Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

 Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

BSEB Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 1.
विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो
उत्तर :
(A) चार

प्रश्न 2.
‘अगला जन्म मेरे अनुकूल होगा।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।
(A) मेरे
(B) अगला
(C) अनुकूल
(D) जन्म
उत्तर :
(B) अगला

प्रश्न 3.
‘संकरी गली में धूप के दर्शन नहीं होते।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।
(A) दर्शन
(B) धूप
(C) संकरी
(D) गली
उत्तर :
(C) संकरी

प्रश्न 4.
‘बालक अबोध है, उसकी गलती पर ध्यान न दें।’ इस वाक्य में विशेषण पद धुनें।
(A) बालक
(B) अबोध
(C) गलती
(D) ध्यान
उत्तर :
(B) अबोध

प्रश्न 5.
‘आदरणीय गुरुओं ने मुझे आशीर्वाद दिया।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।
(A) मुझे
(B) आशीर्वाद
(C) आदरणीय
(D) गुरुओं
उत्तर :
(C) आदरणीय

प्रश्न 6.
‘मेरी माताजी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।
(A) माताजी
(B) धार्मिक
(C) मेरी
(D) प्रवृत्ति
उत्तर :
(B) धार्मिक

प्रश्न 7.
‘रामचरितमानस में अनेक मार्मिक प्रसंग आए हैं।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।
(A) मार्मिक
(B) अनेक
(C) रामचरितमानस
(D) प्रसंग
उत्तर :
(A) मार्मिक

प्रश्न 8.
‘बरसात में मेरे नगर की स्थिति नारकीय हो जाती है।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।
(A) बरसात
(B) नगर
(C) स्थिति
(D) नारकीय
उत्तर :
(D) नारकीय

प्रश्न 9.
‘दर्शन’ का विशेषण है|
(A) दार्शनिक
(B) दर्शन
(C) दया
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) दार्शनिक

प्रश्न 10.
‘धर्म’ का विशेषण होता है.
(A) धार्मिक
(B) अधार्मिक
(C) अधर्म
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) धार्मिक

प्रश्न 11.
‘जल’ का विशेषण होता है
(A) पानी
(B) जलीय
(C) जल
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(B) जलीय

प्रश्न 12
मीठा आम में मीठा शब्द क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(C) विशेषण

प्रश्न 13.
‘पाँच घोड़े’ में पाँच शब्द कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सर्वनामिका
उत्तर :
(B) संख्यावाचक

प्रश्न 14.
मोहन ……………. चतुर है। रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
(A) तेज
(B) बहुत
(C) बहुतेरे
(D) बाधित
उत्तर :
(B) बहुत

प्रश्न 15.
मोहन अब ………… स्वच्थ है। रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
(A) तेज
(B) बहुत
(C) बहुतेरे
(D) पूर्ण
उत्तर :
(D) पूर्ण

प्रश्न 16.
‘परिवार’ का विशेष्य होता है
(A) पाशविक
(B) पारिवारिक
(C) पौराणिक
(D) पार्थी
उत्तर :
(B) पारिवारिक

प्रश्न 17.
‘लाल’ ………….. वाचक विशेषण है। रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
(A) गुण
(B) संख्या
(C) परिमाण
(D) सार्वनामिक
उत्तर :
(A) गुण

Previous Post Next Post