1. मनुष्य के जीवनकाल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं?
(A) 4
(B) 12
(C) 20✓
(D) 28
2. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी :
(A) खोखली होती है
(B) सरंध्री होती है✓
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है
3. मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती हैं ?
(A) 8✓
(B) 30
(C) 32
(D) 34
4. आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है :
(A) जावा मानुष
(B) क्रो-मग्नन मानुष✓
(C) नियाण्डरथाल मानुष
(D) पेकिन्ग मानुष
5. माँ पौधे की भाँति पौधा मिलता है :
(A) बीजों से
(B) तना काट से✓
(C) उपर्युक्त दोनों से
(D) उपर्युक्त से किसी से भी नहीं
6. 80% से अधिक सेल में पाये जाने वाला पदार्थ है :
(A) प्रोटीन
(B) चर्बी
(C) खनिज
(D) जल✓
7. इन्सुलिन प्राप्त होता है :
(A) अदरक के प्रकंद से
(B) डालिया की जड़ों से
(C) बालसम पुष्प से
(D) पैंक्रियाज से✓
8. हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया?
(A) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए
(B) जीन के संश्लेषण के लिए✓
(C) नाइट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. संसार का सबसे बड़ा पुष्प है :
(A) कमल
(B) रफलोसिया✓
(C) बहुत बड़ा कैक्टस
(D) कोई भी सही नहीं है
10. तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) केला
(B) गन्ना✓
(C) आम
(D) कपास
11. मटर पौधा है:
(A) शाक✓
(B) पुष्प
(C) झाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. विकास का मुख्य कारक है :
(A) उत्परिवर्तन
(B) हासिल किए हुए गुण
(C) लैंगिक जनन✓
(D) प्राकृतिक वरण
13. सर्व प्राचीन शैल-समूह की आयु आँकी जाती है ?
(A) पोटैशियम-ऑर्गन विधि से
(B) C14 विधि से✓
(C) Ra-Si विधि से
(D) यूरेनियम लैड विधि से
14. मृदा संरक्षण वह प्रक्रम है जिसमें :
(A) बंध्य मृदा उर्वर मृदा में परिवर्तित होती है
(B) मृदा वातित होती है
(C) मृदा अपरदन होता है
(D) मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है✓
15. टेरारोसा का प्ररूपिक विकास उस भू-भाग में होता है जिसमें:
(A) चूना-पत्थर होता है✓
(B) साइनाइट होता है
(C) ग्रेनाइट होता है
(D) बलुआ-पत्थर होता है।
16. 'मौना लोआ' उदाहरण है :
(A) सक्रिय ज्वालामुखी का✓
(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी का
(C) निर्वपित ज्वालामुखी का
(D) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
17. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
(A) ये वे शैलें हैं जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती है
(B) ये शैलें क्रिस्टलीय हैं
(C) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं✓
(D) ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती
18. 'टिन' मिलता है:
(A) प्लासर निक्षेपों में
(B) कायान्तरित शैलों में
(C) अल्पसिलिसिक आग्नेय शैलों में
(D) उपर्युक्त सभी में✓
19. 'शिवालिक' शैल समूह के दक्षिण में भाभर क्षेत्र उदाहरण है:
(A) यभूमि स्थिति का
(B) अन्तरापर्वतीय स्थिति का
(C) गिरिपद स्थिति का✓
(D) अनुसमुद्री स्थिति का
20. द्वीपों का समूह लक्षद्वीप :
(A) प्रवाल उत्पत्ति का है✓
(B) ज्वालामुखीय उत्पत्ति का है
(C) मृदा निक्षेपण का है
(D) उपर्युक्त में से कोई भी ठीक नहीं है
21. भारत विस्तृत है :
(A) 37°17:53" उ. तथा 8°6'28" द. के बीच
(B) 37°17'53" उ. तथा 8°4'28" द. के बीच
(C) 37°17'53" उ. तथा 8°28" उ. के बीच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓
22. भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परन्तु इसकी :
(A) सम्पूर्ण मानव प्रजाति की 16% जनसंख्या है✓
(B) सम्पूर्ण मानव प्रजाति की 17% जनसंख्या है
(C) सम्पूर्ण मानव प्रजाति की 18% जनसंख्या है
(D) सम्पूर्ण मानव प्रजाति की 28% जनसंख्या है
23. गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग:
(A) 6000 मीटर तक होती है
(B) 600 मीटर तक होती है✓
(C) 800 मीटर तक होती है
(D) 100 मीटर तक होती है
24. भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है जिसका कारण है:
(A) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन✓
(B) मध्य एशिया की ठण्डी हवा
(C) तापमान की अति एकसमानता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है:
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सतलज
(C) सिन्ध
(D) उपर्युक्त सभी✓
26. हुंडरू प्रपात निर्मित है:
(A) इन्द्रावती पर
(B) कावेरी पर
(C) स्वर्णरेखा पर✓
(D) उपर्युक्त में से किसी पर नहीं
27. हिमालय में हमरेखा निम्नलिखित के बीच होती है :
(A) 4500 से 6000 मीटर पूर्व में
(B) 4000 से 5800 मीटर पश्चिम में
(C) 4500 से 6000 मीटर पश्चिम में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓
28. भारत की तट रेखा है :
(A) 6,200 किमी लम्बी
(B) 6,100 किमी लम्बी✓
(C) 5,985 किमी लम्बी
(D) 6,175 किमी लम्बी
29. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है :
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) जूट
(D) गेहूँ✓
30. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है:
(A) चावल
(B) चाय✓
(C) तिलहन
(D) दाल
31. भारत में खनिज उत्पादन में समृद्धि राज्य पहचानिए:
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश✓
(D) उड़ीसा
32. भारत का प्रथम उर्वरक संयन्त्र कहाँ लगा था ?
(A) नांगल
(B) सिन्दरी✓
(C) अलवाय
(D) ट्राम्बे
33. यदि भारत की जनसंख्या में 2% वार्षिक दर से वृद्धि हो, तो जनसंख्या आज की आबादी
से दोगुनी हो जाएगी, अगले
(A) 25 वर्षों में
(B) 30 वर्षों में
(C) 35 वर्षों में✓
(D) 40 वर्षों में
34. निम्नलिखित में से भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है:
(A) बंगलोर
(B) कोलकाता✓
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
35. निम्नलिखित में से कौनसा महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा है ?
(A) यूरोप
(B) अफ्रीका✓
(C) उत्तरी अमरीका
(D) दक्षिणी अमरीका
36. साफ रातें मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठण्डी होती
(A) संघनन के कारण
(B) विकिरण के कारण✓
(C) आतपन के कारण
(D) चालन के कारण
37. निम्नलिखित में किस युग्म का मिलान सही है ?
(A) भूमध्यसागरीय क्षेत्रः गर्मी की वर्षा
(B) भूमध्य क्षेत्र : गरज के साथ वर्षा मध्याह्न में✓
(C) मानसूनी क्षेत्र : सारे साल भारी वर्षा
(D) मरुस्थली क्षेत्र : जाड़े की वर्षा
38. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में से कौनसा छोटा नागपुर के पठार पर स्थित है ?
(A) भिलाई
(B) राँची✓
(C) आसनसोल
(D) दुर्गापुर
39. दामोदर नदी निकलती है:
(A) तिब्बत से
(B) छोटा नागपुर के पठार से✓
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेसर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से
40. 'पूर्वी समुद्रों की स्वामिनी' का नाम है :
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) बर्मा✓
(D) भारत
41. भारतीय संविधान को अपनाया गया था :
(A) संवैधानिक सभा द्वारा✓
(B) ब्रिटिश संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) भारतीय संसद द्वारा
42. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरम्भ होती है :
(A) प्रजातन्त्रीय भारत शब्दों से
(B) जनता के जनतन्त्र शब्दों से
(C) जनता के लोकतन्त्र शब्दों से
(D) हम भारत के लोग शब्दों से✓
43. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है.
(A) केवल राज्य सभा में
(B) केवल लोकसभा में✓
(C) एक साथ दोनों सदनों में
(D) दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में
44. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है :
(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक✓
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक
45. पंचायती राज विषय है :
(A) समवर्ती सूची पर
(B) केन्द्र की सूची पर
(C) राज्य की सूची पर✓
(D) शेषाधिकारों की सूची पर
46. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौनसा अनुच्छेद राज्य की सरकारों
को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 40✓
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 51
47. न्यायिक पुनरावलोकन का अर्थ यह है कि सर्वोच्च न्यायालय:
(A) को सभी प्रकरणों पर अन्तिम अधिकार प्राप्त है
(B) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता है
(C) उच्च न्यायालयों द्वारा निर्णीत प्रकरणों की समालोचना कर सकता है
(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है✓
48. एक कल्याणकारी राज्य के आदर्श वर्णित हैं :
(A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(C) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(D) संविधान की प्रस्तावना में✓
49. लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है :
(A) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
(B) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा
(C) लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा✓
(D) लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल के सदस्यों द्वारा
50. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है:
(A) भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा
(B) लोक सभा के द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) संसद द्वारा✓
51. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मन्त्री पद पर आसीन
रह सकता है ?
(A) तीन महीने तक
(B) छ: महीने तक✓
(C) एक वर्ष तक
(D) कोई समय निर्धारित नहीं
52. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकाधिक अन्तराल होना चाहिए:
(A) चार महीने का
(B) छ: महीने का✓
(C) एक वर्ष का
(D) जो समय राष्ट्रपति निर्धारित करे
53. भारत में प्रजातन्त्र इस तथ्य पर आधारित है कि:
(A) संविधान लिखित है
(B) यहाँ मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं
(C) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है✓
(D) यहाँ राज्य के नीति निर्देशक तत्व हैं
54. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है:
(A) हथियार बन्द विद्रोह के आधार पर
(B) वाह्य आक्रमण के आधार पर
(C) युद्ध के आधार पर
(D) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर✓
55. जहाँ तक लोक सभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है कौनसे राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर हैं ?
(A) महाराष्ट्र तथा प. बंगाल✓
(B) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र
(D) बिहार तथा मध्य प्रदेश
56. योजना आयोग एक:
(A) मन्त्रालय है
(B) शासकीय विभाग है
(C) परामर्शदायी संस्था है✓
(D) स्वशासित निगम है
57. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है:
(A) समाजवादी व्यवस्था पर
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर✓
(C) पूँजीवादी व्यवस्था पर
(D) गांधीवादी व्यवस्था पर
58. भारत में राज्यों की आय का सबसे बड़ा स्रोत है :
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) विक्री कर✓
(C) रेलवेज
(D) चुंगी कर
59. भारत की उन्नति सन्तोषजनक रही है :
(A) कुल राष्ट्रीय उत्पाद में बढ़ोत्तरी के सम्बन्ध में✓
(B) बेरोजगारी में कमी के सम्बन्ध में
(C) प्रति व्यक्ति आय के सम्बन्ध में
(D) असमानता में कमी के सम्बन्ध में
60. विभाजन के कारण भारत का कौनसा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ ?
(A) रुई तथा शक्कर उद्योग
(B) इन्जीनियरिंग तथा सीमेन्ट उद्योग
(C) जूट तथा रुई उद्योग✓
(D) कागज तथा लोहा उद्योग
61. आठवीं पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गई :
(A) रोजगार बढ़ाने को✓
(B) आयात बढ़ाने को
(C) उद्योग बढ़ाने को
(D) प्रेस की स्वतन्त्रता को
62. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
(A) जूट उद्योग में
(B) लोहा तथा इस्पात उद्योग में
(C) कपड़ा उद्योग में✓
(D) शक्कर उद्योग में
63. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है :
(A) उद्योग
(B) कृषि✓
(C) जंगल
(D) विदेशी व्यापार
64. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हैं-
(A) अब्दुल्ला अब्दुल्ला
(B) हामिद करजई✓
(C) यूनुस कानूनी
(D) रशीद दोस्तम
65. जयपुर (राजस्थान) के बाद देश के दूसरे महिला नियोजनालय (Employment Exchange) की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) लखनऊ
(B) भोपाल
(C) राँची
(D) पटना✓
66. निम्नलिखित चित्र में रिक्त स्थान में कौनसी संख्या होगी?
ph
(A) 36
(B) 39
(C) 81
(D) 243✓
67. किसी कोड में HORSE को DRQNG लिखा गया है. इसी कोड में MONKEY को
कैसे लिखा जाएगा?
(A) XDJMNL✓
(B) YEKNOM
(C) ESROHD
(D) GNQRDM
68. 56700 को किस छोटी से छोटी संख्या से गुणा किया जाए कि यह एक पूर्ण वर्ग हो जाए?
(A) 3
(B) 6
(C) 7✓
(D) 9
69. सोमवार, मंगलवार और बुधवार का औसत तापमान 42°C था, मंगलवार, बुधवार
और बृहस्पतिवार का औसत तापमान 43°C था. यदि वृहस्पतिवार का तापमान 44°C हो,
तो सोमवार का तापमान था :
(A) 41°C✓
(B) 42°C
(C) 43°C
(D) 44°C
70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
P: किसी संख्या की 40% वृद्धि के लिए यह पर्याप्त है कि उस संख्या को 1-4 से गुणा किया
जाए
Q: किसी संख्या में 40% कमी करने के लिए यह पर्याप्त है कि उस संख्या को 1-4 से
विभाजित किया जाए यहाँ :
(A) P सत्य है, परन्तु Q असत्य है✓
(B) Q सत्य है, परन्तु P असत्य है
(C) दोनों P और Q सत्य हैं
(D) दोनों P और Q असत्य हैं
71. यदि x का 100/3% 11 हो, तो x का मान होगा :
(A) 11
(B) 22
(C) 33✓
(D) 44
72. दिल्ली से अमृतसर के लिए दो गाड़ियाँ एक ही दिन 10 बजे और 11 बजे सुबह क्रमशः
60 किमी और 75 किमी प्रति घण्टा की चाल से चलती हैं दिल्ली से कितने किमी दूरी पर
दोनों गाड़ियाँ इकट्ठी होंगी?
(A) 150
(B) 200
(C) 250
(D) 300✓
73. एक परीक्षा में 30% छात्र अंग्रेजी में असफल रहे, 35% छात्र हिन्दी में असफल रहे
और 27% छात्र दोनों में असफल रहे. यदि उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 248 हो, तो परीक्षा में
बैठने वाले छात्रों की संख्या है :
(A) 600
(B) 500
(C) 400✓
(D) 300
74. मेरी घड़ी सोमवार 2 बजे दोपहर को 3 मिनट पीछे है, और बुधवार 2 बजे दोपहर को
5 मिनट आगे है. इसने ठीक समय कब दिखाया ?
(A) मंगलवार 6 बजे सुबह
(B) मंगलवार 8 बजे सुबह✓
(C) बुधवार 4 बजे सुबह
(D) बुधवार 8 बजे सुबह
75. X, Y, Z, U वर्धमान क्रम में हैं और U, Y, W हासमान क्रम में हैं. निम्नलिखित में किसका
न वर्धमान क्रम है और न ही हासमान क्रम है?
(A) X,W,Z
(B) W,Y,Z
(C) X,U,W✓
(D) U,Y,W
76. सिंध सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ती है?
(A) ऐतिहासिक काल
(B) प्रागैतिहासिक काल
(C) उत्तर-ऐतिहासिक काल
(D) आदि-ऐतिहासिक काल✓
77. 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
(A) ब्राह्मण युग✓
(B) सूत्र युग
(C) रामायण युग
(D) महाभारत युग
78. बोगाजकोई का महत्व इसलिए है कि :
(A) वहाँ जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं उनमें वैदिक देवी एवं देवताओं का वर्णन मिलता है✓
(B) मध्य एशिया एवं तिब्बत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र जाना जाता है
(C) वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
79. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है ?
(A) उपनिषद्
(B) भागवतगीता
(C) ऋग्वेद✓
(D) यजुर्वेद
80. संगम युग में उरइयूर किसलिए विख्यात था ?
(A) मसालों के व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र
(B) कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र✓
(C) विदेशी व्यापार का महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र
(D) आन्तरिक व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र
81. आजीविका सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) उपाली
(B) आनन्द
(C) रघुलाभद्र
(D) मखली गोसाल✓
82. भागवत सम्प्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
(A) पार्थियन
(B) हिन्द-यूनानी लोग
(C) कुशान
(D) गुप्ता✓
83. किस अभिलेख से यह सावित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर फैला
हुआ था ?
(A) कलिंग अभिलेख
(B) अशोक का गिरनार अभिलेख
(C) रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख✓
(D) अशोक का सोपारा अभिलेख
84. केवल वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है:
(A) मस्की का लघु स्तम्भ✓
(B) रुमिनदेयी स्तम्भ
(C) क्वीन स्तम्भ
(D) भावा स्तम्भ
85. उस स्रोत का नाम बताइए जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है :
(A) संगम साहित्य
(B) मिलिन्द पान्हो
(C) जातक कहानियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓
86. किस शासक वंश ने मन्दिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिए थे?
(A) गुप्त वंश
(B) पाल वंश
(C) राष्ट्रकूट✓
(D) प्रतिहार
87. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धित हुई?
(A) ऋग्वैदिक काल में
(B) उत्तर-वैदिक काल में
(C) उत्तर-गुप्त काल में
(D) धर्म शास्त्र के समय में✓
88. भारत में मोहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था ?
(A) ताजुद्दीन यलदूज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शमसुद्दीन इल्तुतमिश
(D) नासिरुद्दीन कुबाचा✓
89. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई ?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खलजी✓
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
90. किस मुगल शासक ने 'आना सिक्के' का प्रचलन किया था ?
(A) शाहजहाँ✓
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
91. बारहमासा की रचना किसने की थी?
(A) अमीर खुसरो
(B) इसामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी✓
(D) रसखान
92. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?
(A) अधिशेष लगान
(B) भूराजस्व
(C) बन्दरगाहों से आमदनी✓
(D) मुद्रा प्रणाली
93. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा✓
(D) अफगानों की आपसी फूट
94. जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) अकबर✓
95. जवाबित का सम्बन्ध किससे था ?
(A) राज्य कानून से✓
(B) मनसब प्रणाली को नियन्त्रण करने वाले कानून
(C) टकसाल से सम्बन्धित कानून
(D) कृषि सम्बन्धित कर
96. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(A) काबुल
(B) कन्धार✓
(C) कुन्दूज
(D) गजनी
97. दो-अस्पा सिह-अस्पा प्रथा किसने शुरू की थी?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर✓
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
98. सरंजामी प्रथा किससे सम्बन्धित थी?
(A) मराठा भू-राजस्व प्रथा✓
(B) तालुकदारी प्रथा
(C) कुतुबशाही प्रशासन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. भारत में 1612 में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी?
(A) गोआ
(B) बंगाल में हुगली
(C) आरकोट
(D) सूरत✓
100. महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था?
(A) न्यायमूर्ति रानाडे
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) वासुदेव बलवन्त फडके✓
(D) ज्योतिबा फूले
101. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द कर दिया था?
(A) लॉर्ड रिपन✓
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड मिन्टो
102. अमरीका में 'फ्री हिन्दुस्तान' अखबार किसने शुरू किया था?
(A) रामनाथ पुरी
(B) जी. डी. कुमार
(C) लाला हरदयाल
(D) तारकनाथ दास✓
103. गदर क्रान्ति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?
(A) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(B) कामागाटामारू घटना✓
(C) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना
(D) करतार सिंह सराबा को फाँसी
104. किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक
प्रदर्शन कर सके ?
(A) कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन✓
(B) 1920 का बम्बई में होने वाला आल इण्डिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन
(C) 1918 में होने वाला प्रथम ए.यू.पी. किसानसभा
(D) 1938 में नागपुर का संयुक्त ए. आई. टी. यू. सी. और एन. एफ. टी. यू. सभा
105. 'इण्डियन अनरेस्ट' का लेखक कौन था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एनी बीसेन्ट
(C) लाला लाजपत राय
(D) वेलेंटाइन शिरोल✓
106.1917-18 में अहमदाबाद में गांधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था ?
(A) कृषक वर्ग
(B) औद्योगिक कर्मी✓
(C) जनता
(D) मजदूर
107. 1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिसने गांधी
को असहयोग आन्दोलन के नेतृत्व को सँभालने का
अनुरोध किया था, वह किस शहर में हुआ था?
(A) लखनऊ
(B) लाहौर
(C) इलाहाबाद✓
(D) कराची
108. अवध के एका आन्दोलन का उद्देश्य क्या था ?
(A) सरकार को लगान देना बन्द करना
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) सत्याग्रह की समाप्ति
(D) खरीफ और रबी के समय सरकार को निश्चित लगान देना न कि उससे अधिक✓
109. 'नाई-धोवी बन्द' सामाजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में:
(A) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था✓
(B) साधुओं द्वारा चलाया गया आन्दोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके
(C) जमींदारों द्वारा गाँव के निम्न जाति के विरुद्ध उठाया गया कदम
(D) निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध उठाया गया आन्दोलन
110. आई. एन. ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) डा. मोहनसिंह✓
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) भगतसिंह
111. अपनी किस कार्यकारिणी कमेटी में कांग्रेस ने भूस्वामित्व को समाप्त करने की
नीति अपनायी ?
(A) कार्यकारिणी कमेटी, 1937
(B) कार्यकारिणी कमेटी, 1942
(C) कार्यकारिणी कमेटी, 1945✓
(D) कार्यकारिणी कमेटी, 1946
112. छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1807-1808
(B) 1820✓
(C) 1858-59
(D) 1889
113. गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
(A) इजारादारी
(B) तिनकठिया✓
(C) जेनमीस
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
114. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था ?
(A) संथाल
(B) कच्छा नागा
(C) कोल
(D) बिरसा मुण्डा✓
115. मुंगेर का बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था ?
(A) बकाश्त भूमि की वापसी की माँग✓
(B) मुस्लिम किसानों का शोषण बन्द हो
(C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(D) 'वर्ग युद्ध' की शुरूआत करना
116. बिहार बंगाल से पृथक कब हुआ?
(A) 1911 में
(B) 1912 में✓
(C) 1913 में
(D) 1914 में
117. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1916 में✓
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1921 में
118. 1930 और 1931 में वरही कांग्रेस ने सफलतापूर्वक अंग्रेजी हुकूमत को किस जिले
में नाकाम कर दिया था ?
(A) मधुबनी
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) मुँगेर✓
119. साउथ एशियान कोलिशन आन चाइल्ड लेबर रिपोर्ट के अनुसार भारत में कालीन उद्योग
में कार्यरत बच्चों की संख्या कितनी है?
(A) 1.5 लाख
(B)2.0 लाख
(C) 2.5 लाख
(D) 3.0 लाख✓
120. भारतीय सेना में शामिल होने वाली एक नई उपलब्धि है 'लक्ष्य', यह क्या है ?
(A) पायलट रहित वायुयान✓
(B) पनडुब्बी
(C) सतह-से-सतह तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
(D) टैंकमेदी प्रक्षेपास्त्र
121. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भारत के किस रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है?
(A) मुगल सराय रेलवे स्टेशन
(B) मुम्बई (चर्च गेट)
(C) छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन (विक्टोरिया टर्मिनस)✓
(D) आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन
122. शान्ति उद्देश्यों हेतु परमाणु शक्ति का उपयोग करने में भारत किस देश से बहुत ही
ज्यादा आगे है ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान✓
(C) फ्रांस
(D) इंगलैण्ड
123. किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने
से तलाक होना गैर कानूनी है?
(A) कोलकाता उच्च न्यायालय
(B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय✓
(C) मुम्बई उच्च न्यायालय
(D) पंजाब उच्च न्यायालय
124. उर्वरकों का उत्पादन करने वाली निम्नलिखित कम्पनियों में से कौनसी कम्पनी
सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लि.
(B) चम्बल फर्टिलाइजर्स लि.✓
(C) मद्रास फर्टिलाइजर्स लि.
(D) नेशनल फर्टिलाइजर्स लि.
125. बी. एन. कृष्णा की अध्यक्षता वाली समिति ने किस नए राज्य के निर्माण की समस्या
पर अपनी रिपोर्ट दिसम्बर 2010 में केन्द्र सरकार को सौंपी ?
(A) तेलंगाना✓
(B) हरित प्रदेश
(C) मिथलांचल
(D) इनमें से कोई नहीं
126. 'शाहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है वह कहाँ
पैदा होता है?
(A) नेपाल
(B) उज्वेकिस्तान✓
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
127. 'नास्दैक' (Nasdaq) क्या है?
(A) यूरोप का सबसे बड़ा शेयर बाजार
(B) अमरीका का शेयर बाजार✓
(C) इराक द्वारा विकसित एक प्रक्षेपास्त्र
(D) उत्तर कोरिया का एक विमानवाहक युद्धपोत
128. भारत के किस राज्य सरकार ने वहाँ के विधायकों की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि
वर्ष 2011-12 के लिए समाप्त करने का निर्णय दिसम्बर 2010 में लिया है ?
(A) बिहार✓
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
129. फिक्की (FICCI) के वर्तमान अध्यक्ष हैं-
(A) विनोद राय
(B) अशोक चौधरी
(C) सिद्धार्थ बिरला✓
(D) शिव शंकर मुखर्जी
130. भारत की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्यशैली से सम्बन्धित है ?
(A) भरतनाट्यम✓
(B) कत्थक
(C) कुचीपुड़ी
(D) मणिपुरी
131. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है :
(A) जस्ता
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड✓
(D) मैग्नीज डाइऑक्साइड
132. डायनमो:
(A) वैद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता है
(B) यान्त्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है✓
(C) वैद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(D) यान्त्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है
133. आकाश नीला लगता है, क्योंकि:
(A) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है
(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमण्डल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है✓
(C) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है
(D) वायुमण्डल दीर्घ तरंगदैर्घ्य को लघु तरंगदैर्घ्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करता है
134. एक माइक्रॉन बराबर है:
(A) 1/10मिमी
(B) 1/100मिमी
(C) 1/1000मिमी✓
(D) 1/10,000मिमी
135. अति चालक का लक्षण है :
(A) उच्च पारगम्यता✓
(B) निम्न पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनन्त पारगम्यता
136. वर्ष दीर्घतम होता है :
(A) प्लूटो पर✓
(B) गुरू पर
(C) नेप्ट्यून पर
(D) पृथ्वी पर
137. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है :
(A) द्रव का घनत्व
(B) पृष्ठ-तनाव✓
(C) वायुमण्डलीय दाब
(D) गुरुत्व
138. कमरे में रखे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोलकर :
(A) आप कमरे को कुछ डिग्री ठण्डा कर सकते हैं
(B) आप इसको रेफ्रीजरेटर के तापमान तक ठण्डा कर सकते हैं
(C) आप बन्द कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं✓
(D) आप कमरे को न तो गर्म न ठण्डा कर सकते हैं
139. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?
(A) चूना पत्थर
(B) पिचब्लेण्डी✓
(C) रूटाइल
(D) हेमाटाइट
140. परमाणुबम का सिद्धान्त आधारित है:
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखंडन पर✓
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) उपर्युक्त में से किसी पर नहीं
141. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है :
(A) CaSO₄
(B) CaSO₄.2H₂O
(C) 2CaSO₄.H₂O✓
(D) CaSO₄.H₂O
142. नीबू खट्टा किस कारण से होता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
(B) ऐसीटिक अम्ल के कारण
(C) टारटेरिक अम्ल के कारण
(D) साइट्रिक अम्ल के कारण✓
143. वायु एक:
(A) यौगिक है
(B) तत्व है
(C) मिश्रण है✓
(D) विद्युत अपघट्य है
144. विरंजक चूर्ण के लिए कौनसा असत्य है?
(A) जल में अधिक विलय होता है
(B) हल्के पीले रंग का चूर्ण है✓
(C) ऑक्सीकारक है
(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कसित करता है
145. पारद-धातु मिश्रण :
(A) अति रंगीन मिश्र-धातु होती है
(B) कार्बनयुक्त मिश्र धातु होती है
(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है है
(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्र-धातु होती है✓
146. कोयले का सामान्य प्रकार है :
(A) बिटुमनी✓
(B) अर्ध-बिटुमनी
(C) एन्थ्रोसाइट
(D) कोक
147. भारत की राष्ट्रीय पशु है :
(A) गाय
(B) मयूर
(C) सिंह
(D) बाघ✓
148. नृशंस प्राणी कौनसा है ?
(A) पेनग्यूइन
(B) व्हेल
(C) ऑटर✓
(D) कछुवा
149. जल से बाहर निकाल ली जाने पर मत्स्यें मर जाती हैं, क्योंकि
(A) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है
(B) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता है
(C) वे श्वास नहीं ले पाती हैं✓
(D) वे जल में नहीं चल पाती हैं
150. मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक-दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं?
(A) गंध से
(B) दृष्टि से
(C) नर्त से✓
(D) स्पर्श से