BPSC का प्रश्न एवं उत्तर―2

1. निम्नलिखित में से किस आयोग का उल्लेख संविधान में नहीं है ?
(A) लोक सेवा आयोग
(B) योजना आयोग✓
(C) निर्वाचन आयोग 
(D) वित्त आयोग

2. 'शून्यकाल' (Zero hour) प्रथा विकसित करने का श्रेय जाता है-
(A) विधायिका को
(B) प्रेस को✓
(C) न्यायपालिका को 
(D) कार्यपालिका को

3. धन विधेयक के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) इसे राष्ट्रपति की सहमति से लोक सभा में पेश किया जाता है
(B) राज्य सभा को इस विधेयक के सम्बन्ध में बहुत कम अधिकार प्राप्त हैं
(C) राज्यसभा, लोक सभा द्वारा पारित इस विधेयक में संशोधन नहीं कर सकती है
(D) राज्य सभा इस विधेयक को 14 दिन से अधिक नहीं रोक सकती ✓

4. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का 
स्वभाव/प्रकृति कैसा है ?
(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मक
(C) अधिकांश नकारात्मक कुछ सकारात्मक✓
(D) अधिकांश सकारात्मक कुछ नकारात्मक

5. सम्पत्ति का अधिकार, जोकि अब मात्र एक विधिक (Legal) है, किस अनुच्छेद में 
सम्मिलित है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 139
(C) अनुच्छेद 300 क ✓
(D) अनुच्छेद 339

6. भारत के किस राष्ट्रपति को राष्ट्रपति होने से पूर्व ही भारत रत्न से अलंकृत किया गया था ?
(A) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डा. जाकिर हुसैन✓
(C) डॉ. आर. वेंकटरमण
(D) डॉ. वी. वी. गिरि

7. किसी प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त हो सकती है, यदि उसे सम्बन्धित क्षेत्र में डाले 
गए कुल वैध मत प्राप्त नहीं होते -
(A) 6/1
(B) 1/6✓
(C) 10/6
(D) 2/6

8. निम्नलिखित में से किस वर्ग के भारतीय नागरिकों को डाक द्वारा मतदान करने का 
अधिकार प्राप्त है ?
(A) मतदान कार्य में संलग्न अधिकारियों को
(B) विदेश सेवा में कार्यरत् कर्मचारियों को
(C) सैन्यबल के कर्मचारियों को
(D) उपर्युक्त सभी को✓

9. यदि राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया अध्यादेश संसद का अनुमोदन प्राप्त नहीं कर पाता है, 
तो वह कितनी समयावधि के बाद निषिद्ध (अमान्य) हो जाएगा ?
(A) 1 माह
(B) 2 माह
(C) 6 सप्ताह✓
(D) 6 माह

10. वह पहला कौनसा राज्य है जिसने बलवंत राय मेहता समिति की रिपोर्ट को लागू किया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) राजस्थान✓
(C) कर्नाटक
(D) उत्तर प्रदेश

11. भारतीय नागरिकता का विलोपन निम्नलिखित में से किस आधार पर हो सकता है ?
(A) किसी दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण करने पर✓
(B) मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करने पर
(C) दिवालिया घोषित हो जाने पर
(D) उपर्युक्त सभी

12. संसदीय लोकतंत्र में प्रत्येक राजनीतिक दल 'सचेतक' की नियुक्ति करते हैं, ताकि―
(A) दल में अनुशासन कायम रहे
(B) दल के सदस्यों को मतदान विषयक निर्देश दे सके
(C) दल के सदस्यों की स्थिति तैयार रखे।
(D) उपर्युक्त सभी✓

13. सूची-1 में अंकित नामों को सूची-II में अंकित नामों से सुमेलित कीजिए―
सूची-I (सम्बंधित विषय)                    सूची-II (सम्बंधित देश)
(a) समवर्ती सूची                             1. आस्ट्रेलिया
(b) मूल कर्त्तव्य                               2. जर्मनी
(c) आपात-उपबंध                          3. फ्रांस
(d) राज्य के नीति-निदेशक तत्व         4. आयरलैण्ड
                                                    5. सोवियत संघ
(e) न्यायिक पुनर्विलोकन                  6. सं. रा. अमेरिका
कूट :
     (a)          (b)           (c)           (d)          (e)
(A) 1            5              2              4             6✓
(B) 5            6              1              2             3
(C) 4            3              2              6             4
(D) 1            2              3              4             5

14. 'सूर्योदय उद्योगों' से क्या तात्पर्य है ?
(A) ऐसे उद्योग जिनमें सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है
(B) ऐसे उद्योग जिनमें उत्पादन सूर्य के प्रकाश में किया जाता है
(C) कम्यूटर, दूर-संचार तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक उद्योग✓
(D) इनमें से कोई नहीं

15. भारत में गरीबी निवारण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का मूल्यांकन किसके द्वारा किया 
जाता है ?
(A) कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा✓
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
(C) वित्त मंत्रालय द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा

16. ओंकार गोस्वामी समिति का गठन किया गया-
(A) लघु उद्योग क्षेत्र के समुचित विकास हेतु सुझाव देने के लिए
(B) औद्योगिक रुग्णता व कम्पनियों के पुनर्गठन हेतु सुझाव देने के लिए✓
(C) सहकारिता आन्दोलन की गति अधिक गतिशील बनाने के लिए
(D) सार्वजनिक उद्यमों से सम्बन्धित विनिवेश कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए

17. भारत में 'हरित क्रांति का जन्मदाता कौन है ?
(A) गुन्नार मिर्डल
(B) नॉरमन ई. बोरलॉग✓
(C) पी. जी. कुरियन 
(D) ए. स्वामीनाथन

18. चौथी पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था ?
(A) गरीबी उन्मूलन
(B) आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था
(C) समाजवादी समाज की स्थापना
(D) स्थिरता के साथ विकास✓

19. सम्पूर्ण योजनाकाल के दौरान अब तक कितनी बार योजना अवकाश आया है ?
(A) 2 वार
(B) 3 वार✓
(C) 4 बार
(D) 5 बार

20. जनसंख्या घनत्व का अर्थ है-
(A) प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या✓
(B) शहरी तथा ग्रामीण जनसंख्या का अनुपात
(C) प्रति दस किमी में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं

21. योजना आयोग के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) योजना आयोग का संविधान में कोई उल्लेख नहीं है
(B) इसके सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता नहीं है
(C) इसके सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता
(D) उपर्युक्त सभी✓

22. निम्नलिखित में से किन राज्यों का लिंगानुपात देश में सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर-प्रदेश
(C) केरल✓
(D) पंजाब

23. निम्नलिखित धातुओं को उनकी अभिक्रियाशीलता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(A) सोडियम > मैग्नीशियम > ऐलुमिनियम > जिंक✓
(B) जिंक > ऐलुमिनियम > सोडियम > मैग्नीशियम
(C) ऐलुमिनियमजिक > सोडियम > मैग्नीशियम
(D) मैग्नीशियम > सोडियम > जिंक > ऐलुमिनियम

24. निम्नलिखित में से किस कोशिकांग (Organells) के कारण पौधों और जंतुओं की 
पोषण विधियों में अंतर हो जाता है ?
(A) सेंट्रोसोम
(B) रिक्तिका
(C) क्लोरोप्लास्ट✓
(D) क्रोमोसोम

25. चलती बस से बाहर निकलते समय यात्री को―
(A) बस की गति की दिशा के विपरीत में कुछ दूरी तक दौड़ना चाहिए.
(B) बस की गति की दिशा में कुछ दूरी तक दौड़ना चाहिए✓
(C) बस की गति की दिशा के अभिलंब कुछ दूरी तक दौड़ना चाहिए
(D) दौड़ना नहीं चाहिए

26. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात✓

27. टॉर्च, ट्रॉजिस्टर, रेडियो तथा खिलौनों में उपयोग होने वाले शुष्क सेल का आविष्कारक है-
(A) लेक्लान्स✓
(B) गेल्वनी
(C) फैराडे
(D) एडिसन

28. ऑक्सीकरण (Oxidation) वह प्रक्रिया है जिसमें
(A) ऑक्सीजन का अनुपात बढ़ जाता है
(B) धात्विक तत्व की कमी होती है।
(C) संयोजकता बढ़ जाती है
(D) उपर्युक्त सभी✓

29. भ्रूण तथा मादा (Embryo and Mother) के बीच
अन्योन्याश्रय का सम्बन्ध स्थापित करता है-
(A) प्लेसैन्टा (Placenta)✓
(B) युग्मनज (Zygote)
(C) डिम्ब वाहिनी (Fallopian tube)
(D) गर्भाशय (Uterus)

30. जैसे ही कोई तारा लाल दानव प्रावस्था में पहुँचता है उसका भविष्य निर्भर करता है―
(A) उसके आकार पर 
(B) उसकी आकृति पर
(C) उसके द्रव्यमान पर✓
(D) उसके क्रोड पर

31. डायोड (Diode) का प्रयोग किया जाता है-
(A) ध्रुवण (Polarisation) के लिए
(B) प्रवर्धन (Amplification) के लिए
(C) दिष्टकरण (Rectification) के लिए✓
(D) मॉडलन (Modulation) के लिए

32. केक (Bread) में सोडियम वाइकार्बोनेट मिलाकर, करने पर केक फूल जाता है, क्योंकि―
(A) इस अभिक्रिया के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है✓
(B) इस अभिक्रिया के दौरान हाइड्रोजन गैस उत्प होती है
(C) इस अभिक्रिया के दौरान सल्फर डाइऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. कत्था एक प्रकार का
(A) गोंद है
(B) निकोटीन है
(C) टेनिन है✓
(D) अफीम है

34. किसी चालक से प्रवाहित धारा के कारण उत्पन्न ऊर्जा है. धारा का मान I, चालक 
का प्रतिरोध R और समय t हो, तो―
(A) W = I²Rt✓
(B) W = IRt
(C) W = IRt²
(D) W = IR²t

35. 60° पर झुके दो समतल दर्पणों के बीच रखी गेंद के प्रतिबिम्व बनेंगे―
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5✓

36. निम्नलिखित में से कौनसा संक्रमण तत्व (Transi-tional Element) है ?
(A) लोहा✓
(B) फॉस्फोरस
(C) पोटैशियम
(D) क्रिप्टॉन

37. वेसोप्रेसिन हार्मोन (Vesopresin Hormone) का मुख्य कार्य है―
(A) रक्त दाव बढ़ाना
(B) धमनिकाओं को सिकोड़ना
(C) वृक्क नलिकाओं में जल का पुनरावशोषण
(D) उपर्युक्त सभी✓

38. निम्नलिखित में से कौनसा रक्त स्कंदन (Blood Clotting) के लिये अनिवार्य है ?
(A) Na⁺
(B) Cl⁻
(C) Ca⁺⁺
(D) Fe⁺⁺✓

39. क्षारीय विलयन का pH मान होता है-
(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक✓
(D) इनमें से कोई नहीं

40. किसी सेल का विद्युत वाहक बल―
(A) उसकी ऊर्जा है
(B) उसके भीतर विभव का वितरण है✓
(C) उसके भीतर आयनों का घनत्व है
(D) उसके सम्बद्ध एक अभिकर्ता है

41. तीन प्रतिरोध दिए गए चित्र के अनुसार एक त्रिभुज ABC की भुजाओं के रूप में जुड़े हैं 
A और B सिरों के बीच तुल्य प्रतिरोध का मान होगा―
ph
(A) 50 ओम
(B) 64 ओम
(C) 32 ओम✓
(D) 100 ओम

42. सर्वप्रथम अग्नि (Fire) का प्रयोग करने वाला मानव था―
(A) जावा मानव✓
(B) रामापिथिकस मानव
(C) एटलांटिक मानव 
(D) पेकिंग मानव

43. निम्नलिखित में से किसके साथ प्रतिवर्ती क्रिया का सम्बन्ध है ?
(A) तंत्रिका (Nerve)
(B) मेरुदण्ड (Spinal Cord)✓
(C) त्वचा (Skin)
(D) मस्तिष्क (Brain)

44. क्रिप्स मिशन की असफलता के बाद एक बड़े आंदोलन का संघर्ष अपरिहार्य होता जा 
रहा था, क्योंकि―
(A) संवैधानिक विकास के मुद्दे पर ब्रिटेन के अपरि वर्तित रुख को उजागर कर दिया।
(B) आवश्यक वस्तुओं के अभाव एवं भेदभावपूर्ण भू-राजस्व नीति से सरकार के विरुद्ध 
जनता में तीव्र असंतोष था
(C) दक्षिण-पूर्व एशिया की पराजय तथा ब्रिटेन के पतन के समाचार ने असंतोष को व्यक्त 
करने की इच्छाशक्ति भारतीयों में जगाई
(D) उपर्युक्त सभी✓

45. राजा राममोहन राय ने किसे 'शास्त्र की आड़ में हत्या' की संज्ञा दी ?
(A) सती प्रथा✓
(B) शिशु वध
(D) विधवा पुनर्विवाह
(C) बाल विवाह

46. बंगाल विभाजन के पीछे अंग्रेजों की वास्तविक मंशा (उद्देश्य) थी―
(A) एकीकृत एवं संगठित बंगाल को दुर्बल करना✓
(B) विशाल आबादी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के संचालन को सुगम बनाना
(C) उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाना
(D) उपर्युक्त सभी

47. गांधीजी द्वारा आरम्भ 'रचनात्मक कार्य को सबसे अधिक सफलता किस प्रांत में मिली ?
(A) गुजरात✓
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

48. सूची-I में अंकित नामों को सूची-II में अंकित नामों से सुमेलित कीजिए―
सूची-I                                 सूची-II
(a) एटली की घोषणा            1. 20 फरवरी, 1947
(b) माउंटबेटन योजना           2. 3 जून, 1947
(c) ब्रिटेन द्वारा सत्ता
हस्तांतरण की तिथि              3. 15 अगस्त 1947
(d) कांग्रेस द्वारा भारत          
विभाजन को स्वीकार
करना                                 4. 14 जून, 1947
कूट :
         (a)     (b)    (c)    (d)
(A)     1       2       3       4✓
(B)     2       1       3       4
(C)     3       4       1       2
(D)     3       4       2       1

49. 'प्लेग वोनस' का विवाद किनके बीच छिड़ा हुआ था ?
(A) ब्रिटिश सरकार और मजदूरों के बीच
(B) बागान मालिकों एवं किसानों के बीच
(C) मिल मालिकों एवं मजदूरों के बीच✓
(D) ब्रिटिश सरकार और मिल मालिकों के बीच

50. इंडियन नेशनल आर्मी (INA) की स्थापना का विचार सर्वप्रथम किसके मन में आया था ?
(A) रासबिहारी बोस
(B) के. मोहन सिंह✓
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) ज्ञानी प्रीतम सिंह

51. 'माउंटबेटन योजना' के तहत माउंटबेटन ने निम्नलिखित में से किस मांग के सम्बन्ध 
में कांग्रेस का पूर्ण समर्थन किया ?
(A) भारतीय रजवाड़ों को स्वतन्त्र रहने का विकल्प देने के सवाल पर
(B) बंगाल को स्वतन्त्रता देने से मना कर देने से
(C) हैदराबाद के पाकिस्तान में सम्मिलित होने की मांग
(D) उपर्युक्त सभी✓

52. काकोरी षड्यंत्र केस के बाद 'हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' को पुर्नसंगठित करने 
का काम किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ ?
(A) भगत सिंह
(B) भगवती चरण वोहरा
(C) विजय कुमार सिन्हा 
(D) चन्द्रशेखर आजाद✓

53. किस आंदोलन को लोकप्रिय बनाने हेतु बच्चों ने 'वानर सेना' तथा लड़कियों ने 
'मंजरी सेना' का गठन किया या ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन✓
(D) साइमन कमीशन के विरोध में

54. पागलपंथी विद्रोहियों का सम्बंध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से था ?
(A) बाउल सम्प्रदाय✓
(B) फराजी सम्प्रदाय
(C) सिख सम्प्रदाय
(D) भील सम्प्रदाय

55. रैयतवाड़ी व्यवस्था में भूमि का स्वामी' बनाया गया-
(A) जमींदारों को
(B) जिलाधिकारी को
(C) किसानों को✓
(D) विचौलियों को

56. दक्षिण-पूर्व एशिया में विश्व की आधी से अधिक जनसंख्या क्यों मिलती है ?
(A) यहाँ उद्योगों का अत्यधिक विकास हुआ है।
(B) यहाँ पहाड़ी भूमि कम और मैदान अधिक है
(C) यहाँ यातायात के साधनों का अच्छा विकास हुआ है
(D) यहाँ के मैदान उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी से बने हैं✓

57. पिट्सवर्ग किस उद्योग का प्रमुख केन्द्र है ?
(A) सूती कपड़ा
(B) ऊनी कपड़ा
(C) लौह-इस्पात✓
(D) चीनी

58. निम्नलिखित में से कौनसा प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) मिट्टी
(B) जल
(C) खनिज पदार्थ
(D) कल-कारखाने✓

59. निम्नलिखित में से कौनसा तृणभूमियों का प्राणी है ?
(A) भैंस
(B) ऊँट
(C) वा✓
(D) घड़ियाल

60. भारत का सबसे बड़ा पक्षी विहार कौनसा है और कहाँ स्थित है ?
(A) बेतला, झारखण्ड में
(B) सुंदरवन, प. बंगाल में
(C) नामदफा, अरुणाचल प्रदेश में
(D) घाना, राजस्थान में✓

61. ज्वारीय वन का सर्वप्रमुख वृक्ष कौन-सा है ?
(A) महोगनी
(B) सुन्दरी✓
(C) बाँस
(D) सिनकोना

62. रेगुर मिट्टी (Regur Soil) का रंग काला होता है क्योंकि-
(A) यह बेसाल्ट चट्टान से निर्मित है✓
(B) यह अवसादी चट्टान से बना हुआ
(C) यह रूपांतरित चट्टान का हिस्सा है
(D) इनमें से कोई नहीं

63. पवन अपरदन से निम्नलिखित किस प्रकार की स्थलाकृतियाँ नहीं बनती हैं ?
(A) ज्यूगेन
(B) वरखान✓
(C) यारदांग
(D) इन्सेलवर्ग

64. दक्षिणी गोलार्द्ध में जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?
(A) 50% से अधिक
(B) 30% से अधिक
(C) 20% से कम✓
(D) 10% से कम

65. तारों में ऊष्मा और ऊर्जा निम्नलिखित में से किस कारण से होती है ?
(A) गैस के कारण
(B) वादलों के कारण
(C) तरल पदार्थों के कारण
(D) अग्निपुंज के कारण✓

66. वृहस्पति ग्रह पर लाल धब्वे किस संकेत के सूचक हैं?
(A) पर्वत
(B) गैसें
(C) अशांत बादल 
(D) तरल पदार्थ✓

67. निम्नलिखित में से कौन से जोड़े सुमेलित हैं ?
(A) रीय शक्ति परियोजना-भावनगर
(B) क्लोरीन उत्पादन मीठापुर
(C) लौह इस्पात उद्योग-भद्रावती
(D) जल विद्युत शक्ति केन्द्र-तूतीकोरिन✓

68. निम्न मानचित्र को ध्यानपूर्वक निरीक्षण कीजिए-
ph
यह किस प्रकार की वर्षा है ?
(A) संवहनीय वर्षा✓
(B) पर्वतीय वर्षा
(C) चक्रवातीय वर्षा 
(D) इनमें से कोई नहीं

69. इनमें से कहाँ पर प्लाइवुड बनाने का कारखाना स्थापित
(A) झींकपानी
(B) नामरूप
(C) पोर्ट ब्लेयर✓
(D) बोंगाईगांव

70. निम्नलिखित में से किस फसल के लिये pH-8 की अधिकता वाली मिट्टी उपयुक्त होती है ?
(A) गेहूँ
(B) वरसीम✓
(C) मक्का
(D) ज्वार

71. भारत के कुटीर काँच उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है―
(A) नासिक
(B) कानपुर
(C) पटना
(D) फिरोजाबाद✓

72. भगवान महावीर ने पूर्ण अहिंसा का उपदेश क्यों दिया ?
(A) क्योंकि पूर्ण अहिंसा से परमात्मा प्रसन्न रहता है
(B) सभी चेतन और अचेतन के अंदर जीव विद्यमान है✓
(C) क्योंकि हिंसा करने से सभी को कष्ट होता है
(D) पूर्ण अहिंसा से ही व्यक्ति को सर्वाधिक आनंद मिलता है

73. शक कहाँ का शासक था ?
(A) वर्मा
(B) सौराष्ट्र
(C) अफगानिस्तान
(D) डक्कन✓

74. सम्राट कनिष्क ने शक् संवत् कब प्रारम्भ किया ?
(A) 72 ई. पूर्व
(B) 76 ई. पूर्व
(C) 73 ई. पूर्व
(D) 78 ई. पूर्व✓

75. गुप्त काल के प्रसिद्ध कला केन्द्र कौन से थे ?
(A) एलीफेन्टा
(B) पाटलिपुत्र
(C) अजंता और एलोरा
(D) मथुरा और सारनाथ✓

76. हर्षवर्द्धन को किसने पराजित किया ?
(A) पुलकेशियन द्वितीय ने✓
(B) वाकाटकों ने
(C) नरसिंह वर्मन ने
(D) चोलों ने

77. 'सत्यमेव जयते' शब्द कहाँ से लिया गया है ?
(A) छांदोग्योपनिषद् से
(B) मुण्डकोपनिषद् से✓
(C) कठोपनिषद् से
(D) वृहदारण्य कोपनिषद् से

78. इब्नबतूता नामक मोरक्को-यात्री किस वर्ष दिल्ली आया ?
(A) 1333✓
(B) 1345
(C) 1378
(D) 1398

79. सोमनाथ को जीतकर लौटते समय महमूद कच्छ की खाड़ी के रास्ते क्यों गया ?
(A) क्योंकि सामान्य रास्ते को भोज परमार ने रोक लिया था✓
(B) क्यों के महमूद की सेना रास्ता भटक गई थी
(C) क्योंकि के यह रास्ता छोटा था
(D) वह सामान्य रास्ते से ही गया था

80. अजमेर में 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' का निर्माण किसने कराया था ?
(A) रजिया
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन✓
(D) अलाउद्दीन

81. किस कारण बलवन की शासन व्यवस्था सुचारु रूप से चली थी ?
(A) शक्तिशाली पुलिस व्यवस्था
(B) सुदृढ़ गुप्तचर व्यवस्था✓
(C) विशाल सैन्य शक्ति
(D) लोकप्रिय राजस्व व्यवस्था

82. दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट था―
(A) इब्राहीम लोदी✓
(B) बहलोल लोदी
(D) आलम खाँ लोदी
(C) सिकन्दर लोदी

83. मुहम्मद तुगलक के शासनकाल के अंतिम दिनों में दक्षिणी भारत में दो विशाल 
स्वतन्त्र राज्यों का उदय हुआ ये दो राज्य थे―
(A) विजय नगर तथा बहमनी साम्राज्य✓
(B) गुलबर्गा तथा दौलताबाद
(C) बरार तथा वीदर
(D) बीजापुर तथा गोलकुण्डा

84. सल्तनत काल में ही कई प्रांतीय राजवंशों के उदय का कारण था―
(A) प्रांतीय सूबेदारों की महत्वाकांक्षाएं
(B) कई सूबेदारों का एक जुट होना
(C) चंगेज खां का आक्रमण
(D) केन्द्रीय शक्ति की कमजोरी तथा विदेशी आक्रमण✓

85. 1539 ई. में शेरखों तथा हुमायूँ का युद्ध निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ ?
(A) तेलियागढ़ी
(B) कालिंजर
(C) बक्सर
(D) चौसा✓

86. निम्नलिखित में से कौनसा निर्माण कार्य अकबर ने नहीं कराया था ?
(A) शेख सलीम चिस्ती का मकबरा
(B) दिल्ली का लाल किला✓
(C) फतेहपुर सीकरी का किला
(D) आगरा का किला

87. अकबर ने 'दीन-ए-इलाही' की स्थापना कब की ?
(A) 1582✓
(B) 1576
(C) 1585
(D) 1579

88. शेरशाह की प्रशासनिक प्रयोगशाला किसे कहते हैं ?
(A) चुनार
(B) दिल्ली
(C) कालिंजर
(D) सहसराम✓

89. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अशोक के स्तम्भ प्राप्त हुए हैं ?
(A) लौरिया अरेराज
(B) रामपूर्वा
(C) लौरिया नंदनगढ़
(D) उपर्युक्त सभी✓

90. मिथिला क्षेत्र का प्रसिद्ध विद्वान् एवं दार्शनिक जिसने मीमांस तथा वेदान्त दर्शन के क्षेत्र 
में उल्लेखनीय योगदान किया―
(A) विद्यापति
(B) मंडन मिश्र✓
(C) धीमन एवं विठपाल 
(D) शांतरक्षित

91. 'मैला आंचल' में चित्रण किया गया है-
(A) सामाजिक विषमता का
(B) आंचलिकता का✓
(C) राजनीतिक भ्रष्टाचार का
(D) राष्ट्रीयता की भावना का

92. राज्य विधान सभा में राज्यपाल आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत 
कर सकते हैं ?
(A) एक✓
(B) दो
(C) तीन
(D) एक भी नहीं

93. निम्नलिखित किस जिले को 'मिथिलांचल का सांस्कृतिक केन्द्र और उत्तर बिहार का 
प्रमुख व्यापारिक केन्द्र माना गया है ?
(A) दरभंगा✓
(C) मधुबनी
(B) पूर्वी चम्पारन
(D) समस्तीपुर

94. राज्य प्रशासन का प्रधान केन्द्रीय प्रशासनिक निकाय है―
(A) प्रमण्ड
(B) सचिवालय✓
(C) जिला
(D) ग्राम पंचायत

95. निम्नलिखित में से कौन नक्सली संगठन नहीं है ?
(A) एम. सी. सी.
(B) रणवीर ✓
(C) मजदूर किसान संग्राम समिति
(D) पार्टी यूनिटी

96. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने गोलघर का निर्माण क्यों किया ?
(A) सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
(B) अंग्रेज फौजियों को पर्याप्त रसद पहुँचाने के लिए
(C) अकाल के प्रकोप को देखते हुए खाद्यान्न सुरक्षित (भंडारण) करने के लिए
(D) (B) एवं (C) दोनों✓

97. जून 2010 में पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं―
(A) जे. एन. भट्ट
(B) रेखा मनहरलाल दोशित✓
(C) नागेन्द्र
(D) आर. आर. प्रसाद

98. राज्यवर्द्धन सिंह राठौर किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) पर्वतारोहण
(B) निशानेबाजी✓
(C) भारोत्तोलन
(D) टेनिस

99. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेलकूद संस्थान कहाँ पर स्थित है?
(A) पटियाला✓
(B) करनाल
(C) कलकत्ता
(D) अमृतसर

100. वाटरपोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 7✓
(C) 8
(D) 9

101. हॉकी की गेंद का रंग कैसा होता है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) काला
(D) सफेद✓

102. निम्नलिखित में से कौनसी फुटवाल की सबसे पुरानी प्रतियोगिता है ?
(A) संतोष ट्रॉफी
(B) डूरंड कप✓
(C) रंगास्वामी कप
(D) दिलीप ट्रॉफी

103. एक गेंदबाज 50 सीमित ओवरों वाले एकदिवसीय मैच में अधिक-से-अधिक कितने 
ओवर गेंद फेंक सकता है ?
(A) 10 ओवर✓
(B) 12 ओवर
(C) 13 ओवर
(D) 15 ओवर

104. 'राम राज्य' की कल्पना किसने की थी ?
(A) राजा राममोहन राय ने
(B) विवेकानंद ने
(C) स्वामी दयानंद ने
(D) महात्मा गांधी ने✓

105. 'स्वर्ण कमल' पुरस्कार का सम्बन्ध किससे है ?
(A) साहित्य से
(B) फिल्म से✓
(C) पराक्रम से
(D) खेलकूद से

106. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष की गई है ?
(A) 1962
(B) 1963
(C) 1964✓
(D) 1965

107. भारत में सबसे पुराना तेलशोधक कारखाना कहाँ पर है ?
(A) डिगबोई✓
(B) हल्दिया
(C) कोयली
(D) नूनामाटी

108. 'वाउल' किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) प. बंगाल✓
(B) ओडिशा
(C) केरल
(D) कर्नाटक

109. मानव शरीर में कितने प्रतिशत जल होता है ?
(A) 20-30%
(B) 40-50%
(C) 65-70%✓
(D) 70-80%

110. फिल्म 'गांधी' में गांधी की भूमिका किसने निभाई ?
(A) रिचर्ड एटनबरो
(B) वेन किंग्सले✓
(C) रिचर्ड एण्डरसन
(D) जॉन ब्रिले

111. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का न्यूनतम साक्षर प्रांत है―
(A) बिहार✓
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा

112. लाल फीताशाही का अर्थ होता है―
(A) विलम्ब✓
(B) भाई भतीजावाद
(C) भ्रष्टाचार
(D) नियमों का कठोरता से पालन करना

113. बुद्ध ने अपना प्रथम धार्मिक संदेश कहाँ दिया था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) गया
(C) राजगीर
(D) सारनाथ✓

114. किसी वस्तु पर क्रय मूल्य 20% अधिक अंकित है, दुकानदार कुछ कमीशन काटता है 
तथा 8% लाभ कमाता है, कमीशन की दर क्या है ?
(A) 10%✓
(B) 11%
(C) 12%
(D) 18%

115. किसी चुनाव में दो उम्मीदवारों में से एक 43% वोट प्राप्त करता है तथा 1400 मतों से 
हार जाता है, बतलाइए कुल कितने मत डाले गए ?
(A) 20000
(B) 10000✓
(C) 50000
(D) 25000

116. यदि 28 व्यक्ति 8 घंटे काम करके किसी काम को 10 दिनों में समाप्त करते हैं, तो 
40 व्यक्ति कितने घंटे काम करके उसे 8 दिनों में पूरा करेंगे ?
(A) 6 घंटे
(B) 7 घंटे✓
(C) 8 घंटे
(D) 9 घंटे

117.2+√2+1/2+√2+1/√2–2 = ?
(A) 2✓
(B) 2√2
(C) 2 – √2
(D) 2 + √2

118. कोई धन 5 वर्ष में साधारण ब्याज की निश्चित दर से मूलधन का हो जाता है. दर 
प्रतिशत वार्षिक है ?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%✓

119. एक किसान ने कुछ गायें प्रति गाय 800 रुपए में बेचीं और तिगुनी भेड़ें प्रति भेड़ 200 
में बेची. इसमें किसान ने 8,400 रुपए पाए, तो उसने कितनी गायें बेचीं ?
(A) 4
(B) 6✓
(C) 8
(D) 10

120. 35% छूट के बाद एक पुस्तक की कीमत 9-10 रुपये है, तो उसकी वास्तविक कीमत 
क्या होगी ?
(A) 13 रुपये
(B) 14 रुपये✓
(C) 15 रुपये
(D) 16 रुपये

121. एक वृत्त की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाती है, तब नई परिधि तथा नए व्यास का अनुपात 
क्या होगा ?
(A) 2/π
(B) π/2
(C) 4π
(D) π✓

122. 2, 5, 10, 17, 26, ?, 50.
(A) 31
(B) 37✓
(C) 39
(D) 41

123. किसी कूट भाषा में BRACKET को DPCAMCV लिखा जाता है, उसी भाषा 
में BLOCK को किससे प्रदर्शित किया जाएगा ?
(A) DJQAN
(B) DJPAM
(C) DJQAM✓
(D) इनमें से कोई नहीं

124. महात्मा बुद्ध के चार आर्य सत्यों में से कौनसा शामिल नहीं है ?
(A) दुःख निरोध
(B) दुःख निरोध का उपाय
(C) ईश्वर ही दुःख दूर करता है✓
(D) दुःख का कारण

125. वैदिक युग में शासन व्यवस्था का स्वरूप कैसा था ?
(A) राजतंत्रात्मक✓
(B) गणतंत्रात्मक
(C) सैनिक तंत्र
(D) लोकतंत्रात्मक

126. जैन धर्म के ग्रंथों की मुख्य भाषा थी―
(A) संस्कृत✓
(B) पाली
(C) अपभ्रंश
(D) प्राकृत

127. निम्नलिखित में से कौनसा स्रोत मौर्यकालीन इतिहास से सम्बंधित है ?
(A) बौद्ध-जैन ग्रंथ
(B) अशोक का शिलालेख
(C) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(D) उपर्युक्त सभी✓

128. वैदिक सभ्यता सिंधु सभ्यता की अपेक्षा―
(A) समान रूप से विकसित थी
(B) अधिक विकसित थी✓
(C) बहुत अधिक पिछड़ी हुई थी
(D) कम विकसित थी

129. निम्नलिखित में से कौनसा अभिलेख अशोक के शास काल से सम्बन्धित है ?
(A) गुहालेख
(B) शिलालेख
(C) स्तम्भ लेख
(D) उपर्युक्त सभी✓

130. 16वीं नवनिर्वाचित लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष हि निर्वाचित किया गया है ?
(A) सुमित्रा महाजन✓
(B) पी. एम. सईद
(C) एम. सी. बालयोगी
(D) रवि राय

131. वर्ष 2013 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए किसे चुना गया ?
(A) लता मंगेशकर
(B) गुलजार✓
(C) अशोक कुमार
(D) हृषिकेश मुखर्जी

132. वर्तमान में बांग्लादेश के राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) शौकत अजीज
(C) अब्दुल हामिद✓
(D) महमूद अहमदीनेजाद

133. वर्ष 2013 का शान्ति का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) लेलैंड हार्टवैल
(B) पीटर कैरी
(C) राजेन्द्र सिंह
(D) ओ. पी. सी. डब्ल्यू.✓

134. रावर्स कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) फुटबाल✓
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) पोलो

135. प्रसिद्ध कोणार्क मन्दिर किस देवता का है?
(A) शिव
(B) ब्रह्मा
(C) इन्द्र
(D) सूर्य✓

136. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 1947 से 1951 तक किस विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहे?
(A) राजस्व
(B) स्वास्थ्य
(C) कानून✓
(D) यातायात

137. 'द फिंकलर क्वेश्चन' निम्नलिखित में से किसकी कृति है ?
(A) किरण वेदी
(B) हॉवर्ड जेकवसन✓
(C) एंड्रयू मिलर
(D) डेविड मिचेल

138. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सर्वाधिक है ?
(A) गोआ
(B) मिजोरम
(C) केरल✓
(D) महाराष्ट्र

139. बनाओ, चलाओ, अंतरण करो (Build, Operate, Transfer) परियोजना का 
शुभारम्भ किया गया है―
(A) सरकार ने सड़क परिवहन क्षेत्र में निजी क्षेत्र की सहभागिता को बढ़ाने के लिए✓
(B) सरकार द्वारा रेल परिवहन क्षेत्र में निजी क्षेत्र की सहभागिता को बढ़ाने के लिए
(C) सरकार द्वारा वायु परिवहन क्षेत्र में निजी क्षेत्र की सहभागिता को बढ़ाने के लिए
(D) सरकार द्वारा जल परिवहन क्षेत्र में निजी क्षेत्र की सहभागिता बढ़ाने के लिए

140. वाहन प्रदूषण को कुछ सीमा तक कम करने में सहायक है―
(A) टेट्राइथाइल सीसे से युक्त पेट्रोल
(B) वाहन की उचित देखभाल और ट्यूनिंग
(C) धुएँ का उत्प्रेरक द्वारा ऑक्सीकरण
(D) उपर्युक्त सभी✓

141. 16वीं लोक सभा में विपक्ष के नेता हैं―
(A) सोनिया गांधी
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) सुषमा स्वराज
(D) इनमें से कोई नहीं✓

142. दक्षिण एशिया के कौनसे देश ध्वज की पताकाओं पर सूर्य तथा चन्द्र बने हैं?
(A) जापान
(B) नेपाल✓
(C) मॉरीशस
(D) श्रीलंका

143. 'मयूराक्षी बाँध' किस राज्य में बनाया गया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(B) बिहार
(D) प. बंगाल✓

144. प्रथम महायुद्ध में मारे गए सैनिकों के सम्मान में दिल्ली में 'इण्डिया गेट' की संरचना 
किसने की?
(A) एडविन लुटियन्स✓
(B) फैडरिक एडविन
(C) जॉन वाटसन
(D) जेरी डोनोहो

145. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली VSNL (विदेश संचार निगम लिमिटेड) 
के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी कम्पनी है―
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
(B) भारतीय तकनीकी विकास एवं सूचना कम्पनी (TDICI)
(C) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)✓
(D) गृह विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC)

146. 'एक बटा छः योजना' का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) निगम कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) आयकर✓
(D) सीमा शुल्क

147. जनवरी 2014 में हुए 'रणजी ट्रॉफी' में कौनसी टीम विजयी रही?
(A) कर्नाटक✓
(B) वड़ौदा
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई

148. चैस बोर्ड में कितने वर्ग होते हैं ?
(A) 36
(B) 35
(C) 64✓
(D) 74

149. पीसा की 'झुकी हुई मीनार (Leaning Tower of Pisa) किस देश में है ?
(A) फ्रांस
(B) मिस्र
(C) इटली✓
(D) स्विट्जरलैण्ड

150. शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास हेतु इंदिरा गांधी पुरस्कार-2013 दिया गया
(A) सुक्खी टर्नर (न्यूजीलैण्ड)
(B) सुश्री मैरी रॉबिंसन
(C) जॉन ह्यूम
(D) एंजिला मर्केल✓

FLIPKART

Previous Post Next Post