Advertica

 बिहार संबंधित बहु वैकल्पिक प्रश्न एवं उत्तर-1

1. बिहार राज्य भारत के किस भाग में अवस्थित है ?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व✓
(d) पश्चिम

2. बिहार राज्य की राजधानी कहाँ है ?
(a) पटना✓
(b) मुजफ्फरपुर
(c) भागलपुर 
(d) गया

3. बिहार राज्य का राजकीय चिह कौन-सा है ?
(a) अशोक स्तम्भ 
(b) शेर 
(c) बोधिवृक्ष✓ 
(d) नक्ता

4. बिहार राज्य का राजकीय पशु कौन-सा है ?
(a) शेर 
(b) गाय
(c) रीछ✓
(d) चीता

5. बिहार राज्य का राजकीय पक्षी कौन-सा है ?
(a) नक्ता✓
(b) कोयल
(c) कौआ
(d) बगुला

6. बिहार राज्य की राजकीय भाषा कौन-सी है ?
(a) उर्दू 
(b) हिन्दी✓
(c) पंजाबी
(d) बिहारी

7. बिहार राज्य का राजकीय दिवस कौन-सा है ?
(a) 1 अप्रैल✓
(b) 1 मार्च
(c) 1 जनवरी
(d) 1 फरवरी

8. बिहार राज्य का उच्च-न्यायालय कहाँ अवस्थित है ?
(a) गया
(b) आ
(c) भागलपुर 
(d) पटना✓

9. बिहार राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना वर्ग किमी० है ?
(a) 91,163 
(b) 92,163 
(c) 93,163 
(d) 94,163✓

10. 2001 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(a) 8,82,78,976 
(b) 8,28,78,796✓ 
(c) 8,82,87,976 
(d) 8,28,87,796

11. बिहार राज्य किन उत्तरी अक्षांशों के मध्य अवस्थित है ?
(a) 21°58'10" से 27°31115"✓ 
(b) 21°58'10" से 31°27"15"
(c) 58°21'10" से 31°27'15" 
(d) 21°58'15" से 27°3140"

12. विहार राज्य किन पूर्वी देशान्तरों के मध्य अवस्थित है ?
(a) 82°1920" से 88°17'30" 
(a) 82°19'50" से 88°17'40"✓
(c) 82°91'50" से 88071'40" 
(d) 82°50'19" से 88°4017"

13. विहार राज्य की पूर्व से पश्चिम तक कितनी चौड़ाई है ?
(a) 483 किमी०✓
(b) 438 किमी०
(c) 342 किमी०
(d) 834 किमी०

14. बिहार राज्य की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है ।
(a) 362 किमी०✓ 
(b) 438 किमी० 
(c)342 किमी०
(d) 326 किमी०

15. कौन-सी नदी बिहार राज्य में नदी बहती है ?
(a) गंगा
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) दामोदर✓

16. उत्तरी गंगा के मैदान में निम्न में से कौन-सी पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(a) राजगीर की पहाड़ियाँ
(b) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ✓
(c) राजमहल की पहाड़ियाँ
(d) कैमूर की पहाड़ियाँ

17. बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है, इसे क्या कहते हैं?
(a) राजगीर की पहाड़ी
(b) सोमेश्वर की पहाड़ी✓
(c) राजमहल की पहाड़ी
(d) कैमूर की पहाड़ी

18. बिहार की जलवायु को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) मानसूनी जलवायु✓
(b) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(c) सवाना जलवायु
(d) भूमध्यरेखीय जलवायु

19. बिहार की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं ?
(a) चार-ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर और शीत 
(b) दो-शीत और ग्रीष्म .
(c) तीन-शीत, ग्रीष्म और वर्षा✓ 
(d) एक-बसन्त

20. बिहार में ग्रीष्म ऋतु की अवधि क्या है ?
(a) मार्च से जून तक
(b) मार्च से मध्य जून तक✓
(c) मध्य मार्च से मध्य जून तक
(d) फरवरी से जून तक

21. ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है ?
(a) पटना 
(b) गया✓
(c) भागलपुर 
(d) मुँगेर

22. बिहार को कहाँ के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है ?
(a) हिन्द महासागर
(b) अरब सागर
(c) बंगाल की खाड़ी✓
(d) भू-मध्य सागर

23. बिहार राज्य से मानसून कब लौटता है ?
(a) मध्य अगस्त 
(b) मध्य सितम्बर 
(c) मध्य अक्टूवर✓ 
(d) मध्य नवम्बर

24. ग्रीष्मकाल में बिहार में गर्म हवायें चलती हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) गर्म मानसून 
(b) लू✓
(c) हारमेटन 
(d) गर्म हवाएँ

25. बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण से होती है ?
(a) मानसूनी हवाओं से
(b) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
(c) लौटते मानसूनों से
(d) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से✓

26. विहार राज्य किस गोलार्द्ध में अवस्थित है ?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध✓ 
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध 
(c) पूर्वी गोलार्द्ध
(d) पश्चिमी गोलार्द्ध

27. बिहार राज्य की उत्तरी सीमा किस देश से जुड़ी हुई है ?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल✓ 
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

28. बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है ?
(a) भागलपुर 
(b) कटिहार
(c) पूर्णियाँ 
(d) किशनगंज✓

29. पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से कम-से-कम कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन जरूरी है?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 33%✓

30. बिहार प्राइवेट फॉरेस्ट एक्ट कब पास किया गया था ?
(a) 1940
(b) 1946✓
(c) 1950
(d) 1952

31. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) गया-गौतमबुद्ध आश्रयणी
(b) मुँगेर-भीमवाँध आश्रयणी
(c) पश्चिमी चम्पारण-बाल्मिकी आश्रयणी
(d) पटना-गोगाविल पक्षी बिहार✓

32. बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
(a) बलधर मिट्टी✓
(b) दलदली मिट्टी
(c) नवीन जलोढ़ मिट्टी 
(d) बाल सुंदरी मिट्टी

33. बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है ?
(a) गंगा का दक्षिणी मैदान
(b) गंगा का उत्तरी मैदान✓
(c) कैमूर की पहाड़ियाँ
(d) राजमहल की पहाड़ियाँ

34. बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) लाल मिट्टी
(b) भांगर मिट्टी
(c) करैल या कैवाल मिट्टी✓ 
(d) बलथर मिट्टी

35. कौन-सी नदी बिहार को दो प्राकृतिक भागों में बाँटती है ?
(a) गंगा✓ 
(b) गंडक
(c) कोसी
(d) सोन

36. गंगा नदी विहार में किस ओर बहती है ?
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर 
(b) पश्चिम से पूरब की ओर✓
(c) पूरव से पश्चिम की ओर
(d) दक्षिण से उत्तर की ओर

37. बिहार राज्य की प्रमुख नदी कौन-सी है ?
(a) गंगा✓ 
(b) गंडक
(c) कोसी 
(d) सोन

38. गंडक नदी को किस नाम से नेपाल देश में नहीं जाना जाता है ?
(a) काली गंडक 
(b) नारायणी 
(c) सप्तगंडकी 
(d) बूढ़ी गंडक✓

39. 'बिहार का शोक' किस नदी को कहा जाता है ?
(a) गंगा
(b) गंडक
(c) काँसी✓ 
(d) सोन

40. कौन-सी नदी गंगा नदी में मिलने से पहले स्वयं अपना डेल्टा बनाती है ?
(a) घाघरा
(b) कोसी✓
(c) सोन
(d) बागमती

41. गंगा नदी विहार में किस जिला से प्रवेश करती है ?
(a) भोजपुर
(b) रोहतास
(c) भमुआ 
(d) बक्सर✓

42. निम्न को सुमेलित कीजिए―
(A) गंगा नदी             (i) अमरकण्टक
(B) सोन नदी            (ii) महाभारत श्रेणी
(C) कोसी नदी          (iii) सप्तकौशिकी
(D) महानन्दा नदी      (iv) गंगोत्री
(a) A-iv, B-i,C-iii, D-ii✓              
(b) A-li, B-i, C-iii, Driv
(c) A-i, B-ii, C-iii, Driv               
(d) A-iv, B-iii, C-ii, D-i

43. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है ?
(a) पटना 
(b) बक्सर 
(c) मुँगेर 
(d) सीतामढ़ी✓

44. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) वेगूसराय-गंगा 
(b) भागलपुर-गंगा 
(c) पूर्णियाँ कोसी 
(d) मुजफ्फरपुर-गंगा✓

45. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) तिरहुत नहर-गंडक नदी 
(b) त्रिवेणी नहर-गंडक नदी
(c) सारण नहर-गंडक नदी
(d) ढाका नहर-गंडक नदी✓

46. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) महात्मा गाँधी सेतु-गंगा नदी-पटना
(b) राजेन्द्र पुल-गंगा नदी-सिमरिया
(c) अब्दुलबारी पुल-सोन नदी-कोईलवर
(d) बगहा-छितौनी पुल-सोन नदी-बगहा✓

47. निम्नलिखित में से कौन-सा जलकुण्ड राजगीर में नहीं है ?
(a) सूर्यकुण्ड
(b) ब्रह्मकुण्ड 
(c) गोमुखकुण्ड
(d) ऋषिकुण्ड✓

48. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) सीताकुण्ड-मुँगेर✓
(b) रामेश्वरकुण्ड-मुँगेर
(c) लक्ष्मणकुण्ड-मुँगेर
(d) ब्रह्मकुण्ड-मुँगेर

49. निम्नलिखित में से कहाँ पर ताप विद्युत संयंत्र स्थापित नहीं है ?
(a) बरौनी
(b) पटना 
(c) गया✓
(d) मुजफ्फरपुर

50. कहलगाँव ताप विद्युत् परियोजना किस जिला में स्थित है ?
(a) मुँगेर
(b) भागलपुर✓ 
(c) पटना
(d) मुजफ्फरपुर

51. बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य आधार क्या है ?
(a) व्यापार 
(b) खनन 
(c) कृषि✓
(d) उद्योग

52. बिहार राज्य की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन-सी है ?
(a) चावल✓ 
(b) गेहूँ
(c) मक्का 
(d) जी

53. बिहार में सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोयी जाती है ?
(a) धान✓ 
(b) गेहूँ 
(c) मक्का 
(d) जौ

54. रबी की मुख्य फसल कौन-सी है ?
(a) मक्का 
(b) जौ
(c) चावल 
(d) गेहूँ✓

55. निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल नहीं है ?
(a) आलू 
(b) प्याज 
(c) मिर्च
(d) धान✓

56. निम्नलिखित में से कौन-सी रवी फसल नहीं है ?
(a) धान✓ 
(b) गेहूँ
(c) चना
(d) आलू

57. निम्नलिखित में से कौन-सी मुख्य खरीफ फसल नहीं है ?
(a) धान 
(b) गेहूँ✓
(c) गन्ना
(d) मक्का

58. बिहार राज्य की कौन-सी मुख्य व्यवसायिक फसलें हैं ?
(a) सरसों, जूट, गन्ना✓
(b) चावल, गेहूँ, मक्का
(c) गन्ना, जूट, कपास
(d) चावल, गेहूँ, गन्ना

59. बिहार में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है ?
(a) सिंचाई का अभाव
(b) भूमि सुधार का अभाव
(c) कृषि साख का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी✓

60. बिहार में कृषि का स्वरूप क्या है ?
(a) व्यवसायिक
(b) जीवनदायी✓
(c) निर्यात प्रधान
(d) इनमें से कोई नहीं

61. जूट की तरह रेशे की फसल, जो विहार राज्य में पैदा होती है, निम्नलिखित में से कौन-सी
है ?
(a) पटसन 
(b) मेस्ता✓
(c) सनई
(d) इनमें से कोई नहीं

62. बिहार राज्य में सिंचाईं का सर्वाधिक प्रयोग किये जाने वाला साधन कौन-सा है ?
(a) नहर✓
(b) नलकूप
(c) कूप
(d) तालाब

63. बिहार में नहरों से सबसे अधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है ?
(a) रोहतास क्षेत्र✓ 
(b) गया क्षेत्र
(c) मुँगेर क्षेत्र
(d) भागलपुर क्षेत्र

64. बिहार में नलकूपों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है ?
(a) रोहतास क्षेत्र 
(b) पटना क्षेत्र✓
(c) गया क्षेत्र
(d) राजगीर क्षेत्र

65. बिहार में कोसी परियोजना के निर्माण का श्रीगणेश कब हुआ था ?
(a) 1954✓
(b) 1948 
(c) 1950
(d) 1952

66. सोन बैराज योजना का निर्माण कहाँ किया गया है ?
(a) भोजपुर जिले में
(b) रोहतास जिले में✓
(c) गया जिले में
(d) भमुआ जिले में

67. बिहार राज्य में सबसे पुरानी नहर कौन-सी है ?
(a) कोसी नहर 
(b) कमला नहर 
(c) त्रिवेणी नहर 
(d) सोन नहर✓

68. कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई ?
(a) 1959 ई०
(b) 1960 ई०
(c) 1962 ई०
(d) 1965 ई०✓

69. बिहार राज्य में विद्युत् ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) ताप विद्युत्✓ 
(b) जल विद्युत 
(c) आणविक ऊर्जा 
(d) इनमें से कोई नहीं

70. कहलगाँव ताप विद्युत् परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है ?
(a) बिहार राज्य विद्युत् पर्षद 
(b) राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम✓
(c) दामोदर घाटी निगम
(d) इनमें से कोई नहीं

71. भारत में किसके उत्पादन में बिहार का एकाधिकार है ?
(a) अभ्रक 
(b) पाइराईट्स✓
(c) कोयला 
(d) लोहा

72. 17वीं शताब्दी में बिहार में सोने की खाने कहाँ थी?
(a) मुँगेर 
(b) गया
(c) भागलपुर 
(d) पटना✓

73. बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(a) भागलपुर
(b) पटना 
(c) बेगूसराय✓
(d) मुँगेर

74. बिहार में तेलशोधक तथा उर्वरक के कारखाने कहाँ स्थित है ?
(a) गया
(b) बरौनी✓
(c) कहलगाँव
(d) पटना

75. बिहार के किस शहर में सिगरेट का कारखाना है ?
(a) पटना
(b) बरौनी
(c) कटिहार
(d) मुँगेर✓

76. बिहार में चीनी मिलों की जर्जरता का मुख्य कारण क्या है ?
(a) विनियोग का अभाव
(b) निम्न उत्पादन क्षमता
(c) चीनी मूल्य नियंत्रण
(d) उपर्युक्त सभी✓

77. बिहार के मुख्य रूग्न उद्योग कौन-से हैं ?
(a) कागज
(b) जूट
(c) चीनी
(d) उपर्युक्त सभी✓

78. बिहार राज्य में पहली चीनी मिल कहाँ स्थापित हुई थी ?
(a) समस्तीपुर
(b) मोतिहारी✓
(c) पूर्णियाँ
(d) कटिहार

79. बरीनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1956 ई०
(b) 1960 ई०
(c) 1964 ई०✓
(d) 1962 ई०

80. वरानी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश की सहायता से हुई थी ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका 
(b) पूर्व सोवियत संघ✓
(c) नेपाल
(d) चीन

81. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) विष्णुपद मंदिर-गया
(b) जल मंदिर-पावापुरी
(c) श्री हरिमंदिर-पटना सिटी 
(d) सूर्यमंदिर-राजगीर✓

82. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) शेरशाह सूरी मस्जिद-पटना 
(b) पतथर की मस्जिद-पटना
(c) शाही मस्जिद-सासाराम✓ 
(d) अकबरी मस्जिद-मनेर

83. भारत का सबसे बड़ा पशु मेला कहाँ लगता है ?
(a) पटना 
(b) सोनपुर✓
(c) सीतामढ़ी 
(d) सौराठ

84. बिहार का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन-सा है ?
(a) पटना विश्वविद्यालय, पटना✓ 
(b) जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
(c) विहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर 
(d) तिलक मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर

85. बिहार के किस जिले की पेंटिंग विश्वविख्यात है ?
(a) समस्तीपुर 
(b) दरभंगा 
(c) मधुबनी✓ 
(d) पूर्णियाँ

86. नालंदा विश्वविद्यालय में किस धर्म की शिक्षा दी जाती थी ?
(a) जैन धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) बौद्ध धर्म✓
(d) इस्लाम धर्म

87. विक्रमशिला विश्वविद्यालय किसके अध्ययन-अध्यापन का मुख्य केन्द्र था ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म 
(c) तांत्रिक विज्ञान✓ 
(d) इनमें से कोई नहीं

88. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) समस्तीपुर✓ 
(b) भागलपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

89. राजकीय तिब्बी कॉलेज कहाँ स्थित है ?
(a) गया 
(b) पटना✓ 
(c) आरा
(d) मुँगेर

90. ललित नारायण मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक ग्रोथ एण्ड सोशल चेंजेज कहाँ स्थित
(a) गया
(b) मुजफ्फरपुर
(c) भागलपुर
(d) पटना✓

91. बिहार में सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय कौन-सा है ?
(a) नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना 
(b) पटना मेडिकल कॉलेज, पटना✓
(c) पटना डेन्टल कॉलेज, पटना 
(d) बुद्धा डेन्टल कॉलेज, पटना

92. बिहार में सर्वप्रथम किस स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था ?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना
(d) समस्तीपुर✓

93. बिहार में दूरदर्शन केन्द्र का शुभारम्भ कहाँ हुआ था ?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर✓
(c) पटना
(d) मुँगेर

94. बिहार में सेल्युलर फोन सेवा कब से आरम्भ हुई थी ?
(a) 1990
(b) 1993
(c) 1995 
(d) 1996✓

95. बिहार में पहला रेडियो स्टेशन कहाँ स्थापित हुआ था ?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना✓
(d) गया

96. बिहार का प्रथम हिन्दी दैनिक पत्र कौन-सा है ?
(a) हिन्दुस्तान
(b) दैनिक जागरण 
(c) आज
(d) सर्वहितैषी✓

97. चित्रगुप्त किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?
(a) अभिनय
(b) संगीत✓
(c) राजनेता
(d) स्वतंत्रता सेनानी

98. बिहार में रेल परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ था?
(a) 1960-62 
(b) 1860-62✓
(c) 1760-62
(d) 1660-62

99. बिहार क्रिकेट संघ का गठन कब किया गया था ?
(a) 1917 ई०
(b) 1927 ई०
(c) 1937 ई०✓
(d) 1947 ई०

100. प्रेसीडेन्ट कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) फुटबॉल✓
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) वॉलीबॉल

                                            उत्तरमाला

1.(c) 2. (a) 3. (c) 4.(c) 5. (a) 6. (b) 7.(a) 8.(d) 9.(d) 10. (b) 
11. (a) 12. (b) 13. (a) 14.(a) 15.(d) 16. (b) 17.(b) 18. (a) 
19.(C) 20. (b) 21. (b) 22.(c) 23.(c) 24. (b) 25.(d) 26. (a) 
27. (b) 28.(d) 29.(d) 30. (b) 31. (d) 32. (a) 33. (b) 34. (c) 
35. (a) 36. (b) 37.(a) 38. (d) 39. (C) 40. (b) 41. (d) 42.(a) 
43. (d) 44.(d) 45.(d) 46. (d) 47.(d) 48. (a) 49.(c) 50. (b)
51.(c) 52. (a) 53.(a) 54.(d) 55.(d) 56. (a) 57. (b) 58.(a) 
59.(d) 60. (b) 61. (b) 62.(a) 63. (a) 64. (b) 65.(a) 66.(b) 
67.(d)  68. (d) 69. (a) 70. (b) 71.(b) 72. (d) 73.(c) 74. (b) 
75.(d) 76. (d) 77.(d) 78. (b) 79.(c) 80. (b) 81.(d) 82.(c) 
83. (b)  84.(a) 85.(c) 86.(c) 87.(c) 88. (a) 89. (b) 90. (d) 
91. (b) 92. (d)  93. (b) 94. (d) 95.(c) 96. (d) 97.(b) 98. (b) 
99.(c) 100.(a)

FLIPKART

Previous Post Next Post