1. सार्वत्रिक ऊर्जा-वाहक या ऊर्जा बैंक कहलाता है-
(A) ATP✓
(B) ADP
(C) NAD
(D) NADH₂
2. निम्नलिखित में से कौनसा कारक श्वसन क्रिया को
प्रभावित नहीं करता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) प्रकाश
(C) ताप
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड✓
3. निम्नलिखित रासायनिक क्रिया पर विचार कीजिए-
Ca(OH)₂ + Cl₂ →40°C→Ca(OCI)Cl+ H₂O
सूत्र Ca(OCI) Cl-
(A) विरंजक चूर्ण✓
(B) कली चूना
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) बुझा हुआ चूना
4. हीरा पारदर्शी (Transparent) होता है, क्योंकि-
(A) क्रांतिकोण अधिक होता है
(B) विचलन अधिक होता है
(C) अपवर्तनांक अधिक होता है✓
(D) आयाम अधिक होता है
5. रुधिर परिसंचरण-तंत्र (Blood transport system) का कार्य है-
(A) पाचित पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को विभिन्न ऊतकों में वितरित करना
(B) विभिन्न उत्सर्जी पदार्थों को उत्सर्जी अंगों में उत्सर्जन हेतु पहुँचाना
(C) शरीर के ताप को सामान्य बनाये रखना
(D) उपर्युक्त सभी✓
6. आयनिक बंधन तब बनता है जब संयोग करने वाले परमाणु-
(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं
(B) इलेक्ट्रॉन त्याग करते हैं
(C) इलेक्ट्रॉन का साझा करते हैं
(D) इलेक्ट्रॉन का अदान-प्रदान करते हैं✓
7. ऊष्मा का प्रवाह होता है-
(A) गर्म वस्तु से ठंडी वस्तु की ओर✓
(B) ठंडी वस्तु से गर्म वस्तु की ओर
(C) ऊष्मा का प्रवाह नहीं होता
(D) वस्तु हमेशा ऊष्मीय संतुलन में रहता है
8. यदि किसी रेडियो तरंग की आवृत्ति 500 किलोहर्ट्ज़ है,
तो रेडियो तरंग का तरंगदैर्घ्य क्या होगा ?
(A) 400 मीटर
(B) 500 मीटर
(C) 600 मीटर✓
(D) 800 मीटर
9. मुक्त रूप से गिरते हुये पिण्ड की कुल ऊर्जा-
(A) बढ़ती है
(B) अपरिवर्तित रहती है✓
(C) घटती है
(D) कभी बढ़ती कभी घटती है
10. एस्ट्रोजन (Estrogen) सावित होता है-
(A) अण्डाशय द्वारा✓
(B) वृषण द्वारा
(C) अधिवृक्क द्वारा
(D) पीयूष द्वारा
11. किस परिस्थिति में एक नारी वर्णांध (Colour Blin-
dness) हो सकती है?
(A) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
(B) यदि उसका पिता वर्णांध और माता वाहक है✓
(C) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णाध है
(D) यदि दोनों सामान्य हैं
12. नील हरित शैवाल (Blue green Algae) का प्रयोग किस फसल में किया जाता है ?
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) मटर
(D) धान✓
13. किसी तत्व 'X' की परमाणु संख्या 5 तथा परमाणु-द्रव्यमान 31 है, तो तत्व के नाभिक
में कितने न्यूट्रॉन होंगे?
(A) 26✓
(B) 27
(C) 28
(D) 36
14. यदि लकड़ी की बनी वस्तु में रेडियोसक्रियता जीवित लकड़ी की तुलना में आधी है, तो
उस लकड़ी की आयु होगी-
(A) 5400 वर्ष
(B) 5600 वर्ष
(C) 5700 वर्ष
(D) 5800 वर्ष✓
15. कोशिका की जैव क्रियाओं का नियंत्रण करता है-
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) सेंट्रोसोम
(C) केन्द्रक✓
(D) तारककाय
16.
ph
उपर्युक्त एथिलीन अणु के हाइड्रोजन बंधों के बीच 'x' का मान होगा-
(A) 105°
(B) 109°
(C) 115°
(D) 120°✓
17. निम्नलिखित में से कौनसा प्रकाश संश्लेषण का रासायनिक समीकरण है?
(A) CO₂ + H₂O→C₆H₁₂O₆+O₂
(B) 6CO₂ +6H₂O→प्रकाश/पर्णहरित→C₆H₁₂O₆ + 6O₂
(C) C₆H₁₂O₆ + 6O₂+ 6H₂O→प्रकाश/पर्णहरित→6CO₂ + 12H₂O
(D) 6CO₂ + 12H₂O→प्रकाश/पर्णहरित→C₆H₁₂O6 +6O₂+6H₂O✓
18. थाइमिन है-
(A) विटामिन B₁✓
(B) विटामिन B₂
(C) विटामिन B₄
(D) विटामिन B₁₂
19. नवीनतम अनुसन्धानों के आधार पर सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम दिया
जा सकता है-
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) सैंधव सभ्यता
(C) हड़प्पा सभ्यता✓
(D) कांस्यकालीन सभ्यता
20. उत्तर वैदिक काल में लिखे गये धार्मिक ग्रंथों का सही क्रम कौनसा है ?
(A) वेद-उपनिषद्-ब्राह्मण-अरण्यक
(B) वेद-ब्राह्मण-अरण्यक-उपनिषद्✓
(C) ब्राह्मण-वेद-अरण्यक उपनिषद्
(D) अरण्यक ब्राह्मण-उपनिषद्-वेद
21. विज्ञानवाद के प्रमुख आचार्य कौन थे?
(A) वसुबन्धु✓
(B) नागार्जुन
(C) अश्वघोष
(D) वसुमित्र
22. बोधिसत्व की नैतिक और धार्मिक साधना का प्रमुख अंग माना जाता है-
(A) शारीरिक सुखों का परित्याग
(B) अपना आत्म कल्याण
(C) जीव मात्र का कल्याण✓
(D) निर्वाण की प्राप्ति
23. कौटिल्य के 'अर्थशास्त्र' में निम्नलिखित में से किस विषय की चर्चा की गई है?
(A) राज्य की विदेश नीति की
(B) राजा के नैतिक कर्त्तव्य की
(C) अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धान्तों का
(D) राजनीति के सिद्धान्तों की✓
24. मौर्यों के पतन के बाद दक्षिण एशिया में सर्वाधिक शक्तिशाली साम्राज्य स्थापित किया-
(A) कुषाण ने✓
(B) चोल ने
(C) पाल ने
(D) गुर्जर-प्रतिहार ने
25. 'म्लेच्छ' शब्द का अर्थ होता है-
(A) असभ्य✓
(B) योद्धा
(C) धर्म परायण व्यक्ति
(D) राजा का प्रिय व्यक्ति
26. निम्नलिखित में से किस गुप्त सम्राट ने ‘पराक्रमांक' की उपाधि धारणा की?
(A) स्कन्दगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त✓
(D) हर्षवर्द्धन
27. निम्नलिखित में से कौनसा वंश 8वीं शताब्दी से लेकर 10वीं शताब्दी तक गंगा-यमुना
के दोआव तथा उसके पास वाले क्षेत्र पर अधिकार करने के लिए संघर्षरत रहे?
(A) जैलोर के गुर्जर प्रतिहार
(B) बंगाल के पाल
(C) दक्षिण के राष्ट्रकूट
(D) उपर्युक्त सभी✓
28. एकाश्मक मंदिरों का निर्माण किस वंश के राजाओं ने करवाया था?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) पल्लव✓
(D) सोलंकी
29. तमिल देवता 'मुरुगन' पर्यायवाची है-
(A) शिव का✓
(B) विष्णु का
(C) ब्रह्मा का
(D) इन्द्र का
30. चोल शासकों का सर्वाधिक विदेश व्यापार किसके साथ होता था?
(A) ईरान के साथ
(B) चीन के साथ✓
(C) पूर्वी एशिया के साथ
(D) अफगानिस्तान के साथ
31. तैमूरलंग के भारत पर आक्रमण के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था?
(A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) नासिरुद्दीन तुगलक✓
(D) सिकन्दर लोदी
32. सल्तनतकाल में मन्त्रिमण्डल का प्रधान क्या कहलाता था?
(A) वजीर-ए-अर्ज
(B) वजीर-ए-मुल्ला
(C) वजीर-ए-प्रधान
(D) वजीर-ए-मुमालिक✓
33. फिरोज तुगलक के शासन काल में कौनसा कर नहीं था?
(A) जकात
(B) खिराज✓
(C) जजिया
(D) खम्स
34. मंगोल संकट से दिल्ली सल्तनत की रक्षा के लिए सर्वाधिक संघर्षशील शासक था-
(A) बलवन✓
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया बेगम
(D) अलाउद्दीन खिलजी
35. बहमनी साम्राज्य का वह शासक जिसके लिए 'जालिम' जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया ?
(A) फिरोज शाह
(B) निजाम शाह
(C) हुमायूँ✓
(D) अहमद शाह
36. शंकराचार्य का जन्म किस शताब्दी में हुआ था ?
(A) पाँचवीं
(B) छठीं
(C) सातवीं
(D) आठवीं✓
37. शेरशाह की धार्मिक नीति किस प्रकार की थी?
(A) उदारवादी✓
(B) धर्म निरपेक्ष
(C) असहिष्णुता
(D) धर्म-समर्थक
38. शाहजहाँ ने जहाँगीर के विरुद्ध विद्रोह कब किया ?
(A) 1614 में
(B) 1618 में
(C) 1623 में✓
(D) 1625 में
39. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों का सेनापति था
(A) बालाजी बाजीराव
(B) सदाशिव राव भाऊ✓
(C) विश्वनाथ राव
(D) बाजीराव प्रथम
40. अप्रैल 1809 ई. में रणजीत सिंह और अंग्रेजों के बीच संधि किस स्थान पर हुई ?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर✓
(C) पटियाला
(D) मुल्तान
41. सम्पूर्ण नियोजन काल में कृषि की दृष्टि से सर्वाधिक में सफल दशक माना जाता है-
(A) छठा दशक
(B) सातवाँ दशक
(C) आठवाँ दशक
(D) नौवाँ दशक✓
42. भारत का केन्द्रीय बैंक है-
(A) बैंक ऑफ इण्डिया
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया✓
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
43. भारत में नियोजन का मुख्य उद्देश्य है-
(A) कृषि का विकास
(B) औद्योगीकरण
(C) निर्यातों में वृद्धि
(D) सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक विकास✓
44. निम्नलिखित में से कौनसा अप्रत्यक्ष कर (Indirect-tax) है?
(A) विक्री कर✓
(B) मृत्यु-कर
(C) उपहार-कर
(D) आय-कर
45. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना हुई ?
(A) 1901 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में✓
(D) 1912 में
46. किस राज्य में सबसे अधिक भू-क्षेत्र में झूम की खेती की जाती है ?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) नागालैण्ड में✓
(C) बिहार में
(D) सिक्किम में
47. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से किसे 'आधुनिक भारत के मंदिर' की
संज्ञा दी ?
(A) पुराने मंदिरों के सुधारे रूपों में
(B) आधारभूत उद्योगों को
(C) विशालकाय दाँधों को✓
(D) उपर्युक्त सभी
48. सरकार की ओर से कृषकों को अधिकृत रूप से वितरित किए जाने वाले बीज किस
प्रकार के होते हैं ?
(A) आधारभूत बीज
(B) प्रजनक वीज
(C) प्रमाणित बीज✓
(D) उपर्युक्त सभी
49. भारतीय कृषि के सम्बन्ध में प्रो. नार्मन बोरलॉग का क्या महत्व रहा है?
(A) उन्होंने भारत में अधिक उपज देने वाली किस्मों के उपयोग की युक्ति बनाई✓
(B) उन्होंने कृषि क्षेत्र में मशीनरी के अधिकाधिक उपयोग की योजना बनाई
(C) उन्होंने भारत के लिए सिंचाई परियोजनाओं की विस्तृत योजना तैयार की
(D) उन्होंने प्रति हेक्टेयर उर्वरक उपयोग को बढ़ाने के लिए सुझाव दिये
50. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
(A) जूट उद्योग
(B) लौह-इस्पात उद्योग
(C) कपड़ा उद्योग✓
(D) चीनी उद्योग
51. भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन होता है-
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा✓
52. ओलम्पिक के इतिहास में मिल्खा सिंह की उपलब्धि किस क्षेत्र में रही है ?
(A) ऊँची-कूद प्रतियोगिता
(B) दौड़ प्रतियोगिता✓
(C) मुक्केबाजी प्रतियोगिता
(D) शॉट-पुट प्रतियोगिता
53. वर्तमान में कुश्ती का मुकाबला कितने मिनट का होता है ?
(A) 6 मिनट
(B) 7 मिनट
(C) 8 मिनट
(D) 9 मिनट✓
54. क्रिकेट के टेस्ट मैच में कोई गेंदबाज एक छोर से कितने ओवर गेंद फेंक सकता है ?
(A) चार ओवर
(B) पाँच ओवर
(C) छ: ओवर
(D) इनमें से कोई नहीं✓
55. वॉलीबाल को ओलम्पिक में कब शामिल किया गया ?
(A) 1960 में
(B) 1962 में
(C) 1964 में✓
(D) 1966 में
56. कबड्डी में 'रेडर' किसे कहते हैं ?
(A) टीम के कप्तान को कहते हैं
(B) जो खिलाड़ी विपक्षी दल द्वारा पकड़ लिया जाता है
(C) जो खिलाड़ी विपक्षी दल में कबड्डी कबड्डी बोलते हुए जाता है✓
(D) जिस खिलाड़ी को आउट कर दिया जाता है
57. महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल द्वारा खेड़ा आंदोलन प्रारम्भ करने का कारण था-
(A) ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने लगान निर्धारण तथा उसे माफ करने से मना करने के
विरुद्ध विद्रोह✓
(B) भीषण अकाल के कारण सरकार को ऋण माफ करने के लिये बाध्य करना
(C) ब्रिटिश सरकार की दमनात्मक नीतियों के विरोध में
(D) जमींदारों की अमानवीय पूर्ण कार्यवाहियों के विरोध में
58. 1857 का विद्रोह देशव्यापी न होकर देश के कुछ भागों तक ही सीमित रहा. निम्नलिखित
में से कौनसा हिस्सा इससे बिल्कुल अछूता रहा ?
(A) उत्तरी भारत का हिस्सा
(B) मध्य भारत का हिस्सा
(C) पूर्वी भारत का हिस्सा
(D) दक्षिण भारत का हिस्सा✓
59. निम्नलिखित में से किस विधेयक को 'भारतीय गुलामी विधेयक नं. 1' कहकर पुकारा गया ?
(A) रौलेट विधेयक
(B) सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक✓
(C) भारतीय सुरक्षा विधेयक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. मावरिक क्या था ?
(A) एक जहाज जिस पर प्रथम विश्व युद्ध में भारत से हथियार भेजने का प्रयास हुआ✓
(B) एक क्रांतिकारी संगठन
(C) एक 'कोड' शब्द जिसका प्रयोग विदेशों में रहने वाले क्रांतिकारी करते थे
(D) एक टापू का नाम जहाँ क्रांतिकारियों का अड्डा था
61. वायसराय लिनलिथगो ने 'अगस्त प्रस्ताव' की घोषणा किस उद्देश्य से की?
(A) युद्ध में भारतीयों का सहयोग प्राप्त करने के लिए✓
(B) युद्ध के दौरान संवैधानिक सुधार करने के लिए
(C) भारत के लिये डोमिनियन स्टेट्स प्राप्त करने के लिए
(D) युद्ध में भारतीय लोगों के विरुद्ध दमनात्मक कार्यवाही करने के लिए
62. 'साम्प्रदायिक निर्णय (Communal Award) के सम्बन्ध में कांग्रेस ने तय किया कि-
(A) वह इस निर्णय के कुछ पहलुओं को स्वीकार कर लेगी
(B) वह इस निर्णय को अस्वीकार कर देगी
(C) वह न तो इसे स्वीकार करेगी न ही इसे अस्वीकार करेगी✓
(D) वह इस निर्णय के अधिकांश पहलुओं को अस्वीकार करेंगी
63. 'जयन्तिया' एवं 'गारो पहाड़ी' किस जनजातीय विद्रोह का प्रमुख क्षेत्र रहा है ?
(A) कूकी विद्रोह
(B) खासी विद्रोह✓
(C) कोया विद्रोह
(D) नैकदा विद्रोह
64. स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था के तहत कम्पनी ने जमींदारों के साथ कितने वर्षों के लिये
समझौता किया था ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10✓
(D) 15
65. कांग्रेस ‘डोमिनियन स्टेट्स' का दर्जा प्राप्त करने के लिये राजी थी, क्योंकि-
(A) इससे सत्ता का हस्तांतरण तुरन्त हो जाता
(B) साम्प्रदायिक संकट से जूझने की शक्ति मिल जाती
(C) देश में प्रशासनिक एवं सैन्य ढाँचे की निरन्तरता को बनाये रखने के लिये भी अनिवार्य था
(D) उपर्युक्त सभी✓
66. 1923 ई. के निर्वाचन में स्वराज पार्टी को निम्नलिखित में से किस प्रांत में स्पष्ट
बहुमत मिला ?
(A) संयुक्त प्रांत
(B) बंगाल
(C) मध्य प्रांत✓
(D) वम्बई
67. भारत की पहली राजनीतिक संस्था कौनसी थी ?
(A) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
(B) लैंड होल्डर्स सोसाइटी✓
(C) अखिल भारतीय कांग्रेस
(D) ब्रिटिश इण्डिया सोसाइटी
68. 'हिन्दू-मुस्लिम एकता के राजदूत' कहकर किसे सम्बोधित किया गया ?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) महात्मा गांधी
(C) मुहम्मद अली जिन्ना✓
(D) अबुल कलाम आजाद
69. किसने सभी धर्मों की मौलिक एकता पर बल दिया तथा एकेश्वरवाद का सिद्धान्त
प्रतिवादित किया ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राम मोहन राय✓
70. पंडित सियाराम तिवारी का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय संगीत से है ?
(A) ध्रुपद✓
(B) ठुमरी
(C) भारतीय सिनेमा
(D) पाश्चात्य संगीत
71. संविधान व्यवस्था के अनुरूप विहार राज्य पंचायती व्यवस्था का स्वरूप है-
(A) एकस्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय✓
(D) चतुर्थ स्तरीय
72. जैन धर्म का धार्मिक साहित्य किस भाषा में लिखा गया है ?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) अर्द्धमगही✓
(D) देवनागरी
73. बिहार में तीनकठिया प्रधा सर्वाधिक रूप में प्रचलित थी?
(A) मुजफ्फरपुर में
(B) दरभंगा में
(C) छपरा में
(D) चम्पारण में✓
74. बिहार की द्वितीय राजभाषा है-
(A) हिन्दी
(B) उर्दू✓
(C) अंग्रेजी
(D) संस्कृत
75. निम्नलिखित किस कारण से गुप्तकाल को प्राचीन भारतीय इतिहास के स्वर्ण युग के रूप
में स्वीकार किया जाता है ?
(A) राजनैतिक शांति एवं सुदृढ़ता
(B) आर्थिक समृद्धि
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) उपर्युक्त सभी✓
76. निम्नलिखित किस सीमावर्ती इलाके में जनजातीय जमाव नहीं पाये जाते हैं?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश✓
77. मिस अर्थ-2013 प्रतियोगिता किसने जीती ?
(A) जेनिफर पाजमिनी (इक्वेडोर)
(B) डब्ल्यू. वाटनकुन (थाईलैण्ड)
(C) एलिज हेनरिच (वेनेजुएला)✓
(D) येदि वोस्क्यूज (प्यूर्टोरिको)
78. टिस्को को लौह अयस्क की आपूर्ति किस खान से होती है?
(A) क्योंझर
(B) बैलाडीला
(C) नो आमण्डी
(D) बाबाबूदन✓
79. बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था, जिससे जन-धन की अपार क्षति हुई थी?
(A) 15 जून, 1934 ई.✓
(B) 15 जून, 1936 ई.
(C) 15 जून, 1938 ई.
(D) 15 जनवरी, 1930 ई.
80. बिहार में काबेर झील किस जिले का दर्शनीय स्थल है?
(A) कटिहार
(B) बेगुसराय✓
(C) पूर्णिया
(D) गया
81. योजना आयोग का गठन किया गया-
(A) कार्यपालिका के आदेश पर✓
(B) विधायिका के आदेश पर
(C) न्यायपालिका के आदेश पर
(D) इनमें से किसी के आदेश पर नहीं
82. संसद के प्रत्येक सदन में बैठक के प्रारम्भ का काल 'प्रश्नकाल' कहलाता है, इसकी
समय अवधि है-
(A) 30 मिनट
(B) 60 मिनट✓
(C) 1-30 मिनट
(D) 2 घण्टे
83. निम्नलिखित में से कौनसा विधेयक केवल लोक सभा में ही पेश किया जाता है ?
(A) धन विधेयक
(B) विनियोग विधेयक
(C) बिल विधेयक
(D) उपर्युक्त सभी✓
84. प्रसिद्ध विद्वान् के. सी. व्हीयर का मत है कि-
(A) भारत का संविधान संघीय है
(B) भारत का संविधान अर्द्धसंघीय है✓
(C) भारत का संविधान कठोर है
(D) भारत का संविधान परिसंघीय है
85. सातवीं अनुसूची में शामिल-संघसूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची का सम्बन्ध संविधान
के किस भाग व अध्याय से है?
(A) भाग 11 अध्याय 1✓
(B) भाग 11 अध्याय 2
(C) भाग 11 अध्याय 3
(D) भाग 11 अध्याय 4
86. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक-
(A) संघ की वित्तीय प्रणाली पर नियंत्रण रखता है
(B) राज्य की वित्तीय प्रणाली पर नियंत्रण रखता है
(C) केन्द्रशासित राज्यों की वित्तीय प्रणाली पर नियंत्रण रखता है
(D) (A) और (B) दोनों पर✓
87. लोकलेखा समिति में राज्य सभा के सदस्यों की संख्या होती है-
(A) 22
(B) 15
(C) 7✓
(D) 9
88. भारत के राष्ट्रपति के बाद 'अधिकृत अग्रता-अधिपत्र' (Official Warrant
of Precedence) में सर्वोच्च स्थान दिया गया है?
(A) उपराष्ट्रपति को✓
(B) प्रधानमंत्री को
(C) लोक सभा अध्यक्ष को
(D) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
89. संविधान सभा में संवैधानिक परामर्शदाता के रूप में कार्य किया-
(A) नानी ए पालखीवाला ने
(B) बेलेगल नरसिंह राव ने✓
(C) बी. आर. अम्बेडकर ने
(D) सच्चिदानंद सिन्हा ने
90. किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि संसद संविधान के 'मौलिक ढाँचे'
में संशोधन नहीं कर सकती है?
(A) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(B) एस. आर. बोम्बई बनाम भारत संघ
(C) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(D) केशवानंद भारती बनाम भारत संघ✓
91. छोटा नागपुर एवं संथालपरगना क्षेत्र के जिलाधिकारी कहलाते हैं-
(A) समाहर्ता
(B) उपायुक्त✓
(C) आयुक्त
(D) अपर समाहर्ता
92. संविधान की व्याख्या करता है-
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय✓
(C) महान्यायवादी
(D) महाधिवक्ता
93. आम चुनाव में सुधार हेतु गठित दिनेश गोस्वामी समिति में कौनसी सिफारिशें शामिल
नहीं थीं?
(A) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों के लिए
चक्रानुक्रम पद्धति (Rotation system) अपनाया जाए
(B) चुनाव प्रचार की अवधि 20 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी जाए✓
(C) चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनों का प्रयोग किया जाए
(D) चुनाव सम्बन्धी विवादों को वरीयता देकर शीघ्र निपटाया जाए
94. झारखण्ड राज्य का सिंदरी शहर निम्नलिखित किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है ?
(A) लौह-इस्पात के लिए
(B) ताँबा उद्योग के लिए
(C) रासायनिक खाद के लिए✓
(D) यूरेनियम के लिए
95. अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को कौनसी नहर मिलाती है?
(A) पनामा✓
(B) स्वेज
(C) सू
(D) इनमें से कोई नहीं
96. अरावली पर्वत की सर्वोच्च चोटी कौनसी है ?
(A) अमरकंटक
(B) पारसनाथ
(C) गुरुशिखर✓
(D) दोदाबेटा
97. निम्नलिखित में से कौनसा 'कॉफी पत्तन' (Coffee Port) के नाम से विश्व प्रसिद्ध है?
(A) रियो डि जेनेरो
(B) सैंटास✓
(C) पारा
(D) साओपालो
98. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?
(A) दिल्ली में✓
(B) मुम्बई में
(C) तिरुअनंतपुरम में
(D) चेन्नई में
99. भारतीय रेलवे को कितने क्षेत्रों में विभाजित किया गया
(A) 9
(B) 11
(C) 17✓
(D) 18
100. निम्नलिखित में से कौनसा बंदरगाह ज्वारीय है ?
(A) कलकत्ता
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरिन
(D) कांडला✓
101. भारत की टोडा जनजाति निम्नलिखित में से कहाँ निवास करती है ?
(A) नीलगिरि पहाड़ी में✓
(B) महावलेश्वर की पहाड़ी में
(C) राजमहल की पहाड़ी में
(D) अमरकण्टक की पहाड़ी में
102. भारत में सामाजिक वानिकी (Social Forestry) को अपनाया गया है-
(A) समाज के निम्न वर्गों के उत्थान के रूप में
(B) वनों के विकल्प के रूप में✓
(C) वन्य जीव संरक्षण के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी
103. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) भारत 29 राज्यों तथा 7 केन्द्रशासित प्रदेशों में बँटा हुआ है।
(B) कलेरू झील आंध्र प्रदेश के तट के निकट स्थित है
(C) गोदावरी नदी दक्षिणी प्रायद्वीप की सबसे लम्बी नदी है
(D) हिमाचल प्रदेश का उर्मीस घास का मैदान 'मर्ग' कहलाता है✓
104. गेहूँ का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सबसे अधिक होता है-
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) पंजाब में✓
(D) बिहार में
105. नीचे दिए गए मानचित्र में अंकित क्षेत्र 'X' में वर्षा का सही वितरण बतलाइए-
(A) 25-50 सेमी
(B) 50-100 सेमी
(C) 100-200 सेमी
(D) 200 सेमी से अधिक✓
106. कन्याकुमारी से विशाखापत्तनम का मैदान कहलाता है-
(A) मालाबार तटीय मैदान
(B) कोंकण तटीय मैदान
(C) कोरोमण्डल तटीय मैदान✓
(D) गोलकुण्डा तटीय मैदान
107. 'बम्बई हाई' क्या है ?
(A) राष्ट्रीय सड़क
(B) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) खनिज तेल क्षेत्र✓
(D) जल-विद्युत् केन्द्र
108. टाटा आयरन तथा स्टील वर्क्स (TISCO) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में आता है ?
(A) व्यक्तिगत क्षेत्र✓
(B) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) मिश्रित क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
109. नक्शे और ग्लोब पर अन्तर्विभाजक लाइनें कौन हैं?
(A) अक्षांश
(B) लम्बाई
(C) भौगोलिक ग्रिड
(D) इनमें से कोई नहीं✓
110. जब चन्द्रमा का आकार पूर्ण चन्द्र से आधा होता है. जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के
बीच कोण कितना होता है?
(A) 45°
(B) 90°✓
(C) 180°
(D) 360°
111.भारत में डिग्बोई तेल क्षेत्र किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) असम✓
(D) गुजरात
112. सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होंगे-
(A) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान✓
(B) गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(D) राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवं दिल्ली
113.राष्ट्रीय आय है-
(A) सरकार की वार्षिक आय
(B) आय का कुल योग✓
(C) बजट अनुमान
(D) उपर्युक्त सभी
114. ईसाइयों का प्रसिद्ध त्यौहार 'गुड फ्रायडे' किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है ?
(A) ईसा का जन्म हुआ था
(B) ईसा को क्रूस पर लटकाया गया था✓
(C) ईसा का पुनर्जन्म हुआ था
(D) बुराई पर अच्छाई की विजय
115. 'अरुविले आश्रम' कहाँ है ?
(A) पोर्टब्लेयर में
(B) पुदुचेरी में✓
(C) अंडमान में
(D) कोलकाता में
116. 'घोटुल' किस जनजाति का युवागृह है ?
(A) गोंड✓
(B) कुकी
(C) खस
(D) थारू
117.'हिस्टोलॉजी' क्या है ?
(A) भ्रूण विकास का विज्ञान
(B) कीड़ों का विज्ञान
(C) बागवानी का अध्ययन
(D) ऊतकों का अध्ययन✓
118. राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) नामक स्वायत्त संस्था
का गठन कब किया गया?
(A) 1954 में
(B) 1960 में
(C) 1961 में✓
(D) 1962 में
119. ग्रेट बेरियर रीफ प्रसिद्ध है-
(A) कंगारू के लिए
(B) कोरल के लिए✓
(C) जाग्रत ज्वालामुखी के लिए
(D) पर्यटन स्थल के लिए
120. 'सिन्हुआ' किस देश की समाचार एजेंसी है ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) चीन✓
121.मंगल ग्रह पर उतरने वाला प्रथम अंतरिक्ष यान है-
(A) वाइकिंग✓
(B) स्पूतनिक
(C) अपोलो
(D) लूना
122. 1.44x0.81/0.9x3.6 का वर्गमूल है-
(A) 0.6✓
(B) 0.5
(C) 1.00
(D) 0.75
123. यदि किसी संख्या का 35% उस संख्या के 50% से 12 कम हो, तो संख्या है-
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 80✓
124. दो नल A और B किसी टंकी को क्रमशः 24 मिनट तथा 16 मिनट में भर सकते हैं
तथा एक अन्य नल C
उसे 12 मिनट में खाली कर सकता है. यदि तीनों नल खोल दिए जाएँ तो टंकी कितनी देर
में भरेगी?
(A) 20 मिनट
(B) 24 मिनट
(C) 36 मिनट
(D) 48 मिनट✓
125.5 पुरुष या 10 महिला किसी काम को 20 दिनों में पूरा करते हैं, तब 3 पुरुष और 2
महिला उसी काम को कितने दिनों में करेंगे?
(A) 25 दिन✓
(B) 26 दिन
(C) 27 दिन
(D) 28 दिन
126. किसी वस्तु को 1200 रुपये में बेचने पर 10% की हानि होती है, इसे 1700 रुपये में
बेचने पर कितने प्रतिशत का लाभ होगा?
(A) 47/2%
(B) 24%
(C) 55/2%✓
(D) 36%
127. तीन लगातार विषम संख्याओं का योग 285 है. उनमें बीच वाली संख्या है-
(A) 89
(B) 91
(C) 93
(D) 95✓
128. किसी धन का साधारण व्याज 4% कर दर से 2 वर्षों का 80 रुपये है, तो उसी दर
तथा समय पर उस धन का चक्रवृद्धि व्याज कितना होगा?
(A) 81-6 रुपये✓
(B) 82-4 रुपये
(C) 83 रुपये
(D) 84-6 रुपये
129. यदि A की आय B से 20% कम हो, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत
अधिक होगी?
(A) 20%
(B) 25%✓
(C) 16%
(D) 33%
130. 0.57 का साधारण भिन्न है-
(A) 57/100✓
(B) 57/99
(C) 52/999
(D) 52/90
131. एक समानान्तर चतुर्भुज का आधार 30 मीटर है तथा ऊँचाई 12 मीटर है, तो
उसका क्षेत्रफल होगा-
(A) 360 वर्ग मीटर✓
(B) 288 वर्ग मीटर
(C) 276 वर्ग मीटर
(D) 196 वर्ग मीटर
132. 'डायमंड हार्वर' उपनाम से कौनसा शहर जाना जाता है-
(A) कैलिफोर्निया
(B) फ्लोरिडा
(C) हांगकांग
(D) कोलकाता✓
133. प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 दिसम्बर
(B) 18 सितम्बर
(C) 24 सितम्बर
(D) 27 सितम्बर✓
134. 'वैट' (VAT) लगाने वाला भारत का प्रथम राज्य है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा✓
(D) उत्तर प्रदेश
135. लिटमस जो प्रयोगशाला में इण्डीकेटर के रूप में प्रयुक्त होता है, निम्नलिखित में से
किससे प्राप्त होता है?
(A) मशरूम (Mushrooms)
(B) केल्प
(C) लाइकेन्स (Lichens)✓
(D) प्लेंकटन (Plankton)
136. वी.एच.सी.-10% का व्यापारिक नाम है-
(A) सेरेसान
(B) गैमेक्सीन✓
(C) कैप्टन
(D) एल्ड्रिन
137. शब्दकोश में प्रदूषण (पॉल्यूशन) का शाब्दिक अर्थ है-
(A) गंदा या अस्वच्छ करना
(B) अपवित्र करना
(C) दूषित करना
(D) उपर्युक्त सभी✓
138. द फेडरेशन ऑफ इन्टरनेशनल फुटवाल एसोसिएशन (फीफा FIFA) का मुख्यालय
किस देश में है?
(A) ब्राजील
(B) जर्मनी
(C) स्विटजरलैण्ड✓
(D) फ्रांस
139. 'ऑपरेशन विजय' को सफलता मिली-
(A) जम्मू-कश्मीर की घाटी में
(B) भारत-पाक वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट✓
(C) गुजरात के कच्छ क्षेत्रों के समीप
(D) भारत-अफगानिस्तान की नियन्त्रण रेखा के निकट
140. निम्नलिखित में से कौनसा एक जोड़ा असत्य है?
(A) एन एक्टर्स जर्नी सईद जाफरी
(B) द ग्रेटर कामन गुड-अरुन्धती राय
(C) आमार मेयेवेला-तस्लीमा नसरीन
(D) मेरा सफर-क्षमा शर्मा✓
141. भारत में 'डाइरेक्ट टू होम सर्विस' (Direct to home service) लागू करने वाली
पहली चैनल कौनसी है?
(A) स्टार (Star)
(B) सन (Sun)
(C) दूरदर्शन (Doordarshan)
(D) जी (Zee)✓
142. कम्प्यूटर के क्षेत्र में 'लव' (Love) क्या है ?
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(B) कम्प्यूटर कम्पनी
(C) कम्प्यूटर वायरस✓
(D) उपर्युक्त सभी
143. किस राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान एक वर्ष में सर्वाधिक अध्यादेश (29)
जारी किए?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद✓
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैलसिंह
(D) आर. वेंकटरमन
144. सिमी (SIMI) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इण्डिया✓
(B) सॉफ्ट इण्डीगो मूवमेंट ऑफ इण्डिया
(C) स्टूडेंट्स ऑफ इंटरनेशनल माइनिंग इंस्टीट्यूशन
(D) सोसाइटी ऑफ इस्लामिक मूवमेंट इंटरनेशनल
145. भारत में हुए 19वें राष्ट्रमण्डल खेलों में किस देश का स्थान दूसरा रहा?
(A) चीन
(B) भारत✓
(C) जर्मनी
(D) इटली
146. 1983 के विश्व कप क्रिकेट (फाइनल) में भारत की जीत हुई थी. उस समय
भारतीय क्रिकेट कप्तान कौन थे?
(A) कपिलदेव✓
(B) सुनील गावस्कर
(C) अजहरुद्दीन
(D) सौरभ गांगुली
147. निर्धनता रेखा से नीचे के परिवारों की ग्रामीण महिलाओं के लिए 'दीपम योजना' चलाई
जा रही है-
(A) आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा✓
(B) बिहार सरकार द्वारा
(C) हरियाणा सरकार द्वारा
(D) उड़ीसा सरकार द्वारा
148. 'द थर्ड मैन' क्यों चर्चित है?
(A) शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ जलपोत के लिए
(B) शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म के लिए✓
(C) अंतरिक्ष में स्थापित नासा के नवीन उपग्रह के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
149. निम्नलिखित में से कौन नास्कॉम (NASSCOM) के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं?
(A) किरण कार्निक
(B) एन. आर. नारायणमूर्ति
(C) वी. एस. संपत✓
(D) अरुण कुमार
150. 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवता' यह पंक्ति किस प्राचीन संस्कृत ग्रन्थ से उदृधृत
की गई है?
(A) रामायण
(B) ऋग्वेद
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) मनुस्मृति✓