Advertica

JAC Board Jharkhand Class 10th Science Chemistry Solutions chapter -1-रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

JAC Board Jharkhand Class 10th Science Chemistry Solutions chapter -1-रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण


बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. Fe₂O₃ + 2Al→ Al₂O₃ + 2Fe ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(a) संयोजन अभिक्रिया,

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया, 

(c) वियोजन अभिक्रिया,

(d) विस्थापन अभिक्रिया ।
उत्तर-(d)

प्रश्न 2. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर-(a)

प्रश्न 3. नीचे दी गयी अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है ?
2PbO(s) + C(s) →2Pb(s) + CO₂ (g)
(i) सीसा अपचयित हो रहा है।
(ii) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(iii) कार्बन उपचयित हो रहा है ।
(iv) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
(a) (i) एवं (ii),

(b) (i) एवं (iii),

(c) (i), (ii) एवं (iii),

(d) इनमें सभी ।
उत्तर—(a) 

प्रश्न 4. BaCl₂ + Na₂SO₄ → BaSO₄ + 2NaCI किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) संयोजन, 

(b) विस्थापन, 

(c) अवक्षेपण, 

(d) द्वि-विस्थापन । 
उत्तर—(d) 

प्रश्न 5. अभिक्रिया CaO+ H₂O → Ca (OH)₂ किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 
(a) संयोजन, 

(b) विस्थापन, 

(c) प्रतिस्थापन, 

(d) वियोजन । 
उत्तर—(a) 

प्रश्न 6. समीकरण CaCO₃ → CaO + CO₂ किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 
(a) वियोजन, 

(b) संयोजन,

(c) प्रतिस्थापन, 

(d) विस्थापन । 
उत्तर—(a) 

प्रश्न 7. अभिक्रिया Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 
(a) वियोजन, 

(b) संयोजन,

(c) विस्थापन, 

(d) द्वि-विस्थापन | 
उत्तर—(c) 

प्रश्न 8. 2H₂+ O₂ → 2H₂O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) संयोजन, 

(b) वियोजन, 

(c) विस्थापन, 

(d) द्वि-विस्थापन। उत्तर
उत्तर—(a) 

प्रश्न 9. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ? 
(a) संयोजन, 

(b) वियोजन, 

(c) ऊष्माक्षेपी, 

(d) ऊष्माशोषी।
उत्तर—(c) 

प्रश्न 10. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 
(a) संयोजन, 

(b) वियोजन, 

(c) ऊष्माक्षेपी, 

(d) ऊष्माशोषी । 
उत्तर-(c)

प्रश्न 11. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) संयोजन, 

(b) अपचयन, 

(c) प्रतिस्थापन 

(d) उपचयन। 
उत्तर—(d) 

प्रश्न 12. कली चुना पर जब जल डाला जाता है तब अभिक्रिया होती है—
(a) ऊष्माक्षेपी, 

(b) ऊष्माशोषी, 

(c) विस्फोटक, 

(d) इनमें कोई नहीं। 
उत्तर-(a)

प्रश्न 13. सोडियम सल्फेट और बेरियम क्लोराइड को मिलाने पर किस रंग का अवक्षेप प्राप्त होता है ? 
(a) नीला, 

(b) हरा,

(c) सफेद, 

(d) भूरा ।
उत्तर—(c) 

प्रश्न 14. अभिक्रिया ZnO + C→ Zn + CO में किसका उपचयन होता है ? 
(a) Zn, 

(b) C, 

(c) ZnO, 

(d) CO. 
उत्तर-(c) 

प्रश्न 15. अभिक्रिया CuO + H₂ → Cu + H₂O में किसका उपचयन होता है ? 
(a) CuO,

(b) H₂,

(c) Cu, 

(d) H₂O,
उत्तर—(b) 

प्रश्न 16. इनमें कौन-सी अभिक्रिया नहीं होगी ? 
(a) CuSO₄ + Fe, 

(b) CuSO₄ + Zn, 

(c) FeSO₄ + Zn, 

(d) ZnSO₄ + Cu. 
उत्तर-(d)

प्रश्न 17. निम्न में से कौन अपचायक है ?
(a) H₂,

(b) CO,

(c) O₂,

(d) H₂S.
उत्तर-(d)

प्रश्न 18. दीवारों पर सफेदी करने के लिए किसका उपयोग होता है ?
(a) CaCO₃,

(b) Ca(OH)₂,

(c) Ca(HCO)₃,

(d) CaSO₄.
उत्तर-(b)

प्रश्न 19. निम्न में कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ? 
(a) O₂, 

(b) NO₂, 

(c) NO₂ और N₂, 

(d) NO₂ और O₂. 
उत्तर- (d)

प्रश्न 20. चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है? 
(a) ऑक्सीजन, 

(b) नाइट्रोजन, 

(c) हाइड्रोजन, 

(d) सल्फर डाइऑक्साइड ।
उत्तर—(b) 

प्रश्न 21. कली चूना (CaO) पर जब जल डाला जाता है तब अभिक्रिया होती है—
(a) ऊष्माक्षेपी, 

(b) ऊष्माशोषी, 

(c) विस्फोटक, 

(d) इनमें कोई नहीं। 
उत्तर—(a) 

रिक्त स्थानों की पूर्ति करें—

प्रश्न 1. रासायनिक समीकरण को संतुलित करने में______ के नियम का पालन होता है। 
उत्तर—द्रव्यमान संरक्षण

प्रश्न 2. फोटोग्राफी में ____अभिक्रिया का उपयोग किया जाता है। 
उत्तर - प्रकाश रासायनिक 

प्रश्न 3. उपचयन को रोकने वाले पदार्थों को ______कहते हैं। 
उत्तर- प्रति उपचायक 

प्रश्न 4. उपचयन में ऑक्सीजन का अनुपात ______जाता है।
उत्तर- बढ़ 

प्रश्न 5. अपचयन में ऑक्सीजन का अनुपात_____जाता है। 
उत्तर-घट 

प्रश्न 6. शरीर में भोजन का पचना ______ अभिक्रिया का उदाहरण है। 
उत्तर-वियोजन 

प्रश्न 7. अपचयन में हाइड्रोजन के अनुपात में _____ होती है। 
उत्तर- वृद्धि

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्त 

प्रश्न 1. निम्न अभिक्रिया का नाम बताएँ-
AB + CD → AD + CB
उत्तर- द्वि-विस्थापन ।

प्रश्न 2. ऊष्माशोषी अभिक्रिया का एक उदाहरण दें ।
उत्तर- CaCO₃ __ऊष्मा__→CaO + CO₂

प्रश्न 3. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का एक उदाहरण दें।
उत्तर- CH₄ + 2O₂ → CO₂ + 2H₂O + ऊर्जा

प्रश्न 4. द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दें। 
उत्तर - Na₂SO₄ + BaCl₂ → BaSO₄ + 2NaCl

प्रश्न 5. निम्न रासायनिक अभिक्रिया में किस पदार्थ का अपचयन हुआ है ?
2Cu + O₂ → 2CuO
उत्तर - Cu (धातु का योग अपचयन होता है) ।

प्रश्न 6. 2H₂ + O₂ → 2H₂O में अभिक्रिया के प्रकार की पहचान करें । 
उत्तर - संयोजन अभिक्रिया ।

प्रश्न 7. निम्न अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थ का नाम लिखें—
4 Na (s) + O₂ (g) → 2 Na₂O (S) 
उत्तर- उपचयित पदार्थ - Na;   

अपचयित पदार्थ – O

प्रश्न 8. निम्न अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थ का नाम लिखें—
CuO (S) + H₂ (g) → Cu (S) + H₂O (I) 
उत्तर- उपचयित पदार्थ - H₂; 
 अपचयित पदार्थ - CuO. 

प्रश्न 9. निम्न अभिक्रिया का नाम लिखें—
Na₂ + O₂  → 2NO – 43.5 K cal 
उत्तर-ऊष्माशोषी अभिक्रिया ।

प्रश्न 10. निम्न समीकरण में कौन-सा पदार्थ उपचायक है ? 
H₂S +I₂ → 2HI + S
उत्तर- I₂

प्रश्न 11. रासायनिक अभिक्रिया Fe + CuSO₄→ FeSO₄ + Cu किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
उत्तर-विस्थापन ।

प्रश्न 12. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ?
उत्तर- ऊष्माक्षेपी।

प्रश्न 13. हमारे शरीर में भोजन के पाचन द्वारा किस प्रकार की अभिक्रिया प्रदर्शित होती है ?
उत्तर- वियोजन अभिक्रिया ।

प्रश्न 14. Fe2O₃ + 2AI → Al2O₃ + 2Fe यह समीकरण किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?
उत्तर- विस्थापन अभिक्रिया ।

प्रश्न 15. अभिकारकों एवं उत्पादों के सूत्रों के रूप में किसी अभिक्रिया के व्यंजक को क्या नाम दिया जाता है ? 
उत्तर- रासायनिक समीकरण ।

प्रश्न 16. आयनों के बीच अभिक्रिया को प्रदर्शित करनेवाले समीकरण को क्या कहते हैं? 
उत्तर- आयनिक समीकरण ।

प्रश्न 17. किसी धनायन X के क्लोराइड का आणविक सूत्र XCI है। X के नाइट्रेट का सूत्र क्या होगा ?
उत्तर- XNO₃

प्रश्न 18. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें एक पदार्थ ऑक्सीकृत होता है जबकि दूसरा पदार्थ अवकृत ।
उत्तर- रेडॉक्स अभिक्रिया ।

प्रश्न 19. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें किसी पदार्थ से ऑक्सीजन निष्कासित होती है। 
उत्तर- अवकरण ।

प्रश्न 20. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें किसी पदार्थ में ऑक्सीजन जुड़ती है। 
उत्तर- ऑक्सीकरण ।

प्रश्न 21. उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें एक तत्व, दूसरे तत्व द्वारा विस्थापित होता है।
उत्तर-विस्थापन अभिक्रिया ।

प्रश्न 22. कॉपर सल्फेट के विलयन का क्या होता है जब उसमें लौह धातु का एक टुकड़ा डाला जाता है ?
उत्तर- कॉपर सल्फेट विलयन का नीला रंग समाप्त हो जाता है और विलयन का रंग हल्का हरा हो जाता है।

प्रश्न 23. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें दो अभिकारक आयनों का अदला-बदल करते हैं।
उत्तर- द्वि-विस्थापन अभिक्रिया ।

प्रश्न 24. हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन एक-दूसरे से अभिक्रिया के द्वारा जल का निर्माण करते हैं। इस अभिक्रिया में अभिकारकों एवं उत्पादों के नाम बताएँ।
उत्तर- अभिकारक- हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, उत्पाद- जल ।

प्रश्न 25. किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया होती है, जब मैग्नीशियम तार को में जलाया जाता है ? 
उत्तर - संयोजन अभिक्रिया ।

प्रश्न 26. भोजन में उपस्थित कार्बोहाइड्रेड के टूटने पर क्या मिलता है ? 
उत्तर- ग्लूकोज (C₆H₁₂O₆)

प्रश्न 27. NO₂ का धुआँ किस रंग का होता है ?
उत्तर- भूरे रंग का ।

प्रश्न 28. दैनिक जीवन में ऑक्सीकरण के प्रभाव वाली दो अभिक्रियाएँ बताएँ । 
उत्तर- (i) संक्षारण,

(ii) विकृत गंधिता ।

प्रश्न 29. उपचयन को रोकने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं ? 
उत्तर- प्रति ऑक्सीकारक ।

प्रश्न 30. चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है ? 
उत्तर- नाइट्रोजन ।

प्रश्न 31. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया का दूसरा नाम क्या है ? 
उत्तर- रेडॉक्स अभिक्रिया ।

प्रश्न 32. लेड (सीसा) नाइट्रेट और पोटैशियम आयोडाइड के बीच अभिक्रिया का समीकरण लिखें ।
उत्तर- Pb (NO₃)₂ + 2KI → 2KNO₃ + Pbl₂

प्रश्न 33. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर इसका रंग कैसा हो जाता है ? 
उत्तर- हरा रंग समाप्त हो जाता है। 

प्रश्न 34. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर क्या होता है ? समीकरण दें। 
उत्तर—2FeSO₄ ___Heat→ Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃

प्रश्न 35. सोडियम सल्फेट और बेरियम क्लोराइड के बीच अभिक्रिया का समीकरण लिखें।
उत्तर— Na₂SO₄ + BaCl₂ → 2NaCl + BaSO₄

प्रश्न 36. लौहचूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? 
उत्तर- हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

प्रश्न 37. संकेत किसे कहते हैं ?
उत्तर - तत्वों के नाम के संक्षिप्त रूप को संकेत कहते हैं। 

जैसे- हाइड्रोजन- H.

प्रश्न 38. सूत्र किसे कहते हैं ? 
उत्तर - सूत्र किसी अणु अथवा यौगिक की संरचना को प्रदर्शित करता है। 

प्रश्न 39. सिल्वर के शोधन में, सिल्वर, नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखें ।
उत्तर- 2AgNO₃ + Cu→Cu (NO₃)₂ + 2 Ag

प्रश्न 40. लोहे पर चढ़ने वाली जंग की परत किस रंग की होती है ? 
उत्तर- भूरे रंग का ।

प्रश्न 41. कुछ समय पश्चात् लौह वस्तुएँ क्यों भूरे रंग की हो जाती हैं ? 
उत्तर- संक्षारण के कारण ।

प्रश्न 42. संक्षारण के कारण चाँदी पर चढ़ने वाली परत का रंग क्या होता है ? 
उत्तर- काली परत ।

प्रश्न 43. संक्षारण का एक उदाहरण दें। 
उत्तर- लोहे में जंग लगना। 

प्रश्न 44. संक्षारण के कारण ताँबे पर चढ़ने वाली परत का रंग क्या होता है ? 
उत्तर - हरी परत । 

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्त 

प्रश्न 1. अभिकारक और उत्पाद क्या है ?
उत्तर- वे पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेते हैं, वह अभिकारक कहलाते हैं। तथा अभिक्रिया के पूरा होने के बाद निर्मित पदार्थ उत्पाद कहलाते हैं।

प्रश्न 2. रासायनिक अभिक्रियाएँ किसे कहते हैं ?
उत्तर- ऐसी प्रक्रियाएँ जिनमें नए गुणों वाले नए पदार्थों का निर्माण होता है रासायनिक अभिक्रियाएँ कहलाती हैं ।

प्रश्न 3. रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर-जब किसी रासायनिक अभिक्रिया संकेतों अथवा सूत्रों के माध्यम से व्यक्त किया । जाता है तो इसे रासायनिक समीकरण कहते हैं ।

प्रश्न 4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? एक उदाहरण दें । रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर-वैसे रासायनिक समीकरण जिसमें अभिकारकों एवं उत्पादों के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या बराबर होती हैं, उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं।

उदाहरण- 2H₂ + O₂ → 2H₂O

द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार रासायनिक अभिक्रियाओं में अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान समान होते हैं। इसलिए अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान को समान करने के लिए समीकरण को संतुलित करना आवश्यक होता है। 

प्रश्न 5. रासायनिक समीकरण से मिलने वाली दो सूचनाओं को लिखें। 
उत्तररासायनिक समीकरण से मिलने वाली सूचनाएँ–
(i) अभिक्रिया में कौन-कौन से पदार्थ भाग लेते हैं और अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पाद क्या बनते हैं ?

(ii) अभिक्रिया के फलस्वरूप यदि गैस बनता है, तो उसका आयतन STP पर 22.4 लीटर प्रति मोल होता है।

प्रश्न 6. रासायनिक समीकरण Mg + O₂→ MgO को संतुलित करने की अनुमान विधि का वर्णन करें।
उत्तर- असंतुलित समीकरण–
Mg + O₂ → MgO 
अब प्रत्येक सूत्र के चारों ओर बॉक्स बनाया–
Mg + O₂ mgO

विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या की सूची बनाया–
तत्व     अभिकारक में    उत्पाद में
 Mg           1                  1 
   O            2                  1

अब जटिल सूत्र MgO में ऑक्सीजन परमाणुओं को संतुलित करने के लिए उत्पाद के MgO को 2 से गुणा किया जिससे उत्पाद का O के साथ-साथ Mg भी 2 हो गया। अब अभिकारक के Mg को 2 से गुणा किया जिससे दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या बराबर हो जाती है।
2 Mg + O₂ → 2 MgO 
अतः संतुलित समीकरण है–
2 Mg + O₂ → 2 MgO

प्रश्न 7. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ? 
उत्तर - मैग्नीशियम धातु सामान्य ताप पर नम वायु की उपस्थिति में मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाता है, जो मैग्नीशियम रिबन के ऊपरी सतह पर जमा रहता है। इसलिए इसे वायु में जलाने से पहले रेगमाल (सरेस पेपर) से रगड़कर साफ किया जाता है ताकि आसानी से ऑक्सीजन से संयोग कर सके।

प्रश्न 8. किसी पदार्थ 'X' के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है। 
(i) पदार्थ 'X' का नाम तथा इसका सूत्र लिखें ।
(ii) ऊपर (i) में लिखें पदार्थ 'X' की जल के साथ अभिक्रया लिखें। 
उत्तर– (i) पदार्थ 'X' बिना बुझा हुआ चूना है, तथा इसका सूत्र CaO है।

(ii) CaO + H₂O → Ca (OH)₂

प्रश्न 9. संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें।
उत्तर- संयोजन अभिक्रिया - वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ आपस में संयोग कर एक नया पदार्थ बनाते हैं, जिसका गुण मूल पदार्थों के गुणों से बिल्कुल भिन्न होता है उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं। 
जैसे– (i) S + O₂ → SO₂

(ii) 2Mg + O₂ → 2MgO

प्रश्न 10. वियोजन या अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें।
उत्तर-वियोजन या अपघटन– वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें एक पदार्थ टूटने से दो या दो से अधिक नए पदार्थों का निर्माण होता है, जिनके गुण मूल पदार्थों के गुणों से बिल्कुल भिन्न होते हैं, उसे वियोजन या अपघटन अभिक्रिया कहते हैं। 
जैसे- CaCO₃ __उष्मा__→ CaO + CO₂↑

प्रश्न 11. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखें।
उत्तर- संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग करके एक नये पदार्थ का निर्माण करते है जबकि वियोजन अभिक्रिया में एक पदार्थ टूटकर दो या दो से अधिक नये पदार्थों का निर्माण करता है। इसलिए वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत कहा जाता है।

संयोजन अभिक्रिया– 2H₂ + O₂ →2H₂O

वियोजन अभिक्रिया– 2H₂O ___विद्युत अपघटन___→ 2H₂ + O₂

प्रश्न 12. तापीय अभिक्रिया क्या है ? इसका एक उदाहरण दें। 
उत्तर - जब वियोजन अभिक्रिया ऊष्मा के द्वारा करायी जाती है, तब उसे तापीय अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे— 2Pb (NO₃)₂ ___ऊष्मा___→ 2PbO + 4NO₂ + O₂

प्रश्न 13. 2 FeSO₄ ___ऊष्मा__ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
(i) उपर्युक्त समीकरण में होने वाले रासायनिक अभिक्रिया का नाम लिखें। 
(ii) फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग कैसा होता है ?
(iii) उपर्युक्त अभिक्रिया में बनने वाली उत्पादों की भौतिक अवस्थाओं को लिखें ।
उत्तर- (i) ऊष्मीय वियोजन, 

(ii) हरा, 

(iii) भूरा ठोस फेरिक ऑक्साइड ।  

प्रश्न 14. लेड नाइट्रेट ___तापन___→ लेड ऑक्साइड + नाइट्रोजन डाइऑक्साइड + ऑक्सीजन 
(i) उपर्युक्त अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें। 
(ii) यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
(iii) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का धुआँ किस रंग का होता है ?
उत्तर– (i) 2Pb(NO₃ )₂___ऊष्मा__→ 2PbO + 4NO₂ + O₂

(ii) ऊष्मीय वियोजन,

(iii) भूरा रंग ।

प्रश्न 15. प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया क्या है ? एक उपयोग लिखें। 
उत्तर- सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सम्पन्न होने वाली अभिक्रिया को प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं।
जैसे– 2AgCl___सूर्य का प्रकाश___→ 2Ag + Cl₂.

उपयोग- श्यामश्वेत फोटोग्राफी में।

प्रश्न 16. ऊष्माशोषी एवं ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के क्या अर्थ है ? एक-एक उदाहरण दें। 
उत्तर- ऊष्माशोषी अभिक्रिया- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का शोषण होता है उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं।

जैसे— N₂ + O₂ → 2NO — 43.2 K. cal

ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें अभिक्रिया के बाद ऊष्मा उत्पन्न होती है, उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं।

जैसे- C + O₂ → CO₂ + 94.45K.Cal

प्रश्न 17. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ? वर्णन करें। 
उत्तर- भोजन में उपस्थित कार्बोहाइड्रेट टूटकर ग्लूकोज बनाता है। ग्लूकोज ऑक्सीजन से मिलकर हमें ऊर्जा देता है, अर्थात् श्वसन अभिक्रिया में ऊर्जा निकलती है। अतः श्वसन अभिक्रिया को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं । 
C₆H₁₂O₆ + 6O₂ → 6CO₂ + 6H₂O + ऊर्जा
ग्लूकोज

प्रश्न 18. विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें। 
उत्तर - विस्थापन - वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई तत्व किसी यौगिक से दूसरे तत्व को हटाकर खुद उसका स्थान ग्रहण कर लेता है और एक नया यौगिक बनाता है, उसे विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं ।

जैसे- Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu

प्रश्न 19 द्विविस्थापन (उभय-अपघटन ) अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें। 
उत्तरद्विविस्थापन - वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें दो अभिकारक अपने मूलकों की अदला-बदली करके नये पदार्थों को बनाते हैं जिसका गुण मूल पदार्थों के गुणों से बिल्कुल भिन्न होता है उसे द्विविस्थापन अभिक्रिया कहते हैं । 
जैसे- NaCl + AgNO₃ → AgCI ↓ + NaNO₃ 

प्रश्न 20. विस्थापन और द्वि-विस्थापन अभिक्रिया में अंतर बताएँ ।
उत्तर - विस्थापन और द्वि-विस्थापन अभिक्रिया में अंतर—

विस्थापन अभिक्रिया
(a) यह वैसी रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमें कोई तत्व किसी यौगिक से दूसरे तत्व को हटाकर खुद उसका स्थान ग्रहण कर लेता है और एक नया यौगिक बनाता है ।

(b) ये अभिक्रियाएँ सामान्यतया आयनिक प्रकृति के नहीं होते हैं।

(c) इसकी प्रकृति मंद होती है।

द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(a) यह वैसी रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमें दो अभिकारक अपने मूलकों की अदला-बदली करके नये पदार्थ बनाते हैं।

(b) ये अभिक्रियाँ आमतौर पर मूलक प्रकृति के होते हैं जिसका अर्थ हैकि क्रियाशील पदार्थ जलीय विलयन में आयनीकृत होते हैं। 

(c) इसकी प्रकृति तीव्र होती है।

प्रश्न 21. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण देकर समझाएँ । 
उत्तर- वह अभिक्रिया जिसमें किसी अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं। जैसे–Na₂ SO₄ + BaCl₂ → BaSO₄ + 2 NaCl
                                          अवक्षेप

उपर्युक्त अभिक्रिया में सोडियम सल्फेट तथा बेरियम क्लोराइड के बीच अभिक्रिया के बाद BaSO₄ का अवक्षेप प्राप्त होता है ।

प्रश्न 22. ऑक्सीकरण को परिभाषित करें ।
उत्तर - वह क्रिया जिसमें किसी तत्व से ऑक्सीजन का संयोग होता है, अथवा किसी यौगिक से हाइड्रोजन का विस्थापन होता है, अथवा विद्युत ऋणात्मक मूलक के अनुपात में वृद्धि होती या विद्युत धनात्मक मूलक के अनुपात में कमी होती है, ऑक्सीकरण क्रिया कहलाती है।
जैसे— 2Cu + O₂ ___ऊष्मा___→ 2 CuO

प्रश्न 23. अवकरण को परिभाषित करें ।
उत्तर-वह क्रिया जिसमें किसी तत्व से हाइड्रोजन का संयोग है, अथवा किसी यौगिक से ऑक्सीजन का विस्थापन होता है अथवा विद्युत धनात्मक मूलक के अनुपात में वृद्धि होती है या विद्युत ऋणात्मक मूलक के अनुपात में कमी होती है, अवकरण कहलाती है ।

जैसे- CuO + H₂ → Cu+ H₂O

प्रश्न 24. ऑक्सीजन के योग या हास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या करें–
(i) उपचयन, (ii) अपचयन।

उत्तर-(i) उपचयन- वे अभिक्रियाएँ जिनमें ऑक्सीजन का योग या वृद्धि होता है उन्हें उपचयन अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे- (a) 2 Cu + O₂ → 2 CuO; 

(b) 2 H₂ + O₂ → 2 H₂O 

(ii) अपचयन- वे अभिक्रियाएँ जिनमें ऑक्सीजन का हास या कमी होता है उसे अपचयन अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे- (a) ZnO + C→ Zn + CO; 

(b) CuO + H₂ → Cu+ H₂ O 

प्रश्न 25. उपचयन - अपचयन (रेडॉक्स अभिक्रियाएँ) किसे कहते हैं ? एक उदाहरण दें। 
उत्तर- वैसी अभिक्रिया जिसमें एक अभिकारक उपचयित तथा दूसरा अभिकारक अपचयित होता है। उसे रेडॉक्स अभिक्रिया कहते हैं ।

                    ↓_______उपचयन______↓
उदाहरण- CuO + H₂ ___तापन__→Cu + H₂O
                    ↑______अपचयन______↑

प्रश्न 26 उपचयन अपचयन को रेडॉक्स अभिक्रिया भी कहते हैं। क्यों ? 
उत्तर - उपचयन-अपचयन अभिक्रिया हमेशा साथ-साथ होती है। इसलिए इसे रेडॉक्स अभिक्रिया भी कहते हैं।

प्रश्न 27. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व x को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व 'X' एवं उस काले रंग के यौगिक के नाम बताएँ ।
उत्तर- तत्व 'X'- कॉपर (Cu)

काले रंग का यौगिक- कॉपर ऑक्साइड (CuO)

2 Cu + O₂ __ऊष्मा___→ 2CuO
भूरा रंग                              काला

प्रश्न 28. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? 
उत्तर- हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Fe + 2HCI→ FeCl₂ + H₂.

प्रश्न 29. कॉपर सल्फेट विलयन का रंग हल्का होता है क्यों ?
उत्तर - विलयन से कॉपर के विस्थापन के कारण कॉपर सल्फेट विलयन का रंग बहुत हल्का हो जाता है ।

प्रश्न 30. लोहे की कील का रंग भूरा क्यों हो जाता है ?
उत्तर- लोहे के ऊपर आयरन ऑक्साइड की परत जमा होने के कारण ।

प्रश्न 31. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ?
उत्तर- लोहे की कील कॉपर सल्फेट के विलयन से कॉपर को विस्थापित कर देता है और आयरन सल्फेट बनाता है। आयरन सल्फेट बनने के कारण कॉपर सल्फेट का गहरा नीला रंग मलीन हो जाता है और हल्के हरे रंग में बदल जाता है। 
Cu SO₄ + Fe → Fe SO₄ + Cu

प्रश्न 32. लोहे की वस्तुओं को हम क्यों पेन्ट करते हैं ?
उत्तर- लोहे की वस्तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए पेन्ट करते हैं। पेन्ट वस्तु की सतह तथा हवा या नमी के बीच प्रत्यक्ष संपर्क को समाप्त कर देता है। 

प्रश्न 33. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थ को नाइट्रोजन से युक्त क्यों किया जाता है ?
उत्तर - तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थ को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें नाइट्रोजन से युक्त किया जाता है।
जब ऐसे पदार्थ हवा के संपर्क में आते हैं तो उपचयित होकर विकृत गंधित हो जाते हैं। उनके गंध तथा स्वाद बदल जाते हैं ।

प्रश्न 34. दैनिक जीवन में उपचयन अभिक्रियाओं के किन्हीं दो प्रभावों को लिखें। 
उत्तर- (i) लोहे में जंग लगना,

(ii) भोजन का खराब हो जाना।

प्रश्न 35. चिप्स की थैलियों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है और क्यों ? 
उत्तर- नाइट्रोजन गैस, क्योंकि चिप्स का उपचयन नहीं हो पाता है और चिप्स का स्वाद काफी दिनों तक खराब नहीं होता है।

प्रश्न 36. निम्न पदों का वर्णन करें तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दें–
(1) संक्षारण, (II) विकृत गंधिता।
उत्तर - (i) संक्षारण - जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, नमी आदि के संपर्क में आती है तब वह संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं। 

उदाहरण- लोहे में जंग लगना, चाँदी के ऊपर काली परत चढ़ना। संक्षारण के लिए परिस्थितियाँ
(a) नमी (जल) की उपस्थिति, 

(b) वायु की उपस्थिति,

(c) अभिक्रियाशील धातु की उपस्थिति ।

(ii) विकृत गंधिता- वसा एवं तेल से बने खाद्य पदार्थों में उपचयन की क्रिया के कारण अरुचिकर गंध और स्वाद का उत्पन्न होना विकृत गंधिता कहलाता है।

उदाहरण- गर्मी के दिनों में सब्जी का जल्दी खट्टा होकर गंध देना । 

प्रश्न 37. उन वियोजन अभिक्रियाओं का एक-एक समीकरण लिखें जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।
उत्तर - (i) ऊष्मा के रूप में–  CaCO₃ __ऊष्मा__→CaO + CO₂

(ii) प्रकाश के रूप में– 2AgCI ___प्रकाश ऊर्जा__→ 2Ag + Cl₂

(iii) विद्युत के रूप में— 2H₂O __ विद्युत अपघटन__ →2H₂ + O₂

प्रश्न 38. निम्न में प्रत्येक के लिए एक संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें–
(i) रेडॉक्स अभिक्रिया, (ii) वियोजन (अपघटन) अभिक्रिया, (iii) संयोजन अभिक्रिया, (iv) विस्थापन अभिक्रिया, (v) ऊष्माक्षेपी, (vi) ऊष्माशोषी, 
(vii) द्विविस्थापन अभिक्रिया ।

                    ↓_______उपचयन______↓
उत्तर- (i) CuO + H₂ ___तापन__→Cu + H₂O
                    ↑______अपचयन______↑

(ii) CaCO₃ → CaO + CO₂ 

(iii) 2H₂ + O₂ → 2H₂O

(iv) Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu

(v) C + O₂ → CO₂ + 94.45 KCal

(vi) N₂ + O₂ → 2 NO – 43.2 KCal

(vii) Na₂SO₄ + BaCl₂ → BaSO₄ + 2 NaCl.

प्रश्न 39. (a) निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें—
(i) K + H₂O → KOH + H₂
(ii) MnO₂ + HCI → MnCl₂ + H₂O + Cl₂ 
(iii) H₂S + O₂ → H₂O + SO₂
(iv) Na + O₂ → Na₂O
(v) Fe + H₂O → Fe₃O₄ + H₂
उत्तर— (i) 2K+ 2 H₂O→ 2 KOH + H₂

(ii) MnO₂ + 4 HCI →MnCl₂ + 2H₂O + Cl₂

(iii) 2 H₂S +3 O₂ → 2 H₂O +2 SO₂

(iv) 4 Na + O₂ →2 Na₂O

(v) 3 Fe + 4 H₂O →Fe₃O₄ + 4 H₂

(b) निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें—
(i) N₂ + H₂ →NH₃
(ii) Na + H₂O → NaOH + H₂
(iii) BaCl₂ + Al₂ (SO₄)₃ → BaSO₄ + AICI₃
(iv) BaCl₂ + H₂SO₄ → BaSO₄ + HCI
(v) HNO₃ + Ca(OH)₂ → Ca(NO₃)₂ + H₂O
उत्तर— (i) N₂+ 3 H₂→2 NH₃

(ii) 2 Na + 2 H₂O →2 NaOH + H₂

(iii) 3 BaCl₂ + Al₂ (SO₄)₃ → 3 BaSO₄ + 2 AICI₃

(iv) BaCl₂ + H₂SO₄ → BaSO₄ + 2 HCI

(v) 2 HNO₃ + Ca(OH)₂ → Ca(NO₃)₂ + 2 H₂O

(c) निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें
(i) NaOH + H₂ SO₄ →Na₂SO₄ + H₂O 
(ii) Pb(NO₃)₂ →PbO + NO₂ + O₂
(iii) FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
(iv) CH₄ + O₂ → CO₂ + H₂O
(v) Al + CuCl₂ → AICI₃ + Cu
उत्तर—(i) 2 NaOH + H₂SO₄ → Na₂SO₄ + 2 H₂O

(ii) 2 Pb(NO₃)₂ →2 PbO + 4 NO₂ + O₂

(iii) 2 FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃ 

(iv) CH₄ + 2 O₂ → CO₂ +2 H₂O

(v) 2 Al + 3 CuCl₂ →2 AICl₃ + 3 Cu 

(d) निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें
(i) H₂ + Cl₂ → HCI
(ii) Al + N₂ → AIN
(iii) HCl + NaOH →NaCl + H₂O
(iv) Cl₂ + H₂S → HCI + S
(v) NaOH + Zn → Na₂ZnO₂ + H₂
उत्तर
(i) H₂ + Cl₂ → 2 HCI

(ii) 2AI + N₂ →2 AIN

(iii) HCl + NaOH→ NaCl + H₂O

(iv) Cl₂ + H₂S →2 HCI + S

(v) 2 NaOH + Zn → Na₂ZnO₂ + H₂ 

(e) निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें—
(i) C₂H₅OH + Na → C₂H₅ONa + H₂ 
(ii) C₆H₁₂O₆ + O₂ → CO₂ + H₂O + ऊर्जा
(iii) PbS + O₃ → PbSO₄ + O₂
(iv) CuO + NH₃ → Cu + N₂ + H₂O 
(v) FeCl₂ + Cl₂ → FeCl₃
(vi) Zn + NaOH → Na₂ ZnO₂ + H₂
उत्तर—
(i) 2C₂H₅OH + 2 Na →2C₂H₅ONa + H₂

(ii) C₆H₁₂O₆ + 6O₂ → 6CO₂ + 6H₂O + ऊर्जा 

(iii) PbS + 2O₃ → PbSO₄ + O₂

(iv) 3CuO + 2NH₃ → 3Cu + N₂ + 3H₂O

(v) 2FeCl₂ + Cl₂ →  2FeCl₃

(vi) Zn + 2NaOH → Na₂ ZnO₂ + H₂

प्रश्न 40. निम्नांकित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें–
(i) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड कैल्शियम कार्बोनेट + जल 
(ii) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर 
(iii) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड → ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर 
(iv) बेरियम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + पोटैशियम क्लोराइड
(v) हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड
उत्तर- (i) Ca(OH)₂ + CO₂ → CaCO₃ + H₂O 

(ii) Zn + 2 AgNO₃ → Zn (NO₃)₂ + 2 Ag

(iii) 2AI + 3CuCl₂ → 2 AlCl₃ + 3 Cu

(iv) BaCl₂ + K₂SO₄ → BaSO₄ + 2KCI 

(v) H₂ + Cl₂ → 2HCI

प्रश्न 41. निम्नांकित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें–
(i) बेरियम क्लोराइड + ऐलुमिनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + ऐलुमिनियम क्लोराइड 
(ii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल सोडियम क्लोराइड + जल 
(iii) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर 
(iv) पोटैशियम + जल पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन 
(v) हाइड्रोजन सल्फाइड + ऑक्सीजन जल + सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- (i) 3BaCl₂ + Al₂ (SO₄)₃ → 3BaSO₄ + 2AICI₃

(ii) NaOH + HCI → NaCl + H₂O

(iii) 2AI + 3CuCl₂ → 2AICI₃ + 3Cu

(iv) 2K + 2H₂O →  2KOH + H₂ 

(v) 2H₂S + 3O₂ → 2H₂O + 2SO₂

प्रश्न 42. निम्नांकित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें–
(i) कैल्शियम कार्बोनेट → कैल्शियम ऑक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड 
(ii) नाइट्रोजन + हाइड्रोजन → अमोनिया 
(iii) हाइड्रोजन + ऑक्सीजन → जल 
(iv) कैल्शियम ऑक्साइड + जल → कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड 
(v) सोडियम कार्बोनेट + तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल → सोडियम क्लोराइड + जल + कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर-(i) CaCO₃ → CaO + CO₂ 

(ii) N₂ + 3H₂→2NH₃ 

(iii) 2H₂ + O₂ → 2H₂O

(iv) CaO + H₂O→ Ca(OH)₂

(v) Na₂CO₃ + 2HCI→ 2NaCl + H₂O + CO₂

प्रश्न 43. निम्नांकित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें–
(i) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन 
(ii) मिथेन + ऑक्सीजन→कार्बन डाइऑक्साइड + जल 
उत्तर- (i) 2Na + 2H₂O→ 2NaOH + H₂

(ii) CH₄ + 2O₂ → CO₂ + 2H₂O

प्रश्न 44. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताएँ
(i) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s)
(ii) जिंक कार्बोनेट (s) → जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)
(iii) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) → हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
(iv) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) → मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)
उत्तर-(i) 2KBr + Bal₂ → 2KI + BaBr₂ (द्विविघटन )

(ii) ZnCO₃ → ZnO + CO₂ (विघटन अभिक्रिया)

(iii) H₂ + Cl₂ → 2HCI (संयोजन अभिक्रिया)

(iv) Mg + 2HCI → MgCl₂ + H₂ (विस्थापन अभिक्रिया)

प्रश्न 45. निम्नांकित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें–
(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।
(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

उत्तर-(i) BaClb (aq) + Na₂SO₄ (aq) (ii) NaOH (aq) + HCl (aq)

BaSO₄ (s) + 2NaCl NaCl (aq) + H₂O

प्रश्न 46. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में अनुवाद कर उन्हें संतुलित करें–
(i) नाइट्रोजन, हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाती है। 
(ii) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है ।
(iii) ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया करके बेरियम क्लोराइड ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप प्रदान करता है।
(iv) पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस प्रदान करता है।
उत्तर - (i) N₂ + 3H₂ → 2NH₃

(ii) 2H₂S + 3O₂ → 2H₂O + 2SO₂

(iii) 3BaCl₂ + Al₂ (SO₄)₃ → 3BaSO₄ + 2AICI₃

(iv) 2K + 2H₂O → 2KOH + H₂

प्रश्न 47. समीकरण 2H₂ + O₂ → 2H₂O से प्राप्त सूचनाओं को लिखें। 
उत्तर - (i) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच परस्पर अभिक्रिया से जल बनता है।

(ii) हाइड्रोजन के 4 परमाणु या 2 अणु ऑक्सीजन के 2 परमाणु या 1 अणु से अभिक्रिया कर जल का 2 अणु बनाता है।

(iii) आयतन के विचार से 2 आयतन हाइड्रोजन एवं 1 आयतन ऑक्सीजन संयोग कर 2 आयतन जल बनाता है।

(iv) भार के विचार से हाइड्रोजन के 4 ग्राम एवं ऑक्सीजन के 32 ग्राम से संयोग कर जल के 36 ग्राम बनाता है।

चित्रात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. चित्र में मैग्नीशियम फीता को वायु में दहन करने की क्रिया को दिखाया गया है। 
(a), (b), (c) तथा (d) का नामांकन करें।

उत्तर-(a) चिमटा, 

(b) मैग्नीशियम रिबन,

(c) वाँच ग्लास,

(d) मैग्नीशियम ऑक्साइड।

प्रश्न 2. किसी दानेदार धातु से सल्फ्यूरिक अम्ल के किसी रूप से अभिक्रिया कराई गयी। चित्र में दिए गए (a), (b) तथा (c) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें–
उत्तर- (a) हाइड्रोजन गैस,

(b) तनु,

(c) जिंक ।


प्रश्न 3. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें—
(a) X क्या है ?
(b) इस अभिक्रिया का संतुलित समीकरण लिखें ।
उत्तर - (a) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल । 

(b) समीकरण–
Zn + H₂SO₄ → ZnSO₄ + H₂


प्रश्न 4. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें–
(a) इस प्रयोग से किस यौगिक का निर्माण होगा ? अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखें ।
(b) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी ? 
उत्तर- (a) बुझा हुआ चुना,
समीकरण–
CaO + H₂O— Ca(OH)₂ 

(b) ऊष्माक्षेपी ।


प्रश्न 5. चित्र में लोहे के लवण को गर्म करने पर सल्फर के गंध वाली गैस निकलने की क्रिया को दिखाया गया है। (a) तथा (b) को नामांकन करें एवं अभिक्रिया के समीकरण लिखें।
उत्तर-(a) क्वथन नली,

(b) फेरस सल्फेट ।

समीकरण–
2FeSO₄ __ऊष्मा__→ Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃


प्रश्न 6. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें
(i) (a) एवं (b) को नामांकित करें।
(ii) इसमें होने वाली अभिक्रिया का संतुलित समीकरण लिखें।
(iii) इस अभिक्रिया में कौन-सी गैस निकलती है और इसका रंग कैसा है ?
उत्तर- (i) (a) लेड नाइट्रेट,
(b) क्वथन नली ।

(ii)  समीकरण- 2Pb (NO₃ )₂ __ऊष्मा__ → 2PbO + 4NO₂ + O₂

(iii) NO₂ (भूरा रंग ) ।


प्रश्न 7. जल के विद्युत अपघटन के दौरान प्रयुक्त उपकरण और उत्पादों के लिए निर्धारित (a), (b), (c), (d) तथा (e) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें जो आवश्यक है।
उत्तर-(a) ऐनोड,

(b) कैथोड,

(c) ग्रेफाइट रॉड,

(d) ऑक्सीजन,

(e) हाइड्रोजन ।


प्रश्न 8. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें–
(i) चित्र में किस प्रकार की अभिक्रिया दर्शाई गई है ? 
(ii) एनोड तथा कैथोड पर प्राप्त होने वाले उत्पादों के नाम अथवा संकेत लिखें। 


उत्तर - (i) अपघटन अभिक्रिया,

(ii) (a) ऐनोड- ऑक्सीजन (O₂),

(b) कैथोड - हाइड्रोजन (H₂).

प्रश्न 9. डिश, सूर्य के प्रकाश में धातु का क्लोराइड धूसर रंग की एक धातु बनाता है। चित्र में इस क्रिया को दिखाया गया है। (a) तथा (b) को नामांकन करें एवं अभिक्रिया के समीकरण लिखें। इस प्रक्रिया में होने वाले रंग परिवर्तन को लिखें।


उत्तर-(a) चायना डिश, 

(b) सिल्वर क्लोराइड

समीकरण- 2AgCI ___सूर्य का प्रकाश__→ 2Ag + Cl₂ 

रंग परिवर्तन- श्वेत रंग का AgCI धूसर रंग का हो जाता है।

प्रश्न 10. चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों का उत्तर दें–
(i) उपर्युक्त चित्र में होने वाली रासायनिक अभिक्रिया क्या है ?
(ii) रासायनिक अभिक्रिया के पश्चात् कॉपर सल्फेट के विलयन के रंग एवं लोहे की कील में होने वाले परिवर्तन को लिखें ।

उत्तर-(i) विस्थापन अभिक्रिया,

(ii) कॉपर सल्फेट के विलयन का रंग- हरा, 

लोहे की कील का रंग- भूरा ।

प्रश्न 11. चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों का उत्तर दें–
(i) इसमें होने वाली अभिक्रिया का संतुलित समीकरण लिखें ।
(ii) होने वाली अभिक्रिया का नाम लिखें।
(iii) क्या कोई अवक्षेप भी बनता है ?
(iv) यदि हाँ, तो उसका नाम एवं रंग लिखें ।

उत्तर- (i) Na₂SO₄ (aq) + BaCl₂ (aq) → BaSO₄ (s) + 2NaCl (aq) 

(ii) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया,

(iii) हाँ ।

(iv) अवक्षेप का नाम - बेरियम सल्फेट;   

रंग - सफेद ।

प्रश्न 12. कॉपर के लाल भूरे चूर्ण को चित्र के अनुसार गर्म किया गया । (i) (a) एवं (b) को नामांकित करें । (ii) इसमें होने वाली अभिक्रिया का नाम लिखें। (iii) अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखें । (iv) उत्पाद की H₂ गैस से अभिक्रिया का समीकरण लिखें।

उत्तर-(i) (a) कॉपर ऑक्साइड (CuO); 

(b) बेसीन ।

 (ii) उपचयन अभिक्रिया । 

(iii) 2Cu + O₂ __ऊष्मा__→2CuO 

(iv) अभिक्रिया–Cu+H₂__ऊष्मा__→Cu + H₂O

प्रश्न 13. दिए गए चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों का उत्तर दें–

(i) चित्र में किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया दर्शाई गई है ? 
(ii) इस अभिक्रिया का संतुलित समीकरण लिखें।

उत्तर- (a) उपचयन अभिक्रिया,

(b) 2Cu + O₂ __ऊष्मा__→ 2CuO

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
Previous Post Next Post