Advertica

 Science GK in Hindi 



1. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-
(A)सोडियम 
(B)मर्करी 
(C)कॉपर 
(D)आयरन

उत्तर-सोडियम

2.विद्युत का सर्वोत्तम चालक है-
(A)सिल्वर 
(B)लेड 
(C)कॉपर 
(D)एलुमिनियम

उत्तर-सिल्वर

3.सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-
(A)क्षार 
(B)अम्ल 
(C)उदासीन
(D)उपरोक्त सभी

उत्तर-क्षार

4.कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-
(A)आयरन ऑक्साइड
(B)पोटेशियम ऑक्साइड
(C)एल्यूमीनियम ऑक्साइड
(D)सोडियम ऑक्साइड

उत्तर-आयरन ऑक्साइड

5.चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?
(A)ऑक्सीजन
(B)कार्बन डाइऑक्साइड
(C)हाइड्रोजन
(D)हिलियम

उत्तर-कार्बन डाइऑक्साइड

6.हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?
(A)लासोन
(B)पोटेशियम
(C)कार्बन
(D)आयरन

उत्तर-लासोन

7.ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-
(A)ऑक्सीजन का जुड़ना 
(B)हाइड्रोजन का जुड़ना 
(C)ऑक्सीजन का अलग होना
(D)इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना

उत्तर-ऑक्सीजन का जुड़ना

8.नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है-
(A)सफेद
(B)लाल
(C)काला
(D)बैंगनी

उत्तर-लाल

9.क्षार लाल लिटमस को करता है-
(A)काला
(B)सफेद
(C)नीला 
(D)बैंगनी

उत्तर-नीला

10.कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-
(A)कैल्शियम
(B)जिंक
(C)आयरन 
(D)आयोडीन

उत्तर-आयरन

11.निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-
(A)डोडो पक्षी
(B)कौआ
(C)हाथी
(D)टाइगर

उत्तर-डोडो पक्षी

12.कायिक जनन पाया जाता है-
(A)आलू में 
(B)गेहूं में
(C)नीम में 
(D)मटर में

उत्तर- आलू में 

13.नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं-
(A)परागण कण 
(B)निषेचन 
(C)मुकुलन 
(D)बीजाणु

उत्तर-निषेचन

14.एकलिंगी पुष्प है-
(A)मक्का 
(B)सरसों
(C)गुलाब 
(D)पिटूनिया

उत्तर- मक्का

15.द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है-
(A)पपीता 
(B)मक्का 
(C)ककड़ी 
(D)सरसों

उत्तर- सरसों

16.रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है-
(A)70% 
(B)90% 
(C)10% 
(D)45%

उत्तर-90% 

17.वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है-
(A)50 बार 
(B)72 बार 
(C)100 बार 
(D)120 बार

उत्तर-72 बार

18.लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है-
(A)बिंबाणु
(B)पल्स
(C)RBC
(D)WBC

उत्तर-RBC

19.एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है-
(A)रक्त में हीमोग्लोबिन की
(B)विटामिन की
(C)जल की
(D)खनिज लवणों की

उत्तर-रक्त में हीमोग्लोबिन की

20.मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है-
(A)एड्स
(B)कैंसर
(C)मलेरिया
(D)डेंगू

उत्तर-मलेरिया

21. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?
[A] रेडियो सीसा
[B] रेडियो कोबाल्ट
[C] रेडियो फॉस्फोरस
[D] रेडियो आयोडीन

Answer: C [रेडियो फॉस्फोरस]

22.बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
[A] का आकार बढ़ जाता है
[B] की संख्या बढ़ जाती है
[C] का आकर छोटा हो जाता है
[D] की संख्या घट जाती है

Answer: B [की संख्या बढ़ जाती है]

23.आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?
[A] निकेल
[B] जस्ता
[C] क्रोमियम
[D] सीसा

Answer: C [क्रोमियम]

24.स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?
[A] नीलाभ हरा
[B] सेब का हरा रंग
[C] किरमिजी लाल
[D] इनमें से कोई नही

Answer: C [किरमिजी लाल]

25.कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल?
[A] उस स्थान पर शून्य होता है
[B] चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है
[C] अभिकेन्द्र बल के समान होता है
[D] सैटेलाइट के विशेष डिज़ाइन के कारण प्रभावहीन होता है

Answer: C [अभिकेन्द्र बल के समान होता है]

26.आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?
[A] लौह-यौगिकों से
[B] लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
[C] एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
[D] लोहा, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से

Answer: C [एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से]

27.निम्नलिखित में से कौनसी घटना सबसे पहले घटी थी?
[A] अलबर्ट आइन्स्टीन ने सामान्य आपेक्षिकता सिद्धांत प्रस्तुत किया
[B] मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया
[C] मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
[D] मैडम क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनीं

Answer: C [मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा]

28.फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है?
[A] लाल, नीला, पीला
[B] लाल, पीला, हरा
[C] लाल, नीला, हरा
[D] नीला, पीला, हरा

Answer: C [लाल, नीला, हरा]

29.जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
[A] हाइड्रोजन
[B] ऑक्सीजन
[C] कार्बन डाइऑक्साइड
[D] इनमें से कोई नही

Answer: C [कार्बन डाइऑक्साइड]

30.निम्नलिखित में से किस कोटि के फोटो प्रिंट की जीवन अवधि सबसे लम्बी होती है?
[A] फिक्सर वाले रंगीन प्रिंट
[B] पिक्सर के बिना रंगीन प्रिंट
[C] श्वेत-श्याम प्रिंट
[D] कंप्यूटर विकसित श्वेत-श्याम प्रिंट

Answer: C [श्वेत-श्याम प्रिंट]

Flipkart

Previous Post Next Post