BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―5

1. हाइड्रोजन के नाभिक संलयित होकर जब हीलियम का निर्माण करते हैं, तो इस नाभिकीय अभिक्रिया में—
(A) ऊष्मा की विशाल मात्रा मुक्त होती है✓
(B) ऊष्मा का अवशोषण होता है।
(C) ऊष्मा ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में बदलती है।
(D) अपरिवर्तित रहती है

2. हीरा विद्युत का कुचालक है, क्योंकि उसके रवों में-
(A) चलायमान इलेक्ट्रॉन नहीं पाए जाते हैं✓
(B) चलायमान इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं
(C) चलायमान प्रोटॉन पाए जाते हैं।
(D) चलायमान प्रोटॉन नहीं पाए जाते हैं

3. निम्नलिखित रक्त वर्ग (Blood group) में दोनों एंटीबॉडी (Antibody) मौजूद रहते हैं ?
(A) AB
(B) A
(C) A
(D) O✓

4. निम्नलिखित किस अंग पर 'बंडल ऑफ हिस' (Bundle of His) स्थित रहते हैं ?
(A) हृदय में✓
(B) आंत में
(C) वृक्व में
(D) आँख में

5. सामान्य आँख की रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब-
(A) आभासी और सीधा होता है
(B) वास्तविक और सीधा होता है
(C) वास्तविक और उल्टा होता है।✓
(D) आभासी और उल्टा होता है।

6. 36 ग्राम जल में जल के मोलों की संख्या कितनी होगी ?
(A) 2✓
(B) 4
(C) 6
(D) 8

7. रानीखेत रोग किसमें होता है ?
(A) घोड़ों में
(B) मुर्गी में✓
(C) भेड़ों में
(D) ऊँट में

8. अग्रलिखित में से कौनसा क्षार (Base) सिर्फ RNA में पाया जाता है ?
(A) साइटोसिन
(B) ग्वानिन
(C) यूरेसिल✓
(D) एडिनिन

9. निंद्राव्याधि (Sleeping Sickness) निम्नलिखित में से किसके काटने से होता है ?
(A) फल मक्खी (Fruit Fly)
(B) बालू मक्खी (Sand Fly)✓
(C) घरेलू मक्खी (House Fly)
(D) मादा मक्खी (Anopheles)

10. समान जुड़वाँ बच्चा किस लक्षण से असमान जुड़ने बच्चे से भिन्न होता है ?
(A) लिंग से
(B) निषेचित अंग की संख्या से
(C) क्रोमोसोम की विशेषता से
(D) उपर्युक्त सभी✓

11. यदि किसी तत्व इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8 हो, तो वह तत्व हैं
(A) सोडियम
(B) नाइट्रोजन
(C) नियॉन✓
(D) ऑक्सीजन

12. रेफ्रीजरेटर में पानी ठण्डा करने के लिये कौनसी गैस प्रयुक्त की जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड 
(B) अमोनिया✓
(C) मीथेन
(D) नाइट्रोजन

13. कोबाल्ट उपस्थित होता है-
(A) विटामिन B₁ में
(B) विटामिन B₅ में
(C) विटामिन B₇ में
(D) विटामिन B₁₂ में✓

14. सोडियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है, क्योंकि
(A) इससे यह ताजा रहता है
(B) यह नम वायु से अभिक्रिया कर सोडियम हाइड्रोक्साइड में बदल जाता है✓
(C) इससे इसका वाष्पीकरण रुक जाता है
(D) उपर्युक्त सभी

15. निकट दृष्टि दोष वाले लोग अवतल लेंस का चश्मा पहनते हैं, क्योंकि-
(A) अवतल लेंस दूर की वस्तुओं का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाता है✓
(B) अवतल लेंस वस्तुओं का स्पष्ट दर्शन कराता है।
(C) अवतल लेंस से बना प्रतिबिम्ब सीधा होता है
(D) उपर्युक्त सभी

16. पित्त (Bile) किसके द्वारा स्रावित किया जाता है ?
(A) अग्न्याशय द्वारा
(B) छोटी आँत द्वारा
(C) यकृत द्वारा✓
(D) आमाशय द्वारा

17. एलर्जी (Allergy) का उपचार किया जाता है—
(A) वदनाहर (Analgesic) द्वारा
(B) प्रतिहिस्टामिनिक (Antihistaminic) द्वारा✓
(C) ज्वरहर (Antipyretic) द्वारा
(D) एलर्जन (Allergen) द्वारा

18. पश्मीना किसकी नस्ल होती है ?
(A) भेड़✓
(B) बकरी
(C) चूहा
(D) लोमड़ी

19. चार चरणोंवाली आहार श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन सही क्रम में है ?
(A) कीट घास पक्षी मेढक
(B) घास मेढक कीटपक्षी
(C) पक्षी → मेढक कीट घास
(D) घास कीट मेढक पक्षी✓

20. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण (Preservation) निम्नलिखित में से किस रसायन का 
प्रयोग किया जाता है ?
(A) वेन्जोइक अम्ल
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) पोटैशियम वाइसल्फाइट
(D) उपर्युक्त सभी✓

21. 'प्लवमान जीन' (जंपिंग जीन) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) ग्रेगर मैंडल
(B) टॉमस मॉर्गन
(C) बारबरा मौक्लिंटॉक✓
(D) वॉटसन और क्रिक

22. बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण सिद्धान्त 'प्रतीत्य समुत्पाद' के अनुसार-
(A) कभी-कभी बिना कारण के भी कार्य सम्पन्न हो जाता है
(B) व्यक्ति के कार्यों पर उसके पूर्वजन्म के संस्कारों का भी प्रभाव पड़ता है
(C) कार्य और कारण में कोई सम्बन्ध नहीं है
(D) प्रत्येक कार्य का कोई न कोई कारण होता है✓

23. दार्शनिक चिंतन, सत्य, ज्ञान एवं एक सत्तावाद का चरम विकास किसमें देखने को 
मिलता है ?
(A) पुराण
(B) उपनिषद्✓
(C) स्मृतियाँ
(D) वेद

24. उत्तर वैदिक काल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
(A) इस काल में विदथ संस्था लुप्त हो गई थी
(B) इस काल में अतिथियों को शोधन कहा जाता था
(C) इस काल में सभा और समितियों का कोई महत्व नहीं था✓
(D) इस काल में आश्रम व्यवस्था पूर्णतया विकसित नहीं हुई थी

25. सम्राट अशोक ने धर्म के विस्तार हेतु किस विधि का प्रयोग किया ?
(A) प्राकृत भाषा का प्रयोग किया
(B) भिक्षुओं को प्रचार के लिए बाहर भेजा
(C) राजाज्ञा एवं अभिलेख द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी✓

26. निम्नलिखित में से किस स्थान से उत्तरोत्तर हड़प्पा संस्कृति के अवशेष मिले हैं ?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) रोपड़
(D) रंगपुर✓

27. हल सम्बन्धी अनुष्ठान का सर्वप्रथम व्याख्यात्मक वर्णन मिलता है-
(A) शतपथ ब्राह्मण में✓
(B) ऐतरेय ब्राह्मण में
(C) पंचविश ब्राह्मण में 
(D) शोपथ ब्राह्मण में

28. कांची का कैलाश नाथ मंदिर किसने बनवाया ?
(A) महेन्द्र वर्मन
(B) नंदि वर्मन
(C) नरसिंह वर्मन द्वितीय✓
(D) नरसिंह वर्मन प्रथम

29. निम्नलिखित किस काल से बाल विवाह का प्रचलन हुआ ?
(A) गुप्तकाल से
(B) कुषाण काल से
(C) मौर्यकाल से
(D) राजपूत काल से✓

30. प्राचीन तक्षशिला विश्वविद्यालय का अवशेष कहाँ अवस्थित है ?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में✓
(C) अफगानिस्तान में
(D) ईरान में

31. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक शक्ति-
शाली प्रतिद्वन्दी था ?
(A) वेंगी का चालुक्य
(B) पल्लव वंश
(C) प्रतिहार वंश✓
(D) पालवंश

32. 'अलेक्जेंडर दी ग्रेट' भारत में कितने समय तक रहा ?
(A) 16 माह
(B) 17 माह
(C) 18 माह
(D) 19 माह✓

33. महात्मा बुद्ध के सम्बन्ध में 'महाभिनिष्क्रमण' का क्या अर्थ है ?
(A) गृहत्याग✓
(B) जन्म
(C) ज्ञान
(D) मृत्यु

34. कन्दरिया महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है-
(A) खजुराहो में✓
(B) कालपी में
(C) कांचीपुरम् में
(D) तंजौर में

35. त्रिपिटक में कौनसा ग्रंथ नहीं है ?
(A) अभिधम्म पिटक
(B) सुप्त पिटक
(C) विनय पिटक
(D) यक्ष पिटक✓

36. योगी के रूप में शिव की कल्पना सर्वप्रथम किस काल में की गई ?
(A) सैंधव काल✓
(B) ब्राह्मण काल
(C) वैदिक काल
(D) उपनिषद काल

37. भागवत धर्म की आत्मा किसे माना गया है ?
(A) कर्मकाण्ड
(B) ज्ञान योग✓
(C) भक्ति
(D) यज्ञ

38. पुरुषार्थ का चरम विन्दु क्या है ?
(A) धर्म
(B) मोक्ष✓
(C) अर्थ
(D) काम

39. मामल्लपुरम् के रथ मंदिर किस शैली में निर्मित हैं ?
(A) चालुक्य
(B) राष्ट्रकूट
(C) गांधार
(D) द्रविड़✓

40. अशोक का कौनसा अभिलेख वस्त्रोफेदन तरीके से लिखा गया है ?
(A) मास्की स्तंभलेख
(B) चेरागुडी लघु शिलालेख
(C) भावू शिलालेख✓
(D) लाम्पक शिलालेख

41. हर्ष की मृत्यु के उपरान्त 12वीं शताब्दी तक उत्त भारत में सबसे दीर्घजीवी 
साम्राज्य किसका रहा ?
(A) प्रतिहार
(B) पाल✓
(C) राष्ट्रकूट
(D) सोलंकी

42. 'चालीस गुलामों का दल’ किस शासक ने नियुक्त किए या ?
(A) इल्तुतमिश✓
(B) बलवन
(C) रजिया बेगम
(D) अरामशाह

43. शंकराचार्य ने हिन्दू धर्म के सुव्यवस्थित करने के लिए किस सम्प्रदाय की स्थापना की थी ?
(A) शैव सम्प्रदाय
(B) भागवत सम्प्रदाय
(C) स्मृति सम्प्रदाय✓
(D) इनमें से कोई नहीं

44. किसने कहा कि 'जैसे ही वावर ने शास्वत स्वर्ग के लिए इस पृथ्वी के तख्त को छोड़ा, 
हुमायूँ की कठिनाइयों आरम्भ हो गईं' ?
(A) हैदर मिर्जा
(B) गुलबदन वेगम
(C) खांदमीर✓
(D) अबुल फजल

45. निम्नलिखित में से कौनसा विद्रोह जहाँगीर के शासन काल का नहीं है ?
(A) खुसरो का विद्रोह
(B) खुर्रम का विद्रोह
(C) महावत खाँ का विद्रोह
(D) बुन्देलों का विद्रोह✓

46. अब तक राज्य के नीति निदेशक तत्वों की सूची में कितनी बार बढ़ोत्तरी की गई है ?
(A) 1
(B) 2✓
(C) 3
(D) 4

47. पुस्तक ‘इग्नाइटेड माइंड्स' के लेखक कौन हैं?
(A) उपेन्द्र बक्शी
(B) के. कस्तूरीरंगन
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम✓
(D) आर. के. नारायण

48. राज्य सभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व वाले राज्यों को सही क्रम में इंगित कीजिए-
(A) उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु✓
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार

49. राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले प्रत्याशी को मतों का 'न्यूनतम कोटा' 
(Minimum Quota) प्राप्त होना अनिवार्य है, इस संदर्भ में निम्नलिखित में से किस 
विधि से इसे निकाला जा सकता है ?

(A) राज्य की कुल जनसंख्या/राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या ÷1000

(B) दिये गये वैध मतों की कुल संख्या/निर्वाचित होने वाले प्रत्याशी की संख्या+ 1 +1✓

(C) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के मतों का मूल्य/निर्वाचित होने वाले प्रत्याशी की संख्या+ 1 +500

(D) दिये गये कुल मतों की संख्या/निर्वाचित होने वाले प्रत्याशी की संख्या+1

50. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के प्रभावी होने पर भी नागरिकों को प्रदत्त अनुच्छेद 
20 और अनुच्छेद 21 (मौलिक अधिकार) का स्थगन नहीं होता ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 229
(C) अनुच्छेद 352✓
(D) अनुच्छेद 421

51. लोक सभा अध्यक्ष के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) वह सदन का सत्रावसान कर सकता है
(B) वह सदन का सत्र बुला सकता है
(C) वह सदन को विघटित कर सकता है
(D) वह सदन को स्थगित कर सकता है।✓

52. संसदीय समितियों के गठन का उद्देश्य है-
(A) विधि निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना
(B) तकनीकी और उलझे हुये विधेयकों पर विशेषरूप से विचार करना
(C) संसद के सदनों द्वारा विचार करने से पूर्व विधेयक का परीक्षण करना
(D) उपर्युक्त सभी✓

53. एक दिन में एक सदस्य राज्य सभा में अधिक से अधिक कितने तारांकित प्रश्न पूछ 
सकते हैं ?
(A) 3✓
(B) 4
(C) 5
(D) 6

54. परिसंघ न्यायालय (उच्चतम न्यायालय का पूर्व रूप) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1926
(B) 1935✓
(C) 1947
(D) 1950

55. जिला न्यायाधीश की नियुक्ति करता है-
(A) राष्ट्रपति राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श लेकर
(B) राज्यपाल राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श लेकर✓
(C) राज्यपाल स्वविवेक से
(D) अधीनस्थ न्यायालय के 'बार काउंसिल' द्वारा

56. लोक सभा के विघटन हो जाने से क्या सदन के समक्ष लम्बित सभी मामले व्यपगत हो 
जाते हैं ?
(A) हाँ✓
(B) नहीं
(C) केवल वित्तीय मामले
(D) केवल गैर वित्तीय मामले

57. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा योजना आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 15 जनवरी, 1950 
(B) 15 मार्च, 1950✓
(C) 15 जून, 1950 
(D) 15 सितम्बर, 1950

58. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) ए. एम. खुसरो
(B) वाई. वी. रेड्डी✓
(C) के. सी. पंत
(D) सी. रंगराजन

59. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय स्थित है-
(A) जेनेवा में✓
(B) मनीला में
(C) स्विट्जरलैण्ड में
(D) द हेग में

60. निम्नलिखित किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम
(A) उड़ीसा
(B) राजस्थान
(C) बिहार✓
(D) मध्य प्रदेश

61. “एक देश गरीब है, क्योंकि वह गरीब है" यह कथन है-
(A) रॉबर्ट पीगू का
(B) शुम्पीटर का
(C) रेग्नर नर्क्स✓
(D) इनमें से कोई नहीं

62. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का मुख्यालय स्थित है-
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता✓
(D) चेन्नई

63. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1999✓

64. वर्तमान में स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय गणना का आधार वर्ष है-
(A) 1991-92
(B) 1993-94✓
(C) 1994-95
(D) 1996-97

65. जनसंख्या का क्रमबद्ध आकलन किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया ?
(A) 1872
(B) 1881✓
(C) 1891
(D) 1911

66. दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई एवं कोलकाता को राजमार्गों में जोड़ने वाली 
'स्वर्णिम चतुस्पथ' (Golden Quadilateral) परियोजना को प्रारम्भ किया गया-
(A) श्रीवास्तव समिति की सिफारिशों पर
(B) दवे समिति की सिफारिशों पर
(C) वर्मा समिति की सिफारिशों पर
(D) राकेश मोहन समिति की सिफारिशों पर✓

67. UTI-II पर किसका नियंत्रण है?
(A) SBI का
(B) PNB का
(C) LIC का
(D) SEBI का✓

68. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताएँ कितने समय पश्चात् आयोजित की जाती हैं ?
(A) छह महीने बाद
(B) एक साल बाद✓
(C) दो साल बाद
(D) तीन साल बाद

69. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन असत्य (गलत) है ?
(A) सिंडी लॉज-स्कॉटलैण्ड
(B) ब्लेड पूल-इंग्लैण्ड
(C) फारेस्ट हिल–संयुक्त राज्य अमरीका
(D) इडन पार्क—आस्ट्रेलिया✓

70. सुदीरमन कप का सम्बन्ध है-
(A) वॉस्केटवाल से
(B) बैडमिण्टन से✓
(C) आइस हॉकी से
(D) वॉलीबाल से

71. लाओस की राजधानी है-
(A) वियन्तियाने✓
(B) अंकारा
(C) हनोई
(D) अबूधाबी

72. 'टाइगर वुड्स' का नाम निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
(A) फुटवाल
(B) क्रिकेट
(C) गोल्फ✓
(D) बैडमिन्टन

73. 30° और 40° के बीच स्थित स्थायी दाब की पट्टी को क्या नाम दिया जाता है?
(A) डोलड्रम्स
(B) गरजता चालीसा✓
(C) अश्व अक्षांस
(D) वेस्टरलीस

74. एयर इण्डिया को मुम्बई से न्यूयार्क तक के उड़ान के दौरान किन प्रमुख मार्गों से 
गुजरना पड़ता है ?
(A) मुम्बई → काहिरा → रोम → लंदन →न्यूयॉर्क
(B) मुम्बई → कराची → रोम → पेरिस → न्यूयॉर्क
(C) मुम्बई रोम→ पेरिस→ न्यूयॉर्क
(D) मुम्बई → काहिरा → रोम →पेरिस→ लंदन → न्यूयॉर्क✓

75. स्वेज नहर किन दो समुद्रों को मिलाती है ?
(A) भूमध्य सागर और लाल सागर✓
(B) काला सागर और भूमध्य सागर
(C) वाल्टिक सागर और उत्तर सागर
(D) अटलांटिक सागर और प्रशांत सागर

76. भारत की दशकीय (1991-2001) जनसंख्या वृद्धि दर
(A) 23.86%
(B) 21.54%✓
(C) 18-38%
(D) 30-10%

77. बायोटाइट (Biotite) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से
किस खनिज से है ?
(A) अभ्रक (Mica)✓
(B) ताँवा (Copper)
(C) लोहा (Iron)
(D) बॉक्साइट (Bauxite)

78. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती रहती है, उसकी इस गति को-
(A) वार्षिक गति कहते हैं
(B) अभ्यान्तरण कहते हैं
(C) परिभ्रमण कहते हैं
(D) परिक्रमण कहते हैं✓

79. पेसो किस देश की मुद्रा का नाम है?
(A) वरमूडा
(B) ग्रेनेडा
(C) क्यूवा✓
(D) जमैका

80. निम्नलिखित में से किस जगह से प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian line) 
होकर गुजरती है ?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) ग्रीनविच✓
(C) पर्थ
(D) सिडनी

81. 1° देशांतर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी ?
(A) 45° अक्षांश पर
(B) मकर रेखा पर
(C) विषुवत् रेखा पर✓
(D) कर्क रेखा पर

82. निम्नलिखित में से नदी युवावस्था में कौनसी आकृति नहीं बनाती ?
(A) केनियन
(B) एस्चुयरी✓
(C) जलप्रपात
(D) गार्ज

83. निम्नलिखित में से वायुमण्डल की किस पेटी को घोड़े के अक्षांश के नाम से जाना जाता है ?
(A) उपोष्ण उच्च वायुदाब की पेटी✓
(B) ध्रुवीय उच्च वायुदाब की पेटी
(C) विषुवत् रेखीय निम्न वायुदाब की पेटी
(D) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब की पेटी

84. जलवाष्प को जल में परिवर्तित करने की क्रिया को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) वाष्पीकरण
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) संघनन✓

85. स्वर्ण रेखा घाटी में ऐल्युमिनियम का कारखाना कहाँ स्थापित है ?
(A) घाटशिला
(B) जमशेदपुर
(C) मुरी✓
(D) लोहरदग्गा

86. समुद्र की गर्म धाराएं-
(A) भूमध्य रेखा की ओर जाती हैं।
(B) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के बीच चलती हैं
(C) ध्रुवों की ओर जाती हैं।✓
(D) उष्ण कटिबन्ध की ओर जाती हैं

87. स्वदेशी एवं बहिष्कार आन्दोलन ने निम्नलिखित में से किस वर्ग को प्रभावित नहीं कर 
सका है ?
(A) महिला वर्ग
(B) मुस्लिम किसान वर्ग✓
(C) जमींदार वर्ग
(D) शहरों तथा कस्बों के निम्न मध्य वर्ग को

88. 'सोशियोलाजिस्ट' नामक समाचार पत्र का प्रकाशन निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व 
में होता था ?
(A) वी. डी. सावरकर
(B) मदनलाल ढींगरा
(C) लाला हरदयाल
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा✓

89. सरकार ने यकायक 1911 में बंगाल विभाजन को रद्द कर दिया, क्योंकि
(A) अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ लगातार सरकार पर दबाव डाल रही थीं
(B) सम्राट जॉर्ज पंचम के दिल्ली दरबार के आयोजन में ऐसा फैसला किया गया
(C) क्रांतिकारी आतंकवाद उभरने का भय था✓
(D) उपर्युक्त सभी

90. कांग्रेस ने 'गवालिया टैंक' की बैठक में भारत छोड़ो (Quit India) का प्रस्ताव पारित 
किया. वर्तमान में यह स्थान किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र✓
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश

91. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?
(A) बिलगम का युद्ध
(B) कालिंजर का युद्ध
(C) चौसा का युद्ध✓
(D) इनमें से कोई नहीं

92. महात्मा गांधी ने अंततः कांग्रेस को क्यों सलाह दी कि विभाजन का प्रस्ताव स्वीकार 
कर लेना चाहिए ?
(A) क्योंकि लोग यही चाहते थे
(B) अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था
(C) वर्तमान समय की यही माँग है।
(D) उपर्युक्त सभी✓

93. रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारम्भ करने का श्रेय जाता है ?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) टॉमस मुनरो✓
(C) लॉर्ड एल्फिन्सटन
(D) लॉर्ड एम्हर्स्ट

94. तेभागा आन्दोलन चलाया गया था-
(A) बटाईदारों द्वारा जोतदारों के विरुद्ध✓
(B) जोतदारों द्वारा बटाईदारों के विरुद्ध
(C) बटाईदारों द्वारा सरकार के विरुद्ध
(D) जोतदारों द्वारा सरकार के विरुद्ध

95. युवा नागा महिला गैडिनलियु को 'रानी' की उपाधि से विभूषित किया-
(A) जवाहर लाल नेहरू ने✓
(B) महात्मा गांधी ने
(C) राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) सरदार पटेल ने

96. 'कामागाटामारू क्या है ?
(A) एक जलपोत✓
(B) एक क्रांतिकारी संगठन
(C) 1914 की एक महत्वपूर्ण घटना
(D) विदेशों में भेजा गया हथियार वाहक जलपोत

97. 'न्यू इण्डिया' और 'कामनवील' नामक पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ किया-
(A) मैडम कामा
(B) एनी बेसेंट✓
(C) नलिनी सेन गुप्त 
(D) जार्ज भूले

98. किस वायसराय का कथन है कि “कांग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ाती जा रही है 
तथा उसकी इच्छा है कि वह कांग्रेस को शांतिमय मृत्यु में सहायता दे सकें'
(A) लॉर्ड लिंटन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड एल्गिन
(D) लार्ड कर्जन✓

99. 'दिल्ली चलो आन्दोलन' का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) आजाद हिन्द फौज से
(B) व्यक्तिगत सत्याग्रह से✓
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(D) रायल इण्डिया नेवी विद्रोह से

100. 1930 के दशक में सर्वप्रथम किस युवा मुस्लिम बुद्धिजीवी ने 'पृथक् मुस्लिम राष्ट्र' 
की अवधारणा को प्रतिपादित किया ?
(A) कवि इकबाल
(B) एफ. एम. दुर्रानी
(C) रहमत अली✓
(D) सर सैयद अहमद खाँ

101. बिहार का एकमात्र तेलशोधन कारखाना कहाँ स्थापित
(A) गया में
(B) बरौनी में✓
(C) फतुहा में
(D) मुँगेर में

102. बिहार क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?
(A) अथर्ववेद में
(B) सामवेद में
(C) वायु पुराण में
(D) शतपथ ब्राह्मण में✓


103. शेरशाह द्वारा अफगान शासन की पुनर्स्थापना किस युद्ध के पश्चात् हुई ?
(A) सूरजगढ़ का युद्ध
(B) चौसा का युद्ध
(C) कन्नौज का युद्ध✓
(D) इनमें से कोई नहीं

104. भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना गोलीकाण्ड किस दिन हुआ ?
(A) 9 अगस्त
(B) 10 अगस्त
(C) 11 अगस्त✓
(D) 12 अगस्त

105. भारत में रेल के डीजल इंजन बनाने का दूसरा (पहला वाराणसी) कारखाना बिहार में कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) हाजीपुर
(B) मढ़ौरा✓
(C) मधेपुरा
(D) नालंदा

106. राज्य अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य है-
(A) बिहार✓
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

107. विहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी विद्यानंद
(B) स्वामी श्रद्धानंद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) स्वामी सहजानंद✓

108. विहार राज्य में औद्योगिक वित्त सहायता हेतु कौन-कौनसी प्रमुख वित्तीय संस्था हैं ?
(A) विश्व बैंक
(B) विस्कोमान
(C) विहार राज्य वित्त निगम✓
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

109. राज्य में सरकार की आय का प्रमुख स्रोत क्या है ?
(A) भू-राजस्व
(B) राज्य उत्पाद कर
(C) स्टाम्प ड्यूटी
(D) बिक्रीकर✓

110. अयोध्या मामले पर राष्ट्रपति की संदर्भ राय के लिए उच्चतम न्यायालय को किसके
अन्तर्गत भेजा गया था ?
(A) अनुच्छेद 138 (1) 
(B) अनुच्छेद 138 (2)
(C) अनुच्छेद 143 (1)✓
(D) अनुच्छेद 143 (2)

111. डांडी यात्रा में प्रसिद्ध गीत (भजन) 'रघुपति राघव राजा राम' किस प्रसिद्ध संगीतकार 
ने गाया था ?
(A) पंडित रवि शंकर 
(B) ओंकार नाथ ठाकुर
(C) मल्लिकार्जुन मंसूर 
(D) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर✓

112. वल्कनीकरण क्या है ?
(A) रबड़ का गंधक के साथ गर्म करके उसको कठोर बनाने की प्रक्रिया✓
(B) बोल्टीय सेल बनाने से सम्बन्धित प्रक्रिया
(C) बहुलकों को निम्न करने की पद्धति
(D) इनमें से कोई नहीं

113. वाल्मीकि वन्य जीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार✓
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

114. विश्व मानवाधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 नवम्बर
(B) 20 नवम्बर
(C) 10 दिसम्बर✓
(D) 20 दिसम्बर

115. तिराना किस देश की राजधानी है ?
(A) माल्टा
(B) अल्वानिया✓
(C) केन्या
(D) जाम्बिया

116. विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार द्वारा सम्मानित 'लोलिता' किसकी कृति है ?
(A) लियो टॉल्स्टॉय
(B) वी. नबाकोव✓
(C) वी. आइवीविच
(D) रस्किन बांड

117. क्वीन्सबेरी नियम किस खेल पर लागू होते हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) बॉक्सिंग✓
(D) रगबी

118. पंडवानी की प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला गायिका कौन है ?
(A) ऋतु वर्मा
(B) जद्दन बाई
(C) श्रद्धाका वर्मा
(D) तीजन वाई✓

119. पोंगल क्या है ?
(A) फसलों का त्यौहार✓
(B) सूर्य के उत्तरायण में जाने का त्यौहार
(C) चावल एवं दालों के उत्पादन का त्यौहार
(D) इनमें से कोई नहीं

120. संसार में किस देश में मृत्यु दर सबसे कम है ?
(A) कुवैत✓
(B) जापान
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) कनाडा

121. 6, 13, 28, ?, 122, 249
(A) 35
(B) 48
(C) 59✓
(D) 70

122. किसी परीक्षा में 500 लड़के तथा 30 लड़कियाँ थीं. यदि 70% लड़के तथा 50% 
लड़कियाँ उत्तीर्ण हुई हों तो कुल कितने प्रतिशत विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे ?

(A) 35%
(B) 35.5%
(C) 36-2%
(D) 37.5%✓

123. यदि किसी मिन्न के हर में 30% की वृद्धि तथा अंश में 20% की कमी कर देने से भिन्न 12/11
हो जाता है,
तो भिन्न है-
(A) 96/221✓
(B) 95/223
(C) 98/217
(D) 90/223

124. एक कमरा 16 मीटर लम्बा और 12 मीटर चौड़ा है, इसके फर्श पर बिछाने के लिए 
25 सेमी भुजा के कितने वर्गाकार टुकड़े लगेंगे ?
(A) 3072✓
(B) 3272
(C) 1728
(D) 409.6

125. यदि x का 10% y के 20% के बराबर है, तो x:y = ?.
(A) 1:2
(B) 2:1✓
(C) 5:2
(D) 2:5

126. यदि a/2 = b/4 = c/8 हो, तो a+b+c/c का मान क्या होगा ?
(A) 7/2
(B) 7/4✓
(C) 7/16
(D) 9/7

127. एक व्यापारी ने 25 रुपये में कोई सामान बेचकर उतने ही प्रतिशत लाभ कमाया 
जितना उसका क्रयमूल्य था. उसका क्रयमूल्य होगा-
(A) 20 रुपये✓
(B) 21 रुपये
(C) 22 रुपये
(D) 25 रुपये

128. 54 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से जा रही एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक बिजली 
के खम्भे को कितने समय में पार कर लेगी ?
(A) 10 सेकण्ड
(B) 20 सेकण्ड✓
(C) 25 सेकण्ड
(D) 30 सेकण्ड

129. CCN, EAP, GYR, ?
(A) TUY
(B) RSY
(C) IWT✓
(D) SUY

130. यदि 2²ˣ⁻¹ = 1/8ˣ⁻³ है, तो x का मान है
(A) 0
(B) – 1
(C) – 2
(D) 2✓

131. 'सत्याग्रह आश्रम' की स्थापना 1915 में हुई. इसके संस्थापक थे- गोखले
(A) इन्दु भाई याज्ञनिक 
(B) गोपाल कृष्ण
(C) वल्लभ भाई पटेल 
(D) महात्मा गांधी✓

132. राजस्थान का प्रमुख लोकनृत्य है-
(A) घूमर✓
(B) गरवा
(C) गिद्दा
(D) बिहू

133. निम्नलिखित में से किसे अर्जुन पुरस्कार 2013 प्रदान किया गया?
(A) अंजुम चोपड़ा को
(B) पी. हरिकृष्णा को
(C) रोंजन सोढ़ी को✓
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

134. 'जुबली स्टार' के नाम से चर्चित रहे हैं-
(A) जितेन्द्र
(B) राजेन्द्र कुमार✓
(C) दिलीप कुमार
(D) राज कपूर

135. 1925 की प्रथम घटना थी-
(A) मेरठ षड्यंत्र केस
(B) हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना
(C) जलियाँवाला बाग त्रासदी
(D) काकोरी षड्यंत्र केस✓

136. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं-
(A) सुशील शिन्दे
(B) छगन भुजवल
(C) पृथ्वीराज चह्नाण✓
(D) नारायण राणे

137. हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी का शासन है?
(A) कांग्रेस✓
(B) भाजपा
(C) सी. पी.एम.
(D) सी.पी.आई.

138. अगस्त 1999 में जारी वाधवा आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि-
(A) इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिलते कि इसके पीछे (ग्राह्म स्टीवर्ट स्टेंस व उनके दो पुत्रों के
हत्याकांड) किसी अधिकारी या संगठन का हाथ था
(B) मारे गए मिशनरी व उनके बच्चे धर्म परिवर्तन के कार्य में संलग्न नहीं थे
(C) एक मिशनरी के रूप में वह क्योंझर व मयुरभंजजिलों में धर्मोपदेश व धर्म के कार्य में 
संलग्न रहे
(D) उपर्युक्त सभी✓

139. रैली फार द वैली (Rally for the Valley) क सम्बन्ध है--
(A) नर्मदा बचाओ आन्दोलन से✓
(B) कावेरी जल-विवाद से
(C) गंगा प्रदूषण अभियान से चलाया
(D) घाटी से आतंकवादियों को निकालने हेतु गया अभियान

140. 'गिनी वार्म' (Guinea Warm) के सम्बन्ध में निम्न लिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) यह संक्रामक बीमारी है, जिसका भारत से पूर्ण उन्मूलन हो गया है✓
(B) एक प्रकार का कृमि (Worm) है जिसका सम्बन्ध सुअर से है
(C) केंचुआ की प्रजाति है
(D) कम्प्यूटर का नवीनतम चिप्स

141. अमरीका पत्रिका 'टाइम' में बीसवीं सदी के सर्वाधिक 20 एशियाइयों की सूची में भारत 
के किसे शामिल नहीं किया गया है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) एम. एस. स्वामीनाथन
(C) सुभाष चन्द्र बोस✓ 
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

142. इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
(A) डी ब्रोगली✓
(B) जे. जे. टाम्सन
(C) नील्स बोर
(D) रदरफोर्ड

143. रक्त की pH है-
(A) 8.7
(B) 7.4✓
(C) 6.2
(D) 5.4

144. 'शंघाई फाइव' क्या है ?
(A) मध्य एशिया के पाँच राष्ट्रों का शिखर सम्मेलन✓
(B) विकसित राष्ट्रों का शिखर सम्मेलन
(C) पाकिस्तान द्वारा आयातित नया प्रक्षेपास्त्र
(D) मलेरिया की नवीनतम औषधि

145. अब जर्मनी की राजधानी है-
(A) वॉन
(B) बर्लिन✓
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) पूर्वी जर्मनी

146. भारत के महान्यायवादी (एटॉर्नी जनरल) कौन हैं ?
(A) मुकुल रोहतगी✓
(B) बी. एस. विश्वनाथन
(C) श्यामलदत्त
(D) वी. के. शंगलु

147. खाद्य एवं कृषि संगठन (F.A.O.) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) न्यूयार्क
(B) लन्दन
(C) रोम✓
(D) पेरिस

148. अजित डोभाल की किस नए पद पर नियुक्ति हुई है?
(A) संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि
(B) गुजरात के राज्यपाल
(C) भारत के चीन में राजदूत
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार✓

149.2013 ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया-
(A) केदारनाथ सिंह✓
(B) अली सरदार जाफरी
(C) गुरदयाल सिंह
(D) के. नामवर सिंह

150. अफ्रीकी देशों में भारतीय व्यापार का सबसे बड़ा साझीदार देश कौन बना है?
(A) कीनिया
(B) द. अफ्रीका
(C) नाइजीरिया✓
(D) इथोपिया

FLIPKART

Previous Post Next Post