BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―4
1. सार्वजनिक क्षेत्र के भारत संचार निगम लि. (BSNL) की मोबाइल सेवा वाला देश का
पहला राज्य है-
(A) प. बंगाल
(B) झारखण्ड
(D) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश✓
2. वर्तमान पटना पहले किस नाम से विख्यात था ?
(A) पाटलिपुत्र
(C) अजीमाबाद
(B) कुसुमपुर व पुष्पपुर
(D) उपर्युक्त सभी✓
3. छोटानागपुर में प्रारम्भिक स्तर पर अर्थव्यवस्था आधारित थी-
(A) कृषि पर
(B) वनों पर✓
(C) खानों पर
(D) उद्योगों पर
4. विहार बंगाल से अलग हुआ-
(A) 1910 में
(B) 1912 में✓
(C) 1921 में
(D) 1947 में
5. मधुवनी किस लिए विख्यात है ?
(A) साहित्य
(B) बौद्ध विहार
(C) जैन मन्दिर
(D) चित्रकला✓
6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी-
(A) ए. ओ. ह्यूम ने✓
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(C) डब्ल्यू. सी. बनर्जी ने
(D) एनी बेसेन्ट ने
7. बंगाल विभाजन से जुड़े भारत के वायसराय का नाम
बताएं-
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कर्जन✓
(C) लॉर्ड लिट्टन
(D) लॉर्ड माउन्टबेटन
8. 'वन्देमातरम्' गीत लिखा था-
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(B) नवगोपाल मित्रा ने
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने✓
(D) गिरीश चन्द्र घोष ने
9. 'पूर्ण स्वराज्य' का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया, वर्ष-
(A) 1919 में
(B) 1929 में✓
(C) 1939 में
(D) 1942 में
10. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक नेताओं में एक थे-
(A) वी. आर. अम्बेडकर
(B) भगत सिंह✓
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जय प्रकाश नारायण
11. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा." यह वक्तव्य किससे
सम्बन्धित है?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक✓
(D) सुभाष चन्द्र बोस
12. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की माँग करने वाला प्रस्ताव पारित किया
गया, वर्ष-
(A) 1905 में
(B) 1917 में
(C) 1940 में✓
(D) 1946 में
13. अगस्त 1932 के रैमजे मेकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक
पृथक् निर्वाचक समूह बनाया गया-
(A) मुसलमानों के लिए
(B) भारतीय ईसाइयों के लिए
(C) एंग्लो-इण्डियन्स के लिए
(D) अछूतों के लिए✓
14. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने समाप्त की-
(A) प्रान्तीय स्वायत्तता
(B) प्रान्तीय द्वैधशासन व्यवस्था✓
(C) भारत की संघीय संरचना
(D) जिम्मेदार केन्द्रीय सरकार
15. स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं, के प्रसिद्ध सूत्र की
घोषणा की-
(A) सी. आर. दास ने✓
(B) सी. राजगोपालाचारी ने
(C) मोतीलाल नेहरू ने
(D) गोपीनाथ साहा ने
16. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 'भारत छोड़ो' प्रस्ताव पास किया, वर्ष-
(A) 1907 में
(B) 1917 में
(C) 1930 में
(D) 1942 में✓
17. आजाद हिन्द सरकार के निर्माण की घोषणा की गई-
(A) 26 जनवरी, 1930 को
(B) 8 अगस्त, 1942 को
(C) 21 अक्टूबर, 1943 को✓
(D) 18 फरवरी, 1946 को
18. चम्पारण आन्दोलन से कौन सम्बन्धित नहीं था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जय प्रकाश नारायण✓
19. स्वामी सहजानन्द का सम्बन्ध था-
(A) बिहार के जनजातीय आन्दोलनों के साथ
(B) बिहार के जातीय आन्दोलनों के साथ
(C) बिहार के किसान आन्दोलनों के साथ✓
(D) बिहार के मजदूर आन्दोलनों के साथ
20. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन, एक हिस्सा था-
(A) असहयोग आन्दोलन का
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का✓
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन का
(D) खिलाफत आन्दोलन का
21. इटली के पुनर्जागरण (Renaissance of Italy) के समय निम्नलिखित में कौन
लेखक थे?
(A) दान्ते (Dante)✓
(B) होमर (Homar)
(C) रोसेटी (Rossetti)
(D) वर्जिल (Virgel)
22. 1908 के छोटानागपुर काश्त अधिनियम ने रोक लगाई-
(A) वन उत्पादन के स्वतंत्र उपयोग पर
(B) वनों को जलाने पर
(C) बैठ बेगारी पर
(D) खूंटकट्टी भूमि व्यवस्था पर✓
23. “हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमण्डल को लीग
के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे अरक्षित छोड़ देंगे." वर्ष 1946 में यह
बात किसने कही?
(A) महात्मा गांधी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) सरदार पटेल ने✓
24. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई, वर्ष-
(A) 1921 में
(B) 1934 में✓
(C) 1937 में
(D) 1939 में
25. विहार में अलग प्रान्त के लिए आन्दोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार
एवं उड़ीसा के नए प्रान्त का निर्माण हुआ का नेतृत्व किया था-
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा ने✓
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
(C) जे. बी. कृपलानी ने
(D) बिरसा मुण्डा ने
26. ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है--
(A) मंगल
(B) बुध✓
(C) नेपचुन
(D) प्लूटो
27. गल्फस्ट्रीम है-
(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा✓
(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय हवा
28. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है-
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमरीका
(C) चीन✓
(D) रूस
29. जोहान्सबर्ग विख्यात है-
(A) स्वर्ण खनन हेतु✓
(B) टिन खनन हेतु
(C) अभ्रक खनन हेतु
(D) लौह अयस्क खनन हेतु
30. पिग्मीज निवासी हैं-
(A) अफ्रीका के✓
(B) एशिया के
(C) आस्ट्रेलिया के
(D) दक्षिणी अमरीका के
31. भारत की सर्वोच्च पर्वत-चोटी है-
(A) माउण्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) गॉडविन ऑस्टिन✓
(D) नंगा पर्वत
32. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-
(A) इयोजोइक में
(B) पैल्योजोइक में
(C) मेसोजोइक में
(D) केनोजोइक में✓
33. 'रेगुर' नाम है-
(A) लाल मिट्टी का
(B) काली मिट्टी का✓
(C) कछारी मिट्टी का
(D) लैटेराइटिक मिट्टी का
34. राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड 2010 प्रदान किया गया-
(A) पुलेला गोपीचन्द को
(B) सायना नेहवाल को✓
(C) अभिनव विन्द्रा को
(D) मिताली राज को
35. कावेरी जल-विवाद है-
(A) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(B) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का✓
(D) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का
36. गारो जनजाति है-
(A) असम की
(B) मणिपुर की
(C) मिजोरम की
(D) मेघालय की✓
37. भाखरा नंगल एक संयुक्त परियोजना है-
(A) हरियाणा-पंजाब राजस्थान की✓
(B) हरियाणा-पंजाब-दिल्ली की
(C) हिमाचल प्रदेश हरियाणा-पंजाब की
(D) पंजाब-दिल्ली-राजस्थान की
38. कोंकण रेल जिन राज्यों से गुजरती है, वे हैं-
(A) महाराष्ट्र गोआ तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र-कर्नाटक केरल
(C) महाराष्ट्र-गोआ-केरल
(D) महाराष्ट्र-गोआ कर्नाटक✓
39. बिहार की सुमेश्वर श्रेणी है-
(A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
(B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
(C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
(D) इन सभी से नई✓
40. बिहार में दामोदर प्रवाहित होती है-
(A) एक कार्स्ट प्रदेश में
(B) एक भ्रंश घाटी में✓
(C) एक कछारी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
41. बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है लगभग-
(A) 19%✓
(B) 23%
(C) 27%
(D) 33%
42. हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर्स लि. के अधीन निम्नलिखित नगरों में से कहाँ उद्योग स्थापित
किया गया है ?
(A) पूर्णिया में
(B) सासाराम में
(C) गया में
(D) बरौनी में✓
43. मूरी (झारखण्ड) माना जाता है-
(A) बॉक्साइट खनन हेतु
(B) अल्युमिना प्लांट हेतु✓
(C) अल्कोहल प्लांट हेतु
(D) स्पॉज-लौह प्लांट हेतु
44. बिहार राज्य में सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला साधन कौनसा है ?
(A) तालाव
(B) नहर✓
(C) नलकूप
(D) अन्य साधन
45. निम्नलिखित में से किस नगर में सूर्य मन्दिर' स्थित है?
(A) गया
(B) बौद्ध गया
(C) देव✓
(D) राँची
46. संयुक्त राष्ट्र संघ के सेक्रेटरी जनरल कौन हैं?
(A) बुतरस बुतरस घाली
(B) वान की मून✓
(C) पेरेज-डी-कुइयार
(D) यू थाँट
47. सद्दाम हुसैन राष्ट्रपति थे-
(A) इराक के✓
(B) ईरान के
(C) कुवैत के
(D) सऊदी अरब के
48. 'अग्नि' नाम जुड़ा हुआ है-
(A) आग से लड़ने वाली मशीन से
(B) युद्ध टैंक से
(C) हवाई जहाज से
(D) भारत द्वारा तैयार की गई मिसाइल से✓
49. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थित है-
(A) जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) में
(B) हेग (नीदरलैण्ड) में✓
(C) लन्दन (इंगलैण्ड) में
(D) पेरिस (फ्रांस) में
50. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी है-
(A) फ्रांस में
(B) स्पेन में
(C) इंगलैण्ड में
(D) संयुक्त राज्य अमरीका में✓
51. दक्षिण अफ्रीका में किसने रंगभेद नीति के विरुद्ध लम्बा संघर्ष किया ?
(A) केनेथ कौंडा
(B) इदी अमीन
(C) यासर अराफात
(D) नेल्सन मंडेला✓
52. इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री कौन हैं?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जॉन. एफ. कैनेडी
(C) वेन्जामिन नेतान्याहू
(D) डेविड कैमरून✓
53. कुष्ठ रोग जीवाणु (Leprosy bacillus) की खोज किसने की ?
(A) जैनर
(B) हन्सेन✓
(C) लुई पाश्चर
(D) रोनाल्ड रौस
54. वर्तमान में बिहार के गवर्नर हैं-
(A) डी. वाई. पाटिल✓
(B) सुन्दरलाल पटवा
(C) स्वराज कौशल
(D) प्रमोद महाजन
55. उत्तराखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं-
(A) अजीत जोगी
(B) नित्यानन्द स्वामी
(C) बाबूलाल मरांडी
(D) हरीश रावत✓
56. मद्रास का नया नाम है-
(A) चेन्नई✓
(B) कर्मावतीनगर
(C) मुम्बई
(D) राजपुरा
57. किन तरंगों को ध्रुवित नहीं किया जा सकता ?
(A) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
(B) प्रकाश तरंगें
(C) अनुप्रस्थ तरंगें
(D) अनुदैर्ध्य तरंगें✓
58. राज्य सभा के चेयरमैन हैं-
(A) भारत के उप-राष्ट्रपति✓
(B) उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत के प्रधानमंत्री
59. खमेर रूज तानाशाही दल है-
(A) कम्बोडिया का✓
(C) मलेशिया का
(B) इण्डोनेशिया का
(D) थाईलैण्ड का
60. प्रसिद्ध पर्यावरण विशेषज्ञ सुन्दरलाल बहुगुणा किस काम के लिए जाने जाते हैं?
(A) चिपको आन्दोलन✓
(B) नर्मदा बचाओ
(C) सत्याग्रह
(D) भ्रष्टाचार विरोधी
61. निम्नलिखित में से किस बीमारी का कारण विषाणु नहीं है?
(A) पोलियो (Polio)
(B) जुकाम (Common cold)
(C) रैबीज (Rabies)
(D) तपैदिक (Tuberculosis)✓
62. अखिल भारतीय फुटवाल महासंघ (AIFF) द्वारा वर्ष 2013 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
किसे घोषित किया गया। है ?
(A) वाइचुंग भूटिया
(B) मनजीत सिंह
(C) चंदन सिंह
(D) सुनील छेत्री✓
63. मधुमक्खियाँ प्रयोग की जाती हैं-
(A) सेरीकल्चर में
(B) वर्मीकल्चर में
(C) एपीकल्चर में✓
(D) मोरीकल्चर में
64. गीत सेठी कौनसे खेल में पारंगत है?
(A) बास्केटवाल
(B) चैस
(C) स्नूकर✓
(D) टेनिस
65. 'वीमेन डे' (नारी दिवस) किस दिन मनाया जाता है?
(A) 8 मार्च✓
(B) 14 फरवरी
(C) 10 मई
(D) 2 अक्टूबर
66. 20वीं शताब्दी का आखिरी कुम्भ मेला कहाँ मनाया गया ?
(A) इलाहावाद
(B) अयोध्या
(C) हरिद्वार✓
(D) वाराणसी
67. प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में 'राष्ट्रपति शासन' लागू किया जाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) लेजिस्लेटिव एसेम्बली
(C) गवर्नर✓
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
68. समान विमाओं वाला युग्म है-
(A) स्थितिज ऊर्जा, रेखीय संवेग
(B) कार्य, वल आघूर्ण✓
(C) कोणीय संवेग, कार्य
(D) गतिज ऊर्जा, वेग
69. कौनसा देश दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन का सदस्य नहीं है?
(A) अफगानिस्तान✓
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
70. m द्रव्यमान के पिण्ड का p है, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी-
(A) p²/2m✓
(B) p²m
(C) p²/m
(D) mp
71. कावेरी नदी कौनसे राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(B) कर्नाटक, तमिलनाडु✓
(C) कर्नाटक, केरल, आन्ध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
72. मदर टेरेसा की जन्म भूमि थी-
(A) अल्वानिया✓
(B) फ्रांस
(C) ग्रीस
(D) इटली
73. सलमान रश्दी के विरुद्ध किसने मृत्यु का फतवा जारी किया था?
(A) अयातुल्लाह खुमैनी✓
(B) रफसन्जानी
(C) गुलबुद्दीन हिकमतयार
(D) नजीबुल्लाह
74. इसराइल देश का निर्माण किया गया था-
(A) बौद्धों के लिए
(B) क्रिश्चियनों के लिए
(C) यहूदियों के लिए✓
(D) मुसलमानों के लिए
75. हुडको का अर्थ है-
(A) हाऊसिंग एण्ड अरबन डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन✓
(B) हिमाचल यूनाइटेड डेवलपमेन्ट कम्पनी
(C) ह्यूमेन अरवन डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी
(D) हिसार अरवन डिस्ट्रीब्यूशन कम्यूनिटी
76. ऋग्वेद का कौनसा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?
(A) सातवाँ मंडल
(B) आठवाँ मंडल
(C) नौवाँ मंडल✓
(D) दसवाँ मंडल
77. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परुषणी✓
78. निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं है?
(A) अफगानिस्तान
(B) बिहार
(C) श्रीलंका✓
(D) कलिंग
79. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
(A) उपज का चौथा भाग
(B) उपज का छठा भाग✓
(C) उपज का आठवाँ भाग
(D) उपज का आधा भाग
80. तबकात-ए-नासिरी का लेखक कौन था?
(A) शेख जमालुद्दीन
(B) अलवरूनी
(C) मिनहाज-अस-सिराज✓
(D) जियाउद्दीन वरनी
81. 'अलाई दरवाजा' का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलवन
(C) अलाउद्दीन खिलजी✓
(D) फीरोज तुगलक
82. 'हुमायूँनामा' की रचना किसने की थी ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) गुल बदन वेगम✓
(D) जहाँगीर
83. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) नूरजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ✓
84. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की सन्धि किसके साथ की थी?
(A) हैदर अली
(B) डूप्ले
(C) टीपू सुल्तान✓
(D) नन्दराज
85. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(A) खान बहादुर खान
(B) कुँअर सिंह✓
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम कुआँरि
86. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) कोलकाता
(B) लाहौर
(C) मुम्बई✓
(D) पुणे
87. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया ?
(A) लॉर्ड हार्डिग
(B) लॉर्ड कर्जन✓
(C) लॉर्ड लिट्टन
(D) लॉर्ड मिन्टो
88. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पण' के लेखक कौन थे?
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबन्धु मित्र✓
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
89. महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आन्दोलन में
भाग लिया?
(A) खेड़ा
(B) चम्पारण✓
(C) वारदोली
(D) वारोदा
90. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ
था?
(A) ई.पू. चौथी शताब्दी
(B) ई.पू. छठवीं शताब्दी✓
(C) ई.पू. दूसरी शताब्दी
(D) ई.पू. पहली शताब्दी
91. पाटलीपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य✓
(B) अशोक महान्
(C) चन्दगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क
92. नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) तर्कशास्त्र
(C) वौद्धधर्म दर्शन✓
(D) रसायन विज्ञान
93. बिहार के किस नेता ने महात्मा गांधी के साथ किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया?
(A) बाबा रामचन्द
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल✓
(D) रफी अहमद किदवई
94. जैन धर्म के प्रवर्त्तक महावीर स्वामी का जन्म स्थान कहाँ था ?
(A) पिप्पली वन
(B) वैशाली
(C) कुण्डग्राम✓
(D) विक्रमशिला
95. 'सुल्ह-इ-कुल' का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(A) अकवर✓
(B) निजामुद्दीन औलिया
(C) जैनुल अवीदिन
(D) शेख नासिरूद्दीन चिराग
96. एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है-
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल✓
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आसुत जल
97. एक पीकोग्राम वरावर होता है-
(A) 10-6 ग्राम के
(B) 10-9 ग्राम के
(C) 10-12 ग्राम के✓
(D) 10-15 ग्राम के
98. दूध उदाहरण है, एक-
(A) विलयन का
(B) कोलायड विलयन का
(C) इमल्सन का✓
(D) वायु विलय का
99. निम्नलिखित में कौनसी गैस ओजोन पर्त के अवक्षय के
लिए उत्तरदायी है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) क्लोरोफ्लोरो कार्बन✓
100. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(A) चूने का पत्थर
(B) पिच ब्लेन्ड
(C) मोनाजाइट रेत
(D) हेमेटाइट✓
101. विटामिन C का रासायनिक नाम है-
(A) ऐस्कार्विक अम्ल✓
(B) थायमीन
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) टारटारिक अम्ल
102. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
(A) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा✓
(C) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(D) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
103. निम्नलिखित में किसमें कार्बन नहीं है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓
104. सर सी. वी. रमण को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था-
(A) 1928 में
(B) 1930 में✓
(C) 1932 में
(D) 1950 में
105. पानी का घनत्व अधिकतम होता है-
(A) 100° C पर
(B) 4° C पर✓
(C) 0°C पर
(D) –4°C पर
106. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-
(A) ऑक्सीजन✓
(B) नाइट्रोजन
(C) मैंगनीज
(D) सिलिकॉन
107. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है-
(A) CaSO₄
(B) CaSO₄ 3H₂O
(C) CaSO4, H₂O
(D) CaSO₄1/2 H₂O✓
108. निम्नलिखित में कौनसा अम्ल सिरके में उपस्थित है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल✓
109. ध्वनि का वायु में वेग अनुमानतः है-
(A) 10 किमी/से.
(B) 10 मील/मिनट
(C) 330 मीटर/से.✓
(D) 3 x 10¹⁰ सेमी/से.
110. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग-
(A) 4.2 सेकण्ड
(B) 4.8 सेकण्ड
(C) 8.5 मिनट✓
(D) 3.6 घण्टे
111. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है-
(A) कार्बन की मात्रा
(B) मैंगनीज की मात्रा
(C) सिलिकॉन की मात्रा
(D) क्रोमियम की मात्रा✓
112. क्रोमेटोग्राफी की तकनीक का प्रयोग होता है-
(A) रंगीन पदार्थों की पहचान करने में
(B) पदार्थों की संरचना निर्धारण में
(C) रंगीन पदार्थों के प्रभाजी आसवन में
(D) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में✓
113. घरेलू एल.पी.जी. सिलिंडरों में दाव मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं, क्योंकि-
(A) ये बहुत महँगे होते हैं
(B) ये एल.पी.जी. सिलिंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते✓
(C) इनका प्रयोग निरापद नहीं है
(D) ये एल.पी.जी. द्वारा चोक हो जाते हैं
114. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है-
(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान✓
(D) तरंग एवं कण, किसी के समान नहीं
115. शुष्क बर्फ है-
(A) ठोस पानी
(B) ठोस कार्बन डाईऑक्स✓
(C) निर्जल बर्फ
(D) ठोस हाइड्रोजन परऑक्साइड
116. 70 एवं 100 के बीच कितनी यमज (अभाज्य जुड़वाँ संख्याएं हैं?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3✓
117. श्रेणी 1, 5, 13, 29, 61,.. ... ... ... में छठवें स्थान वाली संख्या को निकालिए-
(A) 90
(B) 103
(C) 109
(D) 125✓
118. यदि किसी त्रिभुज की भुजाएं 11 मी, 60 मी व 61 मी हों तो निम्नलिखित में से
सबसे लम्बी भुजा के सापेक्ष त्रिभुज की ऊँचाई चुनिए-
(A) 10 मी
(B) 9 मी
(C) 10-8 मी✓
(D) 9.8 मी
119. दो धनात्मक संख्याओं का अन्तर 72 है तथा एक द्वारा दूसरे को भाग देने पर
भाज्यफल 4 है. संख्याएं चुनिए-
(A) 40,112
(B) 24,96✓
(C) 32,128
(D) 30,102
120. एक ठोस ताँबे के गोले का व्यास 6 सेमी है. उसे कूट कर एक तार, जिसका व्यास
0.2 सेमी है, के रूप म ढाला गया है. तार की लम्बाई है-
(A) 36 मी✓
(B) 360 मी.
(C) 24 सेमी
(D) 360 सेमी
121. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत निम्नलिखित में से चुनें-
(A) 12.7
(B) 13
(C) 12.9✓
(D) 12.8
122. एक व्यक्ति 10 रु. में 11 पुस्तकें खरीदता है एवं 11 रु. में 10 पुस्तकें बेचता है.
उसका लाभ प्रतिशत निम्नलिखित में से चुनें-
(A) 12
(B) 12.5
(C) 21.5
(D) 21✓
123. 5 मील व 8 किलोमीटर के अन्तर को गज की नाप में चुनें-
(A) 51-1
(B) 51✓
(C) 52.2
(D) 52
124. यदि x 3 - ax + x + 2 का एक गुणनखण्ड x - a तो a का मान चुनें-
(A) 1
(B) 2
(C) −2✓
(D) −1
125. यदि A व B दो समुच्चय ऐसे हों कि AB में 18, A में 8 एवं B में 15 सदस्य रहें तो AB
के सदस्यों की संख्या चुनें-
(A) 0
(B) 5✓
(C) 23
(D) 26
126. लोक सभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?
(A) 1949 में
(B) 1952 में✓
(C) 1950 में
(D) 1954 में
127. भारतीय संविधान में हैं-
(A) 300 से अधिक आर्टिकिल्स
(B) 350 आर्टीकिल्स
(C) 400 से अधिक आर्टिकिल्स✓
(D) 500 आर्टिकिल्स
128. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(A) एक सार्वभौम प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(B) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(C) एक प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजा- तांत्रिक गणतंत्र✓
(D) इनमें से कोई नहीं
129. निम्नलिखित में से कौनसा मूलभूत अधिकार नहीं है?
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार✓
(C) शान्तिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(D) देशभर में आजादी के साथ आने जाने का अधिकार
130. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय सरकार के अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(D) तीनों में सभी✓
131. आम तौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं-
(A) संसद का सदस्य नहीं
(B) लोक सभा का सदस्य✓
(C) राज्य सभा का सदस्य
(D) दोनों सदनों का सदस्य
132. लोक सभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं?
(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार✓
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार
133. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं-
(A) चार वर्ष के लिए
(B) पाँच वर्ष के लिए
(C) छः वर्ष के लिए✓
(D) आजीवन
134. कौनसा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोक सभा में भेजता है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश✓
135. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी-
(A) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(B) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अधीन
(C) भारत सरकार के अधिनियम, 1935 के अधीन✓
(D) भारतीय संविधान के द्वारा
136. लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
(B) प्रधानमंत्री द्वारा स्वविवेक से
(C) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
(D) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा✓
137. सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु पंचायत राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है-
(A) स्थानीय जनता की✓
(B) केन्द्रीय सरकार की
(C) नौकरशाही की
(D) राजनेताओं की
138. भारतीय मूल के बॉबी जिन्दल अमरीका के किस राज्य के पहले अश्वेत गवर्नर हैं ?
(A) वाशिंगटन
(B) न्यूयॉर्क
(C) अलबामा
(D) लूसियाना✓
139. भारत में अधिकांश व्यक्ति वेकार हैं-
(A) उद्योग में
(B) कृषि में✓
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) खनन में
140. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या
(A) 1,20,70,15,248
(B) 1,21,05,69,573✓
(C) 2,02,15,70,240
(D) 3,04,18,69,340
141. भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है-
(A) विचौलियों की समाप्ति
(B) भू-जोतों का एकत्रीकरण
(C) सहकारी कृषि
(D) किसानों को मकान ऋण✓
142. भूमि विकास बैंक निम्नलिखित का एक अंश है-
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) आई.डी.वी.आई.
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) सहकारी उधार ढाँचा✓
143. हरित क्रांति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है-
(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म
(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) इनमें से सभी✓
144. 1991 की नई आर्थिक नीति का लक्ष्य था-
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) भू-मण्डलीकरण
(D) इनमें से सभी✓
145. भारत में सबसे अधिक गेहूँ-उत्पादक राज्य है-
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश✓
(D) बिहार
146. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौनसा है, जिसमें भारत में राजस्व कर
से सरकार को आय होती है?
(A) उत्पाद शुल्क✓
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यक्तिगत आय कर
(D) निगमित कर
147. निम्नलिखित में से कौनसा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ?
(A) आय कर
(B) भूमि राजस्व✓
(C) सीमा शुल्क
(D) उत्पाद शुल्क
148. भारत से निर्यात होने वाली निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है-
(A) चमड़े का सामान
(B) कपड़े✓
(C) चाय
(D) चावल
149. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेश व्यापार में धन लगाने में मदद की-
(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा
(B) एक्जिम बैंक के द्वारा✓
(C) आई. डी. बी. आई. के द्वारा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा
150. बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल है-
(A) गेहूँ✓
(B) मक्का
(C) चना
(D) आलू