Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 7 in Hindi

 Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 7 in Hindi

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 7 in Hindi

प्रश्न 1.
किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के वायु के बराबर आकार का सीधा प्रतिबिम्ब बनता है तो दर्पण होगा
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) समतल तथा उत्तल
उत्तर:
(c) समतल

प्रश्न 2.
प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर:
(b) दो

प्रश्न 3.
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किस उपकरण से संभव होता है?
(a) दर्पण
(b) लेंस
(c) प्रिज्म
(d) काँच की सिल्ली
उत्तर:
(c) प्रिज्म

प्रश्न 4.
किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी
(a) 50 सेमी
(b) 40 सेमी
(c) 25 सेमी
(d) 10 सेमी
उत्तर:
(c) 25 सेमी

प्रश्न 5.
मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है
(a) उत्तल
(b) कोई लेंस नहीं होता
(c) अवतल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) उत्तल

प्रश्न 6.
निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए, प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(a) जल
(b) काँच
(c) प्लास्टिक
(d) मिट्टी
उत्तर:
(d) मिट्टी

प्रश्न 7.
निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस धुंधला या अपारदर्शी हो जाता है
(a) निकट-दृष्टि
(b) मोतियाबिंद
(c) दीर्घ-दृष्टि
(d) जरा-दूरदर्शिता
उत्तर:
(b) मोतियाबिंद

प्रश्न 8.
विद्युत धारा का S.I. मात्रक है
(a) वाट
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) एम्पियर
उत्तर:
(d) एम्पियर

प्रश्न 9.
1, 2, और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा
(a) 1 ओम
(b) 2 ओम
(c) 3 ओम
(d) 6 ओम
उत्तर:
(d) 6 ओम

प्रश्न 10.
ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता है?
(a) विभवान्तर
(b) धारा
(c) ताप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) ताप

प्रश्न 11.
निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
(a) I2R
(b) IR2
(c) VI
(d) V2/R
उत्तर:
(b) IR2

प्रश्न 12.
डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है?
(a) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्ट धारा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों

प्रश्न 13.
पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) सूर्य
(d) चन्द्रमा
उत्तर:
(c) सूर्य

प्रश्न 14.
ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है
(a) O2
(b) NH3
(c) CO2
(d) N2
उत्तर:
(c) CO2

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) H2S
(d) O2
उत्तर:
(d) O2

प्रश्न 16.
रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?
(a) (s)
(b) (l)
(c) (aq)
(d) (g)
उत्तर:
(c) (aq)

प्रश्न 17.
इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(a) pH = 1
(b) pH = 5
(c) pH = 8
(d) pH = 10
उत्तर:
(a) pH = 1

प्रश्न 18.
निम्नांकित में कौन लवण है?
(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH
उत्तर:
(b) NaCl

प्रश्न 19.
धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है
(a) एथेन
(b) मिथेन
(c) एथाइन
(d) एथिलीन
उत्तर:
(c) एथाइन

प्रश्न 20.
जब एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170°C पर गर्म किया जाता है, तब बनता है
(a) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) C2H4

प्रश्न 21.
-COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(a) किटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) अम्ल
(d) ईथर
उत्तर:
(c) अम्ल

प्रश्न 22.
एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है
(a) -OH
(b) -CHO
(c) -COOH
(d) >CO
उत्तर:
(a) -OH

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन सहसंयोजी यौगिक है?
(a) NaCl
(b) CH4
(c) CaCl2
(d) Na2O2
उत्तर:
(b) CH4

प्रश्न 24.
आधुनिक आवर्त्त-सारणी में कुल समूह हैं
(a) 18
(b) 8
(c) 7
(d) 10
उत्तर:
(a) 18

प्रश्न 25.
कैल्सियम का परमाणु संख्या क्या है?
(a) 20
(b) 12
(c) 15
(d) 18
उत्तर:
(a) 20

प्रश्न 26.
निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(a) Cu
(b) Hg
(c) Ag
(d) Au
उत्तर:
(a) Cu

प्रश्न 27.
कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी
(c) समभोजी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) मृतजीवी

प्रश्न 28.
भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) अपचयन
(d) विस्थापन
उत्तर:
(a) उपचयन

प्रश्न 29.
रक्त क्या है?
(a) कोशिका
(b) उत्तक
(c) पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) उत्तक

प्रश्न 30.
वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है
(a) ग्राही
(b) प्रभावक
(c) उत्तरदायित्व
(d) बेचैनी
उत्तर:
(a) ग्राही

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में से कौन-सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है?
(a) एड्रीनल
(b) थायराइड
(c) पैराथायराइड
(d) पिट्यूटरी
उत्तर:
(d) पिट्यूटरी

प्रश्न 32.
एकलिंगी पादप का उदाहरण है
(a) सरसों
(b) पपीता
(c) उड़हुल
(d) मटर
उत्तर:
(b) पपीता

प्रश्न 33.
यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) जीवाणु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) कवक

प्रश्न 34.
पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जनननांग है?
(a) स्त्रीकेसर
(b) पुंकेसर
(c) परागकण
(d) परागकोष
उत्तर:
(a) स्त्रीकेसर

प्रश्न 35.
सही आहार श्रृंखला है
(a) चिड़िया साँप घास
(b) मछली घास गाय
(c) बकरी घास हिरण
(d) घस हिरण शेर
उत्तर:
(d) घस हिरण शेर

प्रश्न 36.
निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते
उत्तर:
(c) जंगली जानवर

प्रश्न 37.
कोलिफार्म
(a) वायरस है
(b) जीवाणु है
(c) कवक है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) जीवाणु है

प्रश्न 38.
निम्न में से प्राकृतिक संसाधन है
(a) कोयला
(b) वन्य जीवन
(c) वन
(d) ऊपर दिए सभी
उत्तर:
(d) ऊपर दिए सभी

प्रश्न 39.
प्राकृतिक चयन द्वारा जैव विकास का सिद्धांत दिया
(a) मेंडल
(b) डार्विन
(c) लेमार्क
(d) बेहैल
उत्तर:
(b) डार्विन

प्रश्न 40.
DNA के द्विकुण्डिलत संरचना में इनमें कौन नाइट्रोजन युक्त क्षार नहीं है?
(a) एडीनीन
(b) थाइमीन
(c) साइटोसीन
(d) साइटोकाइनेटिक
उत्तर:
(c) साइटोसीन

Previous Post Next Post