आधुनिक भारत के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक - वेंकटरामन रामकृष्णन (जन्म-1952)



2009 में रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वेंकटरामन रामकृष्णन भारतीय मूल के वैज्ञानिक हैं।
इन यह पुरस्कार कोशिका के अंदर प्रोटीन का निर्माण करने वाले राइबोसोम की संरचना एवं कार्यप्रणाली के क्षेत्र में उपलब्धि से कारगर एंटीबायोटिक्स को विकसित करने में मदद मिलेगी।

ये रॉयल सोसायटी के अध्यक्ष (2015-2020) रह चुके हैं। वेंकटरामन रामकृष्णान ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से भी जुड़े हैं एवं
यूनिवर्सिटी की एमआरसी लैबोरेटरी ऑफ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के स्ट्रक्चरल स्टडीज विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक हैं। रामकृष्णन का नाम
हिस्टोन और क्रोमैटिन की संरचना कार्य के लिये भी जाना जाता है। विज्ञान के क्षेत्र में इनके बहुमूल्य योगदान को देखते हुए 2010 में इन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया।

Previous Post Next Post