JAC Board Jharkhand Class 9th Science Biology Solutions chapter - 1- जीवन की मौलिक इकाई
JAC Board Jharkhand Class 9th Science Biology Solutions chapter - 1- जीवन की मौलिक इकाई
जीवन की मौलिक इकाई
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
* निम्नांकित प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें–
प्रश्न 1. जीवन की मौलिक इकाई क्या है ?
(a) कोशिका,
(b) ऊतक,
(c) न्यूरॉन,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर–(a)
प्रश्न 2. सर्वप्रथम कोशिका की खोज किसने की ?
(a) रॉबर्ट हुक,
(b) ल्यूवेनहक,
(c) एम० स्लीडन,
(d) टी० स्वान ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 3. कोशिका की खोज कब हुई ?
(a) 1665 ई०,
(b) 1674 ई०,
(c) 1855 ई०,
(d) 1940 ई० ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 4. सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से संबंधित वैज्ञानिक का नाम है
(a) वाट्सन तथा क्रिक,
(b) एम० स्लीडन तथा टी० स्वान,
(c) नॉल और रस्का
(d) रॉबर्ट हुक ।
उत्तर– (d)
प्रश्न 5. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) रॉबर्ट हुक,
(b) ल्यूवेन हॉक,
(c) जौनसन,
(d) श्लाइडेन एवं श्वान ।
उत्तर– (d)
प्रश्न 6. जीवद्रव्य की सर्वप्रथम खोज किसने की ?
(a) पुरोकंज,
(b) रॉबर्ट ब्राउन,
(c) रॉबर्ट हुक,
(d) विरचो ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 7. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है -
(a) तंत्रिका कोशिका,
(b) गुर्दे की कोशिका,
(c) यकृत कोशिका,
(d) पेशी कोशिका ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 8. जीव शरीर की रचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्या है ?
(a) कोशिका,
(b) ऊतक,
(c) जीवद्रव्य,
(d) माइटोकॉन्ड्रिया ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 9. निम्नांकित में कौन जीव एक कोशिकीय है ?
(a) पैरामीशियम,
(b) कवक,
(c) आम,
(d) अंडाणु ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 10. सबसे छोटा एक कोशिकीय जीव कौन-सा है ?
(a) यीस्ट,
(b) जीवाणु,
(c) अमीबा,
(d) माइक्रोप्लाज्मा ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 11. निम्नांकित में किस कोशिकांग का अपना डीएनए तथा राइबोसोम होता है ?
(a) अंतरद्रव्य जालिका,
(b) गॉल्जी उपकरण,
(c) लाइसोसोम,
(d) माइटोकॉन्ड्रिया ।
उत्तर– (d)
प्रश्न 12. कोशिका का ऊर्जागृह ( पावर हाउस) या बिजली घर है -
(a) माइटोकॉण्ड्रिया,
(b) गॉल्जी उपकरण,
(c) लवक,
राइबोसोम ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 13. आत्महत्या का थैला कहलाता है -
(a) लवक,
(b) लाइसोसोम,
(c) रिक्तिका,
(d) केन्द्रिका ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 14. कौन-सा कोशिकांग पाचक थैली कहलाता है ?
(a) लवक,
(b) लाइसोसोम,
(c) रिक्तिका,
(d) केन्द्रिका ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 15. पादप कोशिका का रसोईघर किन्हें कहा जाता है ?
(a) लाइसोसोम,
(b) राइबोसोम,
(c) हरित लवक,
(d) वर्णीलवक।
उत्तर– (c)
प्रश्न 16. पादप कोशिका की सबसे बाहरी परत क्या है ?
(a) प्लाजमा झिल्ली,
(b) कोशिका भित्ति,
(c) केन्द्रक,
(d) कोशिका द्रव्य ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 17. कोशिका भित्ति बनी होती है–
(a) प्रोटीन,
(b) कार्बोहाइड्रेट,
(c) सेल्युलोस,
(d) लिपिड ।
उत्तर– (c)
प्रश्न 18. कोशिका झिल्ली का कोशिका के बाहर से अपने भोजन तथा अन्य पदार्थ के ग्रहण करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) वर्णनात्मक पारगम्य,
(b) इंडो साइटोसिस,
(c) अवशोषण,
(d) अल्प परासरण ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 19. कोशिका में अनुवांशिक गुणों की सूचना कहाँ होती है ?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया,
(b) कोशिका द्रव्य,
(c) राइबोसोम,
(d) गुणसूत्र ।
उत्तर– (d)
प्रश्न 20. लाइसोसोम कौन बनाता है ?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया,
(b) कोशिका द्रव्य,
(c) राइबोसोम,
(d) गाल्जी उपकरण।
उत्तर– (d)
प्रश्न 21. पादप कोशिका के सबसे बाहरी आवरण को क्या कहते हैं ?
(a) कोशिका भित्ति,
(b) कोशिका झिल्ली,
(c) केन्द्रक झिल्ली,
(d) प्लाज्मा झिल्ली।
उत्तर– (a)
प्रश्न 22. पादप कोशिका के चारों तरफ पायी जाने वाली झिल्ली को कहते हैं–
(a) टोनोप्लास्ट,
(b) डिक्टियोसोम,
(c) प्लाज्मा झिल्ली,
(d) कोशिका भित्ति ।
उत्तर– (c)
प्रश्न 23. तारक केन्द्रक का कार्य है–
(a) DNA संश्लेषण,
(b) तर्कु निर्माण,
(c) श्वसन,
(d) जनन ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 24. प्रोकैरियोटिक कोशिका का उदाहरण है
(a) अमीबा,
(b) बैक्टीरिया,
(c) कवक,
(d) मनुष्य ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 25. झिल्ली जीवात जनन की प्रक्रिया कहाँ होती है ?
(a) अंतर्द्रव्यी जालिका,
(b) गॉल्जी उपकरण,
(c) लाइसोसोम,
(d) माइटोकॉन्ड्रिया ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 26. अर्द्धसूत्री विभाजन में संतति कोशिकाओं की संख्या क्या होती है ?
(a) 1,
(b) 2,
(c) 3,
(d) 4.
उत्तर– (d)
प्रश्न 27. एक जीव में गुणसूत्रों की संख्या 18 है उस जीव के अंडे में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होगी ?
(a) 18,
(b) 9,
(c) 36,
(d) 27.
उत्तर– (b)
प्रश्न 28. केन्द्रक में पाये जाते हैं ?
(a) क्रोमोसोम,
(b) लाइसोसोम,
(c) राइबोसोम,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (a)
प्रश्न 29. इनमें से कौन प्रोटीन निर्माण का केन्द्र है ?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया,
(b) क्लोरोप्लास्ट,
(c) राइबोसोम,
(d) लाइसोसोम ।
उत्तर– (c)
प्रश्न 30. पादप कोशिका का कौन-सा भाग निर्जीव होता है ?
(a) कोशिका भित्ति,
(b) कोशिका झिल्ली,
(c) केन्द्रक झिल्ली,
(d) प्लाज्मा झिल्ली।
उत्तर– (a)
प्रश्न 31. जीन बने होते हैं–
(a) DNA के खंड से।
(b) माइटोकॉण्ड्रिया एवं रसधानी से।
(c) लाइसोसोम से।
(d) क्रोमैटिन धागों से।
उत्तर– (a)
प्रश्न 32. तारककाय पाया जाता है
(a) कोशिकाद्रव्य में,
(b) गुणसूत्र में,
(c) केन्द्रक में,
(d) केन्द्रिका में ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 33. वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली कहते हैं
(a) कोशिका द्रव को,
(b) केन्द्रक को,
(c) कोशिका झिल्ली को,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (c)
प्रश्न 34. पीले, नारंगी अथवा लाल रंग के रंजकों में कौन-सा पदार्थ पाया जाता है ?
(a) कैरोटीन,
(b) सैफ्रानिन,
(c) मेथालीन ब्लू,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (a)
प्रश्न 35. केन्द्रक द्रव्य में मुख्यतः कितने प्रकार की रचनाएँ पायी जाती है?
(a) दो,
(b) तीन,
(c) चार,
(d) पाँच।
उत्तर– (a)
प्रश्न 36. एककोशिक जीव नहीं है
(a) यूग्लीना,
(b) अमीबा,
(c) जीवाणु
(d) कवक ।
उत्तर– (d)
प्रश्न 37. झिल्लियों से घिरा हुआ कोशिका द्रव्य में पाया जाने वाला अंगक जिसमें पाचक रसायन या इन्जाइम पाये जाते हैं कहलाता है
(a) माइटोकॉन्ड्रिया,
(b) लाइसोसोम,
(c) केन्द्रिका,
(d) तारककाय ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 38. कोशिका के अंदर प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
(a) लाइसोसोम में,
(b) प्लाज्मा झिल्ली में,
(c) राइबोसोम में,
(d) गॉल्जी उपकरण।
उत्तर– (c)
प्रश्न 39. माइटोकॉन्ड्रिया का एक कार्य है–
(a) ऊर्जा उत्पादन,
(b) ऊर्जा अवशोषण,
(c) (a) और (b) दोनों,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (a)
प्रश्न 40. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन है
(a) 100X,
(b) 1000X,
(c) 20,000X,
(d) 2,00,000X.
उत्तर– (d)
प्रश्न 41. कोशिका के किस अंगक में ATP बनता है ?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया,
(b) प्लैस्टिड,
(c) लाइसोसोम,
(d) अंतर्दव्यी जालिका ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 42. पादप और जन्तु कोशिका में प्रमुख अंतर है–
(a) पोषण संबंधी,
(b) गति संबंधी,
(c) वृद्धि संबंधी,
(d) श्वसन संबंधी
उत्तर– (a)
प्रश्न 43. लाइसोसोम के निर्माण में कौन-सा कोशिकांग सहायक है ?
(a) अंतर्द्रव्यी जालिका,
(b) गॉल्जी उपकरण,
(c) प्लैस्टिड,
(d) रसधानियाँ ।
उत्तर– (b)
प्रश्न 44. विष एवं दवाओं के जहरीलेपन को समाप्त करने में कौन-सा कोशिकांग सहायक है ?
(a) अंतर्द्रव्यी जालिका,
(b) गॉल्जी उपकरण,
(c) प्लैस्टिड,
(d) रसधानियाँ ।
उत्तर– (a)
प्रश्न 45. रंगीन प्लैस्टिड को कहते हैं–
(a) ल्यूकोप्लास्ट,
(b) क्लोरोप्लास्ट,
(c) क्रोमोप्लास्ट,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (c)
प्रश्न 46. श्वेत तथा रंगहीन प्लैस्टिड को कहते हैं–
(a) ल्यूकोप्लास्ट,
(b) क्लोरोप्लास्ट,
(c) क्रोमोप्लास्ट,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (a)
प्रश्न 47. कौन-सा लवक प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है ?
(a) क्रोमोप्लास्ट,
(b) ल्यूकोप्लास्ट,
(c) क्लोरोप्लास्ट,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (c)
प्रश्न 48. कोशिका में क्रोमोसोम कहाँ पाये जाते हैं ?
(a) केन्द्रक,
(b) कोशिका भित्ति,
(c) कोशिका द्रव्य,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (a)
प्रश्न 49. पादप कोशिका की भित्ति किस पदार्थ से बनी है ?
(a) स्टार्च,
(b) सेल्यूलोज,
(c) प्रोटीन,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (b)
प्रश्न 50. कोशिका झिल्ली किसमें उपस्थित होती है ?
(a) पादप कोशिका में,
(b) जंतु कोशिका में,
(c) (a) और (b) दोनों,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर– (b)
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. कोशिका की खोज कब और किसने किया था ?
अथवा कोशिका के सर्वप्रथम दर्शन करने वाले वैज्ञानिक कौन थे ?
उत्तर- सन् 1665 ई० में राबर्ट हुक ने खोज किया था ।
प्रश्न 2. कोशिका सिद्धांत के प्रणेता कौन थे ?
उत्तर - एम० स्लीडन एवं टी० श्वान ।
प्रश्न 3. जीव शरीर की रचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्या है ?
उत्तर- कोशिका ।
प्रश्न 4. जीन कहाँ व्यवस्थित होते हैं ?
उत्तर- गुणसूत्र में ।
प्रश्न 5. जीवद्रव्य की सर्वप्रथम खोज किसने की ?
उत्तर - पुरकिन्जे एवं वानमोल ने ।
प्रश्न 6. कोशिका में श्वसन-कोशिकांग कहाँ होता है?
उत्तर- माइटोकॉन्ड्रिया में।
प्रश्न 7. लवक और सेलुलोस कहाँ पाये जाते हैं ?
उत्तर- पादप कोशिका में।
प्रश्न 8. अर्धसूत्रण के परिणाम स्वरूप कितनी कोशिकाएँ बनती है ?
उत्तर- चार अनुजात कोशिकाएँ ।
प्रश्न 9. आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं ?
उत्तर- लाइसोसोम को।
प्रश्न 10. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर - एम० नॉल एवं ई० रस्का (1932)।
प्रश्न 11. वर्णी लवक (क्रोमोप्लास्ट) पौधों के लिए किस प्रकार सहायक है ?
उत्तर- वर्णी लवक लाल, पीला अथवा नीला रंग का होता है जो फूलों, फलों एवं बीजों को आकर्षक रंग प्रदान करता है।
प्रश्न 12. अवर्णी लवक कहाँ मिलता है ?
उत्तर- जड़ में, इसी के कारण जड़ मटमैला होता है।
प्रश्न 13. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का सक्रिय स्थल कौन है ?
उत्तर- ग्रेना |
प्रश्न 14. पादप कोशिका की रिक्तिकाएँ चारों ओर से एक झिल्ली से घिरी रहती है इस झिल्ली को क्या कहते हैं ?
उत्तर- इस कोशिका को टोनोप्लास्ट कहते हैं ।
प्रश्न 15. पादप कोशिका का कौन-सा भाग निर्जीव होता है ?
उत्तर- कोशिका भित्ति ।
प्रश्न 16. एक प्रोकैरियोटी कोशिका का नाम लिखें।
उत्तर- नीलहरित शैवाल की कोशिका |
प्रश्न 17. कोशिका का बिजलीघर (उर्जा घर) किसे कहते है ?
अथवा, कौन-सा कोशिकांग कोशिका का ऊर्जा संयंत्र है ?
उत्तर- माइटोकॉन्ड्रिया ।
प्रश्न 18. पादप कोशिका का रसोईघर किसे कहते हैं ?
उत्तर- ऊर्जा उत्पादन।
प्रश्न 19. माइटोकॉन्ड्रिया का कोई एक कार्य लिखें ।
उत्तर–पादप कोशिका का रसोईघर 'हरित लवक' होता है।
प्रश्न 20. कोशिका के किस अंगक में ATP बनता है ?
उत्तर- माइटोकॉन्ड्रिया ।
प्रश्न 21. लाइसोसोम के निर्माण में कौन-सा कोशिकांग सहायक है ?
उत्तर- गॉल्जी उपकरण ।
प्रश्न 22. दो ऐसी कोशिकाओं के नाम लिखें जिनमें उनका अपना आनुवंशिक पदार्थ होता है ?
उत्तर- माइटोकॉन्ड्रिया और लवक ।
प्रश्न 23. क्रोमेटिन क्या है ?
उत्तर- आनुवंशिक पदार्थ ।
प्रश्न 24. कोशिका के अंदर प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
उत्तर - राइबोसोम में।
प्रश्न 25. क्रोसिंग ओवर किस कोशिका विभाजन में होता है ?
उत्तर- अर्धसूत्रण में।
प्रश्न 26. तारककाय कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर- कोशिका द्रव्य में
प्रश्न 27. जैव व्यवस्था का निम्नतम स्तर क्या है ?
उत्तर- आणविक स्तर |
प्रश्न 28. सबसे बड़ी जन्तु कोशिका कौन-सी है ?
अथवा सबसे बड़ी कोशिका किसकी है ?
उत्तर- शुतुरमुर्ग (Ostrich's) का अंडा ।
प्रश्न 29. लिपिड और प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
उत्तर- चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका (SER) में।
प्रश्न 30. लाइसोसोम में पाए जानेवाले शक्तिशाली पाचक इन्जाइम किस कोशिकांत द्वारा बनाए जाते हैं ?
उत्तर- खुरदरी अंतर्द्रव्यी जालिका द्वारा।
प्रश्न 31. विष एवं दवाओं के जहरीलेपन को समाप्त करने में कौन-सा कोशिक सहायक है ?
उत्तर- अन्तर्द्रव्यी जालिका।
प्रश्न 32. कौन-सा कोशिकांग पाचक थैली कहलाता है ?
उत्तर- लाइसोसोम |
प्रश्न 33. मनुष्य में कोशिकाओं की संख्या कितनी है ?
उत्तर- लगभग 1000 खरब (1014)
प्रश्न 34. केन्द्रिका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर- RNA (राइबोन्यूक्लीक एसिड)
प्रश्न 35. प्रोटीन संश्लेषण के लिए कौन-सा कोशिकांग आवश्यक है ?
उतर- राइबोसोम (Ribosome).
प्रश्न 36. सबसे बड़ी पादप कोशिका का नाम लिखें।
उत्तर- एसीटेबुलेरिया (Acetabularia).
प्रश्न 37. हमारे शरीर की सबसे छोटी तथा बड़ी कोशिका का नाम लिखें।
उत्तर- सबसे छोटी कोशिका- लिम्फोसाइट (Lymphocyte),
सबसे बड़ी कोशिका- तंत्रिका कोशिका (Neuron),
प्रश्न 38. सबसे लम्बी जन्तु कोशिका किसकी है?
उत्तर- तंत्रिका कौशिका (Nerve celfy.
प्रश्न 39. पौधों में सबसे बड़ी कोशिका किसकी है ?
उत्तर- ऐसीटेबुलेरिया (Acetabularia) पौधे की।
प्रश्न 40. पौधे की सबसे लम्बी कोशिका किसकी है ?
उत्तर- दृढ़ कोशिका (Sclerenchyma).
प्रश्न 41. हमारे शरीर में सबसे छोटी कोशिका कौन-सी है?
उत्तर- लिम्फोसाइट (Lymphocyte).
प्रश्न 42. हरित लवक कहाँ पाए जाते हैं ?
उत्तर- पादप कोशिकाओं में ।
प्रश्न 43. डी०एन०ए० का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- डिऑक्सी राइबोज न्यूक्लिक अम्ल ।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. कोशिका की खोज किसने और कैसे की ?
उत्तर- कोशिका की खोज सर्वप्रथम रॉबर्ट हुक ने (1665) में की। उन्होंने कार्क की एक महीन काट में मधुमक्खी के छत्ते के समान कोठरियाँ देखी जिन्हें उन्होंने कोशिका (सेल – Cell) का नाम दिया ।
प्रश्न 2. कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?
उत्तर- सभी जीव कोशिकाओं के बने होते हैं। ये जीवन की मूलभूत इकाई हैं। जीवित कोशिका में मूलभूत कार्य करने की क्षमता होती है अतः इसे जीवन की संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई कहते हैं ।
प्रश्न 3. किन्हीं तीन कोशिकांगों के नाम लिखें ।
उत्तर- (i) अन्तर्द्रव्यी जालिका,
(ii) गॉल्जी उपकरण,
(iii) लाइसोसोम ।
प्रश्न 4. कोशिका के तीन प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र कौन से हैं ?
उत्तर- कोशिका के तीन प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र हैं–
(i) कोशिका झिल्ली,
(ii) केन्द्रक,
(iii) कोशिका द्रव्य ।
प्रश्न 5. ससीम केन्द्रक कोशिका (Eukaryotic cell) क्या है ?
उत्तर- वह कोशिका जिसके कोशिका द्रव्य में झिल्ली से घिरे कोशिकांग विद्यमान होते हैं ससीम केन्द्रक कोशिका कहलाते हैं। प्राणी एवं पौधे ससीम केन्द्रक कोशिकाओं से बने होते हैं ।
प्रश्न 6. असीम केन्द्रक कोशिका (Prokaryotic cell) क्या है ?
उत्तर - वह कोशिका जिसमें केन्द्रीय झिल्ली नहीं होती केंद्रक पदार्थ केवल एक गुणसूत्र से बने हुए कोशिका द्रव्य के सीधे संपर्क में होता है तथा झिल्ली से घिरे अन्य कोशिकांग भी विद्यमान नहीं होते, असीम केन्द्रक कोशिका कहलाती है।
प्रश्न 7. क्रोमैटिन, क्रोमेटिड और क्रोमोसोम में अंतर बताएँ ।
उत्तर- क्रोमेटिन- जब कोशिका में विभाजन नहीं होता है तब क्रोमोसोम केन्द्रक में बहुत पास-पास संकुचित रहते हैं जिसे क्रोमेटिन कहा जाता है।
क्रोमेटिड - क्रोमोसोम लम्बवत् रूप से विभाजित होकर दो अर्द्धसूत्र बनाता है जिसे कार्बोहाइड्रेट कहते हैं। दोनों क्रोमोटिक सेन्ट्रोमीयर के द्वारा जुड़े रहते हैं।
क्रोमोसोम- क्रोमोसोम पतले धागे जैसी रचना है जो प्रत्येक कोशिका के केंन्द्रक में पाया जाता है। कोशिका विभाजन के समय क्रोमोटिन क्रोमोसोम में रूपांतरित होता है। क्रोमोसोम में बहुत-से जीन होते हैं जो आनुवंशिक गुण के लिए उत्तरदायी होते हैं ।
प्रश्न 8. प्लाज्मा झिल्ली और कोशिका भित्ति में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर- प्लाज्मा झिल्ली और कोशिका भित्ति में अंतर–
प्लाज्मा झिल्ली
(a) यह प्लाज्मा प्रोटीन की बनी होती है तथा यह जीवित होती है ।
(b) यह पादप तथा जन्तु कोशिकाएँ दोनों में पायी जाती है।
(c) यह पारगम्य होती है।
(d) यह मुलायम तथा लचीली होती है।
कोशिका भित्ति
(a) यह सेलूलोज की बनी होती है। यह जीवित या मृत होती है।
(b) यह केवल पादप कोशिकाओं में पायी जाती है।
(c) यह अर्धपारगम्य होती है।
(d) यह कठोर होती है।
प्रश्न 9. जीन क्या है ? इसके कार्यों के बारे में लिखें।
उत्तर- जीन डी० एन० ए० का एक खण्ड है। जीन गुणसूत्रों की लंबाई में एक रैखिक क्रम में व्यवस्थित होते हैं। एक जीन गुणसूत्र की कार्यात्मक इकाई है। एक जीन एक या कई कोशिका कार्यों के लिए उत्तरदायी हो सकता है।
प्रश्न 10. कोशिका में विद्यमान दोनों न्यूक्लिक एसिड का नाम बताएँ। वे क्या कार्य करते हैं ?
उत्तर- कोशिका में विद्यमान न्यूक्लिक एसिड है
(i) डी० एन० ए० (डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड)- यह आनुवंशिक सूचनाओं को संचित करने व एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में प्रेषित करने के लिए उत्तरदायी है।
(ii) आर० एन० ए० (राइबो न्यूक्लिक एसिड)- यह कोशिका द्रव्य में प्रोटीन बनाने में सहायता करता है।
प्रश्न 11. प्लाज्मा झिल्ली के कौन-कौन से कार्य हैं ?
उत्तर- प्लाज्मा झिल्ली पादप तथा जंतु कोशिकाओं में पाए जाते है। इसके कार्य निम्नांकित हैं–
(i) यह कोशिका के भीतर के सभी पदार्थ को घेरे रहती है।
(ii) यह कोशिकाओं को आकृति प्रदान करती है।
(iii) यह विभिन्न पदार्थों को कोशिकाओं के अन्दर तथा बाहर आने जाने देती है।
(iv) इसके अन्दर कोशिका केन्द्रक होता है।
(v) प्लाज्मा झिल्ली द्वारा परिवहन का भी कार्य होता है।
प्रश्न 12. राइबोसोम और सेन्ट्रोसोम में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर- राइबोसोम और सेन्ट्रोसोम में अन्तर–
राइबोसोम
(a) ये सूक्ष्म दानेदार गोल रचनाएँ होती हैं।
(b) राइबोसोम एमिनो अम्ल से प्रोट्रीन का संश्लेषण करता है।
(c) राइबोसोम R.N.A. तथा प्रोटीन के बने होते है।
(d) यह अंतः प्रद्रव्यी जाली से जुड़ी होती हैं।
सेन्ट्रोसोम
(a) एक सूक्ष्म पारदर्शक काय है। |
(b) यह सूक्ष्म बिंदु की आकार के संरचना में महीन तारक किरणें होती हैं।
(c) यह जंतु कोशिकाओं में पाई जाती है।
(d) यह जंतु कोशिकाओं में केंद्रक के बाहर स्थित होते हैं ।
प्रश्न 13. लवक पर टिप्पणी लिखें ।
उत्तर- लवक केवल पादप कोशिका में पाए जाते है अधिकतर लवक में वर्णक (रंजक) होते हैं। इनकी दीवारें भी दोहरी झिल्ली की बनी होती है। लेकिन इसमें किस्ट्री जैसी रचनाएँ नहीं होती हैं ।
कई प्रकार के कार्यों के लिए लवक को तीन श्रेणियों में रखा गया है -
(i) संगहरित श्वेत कणक अथवा अवर्णी लवक जो स्ट्रार्च कणिकाओं तथा तेल की बूँदों को एकत्रित करता है।
(ii) वर्णक क्रोमोप्लास्ट विभिन्न रंगों वाले होते है जो पौधों के पुष्पों तथा फलों को रंग प्रदान करते हैं ।
(iii) पर्णहरित (क्लोरोप्लास्ट) जो हरें रंगों की होती है जो प्रकाश संश्लेषण द्वारा आहार तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
प्रश्न 14. लाइसोसोम पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर- ये एक परत वाली झिल्लियों से घिरी थैलियाँ होती है। जो कोशिका द्रव्य में बिखरी हुई पायी जाती है। इन थैलियों में पाचक इन्जाइम होते है, जो लाइसोसोम कोशिका में पहुँचाने वाले बड़े-बड़े कणों का पाचन करता है। इसको साथ-साथ जीवाणु तथा विषाणु का वाश भी करता है। यदि किसी कारण वश लाइसोसोम फट जाए तो इसके इन्जाइम (हाइड्रोलिटिक इन्जाइम) कोशिका द्रव्य में फैल कर सारे कोशिकांगों को घुला देती है। जिससे कोशिका की मृत्यु हो जाती है इसी कारण लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहा जाता है।
प्रश्न 15. परॉक्सिसोम क्या है ?
उत्तर- ये छोटे झिल्लियों से घिरे हुए थैले है इसमें प्रवल ऑक्सीकरण इन्जाइम पाए जाते है, जो अधिकतर वृक्क और यकृत (लीवर) कोशिकाओं में मिलते है। इनमें कुछ ऑक्सीकरण क्रियाएँ पूरा करने की विशेषता होती है जो कुछ विषैले पदार्थों को नष्ट कर देते है।
प्रश्न 16. माइटोकॉन्ड्रिया, लाइसोसोम और क्लोरोप्लास्ट के एक-एक कार्य लिखें।
उत्तर- (i) माइटोकॉन्ड्रिया - यह कोशिकीय श्वसन का सक्रिय स्थल होता है।
(ii) लाइसोसोम – यह कोशिका में पहुँचने वाले बड़े कणों का पाचन करते हैं।
(iii) क्लोरोप्लास्ट- इनके कारण पत्तियाँ और तने हरे रंग के होते हैं।
प्रश्न 17. क्लोरोप्लास्ट, क्रोमोसोम तथा ल्यूकोप्लास्ट में अन्तर बताएँ।
उत्तर- क्लोरोप्लास्ट- यह मुख्यतः पत्तियों और नये तनों में पाये जाते हैं। इन्हीं के कारण पत्तियाँ और तने हरे रंग के होते हैं।
क्रोमोसोम- क्रोमोसोम पतले धागे जैसी रचना है जो प्रत्येक कोशिका के केंन्द्रक में पाया जाता है। कोशिका विभाजन के समय क्रोमोटिन क्रोमोसोम में रूपांतरित होता है। क्रोमोसोम में बहुत-से जीन होते हैं जो आनुवंशिक गुण के लिए उत्तरदायी होते हैं।
ल्यूकोप्लास्ट- ये रंगहीन होते हैं। ये प्रायः अंडाकार, दण्डाकार अथवा तन्तुवत होते हैं। ये फलों, कंदों, प्रकंदों एवे घनकंदों की कोशिकाओं में पाये जाते हैं। ये पोषक पदार्थों के संग्रह का कार्य करते हैं।
प्रश्न 18. CO₂ तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अन्दर तथा बाहर जाते हैं ? इस पर चर्चा करें ।
उत्तर- CO₂ की सांद्रता जब कोशिका में उच्च हो जाती है विसरण द्वारा ये कोशिका से बाहर निकल जाती हैं और जब CO₂ की सांद्रता निम्न होती है, तो बाहर से यह कोशिका में आ जाती है ।
जल के अणु परासरण के कारण कोशिका की वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा उच्च जल की सांद्रता से निम्न जल की सांद्रता की ओर जाता है।
प्रश्न 19. प्लैज्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं ?
उत्तर- प्लैज्मा झिल्ली कुछ पदार्थों को अंदर अथवा बाहर आने-जाने देती है। यह अन्य पदार्थों की गति को भी रोकती है। इसलिए कोशिका झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली भी कहते हैं ।
प्रश्न 20. क्या आप दो ऐसे अंगकों का नाम बता सकते हैं जिनमें अपना आनुवंशिक पदार्थ होता है ?
उत्तर- हाँ, (i) माइटोकॉन्ड्रिया, (ii) प्लैस्टिड |
प्रश्न 21. यदि किसी कोशिका का संगठन किसी भौतिक अथवा रासायनिक प्रभाव के कारण नष्ट हो जाता है, तो क्या होगा ?
उत्तर- यदि कोशिका संघठन नष्ट हो जाता है तो कोशिका अपने कुछ आधारभूत कार्य जैसे श्वसन, पोषण तथा उत्सर्जन आदि नहीं कर सकती तथा प्रोटीन का निर्माण नहीं कर सकती जिससे जीव के समस्त कार्य रुक जाएँगे तथा जीव की मृत्यु हो सकती है।
प्रश्न 22. यदि प्लेज्मा झिल्ली फट जाए अथवा टूट जाए तो क्या होगा ?
उत्तर- प्लेज्मा झिल्ली कोशिका का एक बाह्य आवरण है जो कोशिका के आन्तरिक पदार्थों को बाह्य वातावरण से अलग करती है। इसकी प्रकृति अर्द्धपारगम्य होती है। यदि यह फट जाती है तो कोशिका का आन्तरिक पदार्थ बाह्य वातावरण से मिल जाएगा तथा चयनात्मक कार्य समाप्त हो जाता है।
प्रश्न 23. लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं ?
उत्तर- जब कोशिका नष्ट होती है तो लाइसोसोम फट जाते हैं तथा एन्जाइम अपनी ही कोशिका को खा (पचा) लेते हैं। अतः लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहते हैं।
प्रश्न 24. कोशिका का कौन-सा अंगक बिजलीघर है ? और क्यों ?
उत्तर- माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा संयंत्र कहते हैं। माइटोकॉन्ड्रिया में ऊर्जा का निर्माण होता है जो ATP के रूप में एकत्र होती है। यह ऊर्जा बहुत-सी जैविक प्रक्रियाओं में काम आती है। अतः माइटोकॉन्ड्रिया को ऊर्जा संयंत्र कहते हैं।
प्रश्न 25. कोशिका झिल्ली को बनाने वाले लिपिड तथा प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
उत्तर- कोशिका झिल्ली का निर्माण करने वाले लिपिडों व प्रोटीन का संश्लेषण अन्तर्द्रव्यी जालिका में होता है।
प्रश्न 26. यदि गॉल्जी उपकरण न हो तो कोशिका के जीवन में क्या होगा ?
उत्तर - यदि कोशिका में गॉल्जीकाय न हो तो अन्तर्द्रव्यी जालिका में बने पदार्थों का कोशिका के अन्दर व बाहर आवश्यक भागों को स्थानान्तरण बन्द हो जाएगा। लाइसोसोम का निर्माण नहीं होगा जिसमें बहुत से एन्जाइमों व हार्मोनों का निर्माण नहीं होगा जिससे कोशिका से अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन नहीं होगा। इन सबसे कोशिका का जीवन कम हो जाएगा।
प्रश्न 27. अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है।
उत्तर- अमीबा एक कोशकीय जीव है। अमीबा की कोशिका में रसधानियाँ होती हैं । इनमें से एक खाद्य रिक्तिका होती है। खाद्य रसधानी भोजन से भरी होती है। इससे अमीबा अपना भोजन प्राप्त करता है।
प्रश्न 28. परासरण क्या है ?
उत्तर- वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा पानी के अणुओं की उच्च सान्द्रण क्षेत्र से निम्न सान्द्रण क्षेत्र की तरफ गति को परासरण कहते हैं। पानी की गति उसमें घुले हुए पदार्थों पर निर्भर करती है ।
प्रश्न 29. पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका में कौन-कौन सी समानताएँ हैं ?
उत्तर- पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका में समानताएँ–
पादप कोशिकाएँ
(a) इसमें केन्द्रक होता है।
(b) इसमें लाइसोसोम होता है।
(c) इसमें प्लैज्मा झिल्ली होता है।
(d) इसमें गॉल्जी उपकरण होता है।
(e) इसमें केंद्रीय झिल्ली होता है।
जन्तु कोशिकाएँ
(a) इसमें भी केन्द्रक होता है।
(b) इसमें भी लाइसोसोम होता है।
(c) इसमें भी प्लैज्मा झिल्ली होता है
(d) इसमें भी गॉल्जी उपकरण होता है।
(e) इसमें भी केंद्रीय झिल्ली होता है।
प्रश्न 30. पादप कोशिकाओं तथा जंतु कोशिकाओं में तुलना करें।
उत्तर-जन्तु व पादप कोशिका में तुलना–
पादप कोशिकाएँ
(a) पादप कोशिका में सैल्यूलोज की बनी कोशिका भित्ति होती है।
(b) इसमें हरित लवक पाए जाते हैं।
(c) इसमें बड़ी-बड़ी रिक्तिकाएँ होती हैं।
(d) इसमें सेन्ट्रोसोम नहीं होता।
जन्तु कोशिकाएँ
(a) जन्तु कोशिका में कोशिका भित्ति
नहीं होती।
(b) इसमें हरित लवक नहीं होते।
(c) इसमें रिक्तिकाएँ पाई नहीं जाती या बहुत छोटी होती हैं।
(d) इसमें सेन्ट्रोसोम होता है।
प्रश्न 31. प्रोकैरियोटी कोशिकाएँ (असीमकेंद्रक) यूकैरियोटी कोशिकाओं (ससीमकेंद्रक) से किस प्रकार भिन्न होती हैं ?
उत्तर–
प्रोकैरियोटी कोशिका
(a) आकार प्राय: छोटा
(1μ– 10μ) 1μ =10⁻⁶m
(b) केन्द्रक क्षेत्र या न्यूक्लिआइड किसी झिल्ली से घिरा हुआ नहीं होता है ।
(c) इनमें केवल एक गुणसूत्र पाया जाता है।
(d) इनमें केन्द्रिका नहीं पायी जाती है।
यूकॅरियोटी कोशिका
(a) आकार प्रायः बड़ा (5μ-100μ)
(b) केन्द्रक क्षेत्र एक झिल्ली द्वारा घिरा हुआ होता है।
(c) इनमें केवल एक से अधिक गुणसूत्र पाये जाते हैं।
(d) इनमें केन्द्रिका पायी जाती है।
प्रश्न 32. एक कोशिका के मुख्य कार्यात्मक क्षेत्र कौन-से हैं ? एक चित्र की सहायता से स्पष्ट करें।
उत्तर - एक कोशिका के तीन प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र होते हैं, जो निम्नांकित हैं–
(i) कोशिका झिल्ली- कोशिका झिल्ली लिपिड तथा प्रोटीन की बनी होती है। यह कोशिका के अव्यवों को यान्त्रिक सुरक्षा प्रदान करती है। कोशिका झिल्ली जीव द्रव्य तथा केंद्रक को चारों ओर से घेरे रहती है।
(ii) केंद्रक- कोशिका के केंद्र के समीप स्थित गोल या अण्डाकार रचना केंद्रक कहलाती है। केंद्रक के चारों ओर एक दो परत वाली झिल्ली होती है। जिसे केंद्रक झिल्ली कहते हैं। केंद्रक झिल्ली केंद्रक द्रव्य को अलग-अलग करती है।
केंद्रक झिल्ली द्वारा केंद्रक द्रव्य के माध्यम पदार्थों का स्थानान्तरण होता है।
केंद्रक के प्रमुख अव्यव इस प्रकार है–
(a) क्रोमेटिन- केंद्रक में केंद्रक झिल्ली के समीप क्रोमेटिन पाया जाता है। यह तन्तुओं के एक ताने-बाने के रूप में होता है। क्रोमेटिन में मुख्यत: D.N.A. पाया जाता है।
(b) केन्द्रिका- इसमें R.N.A. पाया जाता है।
(iii) कोशिका द्रव्य– केन्द्रक के अतिरिक्त कोशिका का शेष भाग कोशिका द्रव्य कहलाता है। इसमें विभिन्न कोशिकांग पाए जाते हैं। ये कोशिकांग कोशिका के विभिन्न कार्य करते है।
चित्रात्मक प्रश्न
प्रश्न 1. एक जन्तु कोशिका का नामांकित चित्र बनाएँ।
उत्तर–

चित्र- जन्तु कोशिका
प्रश्न 2. एक पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाएँ।
उत्तर–

चित्र- पादप कोशिका
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here