BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―9

1. सर्वोत्तम प्रकार का कोयला कौनसा है ?
(A) पीट
(B) एंथ्रासाइट✓
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस

2. 'बुशमैन' के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) शिकार इनका परम्परागत व्यवसाय होता है
(B) ये गेहूँ की खेती के लिए संसार में प्रसिद्ध हैं✓
(C) ये जंगली कुत्तों का उपयोग शिकार के लिये करते हैं
(D) ये लोग पशु को नहीं पालते हैं

3. ज्वालामुखी उद्गार का सबसे प्रमुख कारण है-
(A) पृथ्वी की पपड़ी का सन्तुलन बिगड़ना✓
(B) आंतरिक चट्टानों का टूटना
(C) भूकम्प आना
(D) मैग्मा के बाहर चट्टानों का दुर्बल होना

4. वायुदाब को प्रभावित करने वाला सबसे प्रमुख कारक
(A) वर्षा
(B) बादल
(C) तापमान
(D) जलवाष्प✓

5. सर्वाधिक फलों की खेती निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक प्रदेश में होती है ?
(A) मानसूनी प्रदेश 
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश✓
(D) टेंगा प्रदेश

6. प्राकृतिक प्रदेश वह होता है जो-
(A) एक राज्य की सीमाओं में आता है
(B) समान भू-आकार वाला होता है
(C) समान जलवायु वाला होता है✓
(D) समान वर्ण के लोगों का निवास होता है

7. निम्नलिखित में से किस साधन के द्वारा केवल रासायनिक अपरदन होता है ?
(A) हिमानी
(B) भूगर्भिक जल✓
(C) नदी
(D) वायु

8. दामोदर घाटी निगम (Damodar Valley Corporation) किस राज्य की बहुमुखी परियोजना है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा
(D) बिहार एवं पश्चिम बंगाल✓

9. कावेरी नदी के बाँध के पीछे का जलाशय किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कृष्ण सागर झील✓
(B) गोविन्द सागर झील
(C) हनुमान नगर बाँध 
(D) बालपहाड़ी बाँध

10. चिकमंगलूर किस लिये प्रसिद्ध है ?
(A) कहवा की खेती✓
(B) तम्बाकू की खेती
(C) पटसन की खेती
(D) गन्ने की खेती

11. 'इग्लू' (igloo) क्या है ?
(A) एस्किमो द्वारा बनाया बर्फ का घर✓
(B) एस्किमो द्वारा बनाया खाल का घर
(C) टुण्ड्रा प्रदेश का शंकुधारी वन
(D) टुण्ड्रा प्रदेश का एक प्रकार का पक्षी

12. ऑक्स-वो झील का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) हिमघाटी में
(B) नदियों के मैदानी भाग में✓
(C) मरुस्थलों के निम्न भाग में
(D) चूना पत्थर क्षेत्र में

13. पारसनाथ किस प्रकार का पर्वत है ?
(A) मोड़दार
(B) भ्रंशोत्थ
(C) अवशिष्ट✓
(D) ज्वालामुखी

14. खग्रास (पूर्ण) सूर्यग्रहण केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई पड़ता है ?
(A) पृथ्वी की सतह सपाट नहीं है, बल्कि उसमें उभार और अवनमन है
(B) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का तथा पृथ्वी के चारों ओर चंद्र का प्रक्षेप पथ पूर्णतः वृत्ताकार 
नहीं है
(C) वायुमण्डलीय अपवर्तन के कारण सूर्य की किरणें चंद्रछाया के अधिकांश परिधीय क्षेत्रों 
तक पहुँच जाती हैं
(D) पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेदन की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्र छाया का आकार 
छोटा होता है✓

15. संसार का सबसे गहरा महासागरीय गर्त कौनसा है ?
(A) चैलेंजर
(B) मेरियाना✓
(C) पोटौरिको
(D) सुंडा

16. प्राचीन वैशाली नगर को वर्तमान में किस नाम से पुकारते हैं?
(A) हाजीपुर
(B) मुजफ्फरपुर✓
(C) गया
(D) समस्तीपुर

17. पटना स्थित सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की ?
(A) मजहरूल हक✓
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्रजकिशोर प्रसाद 
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

18. गौतम बुद्ध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थिति है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण 
(B) गया✓
(C) भागलपुर 
(D) पटना

19. बिहार में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?
(A) सिंचाई की निम्न व्यवस्था
(B) भूमि सुधार का अभाव
(C) साख की अप्राप्तता
(D) उपर्युक्त सभी✓

20. बिहार राज्य में सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किये जाने वाला साधन कौनसा है ?
(A) नलकूप
(B) नहर✓
(C) तालाव
(D) नदी

21. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी?
(A) गया
(B) नालन्दा
(C) राजगिरि✓
(D) बौद्ध गया

22. बिहार राज्य की मुख्य नकद फसल (Cash crop) कौनसी है?
(A) गन्ना✓
(B) रबड़
(C) चाय
(D) नारियल

23. भारत के रेलमंत्री हैं-
(A) लालू प्रसाद यादव
(B) नीतिश कुमार
(C) आश्विनी वैषणव✓
(D) रामविलास पासवान

24. बिहार की सबसे ऊँची चोटी पारसनाथ की अधिकतम ऊँचाई कितने मीटर है ?
(A) 1265 मीटर
(B) 1365 मीटर✓
(C) 1465 मीटर
(D) 1665 मीटर

25. बिहार बंगाल से कब पृथक् हुआ ?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1912✓
(D) 1936

26. निम्नलिखित में से किस सूफी सम्प्रदाय को बिहार में सर्वाधिक सफलता मिली?
(A) मकतुबाते सदी 
(B) मकतुवाते मखदूम
(C) कलंदरी
(D) फिरदौसी✓

27. स्टैगफ्लेशन (Stagflation) सम्बन्धित है-
(A) मंदी के साथ मुद्रा स्फीति✓
(B) विकास के साथ अवस्फीति
(C) विकास के साथ मुद्रा स्फीति
(D) अवस्फीति के साथ मुद्रा स्फीति

28. निम्नलिखित में से किस बैंक में व्यक्तिगत खाता नहीं खोला जा सकता है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक में✓
(B) शहरी सहकारी बैंक में
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में
(D) गैर-अनुसूचित व्यापारिक बैंक में

29. मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक संसेक्स (SENSEX) कितनी 
स्क्रिपों के मूल्यों पर आधारित है?
(A) 20
(B) 30✓
(C) 100
(D) 150

30. बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहाँ प्रस्तुत की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति के सम्मुख 
(B) वित्त मंत्री के सम्मुख
(C) राज्य सभा में 
(D) लोक सभा में✓

31. 'मॉडवैट स्कीम' की शुरूआत भारत में किस वर्ष के बजट में की गयी?
(A) 1984-85 
(B) 1985-86
(C) 1986-87✓
(D) 1987-88

32. विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण का अधिकार प्राप्त है-
(A) भारत सरकार को
(B) वित्त विभाग को
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को✓
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया को

33. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उद्यमों में सर्वाधिक लाभ कमाने वाला क्षेत्र कौनसा है ?
(A) पेट्रोलियम क्षेत्र✓
(B) कोयला क्षेत्र
(C) रेलवे क्षेत्र
(D) इस्पात क्षेत्र

34. क्रिसिल' का सम्बन्ध है-
(A) कम्पनियों के साख पत्रों का मूल्यांकन करना✓
(B) निर्यात व्यापार हेतु वित्तीय व्यवस्था करना
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु व्यवस्था करना
(D) उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना

35. इनमें से कौनसे बिहार में उत्पादित खनिज हैं ?
(A) चूना पत्थर, क्वार्टजाइट और पाइराइट✓
(B) लिग्नाइट, अभ्रक और चूना पत्थर
(C) अभ्रक, सोना और टिन
(D) मिट्टी, लौह अयस्क और रेत

36. निम्नलिखित में से आर्थिक विकास का प्राकृतिक संसाधन है-
(A) भूमि एवं खनिज 
(B) जल तथा शक्ति साधन
(C) वन एवं पशु 
(D) उपर्युक्त सभी✓

37. निम्नलिखित क्षेत्रों में से सर्वाधिक बचत किसके द्वारा होती है?
(A) घरेलू क्षेत्र में✓
(B) निजी क्षेत्र में
(C) बैंकिंग क्षेत्र में
(D) सार्वजनिक क्षेत्र में

38. सिन्धु घाटी की सभ्यता निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नहीं थी?
(A) मिस्र की सभ्यता
(B) चीन की सभ्यता✓
(C) क्रीट की सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया की सभ्यता

39. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर 'दसराज्ञ युद्ध' लड़ा गया था ?
(A) सरस्वती
(B) पुरूस्णी✓
(C) काबुल
(D) वितस्ता

40. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने 'हड़प्पा साम्राज्य' की दो राजधानियाँ बतलाया ?
(A) व्हीलर✓
(B) पिग्गॉट
(C) आर. डी. बनर्जी
(D) हण्टर एवं लैंग्डन

41. भारत में सिक्कों का प्रचलन कब आरम्भ हुआ ?
(A) 600 ई. पू. में✓
(B) अशोक के शासनकाल में
(C) कनिष्क के शासनकाल में
(D) 300 ई. में

42. महायान सम्प्रदाय में महात्मा बुद्ध की किस बात पर विशेष बल दिया गया है ?
(A) बुद्धि
(B) योग्यता
(C) करुणा✓
(D) दया

43. 'सभा' और 'समिति' का उल्लेख निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में मिलता है?
(A) अथर्ववेद✓
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद

44. 'संगम' का क्या अभिप्राय है ?
(A) बौद्ध धर्म के ग्रंथ
(B) दक्षिण भारत का राजवंश
(C) हिन्दू धर्म के ग्रंथ
(D) तमिल भाषा के विद्वानों की सभाएँ✓

45. ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं मिलता है ?
(A) यव
(B) ब्रीहि
(C) कपास✓
(D) कृषि

46. मौर्य साम्राज्य के पतन के लिए कौनसा कारण प्रमुख रूप से उत्तरदायी था?
(A) आर्थिक दुर्बलता
(B) अशोक की शांति नीति
(C) अयोग्य उत्तराधिकारी✓
(D) ब्राह्मणों का विरोध

47. चोल, पाण्ड्य और चेरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती है।
(A) हर्ष चरित्र से
(B) संगम साहित्य से✓
(C) अर्थशास्त्र से
(D) पुराणों से

48. पेशावर किस सम्राट के शासनकाल में वौद्ध सभ्यता का प्रसिद्ध केन्द्र था ?
(A) कनिष्क✓
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्द्धन

49. ऋग्वैदिक आर्य किस भाषा का प्रयोग करते थे?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत✓
(C) पालि
(D) द्रविड़

50. गुप्तकाल में हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम किसका प्रचलन हुआ ?
(A) मूर्ति पूजा का✓
(B) वर्ण-संकर का
(C) प्रकृति पूजा का
(D) सती प्रथा का

51. कवि कालिदास के नाम का उल्लेख मिलता है-
(A) इलाहाबाद स्तम्भ लेख में
(B) ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
(C) अलापादु दानलेख में
(D) हनुमकोंडा उत्कीर्ण लेख में✓

52. चोल मूर्ति कला का अनूठा नमूना है-
(A) नटराज की कांस्य प्रतिमा✓
(B) तंजोर में विष्णु की प्रतिमा
(C) राजराजेश्वर मंदिर में शिव की प्रतिमा
(D) उपर्युक्त सभी

53. इल्तुतमिश के शासनकाल में चंगेजखाँ ने भारत पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1220
(B) 1221✓
(C) 1223
(D) 1224

54. फिरोज तुगलक की आत्मकथा है-
(A) रेहाला
(B) तबाकत-ए-नासिरी
(C) तारीख-ए-फिरोजशाही✓
(D) फतेह फिरोजशाही

55. निम्नलिखित में से कौनसा एक जोड़ा गलत है-
(A) दीवान-ए-वजारत-वित्त विभाग
(B) दीवान-ए-अर्ज-सेना विभाग
(C) दीवा-ए-इंशा-डाक विभाग
(D) दीवान-ए-रसातल-पत्र-व्यवहार विभाग✓

56. अलाउद्दीन द्वारा प्रारम्भ की गई बाजार नियंत्रण व्यवस्था
का लाभ मुख्य रूप से किसे हुआ ?
(A) राजकीय अधिकारियों को
(B) दिल्ली के नागरिकों एवं सैनिकों को✓
(C) कृषकों को
(D) व्यापारियों को

57. निम्नलिखित में से किस शासक को 'मुद्राशास्त्री' माना जाता है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी को
(B) फिरोजशाह तुगलक को
(C) मुहम्मद तुगलक को✓
(D) बलबन को

58. 'तबाकत-एनासिरी' का लेखक कौन है ?
(A) अबुल फजल
(B) हसन निजामी
(C) मिन्हास-उस-सिराज✓ 
(D) सिराज अफीफ

59. सरदेशमुखी से क्या तात्पर्य है ?
(A) एक अधिकारी
(B) कर✓
(C) एक प्रकार का संगठन
(D) विशेष प्रकार का गुट

60. पानीपत का द्वितीय युद्ध 1556 में किस-किस के बीच हुआ?
(A) हेमू तथा वैरमखाँ के बीच
(B) हेमू तथा अकबर के बीच✓
(C) हुमायूँ तथा हेमू के बीच
(D) हेमू तथा बाबर के बीच

61. 42वाँ संविधान संशोधन द्वारा उद्देशिका (प्रस्तावना) में जोड़ा गया-
(A) पंथनिरपेक्ष, समाजवादी और अखण्डता✓
(B) पंथनिरपेक्ष, समाजवादी और आंतरिक अशांति
(C) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और सशस्त्र विद्रोह
(D) अखण्डता, आंतरिक अशांति और समाजवादी

62. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) लोक सभा अध्यक्ष✓ 
(D) संसद

63. निम्नलिखित में से कौनसे मूल-अधिकार आपातकाल में भी निलम्बित नहीं किये जा 
सकते हैं?
1. विचार अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार
2. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
3. शांतिपूर्ण एवं निरायुद्ध सम्मेलन का अधिकार
4. अपराधों के लिये दोषसिद्ध के सम्बन्ध में संरक्षण का अधिकार
कूट:
(A) 1 एवं4 
(B) 2 एवं 4✓
(C) 3 एवं 4 
(D) 4 एवं 3

64. जम्मू-कश्मीर का संविधान कब से लागू हुआ?
(A) 26 जनवरी 1950 
(B) 26 जनवरी 1953
(C) 26 जनवरी 1957✓ 
(D) 26 जनवरी 1959

65. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा के प्रभाव के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा 
कथन असत्य है ?
(A) संसद को राज्यसूची में किसी भी विषय पर कानून बनाने की शक्ति प्राप्त हो जाती है
(B) अनुच्छेद 19 में वर्णित प्रत्याभूत मूलाधिकारों का स्वतः निलम्बन हो जाता है
(C) संसद को लोकसभा की अवधि में वृद्धि करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓

66. भारत में क्षेत्रीयतावाद का प्रमुख कारण माना जाता
(A) हिंसा
(B) असंतुलित क्षेत्रीय विकास✓
(C) अशिक्षा की बढ़ोत्तरी
(D) उग्रवाद के बढ़ते कदम

67. किसी राज्य की विधानपरिषद् की सदस्य संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए ?
(A) 30
(B) 40✓
(C) 45
(D) 60

68. निम्नलिखित में से किस आयोग/समिति ने 'अंतर्राज्यीय परिषद्' के गठन की सिफारिश की ?
(A) राजमन्नार आयोग 
(B) फजल अली आयोग
(C) स्वर्ण सिंह समिति 
(D) सरकारिया आयोग✓

69. निम्नलिखित में से कौन ‘संविधानेत्तर और विधि बाह्य निकाय' है ?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(C) राष्ट्रीय एकता परिषद्
(D) उपर्युक्त सभी✓

70. भारत की संचित निधि (Consolidated Fund of India) से धन व्यय किया जाता है-
(A) राष्ट्रपति का वेतन, भत्ते एवं अन्य व्यय
(B) राज्य सभा के सभापति, उपसभापित तथा लोक सभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 
वेतन तथा भत्ते
(C) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के वेतन, भत्ते एवं पेंशन
(D) उपर्युक्त सभी✓

71. भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण कर सकता है?
(A) पाँच वर्ष तक
(B) छह वर्ष तक
(C) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त✓
(D) प्रधानमंत्री के प्रसाद पर्यन्त

72. केन्द्रीय कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करता है.
(A) राष्ट्रपति
(B) लोक सभा
(C) प्रधानमंत्री✓
(D) गृहमंत्री

73. 'Bring the body here' का सम्बन्ध किस याचिका (writ) से है?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण✓
(B) अधिकार पृच्छा
(C) प्रतिषेध लेख
(D) परमादेश लेख

74. विभिन्न खेलों से सम्बन्धित कितने खिलाड़ियों को वर्ष 2014 के अर्जुन पुरस्कार 
से सम्मानित किया गया ?
(A) 10
(B) 12
(C) 11
(D) 15✓

75. भारत के प्रथम डलहौजी फुटबाल क्लव का गठन किन शहर में किया गया?
(A) कलकत्ता✓ 
(B) शिमला
(C) मद्रास
(D) पूना

76. आधुनिक खो-खो का जन्म और विकास हुआ-
(A) महाराष्ट्र में✓ 
(B) बिहार में
(C) पंजाब में
(D) उत्तर प्रदेश में

77. शतरंज की सर्वोच्च संस्था 'इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ चेस' का गठन कब हुआ?
(A) 1904
(B) 1908
(C) 1924✓
(D) 1928

78. 29 अगस्त का किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) फिल्म दिवस
(B) खेल दिवस✓
(C) राष्ट्रीय एकता दिवस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

79. जानशेर खाँ किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) पोलवॉल्ट
(B) स्क्वैश✓
(C) नौकायन
(D) क्रिकेट

80. कांग्रेस का संविधान कब और किसने लिखा ?
(A) 1901 में तिलक ने
(B) 1890 मे गोपालकृष्ण गोखले ने
(C) 1920 में गांधीजी ने✓
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं

81. निम्नलिखित में से कौन स्वराज्य पार्टी के नेता थे?
(A) चितरंजन दास एवं बालगंगाधर तिलक
(B) मोतीलाल नेहरू एवं राजेन्द्र प्रसाद
(C) चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू✓
(D) वालगंगाधर तिलक एवं जवाहर लाल नेहरू

82. कांग्रेस का दूसरा विभाजन कब हुआ?
(A) 1887
(B) 1907
(C) 1916
(D) 1919✓

83. 1943 में भारत के एक भाग में भीषण अकाल पड़ा था जिससे लोगों की भुखमरी से 
मृत्यु हो गई थी. यह अकाल कहाँ पड़ा था ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) दक्षिण भारत में 
(D) वंगाल में✓

84. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत व्यापार के एकाधिकार को किसने समाप्त किया ?
(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773
(B) पिट इण्डिया एक्ट 1784
(C) 1793 का चार्टर
(D) 1813 का चार्टर✓

85. निम्नलिखित में से कौन प्रेस की स्वतन्त्रता का पक्षधर था ?
(A) एडम
(B) मेटकाफ✓
(C) लिटन
(D) हेस्टिंग्स

86. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध स्वरूप किस सदस्य ने वायसराय की 
कार्यकारिणी से त्यागपत्र दे दिया?
(A) शंकरन नायर✓
(B) सुब्रह्मण्यम अय्यर
(C) सत्येन्द्र सिन्हा 
(D) तेज बहादुर सप्रू

87. 10 मई, 1857 में प्रथम सैनिक विद्रोह किस स्थान में प्रारम्भ हुआ था ?
(A) झाँसी
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) मेरठ✓

88. सुभाष चन्द्र बोस की आत्मकथा का नाम है ?
(A) दि इण्डियन स्ट्रगल✓
(B) माई एक्सपेरीमेन्टस विथ ट्रुथ
(C) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
(D) माई स्ट्रगल

89. तेलंगाना विद्रोह की शुरूआत जुलाई 1966 में तब हुई, जब―
(A) नलगोंडा के जंगांव तालुका में एक देशमुख की गाँव के उग्रवादियों ने हत्या कर दी✓
(B) स्थानीय देशमुखों ने पटेल एवं पटवारियों की मदद से विद्रोहियों को कुचलना आरम्भ किया
(C) सरकार की दमनात्मकपूर्ण रवैये के कारण यकायक असंतोष का ज्वर फैल उठा
(D) उपर्युक्त सभी

90. नील विद्रोह में सम्मिलित गरीब किसानों की दयनीय स्थिति का मार्मिक प्रस्तुतीकरण 
किया गया है-
(A) आनंदमठ में
(B) नीलदर्पण में✓
(C) नील आयोग द्वारा प्रकाशित सरकारी पत्र में
(D) हिन्दू पैट्रियट में

91. वायसराय लिनलिथगो ने 'अगस्त प्रस्ताव' की घोषणा किस उद्देश्य से की?
(A) युद्ध में भारतीयों का सहयोग प्राप्त करने✓
(B) युद्ध के दौरान संवैधानिक सुधार करने
(C) भारत के लिये डोमिनियन स्टेट्स देने
(D) इनमें से कोई नहीं

92. 'प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस' (Direct Action Day) कब मनाया गया ?
(A) 16 अप्रैल, 1946 
(B) 16 जून, 1946
(C) 16 अगस्त, 1946✓
(D) 16 अक्टूबर, 1946

93. माउंटबेटन ने महात्मा गांधी के लिये 'वनमैन बाउंड्री फोर्स' (One Man 
Boundary Force) का प्रयोग किया, क्योंकि-
(A) उन्होंने सांप्रदायिकता का अकेले ही मुकावला किया था✓
(B) आजादी के समय वह कांग्रेस से अलग-थलग पड़ गए थे
(C) विभाजन को लेकर वही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने अंत तक इसे स्वीकार नहीं किया
(D) उपर्युक्त सभी

94. विश्व बैंक सामान्यतः किस प्रकार का ऋण प्रदान करता
(A) अल्पकालिक ऋण
(B) मध्यकालिक ऋण
(C) दीर्घकालिक ऋण
(D) मध्य एवं दीर्घकालिक ऋण✓

95. सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन वाहनों को CNG में बदलने का 
आदेश पारित किया था. CNG से आशय है-
(A) कार्बन नेचुरलाइज्ड गैस
(B) कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस✓
(C) कम्पाउण्ड नेचुरल गैस
(D) क्रायोजेनिक नेचुरल गैस

96. गोंडवाना किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) ताँबा✓
(B) लौह-अयस्क
(C) कोयला 
(D) रासायनिक खाद

(97) सर्वाधिक ज्ञात उपग्रह किस ग्रह के हैं ?
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) शनि✓
(D) बृहस्पति

98. किस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 'थामस कप' (Thomas Cup) प्रदान किया जाता है?
(A) फुटबाल
(B) बैडमिन्टन✓
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट

99. वर्ल्ड कांउसिल ऑफ चचैज (WCC) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) वेटिकन सिटी
(B) जेनेवा✓
(C) रोम
(D) लंदन

100. 'इण्डिया इज फॉर सेल' पुस्तक किसकी रचना है ?
(A) खुशवंत सिंह
(B) चित्रा सुब्रमण्यम✓
(C) मंजू कपूर
(D) कुलदीप नैयर

101. 'ओलिव की शाखा' किसका प्रतीक है?
(A) संधि का चिह्न
(B) शांति का प्रतीक✓
(C) सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतीक
(D) प्रगति का प्रतीक

102. 'हिजबुल्लाह' किसका प्रमुख उग्रवादी संगठन है ?
(A) लेबनान✓
(B) पेरू
(C) इटली
(D) अंगोला

103.मैलाथियान है एक-
(A) शाक नाशी 
(B) कवक नाशी
(C) कीटनाशी✓
(D) निमैटोडनाशी

104. कुम्भ मेले से सम्बद्ध निम्नलिखित में से कौनसा स्थान नहीं है ?
(A) नासिक
(B) प्रयाग
(C) वाराणसी✓
(D) हरिद्वार

105. तंजौर स्थित राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण 1000 ई. में किस चोल नरेश ने करवाया था ?
(A) विजयालय
(B) राजेन्द्र-II
(C) राजेन्द्र-I
(D) राजराजा✓

106. AMNK,XQJN, UUFQ.?
(A) RZBT
(B) RYBT✓
(C) QRST
(D) RYBS

107.     9        11        12
            6         16        10
            ?          5          10
(A) 22
(B) 18
(C) 13
(D) 17✓

108. यदि एक संख्या का भाग 60 है, तो उसी संख्या का आधा भाग क्या होगा?
(A) 30
(B) 40✓
(C)80
(D) 90

109. एक वृत्ताकार खेत की परिधि 440 मीटर है, तो उसकी त्रिज्या कितने मीटर होगी?
(A) 70 मीटर✓
(B) 120 मीटर
(C) 140 मीटर
(D) 220 मीटर

110. एक मनुष्य की जायदाद का 1/3 भाग का मूल्य 2,00,000 रुपए है, तो कुल जायदाद 
के भाग मूल्य क्या होगा?
(A) 2,00,000 रुपए 
(B) 2,20,000 रुपए
(C) 2,40,000 रुपए✓
(D)2,50,000 रुपए

111. वह छोटी-से-छोटी संख्या जिसे 8112 में से घटाने पर परिणामी संख्या 99 से 
विभाजित हो, वह संख्या है-
(A) 91
(B) 92
(C) 93✓
(D) 95

112. एक नाव धारा की दिशा में 11 किमी/घण्टा तथा धारा की विपरीत दिशा में 3 
किमी/घण्टा चलती है. स्थिर जल में नाव की चाल कितने किमी/घण्टा है ?
(A) 3
(B) 7✓
(C) 9
(D) 11

113. यदि 21 वस्तुओं का क्रयमूल्य 18 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बरावर है, तो वस्तुओं 
में कितने प्रतिशत लाभ होगा?
(A) 11%
(B) 165%✓
(C) 21-34%
(D) 25%

114.प्रथम छ: अभाज्य संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 31/6
(B) 35/6
(C) 37/6
(D) 41/6✓

115.दो संख्याओं में 4:3 का अनुपात है तथा संख्याओं का योगफल 1680 है, तो छोटी 
संख्या ज्ञात कीजिए-
(A) 540
(B) 510
(C) 640
(D) 720✓

116. साबुन (Soaps) है-
(A) सौंदर्य-प्रसाधन
(B) संशलिस्ट बहुलीकृत लवण
(C) उच्च वसा अणुओं के सोडियम लवण✓
(D) मानव निर्मित संश्लिष्ट थायोकॉल

117. किसी तरंग की आवृत्ति 200Hz और तरंगदैर्घ्य 4m है, तो उसका वेग क्या होगी?
(A) 400 मी/से 
(B) 50 मी/से
(C) 800 मी/से✓
(D) 200 मी/से

118. ph
उपर्युक्त रेखाचित्र किस प्रकार बंधन (Bounding) प्रदर्शित करता है?
(A) वैद्युत संयोजक बंधन
(B) सहसंयोजक बंधन✓
(C) ध्रुवीय सहसंयोजक बंधन
(D) अध्रुवीय सहसंयोजक बंधन

119. हृदय-धड़कन (Heart Beat) का नियंत्रण करता है ?
(A) प्रमस्तिष्क बल्कुट 
(B) अनुमस्तिष्क
(C) मध्यमस्तिष्क
(D) मेडुला ऑब्लांगेटा✓

120. हीमोग्लोविन (Haemoglobin) में मुख्य धातु तत्व है-
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) लोहा✓
(D) मैग्नीशियम

121.हजामत बनाने वाला साबुन अधिक झाग देता है तथाशीघ्र सूखता नहीं, क्योंकि इसमें 
रहता है-
(A) रेजिन एवं ग्लिसरॉल✓
(B) ईथर
(C) एथिल ऐल्कोहॉल
(D) एसीटोन

122. भारत में सर्वप्रथम 'हाथी परियोजना' की शुरूआत किस प्रांत में हुई थी?
(A) गुजरात
(B) बिहार✓
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

123. बायोसुपर (Bio-Super) है-
(A) सुपर जीवाणु
(B) नवीनतम कम्प्यूटर
(C) एक प्रकार का सीसा रहित ईंधन
(D) एक जैव-उर्वरक✓

124. हैलोजेन परमाणुओं के बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते
(A) 5
(B) 6
(C) 7✓
(D) 8

125. निम्नलिखित में से किसका रैखिक प्रसार गुणांक सबसे अधिक होता है ?
(A) सोना
(B) ताँबा✓
(C) लोहा
(D) स्टील

126. निम्नलिखित में से कौन एक द्विलिंगी (Harmaphodite) नहीं है?
(A) केंचुआ
(B) जोंक
(C) फीताकृमि 
(D) गोलकृमि✓

127.भैंस की एक नई नस्ल है?
(A) करन फ्राइस 
(B) मुर्राह✓
(C) रोड आइलैंड 
(D) जर्सी

128. पाचन प्रक्रिया के दौरान आमाशयिक लाइपेज वसा को बदलते हैं-
(A) पेप्टोन और प्रोटीओजेज में
(B) वसा अम्ल और ग्लिसरॉल में✓
(C) मण्ड में
(D) ग्लूकोज और फ्रक्टोज में

129. निम्नलिखित में से किस सूत्र द्वारा आपेक्षिक आर्द्रता व्यक्ति की जाती है?
(A) परम आर्द्रता/वास्तविक जलवाष्प की मात्रा X100
(B) वास्तविक जलवाष्प की मात्रा/परम आर्द्रता✓
(C) परम आर्द्रता/वास्तविक जलवाष्प की मात्रा x 100
(D) इनमें से कोई नहीं

130. खाद्यान्नों को ग्रस्त (Infest) करने वाले कीटों की वृद्धि दर सबसे अधिक होती है ?
(A) 5°C-10°C में
(B) 15°C-20°C में
(C) 30°C-32°C में✓
(D) 40°C-45°C में

131. भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है-
(A) हाइड्रोजन
(B) सिलिकन
(C) ऑक्सीजन✓
(D) कार्बन

132. एथीलीन डाइब्रोमाइड तथा एलुमीनियम फॉस्फाइड हैं-
(A) धूमक (Fumigant)✓
(B) हॉर्मोन (Hormone)
(C) संवेदनात्मक पदार्थ (Sensitive substances)
(D) एक प्रकार का रसायन

133. मिऑसिस (Meiosis) का जैविक महत्व क्या है ?
(A) चार अनुजात कोशिकाओं (Daughter Cells) का बनना
(B) अनुजात कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाना
(C) अनुजात कोशिकाओं के गुणसूत्रों का अपने जनकों (Parents) के गुणात्मक रूप में 
भिन्न हो जाना
(D) इनमें से कोई नहीं✓

134. निम्नलिखित में से कौनसी ग्रंथि (Gland) अंतःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों का कार्य 
करती है ?
(A) अग्न्याशय✓
(B) पीयूष
(C) अधिवृक्क 
(D) थाइरॉइड

135. दूरसंचार सेवाओं के सम्बन्ध में एमएनपी शब्द का इस्तेमाल इन दिनों आमतौर पर 
किया जा रहा है. एमएनपी का शब्द विस्तार है-
(A) मोबाइल नम्बर पर्सपेक्टिव
(B) मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी✓
(C) मैक्सिमम पेशनल प्राइस
(D) मिनिमम नेशनल प्राइस

136. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके 130वें जन्म दिवस पर उनके मधुर धुन 'रघुपति 
राघव राजा राम' को किस शहनाई वादक ने प्रस्तुत किया ?
(A) बिस्मिल्ला खान✓
(B) विश्व मोहन भट्ट
(C) अलाउद्दीन खान
(D) उपर्युक्त सभी ने

137. सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (BPCL) का मुख्यालय 
कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई✓
(D) कोलकाता

138. बहुचर्चित पुस्तक 'ब्रिक लेन' (Brick Lane) किसकी रचना है?
(A) हिलेरी क्लिण्टन
(B) जॉन ग्रीशम
(C) शिव खेड़ा
(D) मोनिका अली✓

139. सर्वोच्च न्यायालय ने 1999 में संविधान के किस अनुच्छेद का हवाला देते हुए निर्णय 
दिया कि "आरक्षित कोटे से नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी पदोन्नति के मामले में सामान्य 
श्रेणी के कर्मचारियों से ऊपर वरिष्ठता के हकदार नहीं हो सकते."
(A) अनुच्छेद 16(2)
(B) अनुच्छेद 16(4)✓
(C) अनुच्छेद 19(2)
(D) अनुच्छेद 19(4)

140. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा विकसित धान की नवीनतम किस्म 'नीरजा' 
किस भाग में अधिक पैदावार देने में सक्षम है?
(A) दक्षिणी भाग में
(B) पूर्वी भाग में✓
(C) पश्चिमी भाग में
(D) उत्तरी भाग में

141. 'काली-500' क्या है ?
(A) एक शक्तिशाली वीम शस्त्र✓
(B) सरसों की उन्नत किस्म
(C) मानव रहित विमान
(D) शक्तिशाली रोबोट

142. जनवरी 2014 तक सार्वजनिक क्षेत्र की कितनी कम्पनियों को 'महारत्न' का दर्जा 
प्राप्त है ?
(A) 2
(B) 7✓
(C) 3
(D) 5

143. महिलाओं को निम्नलिखित के लिए 'स्त्री शक्ति पुरस्कार' दिया जाता है-
1. एथलेटिक विशिष्टता हेतु
2.खेलकूद में उत्कृष्ट उपलब्धता हेतु
3. महिलाओं की प्रोन्नति हेतु साहस और पराक्रम के लिए
4. राष्ट्र तथा जनता को अपने योगदान हेतु
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(A) 1 तथा 2
(B) 3 तथा 4✓
(C) 2 तथा 3
(D) 1 तथा 4

14. राष्ट्रीय नागरिक मंच और स्वतंत्रता आन्दोलन यादगार समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शनी 
'सच की मुहर' में किसके नाम पर डाक टिकट जारी किया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी✓

145. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड (W.W.F.) का प्रतीक कौनसा जानवर है?
(A) शेर
(B) हॉर्नबिल
(C) जाइन्ट पाण्डा✓
(D) सफेद भालू

146. 'वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट' का प्रकाशन निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिवर्ष किया 
जाता है ?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) विश्व बैंक
(C) आईएमएफ
(D) अंकटाड (UNCTAD)✓

147. 'एलायन्स एयर' निम्नलिखित में से किसकी अनुषंगी कम्पनी है?
(A) एयर इण्डिया
(B) इण्डियन एयरलाइन्स✓
(C) पवन हंस
(D) जैट एयरवेज

148.श्री डेनिस टीटो खवरों में क्यों थे?
(A) वे कनाडा के राष्ट्रपति हैं
(B) वे विश्व के सर्वप्रथम अन्तरिक्ष पर्यटक हैं✓
(C) वे इटली के प्रधानमंत्री हैं तथा भारत के दौरे पर आए थे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

149. न्यूयॉर्क व वाशिंगटन में 11 सितम्बर, 2001 को हुए भीषण आतंकवादी हमलों में 
किस इमारत को भारी क्षति हुई तथा कई हजार लोग मारे गए ?
(A) वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर, पेंटागन✓
(B) यू. एन. ओ. मुख्यालय
(C) ह्वाइट हाउस
(D) उपर्युक्त सभी

150. बामियान की विशाल बुद्ध मूर्ति को किस देश के धर्मान्धों ने नष्ट करने का निन्दित 
कार्य किया है ?
(A) पाकिस्तान 
(B) अफगानिस्तान✓
(C) सऊदी अरब 
(D) उपर्युक्त तीनों

FLIPKART

Previous Post Next Post