ्य सम्बन्धी मुख्य समस्या है ?
उत्तर- इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम-
(i) खसरा टीकाकरण,

(ii) क्षय रोग के लिए B. C. G. टीकाकरण,

(iii) पोलियो से बचने के लिए पोलियो बूँदे,

(iv) चेचक के विरुद्ध टीकाकरण,

(v) हिपेटाइटिस के विरुद्ध टीकाकरण,

(vi) डिपथीरिया, टैटनस व काली खाँसी के विरुद्ध डी०पी०टी० टीकाकरण ।

निम्न बीमारियाँ प्रमुख समस्या हैं-
(i) हिपेटाइटिस,

(ii) चेचक,

(iii) क्षय रोग, 

(iv) टिटनस ।

प्रश्न 15. डॉक्टर / नर्स / स्वास्थ्य कर्मचारी अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा रोगियों के संपर्क में अधिक रहते हैं। पता करें कि वे अपने आपको बीमार होने से कैसे बचाते हैं ?
उत्तर- डॉक्टर / नर्स/ स्वास्थ्य कर्मी दूसरे लोगों से अधिक बीमार होते हैं अपने बचाव के लिए उन्हें-
(i) मरीज को देखने के बाद हाथ साफ करने चाहिए ।

(ii) मरीज की जाँच करते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए ।

(iii) सीधे शारीरिक सम्पर्क से बचना चाहिए ।

(iv) मरीजों से लैंगिक सम्पर्क से बचना चाहिए ।

(v) मरीजों के साथ खाना नहीं चाहिए ।

(vi) संतुलित आहार लेना चाहिए ।

प्रश्न 16. मलेरिया की रोकथाम के उपाय बताएँ ।
उत्तर- मलेरिया की रोकथाम-
(i) मच्छरदानी में सोना चाहिए ।

(ii) घर में दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवानी चाहिए ।

(iii) मच्छर भगाने या मच्छर मारने की दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए ।

प्रश्न 17. रोगों के कोई तीन कारक तथा उपचार लिखें ।
उत्तर - रोगों के कारक - गंदे जल के पीने से रोग उत्पन्न होते हैं क्योंकि कुछ रोग जल द्वारा फैलते हैं। जैसे- हैजा तथा अतिसार । हमें अच्छा भोजन लेना चाहिए क्योंकि अल्प भोजन से हमें खाद्य के सभी पोषक तत्त्व नहीं प्राप्त होते हैं। रोग का कारण आनुवंशिक भी हो सकता है। जिन स्वास्थ्य सेवाओं का रोग मुक्ति में अधिक योगदान होता है।

प्रश्न 18. हिपेटाइटिस से बचाव कैसे करेंगे ।
उत्तर- हिपेटाइटिस से बचाव-
(i) उचित स्वास्थ्य विज्ञान तथा वसायुक्त खाद्य पदार्थों से परहेज ।

(ii) हिपेटाइटिस A का टीकाकरण ।

(iii) उबला हुआ, क्लोरीनीकृत जल का प्रयोग ।

(iv) रोगी के बर्तनों तथा बिस्तर छूने के बाद हाथ धोने चाहिए ।

प्रश्न 19. असंक्रामक रोग क्या हैं ? उदाहरण दें।
उत्तर- ऐसे रोग जिनका संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के शरीर से स्वस्थ्य शरीर में नहीं हो पाता है, असंक्रामक रोग कहलाते हैं।
उदाहरण- मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर तथा पोषण से संबंधित विकार के कारण उत्पन्न बीमारियाँ।

प्रश्न 20. रोग क्या है ?
उत्तर - रोग शरीर की वह दशा है जब यह अथवा इसका कोई भाग भली प्रकार से ठीक कार्य नहीं करता है। इसकी कार्य प्रणाली गड़बड़ा जाती है। अतः शरीर के किसी अंग की कार्य प्रणाली में दोष को रोग कहा जाता है।

प्रश्न 21. रोगों के विभिन्न प्रकार बताएँ ।
उत्तर- संक्रामक, असंक्रामक जन्मजात, मानसिक, हासित, हीनता रोग अनेक प्रकार के रोग होते हैं ।

प्रश्न 22. संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है ?
उत्तर- (i) परजीवी तथा जीवाणुओं को पोषक तक पहुँचने से रोकना ।

(ii) प्रतिरक्षा को पोषक में बढ़ाना ।

(iii) टीकों द्वारा |

प्रश्न 23. रोगों से बचाव कैसे करेंगे।
उत्तर - रोगों से बचाव हेतु उपाय - औषधियाँ तथा रोगी को अलग रखना, स्वच्छ तथा स्वस्थ भोजन आदतें स्वच्छ वातावरण तथा मल पदार्थ का उचित निस्तारण व साइकोथिरेपी आदि ।

प्रश्न 24. वायु के माध्यम से फैलने वाले किन्हीं दो रोगों के नाम लिखें ।
उत्तर- (i) खाँसी-जुकाम,

(ii) टी० बी० ।

प्रश्न 25. एड्स क्या है ?
उत्तर- एड्स (AIDS) सबसे अधिक भयानक रोग है । यह मनुष्य में एच० आई० वी० वायरस द्वारा उत्पन्न होता है। यह संक्रमित सुइयों या लैंगिक संपर्क द्वारा संक्रमित व्यक्तियों से फैलता है।

प्रश्न 26. संक्रामक रोग क्या है ? कोई दो उदाहरण दें।
उत्तर - वह रोग जिनके तात्कालिक कारक सूक्ष्म जीव होते हैं, उन्हें संक्रामक रोग कहते हैं ।
उदाहरण- मलेरिया, फ्लू ।

प्रश्न 27. संक्रामक रोगों के चार कारण लिखें ।
उत्तर- (i) जीवाणु, (ii) विषाणु (iii) कवक, (iv) परजीवी जंतु ।

प्रश्न 28. तीन संक्रामक रोगों के नाम लिखें।
उत्तर- (i) मलेरिया, /

प्रश्न 29. संक्रामक रोग फैलने के दो कारण लिखें।
उत्तर- (i) संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आने पर ।

(ii) खाँसी, छींक, थूक के माध्यम से।

प्रश्न 30. सूक्ष्मजीवों के संक्रमण से बचने के लिए क्या उपाय करेंगे ?
उत्तर- सूक्ष्मजीवों के संक्रमण से बचने के लिए निम्नांकित उपाय करने चाहिए-
(i) खुले स्थानों पर रहना चाहिए, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाना चाहिए ।

(ii) साफ जल पीना चाहिए।

(iii) हमें स्वच्छ पर्यावरण में रहना चाहिए ।

(iv) समय - समय पर टीके लगवाते रहना चाहिए ।

प्रश्न 31. किसी व्यक्ति को स्वस्थ कब कहा जाता है ?
उत्तर- किसी व्यक्ति को स्वस्थ तब कहा जाता है, जब-
(i) वह रोगमुक्त हो ।

(ii) वह हर प्रकार की चिंता से मुक्त हो ।

(iii) वह सामाजिक तथा मानसिक परेशानियों से मुक्त हो ।

प्रश्न 32. वैयक्तिगत तथा सामुदायिक स्वास्थ्य किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर- वैयक्तिगत स्वास्थ्य उचित आहार, स्वच्छ पीने का जल, स्वच्छ वायु तथा घर एवं स्वच्छ वातारण पर निर्भर करता है । सामुदायिक स्वास्थ्य की देखभाल के अन्तर्गत स्वच्छ पीने के पानी का प्रबंध, पूर्णरूपेण अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण, खुले स्थान, चिकित्सा सहायता तथा सभी के लिए शिक्षा का प्रबंध करना शामिल है।

प्रश्न 33. एड्स से बचाव कैसे करोगे ?
उत्तरएड्स से बचाव - स्वच्छ लिंग आदतें (यौन संबंधों में सावधानी) । संक्रमित रुधिर आदान से बचें। सुई ( इंजेक्शन) की साझेदारी से बचें। रुधिर दान लेने से पूर्व एच०आई०वी० HIV नकारात्मक हेतु परीक्षण करा लें ।

प्रश्न 34. मलेरिया रोग के लक्षण बताएँ ।
उत्तर- मलेरिया के लक्षण- सिरदर्द, बदन में दर्द तथा मचलियाँ। बुखार में रोगी जाड़ा महसूस करता है तथा ठिठुरता ( कपकँपी) है। कुछ घंटों बाद तापक्रम सामान्य हो जाता है। यह चक्र कुछ समय बाद फिर से दोहराया जाता है ।

प्रश्न 35. क्षय रोग के क्या लक्षण हैं ?
उत्तर- क्षय रोग के लक्षण - यह मुख्यतया फेफड़ों में होता है। इसके लक्षण हैं-
(i) साँस हीनता ।

(ii) अनवरत खाँसी ।

(iii) रक्तरंजित बलगम ।

(iv) छाती में दर्द ।

(v) वजन कम होना एवं दुर्बलता

(vi) दोपहर में हल्का बुखार ।

प्रश्न 36. टायफाइड से बचाव कैसे करेंगे।
उत्तर- टायफाइड से बचाव-
(i) सामान्य स्वच्छता, उचित सफाई तथा रोगी के मलमूत्र का उचित प्रबंध ।

(ii) टायफाइड (TAB) टीकाकरण |

प्रश्न 37. पीलिया (हिपेटाइटिस) के चार प्रमुख लक्षण लिखें ।
उत्तर- पीलिया के प्रमुख लक्षण-
(i) तीव्र ज्वर, सिर दर्द तथा जोड़ों में दर्द ।

(ii) भूख न लगना, मिचली तथा वमन ।

(iii) उत्तेजनशील चकत्ते ।

(iv) संक्रमण के 3-10 दिनों बाद गहरे पीले रंग का मूत्र तथा हल्के रंग की विष्ठा (मल) आना ।

प्रश्न 38. रोग के लक्षण का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - जब कोई जीव किसी रोग से पीड़ित होता है तो शारीरिक दशा में परिवर्तन, कमजोरी एवं व्याकुलता आ जाती है । जिन्हें देखकर आसानी से रोगी होने का अनुमान लगाया जाता है। इन रोगसूचक परिवर्तनों को लक्षण कहते हैं ।

प्रश्न 39. वातावरण की परिस्थितियों को हमेशा स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रखना क्यों संभव नहीं है ?
उत्तर- वातावरण की परिस्थितियों को हमेशा स्वास्थ्य के अनुकूल रखना संभव नहीं है क्योंकि इसके कई कारण निम्न हैं-
(i) हमारे देश की बढ़ती जनसंख्या ।

(ii) अवैज्ञानिक तरीके से रहन-सहन ।

(iii) घरों तथा उद्योगों के व्यर्थ पदार्थों में वृद्धि ।

(iv) जल तथा वायु का प्रदूषण आदि ।

प्रश्न 40. प्रजीव तथा कृमि हमारे स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार हानिकारक होते हैं ?
उत्तर- प्रजीवों प्रोटोजोआ से मलेरिया, पेचिश, कालाजार तथा निद्रा रोग हो जाते हैं तथा फीलपाँव नामक रोग भी कृमि की विभिन्न स्पीशीज द्वारा होता है।

प्रश्न 41. संक्रामक तथा असंक्रामक रोगों में अंतर करें।
उत्तर- संक्रामक तथा असंक्रामक रोगों में अंतर-
 संक्रामक रोग-
(a) ये व्यक्तिगत संपर्क द्वारा, वायु, जल आदि से फैलते हैं।

(b) ये बैक्टीरिया जनित रोग हैं। वाहक द्वारा फैलते हैं।

असंक्रामक रोग
(a) ये व्यक्तिगत संपर्क द्वारा नहीं फैलते है ।

(b) ये वाहक द्वारा नहीं फैलते हैं।

प्रश्न 42. स्वस्थ एवं रोगमुक्त में एक अंतर लिखें।
उत्तर- स्वस्थ एवं रोगमुक्त में अंतर-
स्वस्थ
(a) वह व्यक्ति है जो शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ है।

रोगमुक्त
(a) वह व्यक्ति जिसमें शारीरिक, मानसिक रोग नहीं है परंतु डर/समाज आदि से परेशान है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here


Previous Post Next Post