1. लॉर्ड माउंटबेटन अपने पूर्ववर्ती वायसरायों की तुलना में निर्णय लेने में ज्यादा त्वरित
एवं निर्णायक' सिद्ध हुये क्योंकि-
(A) उन्हें निर्णय लेने के ज्यादा एवं अनौपचारिक अधिकार प्रदान किये गये थे
(B) उन्हें यह कहा गया था कि जितनी जल्दी हो सके भारतीयों को सत्ता हस्तांतरित कर दी
जाये
(C) उपर्युक्त दोनों✓
(D) केवल A
2. 'दामन-ए-कोह' क्यों प्रसिद्ध है?
(A) संथाल विद्रोह के लिये✓
(B) अहोम विद्रोह के लिये
(C) खोंक विद्रोह के लिये
(D) कोल विद्रोह के लिये
3. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारतीय कृषि व्यवस्था में हस्तक्षेप करना प्रारम्भ क्यों किया?
(A) आर्थिक व्यय की पूर्ति करने
(B) अधिकाधिक धन कमाने
(C) कृषि के परम्परागत ढाँचे को समाप्त करने
(D) उपर्युक्त सभी✓
4. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस सभा की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) जनवरी 1936
(B) अप्रैल 1936✓
(C) जून 1936
(D) अगस्त 1936
5. निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में प्रथम बार 'स्वराज्य' शब्द का प्रयोग किया गया ?
(A) 1905 के बनारस अधिवेशन
(B) 1906 के कलकत्ता अधिवेशन✓
(C) 1907 के सूरत अधिवेशन
(D) 1908 के मद्रास अधिवेशन
6. किस उदारवादी नेता ने 'भारत में ब्रिटिश राज्य का कच्चा चिट्ठा' नामक पुस्तक लिखी ?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) महादेव गोविन्द रणाडे
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) दादाभाई नौरीजी✓
7. क्रांतिकारी आतंकवादियों ने असहयोग आंदोलन के कार्यक्रम का-
(A) पूर्ण समर्थन किया✓
(B) आंशिक समर्थन किया
(C) बहिष्कार किया
(D) तटस्थ भूमिका निभायी
8. 'इलबर्ट विधेयक' किस वायसराय के शासनकाल का विवादास्पद विधेयक है?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड रिपन✓
(D) लॉर्ड कर्जन
9. पाकिस्तान दिवस कब मनाया गया ?
(A) 23 मार्च, 1943✓
(B) 13 मार्च, 1943
(C) 26 मार्च, 1943
(D) 30 मार्च, 1943
10. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान देश के किस हिस्से में समानांतर सरकारों की स्थापना
की गई ?
(A) तामलुक
(B) बलिया
(C) सतारा
(D) उपर्युक्त सभी✓
11. मंगल पांडे का सम्बन्ध था-
(A) 34वीं बटालियन से✓
(B) 35वीं बटालियन से
(C) 36वीं बटालियन से
(D) 38वीं बटालियन से
12. दयानंद सरस्वती ने यह नारा दिया कि 'वेदों की ओर लौटो' (Back to Vedas) क्योंकि-
(A) इसमें रूढ़िवादिता, जातिगत कठोरता, अश्पृश्यता,मूर्ति पूजा और कर्मकांड का विरोध
किया गया था
(B) वेद प्राचीन हिन्दू धर्मग्रंथों के समतुल्य था
(C) यह वैदिक ग्रंथों का अनमोल दस्तावेज था
(D) वेद सम्पूर्ण ज्ञान का स्रोत था✓
13. 'वन्देमातरम्' नामक पत्रिकाओं का संपादन कर लोगों में राष्ट्रीयता की भावना का
प्रचार किया-
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी ने
(B) अरविन्द घोष ने✓
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने
(D) बाल गंगाधर तिलक ने
14. 'तिनकठिया पद्धति' के अन्तर्गत भूमि के कितने हिस्से पर खेती करना अनिवार्य था?
(A) 3/20 वें हिस्से पर✓
(B) 20/3 वें हिस्से पर
(C) 3/16 वें हिस्से पर
(D) 16/3 वें हिस्से पर
15. कार्बन का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है-
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा✓
(C) प्लैटिनम
(D) कोक
16. किसी गतिशील पिंड का संवेग व्यक्त किया जाता है-
(A) द्रव्यमान × त्वरण द्वारा
(B) द्रव्यमान × समय द्वारा
(C) द्रव्यमान × वेग द्वारा✓
(D) द्रव्यमान × बल द्वारा
17. टार्च में सेलों का समूहन रहता है-
(A) समांतर
(B) श्रेणीबद्ध✓
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में से कौन अजैव पर्यावरण का रासायनिक घटक नहीं है?
(A) ऑक्सीजन
(B) सल्फर
(C) फॉस्फोरस
(D) प्रकाश✓
19. प्राकृतिक रबर बहुलक (Polymer) है-
(A) आइसोप्रीन का✓
(B) ब्युटाडाइन का
(C) प्रोपिलीन का
(D) एथिलीन का
20. हाइड्रोजन एवं कार्बन मोनोक्साइड का गैसीय मिश्रण कहलाता है-
(A) जल गैस✓
(B) कोल गैस
(C) प्रणोदक
(D) ऐन्ट्रासाइट
21. केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 1985✓
(D) 1987
22. स्ट्रेप्टोमाइसिन की खोज किसने की ?
(A) फ्लेमिंग
(B) राबर्ट कोच
(C) लुई पाश्चर
(D) सैलमैन वाक्समैन✓
23. नोबल का तेल (Nobel's Oil) कहा जाता है-
(A) ट्राईनाइट्रो ग्लिसरीन✓
(B) ट्राई-नाइट्रो-फिनॉल
(C) ट्राई नाइट्रो-टाल्वीन
(D) नाइट्रो ग्लिसरीन
24. वरनौली का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर आधारित है ?
(A) संवेग-संरक्षण पर
(B) ऊर्जा-संरक्षण पर✓
(C) द्रव्यमान संरक्षण पर
(D) इनमें से कोई नहीं
25. निम्नलिखित में से कौन भैसों की उच्च दुग्ध उत्पादक नस्ल है ?
(A) नागपुरी✓
(B) साहीवाल
(C) जर्सी
(D) जमुनापरी
26. खाद्यान्नों को ग्रस्त करने वाले कीटों की वृद्धि दर सबसे अधिक होती है-
(A) 5°C-10°C में
(B) 15°C-20°C में
(C) 30°C-32°C में✓
(D) 40°C-45°C में
27. साबुन के बुल-बुले का श्वेत प्रकाश में रंगीन दिखलाई पड़ने का कारण है-
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) व्यतिकरण✓
(D) विवर्तन
28. दिये गये टंकी के फुब्बारे के किस छिद्र से पानी अधिकतम दूरी तक फेंका जाएगा?
ph
(A) 1✓
(B) 2
(C) 3
(D) 4
29. प्रकाश-संश्लेषण के लिये कौनसा तत्व आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी✓
30. माचिस बनाने के लिये निम्नलिखित में से किस संघटक समूह का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) कार्बन, गन्धक और पैराफिन
(B) पोटैशियम क्लोराइड, एन्टिमनी सल्फाइड और सरेस✓
(C) लैड डाइऑक्साइड, कार्बन और पैराफिन
(D) सिलिकॉन डायऑक्साइड, गंधक और पैराफिन
31.
ph
1 ओम के 4 बरावर प्रतिरोध चित्रानुसार जोड़े गये हैं. A और C के वीच समतुल्य प्रतिरोध
का मान होगा-
(A) 1 Ω✓
(B) 2 Ω
(C) 1/2 Ω
(D) 4 Ω
32. सामान्यतः घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके कारण होती है?
(A) फ्यूज तार के कारण
(B) शॉर्ट सर्किट के कारण✓
(C) उच्च धाराप्रवाह के कारण
(D) बिजली की अधिक खपत के कारण
33. 'ऑस्टोमेलेशिया' नामक रोग किस विटामिन की कमी के कारणा होती है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D✓
(D) विटामिन K
34. 18 कैरेट सोने में कितने प्रतिशत शुद्धता होती है ?
(A) 70%
(B) 77%
(C) 80%
(D) इनमें से कोई नहीं✓
35. निम्नलिखित में यूरिया (Urea) का रासायनिक सूत्र
(A) NH₄CI
(B) NH₂CONH₂✓
(C) NH₂CONH₄
(D) NH₂CONH₃
36. सोमैटोट्रॉफिक हॉर्मोन (Somatotrophic Hormone) स्रावित होता है-
(A) थाइरॉइड
(B) पिट्यूटरी✓
(C) एड्रीनल
(D) अग्न्याशय
37. 'एन. पी.-30' एक समुन्नत किस्म है-
(A) वाजरा की
(B) मक्का की
(C) धान की
(D) गेहूँ की✓
38. 100 वाट का एक बल्ब 10 घंटे प्रतिदिन जलता है. 30 दिन के महीने में खर्च
हुई विद्युत-ऊर्जा का मान होगा-
(A) 30KWh✓
(B) 300KWh
(C) 3,000KWh
(D) 30,000 KWh
39. परमाणु संख्या बराबर होती है-
(A) न्यूट्रॉनों की संख्या के
(B) प्रोटॉनों की संख्या के✓
(C) न्यूट्रॉनों एवं प्रोट्रॉनों की कुल संख्या के
(D) इलेक्ट्रॉनों एवं प्रोट्रॉनों की कुल संख्या के
40. एक सामान्य मुनष्य के शरीर में कितना रक्त रहता है?
(A) 3-4 लीटर
(B) 4-5 लीटर✓
(C) 7-8 लीटर
(D) 8-9 लीटर
41. 'उबेर कप' का सम्बन्ध है-
(A) विश्व बैडमिंटन से
(B) विश्व टेबल टेनिस से
(C) विश्व बैडमिंटन (महिला) से✓
(D) पोलो से
42. कबड्डी के खेल में कितने अंपायर होते हैं ?
(A) एक
(B) दो✓
(C) तीन
(D) चार
43. 'पामेल हॉर्स' इनमें किससे सम्बन्धित है ?
(A) जिमनास्टिक्स✓
(B) जूडो
(C) सॉफ्टवाल
(D) कुश्ती
44. निम्नलिखित में से कौन हॉकी खिलाड़ी नहीं है ?
(A) बलबीर सिंह
(B) मनजीत सिंह✓
(C) पृथ्वीपाल सिंह
(D) अशोक कुमार
45. स्टेफीग्राफ का कैरियर का प्रथम और टेनिस जीवन का अंतिम कौनसा 'ग्रांड स्लैम' है ?
(A) आस्ट्रेलियाई ओपन
(B) फ्रेंच ओपन✓
(C) विम्बलडन
(D) अमरीकी ओपन
46. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने 'One Day Wonders' नामक पुस्तक की रचना
की है ?
(A) मेजर ध्यानचन्द
(B) एस. प्रसन्ना
(C) कपिल देव
(D) सुनील गावस्कर✓
47. हिन्दू-पद-पादशाही' का आदर्श किस पेशवा ने प्रारम्भ किया?
(A) माधव राव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) वाजीराव प्रथम✓
(D) बाजीराव द्वितीय
48. शाहजहाँ के शासनकाल में भूमिदर कितनी थी ?
(A) 1/2 भाग✓
(B) 1/4 भाग
(C) 2/3 भाग
(D) 1/6 भाग
49. औरंगजेब ने वीजापुर को कब अपने साम्राज्य में मिलाया?
(A) 1684
(B) 1686✓
(C) 1688
(D) 1692
50. अकबर के साम्राज्य को विस्तृत करने में निम्नलिखित में से किसका योगदान
सबसे महत्वपूर्ण था ?
(A) हिन्दुओं का
(B) मुसलमानों का
(C) अफगानों का
(D) राजपूतों का✓
51. 'बावरी मस्जिद' का निर्माण किसने कराया ?
(A) मीर बाकी ने✓
(B) बाबर ने
(C) हुमायूँ ने
(D) अकबर ने
52. सल्तनत काल में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक उन्नति हुई ?
(A) स्थापत्यकला✓
(B) संगीतकला
(C) चित्रकला
(D) उपर्युक्त सभी
53. 'भक्ति आंदोलन का जन्म सर्वप्रथम किस दिशा में हुआ?
(A) दक्षिण✓
(B) उत्तर-पूर्व में
(C) उत्तर में
(D) पश्चिम-उत्तर में
54. किस तुगलक शासक ने सैनिकों के पदों को वंशानुगत बनाकर उन्हें जागीर के रूप में
वेतन देने आरम्भ किये?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक✓
(D) नसिरुद्दीन तुगलक
55. दिल्ली में मेहरोली के निकट सुप्रसिद्ध कुतुबमीनार का निर्माण पूरा करवाया-
(A) शेख ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी ने
(B) कुतुबुद्दीन ऐवक ने
(C) आराम शाह ने
(D) इल्तुतमिश ने✓
56. चोलवंश के किस शासक ने 'अश्वमेघ यज्ञ' किया था ?
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) परान्तक प्रथम
(C) राजाधिराज प्रथम✓
(D) राजराजा प्रथम
57. सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी ने कब आक्रमण किया था ?
(A) 1024
(B) 1025✓
(C) 1026
(D) 1027
58. मध्यमिका सूत्र निम्नलिखित में से किस काल की महत्वपूर्ण रचना है ?
(A) मौर्यकाल
(B) सातवाहन काल
(C) कनिष्क काल✓
(D) गुप्तकाल
59. निम्नलिखित में से किस युद्ध के बाद दिल्ली और अजमेर का चौहान वंश समाप्त हो गया ?
(A) कन्नौज संघर्ष
(B) तराइन युद्ध✓
(C) कालिंजर युद्ध
(D) लाहौर संघर्ष
60. ग्वालियर अभिलेख से किस शासक के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
(A) गोविन्द चन्द्र
(B) मिहिर भोज
(C) नागभट्ट द्वितीय
(D) नागभट्ट प्रथम✓
61. राजपूतों की उत्पत्ति के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन जोड़ा गलत है ?
(A) अग्निकुण्ड से उत्पत्ति-चन्दवरदाई
(B) ब्राह्मणों से उत्पत्ति-डॉ. दशरथ शर्मा
(C) विदेशी मूल के लोगो से उत्पत्ति- डी. आर. भंडारकर एवं ईश्वरी प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं✓
62. अमरावती को प्रधान केन्द्र माना जाता है ?
(A) बौद्धमत का✓
(B) जैन मत का
(C) शैव मत का
(D) हिन्दू मत का
63. गुप्तकाल को निम्नलिखित में किस कारण 'क्लासिकल युग' (Classical age) कहा
जाता है ?
(A) श्रेष्ठ शासन व्यवस्था
(B) आर्थिक समृद्धि
(C) साहित्य, विज्ञान तथा कला में उत्कर्ष
(D) उपर्युक्त सभी✓
64. निम्नलिखित किस शासक का साम्राज्य थारकन्द, काशगर, खोतान तथा समस्त
उत्तर पश्चिमी भारत में फैला हुआ था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कनिष्क✓
(C) अशोक
(D) मिनाण्डर
65. अशोक के चौदह बृहद शिलालेखों से किस बात की जानकारी मिलती है?
(A) नैतिक जीवन की
(B) राज्य के विशेष नियमों की
(C) साम्राज्य के विस्तार की
(D) उपर्युक्त सभी✓
66. निम्नलिखित में से कौनसा एक जोड़ा गलत है ?
(A) अंग-भागलपुर एवं मुंगेर जिले
(B) चेदि-बुन्देलखण्ड का पूर्वीभाग
(C) पंचाल-बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद जिले
(D) मत्स्य-अजमेर जिला✓
67. हड़प्पा सभ्यता की मुद्राएं बनाई जाती थीं-
(A) ताँवा
(B) मिट्टी✓
(C) काँसा
(D) लोहा
68. निम्नलिखित में से कौनसा उद्योग कृषि पर आधारित है?
(A) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(B) उर्वरक उद्योग
(C) चीनी उद्योग✓
(D) सीमेंट उद्योग
69. हमारे देश का मौद्रिक नियंत्रक कौन है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) केन्द्रीय सरकार
(C) केन्द्रीय बैंक
(D) वित्त विभाग✓
70. भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में वह कौनसा वर्ष है, जिसे 'महाविभाजन वर्ष'
कहा जाता है ?
(A) 1911
(B) 1921✓
(C) 1931
(D) 1961
71. आर्थिक विकास का वास्तविक अर्थ है-
(A) प्रतिव्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) उत्पादन और उत्पादन क्षमता में वृद्धि
(C) आय का समान वितरण और आत्मनिर्भरता तथा जीवन प्रत्याशा में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी✓
72. निम्नलिखित में से कौनसा कालाधन है?
(A) वास्तविक आय
(B) मौद्रिक आय
(C) आयकर नहीं चुकाया गया धन✓
(D) आयकर चुकाया गया धन
73. भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है?
(A) बिहार✓
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) प. बंगाल
74. सकल घरेलू उत्पाद और शुद्ध घरेलू उत्पाद के बीच अन्तर को क्या कहते हैं?
(A) शुद्ध पूँजी का निर्माण
(B) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(C) सम्पत्ति से सरकारी आय
(D) स्थिर पूँजी का उपभोग✓
75. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1950✓
(D) 1945
76. भारत में कृषि साख का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है-
(A) सरकार
(B) सहकारी साख समितियाँ✓
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन
77. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य था-
(A) स्थिरता के साथ विकास✓
(B) समाजवादी समाज की स्थापना
(C) आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था
(D) गरीबी उन्मूलन
78. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा हुई-
(A) 1947
(B) 1948✓
(C) 1956
(D) 1991
79. बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि का मुख्य कारण है-
(A) मजदूरी की निम्न दर
(B) भूमि सुधार का अभाव
(C) सामंतों द्वारा शोषण
(D) उपर्युक्त सभी✓
80. सर्वप्रथम किस शासक ने एक कल्याणकारी राज्य का आदर्श प्रस्तुत कर समस्त प्रजा
के बीच सद्भाव और सदाचार को बढ़ावा दिया ?
(A) बिम्बिसार
(B) अशोक✓
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्द्धन
81. पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?
(A) जिला
(B) अनुमण्डल
(C) प्रखण्ड✓
(D) ग्राम
82. झारखण्ड में अनेक जगह खेत सीढ़ीनुमा होते हैं ताकि-
(A) वर्षा के पानी का पूरा प्रयोग हो सके✓
(B) एक खेत से दूसरे खेत में जाने में आसानी हो
(C) खेतों के सीमाबन्दी कानून से बचाया जाए
(D) उपर्युक्त सभी
83. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था ?
(A) संथाल
(B) कोल
(C) बिरसा मुण्डा✓
(D) कच्छ नागा
84. कुम्हरार क्यों प्रसिद्ध है?
(A) मौर्यकालीन विद्या केन्द्र के लिए
(B) मौर्यकालीन अभिलेखों के लिए
(C) मौर्यकालीन राजप्रासाद के लिए✓
(D) उपर्युक्त सभी
85. निम्नलिखित में से कौनसा दरभंगा प्रमंडल में सम्मिलित नहीं है ?
(A) समस्तीपुर
(B) मधुबनी
(C) दरभंगा
(D) सहरसा✓
86. योग शिक्षा विश्वविद्यालय विहार के किस जिले में स्थित है?
(A) मुंगेर✓
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) बिहारशरीफ
87. 1830 के दशक में पटना केन्द्र था-
(A) मुंज विद्रोह
(B) बहावी विद्रोह✓
(C) संन्यासी विद्रोह
(D) कोल विद्रोह
88. बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) यज्ञोपवीत
(B) अंतिम संस्कार
(C) जन्मोत्सव
(D) विवाहोत्सव✓
89. बिहार में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या क्या है?
(A) 946
(B) 986
(C) 919✓
(D) 927
90. संविधान सभा में जवाहर लाल नेहरू ने 'उद्देश्य प्रस्ताव' पेश किया-
(A) 11 दिसम्बर, 1946
(B) 12 दिसम्बर, 1946
(C) 13 दिसम्बर, 1946✓
(D) 15 दिसम्बर, 1946
91. मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किया, क्योंकि-
(A) संविधान सभा का अध्यक्ष किसी मुस्लिम नेता को बनाना चाहता था
(B) संविधान सभा में उसे उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला था
(C) वह मुसलमानों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहती थी✓
(D) उपर्युक्त में से सभी
92. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने निम्नलिखित में से किसे 'Heart and Soul of
the Constitution' कहा?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) प्रस्तावना
(C) नीति निदेशक तत्व
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार✓
93. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20(2) में 'दोहरे जोखिम' (Double jeopardy) का अर्थ
है कि कोई व्यक्ति-
(A) किसी आदेश की अवज्ञा के लिये दीवानी न्यायालयों में फौजदारी कार्यवाही के संग
कार्यवाही नहीं की जा सकती
(B) एक ही अपराध के लिये एक बार से अधिक न्यायिक कार्यवाही और दण्ड का भागी नहीं
बनाया जा सकता✓
(C) विभागीय कार्यवाही में दण्डित होने पर उसी अपराध के लिये उसके विरुद्ध
न्यायिक कार्यवाही नहीं की जा सकती
(D) न्यायालय से दोष-सिद्ध होने पर उसी अपराध के लिए विभागीय कार्यवाही द्वारा दण्डित
नहीं किया जा सकता
94. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा 'वन' को राज्य सूची से निकालकर समवर्ती
सूची में रखा गया ?
(A) 40वाँ
(B) 42वाँ✓
(C) 44वाँ
(D) 46वाँ
95. कोई व्यक्ति राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने का पात्र तभी होगा, जब वह-
(A) भारत का नागरिक हो एवं पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
(B) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो
(C) भारत सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य लाभ के पद पर आसीन न हो
(D) उपर्युक्त सभी✓
96. भारत की न्यायपालिका किस देश की भाँति एकीकृत व सोपानीकृत है ?
(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) फ्रांस
(C) कनाडा✓
(D) आस्ट्रेलिया
97. राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान होता है-
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल✓
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधान सभा अध्यक्ष
98. जिला पर्षद का सचिव होता है-
(A) जिला विकास पदाधिकारी✓
(B) जिलाधिकारी
(C) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
(D) अनुमण्डलीय पदाधिकारी
99. भारत में दल-बदल विरोधी अधिनियम कब बना?
(A) 1984
(B) 1985✓
(C) 1986
(D) 1987
100. 25 जून, 1975 को पूरे देश में 'राष्ट्रीय आपात' घोषित किया गया. इसका आधार था-
(A) बाह्य आक्रमण
(B) आन्तरिक अव्यवस्था✓
(C) संवैधानिक गतिरोध
(D) सशस्त्र विद्रोह
101. संघ और राज्यों के बीच आय कर (Income-tax) के शुद्ध आवंटन के लिये एक-
(A) वाणिज्य विभाग होता है
(B) प्रशासनिक अधिकरण होता है
(C) वित्त आयोग होता है✓
(D) अन्तर्राज्यीय परिषद् होता है
102. सूची I में अंकित नामों को सूची II में अंकित नामों से सुमेलित कीजिए :
सूची I (आयोग/परिषद्) सूची II (अनुच्छेद)
(a) वित्त आयोग 1. 280
(b) निर्वाचन आयोग 2. 324
(c) राजभाषा आयोग 3. 343
(d) लोकसेवा आयोग 4. 315
5. 263
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 4 5
(B) 1 2 3 4✓
(C) 1 5 3 2
(D) 1 3 2 5
103. अवसादी चट्टानें सामान्यतः कहाँ जमा होकर बना करती हैं ?
(A) पहाड़ों पर
(B) हिमावरणों पर
(C) ज्वालामुखी क्षेत्रों में
(D) समुद्रों और झीलों में✓
104.प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण क्यों आवश्यक है ?
(A) प्रकृति प्रदत्त होने के कारण
(B) सीमित मात्रा में होने के कारण✓
(C) मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
105. निम्नलिखित में से कौन जापान का डेट्रायट कह- लाता है ?
(A) हिरोशिमा
(B) टोक्यो
(C) नगोया✓
(D) याकोहोमा
106. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय निम्नलिखित में से किस नगर में
स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) कोलकाता में
(C) कानपुर में
(D) पुणे में✓
107. 'न्यू मूर द्वीप' निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) पाक-जलडमरूमध्य में
(B) बंगाल की खाड़ी में✓
(C) अरब सागर में
(D) हिन्द महासागर में
108. भारत के राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का निम्नलिखित
में से कितने प्रतिशत में वन होना आवश्यक है ?
(A) 30%
(B) 31%
(C) 33-3%✓
(D) 35%
109. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिण्ड को 'रात की रानी' की संज्ञा दी जाती है ?
(A) चन्द्रमा✓
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) प्लूटो
110. निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिये चीन का शंघाई शहर प्रसिद्ध है?
(A) रेडिमेड गारमेन्ट के लिये
(B) लौह-अयस्क के लिये
(C) कृत्रिम कपड़ों के लिये
(D) सूती वस्त्र उद्योग के लिये✓
111. क्वार्टजाइट निम्नलिखित में से किसका रूपांतरण है ?
(A) चूना पत्थर
(B) वालूपत्थर✓
(C) कोयला
(D) शेल
112. वर्तमान में विश्व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम निम्नलिखित में से किस राज्य
में स्थित है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय✓
(D) त्रिपुरा
113. 'बाघ परियोजना' क्या है?
(A) बाघ के शिकार की योजना
(B) वाघ के संरक्षण की योजना✓
(C) विदेश से बाघ के आयात की योजना
(D) वाघ की खाल के विविध उपयोगों की योजना
114. हीराकुड परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा✓
(D) आंध्र प्रदेश
115. भौगोलिक मानचित्र बनाते समय 'नीले रंग' (Blue Dye) का प्रयोग निम्नलिखित
किसके प्रदर्शन के लिये किया जाता है ?
(A) पहाड़
(B) पठार
(C) झील
(D) नदी✓
116. मध्यपूर्व किस खनिज उत्पादन के लिये विश्व प्रसिद्ध है ?
(A) पेट्रोलियम✓
(B) सोना
(C) ताँवा
(D) कोयला
117. संसार की सर्वाधिक तीव्र गति से प्रवाहित होने वाली गर्म जल धारा कौनसी है?
(A) गल्फस्ट्रीम धारा✓
(B) कुरुथिवो धारा
(C) केलिफोर्निया धारा
(D) वेंगुला धारा
118. इन्जाइम (Enzyme) होते हैं-
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) प्रोटीन✓
(C) अकार्बनिक यौगिक
(D) फफूंदी
119. 'पेरीप्लस ऑफ इरीथियन सी' में भारत के किस बंदरगाह का वर्णन है ?
(A) ताम्रलिप्ति
(B) भड़ौंच✓
(C) उरैपुर
(D) सुत्कोंडर
120. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ था-
(A) 1952
(B) 1954
(C) 1956✓
(D) 1957
121. चर्चित पुस्तक डिफिकल्ट डॉटर्स' किसने लिखी है ?
(A) अरुंधति राय
(B) शोभा डे
(C) मंजू पाण्डेय
(D) मंजू कपूर✓
122. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 जून
(B) 5 जून✓
(C) 7 जून
(D) 9 जून
123. 'देशप्रिय' कौन है ?
(A) सी. एफ. एन्डूज
(B) चितरंजन दास
(C) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(D) यतीन्द्र मोहन सेनगुप्त✓
124. सबसे पुरानी विधान सभा किस राज्य में स्थित है ?
(A) प. बंगाल✓
(B) मध्य प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) उत्तर प्रदेश
125. संन्यासी विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ था ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) असम
(D) बंगाल✓
126. 'हँसिया और तारा' निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है?
(A) स्वीडन
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) ताईवान
(D) टर्की✓
127. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1943
(B) 1944
(C) 1945✓
(D) 1946
128. भारत में अंतरिक्ष आयोग की स्थापना कब की गई ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972✓
(D) 1973
129. दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र की विधान सभा में कितने सदस्यों का प्रावधान है?
(A) 60
(B) 65
(C) 70✓
(D) 75
130. 2, 12, 36, 80, 150,?
(A) 194
(B) 252✓
(C) 210
(D) 270
131.
ph
(A) 32✓
(B) 16
(C) 4
(D) 10
132. लुप्त संख्या भरिए-
ph
(A) 24
(B) 21
(C) 31
(D) 26✓
133. वह लघुत्तम संख्या ज्ञात कीजिए जिससे भाग करने पर 2880 एक पूर्ण वर्ग बन जाए-
(A) 3
(B) 4
(C) 5✓
(D) 6
134.60 परिणामों का औसत 40 है और 40 परिणामों का औसत 60 है. सभी परिणामों
का औसत क्या होगा?
(A) 20
(B) 45
(C) 48✓
(D) 50
135. यदि a, b से छोटा है, तो निम्नलिखित में से कौनसी संख्या a से बड़ी तथा b से छोटी होगी?
(A) (a+b)/2✓
(B) (a-b)/2
(C) (b²-a²)
(D) (ab)
136. 2⁵x9²/8²x3⁵ = ?
(A) 1/6✓
(B) 2/3
(C) 1/3
(D) 1/8
137. 200 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 40 किमी/घण्टा की चाल से जा रही है, इस गाड़ी को
300 मीटर लम्बा पुल पार करने में कितना समय लगेगा?
(A) 35 सेकण्ड
(B) 40 सेकण्ड
(C) 45 सेकण्ड✓
(D) 50 सेकण्ड
138. एक फल-विक्रेता 1 रुपए में 6 नारंगी खरीदकर उन्हें 2-50 रुपए प्रति दर्जन से वेचता
है, प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात कीजिए-
(A) 16%
(B) 25%✓
(C) 20
(D) 30%
139. एक तरणताल 250 मीटर लम्बा और 130 मीटर चौड़ा है. इसमें 3250 घन मीटर
पानी भरा गया, पानी भरने पर तरण ताल में पानी का स्तर कितना बढ़ेगा?
(A) 0-1 मीटर✓
(B) 0-2 मीटर
(C) 0-4 मीटर
(D) 0-6 मीटर
140. वर्तमान लोक सभा में विपक्ष का नेता कौन है ?
(A) इन्द्रजीत गुप्त
(B) मुलायम सिंह यादव
(C) कोई नहीं✓
(D) शरद पवार
141. इनमें से राज्य सभा का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उप-राष्ट्रपति✓
(D) विरोधी दल का नेता
142. कॉफी की खेती निम्नलिखित पहाड़ियों में से किसमें सीमित है?
(A) सिवालिक
(B) सह्याद्री✓
(C) नीलगिरि
(D) अनंतगिरि
143. सहारा रेगिस्तान कहाँ स्थित है ?
(A) कनाडा
(B) अफ्रीका✓
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अमरीका
144. भारत की किस महिला को बी.बी.सी. द्वारा सहस्त्राब्दी की महानतम् महिला के रूप
में चुना गया ?
(A) इंदिरा गांधी✓
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) अरुणा आसफ अली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
145. महिंदा राजपाकक्षे किस देश के राष्ट्रपति हैं ?
(A) श्रीलंका✓
(B) उ. कोरिया
(C) द. कोरिया
(D) इण्डोनेशिया
146. लक्षद्वीप समूह किस प्रकार के द्वीप हैं ?
(A) ज्वालामुखी द्वीप
(B) प्रवाल द्वीप✓
(C) डेल्टा द्वीप
(D) अपतटीय द्वीप
147. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस किस महापुरुष के जन्मदिन पर मनाया जाता है ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बी. जी. तिलक
(D) महात्मा गांधी✓
148. भारत के किस खिलाड़ी को सबसे कम आयु (15 वर्ष) के ग्राण्ड मास्टर बनने का
श्रेय प्राप्त है ?
(A) विश्वनाथन आनन्द
(B) रवि कुमार
(C) पी. हरिकृष्ण✓
(D) प्रवीण थिप्से
149. 'इंदिरा : द लाइफ ऑफ इंदिरा नेहरू गांधी' पुस्तक की लेखिका हैं-
(A) वी. एस. नायपॉल
(B) कैथरीन फ्रैंक✓
(C) जे. के. रॉलिंग
(D) जॉन ग्रीशम
150. 'सिडबी' क्या है?
(A) बैंक✓
(B) क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
(C) निर्धनता निवारण कार्यक्रम
(D) बाल एवं महिलाओं के कल्याण कार्यक्रम