Advertica

 बिहार सम्बंधित बहु वैकल्पिक प्रश्न एवं उत्तर―3

1. 'बिहार टाइम्स' नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ था ?
(a) 1890 ई०
(b) 1898 ई०
(c) 1894 ई०✓
(d) 1905 ई०

2. बिहार में ब्रिटिश सत्ता का विरोध सर्वप्रथम किसने किया था ?
(a) पीर अली
(b) मीर कासिम
(c) कुँवर सिंह
(d) अलीगौहर✓

3. बिहार में कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) श्रीकृष्ण सिंह
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) नवाब सरफराज हुसैन खान✓

4. बिहार में कांग्रेस कमेटी का सर्वप्रथम गठन कब हुआ था ?
(a) 1905
(b) 1908✓ 
(c) 1911
(d) 1912

5. विहार में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1865✓ 
(b) 1872 
(c) 1857
(d) 1875

6. बिहार के किस नगर में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना हुई थी ?
(a) पटना 
(b) गया 
(c) मुँगेर 
(d) आरा✓

7. बक्सर का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
(a) 1857 
(b) 1757✓ 
(c) 1657 
(d) 1557

8. बिहार राज्य में किस बैंक की स्थापना सर्वप्रथम हुई थी ?
(a) केनरा बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक✓
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

9. बिहार राज्य में किस बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ हैं ?
(a) केनरा बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक✓

10. बिहार में साक्षरता अभियान कब प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1937 ई०✓ 
(b) 1947 ई०
(c) 1957 ई० 
(d) 1967 ई०

11. स्वतंत्रता पूर्व बिहार में श्रम आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई ?
(a) पटना 
(b) मुजफ्फरपुर
(c) बरौनी
(d) जमालपुर✓

12. बिहार में कार्यरत प्रमुख श्रम संघ कौन-सा है ?
(a) C.I.T.U 
(b) A.I.T.U.C 
(c) I.N.T.U.C✓ 
(d) इनमें से कोई नहीं

13. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था
की गई है?
(a) 167 
(b) 168
(c) 169✓ 
(d) 170

14. बिहार राज्य विद्युत् पर्षद का गठन कब हुआ था ?
(a) 1 अप्रैल, 1928✓
(b) 1 अप्रैल, 1938
(c) 1 अप्रैल, 1948
(d) 1 अप्रैल, 1958

15. 1931 ई० में बिहार में समाजवादी दल की स्थापना किसने की थी ?
(a) जयप्रकाश नारायण✓
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) महात्मा गाँधी
(d) फूलन प्रसाद वर्मा

16. बिहार के किस जिले के जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल की थी ?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) हाजीपुर✓
(c) छपरा
(d) पटना

17. बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहौं शुरू हुआ था ?
(a) सारण 
(b) बेतिया✓
(c) सिवान
(d) छपरा

18. बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) देवकी नन्दन✓
(d) अली इमाम

19. कौमी सेवक दल का मुख्यालय कहाँ था ?
(a) सारण 
(b) पटना 
(c) भागलपुर
(d) मुजफ्फरपुर✓

20. 1921 ई० में स्वराज सभा की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(a) पटना 
(b) शाहाबाद 
(c) गया✓
(d) मुजफ्फरपुर

21. बिहार में असहयोग आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे?
(a) चितरंजन दास
(b) आचार्य कृपलानी
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद✓
(d) महात्मा गाँधी

22. मुजफ्फरपुर में होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी ?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) जानकीधारी प्रसाद✓
(c) मथुरा प्रसाद
(d) भूपेन्द्र नाथ वर्मा

23. तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक कहाँ प्रचलित थी?
(a) छपरा 
(b) सिवान 
(c) चम्पारण✓ 
(d) मुजफ्फरपुर

24. बिहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन, 1808 ई० में कहाँ हुआ था?
(a) भागलपुर 
(b) पटना✓ 
(c) गया
(d) छपरा

25. शचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन समिति की शाखा स्थापित की थी ?
(a) भागलपुर 
(b) पटना✓
(c) गया
(d) छपरा

26. खुदीराम बोस को फाँसी कब दी गई थी?
(a) 11 अगस्त, 1909
(b) 11 अगस्त, 1908✓
(c) 11 अगस्त, 1907
(d) 11 अगस्त, 1910

27. 1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केन्द्र था ?
(a) मुंडा
(b) वहाबी✓
(c) संन्यासी
(d) सिपाही

28. 1857 के आंदोलन के दौरान किस जिले के जमींदारों ने कम्पनी को सहायता दी थी?
(a) पण्डौल
(b) मुजफ्फरपुर
(c) हथुआ✓
(d) जगदीशपुर

29. 1857 में जगदीशपुर में किसके नेतृत्व में समानान्तर सरकार की स्थापना की गई थी?
(a) अमर सिंह
(b) कुँवर सिंह✓
(c) हरकिशन सिंह 
(d) महेन्द्र सिंह

30. वीर कुंवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था?
(a) लाग्रैड✓
(b) लुगार्ड 
(c) डॉगलास
(d) इनमें से कोई नहीं

31. कहाँ के राजा ने वीर कुंवर सिंह को अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी?
(a) अवध 
(b) मिर्जापुर 
(c) रीवा✓
(d) जौनपुर

32. 1857 के दौरान कहाँ एक्सप्रेस डाक की नई लाइनें खोली गई थी?
(a) गया से पटना
(b) पूर्णियों से मुजफ्फरपुर✓
(c) भागलपुर से मुजफ्फरपुर 
(d) मुजफ्फरपुर से पटना

33. 1857 के दौरान किस जिले की किलेबंदी की गई थी ?
(a) गया
(b) पटना
(c) मुँगेर
(d) मुजफ्फरपुर✓

34. 1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को यह आभास हुआ कि 'मानो देश से सरकारी
प्रशासन समाप्त हो चुका है'―
(a) पटना
(b) गया
(c) तिरहुत✓
(d) दरभंगा

35. 1857 के दौरान अमर सिंह ने कहाँ सरकार स्थापित की थी ?
(a) गया 
(b) कैमूर✓
(c) पटना
(d) जगदीशपुर

36. 'सदाकत आश्रम' भारत के किस राजनेता से सम्बन्ध रखता है ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) श्रीकृष्ण सिंह
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद✓
(d) जगजीवन राम

37. निम्नलिखित में से किस महापुरुष की जन्मस्थली बिहार नहीं है ?
(a) महावीर स्वामी
(b) महात्मा बुद्ध✓
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

38. निम्नलिखित में से बिहार राज्य का सर्वाधिक लोकप्रिय सत्याग्रह कौन-सा है ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन✓ 
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

39. विहार को पृथक् राज्य के रूप में स्थापना कराने में किस राजनेता का सक्रिय योगदान
था?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा✓
(d) महेश नारायण

40. विहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी ?
(a) 12 दिसम्बर, 1909
(b) 12 दिसम्बर, 1910
(c) 12 दिसम्बर, 1911✓
(d) 12 दिसम्बर, 1912

41. वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन के समय विहार में कितने जिले थे ?
(a) 35
(b) 17✓
(c) 39
(d) 38

42. झारखण्ड राज्य बिहार से कब पृथक् किया गया ?
(a) 15 नवम्बर, 2002
(b) 15 नवम्बर, 1999
(c) 15 नवम्बर, 2001
(d) 15 नवम्बर, 2000✓

43. बिहार में किसान सभा का गठन' की औपचारिक घोषणा कब हुई थी ?
(a) 4 मार्च, 1930 को
(b) 4 मार्च, 1927 को
(c) 4 मार्च, 1929 को
(d) 4 मार्च, 1928 को✓

44. सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी ?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) महात्मा गाँधी
(c) मजहरूल हक✓
(d) व्रजकिशोर प्रसाद

45. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया
(a) मीर जाफर 
(b) मीर कासिम✓
(c) सिराजुद्दौला 
(d) अलीवर्दी खाँ

46. महात्मा गाँधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ?
(a) 1909 ई० 
(b) 1913 ई०
(c) 1914 ई० 
(d) 1917 ई०✓

47. बिहार में पहली बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी ?
(a) 1919 ई०
(b) 1934 ई०
(c) 1937 ई०✓
(d) 1947 ई०

48. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(a) युनूस सलीम 
(b) मुहम्मद युनूस 
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्रीकृष्ण सिंह✓

49. बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे ?
(a) मजहरूल हक✓ 
(b) ऐनी बेसेंट
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) महात्मा गाँधी

50. विहार छात्र परिषद् का गठन किसने किया था ?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद✓
(b) महात्मा गाँधी
(c) महेश नारायण
(d) व्रजकिशोर प्रसाद

51. विहार में खिलाफत आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था ?
(a) 1918 ई० 
(b) 1919 ई०✓ 
(c) 1920 ई०
(d) 1921 ई०

52. बिहार में असहयोग आंदोलन कव प्रारम्भ हुआ था ?
(a) 1918 ई० 
(b) 1919 ई०
(c) 1920 ई०✓
(d) 1921 ई०

53. 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किस अभियुक्त को फाँसी दी गई थी ?
(a) भगतसिंह
(b) खुदीराम बोस✓
(c) हसन इमाम 
(d) बिलायत अली

54. 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था ?
(a) जज किंग्सफोर्ड✓ 
(b) प्रिंगल केनेडी
(c) लाग्रेड
(d) लुगार्ड

55. पटना में 1857 के विप्लव का नेतृत्व किसने ग्रहण किया था?
(a) पीर अली✓
(b) पीर बख्श 
(c) इनायत अली 
(d) विलायत अली

56. बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी विद्यानन्द
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी सहजानन्द✓
(d) स्वामी श्रद्धानन्द

57. बिहार में सांवैधानिक शासन कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 1947 ई०
(b) 1950 ई०✓
(c) 1937 ई०
(d) 1949 ई०

58. बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन कब हुआ था?
(a) 1919 ई०
(b) 1920 ई० 
(c) 1921 ई०✓
(d) 1922 ई०

59. बिहार के सुप्रसिद्ध वहावी नेताओं में से किसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी?
(a) अहमदुल्लाह✓ 
(b) विलायत अली 
(c) इनायत अली 
(d) हसन इमाम

60. निम्नलिखित बिहारी नेताओं में से किसे 1914 ई० में कांग्रेस द्वारा इंगलैण्ड भेजे गये
शिष्टमंडल का सदस्य बनाया गया?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) हसन इमाम
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) मजहरूल हक✓

61. राज्य की कार्यकारिणी का मुखिया कौन होता है ?
(a) राज्यपाल✓ 
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) प्रधानमंत्री

62. राज्यपाल के लिए व्यक्ति की निम्नलिखित में से क्या योग्यताएँ होनी चाहिए?
(i) वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
(ii) 30वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए।
(iii) संसद या राज्य विधानमंडल का सदस्य नहीं होना चाहिए।
(a) i एवं ii
(b) i, ii एवं iii 
(c) i
(d) i एवं iii✓

63. राज्यपाल पद पर कब तक बना रहता है?
(a) पाँच वर्षों तक
(b) संसद द्वारा निश्चित समय तक
(c) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत तक✓
(d) जब तक उसे संसद का विश्वास प्राप्त है।

64. सामान्यतः राष्ट्रपति, राज्यपाल की नियुक्ति करने से पूर्व मुख्यमंत्री से सलाह करता है।
यह:
(a) संवैधानिक आदेश है।
(b) परम्परा का मामला है।✓
(c) संसद द्वारा बनाया विधान है। 
(d) राष्ट्रपति का कर्तव्य है।

65. राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का किसके द्वारा अनुमोदन होना चाहिए?
(a) संसद
(b) राज्य विधानमंडल✓
(c) राष्ट्रपति
(d) किसी के द्वारा नहीं

66. राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश स्वयं में अधिकतम कितने समय तक मान्य रहता है?
(a) एक साल
(b) छ: माह✓
(c) तीन माह
(d) कितने भी समय तक

67. राज्यपाल निम्न में से किसकी नियुक्ति नहीं कर सकता ?
(a) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश✓ 
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष 
(d) राज्य का महान्यायवादी

68. राज्यपाल को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत का मुख्य न्यायधीश
(c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश✓ 
(d) विधानसभा का अध्यक्ष

69. राज्य की आकस्मिक निधि का परिचालन कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति 
(b) मुख्यमंत्री 
(c) राज्यपाल✓ 
(d) मंत्रिपरिषद्

70. राज्य का मुख्यमंत्री :
i. राज्य विधानसभा द्वारा चुना जाता है।
ii मंत्रिपरिषद् के सदस्यों द्वारा नियुक्त किया जाता है।
iii मंत्रिपरिषद् की शक्ति को निर्धारित करता है।
iv मंत्रिपरिषद् का वेतन निर्धारित करता है।
(a) ii, iii व iv. 
(b) i, iii व iv 
(c) केवल iii✓ 
(d) i व ii

71. राज्यों में मंत्रियों को निम्न में से किसके द्वारा निर्धारित वेतन प्राप्त होते हैं?
(a) संविधान
(b) संसद
(c) राज्यपाल 
(d) राज्य विधानमंडल✓

72. राज्य में मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री✓
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) कोई भी वरिष्ठ मंत्री

73. राज्य में मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(a) राज्य विधानमंडल के सदनों के 
(b) संसद के
(c) राज्यपाल के
(d) विधानसभा के✓

74. राज्य में एक मंत्री व्यक्तिगत तौर पर किसके प्रति उत्तरदायी होता है।
(a) विधानमंडल
(b) राज्यपाल✓ 
(c) मुख्यमंत्री 
(d) राष्ट्रपति

75. विधानसभा :
(a) राज्य विधान मंडल का स्थायी सदन है।
(b) अप्रत्यक्षतः निर्वाचित होती है।
(c) भंग की जा सकती है।✓
(d) राज्य प्रशासन में इसका महत्व कम होता है।

76. राज्य विधान परिषद्ः
i. को भंग नहीं किया जा सकता है।
ii. को राज्य विधानसभा द्वारा समाप्त किया जा सकता है।
iii को राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर समाप्त किया जा सकता है।
(a) i✓
(b) ii
(c) i व ii 
(d) iii

77. विधान परिषद् के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा होती है :
प्रत्यक्ष निर्वाचन i. अप्रत्यक्ष निर्वाचन iii.नामांकन
(a) i व ii 
(b) ii व iii 
(c) i व iii 
(d) i, ii व iii✓

78. विधान परिषद् का सभापति :
(a) राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(b) राज्यपाल (पदेन) होता है।
(c) विधान परिषद् के सदस्यों द्वारा अपने बीच से निर्वाचित है।✓
(d) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है।

79. राज्य विधानसभा के दो सत्रों के मध्य अधिकतम कितने समय की अनुमति है?
(a) एक साल 
(b) छः माह✓ 
(c) तीन माह
(d) एक माह

80. राज्य विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व मंजूरी पर पेश होता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल✓ 
(c) अध्यक्ष 
(d) मुख्यमंत्री

81. राज्यपाल के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है ?
(a) 30 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 35 वर्ष✓

82. राज्यपाल को कितना मासिक वेतन मिलता है?
(a) 21,000 रु० 
(b) 25,000 रु० 
(c) 30,000 रु० 
(d) 36,000 रु०✓

83. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को कितना मासिक वेतन मिलता है?
(a) 21,000 रु० 
(b) 20,000 रु० 
(c) 30,000 रु०✓
(d) 36,000 रु०

84. बिहार से लोकसभा में सांसदों की संख्या कितनी है?
(a) 20
(b) 30
(c) 16
(d) 40✓

85. बिहार में राज्यसभा की कुल सीटें कितनी हैं?
(a) 20
(b) 30
(c) 16✓
(d) 40

86. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1900
(b) 1916✓
(c) 1928 
(d) 1947

87. राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य को मिलाकर बिहार विधानसभा में कुल सदस्यों की
संख्या कितनी है?
(a) 240
(b) 241
(c) 243
(d) 244✓

88. बिहार विधान परिषद् में कुल कितने सदस्य होते हैं?
(a) 75✓
(b) 96
(c) 80
(d) 100

89. पंचायतों के निर्वाचन में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी
चाहिए?
(a) 21 वर्ष✓
(b) 18 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष

90. नगरपालिका व पंचायतों के चुनाव को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) राज्य सरकार
(b) केन्द्र सरकार
(c) राज्य चुनाव आयोग✓
(d) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग

91. बिहार राज्य में लिंगानुपात कितना है?
(a) 912 
(b) 936
(c) 933 
(d) 921✓

92. बिहार राज्य में जनसंख्या घनत्व कितना है?
(a) 424
(b) 324
(c) 880✓ 
(d) 888

93. बिहार राज्य में साक्षरता दर कितनी है?
(a) 47.53%✓ 
(b) 53.47% 
(C) 33.64% 
(d) 65.38%

94. बिहार का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(a) पटना✓
(b) पश्चिमी चम्पारण
(c) नालन्दा
(d) मुजफ्फरपुर

95. बिहार का सबसे अधिक जनंसख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?
(a) पटना✓ 
(b) शिवहर
(c) कैमर 
(d) गया

96. बिहार का सबसे अधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन-सा है ?
(a) पटना
(b) शिवहर✓
(c) कैमूर
(d) गया

97. बिहार का सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
(a) पटना 
(b) शिवहर
(c) सिवान✓
(d) सारण

98. बिहार का सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(a) पटना✓
(b) भागलपुर
(c) मुँगेर
(d) मुजफ्फरपुर

99. बिहार का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
(a) पटना✓
(b) गया
(c) मुँगेर 
(d) आरवल

100. क्षेत्रफल तथा जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
(a) अरवल 
(b) गया
(c) शिवहर✓
(d) किशनगंज

FLIPKART

Previous Post Next Post