Advertica

 Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 12 जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 12 जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग

प्रश्न 1.
निम्न में से कौन-से कथन GM फसलों से होने वाली हानियों के संबंध में गलत हैं?
(a) GM फसलें मानव स्वास्थ्य को एलर्जिक क्रिया द्वारा प्रभावित करती हैं।
(b) व्यावसायिक फसलों में पारजीन देशी जातियों को संकटग्रस्त कर सकते हैं, उदाहरण-Bt जीव विष जीन पराग में अभिव्यक्त होकर पॉलोनेटर्स, जैसे-मधुमक्खियों के लिए संकट उत्पन्न कर सकता
(c) GM फसलों का उत्पादन प्राकृतिक वातावरण को हानि पहुंचाता है और यह हमेशा महंगा होता है।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 2.
ट्रान्सजीन विधि द्वारा विकसित ‘स्वर्ण चावल’ निग्न से परिपूर्ण होता है
(a) लाइसीन को उच्च मात्रा से
(b) मेथियोनीन को उच्च मात्रा से
(c) ग्लूटेनिन को उच्च मात्रा से
(d) विटामिन A की उच्च मात्रा से ।
उत्तर:
(d) विटामिन A की उच्च मात्रा से ।

प्रश्न 3.
जैव प्रौद्योगिकी के निम्न सभी उपयोग भोज्य उत्पादन को बढ़ाने के
लिये हैं, केवल इसे छोड़कर
(a) एपीकल्चर
(b) कृषि रसायन पर आधारित कृषि ।
(c) कार्बनिक खेती
(d) अनुवांशिकता : अभियांत्रिकीय फसलों पर आधारित कृषि ।
उत्तर:
(a) एपीकल्चर

प्रश्न 4.
कृषि रसायन पर आधारित कृषि में शामिल हैं
(a) उर्वरक और कीटनाशक
(b) अनुवांशिकत: रूपान्तरित फसलें
(c) RNA अंतरक्षेप
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(a) उर्वरक और कीटनाशक

प्रश्न 5.
स्वर्ण धान इसकी उपस्थिति के कारण पीले रंग का होता है
(a) राइबोफ्लेविन
(b) B – कैरोटीन
(c) विटामिन BI
(d) जटिल अनुवांशिक पदार्थ
उत्तर:
(b) B – कैरोटीन

प्रश्न 6.
अनुवांशिकतः रूपान्तरित फसलों से संबंधित निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इससे फसलों की अजैविक प्रतिबलों (Stress) को सहने की शक्ति बढ़ती है।
(b) इससे पौधों द्वारा खनिजों के उपयोग की दक्षता कम होती है।
(c) यह फसल कटने के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है।
(d) वह भोज्य पदार्थों के पोषण मान को बढ़ाता है।
उत्तर:
(b) इससे पौधों द्वारा खनिजों के उपयोग की दक्षता कम होती है।

प्रश्न 7.
RNA अंतरक्षेप प्रक्रिया का उपयोग तम्बाकू के पौधों को निम्न के लिए प्रतिरोधक बनाने हेतु होता है
(a) बेसिलस थूरीनजिएसिस
(b) मेलोइडोगाइन इनकॉग्नीटा
(c) मक्खियों और मच्छर
(d) (a) और (b) दोनों।
उत्तर:
(d) (a) और (b) दोनों।

प्रश्न 8.
एक कीट के शरीर में Bt जीव विष के अक्रियाशील रूप अर्थात् प्राक्-जीव विष को निम्न में से क्या क्रियाशील रूप में परिवर्तित करता है?
(a) आहारनाल का ताप
(b) लार में उपस्थित एन्जाइम्स
(c) आहारनाल का क्षारीय pH
(d) कोई विशेष कारण नहीं है।
उत्तर:
(c) आहारनाल का क्षारीय pH

प्रश्न 9.
Bt – मक्का को मक्का छेदक रोग से निम्न जीन के प्रवेश द्वारा प्रतिरोधी बनाया जाता है
(a) क्राई I Ab
(b) क्राई II Ab
(c) ampR
(d) Trp
उत्तर:
(a) क्राई I Ab

प्रश्न 10.
Bt – जीव विष कीटों को निम्न द्वारा मारता है
(a) प्रोटीन संश्लेषण को बाधित करके
(b) अधिक मात्रा में ताप उत्पन्न करके
(c) मध्य आहारनाल की एपीथिलियल कोशिकाओं को छिद्रित करके, कोशाओं को फूलाकर नष्ट करता है।
(d) जैव संश्लेषिक मार्ग को बाधित करके।
उत्तर:
(c) मध्य आहारनाल की एपीथिलियल कोशिकाओं को छिद्रित करके, कोशाओं को फूलाकर नष्ट करता है।

प्रश्न 11.
नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु ‘निफ (Nif)’ जीन को अनाज वाले पौधों जैसे गेहूँ, ज्वार आदि में किसकी क्लोनिंग द्वारा प्रवेश कराया जाता है?
(a) राइजोबियम मैलीलोटी
(b) बेसिलस थूरोनजिसिस
(c) राइजोपस स्टोलोनीफर
(d) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमोफेशिएन्स
उत्तर:
(a) राइजोबियम मैलीलोटी

प्रश्न 12.
ट्रान्सजेनिक पौधा ‘फ्लेवर सेवर’, किस हेतु एक कृत्रिम जीन को निहित रखता है?
(a) फल परिवहन में विलम्ब हेतु
(b) लंबे जीवन काल के लिए
(c) स्वाद को बढ़ाने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(b) लंबे जीवन काल के लिए

प्रश्न 13.
RNA अंतरक्षेप में होता है
(a) रिवर्स ट्रान्सक्रिप्टेंस के उपयोग द्वारा CDNA S RNA का संश्लेषण
(b) सम्पूरक RNA द्वारा विशिष्ट mRNA की साइलेन्सिंग
(c) DNA संश्लेषण में RNA का अंतरक्षेप
(d) DNA से mRNA का संश्लेषण ।
उत्तर:
(b) सम्पूरक RNA द्वारा विशिष्ट mRNA की साइलेन्सिंग

प्रश्न 14.
हिरूडिन है
(a) होरडेयम वल्गेयर द्वारा उत्पादित एक प्रोटीन जो लाइसौन से भरपूर होती है।
(b) गाँसीपियम हिरसूटम से पृथक किया गया एक विषाक्त अणु जो मनुष्य की उर्वरता को कम करता है।
(c) ट्रान्सजेनिक बेसिका नेपस से उत्पादित एक ऐसी प्रोटीन जो रक्त का थक्का नहीं जमने देती है।
(d) अभियांत्रिकी द्वारा प्राप्त पारजीनी इश्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरियम से उत्पन्न एक प्रतिजैविक ।
उत्तर:
(c) ट्रान्सजेनिक बेसिका नेपस से उत्पादित एक ऐसी प्रोटीन जो रक्त का थक्का नहीं जमने देती है।

प्रश्न 15.
एक ट्रान्सजेनिक फसल जो विकसित देशों में रतौंधी की समस्या का समाधान करने में मदद कर सकती है
(a) B कपास
(b) बासमती चावल
(c) फ्ले वर सेवर
(d) B मक्का
उत्तर:
(b) बासमती चावल

प्रश्न 16.
क्राई II Ab और क्राई IAb ऐसे जीव विष उत्पन्न करते हैं जो नियंत्रित करते हैं
(a) क्रमशः कपास के गोलक शलभ कृमि और मक्का छेदक को
(b) क्रमशः मक्का छेदक और कपास गोलक शलभ कृमि को
(c) तम्बाकू कलिका कृमि और सूत्रकृमि को।
(d) क्रमशः सूत्रकृमि और तम्बाकू कलिका कृमि को।
उत्तर:
(a) क्रमशः कपास के गोलक शलभ कृमि और मक्का छेदक को

प्रश्न 17.
भारत में प्रथम अनुवांशिकत: रूपान्तरित पौधा जो व्यावसायिक रूप से प्रस्तुत किया गया
(a) बासमती चाल
(b) फ्लेवर सेवर
(c) Bt बैंगन
(d) Bt कपास
उत्तर:
(d) Bt कपास

प्रश्न 18.
Bt कपास के कुछ लक्षण हैं
(a) लम्बे तंतु और एफिड्स के प्रति प्रतिरोधी
(b) मध्यम उत्पादन, लम्बे रेशे और भंग-पीड़कों (Beetle pests) के प्रति प्रतिरोधी
(c) अधिक उत्पादन तथा जीव विष प्रोटीन के रवों का उत्पादन जो डिप्टॉन पीड़कों को भारतें है।
(d) अधिक उत्पादन और गोलक शलभ कृमि के प्रति प्रतिरोधी ।
उत्तर:
(d) अधिक उत्पादन और गोलक शलभ कृमि के प्रति प्रतिरोधी ।

प्रश्न 19.
DNA अंगुलिछापी संबंधित है
(a) DNA प्रतिदर्शी की प्रोफाइल का आण्विक विश्लेषण
(b) इम्प्रिटिंग डिवाइस का उपयोग कर DNA प्रतिदशी का विश्लेषण
(c) DNA के विभिन्न प्रतिदर्शों के रासायनिक विश्लेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक
(d) लोगों के अंगुलिछापों की पहचान में प्रयुक्त तकनीक ।
उत्तर:
(a) DNA प्रतिदर्शी की प्रोफाइल का आण्विक विश्लेषण

प्रश्न 20.
एक रोग का आरंभिक अवस्था में निम्न द्वारा पता लगाया जा सकता है
(a) PCR
(b) जीन चिकित्सा
(c) पुनर्योग्ज DNA तकनीक और ELISA
(d) (a) व (c) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (c) दोनों

प्रश्न 21.
निम्न में से किस विधि द्वारा एडीनोसीन डीएमीनेस न्यूनता को स्थाई रूप से उपचारित किया जा सकता है?
(a) अस्थि मजा प्रत्यारोपण
(b) एन्जाइम प्रतिस्थापन चिकित्सा
(c) आरंभिक धणीय अवस्थाओं में जीन चिकित्सा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(c) आरंभिक धणीय अवस्थाओं में जीन चिकित्सा

प्रश्न 22.
एक क्लोन में DNA का पता लगाने की तकनीक है
(a) पॉलीमरेस शृंखला अभिक्रिया
(b) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(c) क्रोमेटोग्राफी
(d) ऑटोरेडियोग्राफी।
उत्तर:
(d) ऑटोरेडियोग्राफी।

प्रश्न 23.
एक एकल सूत्रीय DNA या RNA को एक विकिरण सक्रिय अणु से नामांकित करते हैं और इसका उपयोग निम्न उत्परिवर्तित जीन का पता लगाने में होता है
(a) RNAi
(b) प्रोब
(c) प्लाज्मिंड
(d) प्राइमर
उत्तर:
(b) प्रोब

प्रश्न 24.
निम्न में से किस कंपनी ने सन् 1983 में ह्यूमुलिन का विक्रय आरंभ कर दिया था?
(a) एली लिली
(b) जेनटेक
(c) GEAC
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) एली लिली

प्रश्न 25.
जीनोम द्वारा कृटित सभी प्रोटीन्स के अध्ययन को कहते हैं
(a) प्रोटियोमिक्स
(b) जीनोमिक्स
(c) जीन लाईब्रेरी
(d) प्रांटियोलॉजी
उत्तर:
(a) प्रोटियोमिक्स

प्रश्न 26.
जीन चिकित्सा का एक उदाहरण है
(a) सुई से प्रवेश कराने योग्य हिपेटाइटिस B – टीके का उत्पादन
(b) आलू जैसी खाद्य फसलों में टीके का उत्पादन जिनें खाया जा सके।
(c) एडीनोसीन डीएमोनेस के लिये जीन का उन रोगियों में प्रविष्टीकरण जो SCID से पीड़ित हैं।
(d) कृत्रिम इनसेमोशेन व निषेचित अण्डाणुओं के अध्यारोपण द्वारा टेस्ट-ट्यूब बेबीज का उत्पादन ।
उत्तर:
(c) एडीनोसीन डीएमोनेस के लिये जीन का उन रोगियों में प्रविष्टीकरण जो SCID से पीड़ित हैं।

प्रश्न 27.
मानव इन्सुलिन का व्यावसायिक उत्पादन किसकी पारजीनी जाति से किया जा रहा है?
(a) माइकोबैक्टीरियम
(b) राइजोबियम
(c) सैकरोमाइसौज
(d) इश्चेरिचिया
उत्तर:
(d) इश्चेरिचिया

प्रश्न 28.
द्वितीय पीढ़ी की वैक्सीन पुनर्योगज DNA तकनीक द्वारा बनायी जाती हैं। निम्न में से कौन ऐसी वैक्सीन का उदाहरण है?
(a) हिपेटाइटिस B वायरस वैक्सीन
(b) हपीस वाइरस वैक्सीन
(c) साल्क का पोलियो वैक्सीन
(d) (a) और (b) दोनों।
उत्तर:
(d) (a) और (b) दोनों।

प्रश्न 29.
वे जन्तु जिनके DNA मेनीपुलेटेड होते हैं और जो बाहरी जीन की अभिव्यक्ति करते हैं, वे कहलाते हैं
(a) पारजीनी जन्तु
(b) काधिक संकरित
(c) सोमाक्लोन्स
(d) उत्कृष्ट (Super) जन्तु ।
उत्तर:
(a) पारजीनी जन्तु

प्रश्न 30.
वह मानव प्रोटीन जो ट्रांसजेनिक जन्तुओं से प्राप्त होती है और जिसका उपयोग एम्फीसीमा के उपचार में होता है
(a) अल्फा-लैक्टेल्बुमिन
(b) थाइरोक्सीन
(c) α – 1 – एन्टीट्रिप्सिन
(d) इन्सुलिन
उत्तर:
(c) α – 1 – एन्टीट्रिप्सिन

प्रश्न 31.
निम्न में से कौन-सा ट्रांसजेनिक जन्तुओं का लाभ नहीं है ?
(a) बीमारियों के लिये नए उपचार का परीक्षण
(b) बीमारी की आरंभिक अवस्था में पहचान
(c) टीकों की सुरक्षा का परीक्षण
(d) उपयोगी जैविक उत्पादों का उत्पादन
उत्तर:
(b) बीमारी की आरंभिक अवस्था में पहचान

प्रश्न 32.
डॉली भेड़ अनुवांशिक रूप से समान थी
(a) उस माता के जिससे केन्द्रकहीन अण्ड कोशिका को लिया गया था।
(b) उस माता से जिससे केन्द्रक युक्त (Nucleated) धन (Udder) कोशिका को लिया गया था।
(c) सेरोगेट माता के।
(d) सेरोगेट माता और डोनर माता दोनों के।
उत्तर:
(b) उस माता से जिससे केन्द्रक युक्त (Nucleated) धन (Udder) कोशिका को लिया गया था।

प्रश्न 33.
वह संगठन जो GM शोध की वैधानिकता तथा जन सेवाओं के लिये GM जीवों के प्रयोग के बारे में सुरक्षा से संबंधित निर्णय लेता
(a) जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी
(b) जीनोम एन्वायरमेन्ट एक्शन कमेटी
(c) जेनेटिक एन्वायरमेन्ट अप्रूवल कमेटी
(d) जेनेटिक्स एण्ड एथिकल इश्यू एक्शन कमेटी।
उत्तर:
(a) जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी

प्रश्न 34.
जैविक संसार में हमारी क्रियाओं को नियमित करने के लिए बनाये गये नियम कहलाते हैं
(a) बायोएथिक्स
(b) जैवयुद्ध
(c) जैव एकस्व
(d) बायोपाइरेसी।
उत्तर:
(a) बायोएथिक्स

प्रश्न 35.
कौन-सा भारतीय पौधा पश्चिमी राष्ट्रों द्वारा व्यावसायिक उपयोग के लिये पेटेन्ट किया गया था उसका पेटेन्ट करने की कोशिश की गई।
(a) बासमती चावल
(b) हल्दी
(c) नीम
(d) उपरोक्त सभी को लक्ष्य बनाया गया
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी को लक्ष्य बनाया गया

प्रश्न 36.
बायोपाइरेसी का अर्थ है
(a) बायोपेटेन्ट का उपयोग
(b) पौधों और जन्तुओं की चोरी
(c) जैव संसाधनों की चोरी
(d) आज्ञा के बिना जैव संसाधनों का दुरूपयोग
उत्तर:
(d) आज्ञा के बिना जैव संसाधनों का दुरूपयोग

प्रश्न 37.
निम्न में से किसे बृहद एकस्व श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है?
(a) ट्रिटीकम
(b) ओराइजा
(c) पाइसम सेटाइवम
(d) बेसिका
उत्तर:
(a) ट्रिटीकम

प्रश्न 38.
यू.एस, कम्पनी द्वारा चावल की किस किस्म का पेटेन्ट कराया गया, यद्यपि इसकी भारत में अनेक किस्में पाई जाती हैं?
(a) शरबती सोनोरा
(b) Co – 667
(c) वासमती
(d) लरमा रोजो
उत्तर:
(c) वासमती

प्रश्न 39.
निम्न में से किस चरण को भारत सरकार ने पेटेन्ट की शर्तों की आवश्यकता और दूसरे आपातकालीन प्रावधानों के लिए शामिल किया है?
(a) बायोपायरेसी एक्ट
(b) इण्डियन पेटेन्ट बिल
(c) ETI एक्ट
(d) निगोशिएबल इन्स्टूमेन्ट्स एक्ट
उत्तर:
(b) इण्डियन पेटेन्ट बिल

प्रश्न 40.
Bt कपास नहीं है
(a) एक GM पौधा
(b) कौट प्रतिरोधी
(c) एक बैक्टीरियल जीन अभिव्यक्ति तंत्र
(d) सभी पीड़कनाशियों के लिये प्रतिरोधी ।
उत्तर:
(d) सभी पीड़कनाशियों के लिये प्रतिरोधी ।

प्रश्न 41.
GEAC का पूर्ण रूप है
(a) जीनोम इन्जीनियरिंग एक्शन कमेटी
(b) ग्राउन्ड एन्वायरमेन्ट एक्शन कमेटी
(c) जेनेटिक इन्जीनियरिंग अप्रवल कमेटी
(d) जेनेटिक एण्ड एन्वायरमेन्ट अप्रूवल कमेटी
उत्तर:
(c) जेनेटिक इन्जीनियरिंग अप्रवल कमेटी

प्रश्न 42.
α – 1 एन्टीट्रिप्सिन है
(a) एक एटीएसिड
(b) एक एन्जाइम
(c) अर्थराइटिस के उपचार में प्रयोग होता है
(d) एम्फोसीमा के उपचार में प्रयोग होता है।
उत्तर:
(d) एम्फोसीमा के उपचार में प्रयोग होता है।

प्रश्न 43.
प्रोब एक अणु होता है जिसका उपयोग DNA या RNA अणु के मिश्रण में विशिष्ट अनुक्रम की स्थिति का पता लगाने में होता है, वह हो सकता है
(a) एकल रज्जुक RNA
(b) एकल रज्जुक DNA
(c) RNA UT DNA
(d) ssDNA तो हो सकता है परंतु SSRNA नहीं।
उत्तर:
(a) एकल रज्जुक RNA
(b) एकल रज्जुक DNA

प्रश्न 44.
रिट्रोवाइरस से संबंधित सही विकल्प चुनें
(a) संक्रमण के दौरान DNA का संश्लेषण करने वाला RNA वाइरस
(b) संक्रमण के दौरान RNA का संश्लेषण करने वाला DNA वाइरस
(c) एक SSDNA वाइरस
(d) एक dsDNA वाइरस ।
उत्तर:
(a) संक्रमण के दौरान DNA का संश्लेषण करने वाला RNA वाइरस

प्रश्न 45.
शरीर में ADA के उत्पादन का स्थल है
(a) इरिथ्रोसाइट्स
(b) लिम्फोसाइट्स
(c) रक्त प्लाज्मा
(d) ओस्टियोसाइट्स ।
उत्तर:
(b) लिम्फोसाइट्स

प्रश्न 46.
पैथोफिजियोलाजी है
(a) रोगजनक की फिजियोलॉजी का अध्ययन
(b) होस्ट की साधारण फिजियोलॉजी का अध्ययन
(c) होस्ट की परिवर्तित फिजियोलॉजी का अध्ययन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(c) होस्ट की परिवर्तित फिजियोलॉजी का अध्ययन

प्रश्न 47.
बेसिलस थूरिनजिएन्सिस के जीव विष की क्रियाशीलता का प्ररेक है
(a) आमाशय का अम्लीय pH
(b) उच्च ताप
(c) आहार नाल का क्षारीय pH
(d) कीट के आहार नाल की क्रियाविधि ।
उत्तर:
(c) आहार नाल का क्षारीय pH

प्रश्न 48.
RNAI में, निम्न का उपयोग कर जीन साइलेन्सिंग होती हैं
(a) ssDNA
(b) dsDNA
(c) dsRNA
(d) ssRNA
उत्तर:
(c) dsRNA

प्रश्न 49.
ADA एक एन्जाइम है जिसकी कमी से एक अनुवांशिक विकार SCID होता है | ADA का पूरा नाम है
(a) एडीनोसिन डिऑक्सी एमीनेस
(b) एडीनोसिन डीएमीनेस
(c) एस्पारटेट डौएमीनेंस
(d) आरजिनीन डीएमीनेस
उत्तर:
(b) एडीनोसिन डीएमीनेस

Previous Post Next Post