1. भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ था?
(A) 1 जुलाई, 1972
(B) 2 जुलाई, 1972✓
(C) 1 अगस्त, 1973
(D) 2 अगस्त, 1973
2. जनवरी-अप्रैल 2010 में महाकुम्भ का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(A) हरिद्वार✓
(B) उज्जैन
(C) इलाहाबाद
(D) नासिक
3. निम्नलिखित में से किसे 2001 के 'भारतरत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) एम. एस. सुब्बालक्ष्मी
(C) लता मंगेशकर✓
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
4. पुस्तक 'बुलेट फॉर बुलेट : माई लाइफ एज ए पुलिस ऑफीसर (Bullet for bullet :
My Life as a Police officer) के लेखक हैं-
(A) सुखवंत सिंह
(B) जे. एन. दीक्षित
(C) जूलियस रिवेरियो✓
(D) जोगिन्दर सिंह
5. बिहार का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला शेखपुरा है. जहाँ का क्षेत्रफल-
(A) 1390 वर्ग किमी
(B) 1034 वर्ग किमी✓
(C) 1000 वर्ग किमी
(D) 1124 वर्ग किमी
6. सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?
(A) कार्तिक पूर्णिमा✓
(B) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
(C) चैत्र माह की नवमी
(D) इनमें से कोई नहीं
7. महालया का बिहार में क्या तात्पर्य है ?
(A) देवोत्थान
(B) पितृपक्ष✓
(C) गोवर्धन
(D) गणेश पूजन
8. चाँद पर उतरने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यात्री कौन है?
(A) गागरिन
(B) एल्ड्रिन
(C) नील आर्मस्ट्रांग✓
(D) लवेल
9. गोवी मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(A) मंगोलिया✓
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमरीका
10. नापथा झाकरी जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश✓
(D) मिजोरम
11. सुमेल कीजिए-
सूची -I सूची-II
(a) आन्ध्र प्रदेश 1. बीहू
(b) असम 2. तुर्रा
(c) हिमाचल प्रदेश 3. घूमर
(d) राजस्थान 4. नटी
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 1 3 4
(B) 2 1 4 3✓
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 2 1
12. मंजूषा चित्र शैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?
(A) अंग क्षेत्र में✓
(B) संथाल क्षेत्र में
(C) नालन्दा क्षेत्र में
(D) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
13. लघु ज्वार-भाटा कव आता है?
(A) पूर्णिमा के दिन
(B) अमावस्या के दिन
(C) शुक्ल सप्तमी के दिन✓
(D) शुक्ल नवमी के दिन
14. भूमध्य सागर का सबसे गहरा भाग कहाँ पाया जाता है?
(A) काला सागर
(B) एड्रियाटिक सागर✓
(C) एजियन सागर
(D) क्रीटद्वीप के मध्य में
15. घना पक्षी विहार निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित 26
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान✓
16. अन्तरिक्ष में उड़ान भरने वाला प्रथम भारतीय अन्तरिक्ष यात्री कौन था?
(A) रवीश मल्होत्रा
(B) राकेश शर्मा✓
(C) होमी जे. भाभा
(D) विक्रम साराभाई
17. सौराष्ट्र की सुदर्शन झील का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) पुष्य गुप्त✓
(C) विन्दुसार
(D) अशोक
18. चौथी बौद्ध महासभा (संगीति) किसके संरक्षण में सम्पन्न हुई थी?
(A) हर्ष
(B) कनिष्क✓
(C) अशोक
(D) अजातशत्रु
19. महावीर स्वामी ने अपने संघों को 11 गणों में बांटकर कहाँ चतुर्विध संघ की स्थापना की?
(A) राजगीर
(B) पावा✓
(C) चम्पा
(D) पाटलीपुत्र
20. भारत का 'मिसाइल पुरुष' किसे कहते हैं?
(A) भाभा
(B) राजा रमन्ना
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम✓
(D) यशपाल
21. रावी नदी का प्राचीन नाम क्या था?
(A) पुरुषणी✓
(B) विपाशा
(C) स्वस्तु
(D) कुभा
22. हड़प्पा संस्कृति से सम्बन्धित स्थल रंगपुर किस राज्य में स्थित है?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात✓
23. 'पेरिप्लस ऑफ एरिथियन सी' का लेखक था-
(A) प्लिनी
(B) पेरिप्लस
(C) टॉलेमी
(D) इनमें से कोई नहीं✓
24. वैदिक युग में अनस' किसका परिचायक था?
(A) नौका
(B) रथ
(C) बैलगाड़ी✓
(D) याक
25. निम्नलिखित में से कौनसा साहित्यकार गुप्त युग का है?
(A) भारवि
(B) कालिदास
(C) विशाखदत्त
(D) उपर्युक्त सभी✓
26. सूची-I व सूची-II का सुमेल कीजिए तथा दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
सूची-1
(a) एलोरा की गुफाएं
(b) मीनाक्षी मन्दिर
(c) खुजराहो मन्दिर
(d) महाबलीपुरम् के मन्दिर
सूची-II
1. पाण्ड्य
3. पल्लव
2. चन्देल
4. राष्ट्रकूट
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 1 4 2 3
(C) 4 1 2 3✓
(D) 4 3 2 1
27. मौर्यकालीन सैनिक प्रबन्ध में 'हस्तिसेना' विभाग के अध्यक्ष को क्या कहा जाता था?
(A) हस्ताध्यक्ष✓
(B) रथाध्यक्ष
(C) अश्वाध्यक्ष
(D) पोतवाध्यक्ष
28. 'मिताक्षरा' (विज्ञानेश्वर) लिखी गई है-
(A) स्त्री धन के बारे में
(B) हिन्दू उत्तराधिकार नियमों के सम्बन्ध में✓
(C) हिन्दू विवाह व्यवस्था पर
(D) जाति व्यवस्था पर
29. प्राचीन कुम्रहार स्थल सम्बन्धित है-
(A) चम्पा से
(B) सौराष्ट्र से
(C) पाटलीपुत्र से✓
(D) राजगीर से
30. भारत के संघीय न्यायालय की स्थापना हुई थी-
(A) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(B) 'भारतीय स्वाधीनता' अधिनियम, 1947 के अधीन
(C) भारत सरकार के अधिनियम, 1935 के अधीन✓
(D) भारतीय संविधान के द्वारा
31. समाचार-पत्र किस सूची से सम्बन्ध रखता है?
(A) समवर्ती सूची
(B) राज्य सूची
(C) संघ सूची✓
(D) इनमें से कोई नहीं
32. जनमत की निम्नलिखित एजेन्सियों में से कौनसी एजेन्सी उपनगरों की अपेक्षा ग्रामीण
क्षेत्रों के हित में बेहतर सेवा करती है?
(A) सिनेमा
(B) समाचार-पत्र
(C) टेलीविजन
(D) रेडियो✓
33. भारतीय संविधान के पूर्ण होने में कुल कितना समय लगा था?
(A) 2 वर्ष 2 महीने 18 दिन
(B) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन✓
(C) 3 वर्ष 11 महीने 18 दिन
(D) 3 वर्ष 2 महीने 18 दिन
1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को यह अधिकार मिला है, कि वे किसी
भी दंडित व्यक्ति को क्षमा कर सकते हैं?
(A) अनु. 80
(B) अनु.58
(C) अनु.78
(D) अनु. 72✓
35. हरित क्रान्ति का जनक किसे माना जाता है?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) नार्मन बोरलॉग✓
(C) चरण सिंह
(D) माशेल्कर
36. ड्यूस (Deuce) शब्द निम्नलिखित में से किन खेलों से सम्बन्धित है?
(A) वास्केटबाल एवं बैडमिन्टन
(B) वॉलीबाल एवं टेनिस
(C) बैडमिन्टन एवं टेनिस✓
(D) क्रिकेट एवं बैडमिंटन
37. भारतीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी किस कम्पनी से जुड़े हैं?
(A) मित्तल स्टील
(B) टाटा
(C) बिड़ला
(D) रिलायंस✓
38. मधुबनी चित्रकला का किस राज्य से सम्बद्ध है?
(A) बंगला
(B) बिहार✓
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
39. एक सुपरसोनिक यान 2 मैक (Mach) गति से जा रहा है. किमी/घण्टा में इसकी चाल
होगी-
(A) 840
(B) 660
(C) 330
(D) 2376✓
(40). ध्वनि का वायु में वेग अनुमानतः कितना होता है?
(A) 10 किमी/से
(B) 10 मील/मिनट
(C) 330 मी/से✓
(D) 3 ×10¹⁰ सेमी/से
41. सौरमण्डल की आकृति कैसी है?
(A) गोल
(B) चौकोर
(C) स्पाइराल✓
(D) अंडाकार
42. प्रेरकत्व का मात्रक है-
(A) हर्ज
(B) हेनरी✓
(C) फैराड
(D) इनमें से कोई नहीं
43. पौधों में श्वसन के अन्तिम उत्पाद होते हैं-
(A) CO₂ H₂O और ऊर्जा✓
(B) मण्ड और O₂
(C) शर्करा और O₂
(D) O₂
44. बिहार में बौद्ध बनने वाला प्रथम राजा कौन था?
(A) अशोक✓
(B) विम्बिसार
(C) बिन्दुसार
(D) अजातशत्रु
45. निम्नलिखित जोड़ों में किसका सुमेल है?
(A) निमोनिया - फेफड़े✓
(B) मोतियाबिन्द - थायरॉइड ग्रन्थि
(C) पीलिया- आँख
(D) मधुमेह - यकृत
46. निम्नलिखित में से शक्तिशाली विस्फोटक कौनसा है?
(A) नाइट्रोबेन्जीन
(B) 2 नाइट्रोटोल्यून
(C) 2,4,6 ट्राई नाइट्रोफिनोल
(D) 2, 4, 6 ट्राई नाइट्रोटोल्यून✓
47. 'सम्पूर्ण क्रान्ति' की विचारधारा किसने प्रस्तुत की थी?
(A) भगत सिंह
(B) एम. एन. राय
(C) जय प्रकाश नारायण✓
(D) एस. ए. डांगे
48. रेडॉन की खोज किसने की थी?
(A) ओटोहॉन
(B) डार्न✓
(C) लोकियर
(D) यूरे
49. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) B- थायमीन
(B) A- रेटिनॉल
(C) H-वायोटिन
(D) E- नेप्थोक्वीनोन✓
50. वित्त आयोग की स्थापना राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक कितने वर्ष बाद की जाती है?
(A) 4 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष✓
(D) प्रत्येक वर्ष
51. कौनसी पंचवर्षीय योजनाओं के मध्य तीन एकवर्षीय योजनाएं लागू की गईं?
(A) दूसरी-तीसरी
(B) चौथी-पाँचवीं
(C) पाँचवीं-छठी
(D) इनमें से कोई नहीं✓
52. कथकली कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है?
(A) केरल✓
(B) कर्नाटक
(C) बंगाल
(D) पंजाब
53. चावल निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
(A) छटा
(B) पाँचवाँ
(C) दूसरा✓
(D) पहला
54. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किस वर्ष फाँसी दी गई?
(A) 1928
(B) 1929
(C) 1930
(D) 1931✓
55. 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक आर्मी' का गठन किसने किया था?
(A) वीर सावरकर
(B) राजा राममोहन राय
(C) चन्द्रशेखर✓
(D) सुभाषचन्द्र बोस
56. 'कुचीपुड़ी' कहाँ उत्पन्न हुआ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश✓
57. 1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि "क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्य
की स्थापना के लिए एक षड्यंत्र था"?
(A) जेम्स आउट्रम✓
(B) विन्सेन्ट स्मिथ
(C) पी. ई. रॉबर्टस
(D) सर जॉन लारेन्स
58. 'क्रान्तिक न्यूनतम प्रयास' सिद्धान्त किसने दिया था?
(A) एच. लाइवेंस्टीन
(B) रोजेंस्टिन-रोडान
(C) डब्ल्यू. ए. लेविस✓
(D) जे. एच. बोएक
59. नालन्दा, जो प्राचीनकाल में प्रमुख शिक्षा का केन्द्र था, के अवशेष किस राज्य में हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार✓
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश
60. तैमूर के आक्रमण के समय भारत पर किस वंश का शासन था?
(A) लोदी वंश
(B) तुगलक वंश✓
(C) सैयद वंश
(D) खिलजी वंश
61. 'दीवाने मुस्तखराज' विभाग की स्थापना निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने की थी?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) बलवन
(C) अलाउद्दीन खिलजी✓
(D) फिरोज तुगलक
62. कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी ने मूल्य नियंत्रण को लागू किया.
कारण (R) : उसका उद्देश्य हिन्दुस्तान के लोगों को लाभान्वित करना था.
(A) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(B) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(C) A सही है, लेकिन R गलत है✓
(D) A गलत है, लेकिन R सही है
63. 'फुतुहात-ए-फिरोजशाही' किस सुल्तान की आत्मकथा का नाम है?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) सिकन्दर लोदी
(D) फिरोज तुगलक✓
64. प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह को अकबर का पूर्वगामी माना जाता है, क्योंकि-
(A) उसकी प्रशासकीय नीतियों को अकबर ने अपनाया✓
(B) उसने अकबर से पूर्व प्रशासन किया
(C) उसने अकबर को प्रशासन का प्रशिक्षण दिया
(D) उसने अकबर के प्रशासन का निर्देशन किया
65. वह गायक/गायिका जिसे 'भारतरत्न' दिया गया था, वह हैं-
(A) एम. एल. बसन्त कुमारी
(B) एम. एस. सुब्बालक्ष्मी✓
(C) कुमार गन्धर्व
(D) नसीरुद्दीन डागर
66. कौनसा सूफी सम्प्रदाय बिहार में लोकप्रिय था?
(A) फिरदौसी✓
(B) चिश्ती
(C) कादिरी
(D) सुहरावर्दी
67. निम्नलिखित में से अवध के किस नवाब ने पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमदशाह
अब्दाली का साथ दिया था?
(A) सादात खाँ
(B) आसफउद्दौला
(C) शुजाउद्दौला✓
(D) सकराज खाँ
68. ओडिशा तथा प. बंगाल के अलावा 'छाउ' नृत्य और किससे सम्बद्ध हैं?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार✓
(D) पंजाब
69. बहुचर्चित 123 समझौता भारत द्वारा किस देश के साथ किया जा रहा है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) अमरीका✓
70. अर्थशास्त्र में 2013 के नोवेल पुरस्कार विजेता है-
(A) शिरिन इबादी
(B) यूगेन एफ फेमा✓
(C) बंगारी मथाई
(D) मोहम्मद यूनुस
71. 30°E तथा 90°W देशान्तरों से गुजरने वाले याम्योतरों (Meridians) में समय का
अन्तर होगा-
(A) 10 घण्टे
(B) 8 घण्टे✓
(C) 6 घण्टे
(D) 4 घण्टे
72. प्रकाश के एक बिन्दु स्रोत से समान्तर किरण पुंज प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करेंगे-
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण✓
73. खुरपका-मुहपका रोग (Foot and Mouth Disease) पशुओं में होता है-
(A) विषाणु से (By Virus)✓
(B) प्रोटोजोआ से (By Protozoa)
(C) कीट से (By Insect)
(D) जीवाणु से (By Bacteria)
74. रबी फसल कब बोई जाती है?
(A) अक्टूबर-नवम्बर में✓
(B) जून जुलाई में
(C) मार्च-अप्रैल में
(D) उपर्युक्त सभी में
75. पण्डवानी कहाँ का लोकगीत है?
(A) मध्य प्रदेश✓
(B) यू. पी.
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
76. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (R.B.L) का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1949✓
(B) 1959
(C) 1955
(D) 1960
77. निम्नलिखित में से 11वीं पंचवर्षीय योजना का पहला वर्ष कौनसा है?
(A) 2005-06
(B) 2007-08✓
(C) 2004-05
(D) 2006-07
78. 18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग का चर्चित केन्द्र रहा था ?
(A) शोरा उद्योग✓
(B) चाय उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) शराब उद्योग
79. 'मंदड़िया व तेजड़िया' शब्दावली किससे सम्बन्धित है?
(A) शेयर बाजार से✓
(B) घुड़सवारी से
(C) करारोपण से
(D) सार्वजनिक व्यय से
80, एक मुद्रा जिसकी विनिमय दर में लगातार गिरने की प्रवृत्ति हो, वह कहलाती है-
(A) दुर्लभ मुद्रा
(B) सुलभ मुद्रा
(C) स्वर्ण मुद्रा
(D) गर्म मुद्रा✓
81. 11 सितम्बर, 2007 को राष्ट्रीय भूमि जल अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) पटना
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली✓
(D) मुम्बई
82. भारत के किस खिलाड़ी ने पुरुषों की डबल ट्रैप निशानेबाजी में 28वें ओलम्पिक
2004 (एथेंस) में रजत पदक जीता?
(A) मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर✓
(B) अंजलि भागवत
(C) अभिनव बिंद्रा
(D) मानशेर सिंह
83. निम्नलिखित में से किसका नेसिट (Knesset) के साथ निकट का सम्बन्ध है?
(A) लीबिया
(B) अन्तरिक्षीय घटना
(C) अजेन्टीना
(D) इजराइल✓
84. स्वतंत्रता से पूर्व, पाण्डिचेरी (पुदुचेरी) शासन में थी-
(A) डचों के
(B) फ्रांसीसियों के✓
(C) अंग्रेजों के
(D) पुर्तगालियों के
85. 'सम्पूर्ण क्रान्ति' की विचारधारा किसने प्रस्तुत की थी?
(A) एस. ए. डोगे
(B) भगत सिंह
(C) जय प्रकाश नारायण✓
(D) विनोबा भावे
86. बिहार राज्य किन देशान्तरों के मध्य अवस्थित है?
(A) लगभग 80° पूर्व से 88° पूर्व
(B) लगभग 80° पूर्व से 84° पूर्व
(C) लगभग 83° पूर्व से 88° पूर्व✓
(D) लगभग 84° पूर्व से 90° पूर्व
87. बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला था-
(A) फाह्यान
(B) मेगस्थनीज✓
(C) ह्वेनसांग
(D) इत्सिंग
88. बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी स्थित है-
1. उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
2. उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान में
3. मध्य-दक्षिणी बिहार मैदान में
4. दामोदर घाटी क्षेत्र में
(A) 1 एवं 2 दोनों ही में
(B) केवल 2 में✓
(C) 2 एवं 3 दोनों ही में
(D) 1 एवं 3 दोनों ही में
89. पाल चित्रकला शैली पर किसका प्रभाव रहा था ?
(A) जैन कला का
(B) मुगल कला का
(C) बौद्ध कला का✓
(D) हिन्दू कला का
90. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) मनीला✓
(B) दिल्ली
(C) जकार्ता
(D) श्रीलंका
91. किस नृत्य में मुखौटे का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) ओडिसी
(B) भरतनाट्यम
(C) कथकली✓
(D) कत्थक
92. भारत के किस खिलाड़ी ने महिला भारोत्तोलन के 69 किग्रा वर्ग में 27वें ओलम्पिक
2000 (सिडनी) में कांस्य पदक जीता?
(A) कर्णम मल्लेश्वरी✓
(B) कोनेरू हम्पी
(C) पी. टी. ऊषा
(D) एस. विजयलक्ष्मी
93. 'डायमंड' किस खेल परिसर का नाम है?
(A) मुक्केवाजी
(B) बेसवाल
(C) टेनिस
(D) रबी✓
94. 'बैक हैंड ड्राइव' किस खेल में लगाया जाता है?
(A) हॉकी में
(B) बैडमिण्टन में
(C) टेनिस में✓
(D) फुटबाल में
95. सूची-I व सूची-II का सुमेल कीजिए तथा दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I
(वेद)
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
सूची -II
(सम्बन्धित उपनिषद्)
1. कठोपनिषद्
2. मुण्डक उपनिषद्
3. ऐतरेय उपनिषद्
4. केन उपनिषद्
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 4 1 2✓
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 2 4 1
96. निम्नलिखित में से कौन अशोक का तराई स्तम्भ लेख
(A) जोगदा स्तम्भ लेख
(B) सारनाथ स्तम्भ लेख
(C) रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख✓
(D) सांची स्तम्भ लेख
97. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
(A) मिन्हाज-उस-सिराज-तबकात-ए-नासि री
(B) जियाउद्दीन बरनी-तारीख-ए-फीरोजशाही
(C) ईसामी -फतुहुत सलातीन
(D) अमीर खुसरो-फतवाह-ए-जहाँगीर✓
98. बिहार की सीमा पर कौनसा देश बसा है?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) नेपाल✓
(D) चीन
99. 'सदीर' किसका पुराना नाम है?
(A) भरतनाट्यम✓
(B) कत्थक
(C) मोहिनीअट्टम
(D) ओडिसी
100. बंग-भंग आन्दोलन के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) श्रीमती ऐनी बीसेन्ट
(B) गोपालकृष्ण गोखले✓
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
101. ब्रिटिश संसद ने 'भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम' पारित किया था-
(A) 4 जुलाई, 1947 को
(B) 18 जुलाई, 1947 को✓
(C) 13 अगस्त, 1948 को
(D) 14 अगस्त, 1948 को
102. निम्नलिखित में से कौनसा महिला नृत्य
(A) कूडिअट्टम
(B) कुरुवंजी
(C) गिद्दा✓
(D) घूमर
103. निम्नलिखित में से किस नेता को 'भारत छोड़ोआन्दोलन' के दौरान 'आगा खाँ पैलेस'
(पुणे) में निरुद्ध किया गया था?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी✓
(C) सरदार पटेल
(D) इंदिरा गांधी
104. भारतीय इतिहास में 12 मार्च, 1930 एक महत्वपूर्ण तिथि है, क्योंकि इसी दिन-
(A) महात्मा गांधी ने प्रसिद्ध 'डाण्डी मार्च' को प्रारम्भ किया था✓
(B) 'नमक सत्याग्रह' नाम से विख्यात असहयोग आन्दोलन शुरू करने के लिए महात्मा गांधी
को गिरफ्तार किया गया था
(C) गांधी-इर्विन समझौता सम्पन्न हुआ
(D) प्रथम गोलमेज सम्मेलन लंदन में प्रारम्भ हुआ था
105. सही मिलान कीजिए-
सूची-I
(a) बंग-भंग दिवस
(b) मुक्ति दिवस
(c) सीधी कार्यवाही दिवस
(d) कांग्रेस का विभाजन
सूची-II
1. 1939
2. 1946
3. 1905
4. 1907
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4✓
(B) 3 2 1 4
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 3 4
106. 1976 ई. में किस संविधान संशोधन के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी
पंथ निरपेक्ष और राष्ट्र की अखण्डता' शब्द को जोड़ा गया?
(A) 41वें संविधान संशोधन के द्वारा
(B) 42वें संविधान संशोधन के द्वारा✓
(C) 44वें संविधान संशोधन के द्वारा
(D) 61वें संविधान संशोधन के द्वारा
107. कौनसा कथन विधान परिषद् के विषय में सही है?
(a) कम-से-कम 40 सदस्य आवश्यक हैं
(b) विधान सभा के सदस्यों की संख्या की अधिकतम 2/3 संख्या विधान परिषद् की हो
(c) परिषद् के 5/6 सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होंगे बाकी 1/6 राज्यपाल द्वारा
नाम निर्दिष्ट
(d) उपर्युक्त सभी सही हैं
(A) केवल (b)
(B) (a) और (b)
(C) (a) और (c)✓
(D) केवल (d)
108. दिवंगत कवि बाबा नागार्जुन का असली नाम क्या है?
(A) अवैद्यनाथ मिश्र
(B) वैद्यनाथ मिश्र✓
(C) श्यामनाथ मिश्र
(D) जगन्नाथ मिश्र
109. लालू प्रसाद यादव किसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री बने थे?
(A) अब्दुल गफूर
(B) भगवत झा आजाद
(C) भोला पासवान
(D) जगन्नाथ मिश्र✓
110. संयुक्त संसदीय समिति के सदस्यों का मनोनयन कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा अध्यक्ष✓
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
111. निम्नलिखित में से किसने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान की?
(A) अकबर✓
(B) शाहजहाँ
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) रणजीत सिंह
112. विधायक निधि का प्रावधान समाप्त करने वाला देश का पहला राज्य है-
(A) झारखण्ड
(B) बिहार✓
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
113. अनिल कुम्बले टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हो गए.
अपना 300वाँ
विकेट इंगलैण्ड के किस खिलाड़ी को आउट (LBW) करके लिया?
(A) नासिर हुसैन
(B) एंड्रयू फ्लिटॉप
(C) इयान ऑस्टिन
(D) मैथ्यू होगार्ड✓
114. रेखांकित चेक वह है जिसको भुनाया जा सकता है, केवल-
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में
(B) चेक निर्गत करने वाले के द्वारा
(C) बैंक के माध्यम से✓
(D) दूसरे व्यक्ति को हस्तांतरित कर देने के पश्चात्
115. 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' कहाँ से उद्धृत है ?
(A) ऋग्वेद✓
(B) मनुस्मृति
(C) रामायण
(D) सामवेद
116. सुमेल कीजिए-
सूची-I (विभिन्न क्षेत्र)
(a) निर्यात की औसत वार्षिक वृद्धि दर
(b) आयात की औसत वार्षिक वृद्धि दर
(c) निवेश की वार्षिक वृद्धि दर
(d) सकल घरेलू उत्पाद में वार्षिक वृद्धि दर
सूची-II (दसवीं योजना के संशोधित लक्ष्य)
1. 7.93 प्रतिशत
2. 12.38 प्रतिशत
3. 28.41 प्रतिशत
4. 17.13 प्रतिशत
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 1 3
(B) 4 1 3 2
(C) 4 3 2 1
(D) 2 4 3 1✓
117. भारत के कौनसे प्रधानमंत्री 'युवा तुर्क' के नाम से जाने जाते थे?
(A) नरसिंह राव
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गांधी
(D) चन्द्रशेखर✓
118. मई 2014 में 23वें अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेन्ट का खिताब किस देश ने जीता ?
(A) मलेशिया
(B) भारत व द. कोरिया संयुक्त विजेता
(C) पाकिस्तान
(D) आस्ट्रेलिया✓
119. हर्ष के दरबारी लेखक बाण भट्ट की कृतियों में कौन उनसे सम्बद्ध नहीं है?
(A) हर्षचरित
(B) कादम्बरी
(C) चण्डीशतक
(D) मालविकाग्निमित्रम्✓
120. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत है?
(A) एक्जिम (EXIM) बैंक आयात-निर्यात हेतु वित्त
(B) आर. बी. आई. (R.B.I.)-बैंकों की बैंक
(C) आई. डी.बी. आई. (I.D.B.I.)-औद्योगिक वित्त
(D) एफ.सी.आई. (E.C.I.)-कॉमर्शियल संस्थाओं को वित्तीय सहायता✓
121. मसाई (Masai) नामक जनजाति कहाँ पाई जाती है?
(A) केन्या✓
(B) हंगरी
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) पोलैण्ड
122. फरक्का बैराज (Farakka Barrage) किस नदी पर बनाई गई है?
(A) दामोदर
(B) अजय
(C) मयूराक्षी
(D) गंगा✓
123. सूची-1 व सूची-II को सुमेल कीजिए-
सूची -1(भारत से निर्यातित वस्तुएँ)
(a) चाय
(b) लौह-अयस्क
(c) सूती कपड़ा
(d) चमड़े का सामान
सूची-II (गंतव्य देश)
1. जापान
2. रूस
3. यू. के.
4. यू. एस. ए.
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4
(B) 3 1 4 2✓
(C) 1 2 3 4
(D) 1 2 4 3
124. भटकल बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक✓
(D) तमिलनाडु
125. विश्व में किस खाड़ी की तट रेखा सर्वाधिक लम्बी है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) हड़सन की खाड़ी✓
(C) मैक्सिको की खाड़ी
(D) अरब की खाड़ी
126. सूची-1 व सूची-II को सुमेल कीजिए-
सूची-I (देश) सूची - II (राजधानी)
(a) हंगरी 1. ताल्लिन
(b) एस्तोनिया 2. वुडापेस्ट
(c) सर्बिया 3. बेलग्रेड
(d) फिजी 4. सूवा
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 1 3 4✓
(B) 2 1 4 3
(C) 3 4 2 1
(D) 3 2 4 1
127. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुन्दरवन का डल्टा है, जिसका क्षेत्रफल-
(A) 44,000 वर्ग किमी
(B) 32,000 वर्ग किमी
(C) 60,000 वर्ग किमी
(D) 75,000 वर्ग किमी✓
128. किस महाद्वीप को 'द्वीपीय महाद्वीप' कहा जाता है?
(A) द. अमरीका महाद्वीप
(B) उ. अमरीका महाद्वीप
(C) आस्ट्रेलिया महाद्वीप✓
(D) अंटार्कटिका महाद्वीप
129. आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
(A) न्यूयॉर्क✓
(B) पेरिस
(C) लंदन
(D) सिडनी
130. विश्वविख्यात 'कालगूर्ली और कूलगार्डी' किसलिए प्रसिद्ध हैं?
(A) कपड़े के उत्पादन के लिए
(B) सोने की खान के लिए✓
(C) चाँदी के उत्पादन के लिए
(D) सीसा के उत्पादन के लिए
131. 16×2/0.6 + 1.0 = ?
(A) 160/3
(B) 20✓
(C) 4
(D) 16/3
132. सन् 1917 में महात्मा गांधी को चम्पारण आने के लिए किसने निमंत्रित किया था?
(A) राजकुमार शुक्ला✓
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) काशीप्रसाद जयसवाल
(D) शिव पूजन सहाय
133. यदि त्रिभुज ABC में ∠DCA = 108° तथा ∠EAB = 124° हो, तो ∠ABC कितना होगा?
ph
(A) 41°
(B) 52°✓
(C) 20°
(D) 24°
134. √10+ √25 + √121 का मान होगा-
(A) 12
(B) 8
(C) 16
(D) 4✓
135. सिख गुरु जिनका जन्म पटना में हुआ था. वह हैं-
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह✓
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु अर्जुनदेव
136. किसी वर्ग की परिमिति P तथा क्षेत्रफल A है तो निम्नांकित में से कौनसा कथन
सही होगा?
(A) P=4√A✓
(B) 4P = √A
(C) A² =4P
(D) 4A = P²
137. यदि पिता और पुत्र की आयु में 4 : 3 का अनुपात है, तो 10 वर्ष बाद उसका अनुपात
(A) बढ़ेगा
(B) वही रहेगा
(C) घटेगा✓
(D) इनमें से कोई नहीं
138. A, B से तीन वर्ष बड़ा है और C से 3 वर्ष छोटा है. B तथा D जुड़वाँ है, C, D से
कितना बड़ा है?
(A) 3
(B) 6✓
(C) 2
(D) 4
139. दो संख्याओं का अन्तर बड़ी संख्या के 20% के बराबर है, यदि छोटी संख्या 12 हो,
तो बड़ी संख्या क्या होगी?
(A) 15✓
(B) 30
(C) 22
(D) 35
140. निम्नलिखित समीकरण में दोनों प्रश्नचिह्नों के स्थान पर क्या होना चाहिए?
?/ 17 = 68/?
(A) 12
(B) 42
(C) 68
(D) 34✓
141. भारतीय मूल की किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने किसी महिला द्वारा सर्वाधिक समय
तक स्पेसवॉक करने तथा अंतरिक्ष में सर्वाधिक समय तक लगातार रहने का
रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) सुनीता विलियम्स✓
(B) कल्पना चावला
(C) संतोष यादव
(D) बछेन्द्री पाल
142, नील आन्दोलन कहाँ चलाया गया था?
(A) बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार✓
(D) मध्य प्रदेश
143. उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) 49वीं समान्तर रेखा
(C) 38वीं समान्तर रेखा✓
(D) 17वीं समान्तर रेखा
144. एस. विजयलक्ष्मी किस खेल की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी हैं?
(A) बैडमिंटन
(B) एथलेटिक्स
(C) तैराकी
(D) शतरंज✓
145. 1998 में स्थापित यूरोपीय सेन्टल बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बर्लिन में
(B) पेरिस में
(C) लन्दन में
(D) फ्रैंकफुर्ट में✓
146. ग्रेनाडा स्थित है-
(A) पूर्वी कैरिबियन सागर में
(B) हिन्द महासागर में✓
(C) प्रशान्त महासागर में
(D) भूमध्य सागर में
147. निम्नलिखित में से किसकी अफलता के बाद भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया ?
(A) क्रिप्स मिशन✓
(B) अगस्त प्रस्ताव
(C) शिमला सम्मेलन
(D) केबिनेट मिशन
148. 'हॉफ ए लाइफ' पुस्तक के लेखक हैं-
(A) अमिताभ घोष
(B) रॉबिन कुक
(C) कैथरीन फ्रैंक
(D) वी. एस. नायपॉल✓
149. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था?
(A) कोल
(B) विरसा मुण्डा✓
(C) संथाल
(D) भील
150. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ-
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1934 में✓
(D) 1939 में