1.10वीं पंचवर्षीय योजना (2006-07) के किस वर्ष में भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे
कम रही है ?
(A) 2002-03✓
(B) 2003-04
(C) 2004-05
(D) 2005-06
2. खुला आकाश नीति (Open Sky Scheme) क्या है ?
(A) कर-मुक्त नीति
(B) मुक्त अर्थव्यवस्था की नीति
(C) नागर विमानन मंत्रालय द्वारा निर्यात संवर्धन के लिए प्रारम्भ की गई एक नई योजना✓
(D) उपर्युक्त सभी
3. भारत सरकार की 'राजस्व प्राप्तियों में इनमें से क्या शामिल नहीं होता है?
(A) ब्याज
(B) लाभ और लाभांश
(C) सम्पत्ति से किराया
(D) ऋणों की वसूली✓
4. रुपये की परिवर्तनीयता का उद्देश्य है-
(A) निर्यात में वृद्धि
(B) नौकरशाही के नियन्त्रण में कमी करना
(C) हवाला बाजार के लिए प्रोत्साहन को कम करना
(D) उपर्युक्त सभी✓
5. नवरत्न का दर्जा प्राप्त कम्पनियों की कुल संख्या 2014 तक कितनी है ?
(A) 8
(B) 15
(C) 9
(D) 16✓
6. 'नया जनसंख्या बम' का तात्पर्य है :
(A) तीसरी दुनिया में वृद्धों की जनसंख्या में वृद्धि
(B) तीसरी दुनिया में शीघ्रता से बढ़ रही नगरों की जनसंख्या✓
(C) तीसरी दुनिया में बड़े पैमाने पर संकटजन्य प्रवजन
(D) सोवियत प्रवजकों की बाढ़
7. ग्रामीण इलाकों में प्रछन्न बेरोजगारी के कारण हैं-
(A) आर्थिक विकास के लिए भारी उद्योग मॉडल अपनाया जाना
(B) देश के भीतर टेक्नोलॉजिकल विकास का निम्न स्तर होना
(C) जनसंख्या का भारी दबाव और साथ ही भूमि सुधारों को पूरी इच्छा के साथ लागू न
किया जाना✓
(D) निरक्षरता की ऊँची दर
8. किसी उत्पादन पर दिए गए चिह्न 'इको मार्क' का अभिप्राय होता है कि यह उत्पाद-
(A) पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है✓
(B) किफायती कीमत वाला है
(C) नष्ट होने वाला नहीं है
(D) अच्छी किस्म का है
9. साप्टा (SAPTA) दक्षेस राष्ट्रों के मध्य किस विषय से सम्बन्धित है ?
(A) व्यापार✓
(B) शिक्षा
(C) पर्यावरण
(D) सुरक्षा
10. भारत में एक रुपये के नोट पर निम्नलिखित में से किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
(A) वित्त मंत्री के
(B) राष्ट्रपति के
(C) वित्त सचिव के✓
(D) रिजर्व बैंक के गवर्नर के
11. रैयतवाड़ी व्यवस्था के लिये दक्षिण भारत सर्वाधिक उपयुक्त माना गया, क्योंकि-
(A) इन हिस्सों में बड़े जमींदारों के अभाव से स्थायी बंदोबस्त की सम्भावना नहीं थी
(B) दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम भारत में उपजाऊ मिट्टी एवं अनुकूल जलवायु उपलब्ध थी
(C) कम्पनी को अत्यधिक भू-राजस्व मिलने की आशा थी
(D) उपर्युक्त सभी✓
12. भारत में सिविल सेवायें (Civil Services) प्रारम्भ करने का श्रेय जाता है-
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स को
(B) लॉर्ड कार्नवालिस को✓
(C) वारेन हेस्टिंग्स को
(D) लॉर्ड वैलेजली को
13. निम्नलिखित किस वर्ष को 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का विभाजन-बिंदु' माना जाता है ?
(A) 1905✓
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1942
14. निम्नलिखित में से कौनसा सत्याग्रह/आंदोलन किसानों से सम्बद्ध नहीं था?
(A) वारदोली सत्याग्रह
(B) अहमदाबाद सत्याग्रह✓
(C) चम्पारण सत्याग्रह
(D) खेड़ा सत्याग्रह
15. किस वायसराय का सातवर्षीय कार्यकाल 'शिष्टमण्डल, भूलों तथा आयोगों' के लिये
प्रसिद्ध है ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्जन✓
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड रीडिंग
16. निम्नलिखित में से किस किसान आंदोलन के विद्रोहियों ने शोषकों के विरुद्ध
गुरिल्ला आक्रमण की नीति अपनायी?
(A) तेलंगाना आंदोलन✓
(B) तेभागा आंदोलन
(C) पावना विद्रोह
(D) मोपला विद्रोह
17. 'गांधी वर्सेस लेनिन' नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) एस. ए. डांगे✓
(B) आर. वी. नादकर्णी
(C) टी. प्रकाशम
(D) एम. एन. राय
18. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें एक कयन (A) और दूसरा कारण (R) है. दोनों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें: कथन (A): 1857 का विद्रोह उपनिवेशवादी नीतियों एवं चरित्र का
परिणाम था कारण (R) : यह विद्रोह अंग्रेजों की विस्तारवादी, दमनकारी नीतियों, आर्थिक
शोषण एवं प्रशासनिक उत्पीड़न का सम्मिलित स्वरूप या उपर्युक्त दोनों कथनों के संदर्भ
में निम्नांकित में कौन सही है?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) करता है✓
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है
19. 'शारदा एक्ट' कब पारित हुआ ?
(A) 1830 में
(B) 1880 में
(C) 1930 में✓
(D) 1960 में
20. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने निम्नलिखित में से किसे बंगाल में 'आधुनिक सभ्यता का जनक' कहा ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) डेविड हेअर
(D) हेनरी विलियन डेरोजियो✓
21. मुस्लिम लीग की स्थापना किस शहर में की गई ?
(A) कोलकाता
(B) शिमला
(C) कराची
(D) ढाका✓
22. द्वैध शासन प्रणाली के तहत प्रांतीय विषयों को दो भागों (आरक्षित एवं हस्तांतरित विषय)
में विभाजित किया गया. आरक्षित विषयों में निम्नलिखित में से कौनसा शामिल नहीं था ?
(A) कानून एवं व्यवस्था
(B) स्थानीय प्रशासन✓
(C) वित्त एवं भू-राजस्व
(D) खनिज संसाधन
23. कांग्रेस ने किस ऐतिहासिक अधिवेशन में 'पूर्ण स्वराज' को अपना लक्ष्य बनाया ?
(A) कोलकाता
(B) लखनऊ
(C) लाहौर✓
(D) मद्रास
24. निम्नलिखित कथनों को एक कालानुक्रम के रूप में अंकित कीजिए-
1. पूना समझौता
2. गांधी-इर्विन समझौता
3. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
4. साम्प्रदायिक निर्णय
5. गांधीजी का हरिजन अभियान
कूट:
(A) 2, 3, 4, 1, 5✓
(B) 2, 4, 3, 5, 1
(C) 3, 2, 4, 1.5
(D) 3,4,2, 5, 1
25. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अधिकतम व्यक्तिगत रन
(400 रन) बनाकर आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड (380 रन) को तोड़ा?
(A) ब्रेट ली
(B) रिकी पोंटिंग
(C) द्रायन लारा✓
(D) सचिन तेंदुलकर
26. कॉमनवेल्थ खेल कितने वर्ष बाद आयोजित कि- जाते हैं?
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष✓
27. एक पेस बोई में कुल कितने खाने बने होते हैं ?
(A) 16
(B) 32
(C) 48
(D) 64✓
28. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है ?
(A) रिवोक-ब्रिज
(B) इक क्रिकेट
(C) बूस्टर-वास्केटबाल✓
(D) नाक आउट-मुक्केबाजी
29. इलाहाबाद का अल्फ्रेड पार्क किस क्रान्तिकारी नेता की शहादत के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गणेश शंकर विधार्थी
(B) पं. रामचन्द्र विस्मिल
(C) अशफाक उल्ला खाँ
(D) चन्द्रशेखर आजाद✓
30. प्रसिद्ध विष्णुपद मन्दिर किस नगर में स्थापित है ?
(A) गया✓
(B) बोध गया
(C) पटना
(D) राजगीर
31. बिहार में 'बिहार शरीफ' नामक स्थान मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है. इस नगर
का सम्बन्ध निम्न-लिखित में से किस सन्त से रहा है?
(A) खुदाबक्स खाँ
(B) सूफी सन्त पीर हजरत मखादून याहिया
(C) महाकवि बिहारी
(D) सन्त पीर मखदूम शाह शरीफुद्दीन✓
32. बिहार में ग्राम पंचायत प्रशासन की सबसे छोटी एवं महत्वपूर्ण इकाई है-
(A) ग्राम पंचायत✓
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) उपर्युक्त सभी
33. सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्मस्थली माना जाता है, यहाँ कौनसा मेला आयोजित
होता है ?
(A) संक्रान्ति मेला
(B) जानकी नवमी का मेला✓
(C) वैशाली मेला
(D) सीता पंचमी का मेला
34. बिहार में कौनसी रेल नहीं चलती है ?
(A) पूर्वोत्तर रेलवे
(B) उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे
(C) उत्तर रेलवे✓
(D) दक्षिण पूर्वी रेलवे
35. निम्नलिखित में से कौनसा गर्म स्रोतों के लिए प्रसिद्ध स्थल है?
(A) लक्ष्मण कुण्ड
(B) ब्रह्मकुण्ड
(C) सीताकुण्ड
(D) उपर्युक्त सभी✓
36. विहार छात्र परिषद् का गठन किसने किया ?
(A) मजहरुल हक
(B) हसन इमाम
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) राजेन्द्र प्रसाद✓
37. विहार में मानसून प्रत्यावर्तन' (Retreating of Monsoon) का समय है-
(A) मध्य अगस्त से अक्टूबर तक
(B) सितम्बर से मध्य अक्टूबर तक
(C) मध्य अक्टूबर से नवम्बर तक✓
(D) मध्य नवम्बर से दिसम्बर तक
138. अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किसे जिले में है?
(A) दरभंगा
(B) पूर्वी चम्पारण✓
(C) भोजपुर
(D) मुजफ्फरपुर
39. विहार में बाल्मीकि नगर के निकट जो नहर निकाली गई है उसका नाम है-
(A) गंडक परियोजना नहर✓
(B) पूर्वी कोसी नहर
(C) तेऊ नहर
(D) हनुमान नहर
40. निम्नलिखित पोषक तत्वों में कौन सबसे उपयुक्त संतुलित भोजन
(Balanced Diet) प्रस्तुत करता है?
बसा कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन
(A) 25% 50% 25%
(B) 12% 13% 15%✓
(C) 60% 10% 30%
(D) 33% 33% 34%
41. निम्नांकित रेखाचित्र में (A) व (B) के स्थान पर क्रमशः कौनसे उपकरण लगाये जा
सकते हैं?
(A) एमीटर व वोल्टमीटर✓
(B) गैल्वनोमीटर व एमीटर
(C) वोल्टमीटर व एमीटर
(D) एमीटर व गैल्वनोमीटर
42. लाइडिटेक्टर (Lie-detector) यंत्र से सूचना मिलती है-
(A) शारीरिक ताप परिवर्तन की
(B) शरीर में छिपाये गये सोने की
(C) शरीर में छिपाये गये मादक पदार्थों की
(D) शरीर के नाड़ी या श्वसन की गति में हो रहे परिवर्तनों की✓
43. मानव में श्वेत रक्त कणिकाओं (WBCs) की आयु लगभग होती है-
(A) 20-25 दिन
(B) 25-20 दिन
(C) 80-120 दिन
(D) 12-13 दिन✓
44. किसी अक्रिय गैस (Inert gas) के वाह्यतम कोषा (Shell) में इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है-
(A) 6
(B) 7
(C) 8✓
(D) 9
45. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) मिथाइल
(B) साइनाइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट✓
(D) मिथाइल आइसोसाइनाइड
46. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के लिये अनिवार्य कच्ची सामग्री है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जल एवं सूर्य-प्रकाश
(C) क्लोरोफिल
(D) उपर्युक्त सभी✓
47. निम्नलिखित में से कौन-सा वसा पाचक इन्जाइम है ?
(A) एमाइलॉप्सिन
(B) पेप्सिन
(C) इरेप्सिन
(D) लाइपेज✓
48. मायोसिन (Mysosine) प्रोटीन पायी जाती है-
(A) बाल में
(B) दूध में
(C) पेशी में✓
(D) मक्का में
49. यदि 100 वाट वाले 10 बल्व प्रतिदिन 1 घण्टा जलाए जाएं तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा
के उपयोग का मान होगा-
(A) 1 यूनिट✓
(B) 10 यूनिट
(C) 10 कि. वा.
(D) 100 कि. वा.
50. परमाणु सिद्धांत के जन्मदाता है-
(A) रदरफोर्ड
(B) डाल्टन✓
(C) बैडविक
(D) बोर
51. टायलिन (Ptylin) है-
(A) एक प्रकार का पदार्थ जो मुख में पाया जाता है
(B) कार्बोहाइड्रेट का जटिल रूप
(C) एक प्रकार का एंजाइम✓
(D) प्रोटीन का सरलतम रूप
52. केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई ?
(A) 1980 में
(B) 1982 में
(C) 1984 में
(D) 1985 में✓
53. हाइड्रोजन की ज्वाला होती है-
(A) दीप्त ज्वाला
(B) हल्की नीली ज्वाला✓
(C) ज्योतिहीन ज्वाला
(D) कालिखयुक्त ज्वाला
54. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता तो दिन की अवधि-
(A) बढ़ जाती
(B) घट जाती✓
(C) अपरिवर्तित रहती
(D) पहले घटती है फिर बढ़ जाती
55. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) रियो दि जनेरो में✓
(B) वियना में
(C) टोकियो में
(D) जिनेवा में
56. बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) कृषि✓
(B) विज्ञान
(C) प्रौद्योगिकी
(D) उद्योग
57. फूलगोभी का खाया जाने वाला भाग कौन-सा है ?
(A) फूल
(B) पुष्पक्रम✓
(C) पुष्पकलिका
(D) तना
58. आकार की दृष्टि से हमारी आकाशगंगा (गैलेक्सी) है-
(A) सर्पिलाकार✓
(B) परवलयाकार
(C) गोलाकार
(D) दीर्घ वृत्ताकार
59. विटामिन (Vitamin) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) फुन्क✓
(B) बेलिस
(C) सैगर
(D) स्टालिंग
60. तत्व 'A' की परमाणु संख्या 13 है, तो इसमें संयोगी इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी-
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3✓
61. अन्तर्राज्यीय परिषद् का प्राथमिक उद्देश्य है-
(A) समन्वय और परिसंघीय घनिष्ठता स्थापित करना✓
(B) सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समरूप आर्थिक नीतियों के अंगीकरण को प्रोत्साहित करना
(C) अन्तर्राज्यीय जल विवाद को सुलझाना
(D) केन्द्र राज्यों के विसीय सम्बन्धों को स्थापित करना
62. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्षा थे-
(A) आचार्य कृपलानी
(B) पंडित नेहरू✓
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
63. संविधान सभा में अस्थायी अध्यक्ष पद के लिये डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा का नाम पेश
किया था-
(A) जवाहरलाल नेहरू ने
(B) सरदार पटेल ने
(C) आचार्य कृपलानी ने✓
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
64. किस प्रस्ताव को सरकार के विरुद्ध 'निन्दा प्रस्ताव' माना जाता है?
(A) स्थगन प्रस्ताव✓
(B) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(C) संशोधन प्रस्ताव
(D) प्रतिस्थापन प्रस्ताव
65. यदि भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक पर कदाचार तथा असमर्थता का आरोप
लगाया जाता है, तो वह पदयुक्त होगा-
(A) संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर✓
(B) राष्ट्रपति के हस्तक्षेप पर
(C) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के द्वारा महाभियोग लगाने पर
(D) सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर
66. निम्नलिखित किस अनुच्छेद में राज्य सभा को यह अधिकार है कि दो तिहाई (2/3)
बहुमत से किसी नई अखिल भारतीय सेवा को स्थापित करे ?
(A) अनुच्छेद 312✓
(B) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 320
(D) अनुच्छेद 322
67. 'एस.बी.आई. लाइफ' SBI का निम्नलिखित में से किसके साथ एक संयुक्त उपक्रम है ?
(A) सनलाइफ (USA)
(B) UTI
(C) कार्डिफ एस. ए. (USA)✓
(D) LIC
68. 'ध्रुवस्वामिनी' किस नाटककार का पात्र है ?
(A) रामकुमार वर्मा
(B) उपेन्द्र नाथ 'अश्क'
(C) विजय तेन्दुलकर
(D) जयशंकर प्रसाद✓
69. जम्मू कश्मीर के संविधान में यह प्रावधान है कि वहाँ की विधान सभाओं के सदस्यों
की संख्या 100 होगी, परन्तु वर्तमान में इनकी संख्या है-
(A)72
(B) 74
(C) 76✓
(D) 78
70. निम्नलिखित में से किसका मूल संविधान में समावेश नहीं था?
(A) मूल कर्तव्य✓
(B) मौलिक अधिकार
(C) नीति निदेशक तत्व
(D) नागरिकता
71. प्रथम राजभाषा आयोग की नियुक्ति कद की गई?
(A) 1955 में✓
(B) 1956 में
(C) 1963 में
(D) 1979 में
72. चुनाव आचार संहिता (Electoral code of conduct) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में
से कौनसा कथन असत्य है?
(A) कोई राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी धर्म, जाति अथवा भाषायी उन्माद पैदा करने
वाला वक्तव्य नहीं देगा
(B) वैध पास के बिना मतदाता के अलावा कोई व्यक्ति मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा
(C) किसी निजी सम्पत्ति के ध्वज, पोस्टर आदि टाँगने के लिये बिना सम्पत्ति के स्वामी की
पूर्व अनुमति के प्रयोग नहीं करेगा
(D) इनमें से कोई नहीं✓
73. लोक सभा में मान्य विरोधी दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी दल को उक्त सदन
के सदस्यों की संख्या का कितना प्रतिशत भाग होना आवश्यक है?
(A) 1/4
(B) 1/6
(C) 1/10✓
(D) 11/10
74. पंचायती राज प्रणाली का प्रथम कार्यकारिणी स्तर' कहा जाता है-
(A) ग्राम सभा को
(B) ग्राम पंचायत को✓
(C) पंचायत समिति को
(D) जिला परिषद् को
75. औरंगजेब की मृत्यु के उपरान्त सर्वाधिक समय तक शासन करने वाला बादशाह कौन था?
(A) बहादुरशाह✓
(B) फर्रुखसियर
(C) बहादुरशाह जफर
(D) मुहम्मदशाह
76. मुगल साम्राज्य के पतन का सबसे प्रमुख प्रभाव निम्नलिखित में से क्या था?
(A) नादिरशाह और अहमदशाह अब्दाली का पतन
(B) भारत में मराठा शक्ति का उदय
(C) अंग्रेजी शक्ति का उदय होना✓
(D) उपर्युक्त सभी
77. निम्नलिखित में से किसे 'जाटों का प्लूटो' कहा जाता है ?
(A) सूरजमल✓
(B) चूड़ामन
(C) राजाराम
(D) बदनसिंह
78. मध्यकाल में भारत से सर्वप्रथम व्यापारिक सम्बन्ध स्थापित करने वाले ये-
(A) डच
(B) पुर्तगाली✓
(C) फ्रांसीसी
(D) अंग्रेज
79. सिराजुद्दौला की हार और असफलता का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?
(A) उच्चतर आंग्ल सैन्य शक्ति
(B) उसकी शक्ति और निर्णय क्षमता की कमी✓
(C) उसके दरबारियों का षड्यन्त्र
(D) उपर्युक्त सभी
80. वह कौनसा अल्पवयस्क शासक था जिसकी संरक्षिका के रूप में ताराबाई ने मराठों
का नेतृत्व किया ?
(A) सम्भाजी
(B) शिवाजी द्वितीय✓
(C) शिवाजी प्रथम
(D) शाहू
81. निम्नलिखित किस संधि के द्वारा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध की समाप्ति हुई?
(A) तालेगाँव की संधि
(B) बेसन की संधि
(C) पूना की संधि
(D) सालाबाई की संधि✓
82. 'दहसाला प्रणाली' को समूल बनाने में निम्नलिखित किसका योगदान महत्वपूर्ण है ?
(A) राजा टोडरमल
(B) ख्वाजा शाह मंसूर
(C) उपर्युक्त दोनों✓
(D) इनमें से कोई नहीं
83. 'मन्तखब-उल-तवारीख' किसकी रचना है ?
(A) अबुल फजल
(B) बदायुनी✓
(C) अब्बास खाँ सरवनी
(D) मुल्ला दाऊद
84. फिरोज तुगलक ने किसकी स्मृति में जौनपुर शहर की नींव डाली थी?
(A) मुहम्मद तुगलक✓
(B) अलाउद्दीन
(C) बलवन
(D) इल्तुतमिश
85. निम्नलिखित में से किस स्थान को वीर सेनानियों की भूमि कहा जाता है ?
(A) बहमनी को
(B) गुजरात को
(C) मालवा को
(D) मेवाड़ को✓
86. निम्नलिखित किस सुल्तान के समय में सल्तनत की सीमाएं सर्वाधिक विस्तृत थीं ?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद तुगलक✓
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इब्राहीम लोदी
87. सल्तनत काल में मुस्लिम वंशों में उत्तराधिकार का क्या नियम था ?
(A) सुल्तान का सबसे बड़ा पुत्र गद्दी पर बैठता था
(B) सबसे शक्तिशाली उम्मीदवार अमीरों की सहायता से गद्दी पर अधिकार कर लेता था✓
(C) सुल्तान की नियुक्ति खलीफा करते थे
(D) सुल्तान की नियक्ति उलेमा करते थे
88. निम्नलिखित में से कौनसे नये कर अलाउद्दीन ने कृषकों पर लगाये थे?
(A) नमक एवं बिक्री कर
(B) चारागाह एवं गृहकर✓
(C) विक्री एवं गृहकर
(D) नमक एवं सिंचाई कर
89. मुहम्मद तुगलक ने किस वर्ष अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की थी?-
(A) 1323
(B) 1327✓
(C) 1338
(D) 1365
90. मिहिर भोज के समय में निम्नलिखित में से कौनसा अरव यात्री आया था?
(A) सुलेमान✓
(B) अल्बरूनी
(C) फिरदौसी
(D) इब्नबतूता
91. वह कौन था, जिसने सातवीं शताब्दी में कश्मीर में नागवंश की स्थापना की?
(A) विजयवर्मन
(B) शंकरवर्मन
(C) हर्षवर्द्धन
(D) दुर्लभवर्द्धन✓
92. चोल शासन काल में वस्तु विनिमय का आधार था-
(A) वस्त्र
(B) स्वर्ण आभूषण
(C) धान✓
(D) रुपये
93. कलिंग के युद्ध का अशोक पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(A) उसने रणघोष का परित्याग कर धम्मघोष को स्थान दिया
(B) उसने अहिंसा को राजनीतिक आधार प्रदान किया
(C) उसने कभी युद्ध न लड़ने का प्रयत्न किया
(D) उपर्युक्त सभी✓
94. वेदों की प्रमाणिकता पर महात्मा बुद्ध-
(A) विश्वास नहीं करते थे✓
(B) एक सीमा तक ही विश्वास करते थे
(C) कभी कभी संदेश व्यक्त करते थे
(D) अगाध विश्वास करते थे
95. सूची-1 में अंकित नामों की सूची में अंकित नामों से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 (संकेत रूड़ विह) सूची-1 (भौगोलिक नाम)
(a) ph 1.जिला सीमा
(b) ph 2.प्रकाश स्तम्भ
(C) ph 3.कब्रगाह
(d) ph 4. कच्ची सड़क
(e) ph 5. झरना
कूट:
(a) (b) (c) (d) (e)
(A) 1 2 3 4 5✓
(B) 4 3 5 2 1
(C) 5 2 3 4 1
(D) 2 5 4 1 3
96. वैलाडिला किस खनिज-उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है ?
(A) कोयला
(B) ताँबा
(C) लोहा✓
(D) बॉक्सइट
97. राजस्थान में वर्षा का अभाव है, क्योंकि-
(A) वहाँ विस्तृत मरुस्थल मिलता है
(B) वहाँ अत्यधिक वृष्टिछाया रहता है
(C) यह पहाड़ों से घिरा हुआ प्रांत है
(D) अरब सागर से चलने वाली हवा को रोकने वाला कोई पहाड़ नहीं है✓
98. वर्तमान में भारत में निम्नलिखित में से किस ऊर्जा की उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ?
(A) जल विद्युत्
(B) आणविक विद्युत्
(C) सौर विद्युत्
(D) तापीय विद्युत्✓
99. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) रावतभाटा परमाणु शक्ति केन्द्र-गुजरात
(B) नरोरा परमाणु शक्ति केन्द्र कर्नाटक
(C) काकरापारा परमाणु शक्ति केन्द्र-राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓
100, पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 1952 में
(B) 1972 में
(C) 1992 में✓
(D) 1995 में
101. निम्नलिखित में से मृत ज्वालामुखी के उदाहरण हैं ?
(A) किलीमंजारो और पोपा✓
(B) विसुवियस और चिम्वराजो
(C) एटना और स्ट्रामबोली
(D) फ्यूजीयामा
102. कितनी ऊंचाई पर वायुमंडल में 10° तापमान घट जाता है?
(A) 65 मीटर
(B) 165 मीटर✓
(C) 265 मीटर
(D) 365 मीटर
103. नर्मदा और ताप्ती के बीच कौनसा पहाड़ है ?
(A) अरावली
(B) अजंता
(C) सतपुड़ा✓
(D) विंध्याचल
104. भारत में चावल का सबसे अधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) प. बंगाल✓
105. जंगलों की कटाई से मिट्टी-सम्बन्धी कौनसी समस्या खड़ी होती है?
(A) पानी का बहाव बढ़ जाता है
(B) नदियों में बाढ़ आ जाती है
(C) वर्षा की कमी हो जाती है
(D) भूमि क्षयग्रस्त होने लगती है✓
106. कुक्कुट (Poultry) की सबसे उन्नत एवं सुविख्यात किस्म हैं-
(A) न्यू हैम्पशायर
(B) व्हाइट कोनिस
(C) लैक जॉइंट
(D) व्हाइट लेगहॉर्न✓
107. भारत की सिक्योरिटी पेपर मिल निम्नलिखित में से किस जगह स्थित है ?
(A) होशंगाबाद✓
(B) चण्डीगढ़
(C) मद्रास
(D) नासिक
108. विश्व मोहन भट्ट का सम्बन्ध है?
(A) गिटार वादक से✓
(B) चित्रकला से
(C) संगति से
(D) वांसुरी वादक से
109. निम्नलिखित में से कौन सा एक जोड़ा गलत है ?
(A) संतूर-शिव कुमार शर्मा
(B) सितार वादन-निखिल बनर्जी
(C) वायलिन—टी. एन. कृष्णन्
(D) कत्थक–शियाराम तिवारी✓
110. खुदाबख्श लाइब्रेरी किस शहर में स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) पटना✓
(C) जयपुर
(D) नागपुर
111. निम्नलिखित में से किन केन्द्रों पर क्रायोजिनिक्स (Cryogenics) के क्षेत्र में
अनुसंधान किये जा रहे हैं?
(A) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
(B) राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, दिल्ली
(C) टाटा फंडामेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट, मुम्बई
(D) उपर्युक्त सभी✓
112. संविधान के किस भाग को भारत का 'मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?
(A) भाग-II
(B) भाग-III✓
(C) भाग-IV
(D) भाग-VI
113. कश्मीर का अकवर किसे कहा जाता है ?
(A) जयसिंह
(B) जैनुल आबीदीन✓
(C) ललितादित्य मुक्तापीड़
(D) क्षेमेन्द्रगुप्त
114. नाना साहेब ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कहाँ किया था ?
(A) कानपुर✓
(B) मेरठ
(C) ग्वालियर
(D) झांसी
115. हीरक जयंती कितने वर्ष के अन्तराल पर मनाई जाती है?
(A) 25
(B) 50
(C) 60✓
(D) 75
116. शिक्षक दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 2 सितम्बर
(B) 5 सितम्बर✓
(C) 6 सितम्बर
(D) 8 सितम्बर
117. तारापुर क्यों प्रसिद्ध है?
(A) भाभा परमाणु केन्द्र✓
(B) वायु सेना का अनुसंधान केन्द्र
(C) अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान का केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
118. किसी गाँव की जनसंख्या में प्रति वर्ष 10% की वृद्धि हो रही है. यदि इस वर्ष
जनसंख्या 3300 है तो पिछले वर्ष जनसंख्या थी-
(A) 3,000✓
(B) 3,100
(C) 3,200
(D) 3,300
119.3,5,9, 15, 23.33, ?
(A) 33
(B) 45✓
(C) 47
(D) 49
120. यदि 52/x = √169/√289 हो, तो x का मान है-
(A) 68✓
(B) 62
(C) 58
(D) 52
121. एक व्यक्ति ने 320 आमों को 400 आमों के क्रयमूल्य के बराबर मूल्य पर वेचा.
उसका लाभ प्रतिशत है-
(A) 10%
(B) 25/2%
(C) 15%
(D) 25%✓
122.? का 23/2% = 46.
(A) 300
(B) 400✓
(C) 500
(D) 600
123. यदि 5/2 वर्ष पश्चात् मिश्रधन 161 रुपये तथा व्याज 21 रुपये हो, तो साधारण व्याज
की दर है-
(A) 5%
(B) 7%
(C) 6%✓
(D) 4%
124. एक समकोण त्रिभुज का कर्ण 10 सेमी तथा इसका आधार 8 सेमी है, तो इसका
क्षेत्रफल होगा-
(A) 24 सेमी✓
(B) 48 सेमी
(C) 60 सेमी
(D) 80 सेमी
125. दो संख्याओं का माध्य 8 है तथा अन्य 4 संख्याओं का माध्य 5 है. इसलिए सभी
छः संख्याओं का माध्य ज्ञात कीजिए?
(A) 6✓
(B) 8
(C) 10
(D) 12
126. सरलीकृत करें-
(A) 10✓
(B) 15
(C) 18
(D) 33
127. एक संख्या के 50% से 50 घटाया गया तो शेष 50 बच गया तो संख्या ज्ञात कीजिए?
(A) 150
(B) 200✓
(C) 300
(D) 400
128. कारगिल : क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म किसकी कृति है ?
(A) खुशवंत सिंह
(B) एम. के. अकबर✓
(C) जे. एन. दीक्षित
(D) इन्दर मलहोत्रा
129. भारतीय मूल की कमला प्रसाद विसेसर किस देश की प्रधानमंत्री हैं?
(A) सिंगापुर
(B) त्रिनिदाद एवं टोबेगो✓
(C) गुयाना
(D) फिजी
130. विश्व के महानतम् बल्लेबाज (क्रिकेट) सर डोनाल्ड ब्रैडमैन किस देश के थे?
(A) इंगलैण्ड
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) आस्ट्रेलिया✓
(D) दक्षिण अफ्रीका
131. माओवादियों के संघर्ष के कारण वहुचर्चित लालगढ़ किस राज्य में स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल✓
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड
132. 'रिवर्स स्विंग' एवं 'थीमर' नामक शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) नौकायन
(B) क्रिकेट✓
(C) फुटबाल
(D) हॉकी
133. संयुक्त राज्य अमरीका के विदेश मंत्री कौन हैं ?
(A) हिलेरी क्लिंटन✓
(B) डिक चेनी
(C) रिचर्ड आर्मिटेज
(D) हेनरी एच.शेल्टन
134. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध क्रिकेट से है ?
(A) थॉमस कप
(B) डूरंड कप
(C) रंगास्वामी कप
(D) रोहिंटन वारिया ट्रॉफी✓
135. आधुनिक युग के आइंस्टीन कहे जाने वाले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं
प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं ब्रह्माण्डवेत्ता स्टीफन हॉकिंग की महान् पुस्तक है-
(A) इंदिरा : द लाइफ ऑफ इंदिरा नेहरू गांधी
(B) द ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम✓
(C) हॉफ ए लाइफ
(D) द कम्पलीट प्रोफेसीज ऑफ नॉस्ट्रेडमस
136. मई 2010 में सिंगापुर में भारत के किस बैंक को एशियन बैंकर अवार्ड से सम्मानित
किया गया ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक✓
(B) पी. एन. वी.
(C) बैंक वॉफ बड़ौदा
(D) इलाहाबाद बैंक
137. अति निर्धन वर्गों के लिए विश्व बैंक की सहायता से 'जीविका' परियोजना किस राज्य
में प्रारम्भ की गई है?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार✓
(C) झारखण्ड
(D) छत्तीसगढ़
138. किस राज्य में निजी क्षेत्र में नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का स्वैच्छिक प्रावधान
लागू किया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश✓
(D) प. बंगाल
139. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' की तीसरी अंतरिक्ष वेधशाला
(Third Observatory) का नाम है-
(A) हब्बल एक्स-रे वेधशाला
(B) चन्द्रा एक्स-रे वेधशाला✓
(C) कोपरनिकस एक्स-रे वेधशाला
(D) इनमें से कोई नहीं
140. भारत की 12वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या होगा?
(A) 2012-17✓
(B) 2013-18
(C) 2014-19
(D) 2015-20
141. लीलावती, भारत के किस प्राचीन गणितज्ञ की कृति है ?
(A) भास्कराचार्य✓
(B) कल्हण
(C) विष्णु शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
142. अगस्त 2010 को प्रदर्शनी रेलगाड़ी 'मदर एक्सप्रेस' का परिचालन किसके जन्मशती
के अवसर पर किया गया है?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मदर टेरेसा✓
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
143.हिसार जिले में राखीगढ़ी क्यों चर्चित है?
(A) हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए। हैं✓
(B) कट्टर हिन्दूवादी संगठन द्वारा ईसाई समुदाय के लोगों पर हमला किया गया
(C) भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 86वाँ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
144. आसफा पावेल का 100 मीटर की दौड़ में विश्व रिकॉर्ड है, वह किस देश के हैं?
(A) इण्डोनेशिया
(B) कीनिया
(C) मलेशिया
(D) जमैका✓
145. जीवन स्तर (Quality of Life) के पैमाने पर निम्नलिखित भारतीय शहरों में से
किसे सर्वश्रेष्ठ चुना गया है?
(A) दिल्ली
(B) बंगलुरू
(C) चण्डीगढ़✓
(D) चेन्नई
146. गुरुकुल कांगड़ी कहाँ और किस राज्य में स्थित है ?
(A) वाराणसी (उ.प्र.)
(B) रायपुर (छत्तीसगढ़)
(C) राँची (झारखण्ड)
(D) हरिद्वार (उत्तराखण्ड)✓
147. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) नई दिल्ली में
(B) लखनऊ में
(C) हैदराबाद में✓
(D) पटना में
148. 'द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस' पुस्तक की लेखिका कौन हैं?
(A) अरुन्धती राय
(B) किरण बेदी
(C) कला राय
(D) किरण देसाई✓
149. महिलाओं की स्थिति में सुधार के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस एकल निकाय
का गठन (1 जनवरी, 2011) किया है?
(A) 8
(B) 4
(C) 5
(D) 6✓
150. भारत के संसदीय लोकतंत्र के अब तक के इतिहास में कितने प्रधानमन्त्रियों ने तीसरी
बार पद संभाले हैं ?
(A) 2
(B) 3✓
(C) 4
(D) 5