Advertica

 आधुनिक भारत के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक - टेस्सी थॉमस (जन्म-1963)



‘मिसाइल-वुमन ऑफ इंडिया' या 'अग्निपुत्री' कहलाने वाली टेस्सी थॉमस को बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के विकास में महती भूमिका के लिये जाना जाता है। 

वे देश में मिसाइल परियोजना की अगुवाई करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक हैं। अग्नि श्रेणी की लगभग सभी मिसाइल परियोजनाओं से जुड़ी रही थॉमस ने इस मिसाइल का विकास करने वाली टीम को दिशानिर्देश देने का काम किया।

डॉ. कलाम को अपना आदर्श मानने वाली टेस्सी थॉमस देश में ठोस प्रणोदक प्रणाली की चोटी की एक्सपर्ट है। साथ ही, इनकी गाइडेड
मिसाइल सिस्टम में भी विशेषज्ञता है। इन दोनों विशेषताओं का एक साथ मिलन दुनिया के एक-दो वैज्ञानिकों में ही मिलता है। अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर आज डॉ. थामस अग्नि परियोजना की निदेशक है।

लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवॉर्ड (2012) जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार सम्मानित डॉ. टेस्सी थॉमस का मानना है, "विज्ञान में प्रतिभा सर्वश्रेष्ठ होती
है, यहाँ कोई जेंडर कमजोर या मजबूत नहीं होता बल्कि प्रतिभा ही उसे मजबूत बनाती है और इसलिये विज्ञान में कोई जेंडर नहीं होता है।"

Previous Post Next Post