1. सिंधु सभ्यता हड़प्पा सभ्यता कहलाती है क्योंकि-
(A) हड़प्पा में सर्वप्रथम खुदाई हुई✓
(B) हड़प्पा मोहनजोदड़ो की अपेक्षा छः गुणा बड़ा है
(C) यह कांस्यकालीन सभ्यता है
(D) उपर्युक्त सभी
2. मिताक्षरा एक पुस्तक
(A) चिकित्सा की
(B) खगोलशास्त्र की
(C) हिन्दु उत्तराधिकार का कानून✓
(D) धर्मशास्त्र
3. सिंधु सभ्यता में शासन की बागडोर संभवतः किसके हाथ में थी?
(A) सैनिकों को
(B) पुजारियों को✓
(C) स्त्रियों को
(D) श्रमिकों को
4. पूर्व वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था का मुख्य आधार क्या था?
(A) आर्थिक स्थिति
(B) व्यक्तिगत गुण✓
(C) सामाजिक रीति-रिवाज
(D) वंशानुगत
5. अथर्ववेद हमें मुख्यतः किस विषय के बारे में ज्ञान करवाता है ?
(A) नृत्य एवं संगीत के विषय में
(B) आर्यों की उपासना विधि के सम्बन्ध में
(C) वैदिक ऋचाओं एवं यज्ञादि की विधियों के विषय में
(D) धर्म के लौकिक पक्ष के विषय में✓
6. जैन धर्म जीव को किन दो वर्गों में बांटता है ?
(A) विशिष्ट और अविशिष्ट
(B) मुक्त और बंध✓
(C) जिन और इन्द्रियदास
7. कनिष्क के शासनकाल का प्रमुख विद्वान कौन था ?
(A) बाणभट्ट
(B) कालीदास
(C) वाराहमिहिर
(D) अश्वघोष✓
8. उपनिषद् सामूहिक रूप से कहलाते हैं-
(A) वेदान्त
(B) वेदांग
(C) श्रुति✓
(D) स्मृति
9. मुख्यतः किस रूप में संगम युग का साहित्य लिखा गया है?
(A) पद्य✓
(B) नाटक
(C) कहानी
(D) गद्य
10. महावलीपुरम में सत्परथ मंदिरों का निर्माण किसने करवाया ?
(A) चेर शासकों ने
(B) पल्लव शासकों ने✓
(C) चोल शासकों ने
(D) पाण्ड्य शासकों ने
11. चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता थी-
(A) साम्राज्य का मण्डल में विभाजन
(B) कर वसूल करने की सस्ती व उचित प्रक्रिया
(C) मंत्रियों को पूर्ण प्रशासनिक अधिकार
(D) ग्रामीण प्रशासन को स्वायत्तता✓
12. पाल शासक किस धर्म के अनुयायी थे?
(A) जैन धर्म
(B) शैव धर्म
(C) बौद्ध धर्म✓
(D) भागवत धर्म
13. अलबरूनी की पुस्तक का नाम क्या है ?
(A) तहकीक-ए-हिन्द✓
(B) गुलशने इब्राहिम
(C) ताजुल मासिर
(D) तबकत-ए-नासिरी
14. महमूद गजनबी के समय भारत की राजनीतिक स्थिति थी-
(A) भारतीय शासक राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत थे
(B) भारतीय शासक मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों में आबद्ध थे
(C) भारत में राजनीतिक एकता व स्थिरता का अभाव तथा शासन संघर्षरत थे✓
(D) भारत एकता के सूत्र में बंधा था
15. बलबन के शासन काल में 'बरीद' किसे कहा जाता था ?
(A) गुप्तचर✓
(B) धर्मगुरु
(C) सैनिक
(D) सेनापति
16. किस इतिहासकार ने 'मुहम्मद तुगलक को सनकी या पागल' कहा-
(A) इब्नबतूता
(B) बर्नी
(C) एल्फिन्सटन✓
(D) लेनपूल
17. सल्तनतकाल में गैर मुस्लिमों द्वारा राज्य को प्रस्तुत किए गए कर-
(A) इक्ता कहलाते थे
(B) आरिजे कहलाते थे
(C) जिम्मी कहलाते थे✓
(D) इनमें से कोई नहीं
18. फिरोज तुगलक की कौन सी व्यवस्था तुगलक साम्राज्य के लिए घातक सिद्ध हुई?
(A) कर-व्यवस्था
(B) जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना✓
(C) उदार-दण्डनीति
(D) उलेमाओं का राजनीति में हस्तक्षेप
19. 'होयसल राज्य' का वर्तमान नाम है-
(A) कश्मीर
(B) मारवाड़
(C) जौनपुर
(D) मैसूर✓
20. अकबर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?
(A) कश्मीर पर अधिकार-1585
(B) कांधार विजय-1595
(C) असीरगढ़ विजय-1601
(D) अहमदनगर विजय-1603✓
21. "भिन्न-भिन्न राज्यों, जातियों और धर्मों के इस संकलन को एक सूत्र में बांधना ही अकवर
की महान् उपलब्धि है." यह कथन किसका है?
(A) विनायक✓
(B) गैरेट
(C) लेनपूल
(D) स्मिथ
22. पुरन्दर की संधि किसके बीच हुई ?
(A) शिवाजी और औरंगजेब
(B) शिवाजी और मानसिंह
(C) शिवाजी और जयसिंह✓
(D) शिवाजी और शाइस्ता खाँ
23. शिवाजी ने किस वर्ष छत्रपति की उपाधि धारण की?
(A) 1673
(B) 1674✓
(C) 1675
(D) 1676
24. 'नेटवेस्ट ट्रॉफी' (Natwest Trophy) का सम्बन्ध है?
(A) न्यूजीलैण्ड की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से
(B) वेस्टइण्डीज की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से
(C) इंगलैण्ड की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से✓
(D) आस्ट्रेलिया की घरेलू एकदिवसीस क्रिकेट से
25. तानिया सचदेव का नाम किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) शतरंज✓
(B) टेनिस
(C) गोल्फ
(D) तैराकी
26. ओवेदुल्ला खाँ स्वर्ण कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) हॉकी✓
(B) क्रिकेट
(C) फुटबाल
(D) वास्केटबाल
27. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) अजय जडेजा
(C) महेन्द्र सिंह धोनी✓
(D) मो. अजहरुद्दीन
28. जूडो के मैदान का आकार होता है ?
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार✓
(C) वृत्ताकार
(D) त्रिभुजाकार
29. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) किसी देश द्वारा आयातों पर लगाया जाने वाला कर 'टैरिफ' है
(B) आर्थिक क्रियाओं का तेजी से विस्तार वूम कहलाता है
(C) अवैधानिक तरीकों से कमाया गया धन कालाधन है
(D) इनमें से कोई नहीं✓
30. नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है ?
(A) वित्तीय एवं बैंकिंग क्षेत्र से✓
(B) प्रत्यक्ष एवं परोक्ष करों से
(C) बीमा क्षेत्र में सुधार से
(D) उर्वरकों के मूल्य निर्धारण से
31. स्वैच्छिक आय घोषणा योजना (VDIS) 1997 पर कितना कर देय था ?
(A) घोषित सम्पत्ति का 20 प्रतिशत
(B) घोषित सम्पत्ति का 25 प्रतिशत
(C) घोषित सम्पत्ति का 30 प्रतिशत✓
(D) घोषित सम्पत्ति का 40 प्रतिशत
32. भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किस क्षेत्र में हुआ है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) दूरसंचार✓
(D) उपर्युक्त सभी में
33. भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा नागरिक उड्डयन शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया
जा रहा है-
(A) 2012-13 को
(B) 2011-12 को✓
(C) 2014-15 को
(D) इनमें से कोई नहीं
34. मुद्रास्फीति को नियन्त्रित करने का उपाय है-
(A) सरकारी व्यय में कटौती
(B) बचत या वेशी का बजट
(C) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी✓
35. 'हरतिक्रान्ति' के दौरान निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में निराशाजनक
परिणाम प्राप्त हुए ?
(A) दालें
(B) तिलहन✓
(C) चना
(D) मूंगफली
36. ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन खेतिहारों को निःशुल्क बीमा सुविधा उपलब्ध कराने के
लिए शिमला में आम आदमी वीमा योजना' का शुभारम्भ किस तिथि को किया गया?
(A) 2 सितम्बर, 2007
(B) 12 सितम्बर, 2007
(C) 2 अक्टूबर, 2007✓
(D) 30 अक्टूबर, 2007
37. विगत वर्षों में भारत का विदेशी व्यापार-
(A) घटा है
(B) बढ़ा है✓
(C) स्थिर है
(D) घटता-बढ़ता है
38. भूतपूर्व सैनिकों के लिए विकास की स्वरोजगार योजना कौनसी प्रारम्भ की गई है?
(A) सेमफेक्स-1
(B) सेमफेक्स-II
(C) सेमफेक्स-III
(D) उपर्युक्त सभी✓
39. भारत में वेरोजगारी (Unemployment) का मुख्य कारण है-
(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) अनैच्छिक बेरोजगारी
(C) संरचनात्मक बेरोजगारी✓
(D) चक्रीय बेरोजगारी
40. संविधान में मूल कर्तव्यों को जोड़ने का क्या उद्देश्य है?
(A) मौलिक अधिकारों को अधिक प्रभावी बनाना
(B) मौलिक अधिकारों और राज्य के नीति निदेशक तत्वों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना✓
(C) राष्ट्रविरोधी एवं हिंसात्मक कृत्यों पर अंकुश लगाना
(D) उपर्युक्त सभी
41. संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में प्रयुक्त शब्द सेक्यूलर (Secular) का अर्थ है-
(A) बहुदेववाद
(B) एकेश्वरवाद
(C) सभी नागरिकों को धर्म एवं उपासना की स्वतन्त्रता✓
(D) भारत का एक राष्ट्रीय धर्म होगा तथा सभी को
इसका आदर करना होगा
42. संविधान के किस अनुच्छेद में महिलाओं को प्रसूति सहायता देने का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 42✓
(B) अनुच्छेद 44
(C) अनुच्छेद 46
(D) अनुच्छेद 47
43. किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी किए गए अध्यादेश को अनुमोदित करता है-
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) सम्बन्धित राज्य का विधानमण्डल✓
(D) विधानमण्डल की अनुमति पर राष्ट्रपति
44. देश का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है ?
(A) केन्द्रीय कानूनमंत्री
(B) महान्यायवादी✓
(C) महालेखा परीक्षक
(D) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
45. आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित किस भाषा को शामिल नहीं किया गया है?
(A) अंग्रेजी✓
(B) कोंकणी
(C) नेपाली
(D) उड़िया
46. अंतर्राज्यीय परिषद् में केन्द्रीय मंत्रियों की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(A) 4✓
(B) 6
(C) 8
(D) 10
47. राष्ट्रपति के रूप में नीलम संजीव रेड्डी कब निर्विरोध निर्वाचित हुए थे?
(A) मार्च 1977
(B) जुलाई 1977✓
(C) अप्रैल 1978
(D) अगस्त 1978
48. लोक सभा में वित्त विधेयक पेश किये जाने के पश्चात् कितने दिनों के अंदर संसद
से अनुमोदित होना आवश्यक हो जाता है?
(A) 14 दिन
(B) 30 दिन
(C) 60 दिन
(D) 75 दिन✓
49. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनुच्छेद 352 में 'सशस्त्र विद्रोह' का प्रयोग
किया गया-
(A) आंतरिक अशांति के स्थान पर✓
(B) आंतरिक अराजकता के स्थान पर
(C) संवैधानिक विफलता के स्थान पर
(D) आंतरिक षड्यंत्र के स्थान पर
50. 15 अगस्त, 1947 तक कितनी देशी रियासतों ने भारत में स्वेच्छा से अपना विलय
कर लिया था ?
(A) 539✓
(B) 540
(C) 561
(D) 542
51. 'नागरिकता अधिनियम' कब बना?
(A) 1950
(B) 1953
(C) 1955✓
(D) 1956
52. लोकसभा अध्यक्ष निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?
(A) प्राकूलन समिति
(B) लोकलेखा समिति
(Cनियम समिति✓
(D) विशेषाधिकार समिति
53. परीसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है-
(A) राष्ट्रपति
(B) गृहमंत्री
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त✓
(D) प्रधानमंत्री
54. बिहार में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार कब बनी ?
(A) 1967✓
(B) 1977
(C) 1989
(D) 1990
55. ग्लूकोस के एक अणु में कितने ATP होते हैं ?
(A) 15
(B) 20
(C) 30
(D) 38✓
56. नीचे दिये हुए चित्रों पर ध्यान दीजिए :
56. यह चित्र समसूत्री विभाजन (माइटोसिस) की किस अवस्था को दशति हैं?
(A) मेटाफेज
(B) एनाफेज✓
(C) टेलोफेज
(D) उपर्युक्त सभी
57. घरों में जीवित तार का विभव कितना रखा जाता है?
(A) शून्य
(B) 220V✓
(C) 250 V
(D) 440V
58. 'रेड रॉट' बीमारी किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) गन्ना✓
(B) गेहूँ
(C) मटर
(D) चावल
59. किसी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या का निर्धारण किस सूत्र द्वारा होता है ?
(A) n²
(B) 2n²✓
(C) 3n²
(D) 4n²
60. निम्नलिखित में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे अधिक है?
(A) α-किरण✓
(B) β-किरण
(C) γ-किरण
(D) इनमें से किसी की नहीं
61. प्राकृतिक वरणवाद द्वारा जातियों का विकास (Origin of Species by
Natural Selection) का सिद्धांत प्रतिपादित किया है-
(A) लैमार्क
(B) हेकल
(C) पाश्चर
(D) डार्विन✓
62. वह पक्षी जिसके कुछ लक्षण सरीसृपों (Reptiles) के समान थे-
(A) शुतुरमुर्ग
(B) किवी
(C) आर्किओप्टेरिक्स✓
(D) कबूतर
63. इत्र की शीशी (बोतल) खोलने पर सुगन्ध पूरे कमरे में फैल जाती है क्योंकि-
(A) यह इसकी प्रकृति है
(B) यह हवा से हल्की होती है
(C) यह गैसों के विसरण नियम पर आधारित है✓
(D) यह हवा से भारी होता है
64. मैथिल एसिटिलीन का आई. यू. पी. ए. नाम है-
(A) प्रोपाइन✓
(B) प्रोपेनोन
(C) प्रोपाइनौल
(D) प्रोपाइनिक एसिड
65. किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या 238 तथा परमाणु संख्या 92 है. यदि इस तत्व का एक परमाणु एक α-कण
उत्सर्जित करता है, तो नए परमाणु की द्रव्यमान संख्या तथा परमाणु संख्या ज्ञात कीजिए-
(A) 236 और 90
(B) 234 और 90✓
(C) 232 और 91
(D) 235 और 91
66. हमारी आँखें रंगों का विभेद करने में सक्षम हैं, क्योंकि इसमें मौजूद रहते हैं-
(A) रॉडस
(B) कोरॉइड
(C) कॉर्निया
(D) कोन✓
67. 'कॉड लिवर' तेल प्रचुर स्रोत है-
(A) विटामिन A✓
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
68. सौर सेल एक ऐसी युक्ति है जो सौर ऊर्जा को परिवर्तित करती है-
(A) यांत्रिक ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा में✓
(C) रासायनिक ऊर्जा में
(D) स्थितिज ऊर्जा में
69. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) रेखीय वेग = कोणीय वेग x त्रिज्या
(B) गतिज ऊर्जा = 1/2mv²
(C) संवेग = द्रव्यमान × त्वरण✓
(D) वेग = विस्थापन/समय
70. मनुष्य में हृदय की धड़कन (Heart Beat) बायीं ओर सुनाई पड़ती हैं क्योंकि-
(A) हृदय बायीं ओर ही स्थित होता है
(B) यह पूर्वाग्रही मनोविज्ञान के कारण हैं
(C) वायु हृदय के बाएँ भाग से ही गुजरती है✓
(D) इनमें से कोई नहीं
71. DNA उपस्थित रहता है-
(A) राइबोसोम में
(B) क्रोमेटिन में✓
(C) न्यूक्लिओप्लाज्म में
(D) प्रोटोप्लाज्म में
72. पारिस्थितिकतंत्र (Ecosystem) के दो घटक हैं-
(A) उत्पादक व अपघटक
(B) कार्बन डाइऑक्सइड व ऑक्सीजन
(C) पेड़ व मानव
(D) जीवीय व अजीवीय✓
73. पुष्प के खुलने व बंद होने की गति कहलाती है-
(A) अनुकुंचन (Nastic)✓
(B) जिओट्रापिज्म (Geotropism)
(C) चलन (Locomotion)
(D) स्वतः प्रेरित गति (Spontaneous Movement)
74. जिंक फॉस्फाइड का उपयोग होता है ?
(A) कीटनाशक के रूप में
(B) उर्वरक के रूप में
(C) चूहा विष के रूप में✓
(D) संक्षारक के रूप में
75. 1857 की क्रांति का चिह्न क्या निश्चित किया गया था?
(A) चपाती एवं तलवार
(B) कमल एवं गुलाब
(C) कमल एवं तीर
(D) कमल एवं चपाती✓
76. लॉर्ड कर्जन के शासन काल का सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया-
(A) 1899 का कलकत्ता नगर निगम अधिनियम
(B) 1904 का भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
(C) 1904 का प्रशासकीय गुप्तता अधिनियम
(D) 1905 का बंगाल विभाजन✓
77. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने
वाले प्रथम भारतीय थे-
(A) लाला लाजपत राय
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) बाल गंगाधर तिलक✓
(D) अरविन्द घोष
78. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद पंजाब में फैली अशांति की जांच के लिये कांग्रेस
द्वारा नियुक्त आयोग के अध्यक्ष थे-
(A) मोतीलाल नेहरू✓
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) चितरंजन दास
79. 1946 के अंत तक अंग्रेजों की वापसी क्यों सुनिश्चित लगने लगी?
1. राष्ट्रीय आंदोलन में भारतीय राष्ट्रवादियों की उत्तरोत्तर सफलता
2. नौकरशाही एवं अंग्रेज राजभक्तों के मनोबल में ह्रास
3. समझौते एवं दमन की ब्रिटिश नीति का सीमाकरण
4. आजाद हिन्द फौज के युद्धबंदियों के प्रति सैनिकों
का समर्थन तथा भारतीय शाही सेना के नाविकों का विद्रोह
कूट:
(A) 1,2,3
(B) 2,3,4
(C) 1, 3,4
(D) 1,2,3,4✓
80. 'खोंड़ विद्रोह' किस प्रांत का महत्वपूर्ण जनजातीय विद्रोह है?
(A) असम
(B) उड़ीसा✓
(C) कर्नाटक
(D) नागालैण्ड
81. ब्रिटिश कम्पनी ने भू-राजस्व की स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था इसलिये लागू की ताकि-
(A) इंगलैण्ड की तरह, भारत में जमींदारों का एक ऐसा वर्ग तैयार किया जा सके जो
अंग्रेजी साम्राज्य के लिये सामाजिक आधार का कार्य कर सके
(B) कम्पनी अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सके
(C) उपर्युक्त दोनों✓
(D) इनमें से कोई नहीं
82. ब्लूमफील्ड और मैक्सवेल के नेतृत्व में गठित 'बारदोली जांच आयोग' ने भू-राजस्व को
30 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर देने का निर्देश जारी किया ?
(A) 6.03%✓
(B) 8-10%
(C) 11-09%
(D) 15.07%
83. तिलक पर राजद्रोह का पहला मुकदमा क्यों चलाया गया?
(A) चापेकर बन्धुओं का साथ देने के कारण
(B) स्वराज को जन्म सिद्ध अधिकार घोषित करने के कारण
(C) क्रांतिकारियों के साथ सम्पर्क होने के कारण
(D) शिवाजी द्वारा अफजल खाँ की हत्या को उचित ठहराने के कारण✓
84. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आंदोलन
कहाँ प्रारम्भ किया ?
(A) डांडी
(B) बारदोली
(C) चम्पारण✓
(D) खेड़ा
85. 1906 में लंदन में अभिनव भारती की स्थापना किसने की थी?
(A) हेमचन्द दास ने
(B) विनायक दामोदर सावरकर✓
(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) श्रीमति भीकाजी कामा
86. पृथ्वी की किस परत में चुम्बकीय गुण पाया जाता है?
(A) सिआल
(B) सिमा
(C) निफे✓
(D) भूपर्पटी
87. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत की घटना है ?
(A) क्षोभ मण्डल✓
(B) ओजोन मण्डल
(C) समताप मण्डल
(D) आयनमण्डल
88. 'शेल' चट्टान की क्या विशेषता है ?
(A) इसमें बालू के कणों की प्रधानता होती है
(B) इसमें चिकनी मिट्टी की प्रधानता होती है✓
(C) इसमें बजरी मिट्टी और बालू संयुक्त होते हैं
(D) यह रासायनिक पदार्थों से बनी होती है
89. विभिन्न प्रकार के जीवों और उनके भौतिक वातावरण के अन्तर्सम्बन्धों के अध्ययन ने
किस विज्ञान को जन्म दिया है ?
(A) जीवविज्ञान
(B) जैव-रसायन
(C) सामुद्रिकी
(D) पारिस्थितिकी✓
90. सूर्य की सबसे अधिक तिरछी किरणें कहाँ पड़ती हैं ?
(A) विषुवत रेखा पर
(B) ध्रुवों पर✓
(C) कर्क रेखा पर
(D) आर्कटिक वृत पर
91. संसार के प्रमुख मत्स्यक्षेत्र किन अक्षांशों के बीच पाये जाते हैं?
(A) 10° से 20°N
(B) 20° से 30°N
(C) 40° से 50°N✓
(D) 50° से 60°N
92. उत्तर भारत में चक्रवातीय वर्षा किस मौसम में होती है?
(A) गर्मी में
(B) जाड़े में✓
(C) बरसात में
(D) उपर्युक्त सभी में
93. पौधे, जन्तु और अन्य जीव तथा भौतिक वातावरण मिलकर कौन सा-तंत्र बनाते हैं ?
(A) गणतंत्र
(B) प्राणितंत्र
(C) पारितंत्र✓
(D) जीवोम
94. पर्वतीय प्रदेश की एक विशेषता यह है कि वहाँ-
(A) चोटियाँ हमेशा बर्फ से ढकी रहती हैं✓
(B) सालभर घनी वृष्टि होती है।
(C) वर्षा बहुत कम होती है
(D) तापांतर बहुत अधिक मिलता है
95. निम्नलिखित में से पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर मानव उपस्थिति की संभावना है?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) मंगल✓
(D) अरुण
96. निम्नलिखित में से किस कल्प जल-स्थलचारी जीव (Amphibians) का विकास हुआ?
(A) सिल्यूरियन
(B) डिवोनियन
(C) परमियन
(D) कार्वोनीफेरस✓
97. मकर संक्रांति के समय सूर्य निम्नलिखित में से किस पर सीधा चमकता है?
(A) कर्क रेखा पर
(B) मकर रेखा पर✓
(C) विषुवत रेखा पर
(D) ध्रुवों पर
98. अपने वर्तमान रूप में महाविस्फोट सिद्धान्त (Big-Bang Theory) का श्रेय निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक को जाता है?
(A) एल्फर, वैथे तथा गमाओ✓
(B) गोल्ड
(C) होयल
(D) केन्डी
99. दून घाटी किन हिमालय श्रेणियों के बीच बसी है ?
(A) लघु और शिवालिक हिमालय✓
(B) महान् और लघु हिमालय
(C) पीरपंजाल और जस्कर
(D) लद्दाख और जस्कर
100. भारत में जंगली गदहों का अभ्यारण्य किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात✓
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
101. निम्नलिखित में से कौन शीतकालीन फसल नहीं है ?
(A) जौ-चना
(B) मसूर-मटर
(C) आलू
(D) मकई✓
102. हरित क्रांति (Green Revolution) में किस फसल को सर्वाधिक लाभ पहुँचा ?
(A) धान
(B) गेहूँ✓
(C) मक्का
(D) चना
103. मगध की आरम्भिक राजधानी कौन थी?
(A) राजगीर✓
(B) पाटलिपुत्र
(C) चम्पा
(D) वैशाली
104. चम्पारण एग्रेरियन कमेटी का गठन क्यों किया गया ?
(A) नील उत्पादकों एवं किसानों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए
(B) किसानों के कष्टों की जाँच के लिए✓
(C) महात्मा गांधी द्वारा उप-राज्यपाल से वार्ता के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
105, जनजातीय विनोह में सबसे संगठिरा और विस्तृत विनोद कौन है?
(A) संथाल विद्रोह
(B) कोल विग्रह
(C) भूमिज विद्रोह
(D) मुंडा विद्रोह✓
106. तुगलक वंश के शासन काल में बिहार की राजधानी कहाँ थी?
(A) बिहारशरीफ✓
(B) पटना
(C) वैशाली
(D) गया
107. ग्राम पंचायत की 'न्यायपालिका' कहलाती है,
(A) ग्राम कचहरी✓
(B) ग्राम पंचायत
(C) ग्राम सभा
(D) कार्यकारिणी समिति
108. दामोदर घाटी परियोजना पर निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध बनाया गया है?
(A) पंचैत पहाड़ी बाँध
(B) मैथन बाँध
(C) तिलैया बाँध
(D) उपर्युक्त सभी✓
109. विहार में मानसून (Monsoon) का प्रभाव कब तक रहता है?
(A) 15 अगस्त तक
(B) 15 सितम्बर तक
(C) 15 अक्टूबर✓
(D) 15 नवम्बर तक
110. छोटानागपुर में पायी जाने वाली लाल मिट्टियों में निम्नलिखित में से किसकी कमी होती है?
(A) नाइट्रोजन✓
(B) फॉस्फोरस
(C) ह्यूमस
(D) उपर्युक्त सभी
111. बिहार में पूर्णिया एवं कटिहार जिले में निम्नलिखित में से किसका उत्पादन सर्वाधिक
होता है?
(A) धान
(B) जूट✓
(C) गन्ना
(D) आम
112. वर्ष 2001 की जनगणनानुसार विहार राज्य का जनसंख्या घनत्व है-
(A) 685
(B) 881✓
(C) 548
(D) 403
113. भारत में कितने पिन कोड डाक क्षेत्र हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8✓
114. 'हिन्दू व्यू ऑफ लाइफ' किसकी कृति है?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन✓
(D) मोहनदास करमचन्द गांधी
115. येरूसलेम पवित्र शहर है-
(A) यहूदियों का
(B) ईसाइयों का
(C) मुस्लिमों का
(D) उपर्युक्त सभी का✓
116. यूरो क्या है ?
(A) एक दवा
(B) एक साबुन
(C) एक बड़ी कम्पनी
(D) यूरोपीय संघ की मुद्रा✓
117. CRY' संगठन किस क्षेत्र में काम करता है ?
(A) पर्यावरण
(B) निराश्रित महिलाएं
(C) अपंग व्यक्ति
(D) अपेक्षित बच्चों का कल्याण✓
118. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7✓
119. अल नीनो से आप क्या समझते हैं ?
(A) ब्राजील का नृत्य
(B) उष्ण जलधारा✓
(C) वर्षा की हवाएं
(D) ज्वालामुखी का लावा
120.लेह किस नदी के तट पर है?
(A) झेलम
(B) चिनाब
(C) सिन्ध✓
(D) रावी
121. भारत के किस प्रधानमंत्री के मंत्रिमण्डल में दो उपप्रधानमंत्री थे?
(A) चन्द्रशेखर
(B) वी. पी. सिंह
(C) मोरारजी देसाई✓
(D) इन्दिरा गांधी
122. 'डो जोन्स' किस देश का मुख्य शेयर सूचकांक है ?
(A) यू. एस. ए.✓
(B) इंगलैण्ड
(C) हांगकांग
(D) फ्रांस
123. भारत में सबसे ज्यादा कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) एल्यूवियल मिट्टी✓
124. 16/32, 15/33, 17/31, 14/34, ?/?-
(A) 19/35
(B) 19/30✓
(C) 18/35
(D) 18/30
125.संतोष अपना रेडियो 140 रुपये लाभ पर वेचता है,जो कि विक्रय मूल्य का 20% है,
तो रेडियो का क्रय मूल्य होगा ?
(A) 700 रुपये
(B) 520 रुपये
(C) 640 रुपये
(D) 560 रुपये✓
126. 20, 32, 45, 59, 74,?
(A) 79
(B) 85
(C) 95
(D) 90✓
127. 10% वार्षिक ब्याज की दर से 2260 रुपये का 3 को में चक्रवृद्धि ब्याज की लगभग
राशि होगी-
(A) 650 रुपये
(B) 750 रुपये✓
(C) 700 रुपये
(D) 800 रुपये
128. यदि x तथा x/4 का योग 4 हो तो x का मान क्या होगा?
(A) 1
(B) 0
(C) 2✓
(D) 4
129. यदि एक संख्या अपने 40% से अधिक है तो वह संख्या है-
(A) 20
(B) 26
(C) 30✓
(D) 32
130. 150 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक 300 मीटर लम्बेपुल को 54 सेकण्ड में पार कर
जाती है तो गाड़ी की चाल किमी/घण्टा में है-
(A) 30✓
(B) 35
(C) 40
(D) 50
131.1+1/2+1/3+1/2 = ?
(A) 22/16
(B) 23/16✓
(C) 17/18
(D) 19/16
132. चार अंकों की वह छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात करो जो 21 से पूर्णतया विभाज्य हो जाए-
(A) 1004
(B) 1005
(C) 1008✓
(D) 1009
133. यदि x/y = 5/2 हो, तो x+y/2x-y = ?
(A) 9/8
(B) 5/7
(C) 4/5
(D) 7/8✓
134. 'गैम्बिट' शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा है?
(A) कैरम
(B) ब्रिज
(C) शतरंज✓
(D) बिलियर्ड्स
135. 'ऑपरेशन 313' व 'ऑपरेशन बैलेट' किस राज्य में चलाया गया?
(A) जम्मू-कश्मीर✓
(B) पंजाव
(C) असम
(D) नागालैण्ड
136. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रदान किया
जाता है ?
(A) कृषि
(B) विज्ञान एवं तकनीकी✓
(C) उद्योग
(D) वाणिज्य एवं उद्योग
137. वर्ष 2013 का ज्ञानपीठ पुरस्कार केदारनाथ सिंह को प्रदान किया गया है. यह किस
भाषा के साहित्यकार कवि हैं?
(A) हिन्दी साहित्यकार✓
(B) उर्दू शायर
(C) असमिया साहित्यकार
(D) पंजाबी कवि
138. वर्ष 2014 में 'भारतरत्न' से सम्मानित सी. एन. आर. राव मूलतः निवासी हैं-
(A) कर्नाटक के✓
(B) दिल्ली के
(C) राजस्थान के
(D) उत्तर प्रदेश के
139. निम्नलिखित में किस भारतीय लेखक ने 'टू लाइव्स' नाम से एक गैर-कथा
(Non-fiction) पुस्तक के लेखन के लिए 13 लाख पाउण्ड की राशि बतौर अग्रिम प्राप्त की है?
(A) शोभा डे
(B) विक्रम सेठ✓
(C) अमिताभ कुमार
(D) शशि थाहर
140. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वर्तमान अध्यक्ष हैं-
(A) अजय एस. श्रीराम✓
(B) विजय माल्या
(C) ए. सी. मुथैया
(D) आर. एस. लोढ़ा
141. भारत में निजी क्षेत्र में पहला रेडियो स्टेशन किस शहर
में स्थापित किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) बंगलौर✓
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
142. आईसीसी विश्व कप क्रिकेट खेल-2011 का शुभंकर (Mascot) क्या है?
(A) शेरू
(B) अप्पू
(C) स्टम्पी✓
(D) खरगोश
143. भारत में 'शेवरोलेट ऑप्ट्रा' नाम से लक्जरी कारों का उत्पाद किस कम्पनी द्वारा किया
जा रहा है?
(A) मारुति
(B) हुंडई
(C) हिन्दुस्तान मोटर्स
(D) जनरल मोटर्स (इण्डिया)✓
144. भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिवस किस दिन मनाया गया ?
(A) 15 सितम्बर
(B) 18 सितम्बर✓
(C) 13 सितम्बर
(D) 21 सितम्बर
145. 'पथ प्रदर्शक सितारा' (The guiding star) निम्न- लिखित में से किस बैंक का प्रतीक चिह्न है?
(A) बैंक ऑफ इण्डिया✓
(B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
146. 'चन्द्रा एक्स रे' क्या है ?
(A) एक्स-रे की अत्याधुनिक प्रणाली
(B) नासा द्वारा सफलतापूर्वक स्थापित वेधशाला✓
(C) भारत द्वारा खगोल विज्ञानी सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर के नाम पर स्थापित वेधशाला
(D) इनमें से कोई नहीं
147. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रवन्ध निदेशक हैं-
(A) रोजर मायरसन
(B) पास्कल लामी
(C) क्रिस्टीना लगार्डे✓
(D) रॉड्रिगो राटो
148. प्रति वर्ष ईमानदार व्यक्ति का पुरस्कार निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा दिया जाता
है ?
(A) टाइम्स इण्डिया ग्रुप द्वारा
(B) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(C) संसदीय मंत्रालय द्वारा
(D) सुलभ इंटरनेशनल द्वारा✓
149. वरिष्ठ नागरिक पेंशन ‘एक्सप्रेस लाइफ' नाम से बीमा योजना किस बीमा कम्पनी
द्वारा जारी की गई है ?
(A) एलआईसी
(B) इफ्को टोकियो
(C) रिलायंस इंश्योरेन्स✓
(D) आईसीआईसीआई
150. धर्म निरपेक्षता का क्या अर्थ है ?
(A) सभी धर्मों का दमन
(B) राज्य और धर्म का अलगाव
(C) अल्पसंख्यकों को पूजा की स्वतंत्रता
(D) राजनीतिक और सामाजिक दर्शन की व्यवस्था जो किसी एक धर्म का पक्ष नहीं ले✓
(D) अविनाश और नाशवान