1. उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में 'नव हिन्दवाद' (Neo-Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे-
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द✓
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) राजा राममोहन राय
2. होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरम्भ का द्योतक
था, क्योंकि-
(A) इसने देश के सामने स्वशासन (Self-government) की एक ठोस योजना रखी✓
(B) आंदोलन का नेतृत्व गांधीजी के हाथ में आ गया
(C) हिन्दुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारम्भ किया
(D) इसने अतिवादियों (Extremists) और उदारवादियों (Moderates) के वीच
पुनर्मेल स्थापित किया
3. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष-
(A) 1907 में
(B) 1913 में✓
(C) 1917 में
(D) 1920 में
4. 'करो या मरो' (Do or Die) का नारा किससे सम्बन्धित है ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी✓
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाष चन्द्र बोस
5. नोआखली काल में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे?
(A) निर्मल कुमार बोस
(B) महादेव देसाई
(C) प्यारेलाल✓
(D) वल्लभभाई पटेल
6. जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस सन्दर्भ में मिली?
(A) भारत छोड़ो (Quit India) आंदोलन✓
(B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(C) भूदान आंदोलन
(D) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना
7. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर-जनरल कौन था?
(A) लार्ड माउन्टबैटन
(B) सी. राजगोपालाचारी✓
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) की असफलता के
बाद गांधीजी महत्व दिया-
(A) रचनात्मक कार्यक्रम को✓
(B) हिंसा के सीमित उपयोग को
(C) अंग्रेजों से समझौते पर
(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
9. 1923-28 के काल में भारतीय राजनीति में क्रांतिकारीकार्यविधियों की पुनरावृत्ति
(Revival) का कारण था-
(A) हरदयाल और लाजपत राय जैसे नेताओं का बढ़ता हुआ प्रभाव
(B) गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन✓
(C) विदेशी घटनाओं का प्रभाव
(D) भारतीयों की मांगों को अंग्रेजों द्वारा अस्वीकार किया जाना
10. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी✓
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता (Non-participation)
11. स्तम्भ-1 में अंकित नामों का स्तम्भ-II में अंकित नामों से सुमेल करें-
स्तम्भ-I (पुस्तकें)
(i) हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन इण्डिया
(ii) हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन बिहार
(iii) आनन्द मठ
(iv) प्रीसेप्ट्स ऑफ जीजस
(v) आवर इण्डियन मुसलमान्स
स्तम्भ-II (लेखक)
(a) ताराचंद
(b) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
(c) राजा राममोहन राय
(d) फादर बुल्के
(e) के. के. दत्ता
(f) बंकिम चंद्र चटर्जी
सही सुमेल है-
(A) i-a, ii-d, iii-f,iv-c,v-b
(B) i-b, ii-d, iii-f, iv-b,v-a
(C) i-a, ii-e, iii-f, iv-c,v-b✓
(D) इनमें से कोई नहीं
12. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौनसा भाग अप्रभावित रहा?
(i) दानापुर
(ii) पटना
(iii) आरा
(iv) मुजफ्फरपुर
(v) मुंगेर
अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुनें-
(A) (iv) एवं (v)✓
(B) केवल (v)
(C) केवल (iv)
(D) (iii), (iv) एवं (v)
13. भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(i) बिहार
(ii) बंगाल
(iii) गुजरात
(iv) संयुक्त प्रान्त
अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुनें-
(A) (i) एवं (ii)
(B) केवल (i)
(C) (ii) एवं (iii)
(D) (i) एवं (iv)✓
14. निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह आंदोलन में गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
(A) राजकोट सत्याग्रह✓
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) वाइकोम सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन
15. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया-
(A) महात्मा गांधी ने
(B) वल्लभभाई पटेल ने✓
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) राजेन्द्र प्रसाद ने
16. भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद किया गया-
(A) यरवदा मंदिर में
(B) नैनी जेल में
(C) अहमदनगर के किले में
(D) आगा खान पैलेस में✓
17. द्वितीय गोल मेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा?
(A) साम्प्रदायिक (Communal) प्रतिनिधित्व✓
(B) डोमीनियन स्टेटस प्रदान करना
(C) सत्ता हस्तांतरण की तिथि
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन का स्थगन (Suspension)
18. रॉलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध किया, क्योंकि इसका लक्ष्य था-
(A) वैयक्तिक स्वतंत्रता (Individual freedom) को सीमित करना✓
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को प्रतिबंधित (Banning) करना
(C) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत बनाना
(D) देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओं को बंदी बनाना
19. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, वर्ष-
(A) 1861 में
(B) 1891 में
(C) 1893 में
(D) 1896 में✓
20. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) सुभाष चन्द्र बोस✓
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) जे. बी. कृपलानी
21. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा-
(A) 310 अंश
(B) 98.4 अंश
(C) 36.9 अंश✓
(D) 31.5 अंश
22. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह (Planet) है-
(A) पृथ्वी (Earth)
(B) मंगल (Mars)
(C) बृहस्पति (Jupiter)✓
(D) शनि (Saturn)
23. हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है, वह है-
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन✓
24. स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णाधता (Colourblindness) से पीड़ित हो सकते
हैं, क्योंकि-
(A) वे अधिक मानसिक तनाव (Mental tension) से गुजरते हैं
(B) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं
(C) उनमें केवल एक x-क्रोमोसोम होता है✓
(D) उनमें साधारणतः कम चर्वी होती है
25. पृथ्वी पर मरुभूमि (Deserts) होने की सम्भावना अधिक रहती है-
(A) शून्य अक्षांश के पास
(B) 23 अक्षांश के पास✓
(C) 50 अक्षांश के पास
(D) 70 अक्षांश के पास
26. पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊँचाई है-
(A) 10-20 किमी
(B) 40-50 किमी✓
(C) 70-80 किमी
(D) 110-120 किमी
27. ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में हुएँ तो लोहे का
गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि-
(A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक (Better conductor) है✓
(C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक (Poorer conductor) है
(D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है
28. किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक (Nucleus) है, जिसमें-
(A) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है
(B) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है✓
(C) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है, परन्तु इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
(D) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है
29. मच्छर भगाने वाली (Mosquito-repellents) दवाओं में सक्रिय रसायन है-
(A) एलेथ्रिन✓
(B) एट्रोपिन
(C) 2-आइसोप्रोपॉक्सीफिनाइल
(D) बेन्जीन हेक्साक्लोरोफीन
30. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग-
(A) एक चौथाई है
(B) आधा है
(C) दो-तिहाई है✓
(D) तीन-पाँचवाँ (3/5) है
31. जिस तारामंडल (Constellation) के तारे ध्रुवतारे (Pole star) की ओर संकेत करते
हैं, वह है-
(A) सप्तऋषि (Big Bear)✓
(B) मृग (Orion)
(C) वृश्चिक (Scorpius)
(D) वृष (Taurus)
32. भारी पानी वह पानी होता है-
(A) जिसका तापमान 4°C पर स्थिर रखा जाता है
(B) जिसमें कैल्सियम और पोटैशियम के अविलद लवण (Insoluble salts) होते हैं
(C) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका आइसोटोप ने लेता है✓
(D) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप
ले लेता है
33. पृथ्वी पर घने (Dense) वन अधिकतर मिलते हैं-
(A) भूमध्य रेखा (Equator) के पास✓
(B) ककरेखा (Tropic of Cancer) के पास
(C) मकररेखा (Tropic of Capricorn) के पास
(D) ध्रुवों (Poles) के पास
34. पटना का स्थानीय समय-
(A) भारतीय मानक समय से आगे है✓
(B) भारतीय मानक समय से पीछे है
(C) वही है जो भारतीय मानक समय है
(D) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है
35. परमाणु-नाभिक के अवयव (Constituents) हैं-
(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन✓
(D) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
36. 20 वर्ष की आयु पर, मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है, लगभग-
(A) 100
(B) 200✓
(C) 300
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
37. HIV द्वारा होने वाला रोग है-
(A) क्षय रोग (Tuberculosis)
(B) आतशक (Syphilis)
(C) कैन्सर (Cancer)
(D) एड्स (AIDS)✓
38. 100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो बिजली का खर्च होगा-
(A) 0-1 इकाई
(B) 1 इकाई✓
(C) 10 इकाई
(D) 100 इकाई
39. यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-
(A) 200 सेमी
(B) 100 सेमी
(C) 50 सेमी✓
(D) 2 सेमी
40. निम्नलिखित में से कौनसी एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
(A) BASIC
(B) C
(C) FAST✓
(D) FORTRAN
41. यदि 7¹³ + 1,6 द्वारा भाज्य हो, तो शेष है-
(A) 0
(B) 1
(C) 2✓
(D) 3
42. निम्नलिखित प्रश्न 1930 में रखा गया. मृत्यु के समय एक मनुष्य की उम्र उसके जन्म के
वर्ष का उन्तीसवाँ (1/29) भाग थी. यदि मृत्यु के समय उम्र पूर्ण वर्षों में थी, तो वर्ष 1900
में उसकी उम्र क्या थी?
(A) 74 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 44 वर्ष✓
(D) 54 वर्ष
43. अपनी सामान्य दर के से चलने पर, एक मनुष्य को डेढ़ घंटे का विलम्ब होता है.
उसका सामान्य समय
(A) 4 घंटे
(B) 4 घंटे✓
(C) 5 घंटे
(D) 6 घंटे
44. किसी चुनाव में मतदाताओं के 20% ने भाग नहीं लिया. केवल दो प्रत्याशी थे-राम
और श्याम. राम को कुल मतों का 42% मिला और उसने श्याम को 400 मतों से पराजित
कर दिया. राम को मिले-
(A) 4200 मत✓
(B) 3800 मत
(C)3360 मत
(D) 3000 मत
45. किसी धन पर 2 वर्ष का साधारण व्याज 160/- रुपए है, जबकि चक्रवृद्धि ब्याज
164/- रुपए है. व्याज की दर है-
(A) 4%
(B) 5%✓
(C) 6%
(D) 10%
46. तीन रूढ़ (Prime) संख्याओं का योग 100 है. उनमेंसे एक दूसरे से 36 अधिक है.
उच्चतम रूढ़ संख्या
(A) 31
(B) 67✓
(C) 73
(D) 79
47. 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी भुजाओं वाले तीन घन किसी धातु के बने हैं. इनको
गलाकर एक नया घन बनाया जाता है. नए घन की भुजा है-
(A) 6 सेमी✓
(B) 15/2 सेमी
(C) 9/2 सेमी
(D) 4 सेमी
48. अनुक्रम 1,2,5,.....,677 में लुप्त संख्या (Missing number) है.
(A) 26✓
(B) 37
(C) 126
(D) 217
49. ग्यारह क्रमागत (Consecutive) संख्याओं का योग 220 है. मध्य संख्या है-
(A) 25
(B) 20✓
(C) 15
(D) 10
50. दो स्टेशनों A और B के बीच के दूरी 70 किलोमीटर है. एक रेलगाड़ी 80 किलोमीटर
प्रति घंटा की चाल से A से B की ओर प्रस्थान करती है तथा उसी समय एक रेलगाड़ी
1 किलोमीटर प्रति मिनट की चाल से B से A की ओर प्रस्थान करती है. वे एक-दूसरे से निम्न
समय बाद मिलती हैं-
(A) 60 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 30 मिनट✓
(D) 15 मिनट
51. संत कबीर के सम्मान में 'मगहर महोत्सव' प्रारम्भ किया गया था, वर्ष-
(A) 1987 में
(B) 1985 में
(C) 1990 में✓
(D) 1975 में
52. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर है-
(A) 75-85%
(B) 54.16%
(C) 72-28%
(D) 73%✓
53. एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय महिला थीं-
(A) बचेन्द्री पाल
(B) संतोष यादव✓
(C) एम. श्रीलेखा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. वर्ष 2013 का शान्ति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास हेतु इंदिरा गांधी पुरस्कार किसे दिया
गया है ?
(A) एंजिला मर्केल✓
(B) शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त सुश्री मैरी रॉबिंसन
(C) जॉर्ज बुश (अमरीका)
(D) टोनी ब्लेयर (इंगलैण्ड)
55. 57वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में रितुपर्णो घोष को किस फिल्म हेतु सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) इकबाल
(B) ब्लैक
(C) परजानिया✓
(D) कालपुरुष
56. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन प्रावधान करता
(A) पहली बार, पंचायती राज का
(B) पंचायतों पर प्रशासकीय नियंत्रण हटाने का
(C) पंचायत चुनावों की विधि में परिवर्तनों का
(D) पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों के समकक्ष
बनाने का✓
57. "दि मूअर्स लास्ट साई" के लेखक हैं-
(A) पेग टायर
(B) सल्मान रश्दी✓
(C) पी. जी. उडहाउस
(D) मेरी हिगिंस क्लार्क
58. जी-15 में कौनसा देश सदस्य राष्ट्र नहीं है?
(A) अमरीका
(B) जमैका
(C) पाकिस्तान✓
(D) भारत
59. 'स्वर्णिम त्रिकोण' (Golden triangle) का तात्पर्य है-
(A) स्वर्ण-उत्पादक देशों का एक संघ
(B) वर्म्युडा त्रिकोण जहाँ समुद्र की आभा स्वर्णिम है
(C) थाइलैन्ड, म्यांमार आदि के नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाले क्षेत्रों से
(D) अफगानिस्तान, ईरान तथा पाकिस्तान पर आधारित तस्कर-तिकड़ी✓
60. दिसम्बर 2013 में हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट की महिला विजेता हैं-
(A) झोऊ मी (चीन)
(B) झांग नींग (चीन)
(C) वांग यिहान (चीन)✓
(D) शिजियान वांग (चीन)
61. 'झारखण्ड : कैसेल ओवर ग्रेब्ज' के लेखक हैं-
(A) सिबू सोरेन
(B) शैलेन्द्र महतो
(C) विक्टर दास✓
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. विगत वर्षों में बौद्ध भिक्षु (Buddhist monks), विहार में आंदोलन करते रहे हैं,
नियंत्रण प्राप्त करने को-
(A) गया के महाबोधि मंदिर का✓
(B) गया के विष्णुपद मंदिर का
(C) देव के सूर्य मंदिर का
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
63. भारत में आप्लावी (वन) (Diluvial forest) कह पाए जाते हैं?
(A) सुन्दरवन✓
(B) अण्डमान
(C) हिमालय के दक्षिणी ढाल
(D) अरावली पर्वतमाला
64. भारतीय खगोलज्ञ किस स्थान पर विश्व की सदर्भ
ऊँची खगोलीय वेधशाला बनाने जा रहे हैं ?
(A) ऊँटी✓
(B) तवांग
(C) हैनले
(D) कासा
65. निम्नलिखित में से कौनसी टेनिस प्रतियोगिता नहीं है?
(A) इण्डिपेन्डेंस कप✓
(B) हॉपमैन कप
(C) हैम्बर्ग ओपन
(D) विम्बलडन
66. 'रावलपिण्डी एक्सप्रेस' किस खिलाड़ी को कहा जाता
(A) शुएब अख्तर✓
(B) शहबाज अहमद
(C) आमिर सोहेल
(D) इमरान खान
67. विलियर्ड खिलाड़ी माइकल फरेरा किस देश के हैं ?
(A) भारत✓
(B) सं.रा. अमरीका
(C) जर्मनी
(D) इंगलैण्ड
68. क्रिकेट की किस प्रतियोगिता से इन्दिरा प्रियदर्शिनी ट्रॉफी सम्बन्धित है?
(A) अन्तरक्षेत्रीय महिला प्रतियोगिता
(B) एक दिवसीय महिला प्रतियोगिता✓
(C) 19 वर्ष से कम आयु के लडकों की सीमित ओवरों की अन्तरक्षेत्रीय प्रतियोगिता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69.20वें विश्व कप फुटवाल, 2014 का विजेता रहा-
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी✓
(C) हॉलैण्ड
(D) स्पेन
70. 'देश और उसका राष्ट्रीय खेल' युग्मों में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) जापान-बेसवाल✓
(B) कनाडा-आइस हॉकी
(C) पाकिस्तान-हॉकी
(D) स्कॉटलैण्ड-रगबी फुटबाल
71. एपेक (APEC) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एशिया फॉर पीस एण्ड इकॉनॉमिक कोऑपरेशन
(B) एशियन पैक्ट फॉर इनवाइरन्मेन्ट कन्ट्रोल
(C) एशिया पैसिफिक इकॉनॉमिक कन्ट्रोल
(D) एशिया पैसिफिक इकॉनॉमिक कोऑपरेशन✓
72. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हैं-
(A) मोहिनी गिरि
(B) जयन्ती नटराजन
(C) ममता शर्मा✓
(D) प्रमिला दण्डवते
73. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं-
(A) न्यायमूर्ति के. जी. बालकृष्णन✓
(B) न्यायमूर्ति बी. एन. कृपाल
(C) न्यायमूर्ति डी. पी. वाधवा
(D) न्यायमूर्ति ए. के. बनर्जी
74. वर्ष 2014 की विश्व सुन्दरी (Miss World) हैं-
(A) मीगन यंग✓
(B) अगवानी डरेगो (नाइजीरिया)
(C) मनप्रीत बरार
(D) अनिका मार्तिनोविच
75. सौन्दर्य प्रतियोगिताओं के आयोजनों के लिए विख्यात
सेशल्स की राजधानी है-
(A) लागोस
(B) किंग्सटाउन
(C) किगाली
(D) विक्टोरिया✓
76. दक्षिण एशियाई प्रादेशिक सहयोग संगठन (दक्षेस-SAARC) का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) ढाका
(B) काठमाण्डू✓
(C) लाहौर
(D) काहिरा
77. दक्षेस (SAARC) का 17वाँ शिखर सम्मेलन कहाँ सम्पन्न किया गया?
(A) आडू सिटी✓
(B) नई दिल्ली
(C) कोलम्बो
(D) काठमाण्डू
78. "लैट्स मेक थिंग्स बैटर' (Let's make things better) किन उत्पादों की विज्ञापन
पंक्ति है?
(A) एलजी
(B) सोनी
(C) फिलिप्स✓
(D) सेमसंग
79. ब्लैक कमाण्डो की पोशाक में पाँच आतंकवादियों ने संसद भवन पर किस तिथि को
हमला किया ?
(A) 11 दिसम्बर, 2001
(B) 12 दिसम्बर, 2001
(C) 13 दिसम्बर, 2001✓
(D) 15 दिसम्बर, 2001
80. बिहार राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्षा कौन
(A) शहनाज हसन
(B) मंजू प्रकाश✓
(C) मंजू मिश्र
(D) डॉ. कमला सिन्हा
81. निम्नलिखित राजवंशों (Ruling dynasties) में किसका उल्लेख संगम साहित्य में
नहीं हुआ है?
(A) कदम्ब (Kadamba)✓
(B) चेर (Chera)
(C) चोल (Chola)
(D) पाण्डय (Pandya)
82. बुद्ध के जीवन की चार महत्वपूर्ण घटनाओं और उनसे सम्बद्ध चार स्थानों का नीचे
उल्लेख है. यह दो स्तम्भों (I एवं II) में अंकित हैं. आपको इनका सुमेल करना है.
स्तम्भ I
(1) जन्म (Birth)
(2) ज्ञानप्राप्ति (Enlightenment)
(3) प्रथम प्रवचन (First serman)
(4) निधन (Death)
स्तम्भ II
(i) सारनाथ
(ii) बोधगया
(iii) लुम्बिनी
(iv) कुशीनगर
सही मेल है-
1 2 3 4
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)✓
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-
(A) ईंटों (Bricks) का
(B) पत्थर (Stone) का
(C) लकड़ी (Wood) का✓
(D) मिट्टी (Mud) का
84. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध
नगर था-
(A) वाराणसी
(B) मथुरा✓
(C) पाटलिपुत्र
(D) काँची
85. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी-
(A) लाहौर✓
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) लखनौती
86. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए
मृत्यु हुई ?
(A) जफर खाँ✓
(B) नुसरत खाँ
(C) अल्प खाँ
(D) उलूग खाँ
87. हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम अंकित करें. युद्ध-स्थलों
के नाम नीचे अंकित हैं-
(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिन्द
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिन्द
(C) सरहिन्द, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द✓
88. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल (Reign) को मुगलकाल
का 'स्वर्णयुग' (Golden Age) कहा है ?
(A) वी. ए. स्मिथ✓
(B) जे. एन. सरकार
(C) ए. एल. श्रीवास्तव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. निम्नलिखित में किसने बंगाल में द्वैध-शासन (Dual Government) प्रणाली को
समाप्त किया ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स✓
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
90. रंजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-
(A) शाह शुजा से✓
(B) जमाँ शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से
91. लॉर्ड वेलेसली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करने वाला
पहला मराठा सरदार था-
(A) पेशवा बाजीराव II✓
(B) रघुजी भोंसले
(C) दौलत राव सिन्धिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
92. निम्नलिखित में किसने ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
(A) सर सैयद अहमद खाँ
(B) सर मोहम्मद इकबाल
(C) आगा खान
(D) नवाब सलीमुल्लाह खान✓
93. निम्नलिखित में कौन 'आत्मीय सभा' के संस्थापक थे?
(A) राजा राममोहन राय✓
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) अरविन्द घोष
94. ब्रह्म समाज की संस्थापना हुई थी, वर्ष-
(A) 1827 में✓
(B) 1829 में
(C) 1831 में
(D) 1843 में
95. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है. दोनों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें-कथन (A) बारहवीं शताब्दी के अन्त तक नालंदा महाविहार का पतन
हो गया. कारण (R) महाविहार को राजकीय प्रश्रय मिलना बंद हो गया था.
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) A और R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R करता है✓
(B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या R नहीं करता है
(C) A सत्य है, परन्तु R असत्य है
(D) A असत्य है, परन्तु R सत्य है
96. कवि वाण, निवासी था-
(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का✓
(C) भोजपुर का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
97. पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था-
(A) शेरशाह ने✓
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहीम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने
98. सत्रहवीं शताब्दी में, विहार में सोने की खाने कहाँ स्थित थीं?
(A) चम्पारण
(B) पटना✓
(C) सासाराम
(D) झारखण्ड
99. विहार में गोहत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 1877
(B) 1882✓
(C) 1893
(D) 1897
100. किस वर्ष उड़ीसा, बिहार से पृथक् हुआ?
(A) 1930
(B) 1933
(C) 1936✓
(D) 1937
101. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं, लगभग-
(A) 365 दिन
(B) 365-25 दिन✓
(C) 365-50 दिन
(D) 365-75 दिन
102. सौर मंडल (Solar system) का सर्वाधिक गर्म ग्रह है-
(A) बुध (Mercury)
(B) शुक्र (Venus)✓
(C) मंगल (Mars)
(D) yeaſt (Earth)
103. विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत श्रृंखला है-
(A) हिमालय
(B) एण्डिज✓
(C) रॉकीज
(D) आलप्स
104. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-
(A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा✓
(B) मिसीसिपी-मिसौरी द्वारा
(C) यागंटिसी-क्यांग द्वारा
(D) ह्वांगहो द्वारा
105. कपास-उद्योग जिन कच्चे मालों पर आश्रित है, वे हैं-
(A) भार-हासमूलक (Weight losing)✓
(B) भार-वृद्धिमूलक (Weight gaining)
(C) भार-सममूलक (Weight constant)
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
106. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय (Extra-Peninsular) पर्वत निर्मित हुए-
(A) इयोजोइक महाकल्प (Era) में
(B) पेल्योजोइक महाकल्प (Era) में✓
(C) मेसोजोइक महाकल्प (Era) में
(D) केनोजोइक महाकल्प (Era) में
107. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी (Older alluvium) कहलाती है-
(A) भाबर
(B) बांगर✓
(C) खादर
(D) खोण्डोलाइट
108. बिहार के शिक्षा मंत्री कौन हैं ?
(A) चन्द्र मोहन राय
(B) प्रेम कुमार
(C) विशेन पटेल✓
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
109. भद्रावती इस्पात केन्द्र स्थित है-
(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर✓
110. भारत का सर्वाधिक पटसन-उत्पादक है-
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल✓
111. भारत में कौनसी फसल सर्वाधिक क्षेत्र (Largest acreage) में बोई जाती है?
(A) मूंगफली
(B) ज्वार
(C) चावल✓
(D) गेहूँ
112. 'विदर्भ' एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह-
(A) गुजरात का अंग है
(B) महाराष्ट्र का अंग है
(C) मध्य प्रदेश का अंग है✓
(D) ओडिशा का अंग है
113. चेरापूँजी अवस्थित (Located) है-
(A) असम राज्य में
(B) मणिपुर राज्य में
(C) मेघालय राज्य में✓
(D) मिजोरम राज्य में
114. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में बिहार का स्थान है-
(A) भारत में प्रथम
(B) भारत में द्वितीय
(C) भारत में तृतीय✓
(D) भारत में चतुर्थ
115. विहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है-
(A) किशनगंज
(B) नवादा
(C) अररिया
(D) शिवहर✓
116. बिहार का तराई प्रदेश विस्तृत है-
(A) छोटानागपुर पठार के उत्तरी कगार के समानान्तर
(B) भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर✓
(C) रोहतास पठार के पूर्वी कगार के समानान्तर
(D) राजमहल पहाड़ियों की पश्चिमी सीमा के समानान्तर
117. छोटानागपुर के जंगल हैं-
(i) सदाबहार (Evergreen)
(ii) पतझड़ (Deciduous)
(iii) सवाना (Savanna)
(iv) काँटेदार (Thorny)
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-
(A) (i) एवं (ii) ही
(B) केवल (ii)
(C) (ii) एवं (iii) दोनों ही✓
(D) केवल (iv)
118. बिहार में अभ्रक प्राप्त होता है-
(A) मधेपुरा
(B) पटना
(C) सुपौल
(D) गया✓
119. छोटानागपुर पठार की मुख्य फसल क्या है ?
(i) चावल
(ii) मकई
(iii) दलहन
(iv) गेहूँ
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-
(A) केवल (i)
(B) (i) एवं (iii)
(C) (ii) एवं (iv)
(D) (ii) एवं (iii)✓
120. बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी स्थित है-
(i) उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
(ii) उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान में
(iii) मध्य-दक्षिण बिहार मैदान में.
(iv) दामोदर घाटी प्रदेश में
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-
(A) (i) एवं (ii) दोनों ही✓
(B) केवल (ii)
(C) (ii) एवं (iii) दोनों ही
(D) (i) एवं (iii) दोनों ही
121. भारत में आर्थिक विकास अवरुद्ध (Retarded) रहा है, मुख्यतः-
(A) अकुशल कृषि व्यवस्था के कारण
(B) अनियमित (Haphazard) औद्योगीकरण के कारण
(C) पाश्चात्य सामाजिक अभिवृत्ति के कारण
(D) उपर्युक्त सभी✓
122. योजना आयोग का स्वरूप क्या है ?
(A) सरकारी विभाग
(B) परामर्शदात्री संस्था✓
(C) स्वायत्त निगम
(D) एक मंत्रालय
123. भारतीय योजना आयोग के पदेन (Ex-officio) अध्यक्ष होते हैं-
(A) योजना मंत्री
(B) प्रधानमंत्री✓
(C) राष्ट्रपति
(D) रिजर्व बैंक के गवर्नर
124. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-
(A) गेहूँ (Wheat)
(B) चावल (Rice)✓
(C) मकई (Maize)
(D) दलहन (Pulses)
125. 'अंत्योदय' कार्यक्रम का उद्देश्य है-
(A) अल्पसंख्यकों का विकास
(B) दलितों की उन्नति
(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता✓
(D) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन
126. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारतवर्ष सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है ?
(A) जल (Hydro)
(B) तापीय (Thermal)✓
(C) नाभिकीय (Nuclear)
(D) गैर-पारम्परिक (Non-conventional)
127. भारतीय रुपए की विनिमय दर निर्धारित होती है-
(A) संयुक्त राज्य (अमरीकी) डॉलर के सम्बन्ध में
(B) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में
(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में✓
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
128. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है-
(A) व्यावसायिक बैंक का
(B) विकास बैंक का
(C) निवेश बैंक का✓
(D) सहकारी बैंक का
129. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है. दोनों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें- कथन (A) समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम जैसे अन्य कार्यक्रमों को
उतनी सफलता नहीं मिली है जितनी आशा की जाती थी.
कारण (R) केन्द्रीयकृत ढाँचे के कारण कार्यान्वयन अपर्याप्त रहा है.
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) A और R दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या R करता है
(B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु A की सह व्याख्या R नहीं करता है
(C) A सत्य है, परन्तु R असत्य है✓
(D) R सत्य है, परन्तु A असत्य है
130. भारत में सबसे प्राचीन वृहत्स्तरीय (Large-scalel उद्योग है-
(A) लोहा एवं इस्पात
(B) पटसन
(C) कपड़ा✓
(D) कागज
131. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है-
(A) रेलवे
(B) उत्पाद कर✓
(C) विक्री कर
(D) प्रत्यक्ष कर
132. निम्नलिखित में कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण नहीं है ?
(A) मुद्रा की मात्रा✓
(B) मूल्य स्थिरता
(C) वचत दर
(D) संसाधनों का उपयोग
133. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया-
(A) 26 नवम्बर, 1949 को✓
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवम्बर, 1949 को
134. मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया है-
(A) 40वें संशोधन द्वारा
(B) 43वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा✓
(D) 39वें संशोधन द्वारा
135. संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री उत्तरदायी होते हैं-
(A) प्रधानमंत्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) संसद के प्रति
(D) केवल लोक सभा के प्रति✓
136. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह-
(A) क्षमा प्रदान करे
(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए✓
(C) आपातकाल की घोषणा करे
(D) अध्यादेश जारी करे
137. राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि-
(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(B) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है✓
(C) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
(D) B एवं c दोनों ही
138. भारतीय संविधान के अनुसार, राज्यों की विधायिका में सम्मिलित हैं-
(i) विधान परिषद् एवं राज्यपाल
(ii) विधान सभा एवं विधान परिषद्
(iii) विधान सभा एवं राज्यपाल
(iv) राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद्, जहाँ इसका अस्तित्व है अपना
उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-
(A) केवल (iii)
(B) (ii) एवं (iii) दोनों ही
(C) (iii) एवं (iv) दोनों ही
(D) केवल (iv)✓
139. संविधान में 'मंत्रिमण्डल' (Cabinet) शब्द का एक ही वार प्रयोग हुआ है, और यह-
(A) अनुच्छेद 352 में है✓
(B) अनुच्छेद 74 में है
(C) अनुच्छेद 356 में है
(D) अनुच्छेद 76 में है
140. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-
(A) जन्म द्वारा
(B) देशीकरण द्वारा
(C) किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा
(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके✓
141. आम चुनावों में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई-
(A) 72वें संशोधन द्वारा
(B) 62वें संशोधन द्वारा
(C) 61वें संशोधन द्वारा✓
(D) 71वें संशोधन द्वारा
142. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं ?
(A) 10
(B) 15
(C) 12✓
(D) 20
143. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का सम्बन्ध है-
(A) भारत की राष्ट्रीय भाषा से
(B) अनुसूचित एवं जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से
(C) न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial review) से
(D) दल-बदल विरोधी (Anti-defection) कानून से✓
144. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है?
(A) पूर्वोक्त केन्द्रीय सरकार के लिए हैं और उपरोक्त राज्यों के लिए
(B) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं हैं, जबकि अपरोक्त हैं
(C) निर्देश प्रवर्तनीय (Enforcible) नहीं हैं, जबकि अधिकार प्रवर्तनीय हैं✓
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
145. 2011 की जनगणना के अनुसार विहार में ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या कितनी है ?
(A) 963,215 व 12,819,761
(B) 480,488 व 60,005
(C) 2,648,074 व 543,094
(D) 92,341,436 व 11,758,016✓
146. विहार राज्य का सबसे पुराना उद्योग है-
(A) चीनी उद्योग✓
(B) जूट उद्योग
(C) उर्वरक उद्योग
(D) काँच उद्योग
147. बिहार में कृषियोग्य (Cultivable) भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?
(A) 50% से अधिक
(B) 40% से 50%
(C) 30% से 40%✓
(D) 30% से कम
148. विहार में औद्योगिक वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है ?
(A) विश्व बैंक
(B) बिस्कोमॉन (BISCOMAUN)
(C) बिहार राज्य वित्त निगम✓
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
149. छोटानागपुर काश्तकारी (Tenancy) कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1908✓
(B) 1902
(C) 1990
(D) 1875
150. बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 101✓
(B) 98
(C) 66
(D) 88