Advertica

 बिहार संबंधित बहु वैकल्पिक प्रश्न एवं उत्तर―2

1. प्रथम बौद्ध संगति का आयोजन कब हुआ था ?
(a) 384 ई०पू०✓ 
(b) 358 ई०पू० 
(c) 483 ई०पू०
(d) 583 ई०पू०

2. प्रथम बौद्ध संगति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(a) बोधगया
(b) राजगीर✓
(c) वैशाली
(d) पाटलिपुत्र

3. द्वितीय बौद्ध संगति का आयोजन किस शासक ने किया था ?
(a) कनिष्क 
(b) कालाशोक✓
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु 

4. तृतीय बौद्ध संगति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
(a) कनिष्क✓
(b) कालाशोक
(c) अशोक 
(d) हर्षवर्द्धन

5. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) कपिलवस्तु 
(b) पावापुरी 
(c) कुण्डग्राम✓ 
(d) लुम्बिनी

6. निम्नलिखित में से किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ सम्बंध रहा ?
(a) बोधगया
(b) राजगीर
(c) वैशाली
(d) उपर्युक्त सभी✓

7. महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें कौन-सी
सम्मिलित थी?
(a) अग्नि
(b) बाढ़
(c) आंतरिक कलह 
(d) उपर्युक्त सभी✓

8. जैन धर्म और बौद्ध धर्म के उपदेशों में निम्नलिखित में से कौन-सी समानता थी?
(a) आत्मा के पुनर्जन्म में अविश्वास 
(b) जातिप्रथा की मान्यता
(c) पशुबलि का विरोध✓
(d) वेदों को देवी रचना के रूप में स्वीकार करना

9. बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम् केन्द्र कहाँ था ?
(a) विक्रमशिला 
(b) ओदन्तपुरी 
(c) नालन्दा✓
(d) वैशाली

10. महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी बिहार राज्य के किस जिला में स्थित है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) नालन्दा✓
(d) वैशाली

11. भगवान बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था ?
(a) राजगीर
(b) वैशाली
(c) नालन्दा
(d) बोध गया✓

12. बिहार के किस शहर में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं ?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) राजगीर
(d) बोधगया✓

13. कौन-सी परियोजना पथ-निर्माण में जापान की सहायता से चलाई जा रही है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) विहार-नेपाल राजमार्ग
(c) बुद्धिस्ट सर्किट✓
(d) ग्रामीण सड़क निर्माण

14. राजगीर स्थित रज्जुमार्ग (रोपवे) सेवा का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया
था?
(a) जापान✓ 
(b) कोरिया
(c) चीन
(d) नेपाल

15. बिहार में पर्यटन विकास हेतु कौन-सी संस्था बनाई गई है ?
(a) I.T.C
(b) B.S.R.T.C✓
(c) B.S.T.C
(d) B.S.T.D.C

16. ओदन्तपुरी विहार का संस्थापक कौन था ?
(a) धर्मपाल✓
(b) महिपाल
(c) देवपाल
(d) नारायणपाल

17. नालन्दा महाविहार को आर्थिक अनुदान देने वाले शासक निम्न में से कौन थे ?
(a) धर्मपाल 
(b) देवपाल
(c) हर्षवर्द्धन
(d) उपर्युक्त सभी✓

18. बिहार में आदिमानव की उपस्थिति के आरम्भिक साक्ष्य किस युग से सम्बन्धित है ?
(a) पूर्व प्रस्तर युग✓ 
(b) मध्य प्रस्तर युग 
(c) नव प्रस्तर युग 
(d) ताम्र प्रस्तर युग

19. बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?
(a) अथर्ववेद
(b) वायु पुराण
(c) सामवेद
(d) शमपथ ब्राह्मण✓

20. मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किसके शासनकाल में प्रारम्भ हुआ था ?
(a) बिम्बिसार✓
(b) अजातशत्रु
(c) जरासंध
(d) चन्द्रगुप्त

21. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगस्थनीज को किस शासक ने भेजा था ?
(a) सेल्यूकस✓ 
(b) सिकन्दर
(c) डेमेट्रियस
(d) खुसरो

22. मेगस्थनीज का पाटलिपुत्र में आगमन कब हुआ था ?
(a) 305 ई०पू० 
(b) 301 ई०पू० 
(c) 315 ई०पू०✓ 
(d) 320 ई०पू०

23. मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर-प्रशासन के सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख साधन कौन-सा
है ?
(a) अशोक के अभिलेख
(b) मुद्राराक्षस
(c) इण्डिका✓
(d) सूरदास

24. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) कालिदास
(b) कौटिल्य✓
(c) भवभूति
(d) अर्थशास्त्र

25. पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाने वाला शासक कौन था ?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु 
(c) शिशुनाग
(d) उदयिन✓

26. सिकन्दर महान के आक्रमण के समय मगध का शासक कौन था ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 
(b) धनानन्द✓ 
(c) शिशुनाग 
(d) महापद्मनन्द

27. पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कब हुआ था ?
(a) 185 ई०पू०✓
(b) 185 ई०
(c) 158 ई०पू० 
(d) 158 ई०

28. चन्द्रगुप्त का पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक कब हुआ था ?
(a) 230 ई०
(b) 320 ई०✓
(c) 250 ई०
(d) 262 ई०

29. यूनानी दूत डिमॉक्लिस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ था ?
(a) विम्बिसार
(b) बिन्दुसार✓
(c) अशोक
(d) चन्द्रगुप्त

30. मगध की आरम्भिक राजधानी कहाँ थी।
(a) राजगीर✓
(b) पाटलिपुत्र
(c) चम्पा
(d) नालन्दा

31. पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के यात्रा-वृतान्त में
मिलता है।
(a) फाधिान
(b) मेगस्थनीज✓
(c) हेनसांग
(d) स्ट्रैबो

32. मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था।
(a) अशोक
(b) विम्बिसार
(c) धनानंद
(d) महापद्मनंद✓

33. मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने कराया।
(a) हर्षवर्द्धन
(b) अजीम
(c) औरंगजेब
(d) शेरशाह✓

34. मध्यकालीन विहार में आने वाले ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?
(a) मुल्ला बहबहानी✓
(b) मोहम्मद सादिक
(c) अब्दुल लतीफ
(d) मुल्ला तकीया

35. चीनी यात्री फाह्यिान भारत में किस राजा के शासनकाल में आया था ?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय✓
(c) चन्द्रगुप्त तृतीय
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य

36. शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निर्माण का विवरण किस रचना में मिलता है ?
(a) तारीखे शेरशाही
(b) तारीखे दाऊदी✓
(c) तारीखे बिहार
(d) तारीखे पाटलिपुत्र

37. बिहार के प्राचीन राजवंशों में से कौन-सा शामिल नहीं है ?
(a) नन्द वंश 
(b) मौर्य वंश
(c) गुप्त वंश 
(d) मौखरी वंश✓

38. तिरहुत के कर्नाट राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) रामसिंह देव 
(b) नन्य देव✓
(c) गंग देव
(d) नरसिंह देव

39. कर्नाट राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(a) दरभंगा
(b) मधुबनी 
(c) सिमराँवगढ़✓
(d) आजमगढ़

40. उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान ने किया था ?
(a) ग्यासुद्दीन तुगलक✓
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फीरोजशाह
(d) बख्तियार खिलजी

41. कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) नन्य देव 
(b) नरसिंह देव 
(c) हरिसिंह देव✓ 
(d) रामसिंह देव

42. बिहार में तुर्क शासन की स्थापना किसने की थी ?
(a) मोहम्मद गोरी
(b) बख्तियार खिलजी✓
(c) इल्तुतमिश
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

43. बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1192 ई० 
(b) 1194 ई०
(c) 1198 ई०✓
(d) 1199 ई०

44. गया के निकट स्थित बरावर गुफाएँ किस काल से सम्बन्धित है ?
(a) मौर्यकाल✓
(b) गुप्तकाल
(c) पालकाल
(d) इनमें से कोई नहीं

45. बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करने वाला पहला सुल्तान कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश✓
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी

46. अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों का उल्लेख किस शिलालेख में
मिलता है?
(a) शिलालेख-XII 
(b) शिलालेख-XIII✓ 
(c) शिलालेख-XIV 
(d) शिलालेख-XVI

47. बिहार में अफगान सत्ता के आरम्भिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी ?
(a) फरमूली कबीले
(b) नूहानी कबीले✓
(c) करारानी कबीले
(d) सूर कबीले

48. मध्यकालीन बिहार का सबसे लोकप्रिय सूफी सम्प्रदाय कौन था ?
(a) कबीरी
(b) सुहारावर्दी
(c) फिरदौसी✓
(d) चिश्ती

49. बिहार का अंतिम अफगान शासक कौन था ?
(a) इब्राहीम शाह सूर
(b) इब्राहीम लोदी
(c) दाऊद खाँ करारानी✓
(d) सुलैमान करारानी

50. बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) मोहम्मद शाह नूहानी✓ 
(b) दरिया खाँ नूहानी
(c) जलाल खाँ नूहानी
(d) दाऊद खाँ

51. बिहार का पहला विज्ञान संग्रहालय (श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1981 ई०✓ 
(b) 1982 ई०
(c) 1984 ई० 
(d) 1987 ई०

52. बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे ?
(a) सालार मसूद गाजी
(b) इमाम ताज फकीह✓
(c) शफुद्दीन यहया मनेरी 
(d) पीर शहाबुद्दीन जगजोत

53. शेरशाह द्वारा अफगान शासन की पुनःस्थापना किस युद्ध के बाद हुई ?
(a) कनोज का युद्ध✓
(b) चौसा का युद्ध
(c) सूरजगढ़ का युद्ध
(d) बक्सर का युद्ध

54. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1660 ई०✓
(b) 1665 ई०
(c) 1670 ई० 
(d) 1860 ई०

55. सिक्ख गुरुओं में सर्वप्रथम बिहार का भ्रमण किसने किया था ?
(a) गुरु नानक देव✓ 
(b) गुरु अर्जुन देव 
(c) गुरु तेगबहादुर 
(d) गुरु गोविन्द सिंह

56. आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?
(a) राजगीर
(b) नालन्दा 
(c) पाटलिपुत्र✓ 
(d) विक्रमशिला

57. मध्यकाल में बिहारशरीफ क्यों चर्चित था ?
(a) व्यापार हेतु
(b) प्रांतीय प्रशासन के केन्द्र हेतु✓
(c) शैक्षिक केन्द्र हेतु
(d) सूफी संतों की गतिविधियों हेतु

58. प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) वोधगया
(b) गया✓
(c) औरंगाबाद 
(d) राजगीर

59. सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) अकबर 
(b) बाबर
(c) शेरशाह✓
(d) इस्लामशाह

60. पावापुरी का मंदिर क्यों प्रसिद्ध है ?
(a) यहाँ भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था
(b) यहाँ भगवान बुद्ध का दाह संस्कार हुआ था
(c) यहाँ भगवान महावीर का जन्म हुआ था
(d) यहाँ भगवान महावीर का दाह संस्कार हुआ था✓

61. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी किस नगर के पास है ?
(a) नालन्दा
(b) बोधगया
(c) भागलपुर✓ 
(d) पटना

62. पाल शासकों द्वारा बौद्ध धर्म के किस सम्प्रदाय को विशेष प्रोत्साहन दिया गया ?
(a) हीनयान
(b) महायान✓ 
(c) वज्रयान 
(d) उपर्युक्त सभी

63. मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
(a) श्रीगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) देवगुप्त
(d) कृष्णगुप्त✓

64. मुगलकाल में बिहार का व्यापार किस महाद्वीप से होता था ?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) उपर्युक्त सभी✓

65. बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के सरंक्षण में हुआ ?
(a) शाहआलम I 
(b) शाहआलम II✓  
(c) फर्रुखसीयर
(d) बहादुरशाह

66. किस मुगल शासक के शासनकाल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित
हुआ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) बहादुरशाह-I✓ 
(d) बहादुरशाह-II

67. बिहार से सोने की प्राप्ति की चर्चा किस मुस्लिम शासक की आत्मकथा में मिलती है?
(a) बाबर
(b) जहाँगीर✓
(c) शाहजहाँ
(d) बहादुरशाह

68. निम्नलिखित में से कौन-सा नाम पटना का नहीं रहा है ?
(a) पुष्पपुरी 
(b) कुसुमपुर 
(c) राजगृह✓ 
(d) पाटलिपुत्र

69. निम्नलिखित में से किस सम्राट का पटना से कोई सम्बन्ध नहीं रहा है ?
(a) अशोक
(b) शेरशाह
(c) अजातशत्रु 
(d) खारवेल✓

70. बिहार के किस पर्यटन केन्द्र पर गर्म जल के अनेक स्रोत हैं?
(a) बिहारशरीफ 
(b) पटना 
(c) गया 
(d) राजगीर✓

71. वैशाली नगर निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं है ?
(a) महावीर स्वामी 
(b) हेनसांग✓
(c) वैशला
(d) आम्रपाली

72. कुम्हरार, जहाँ से प्राचीन पाटलिपुत्र के कुछ खण्डहर निकले हैं, बिहार के किस जिले में
स्थित है?
(a) आरा
(b) नालंदा
(c) पटना✓ 
(d) नवादा

73. मुँगेर शहर की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) अजातशत्रु
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य✓ 
(c) अशोक
(d) विम्बिसार

74. पटना तथा उसके निकट के पर्यटन स्थलों में आप किसे शामिल नहीं करेंगे ?
(a) कुम्हरार
(b) श्रीहरि मंदिर
(c) हनुमान मंदिर 
(d) विष्णुपाद मंदिर✓

75. बौद्ध एवं जैन साहित्य में महावीर स्वामी को क्या कहा गया है ?
(a) कुण्ड
(b) निगण्ठ-नाथपुत्र✓ 
(c) स्वामी
(d) निर्जरा

76. अशोक के कार्यों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कलिंग विजय-शासन का 5वाँ वर्ष
(b) बोधगया की यात्रा-शासन का 10वाँ वर्ष✓
(c) धम्म महामात्त की नियुक्ति-शासन का 14वाँ वर्ष
(d) बराबर की गुफा का दान-शासन का 20वाँ वर्ष

77. मगध साम्राज्य के निम्न शासकों का सही कालक्रम क्या है ?
(i) उदयिन
(ii) कालाशोक 
(iii) धनानंद
(iv) शिशुनाग
(a) i, ii, iii, iv
(b) ii, iii, i,iv 
(c) i, iv, ii, iii✓
(d) iv,i, iii, ii

78, राजा बनने के पूर्व यह अंग का राज्यपाल था और उसे 'कूणिक' से जाना जाता है-यह
कथन मगध के किस शासक से सम्बन्धित है ?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु✓
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग

79. निम्नलिखित में से किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया?
(a) अजातशत्रु 
(b) बिम्बिसार 
(c) शिशुनाग✓ 
(d) कालाशोक

80. यूनानी स्रोतों में अग्रमीज' एवं 'जैन्द्रमीज' मगध के किस शासक को कहा जाता है ?
(a) उदयिन
(b) धनानंद✓
(c) अजातशनु
(d) महापद्मनंद

81. पुराणों के अनुसार हर्यक वंश के शासकों में तीसरा प्रमुख शासक कौन हुआ ?
(a) उदयिन
(b) दर्शक✓
(c) नन्दिवर्मन
(d) क्षेमवर्धन

82. निम्नलिखित में से किस अणुव्रत के उपदेश को महावीर द्वारा जैन धर्म में जोड़ा गया।
(a) अहिंसा
(b) अस्तेय
(c) अपरिग्रह
(d) ब्रह्मचर्य✓

83. जैन धर्म के ज्ञान के निम्न में से कौन-कौन से साधन हैं?
i मति ii श्रुति iii अवधि iv मन v कैवल्य
(a) iii एवं iii
(b) iii, iv एवं
(c) i, ii, iii एवं iv
(d) i, ii, iii. iv एवं v✓

84. बौद्ध धर्म का सम्पूर्ण सार निम्न में से किसमें निहित है ?
(a) चार आर्य सत्य✓
(b) आष्टांगिक मार्ग
(c) दस शील
(d) उपर्युक्त सभी

85. निम्न में से कौन-कौन से भिक्षु बुद्ध के समकालीन थे ?
i सारिपुत्त ii मोग्गल्लान iii महाकस्यप iv आनन्द v उपालि vi अनिरूद्ध
(a) i, ii एवं iii 
(b) ii, iii एवं iv 
(c) iv, v एवं vi 
(d) उपर्युक्त सभी✓

86. भारतीय इतिहास में नियमित एवं स्थायी सेना रखने वाला पहला ज्ञात शासक कौन था?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार✓
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य 
(d) अजातशत्रु

87. मगध की राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र किस शासक के द्वारा स्थानान्तरित कर दी
गई?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य 
(d) अजातशत्रु✓

88. मेगस्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में कितने वर्षों तक रहा था ?
(a) चार वर्ष
(b) पाँच वर्ष
(c) छह वर्ष✓ 
(d) आठ वर्ष

89. महाजनपदों में से किस महाजनपद की राजधानी का नाम 'गिरिव्रज' था ?
(a) अंग 
(b) मगध✓ 
(c) वत्स
(d) काशी

90. वैशाली किस महाजनपद की राजधानी धी?
(a) अंग 
(b) मगध
(c) वज्जि✓
(d) पंचाल

91. वैशाली की स्थापना किसने की थी ?
(a) महावीर स्वामी 
(b) शूरसेन 
(c) शाक्य
(d) विशाल✓

92. कौन-सा महाजनपद विश्व के प्राचीनतम् गणराज्य के जन्मदाता के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) अंग 
(b) मगध
(c) काशी
(d) वज्जि✓

93. विदेह की राजधानी कहाँ थी?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह
(d) मिथिला✓

94. लिच्छवि की राजधानी कहाँ थी ?
(a) वैशाली✓ 
(b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह
(d) मिथिला

95. अजातशत्रु के आक्रमण के समय लिच्छवियों ने कितने गणराज्यों की सम्मिलित सेना के
साथ उसका प्रतिकार किया था ?
(a) 16
(b) 32
(c) 36✓
(d) 7

96. वैशाली को नष्ट करने में अजातशत्रु को कितने वर्षों का समय लगा ?
(a) 10 वर्षों का 
(b) 20 वर्षों का 
(c) 36 वर्षों का
(d) 16 वर्षों का✓

97. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित है ?
(a) हर्यक वंश-बिम्बिसार
(b) नंद वंश-महापद्मनंद
(c) शिशुनाग वंश-शिशुनाग
(d) उपर्युक्त सभी✓

98. कौन-सा शासक मौर्य वंश से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) विम्बिसार✓

99. कौटिल्य के 'अर्थशास्त्र' में मंत्रियों के लिए 'तीर्थ' शब्द आया है, तो बताएँ कि कितने
प्रकार के तीर्थ इस पुस्तक में बताए गए हैं ?
(a) 15
(b) 16
(c) 18✓
(d) 20

100. नंदों के शासनकाल तक मगध साम्राज्य की कितनी राजधानियाँ बन चुकी थीं ?
(a) एक-राजगृह
(b) दो-राजगृह तथा पाटलिपुत्र
(c) तीन-राजगृह, पाटलिपुत्र और वैशाली✓
(d) चार-राजगृह, पाटलिपुत्र, मिथिला और वैशाली

                                         उत्तरमाला

1. (a) 2. (b) 3. (b) 4.(a) 5.(c) 6. (d) 7.(d) 8.(c) 9.(c) 10.(c) 
11. (d) 12. (d) 13. (c) 14. (a) 15. (b) 16. (a) 17.(d) 18.(a) 
19.(d) 20.(a) 21. (a) 22.(c) 23. (C) 24. (b) 25. (d) 26. (b) 
27.(a) 28. (b) 29. (b) 30.(a) 31. (b) 32. (d) 33.(d) 34. (a) 
35. (b) 36. (b) 37.(d) 38. (b) 39.(c) 40. (a) 41.(c) 42. (b) 
43. (C) 44.(a) 45.(b) 46. (b) 47. (b) 48. (c) 49.(c) 50. (a) 
51. (a) 52.(b) 53.(a) 54.(a) 55.(a) 56. (c) 57. (b) 58. (b) 
59.(c) 60.(d) 61. (c) 62. (b) 63. (d) 64.(d)  65.(b) 66. (c) 
67.(b) 68. (c) 69.(d) 70. (d) 71. (b) 72. (c) 73. (b) 74.(d) 
75.(b) 76. (b) 77.(c) 78. (b) 79. (C) 80. (b) 81. (b) 82.(d) 
83.(d) 84.(a) 85. (d) 86. (b) 87.(d) 88.(c) 89. (b) 90. (c) 
91.(d) 92. (d) 93. (d) 94.(a) 95.(c) 96.(d) 97. (d) 98.(d) 
99.(c) 100.(c)


FLIPKART

Previous Post Next Post