BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―11

1. 'उच्च न्यायालय' की परिभाषा दी गई है-
(A) अनुच्छेद 215✓
(B) अनुच्छेद 216
(C) अनुच्छेद 217
(D) अनुच्छेद 218

2. संघ लोकसेवा आयोग के कृत्यों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) संघ राज्य की सेवाओं में नियुक्ति के लिये परीक्षाओं का संचालन करना
(B) ऐसे किसी अन्य मामले पर परामर्श देना जिसे राष्ट्रपति/राज्यपाल निर्देशित करे
(C) राष्ट्रपति/राज्यपाल को वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करना जो उसे संसद के दोनों 
सदनों/राज्य विधानमण्डल के समक्ष रखवाएगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓

3. संविधान सभा के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन हेतु कितनी समितियाँ गठित की गई थीं?
(A) 9
(B) 12
(C) 13✓
(D) 16

4. निम्नलिखित में से कौनसी संसदीय समिति एक विभागीय व्यय और अनियमितताओं 
पर निगरानी रखने के लिये ‘रखवाले-कुत्ते' (Watch dog) की भाँति कार्य करती है?
(A) प्राकूलन समिति
(B) लोकलेखा समिति✓
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) लोक आश्वासन समिति

5. संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों को शामिल करने का क्या अभिप्राय है ?
(A) राजनैतिक लोकतन्त्र की स्थापना करना
(B) सामाजिक लोकतन्त्र की स्थापना करना
(C) सामाजिक-आर्थिक लोकतन्त्र की स्थापना करना✓
(D) गांधीवादी सिद्धान्तों की स्थापना करना

6. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को नामांकन हेतु निर्वाचक मण्डल (Electoral College) 
के कम-से-कम कितने सदस्यों द्वारा प्रस्तावित और अनुमोदित होना आवश्यक है?
(A) 10-10
(B) 20-20
(C) 30-30
(D) 50-50✓

7. सर्वोच्च न्यायालय का वह एकमात्र न्यायाधीश जिसे पद से हटाने के लिये मई 1993 में 
संसद में महाभियोग की कार्यवाही चलाई गई-
(A) बी. रामास्वामी✓
(B) एम. एन. वेंकटचलैया
(C) पी. एन. भगवती
(D) ललित मोहन शर्मा

8. मुंसिफ या जुडिशियल मजिस्ट्रेट का सम्बन्ध होता है-
(A) ग्राम कचहरी से 
(B) अनुमण्डल से✓
(C) सत्र न्यायालय से 
(D) उच्च न्यायालय से

9. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति 
के हितों की रक्षा के लिये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन 
की व्यवस्था है ?
(A) 62वाँ
(B) 64वाँ
(C) 65वाँ✓
(D) 66वाँ

10. 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे प्रदान 
किया गया?
(A) शर्मिला टैगोर 
(B) तराली शर्मा
(C) गीतांजलि थापा✓
(D) प्रियंका चोपड़ा

11. धन विधेयक को अंतिम रूप से प्रमाणित करने का अधिकार है-
(A) सर्वोच्च न्यायालय को
(B) लोक सभा अध्यक्ष को✓
(C) प्रधानमन्त्री को
(D) वित्त मन्त्री को

12. संसद को अवशिष्ट अधिकार प्राप्त हैं-
(A) अनुच्छेद 248 में✓
(B) अनुच्छेद 249 में
(C) अनुच्छेद 368 में
(D) अनुच्छेद 369 में

13. 1977-80 के बीच के समय को निम्नलिखित में से किस नेता का 'राजनीतिक निर्वासन 
का काल' माना जाता है ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) यशवंत राव बलवंत राव चौहान
(D) इंदिरा गांधी✓

14. सार्वजनिक धन का संरक्षक होता है-
(A) राष्ट्रपति
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) नियंत्रक महालेखा परीक्षक✓
(D) वित्त आयोग का अध्यक्ष

15. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किस शासक ने किया?
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक✓
(C) अशोक
(D) कनिष्क

16. बिहार राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ है ?
(A) पटना✓
(B) दरभंगा
(C) गया
(D) रांची

17. ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय किस विधा की शिक्षा का केन्द्र था?
(A) साहित्य
(B) व्याकरण
(C) तन्त्र विधा✓
(D) विज्ञान (चिकित्सा)

18. पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?
(A) गुरसहाय लाल
(B) जयरामदास
(C) सेवकराम✓
(D) शिवदयाल लाल

19. 'दियारा भूमि' के बारे में कौनसा वाक्य सही है ?
(A) शिवालिक की पहाड़ियाँ
(B) जलोढ़ मैदान
(C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
(D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति✓

20. बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है..
(A) 15.0
(B) 12.9
(C) 11-1
(D) 10-5✓

21. झारखण्ड स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ?
(A) 1 जनवरी, 1995 
(B) 6 अप्रैल, 1995
(C) 9 अगस्त, 1995✓
(D) 9 अक्टूबर, 1995

22. बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केन्द्रों में आप निम्न- लिखित में से किसे शामिल नहीं करेंगे?
(A) गया
(B) शाहपुर✓
(C) फुलवारी शरीफ
(D) मुजफ्फरपुर

23. बिहार के स्वाधीनता संघर्ष (1857) में किस महापुरुष का योगदान अतुलनीय है ?
(A) अमर सिंह
(B) कुंवर सिंह✓
(C) पीर अली
(D) बिरसा मुंडा

24. मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन के सम्बन्ध में जानकारी का सबसे प्रमुख साधन है-
(A) अशोक के अभिलेख
(B) इण्डिका✓
(C) अर्थशास्त्र
(D) मुद्राराक्षस

25. हैदरअली ने मैसूर में अपना राज्य कव स्थापित कर लिया था?
(A) 1761✓
(B) 1762
(C) 1763
(D) 1764

26. मुगल सेना और नादिरशाह के बीच फरवरी 1739 में युद्ध कहाँ हुआ?
(A) लाहौर में
(B) दिल्ली में
(C) पानीपत में
(D) करनाल में✓

27. मुगल साम्राज्य का अंतिम बादशाह कौन था ?
(A) बहादुरशाह द्वितीय✓
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) आलमगीर द्वितीय

28. निम्नलिखित में से किस संधि के द्वारा मुगल साम्राज्य अंग्रेजों के पूर्ण प्रभाव में चला गया ?
(A) आगरा की संधि के द्वारा
(B) प्लासी की संधि के द्वारा
(C) इलाहाबाद की संधि के द्वारा✓
(D) पानीपत की संधि के द्वारा

29. शेरशाह की अंतिम विजय थी-
(A) मेवाड़ विजय
(B) कालिंजर विजय✓
(C) रायसेन विजय
(D) मारवाड़ विजय

30. अकवर की धार्मिक नीति को प्रभावित करने वाला कारण था-
(A) अकबर की माँ शिया व पिता सुन्नी था
(B) अकबर पर धार्मिक आंदोलनों के लिए गतिशील उदारता की नीति आवश्यक थी
(C) यद्वपि स्वयं में अकबर कट्टर धार्मिक प्रवृत्ति का था, परन्तु परिस्थितियों के कारण वह 
उदार धार्मिक नीति अपनाने को बाध्य हुआ✓
(D) उपर्युक्त सभी

31. हुमायूँ ने विश्व प्रसिद्ध 'कोहिनूर हीरा' कहाँ से प्राप्त किया था ?
(A) दिल्ली से
(B) गोलकुण्डा से
(C) मेवाड़ से
(D) ग्वालियर से✓

32. वावर को भारत पर आक्रमण करने के लिए किन दो सरदारों ने आमंत्रित किया था ?
(A) महमूद लोदी और सिकन्दर लोदी
(B) आलम खां लोदी और दौलत खां लोदी✓
(C) दौलत खां लोदी और बहलोल लोदी
(D) महमूद लोदी और आलम खां लोदी

33. 16वीं शताब्दी में भारत के निवासियों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A) उद्योग
(B) पशुपालन
(C) कृषि✓
(D) व्यापार

34. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत को उत्तर एवं दक्षिण भारत के बीच सेतु माना जाता है ?
(A) नानक
(B) कबीर
(C) रैदास
(D) रामानुज✓

35. 'भगवतगीता' पर एक लम्बी टीका लिखी-
(A) ज्ञानेश्वर ने✓
(B) एकनाथ ने
(C) नामदेव ने
(D) तुकाराम ने

36. विजयनगर प्रशासन में राजा के शासन कार्यों में सहायता हेतु एक मंत्रिमण्डल होता 
था जिसमें संभवतः-
(A) 15 सदस्य होते थे
(B) 20 सदस्य होते थे✓
(C) 25 सदस्य होते थे
(D) 30 सदस्य होते थे

37. 'भारत का तोता' कहलाता है ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) अमीर खुसरो✓
(C) जहाँगीर
(D) दाराशिकोह

38. निम्नलिखित में से किस शासक ने 'माडू' नामक नगर को अपनी राजधानी बनाया था ?
(A) मुहम्मद शाह 
(B) हुसंग शाह✓
(C) बहादुर शाह 
(D) दिलावर शाह

39. “अलाउद्दीन दक्षिणी राज्यों को दुधारू गाय मानता था और जब भी उसे धन की 
आवश्यकता होती थी वह दक्षिण पर आक्रमण करता था". यह कथन किस इतिहासकार का है ?
(A) के. आर. कानूनगो
(B) आयंगर✓
(C) के. एस. लाल
(D) स्मिथ

40. सुल्तान बनने से पूर्व बलबन था-
(A) चालीस दल का प्रमुख नेता
(B) भटिण्डा का गवर्नर
(C) नसिरुद्दीन महमूद का प्रधानमंत्री✓
(D) इल्तुतमिश का प्रधानमंत्री

41. 'अंकोरवाट मंदिर' में किस देवता की मूर्ति है ?
(A) शिव
(B) विष्णु✓
(C) गणेश
(D) सूर्य

42. चोल शासन में शिक्षा का माध्यम था-
(A) संस्कृत
(B) मलयालम
(C) कन्नड़
(D) तेलुगू✓

43. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) बैल की पहियेदार मूर्ति सुरकोटदा✓
(B) मिट्टी का हल-बनमाली
(C) घोड़े तथा गाय की मृण्यमूर्ति-हड़प्पा
(D) हाथी दांत की छड़-मोहनजोदड़ो

44. काले रंग की मिट्टी की चूड़ियाँ कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?
(A) लोथल
(B) सुरकोटदा
(C) कालीबंगा✓
(D) भगवतराव

45. सम्राट अशोक ने न्याय करने के लिए किस पदाधिकारी की नियुक्ति की?
(A) अमात्यों की
(B) राजुकों की✓
(C) धर्म महामात्रों की 
(D) पुरोहितों की

46. निम्नलिखित में से किसने दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण करवाया ?
(A) चोल
(B) चंदेल
(C) सोलंकी✓
(D) सातवाहन

47. क्रिप्स प्रस्तावों पर टिप्पणी करते हुए किसने कहा कि "यह आगे की तारीख का चेक 
था, जिसका बैंक नष्ट होने वाला था." ?
(A) महात्मा गांधी✓
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू 
(D) जे. बी. कृपलानी

48. नवंबर 1939 में कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय मंत्रिमण्डलों ने त्यागपत्र दे दिया. इसका कारण था-
(A) द्वितीय विश्वयुद्ध से उत्पन्न परिस्थितियां✓
(B) वायसराय एवं मन्त्रिमण्डल के बीच मतभेद
(C) मन्त्रिमण्डल के सदस्यों के बीच वैमनस्यता
(D) भारतीय लोगों के अधिकारों का हनन

49. कांग्रेस के किस अधिवेशन में 'खद्दर' पहनना आवश्यक घोषित कर दिया-
(A) 1920 के नागपुर अधिवेशन
(B) 1924 के बेलगांव अधिवेशन
(C) 1926 के गुवाहटी अधिवेशन✓
(D) 1936 के लखनऊ अधिवेशन

50. शिक्षा क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु गणित 'हंटर आयोग' ने निम्नलिखित में से किसके विकास 
पर विशेष जोर दिया?
(A) स्त्री शिक्षा
(B) प्राथमिक शिक्षा✓
(C) तकनीकी शिक्षा 
(D) उच्चतर शिक्षा

51. निम्नलिखित में से किस प्रस्ताव के द्वारा 12 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन 
के कार्यक्रम को रोक दिया गया?
(A) बारदोली प्रस्ताव✓
(B) चौरी-चौरा प्रस्ताव
(C) गोरखपुर प्रस्ताव
(D) लाहौर प्रस्ताव

52. नेहरू रिपोर्ट ने किस तरह के शासन की अनुशंसा की?
(A) स्वायत्त शासन
(B) संसदीय प्रशासन
(C) औपनिवेशिक स्वराज्य✓
(D) पूर्ण स्वराज्य

53. 'पूना समझौता' के अन्तर्गत हरिजनों के लिये कितनी प्रतिशत सीट आरक्षित की गई?
(A) 16%
(B) 18%✓
(C) 22%
(D) 25%

54. 'चम्पारण में सत्याग्रह' नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) जे. वी. कृपलानी 
(D) राजेन्द्र प्रसाद✓

55. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन बंद कर दिया, क्योंकि-
(A) जनता से उन्हें सहयोग नहीं मिलता था
(B) वे सरकार की दमननीति से घबड़ा गये थे
(C) नेताओं के बीच मतभेद हो गया था
(D) चौरी-चौरा के थाने में हिंसात्मक कार्य किया गया था✓

56. 1937 में कराये गये प्रांतीय आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने प्रांतों में पूर्ण 
बहुमत मिला ?
(A) 5
(B) 6✓
(C) 7
(D) 8

57. ब्रिटिश सरकार ने केवल बंगाल में ही विभाजन का निर्णय लिया क्योंकि-
(A) उस समय बंगाल भारतीय राष्ट्रवाद का सबसे प्रमुख केन्द्र था
(B) उस समय बंगाल में प्रशासनिक संचालन कठिन होता जा रहा था
(C) बंगाल में हिन्दू-मुस्लिम सम्प्रदाय के बीच हिंसा एवं तनाव की संभावना उत्पन्न हो गई थी
(D) उपर्युक्त सभी✓

58. काकोरी षड्यंत्र काण्ड का प्रमुख व्यक्ति कौन था ?
(A) बटुकेश्वर दत्त
(B) राम प्रसाद बिस्मिल✓
(C) चन्द्रशेखर आजाद 
(D) भगत सिंह

 59. 'स्वराज्य दल' की नीति क्या थी?
(A) लेजिस्लेटिव काउन्सिलों के बहिष्कार के स्थान पर उनमें प्रवेश✓
(B) मुसलमानों के साथ अधिक सहयोग
(C) लेजिस्लेटिव काउन्सिलों का बहिष्कार
(D) ब्रिटिश सरकार की नीतियाँ

60. उन्नीसवीं शताब्दी के विभिन्न आंदोलनों का क्या परिणाम हुआ ?
(A) धार्मिक एवं सामाजिक सुधार आंदोलनों का जन्म
(B) राष्ट्रीय आंदोलन का उदय एवं विकास
(C) आम व्यक्ति में राजनीतिक चेतना का जन्म
(D) उपर्युक्त सभी✓

61. जिप्सम को 120°C ताप तक गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(A) पेरिस प्लास्टर✓
(B) विरंजक चूर्ण
(C) कली चूना
(D) बुझा हुआ चूना

62. किसी अवतल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है तो इसकी क्षमता होगी-
(A) 2 डाइऑप्टर
(B) -2 डाइऑप्टर
(C) -5 डाइऑप्टर✓
(D) 5 डाइऑप्टर

63. इन्फ्लुएंजा (Influenza) किससे होता है ?
(A) वायरस✓
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) फंगस

64. एक चिकित्सक ने निदान करते हुए अपने रोगी में पाया कि उसके पैर का फूलापन 
एक परजीवी के संक्रमण के कारण हुआ है. इसलिए बताइए कि रोगी किस रोग से पीड़ित है ?
(A) मलेरिया
(B) कालाजार
(C) फाइलेरिया✓
(D) रेबीज

65. मोनोजाइट किसका अयस्क है ?
(A) जर्कोनियम
(B) थोरियम✓
(C) टाइटेनियम
(D) लोहा

66. शहद (Honey) का प्रमुख घटक है-
(A) ग्लेकोस
(B) सुक्रोज
(C) माल्टोस
(D) फ्रक्टोज✓

67. यदि किसी व्यक्ति को वर्णाधता (Colour blindness) रोग हो तो वह किन रंगों का 
विभेद नहीं कर सकता
(A) लाल एवं हरा रंग✓
(B) नीला एवं हरा रंग
(C) लाल एवं बैंगनी रंग
(D) हरा एवं सफेद रंग

68. ध्वनि (Sound) किस रूप में चलती है ?
(A) प्रकाश
(B) विद्युत
(C) तरंग✓
(D) आवृत्ति

69. निम्नलिखित कोशिकांग (Cell Organells) का सम्बन्ध
(A) राइबोसोम से
(B) माइट्रोकॉड्रिया से✓
(C) गॉल्जीकाय से
(D) हरितलवक से

70. पृष्ठ-तनाव (Surface-Tension) की उत्पत्ति का कारण
(A) घर्षण बल 
(B) द्रव की प्रकृति
(C) आसंजन वल 
(D) संसंजन बल✓

71. यदि पृथ्वी की त्रिज्या R तथा गुरुत्वीय त्वरण g हो तो पृथ्वी की सतह से पलायन वेग 
होता है ?
(A) R/g
(B) 2R/g
(C) √2Rg✓
(D) 2Rg

72. वृक्षों से पुराने पत्ते का गिरना दर्शाता है-
(A) क्लोरोफिल में मैग्नीशियम की कमी✓
(B) क्लोरोफिल में लोहे की कमी
(C) क्लोरोफिल में सोडियम की कमी
(D) उपर्युक्त सभी

73. ऑप्टीकल फाइबर (Optical fibre) प्रकाश में किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक अपवर्तन✓
(D) ध्रुवण

74. निम्नलिखित में से कौनसी पेशियों को अस्थियों से जोड़ता है-
(A) स्नायु
(B) कंडरा✓
(C) पेशियाँ
(D) उपास्थि

75. एपिस इण्डिका (Apis indica) प्रजाति है-
(A) लाह कीट की
(B) तितली की
(C) रेशम कीट की
(D) मधुमक्खी की✓

76. बायोप्सी (Biopsy) है-
(A) डायलेसिस की अद्यतन विधि
(B) मृत शरीर का पोस्टमार्टम
(C) जीवित शरीर से लिए गए ऊतक का परीक्षण✓
(D) एड्स रोगी के इलाज की नयी तकनीक

77. चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है, क्योंकि-
(A) पृथ्वी के निकट है
(B) पृथ्वी की परिक्रमा करता है
(C) सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होता है
(D) गैस के अणुओं का वर्ग-माध्य मूल-वेग पलायन वेग से अधिक होता है✓

78. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है-
(A) क्लोरो यौगिक
(B) सल्फर यौगिक✓
(C) फ्लुओरीन यौगिक
(D) ऐसीटिक यौगिक

79. ऐल्फा-किरेटिन एक प्रोटीन (Protein) है जो-
(A) रक्त में उपस्थित है
(B) त्वचा में उपस्थित है।
(C) ऊन में उपस्थित है।✓
(D) अंडों में उपस्थित है।

80. चमगादड़ (Bat) अंधेरे में उड़ सकते हैं क्योंकि उनके पंख-
(A) अवरक्त तरंगें उत्पन्न करते हैं
(B) पराध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं✓
(C) ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं
(D) पराबैंगनी तरंगें उत्पन्न करते हैं

81. ठोस, द्रव व गैस में अणुओं के बीच सर्वाधिक आकर्षण बल होता है-
(A) द्रव में
(B) ठोस में✓
(C) गैस में
(D) तीनों में समान होता है

82. माचिस बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) सफेद फास्फोरस
(B) लाल फास्फोरस✓
(C) काला फास्फोरस
(D) पीला फास्फोरस

83. फीताकृमि (Tape-Worm) की संक्रामक अवस्था निम्नलिखित में से कौनसी है ?
(A) सिस्टीसरकस लार्वा✓
(B) टेडपोल लार्वा
(C) वाइपनेरिया लार्वा 
(D) प्लेन्युला लार्वा

84. क्रिकेट में 6 गेंदों का ओवर (Over) कव से प्रारम्भ हुआ है ?
(A) 1900✓
(B) 1904
(C) 1920
(D) 1924

85. आधुनिक आइस हॉकी (Ice Hockey) कहाँ खेली जाती है ?
(A) इनडोर स्टेडियम में
(B) खुले वातावरण में
(C) वर्फ पर
(D) इनडोर स्टेडियम में कृत्रिम वर्फ पर✓

86. निम्नलिखित में से किस पुरस्कार का सम्बन्ध खेल से है?
(A) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(D) उपर्युक्त सभी✓

87. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय किस देश में है?
(A) अमरीका
(B) स्विट्जरलैण्ड✓
(C) इंगलैण्ड
(D) जर्मनी

88. स्कूली छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता है ?
(A) संतोष ट्राफी
(B) रोवर्स कप
(C) सुव्रतो कप✓
(D) डुरंड कप

89. 'गंगा कल्याण योजना' का उद्देश्य है-
(A) निर्धन ग्रामीण परिवारों को निर्धनता रेखा से ऊपर उठाने के लिए समर्थ बनाना
(B) स्वरोजगार के लिए ग्रामीण युवकों को प्रशिक्षण प्रदान करना
(C) कृषकों को कृषि सम्बन्धी आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक 
सहायता प्रदान करना✓
(D) शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना

90. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का होता है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र✓
(D) उपर्युक्त सभी

91. नेवेली उर्वरक कारखाना किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु✓

92. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किया गया था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952✓
(D) 1953

93. मुम्बई शेयर बाजार का डालर मूल्य में नया सूचकांक
(A) संसैक्स
(B) डॉलैक्स✓
(C) यूरेक्स
(D) फॉरेक्स

94. 'राइसटेक' क्या है?
(A) चावल की उन्नत किस्म
(B) अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी✓
(C) कनाडा का शेयर सूचकांक
(D) मलेरिया की नयी दवा

95. निम्नलिखित नदियों में से कौनसी नदी अरब सागर में पलायन नहीं करती है ?
(A) पेन्नार✓
(B) पेरियार
(C) पम्बा
(D) नेत्रावती

96. 'अमर्त्य सेन योजना' की शुरूआत की है-
(A) भारत सरकार ने
(B) नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी ने✓
(C) प्रो. अमर्त्य सेन ने
(D) उपर्युक्त सभी ने

97. 11वीं पंचवर्षीय योजना में साक्षरता दर निर्धारित की गई है-
(A) 56%
(B) 78%
(C) 85%✓
(D) 95%

98. ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम (RLEGP) के अंतर्गत लगभग कितने दिनों 
तक रोजगार देने का प्रावधान था ?
(A) कम-से-कम 100 दिन✓
(B) कम-से-कम 120 दिन
(C) कम-से-कम 180 दिन
(D) कम-से-कम 240 दिन

99. निम्नलिखित में से किस ज्वालामुखी को 'भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ' (Light 
House of Mediterranean Sea) कहा जाता है?
(A) स्ट्राम्बोली✓
(B) एटना
(C) विसूवियस
(D) एजिया

100. मोरान क्षेत्र किस खनिज के लिये प्रसिद्ध है?
(A) कोयला 
(B) पेट्रोलियम✓
(C) ताँबा
(D) अबरख

101.शोम्पेन कहाँ की जनजाति है ?
(A) अंडमान की
(B) असम की
(C) उत्तरी अंडमान की✓
(D) निकोबार की

102. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) इण्डोनेशिया
(D) भारत✓

103. भारत में मध्य रेलवे का प्रधान कार्यालय कहाँ है ?
(A) नागपुर
(B) मुम्बई (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल)✓
(C) सिकंदराबाद
(D) भोपाल

104. निम्नलिखित में से अत्यधिक वर्षा प्रदान करने वाले मेघ (Cloud) कौनसे हैं?
(A) कपासी मेघ
(B) वर्षी मेघ✓
(C) स्तरी मेघ
(D) पक्षाभ मेघ

105. 'मानसून' (Mansoon) शब्द का अर्थ है-
(A) हवाओं के दिशा का बदलना✓
(B) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना
(C) हवाओं का सदैव एक ही ओर बहना
(D) हवाओं का बहुत धीमी गति से वहना

106. निम्नलिखित में से कौनसा सबसे व्यस्त समुद्री मार्ग है?
(A) स्वेज मार्ग
(B) उत्तर अटलांटिक मार्ग✓
(C) दक्षिण अटलांटिक मार्ग
(D) उत्तमाशा मार्ग

107. भारत में कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने भाग में वास्तव में वन हैं?
(A) 1/5 भाग✓
(B) 1/4 भाग
(C) 1/3 भाग
(D) 2/5 भाग

108. विश्वास किया जाता है कि भारत के मूल निवासी-
(A) नेग्रिटो थे
(B) द्रविड़ नस्ल के थे✓
(C) मंगोलाइड नस्ल के थे
(D) प्रोटो-आस्ट्रालायड नस्ल के थे

109. निम्नलिखित में से किन राज्यों में मचकुण्ड परियोजना में संयुक्त सहयोग है?
(A) उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश तथा बिहार
(D) आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु✓

110. नलकूपों तथा कुओं द्वारा निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत भूमि को सिंचित किया 
जाता है ?
(A) 12%
(B) 16%
(C) 28%✓
(D) 35%

111. निम्नलिखित में से कौनसी व्यापारिक फसल नहीं है ?
(A) चाय
(B) कहवा
(C) जूट
(D) मक्का✓

112. निम्नलिखित में से किस डेरी विकास (Dairy development) के लिये 'ऑपरेशन 
फ्लड' नामक अभियान आरम्भ किया गया ?
(A) 1965
(B) 1970✓
(C) 1975
(D) 1979

113. निम्नलिखित मानचित्र में दर्शाये गये राष्ट्रीय पार्क को एक क्रम में चुने-
ph
(A) कॉर्वेट, दुधवा, शिवपुरी, कन्हा-किसली एवं सिम्लीपाल✓
(B) दुधवा, कॉर्वेट, सिम्लीपाल, शिवपुरी एवं कन्हा-किसली
(C) शिवपुरी, कॉर्वेट, दुधवा, सिम्लीपाल एवं कन्हा-किसली
(D) कन्हा-किसली, दुधवा, कॉर्बेट, शिवपुरी एवं सिम्लीपाल

114. स्वर्णिम त्रिकोण (Golden triangle) का तात्पर्य क्या
(A) स्वर्ण उत्पादक देशों का एक संघ
(B) बर्म्युज त्रिकोण जहाँ समुद्र की आभा स्वर्णिम है
(C) अफगानिस्तान, ईरान तथा पाकिस्तान पर आधारित तस्कर तिकड़ी✓
(D) इनमें से कोई नहीं

115. वनस्पतियों के निम्नलिखित समूहों में से कौन कोणधारी वनों में उगनेवाली वनस्पतियों 
का समूह है ?
(A) स्प्रूस, फर और पाइन✓
(B) साल, सखुआ और सागवान
(C) नागफनी, बवूल और खजूर
(D) महोगनी, इबोनी और रबड़

116. क्षुद्रग्रह एवं सूर्य के बीच निम्नलिखित में से कौन-कौन से ग्रह हैं?
(A) वुद्ध, पृथ्वी, वृहस्पति
(B) शुक्र, मंगल, शनि एवं वृहस्पति
(C) बुद्ध, पृथ्वी, वृहस्पति एवं शुक्र
(D) बुद्ध, शुक्र, पृथ्वी, एवं मंगल✓

117. लोकसभा में चुने जाने के लिए एक व्यक्ति के लिए कितना न्यूनतम आयु रखी गई है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष✓
(D) 30 वर्ष


118. भारत द्वारा विकसित किस मिसाइल की मारक क्षमता सर्वाधिक है ?
(A) पृथ्वी 
(B) अग्नि✓
(C) आकाश 
(D) नाग

119. कोडरमा (झारखण्ड) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) ताँबा
(B) अभ्रक✓
(C) लौह अयस्क
(D) चांदी

120. देश में इस समय टाइगर प्रोजेक्ट (Tiger project) की कितनी संख्या है?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25✓

121. 'चित्रकारों का राजकुमार' की संज्ञा किस विख्यात चित्रकार के नाम है?
(A) राजा रवि वर्मा✓
(B) एम. एफ. हुसैन
(C) अमृता शेरगिल 
(D) यामिनी राय

122. भारत में पहला 'टॉय सिटी' कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(A) हैदराबाद
(B) बंगलौर
(C) नोएडा✓
(D) कानपुर

123. फ्लेमेको नृत्य' का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) स्पेन✓
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन

124. चाइना कप सम्बन्धित है-
(A) फुटबाल
(B) जिमनास्टिक✓
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट

125. भारतीय संविधान कितनी भाषाओं को मान्यता देता है ?
(A) 13
(B) 15
(C) 16
(D) 22✓

126. 'मीनाक्षी' किसकी प्रजाति है ?
(A) मछली
(B) पत्तागोभी✓
(C) आलू
(D) सरसों

127. दलदल से कौनसी गैस निकलती है ?
(A) CO₂
(B) NH₃
(C) CH₄✓
(D) CO

128. निम्नांकित चित्र में कुल कितने त्रिभुज हैं ?
ph
(A) 8
(B) 12
(C) 16✓
(D) 18

129. संख्याओं का समान्तर माध्य 35 है. यदि प्रत्येक संख्या के मान में 5 की वृद्धि कर दी 
जाए, तो नई संख्याओं का समान्तर माध्य होगा-
(A) 30
(B) 40✓
(C) 70
(D) 90

130. 3 के प्रथम पाँच गुणजों का माध्य है ?
(A) 9✓
(B) 9.5
(C) 15
(D) 25

131. निम्नलिखित श्रृंखला की अगली संख्या है-
2, 5, 9, 14, 20, 27,?
(A) 28
(B) 30
(C) 34
(D) 35✓

132. दिनेश ने गणित में भूगोल से 5/2 गुना अधिक अंक प्राप्त किए, यदि उसके द्वारा दोनों 
विषयों में कुल प्राप्तांक 140 हों तो उसे गणित में अंक प्राप्त हुए-
(A) 40
(B) 75
(C) 90
(D) 100✓

133. यदि किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी हो तो उस वर्ग का क्षेत्रफल होगा-
(A) 400 सेमी²
(B) 300 सेमी²
(C) 200 सेमी²✓
(D) 400/√2 सेमी²

134. एक गाड़ी 36 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से सफर करती है. इसके द्वारा 3 मिनट में 
किया गया सफर मीटरों में है-
(A) 1800✓
(B) 5000
(C) 1.8
(D) 180

135. 20 विद्यार्थियों की एक कक्षा की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि अध्यापक की आयु 
भी जोड़ी जाए तो औसत आयु में एक वर्ष की बढ़ोत्तरी हो जाती है, अध्यापक की उम्र होगी-
(A) 24 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 41 वर्ष✓
(D) 44 वर्ष

136. दो संख्याओं का अंतर 12 तथा अनुपात 2 : 3 है, निम्नलिखित में से कौनसी संख्या 
छोटी है ?
(A) 24✓
(B) 25
(C) 26
(D) 27

137. चुनाव प्रणाली में सुधार हेतु 'विधि आयोग' (Law Commission) ने निम्नलिखित में 
से कौनसी सिफारिशें की?
(A) निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध
(B) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (E.V.Ms.) का इस्तेमाल
(C) राजनीतिक दलों के गठन को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम से जोड़ने की संस्तुति
(D) उपर्युक्त सभी✓

138. प्रधानमंत्री के श्रम पुरस्कारों में कौनसा सर्वोच्च है?
(A) श्रम भूषण
(B) श्रम रत्न✓
(C) श्रम श्री
(D) श्रमवीर

139. विदेश मंत्रालय में पहली महिला प्रवक्ता बनने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
(A) चोकिला अय्यर 
(B) निरूपमा राव✓
(C) रजनी राय 
(D) नीलम देव

140. भारत के किस पड़ोसी देश सैनिक सरकार (Marshal Government) है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) म्यांमार✓
(D) वांग्लादेश

141. 'द ग्रेटर कॉमन गुड' किसकी रचना है ?
(A) सलमान रश्दी 
(B) अरुंधती राय✓
(C) विक्रम सेठ
(D) माला सेन

142. गैसल रेल दुर्घटना किस राज्य में हुई थी ?
(A) प. बंगाल✓
(B) बिहार
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश

143. अमरीका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने वर्ष 2013 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' 
घोषित किया है-
(A) जॉर्ज बुश
(B) बोरिस येल्तसिन
(C) मारियो फ्रांसिस✓
(D) निकोलस सारकोजी

144. नाभिकीय हथियारों की संख्या में कटौती के लिए किन दो देशों के 
बीच 'स्टार्ट' (START-Strategic Arms Reduction Treaty) संधि पर हस्ताक्षर 
अप्रैल 2010 में किए गए?
(A) जर्मनी-जापान 
(B) ब्राजील-भारत
(C) चीन-भारत 
(D) अमरीका-रूस✓

145. 'विद यू ऑल द वे' (With you all the way) किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक✓
(B) आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) बैंक
(C) यू.टी.आई. बैंक
(D) बैंक ऑफ इण्डिया

146. यूरोप के कितने राष्ट्रों में एकीकृत मुद्रा यूरो (Euro) चलन में है?
(A) 9
(B) 18✓
(C) 22
(D) 25

147. देश का पहला पुरातत्व पार्क किस प्रांत में निर्माणाधीन
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश✓
(D) तमिलनाडु

148. संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) भीमराव अम्बेडकर✓
(D) मो. अली जिन्ना

149. कोई भी विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन लेता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा का अध्यक्ष✓
(D) वित्त मंत्री

150. 14 सितम्बर किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) साक्षरता दिवस 
(B) शिक्षक दिवस
(C) हिन्दी दिवस✓
(D) शहीद दिवस

FLIPKART

Previous Post Next Post