BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―3

1. भारतीय अर्थव्यवस्था आधारित है―
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था पर
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था पर
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर✓
(D) उपर्युक्त सभी पर

2. किसी देश की प्राकृतिक सम्पदा का मुख्य स्रोत होता है―
(A) जल
(B) वन
(C) भूमि✓
(D) खनिज

3. 20 सूत्री कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया ?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) पंचम् पंचवर्षीय योजना✓
(D) सप्तम पंचवर्षीय योजना

4. राष्ट्रीय आय कहते हैं-
(A) बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन में से परोक्ष करों के घटाने एवं अनुदानों से 
प्राप्त राशि को जोड़ने पर प्राप्त आय को✓
(B) किसी देश के शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद में से परोक्ष करों की राशि घटाने पर बची आय को
(C) किसी देश के शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को
(D) उपर्युक्त सभी

5. भारत की राष्ट्रीय आय का कितना प्रतिशत कृषि से प्राप्त होता है ?
(A) 20%
(B) 22%
(C) 26%✓
(D) 40%

6. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) बंगलौर में
(B) हैदराबाद में✓
(C) लखनऊ में
(D) नैनीताल में

7. ट्रायसेम (TRYSEM) क्या है ?
(A) अन्तरिक्ष विज्ञान में प्रयुक्त एक कोड
(B) कृषि उत्पादन में वृद्धि की एक आधुनिक तकनीक
(C) खेलों के विकास व उन्नयन के लिए महाराष्ट्र
सरकार का व्यापक अभियान
(D) युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का
कार्यक्रम✓

8. भारत में मूल्यवृद्धि का प्रमुख कारण है-
(A) न्यून उत्पादन
(B) रहन-सहन का उच्च स्तर
(C) उत्पादन की अपेक्षा जनसंख्या में अधिक वृद्धि✓
(D) कृषि का पिछड़ापन

9. शून्य आधारित बजट कहते हैं-
(A) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
(B) अनुत्पादक व्यय की कटौती न करना
(C) असीमित घाटे की वित्त व्यवस्था
(D) हर बार नए सिरे से बजट तैयार करना✓

10. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है—
(A) औद्योगिक पिछड़ापन
(B) जनसंख्या वृद्धि
(C) कुटीर उद्योगों का पतन
(D) दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली✓

11. हड़प्पा संस्कृति निम्नलिखित में से किसके सम कालीन थी ?
(A) लौहयुगीन
(B) ताम्रयुगीन
(C) नवपाषाण युगीन 
(D) कांस्य युगीन✓

12. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का महत्वपूर्ण सिद्धान्त है ?
(A) पुनर्जन्मवाद
(B) स्यादवाद✓
(C) व्यक्तिगत आत्मवाद 
(D) कर्मवाद

13. प्रियदर्शी अशोक को विश्व का महान् शासक माना जाता है, क्योंकि
(A) उसने विशाल साम्राज्य का निर्माण किया
(B) उसने बौद्ध धर्म को राज्याश्रय प्रदान किया
(C) इसका शासन नैतिक आदर्शों पर आधारित था✓
(D) वह अहिंसा का पुजारी था

14. चोल शासकों की आय का मुख्य साधन क्या था ?
(A) आयकर
(B) चुंगीकर✓
(C) भूमिकर
(D) उपर्युक्त सभी

15. महात्मा बुद्ध द्वारा प्रतिपादित 'मध्यम मार्ग' में कर्म के कितने सिद्धान्त समाविष्ट थे ?
(A) 4
(B) 6
(C) 10✓
(D) 12

16. पर्वत शिलाओं को काटकर मंदिर निर्माण की कला का विकास किसने किया ?
(A) राष्ट्रकूट ने
(B) पाल ने
(C) चालुक्य ने✓
(D) चोल ने

17. भारतीय कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुआ है-
(A) मेहरगढ़✓
(B) बुर्जहोम
(D) कालीबंगा
(C) हड़प्पा

18. दिल्ली स्थित महरौली अभिलेख से जानकारी प्राप्त होती है-
(A) समुद्रगुप्त के बारे में
(B) स्कन्दगुप्त के बारे में
(C) चन्द्रगुप्त के बारे में
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय के बारे में✓

19. संगमकाल के प्रसिद्ध बंदरगाह 'पुहार' को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कावेरीपत्तनम✓
(B) ताम्रलिप्ति
(C) कांचीपुरम
(D) भारूकच्छ

20. छठी शताब्दी ई. पू. में मगध का उत्कर्ष क्यों हुआ ?
(A) समीप में लोहे की खानें मौजूद होने के कारण
(B) कृषि एवं व्यापार में उन्नत होने के कारण
(C) राजधानियाँ सुरक्षित होने के कारण
(D) उपर्युक्त सभी✓

21. महमूद गजनवी का भारत पर आक्रमण करने का मुख्य उद्देश्य था-
(A) इस्लाम धर्म का प्रचार करना
(B) अपार धन प्राप्त करना✓
(C) अपनी ख्याति बढ़ाना
(D) एक विशाल साम्राज्य स्थापित करना

22. दिल्ली सल्तनत पर कुल कितने वंशों ने शासन किया ?
(A) 5✓
(B) 6
(C) 7
(D) 8

23. अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण प्रणाली प्रारम्भ किया, क्योंकि वह
(A) व्यापार एवं वाणिज्य को प्रोत्साहन देना चाहता था
(B) शक्तिशाली सैन्य संगठन के रख-रखाव के व्यय में कटौती करना चाहता था✓
(C) बाजार में मुसलमानों को विशेष सुविधा देना चाहता था
(D) राजकीय अधिकारियों के लिए विशेष प्रबंध करना चाहता था

24. विजयनगर में शासन करने वाले वंशों का सही क्रम क्या है ?
(A) तुलुव-सालुव-अरविदु संगम
(B) संगम-अरविदु-सालुव-तुलुव
(C) संगम सालुव तुलुव अरविदु✓
(D) इनमें से कोई नहीं

25. भक्ति आंदोलन का जन्मदाता किसे माना गया है ?
(A) वल्लभाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) माधवाचार्य
(D) रामानुजाचार्य✓

26. राजमाता कर्णवती कहाँ की शासिका थी ?
(A) मालवा की
(B) चित्तौड़ की✓
(C) जयपुर की
(D) बीकानेर की

27. चौसा युद्ध का महत्वपूर्ण परिणाम हुआ—
(A) शेरखाँ की सेना में अपार उत्साह की वृद्धि हुई
(B) शेरखाँ का बंगाल व बिहार पर अधिकार हो गया
(C) हुमायूँ पूर्णरूप से पराजित हुआ और उसकी विशाल सैनिक क्षति हुई
(D) शेरखाँ सुल्तान बना और सूर साम्राज्य की नींव पड़ी✓

28. जहाँगीर किस कला से अत्यधिक प्रभावित था ?
(A) संगीतकला
(B) स्थापत्य कला
(C) चित्रकला✓
(D) नृत्य कला

29. मनसबदारों का वर्गीकरण का आधार था ?
(A) पद के आधार पर
(B) वेतन के आधार पर
(C) सवार तथा जात के पारस्परिक सम्बन्ध के आधार पर✓
(D) उम्र के आधार पर

30. निम्नलिखित में से किस संधि से प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध की समाप्ति हुई ?
(A) तालेगाँव की संधि
(B) बेसन की संघि
(C) पूना की संघि
(D) सालाबाई की संधि✓

31. अल्बर्ट आइंस्टीन को किस क्षेत्र में नोवेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त
(B) सापेक्षता सिद्धान्त
(C) प्रकाश विद्युत् प्रभाव✓
(D) कैथोड किरण

32. भारत में हरित क्रांति का प्रारम्भ वर्ष माना जाता है—
(A) 1967-68✓
(B) 1973-74
(C) 1980-81
(D) 1986-87

33. प्रतिजन (Antigen) एक ऐसा पदार्थ है जो-
(A) शरीर के तापमान को कम करता है।
(B) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है
(C) प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है।✓
(D) विष से बचाव के लिये इस्तेमाल किया जाता है

34. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है-
(A) परमाणु संख्या✓
(B) परमाणु-द्रव्यमान
(C) परमाणु आयतन 
(D) परमाणु घनत्व

35. पृथ्वी की सतह पर सभी स्थानों में 'g' का मान अचर नहीं रहता, क्योंकि-
(A) पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी और विषुवत् रेखा पर फूली✓
(B) पृथ्वी की ध्रुवों का व्यास अधिक है।
(C) ध्रुवों पर g का मान न्यूनतम होता है।
(D) विषुवत रेखा फूली हुई होने से वहाँ पर g का मान महत्तम हो जाता है।

36. यदि 320 जूल कार्य करने में किसी मशीन को 5 सेकण्ड का समय लगता है तो 
उसकी शक्ति होगी ?
(A) 64 जूल/सेकण्ड✓
(B) 74 जूल/सेकण्ड
(C) 128 जूल/सेकण्ड
(D) 325 जूल/सेकण्ड

37. पेट्रोल में आइसो आक्टेन (Iso-octane) का प्रयोग किया जाता है—
(A) पेट्रोल का जमना रोकने के लिये।
(B) अपस्फोटन रोधी के रूप में✓
(C) क्वथनांक बढ़ाने के लिये
(D) द्रवनांक बढ़ाने के लिये

38. प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है-
(A) एक धातु
(B) एक अपधातु
(C) एक हैलोजन
(D) एक अक्रिय गैस✓

39. जीवन का आधारभूत पदार्थ (Fundamental Substance) माना जाता है-
(A) कोशिकाद्रव्य
(B) माइटोकाँड्रिया
(C) सेंट्रोसोम
(D) जीवद्रव्य✓

40. नर मानव में लिंग क्रोमोसोम (Sex-chromosomes की संख्या कितनी होती है ?
(A) 2✓
(B) 4
(C) 22
(D) 46

41. यदि किसी पिण्ड के संवेग को तिगुना कर दिया जाय तो उसकी गतिज ऊर्जा-
(A) दोगुनी हो जायेगी 
(B) चौगुनी हो जायेगी
(C) छःगुनी हो जायेगी 
(D) नौगुनी हो जायेगी✓

42. प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की दर सबसे अधिक होती है-
(A) बैंगनी रंग में
(B) नीले रंग में
(C) लाल रंग में✓
(D) पीले रंग में

43. एफ्लाटॉक्सिन विष (Poison) किससे उत्पन्न होता है-
(A) प्रोटोजोआ
(B) हेरोइन
(C) तम्बाकू
(D) एस्पर्जिलस✓

44. किसी तत्व का सूक्ष्मतम कण कहलाता है ?
(A) नाभिक
(B) अणु
(C) परमाणु✓
(D) यौगिक

45. वेकेलाइट है-
(A) सांश्लेषिक रेशा
(B) रवर
(C) काँच
(D) प्लास्टिक✓

46. ऐल्कोहॉल श्रेणी के यौगिकों में कौन-सा अभिक्रियाशील समूह (Functional group) 
पाया जाता है ?
(A) –CHO
(B) –OH✓
(C) –COOH
(D) –NH₂

47. किसी तत्व का आयतन परमाणु के आयतन की तुलना में-
(A) नगण्य होता है✓
(B) बराबर होता है
(C) अधिक होता है
(D) कम होता है

48. प्रकाश का रंग निर्भर करता है-
(A) आयाम पर
(B) आवृत्ति पर
(C) तरंग दैर्ध्य पर✓
(D) आवृत्ति व आयाम पर

49. बिना निषेचन से बना फल कहलाता है—
(A) पार्थेनोजिनेसिस
(B) पार्थेनोकापी✓
(C) माइटोसिस
(D) मिओसिस

50. खाये हुए भोजन का कितना प्रतिशत उपभोक्ता की जैव मात्रा में बदलता है ?
(A) 1-0%
(B) 2-0%
(C) 5.0%
(D) 10-0%✓

51. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठण्डा करने के लिये पानी का व्यवहार किया जाता है, क्योंकि-
(A) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है✓
(B) पानी का घनत्व कम होता है
(C) पानी सस्ता होता है
(D) पानी कम ताप पर उबलता है

52. 1857 के विद्रोह का सबसे दुर्बल पहलू था—
(A) भारतीयों के मध्य एकता का अभाव✓
(B) सुनिश्चित कार्यक्रम का अभाव
(C) अच्छे संगठन एवं सुयोग्य नेतृत्व का अभाव
(D) तकनीकी एवं उच्च कोटि के हथियारों का अभाव

53. 'खोण्श डोरा विद्रोह' नामक जनजातीय आंदोलन किस प्रांत की प्रमुख घटना है ?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्रप्रदेश✓
(C) कर्नाटक
(D) केरल

54. सूरत जिलान्तर्गत वारदोली तालुके के किसानों ने 'वारदोली सत्याग्रह' क्यों आरम्भ किया ?
(A) क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने भू-राजस्व की दरों में 30% वृद्धि की घोषणा की थी।✓
(B) क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने भू-राजस्व की दरों में 35% की घोषणा की थी
(C) क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने भू-राजस्व की दरों में 40% की घोषणा की थी
(D) किसानों एवं महिलाओं पर सरकार ने अत्याचार करना आरम्भ कर दिया था

55. स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था से सर्वाधिक लाभ हुआ-
(A) जमींदारों को✓
(B) ब्रिटिश कम्पनी को
(C) किसानों को
(D) राजे-महराजों को

56. 'रामोसी' क्या है ?
(A) पश्चिमी महाराष्ट्र का एक गाँव जहाँ के लोगों नेअंग्रेजी के विरुद्ध विद्रोह किया
(B) पश्चिमी घाट के पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाली जनजाति, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार 
की अधीनता का प्रतिकार किया✓
(C) जमींदारों का एक संगठन जो किसानों और मजदूरों को प्रताड़ित करते थे
(D) असम का एक हिस्सा जहाँ सर्वप्रथम अहोम विद्रोह की शुरूआत हुई

57. माउंटबेटन ने किसे 'वनमैन बाउंड्री फोर्स (One Man Boundary Force) कहा ?
(A) के. एम. मुंशी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) महात्मा गांधी✓

58. उषा मेहता ने 'भूमिगत रेडियो स्टेशन' की स्थापना कहाँ की ?
(A) बिहार में
(B) नेपाल के जंगलों में
(C) दिल्ली में
(D) बम्बई में✓

59. 1829 में पारित 'सती प्रथा कानून' के किस नियम में यह कहा गया कि विधवाओं को 
जीवित जलाना अपराध है ?
(A) 15 वें नियम
(B) 16 वें नियम
(C) 17 वें नियम✓
(D) 19 वें नियम

60. अखिल भारतीय कांग्रेस का वास्तुविद ( Architects) माना जाता है-
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) ए. ओ. ह्यूम✓
(C) दादा भाई नौरोजी 
(D) गाविन्द रणाडे

61. “यदि हमने विभाजन स्वीकार नहीं किया तो भारत छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित 
होकर विनस्ट हो जायेगा"-
यह कथन किसका है ?
(A) सरदार पटेल✓
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

62. प्रारम्भिक उदारवादियों का राजनीतिक चरण माना गया है
(A) 1858-1885
(B) 1885-1905✓
(C) 1905-1919
(D) 1919-1967

63. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है दोनों 
को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
कथन (A) : सरकार द्वारा 1909 के सुधारों का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली 
को अपनाकर राष्ट्रीय एकता को विनष्ट करना था✓

कारण (R) : मुसलमानों हेतु पृथक निर्वाचन प्रणाली प्रारम्भ करना कालान्तर में राष्ट्रीय एकता
के लिये अत्यंत घातक सिद्ध हुआ
उपर्युक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नांकित में कौन सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) करता है✓
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है

64. निम्नलिखित में से किस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) वॉलीवाल
(B) फुटबाल
(C) क्रिकेट✓
(D) बास्केटवाल

65. निम्नलिखित में से किसे मानसिक योग्यता (Mental Skill) का खेल माना गया है ?
(A) खो-खो
(B) शतरंज✓
(C) वॉलीबाल
(D) ब्रिज

66. जूडो में 'सोनोमाना' शब्द का प्रयोग रेफरी किसलिए करता है ?
(A) खेल शुरू करने के लिए
(B) खिलाड़ियों को खेल से बाहर करने के लिए
(C) खिलाड़ियों को चेतावनी देने के लिए
(D) खिलाड़ियों को रोकने के लिए✓

67. वैडमिण्टन के खेल में हार-जीत का फैसला निर्धारित किया जाता है-
(A) रनों की संख्या के आधार पर
(B) गोलों की संख्या के आधार पर
(C) अंकों के स्कोर के आधार पर✓
(D) इनमें से कोई नहीं।

68. आइस हॉकी (Ice Hockey) में कितने खिलाड़ी भाग लेते हैं ?
(A) 6✓
(B) 7
(C) 8
(D) 9

69. संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ?
(A) समान मताधिकार से
(B) सर्वमताधिकार से
(C) सीमित मताधिकार से
(D) वर्गीय मताधिकार से✓

70. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत है
(A) ब्रिटिश संविधान
(B) अमरीका का 'विल ऑफ राइट्स'
(C) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1919
(D) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1935✓

71. गोलकनाथ वनाम पंजाब राज्य वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि
(A) संसद सभी मौलिक अधिकारों को संशोधित कर सकती है✓
(B) संसद केवल कुछ मौलिक अधिकारों को संशोधित कर सकती है
(C) संसद मौलिक अधिकारों को कदापि संशोधित नहीं कर सकती है।
(D) संसद बहुमत से मौलिक अधिकारों को संशोधित कर सकती है

72. लोक लेखा समिति का 'जुड़वां बहन' कहा गया है-
(A) लोक उपक्रम समिति 
(B) प्राक्कलन समिति✓
(C) प्रवर समिति
(D) विशेषाधिकार समिति

73. पंचायत सेवक (ग्रामसेवक) की नियुक्ति का अधिकार
(A) ग्राम पंचायत को
(B) जिलाधिकारी को
(C) राज्य सरकार को✓
(D) केन्द्र सरकार को

74. एक्जिट पोल (Exit Poll) एक नई विधा है जिसमें-
(A) मतदान करके बाहर आये मतदाताओं के जवाब के आधार पर चुनाव परिणामों 
की भविष्यवाणी की जाती है✓
(B) टी. वी. के सामने विशेषज्ञ बैठकर विभिन्न क्षेत्रों से आये चुनाव परिणामों के आधार 
पर विभिन्न दलों के सीटों का अनुमान लगाते हैं
(C) स्वयंसेवी संगठनों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किये गये आँकड़े हैं
(D) उपर्युक्त सभी

75. निर्वाचन आयोग एक-
(A) परामर्शदात्री संस्था है
(B) संवैधानिक निकाय है✓
(C) प्रशासनिक संस्था है
(D) अन्तर्राजीय परिषद् है

76. शून्यकाल (Zero-hour) का समय कहा जाता है-
(A) 11 बजे से 12 बजे तक
(B) 11.30 बजे से 12.30 बजे तक
(C) 12 बजे से 1 बजे तक✓
(D) 12.30 बजे से 1.30 बजे तक

77. संविधान के अनुच्छेद-1 में वर्णित है
(A) संघात्मक
(B) परिसंघात्मक
(C) अर्धसंघीय
(D) राज्यों का संघ✓

78. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन उस समय लागू किया जाता है, जब-
(A) राज्यपाल इस आशय की रिपोर्ट देता है कि संबंधित राज्य का शासन संविधान के 
अनुसार नहीं चलाया जा रहा है
(B) राष्ट्रपति को यह समाधान हो जाता है कि उस राज्य का शासन संविधान के अनुसार 
नहीं चलाया जा सकता है
(C) संवैधानिक तंत्र विफल हो जाने पर
(D) उपर्युक्त सभी✓

79. संविधान के किस अनुच्छेद में संहिताबद्ध है कि “मंत्रिपरिषद् लोक सभा के प्रति 
सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी" ?
(A) अनुच्छेद 75(1)
(B) अनुच्छेद 75 (2)
(C) अनुच्छेद 75 (3)✓
(D) अनुच्छेद 75 (4)

80. भारतीय न्यायपालिका का स्वरूप (Nature) है—
(A) विकेन्द्रीकृत
(B) एकीकृत✓
(C) सामूहिक
(D) व्यवहारिक

81. सरकारिया आयोग का उद्देश्य था-
(A) केन्द्र एवं राज्य सम्बन्धों का अध्ययन✓
(B) चुनाव सुधार में आमूल चूल परिवर्तन का अध्ययन
(C) कृषि पर आरोपित कर प्रणाली का अध्ययन
(D) उपर्युक्त सभी का

82. अंगुत्तर निकाय में बिहार के कितने महाजनपदों का उल्लेख मिलता है ?
(A) 2
(B) 3✓
(C) 4
(D) 5

83. इस समय बिहार में कुल कितने प्रमंडल एवं जिले हैं ?
(A) 8 एवं 40
(B) 9 एवं 38✓
(C) 12 एवं 36
(D) 14 एवं 56

84. बिहार में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है ?
(A) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(B) सवाना जलवायु
(C) भूमध्यरेखीय जलवायु
(D) मानसूनी जलवायु✓

85. वर्तमान में बिहार में कितने लोक सभा क्षेत्र (Constituencies) हैं ?
(A) 30
(B) 35
(C) 38
(D) 40✓

86. बिहार में राज्य योजना का प्रारूप कौन तैयार करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रीय योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) राज्य नियोजन परिषद्✓

87. बिहार में कोसी परियोजना के निर्माण का श्रीगणेश कब हुआ था ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1956✓

88. मुण्डा लोग किस त्यौहार को 'सरहुल' भी कहते हैं ?
(A) वा-परव✓
(B) दसाई
(C) करम
(D) वतूली

89. आलू का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है ?
(A) पूर्णिया कटिहार
(B) नालंदा-पटना✓
(C) मुजफ्फरपुर-सारण 
(D) राँची-सिंहभूम

90. बिहार में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
(A) 5
(B) 6
(C) 8✓
(D) 10

91. बिहार में बोली जाने वाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची (दिसम्बर 2003) 
में शामिल किया गया है.
(A) संथाली
(B) मैथिली✓
(C) डोगरी
(D) बोडो

92. 'आजाद दस्ता' का गठन किस उद्देश्य से हुआ ?
(A) सरकार विरोधी तोड़-फोड़ के लिए।
(B) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
(C) सरकार को युद्ध-कार्यों में बाधा पहुँचाने के लिए✓
(D) भारत को आजाद कराने के लिए

93. निम्नलिखित में से कौनसी नदी डेल्टा बनाती है ?
(A) जिसका मैदानी भाग अधिक लम्बा हो✓
(B) जिसका पहाड़ी भाग अधिक लम्बा हो।
(C) जिसके पानी में मिट्टी अधिक घुली हो
(D) जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो

94. निम्नलिखित में से किस ग्रह में सल्फ्यूरिक एसिड (Sulphuric acid) के बादल 
मिलते हैं ?
(A) यम
(B) शुक्र
(C) बुद्ध✓
(D) मंगल

95. विषुवतीय प्रदेश में किस प्रकार की वर्षा करती हुआ हैं ?
(A) पर्वतीय
(B) वाहनिक✓
(C) चक्रवातीय
(D) उपर्युक्त सभी

96. भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी कौन है ?
(A) एवरेस्ट
(B) गाडविन ऑस्टिन✓
(C) कंचनजंघा
(D) धौलागिरि

97. क्षेत्रीय अध्ययन करते हुए यदि आप नदी किनारे तटबंध पाते हैं तो क्या अनुमान लगाते हैं?
(A) यह धनी इलाका है।
(B) यह क्षेत्र औद्योगिक विकास कर रहा है
(C) इस क्षेत्र में यातायात की सुविधाएँ हैं
(D) यह वादग्रस्त क्षेत्र है✓

98. भारत निम्नलिखित में से किस अक्षांश के मध्य स्थित है ?
(A) 9°5' से 38°5' उत्तरी अक्षांश
(B) 8°4' से 37°8' उत्तरी अक्षांश✓
(C) 5°6' से 35°7' दक्षिणी अक्षांश
(D) 4°6' से 32°8' उत्तरी अक्षांश

99. ओंशी जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
(A) अंडमान द्वीप में✓
(B) निकोबार द्वीप में
(C) उ. पू. चाय प्रदेश में 
(D) दक्षिण भारत में

100. भारत में सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है—
(A) राजधानी एक्सप्रेस 
(B) हिमगिरि एक्सप्रेस
(C) शताब्दी एक्सप्रेस✓
(D) श्रमजीवी एक्सप्रेस

101. अधिकतर जनसंख्या 231° अक्षांश से 40° अक्षांश के बीच मिलती है क्योंकि-
(A) यहाँ अधिक वर्षा होती है।
(B) यहाँ प्राकृतिक संसाधनों का भण्डार मिलते हैं
(C) यहाँ बहुमूल्य खनिजों का खनन होता है।
(D) यहाँ उपयुक्त जलवायु उपलब्ध है।✓

102. इनमें से कौन स्वर्णरखा घाटी में स्थित है ?
(A) राँची
(C) जमशेदपुर
(B) घाटशिला
(D) उपर्युक्त सभी✓

103. कश्मीर में जाड़ों में वर्षा का कारण है-
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) पश्चिमी झंझावात✓
(C) स्थानीय वायु
(D) उत्तर-पूर्वी मानसून

104. ऋतु परिवर्तन निम्नलिखित में से किस कारण होती है ?
(A) पृथ्वी की धुरी झुकी हुई है✓
(B) विभिन्न ऋतुओं में सूर्य की किरणें विविध मात्र में प्राप्त होती है
(C) पृथ्वी का अण्डाकार परिभ्रमण पथ
(D) सूर्य एवं पृथ्वी की दूरी विभिन्न ऋतुओं में विभिन्न होती है

105. सूर्यताप का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत पृथ्वी पर पहुँच पाता है ?
(A) 45%
(B) 47%
(C) 49%✓
(D) 59%

106. निम्नलिखित में से विश्व का कौनसा देश अपनी आकृति के कारण 'यूट' कहा जाता है ?
(A) ईरान
(B) इटली✓
(C) इण्डोनेशिया
(D) इजराइल

107. 'डॉगर बैंक' कहाँ स्थित है ?
(A) अटलांटिक महासागर में✓
(B) प्रशांत महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) हिन्द महासागर

108. भूकम्प तरंगों का वेग तथा स्थान ज्ञात करने के लिये किस यंत्र का उपयोग किया 
जाता है ?
(A) सीस्मोग्राफ✓
(B) वैरोग्राफ
(C) थर्मोग्राफ
(D) रेनोग्राफ

109. भारतीय चित्रकला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हमें प्राप्त होते
(A) मेहरौली स्तम्भ लेख से
(B) राजगृह शैली में
(C) मुगलकालीन शैली में
(D) अजन्ता, एलोरा की गुफाओं से✓

110. सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश है—
(A) भारत✓
(B) चीन
(C) अमरीका
(D) ब्रिटेन

111. स्थलीय गोलार्द्ध कहते हैं-
(A) उत्तरी गोलार्द्ध को✓
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध को
(C) पूर्वी गोलार्द्ध को
(D) पश्चिमी गोलार्द्ध को

112. यह किसकी रचना है कि ?
                      'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी,
                       आँचल में है दूध और आँखों में पानी.”
(A) सुमित्रानंदन पंत 
(B) महादेवी वर्मा
(C) मैथिलीशरण गुप्त✓ 
(D) माखनलाल चतुर्वेदी

113. तिरुपति मंदिर किस राज्य में है ?.
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश✓

114. 'रजत क्रांति' का सम्बन्ध है-
(A) तिलहन
(B) अण्डे✓
(C) मछली
(D) दूध

115. प्रोटीन किससे बने होते हैं ?
(A) शर्करा
(B) वसा अम्ल
(C) न्यूक्लीक अम्ल 
(D) ऐमिनो अम्ल✓

116. भारत का राष्ट्रीय फिल्म पुरालेखागार कहाँ पर है ?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) कलकत्ता
(D) पुणे✓

117. 'लगान' फिल्म के निर्माता कौन हैं ?
(A) आमिर खान✓
(B) दीपा मेहता
(C) मीरा नायर
(D) राकेश रोशन

118. अग्नि-II की मारक क्षमता है-
(A) 1500 किमी
(B) 2000 किमी✓
(C) 2500 किमी
(D) 3000 किमी

119. निम्नलिखित में से कौनसा शहर यमुना नदी पर नहीं बसा है ?
(A) हरिद्वार✓
(B) दिल्ली
(C) मथुरा
(D) आगरा

120.2, 3, 5, 8, 12, 17, 23, ?
(A) 35
(B) 26
(C) 30✓
(D) 29

121. अंक 6 के विपरीत दिशा में कौनसा अंक होगा ?
(A) 1
(C) 3
(B) 2
(D) 4✓

122. 6.5×4.7×6.5×5.3/1.3×7.9-1.3×6.9 =?
(A) 3.9
(C) 34.45
(B) 5
(D) 50✓

123. राम अपने घर से उत्तर में 3 किलोमीटर चलता है फिर दाएं मुड़कर 4 किमी चल कर 
स्कूल पहुँचता है. बताइए वह घर से कितनी दूर तथा किस दिशा में है ?
(A) पूर्व-उत्तर, 5 किमी✓ 
(B) पूर्व-उत्तर. 6 किमी
(C) दक्षिण, 7 किमी 
(D) पश्चिम 5 किमी

124. नीचे दिये गये आकृति में कितने चतुर्भुज हैं ?
ph
(A) 5
(B) 6
(C) 10✓
(D) 8

125. उस गोले का आयतन कीजिए जिसका पृष्ठीय क्षेत्रफल 154 वर्ग सेमी है ?
(A) 5/2सेमी
(B) 7/2 सेमी✓
(C) 9/2सेमी
(D) 10/2 सेमी

126. गणित के प्रश्न-पत्र में किसी छात्र ने 75 अंकों के प्रथम प्रश्न-पत्र में 80% अंक प्राप्त 
किए तो 60 अंकों के दूसरे प्रश्न-पत्र में कितने अंक प्राप्त करने चाहिए ताकि उसको कुल 
अंको का कम-से-कम 60% अंक प्राप्त हो ?
(A) 60
(B) 84
(C) 81✓
(D) 94

127. किसी वस्तु के सूची मूल्य पर 15% बड्डा देने पर कुल 52.50 रुपये का वट्टा प्राप्त होता 
है तो वस्तु के सूची मूल्य और विक्रय मूल्य निकालें-
(A) 265-70 रुपये
(B) 295-80 रुपये✓
(C) 298-48 रुपये
(D) 365-56 रुपये

128. राम ने 4% पर 875 रुपये और उतने ही समय के लिए 5% पर 8-40 रुपये उधार 
दिए. निश्चित अवधि के बाद उसे कुल 2100 रुपये प्राप्त हुए. समय बताइए-
(A) 24 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 5 वर्ष✓

129. ऑपरेशन विजय के अन्तर्गत शुरू की गयी सैनिक कार्यवाही में स्काइन लीडर 
अजय आहूजा का सम्बन्ध
(A) मिग-18
(B) मिग-19
(C) मिग-21✓
(D) मिग-23

130. 44वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'स्वर्ण मयूर' पुरस्कार किस 
फिल्म को दिया गया?
(A) वीट्रिज वार✓
(B) परजानिया
(C) गदर एक प्रेम कथा 
(D) सत्या

131. गांधी शांति पुरस्कार के अन्तर्गत कितने रुपये की राशि प्रदान की जाती है ?
(A) एक लाख रुपये 
(B) दस लाख रुपये
(C) एक सौ लाख रुपये✓ 
(D) दस करोड़ रुपये

132. वर्ष 2013 की 'मिस यूनीवर्स' चुनी गयीं-
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) जुलियट जेन हॉर्न
(C) जेरेल्डा ली
(D) गैवरीला इसलर✓

133. नम पर्णपाती जंगल कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) सहरसा और पूर्णिया जिला✓
(B) पटना और नालंदा जिला
(C) समस्तीपुर और दरभंगा जिला
(D) वैशाली और बेगूसराय जिला

134. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति हुए?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन✓
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

135. औद्योगिक क्रान्ति (Industrial revolution) सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) फ्रांस
(D) इंगलैण्ड✓

136. पाकिस्तान का वह अत्याधुनिक प्रक्षेपास्त्र जिसकी मारक क्षमता 600 किमी है-
(A) गौरी-II
(B) शाहीन✓
(C) हप्त
(D) अग्नि

137. तालिवान है-
(A) कट्टरपंथी मुस्लिमों का अतिवादी गुट✓
(B) पाकिस्तान समर्थित राजनीतिक दल
(C) कारगिल का उग्रवादी संगठन
(D) अफगानिस्तान का मुस्लिम संगठन

138. फर्नांडीज समिति का सम्बन्ध है-
(A) अनुच्छेद 356 से✓
(B) अनुच्छेद 324 से
(D) अनुच्छेद 442 से
(C) अनुच्छेद 343 से

139, राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
(A) तारिक अनवर
(B) पी. ए. संगमा
(C) लालू प्रसाद यादव✓ 
(D) सोनिया गांधी

140. मानव विकास रिपोर्ट 2014 में कितने देशों के सृजि मानव विकास सूचकांक जारी 
किया गया है ?
(A) 132
(B) 160
(C) 135✓
(D) 184

141. अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत कितने किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क देने का प्रावधान है ?
(A) 5 किग्रा
(B) 8 किग्रा
(C) 10 किग्रा✓
(D) 12 किग्रा

142. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(A) 2012-17✓
(B) 2006-11
(C) 2008-13
(D) 2007-11

143. हडको आवास योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस प्रकार के कार्यों के 
लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने का प्रावधान है ?
(A) गृह निर्माण
(B) फ्लैट और अपार्टमेंट की प्रत्यक्ष खरीददारी
(C) उपलब्ध मकानों की नवीनीकरण और आधुनिकी करण
(D) उपर्युक्त सभी✓

144. केन्द्र तथा राज्यों में आर्थिक वितरण इनमें से किस एक की सिफारिश पर होता है ?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग✓
(C) वित्त मंत्री
(D) सरकारिया आयोग

145. 'यूरो I' एवं 'यूरो II' क्या है ?
(A) यूरोपीय देशों द्वारा जारी साझा मुद्रा
(B) यूरोपीय देशों द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए। निर्धारित मानक✓
(C) एड्स की अत्याधुनिक दवा
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी अग्रिम अनुमान

146. जूलॉजीकल सर्वे ऑफ इण्डिया (Zoological Survey of India) का मुख्यालय 
कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) भुवनेश्वर
(C) लखनऊ
(D) कोलकाता✓

147. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन है-
(A) 90,000 रुपये
(B) 80,000 रुपये
(C) 50,000 रुपये
(D) 1,00,000 रुपये✓

148. नारायन कार्तिकेयन किस खेल से जुड़े हैं ?
(A) फार्मूला-1 कार रेस✓ 
(B) पोलो
(C) घुड़दौड़ 
(D) नौकायन

149. प्रथम एफ्रो-एशियाई खेलों का शुभंकर है-
(A) एशिया एक है
(B) शेख✓
(C) अप्पु राजा
(D) चालाक लोमड़ी

150. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2014 निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(A) हू शुली✓
(B) किरण वेदी (भारत)
(C) अरुणा रॉय
(D) जॉफिन अरपुथम

FLIPKART

Previous Post Next Post