Advertica

 Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 1.
दिया गया पाई चित्र अकशेरूकियों के मुख्य समूहों की जातियों की अनुपातिक संख्या को दर्शाता है। समूह A और B को पहचानें।

(a) वृद्धि
(b) जनन
(c) श्वसन
(d) पोषण
(a) A = कोट, B = मोलस्का
(b) A = मोलस्का , B = कौट
(c) A = कीट, B = एनीलिड्स
(d) A = मोलस्का, B = एनोलिड्स
उत्तर:
(a) वृद्धि

प्रश्न 2.
पिछले 500 सालों में डोडो, पैसेन्जर पिजन और स्टेलर्स सी काक के विलुप्त होने का कारण है
(a) आवास क्षति
(b) अति-दोहन
(c) बर्ड फ्लू-वायरस संक्रमण
(d) प्रदूषण ।
उत्तर:
(b) अति-दोहन

प्रश्न 3.
जातीय विविधता………..है, जैसे ही हम………….से दूर…………..की ओर जाते हैं।
(a) घटती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों
(b) बढ़ती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों
(c) घटती, ध्रुवों, भूमध्य रेखा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर:
(a) घटती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों

प्रश्न 4.
जाति विलुप्तीकरण की तीव्र दर के चार मुख्य कारण हैं जिन्हें सामूहिक रूप से ‘द इविल क्वाट’ कहते हैं। निम्न में से कौन ‘द इविल क्वार्टेट’ में शामिल नहीं है?
(a) अति दोहन
(b) प्रदूषण
(c) सह-विलुप्तीकरण
(d) विदेशी जातियों का आक्रमण
उत्तर:
(b) प्रदूषण

प्रश्न 5.
एक विदेशी जाति जिसे एक नये क्षेत्र में प्रवेश कराया गया है, तीव्रता से फैलती है और देशी जाति को नष्ट करती है, कहलाती है
(a) अप्रवासी जाति
(b) आक्रमणकारी जाति
(c) हानिकारक जाति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) आक्रमणकारी जाति

प्रश्न 6.
वह विदेशी जाति जो जब भारत में आई तो एक शैतानी खरपतवात बन गई है
(a) लेनटाना कैमारा
(b) आइकोरनिया क्रेसिपेस
(c) पार्थेनियम हिस्टीरोफोरस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 7.
दिये गये पाई चित्र में जीवों के चिह्नित A और B समूहों को पहचानें जो पादप के मुख्य वर्गक की जातियों की समानुपातिक संख्या को दर्शाते हैं

(a) A – प्रायोफाइटा, B – जिम्नोस्पर्मस्
(b) A – फन्जाई, B – जिम्नोस्पर्मस
(c) A – फन्जाई, B – एन्जियोस्पर्मस
(d) A – एल्गी, B – एन्जियोस्पर्मस
उत्तर:
(c) A – फन्जाई, B – एन्जियोस्पर्मस

प्रश्न 8.
निम्न में से कौन-सी मछली पूर्वी अफ्रीका की विक्टोरिया झील में संग्रहित पारिस्थितिक रूप से विशेषतः चिचाइल्ड मछली की 200 से अधिक जातियों की विलुप्ति का कारण है?
(a) कतला कतला
(b) डॉग फिश
(c) नाइल पर्च
(d) अफ्रीकन कैटफिश
उत्तर:
(c) नाइल पर्च

प्रश्न 9.
एक स्थायी समुदाय के लक्षण है
(a) इसे साल-दर-साल उत्पादकता में अधिक विभिन्नताएँ नहीं दर्शानी चाहिए।
(b) इसे असामयिक प्राकृतिक या मानव निर्मित व्यवधानों का प्रतिरोधी होना चाहिए।
(c) यह विदेशी जाति द्वारा आक्रमण के प्रति प्रतिरोधी होना चाहिये।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 10.
जैव विविधता की हानि के प्रभाव में शामिल हैं
(a) पादप उत्पादन का कम होना ।
(b) वातावरणीय अशांति के प्रति प्रतिरोधकता का कम होना है।
(c) पारितंत्र प्रक्रियाओं, जैसे-पादप उत्पादकता, जल के उपयोग, पीड़क और रोग चक्रों में परिवर्तनशीलता का बढ़ना ।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 11.
भारत विश्व के चल क्षेत्र का…………% बनाता है और वैश्विक जातीय विविधता में………..% योगदान देता है।
(a) 1.0, 5.5
(b) 5.5, 1.0
(c) 8.1, 2.4
(d) 2.4, 8.1
उत्तर:
(d) 2.4, 8.1

प्रश्न 12.
भारत के संदर्भ में जन्तु जातियों की संख्या का घटता अनुक्रम क्या होगा?
(a) मैमल्स, पक्षी, सरीसृप, उभयचर
(b) पक्षी, सरीसृप, मैमल्स, उभयचर
(c) मैमल्स, सरीसृप, उभयचर, पक्षी
(d) सरीसृप, उभयचर, मैगल्स, पक्षी
उत्तर:
(b) पक्षी, सरीसृप, मैमल्स, उभयचर

प्रश्न 13.
जीवों की विविधता जो समान आवास था समुदाय को साझा करती है, कहलाती है
(a) अल्फा विविधता
(b) बीटा विविधता
(c) गामा विविधता
(d) डेल्टा विविधता
उत्तर:
(a) अल्फा विविधता

प्रश्न 14.
रॉबर्ट मे द्वारा अनुमानित पृथ्वी पर उपस्थित कुल जातियों की संख्या क्या है?
(a) 3 मिलियन
(b) 5 मिलियन
(c) 7 मिलियन
(d) 9 मिलियन
उत्तर:
(c) 7 मिलियन

प्रश्न 15.
‘द इविल क्वाटेंट’ का संबंध निम्न में से किसके चार मुख्य कारणों से है?
(a) वन हानि
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) वायु प्रदूषण
(d) जैव विविधता हानि
उत्तर:
(d) जैव विविधता हानि

प्रश्न 16.
भारत विश्व के 12 महाविविधता के केन्द्रों में से एक है और इसे……….जैव भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।
(a) 8
(b) 10
(c) 16
(d) 18
उत्तर:
(b) 10

प्रश्न 17.
एन्टीलोप सीकेपरा (ब्लैक बग) है
(a) सुभेद्य
(b) संकटग्रस्त
(c) गंभीर रूप से संकटग्रस्त
(d) वन्य में विलुप्त ।
उत्तर:
(a) सुभेद्य

प्रश्न 18.
अल्फा विविधता वह जैव विविधता है जो उपस्थित होती है
(a) समुदाय के अंदर
(b) समुदायों के मध्य
(c) समुदायों की सीमा में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) समुदाय के अंदर

प्रश्न 19.
एक संकटग्रस्त पक्षी (चिड़िया) है
(a) पैसेन्जर पिजन
(b) डोडो
(c) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(d) जेबू ।
उत्तर:
(c) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

प्रश्न 20.
रेड डाटा बुक के प्रबंधन के लिये उत्तरदायी संगठन है
(a) IUCN
(b) WWF
(c) CITES
(d) IBWL
उत्तर:
(a) IUCN

प्रश्न 21.
अमेजन वर्षा वनों को ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ माना जाता है, क्योंकि पृथ्वी के वायुमण्डल की कुल ऑक्सीजन में इनका % योगदान होता है
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 30%
उत्तर:
(c) 20%

प्रश्न 22.
नये क्षेत्र में विदेशी जातियों का प्रवेश देशी जातियों के विलुप्तीकरण के लिये इस प्रकार खतरा उत्पन्न करता है
(a) उनकी उच्च पोषक आवश्यकता के कारण
(b) उनके सहजीवी संबंध के कारण
(c) उनके प्राकृतिक परभक्षियों की अनुपस्थिति के कारण
(d) उच्च अंतराजातीय प्रतिस्पर्धा के कारण ।
उत्तर:
(c) उनके प्राकृतिक परभक्षियों की अनुपस्थिति के कारण

प्रश्न 23.
पश्चिमी घाटों में पूर्वी घाटों की तुलना में उभयचर जातियों की संख्या अधिक है। यह कौन सी विविधत को दर्शाती हैं
(a) जातीय विविधता
(b) अनुवांशिक विविधता
(c) पारिस्थितिक विविधता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) जातीय विविधता

प्रश्न 24.
रेड डाटा बुक संबंधित है
(a) उन जीवों से जो विलुप्तिकरण की कगार पर हैं।
(b) विशेष क्षेत्र में पाये जाने वाले पौधों से।
(c) उन जीवों से जो फोटोपीरियोडिज्म दर्शाते हैं।
(d) वे जीव जो विलुप्त हो गये हैं।
उत्तर:
(a) उन जीवों से जो विलुप्तिकरण की कगार पर हैं।

प्रश्न 25.
मूल जातियों को सुरक्षा की आवश्यकता होती हैं क्योंकि ये
(a) कठोर वातावरणीय परिस्थितियों में जीवित रहने योग्य होते हैं।
(b) मृदा में कुछ विशेष खनिजों की उपस्थिति को दर्शाते हैं।
(c) अतिदोहन के कारण दुर्लभ हो गये हैं।
(d) अन्य जातियों को सहारा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उत्तर:
(d) अन्य जातियों को सहारा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रश्न 26.
जैव विविधता संरक्षण के पीछे के कारणों को निम्न में से कौन सी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है?
(a) संकीर्ण रूप से उपयोगी
(b) व्यापक रूप से उपयोगी
(c) नैतिक रूप से उपयोगी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 27.
जैव विविधता संरक्षण की ‘व्यापक रूप से उपयोगी (Broadly utilitarian) बहस में यह शामिल नहीं है
(a) जैव संभावना
(b) परागण
(c) सौन्दर्य संबंधी मूल्य
(d) जलवायु नियमन ।
उत्तर:
(a) जैव संभावना

प्रश्न 28.
……… आधिक महत्ता के उत्पाद की प्राप्ति हेतु आण्विक, जेनेटिक और जातियों के स्तर पर विविधता की खोज/अन्वेषण है।
(a) दोहन
(b) जैव संभावना
(c) सह-विलुप्तता
(d) पेटेरिंग
उत्तर:
(b) जैव संभावना

प्रश्न 29.
एक राष्ट्रीय उद्यान में, सुरक्षा प्रदान की जाती है
(a) पादप व जन्तुओं को
(b) सम्पूर्ण पारितंत्र को
(c) केवल जन्तुओं को
(d) केवल पादपों को।
उत्तर:
(b) सम्पूर्ण पारितंत्र को

प्रश्न 30.
वर्तमान में विश्व में उपस्थित जैव विविधता हॉट स्पॉट की कुल संख्या है
(a) 25
(b) 34
(c)37
(d) 40
उत्तर:
(b) 34

प्रश्न 31.
निम्न में से कौन से जीव राजस्थान के ‘विश्नोई’ लोगों द्वारा संरक्षित किए जाते हैं ?
(a) प्रोसोपिस सिनेरारिया
(b) ब्लैक बक
(c) भोजपत्र
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों

प्रश्न 32.
25% से अधिक इग्स पौधों से प्राप्त होती हैं। ये किस प्रकार के लाभ को दर्शाते हैं?
(a) नैतिक मूल्य
(b) सौन्दर्यपरक मूल्य
(c) प्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य
(d) अप्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य
उत्तर:
(c) प्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य

प्रश्न 33.
वाह्य स्थाने संरक्षण का उपयोग निम्न के संरक्षण में होता है
(a) सभी पादपों
(b) सभी जन्तुओं
(c) संकटमयी जन्तुओं और पादपों
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(c) संकटमयी जन्तुओं और पादपों

प्रश्न 34.
निम्न में से कौन सा एक जैव विविधता सम्मेलन का उद्देश्य नहीं था?
(a) जैव विविधता का संरक्षण
(b) जैव विविधता को संभालकर उपयोग करना
(c) जेनेटिक संसाधनों से उत्पन्न लाभों का सही और उचित उपयोग करना
(d) खरतनाक और संकटमयी जातियों का चयनित शिकार
उत्तर:
(d) खरतनाक और संकटमयी जातियों का चयनित शिकार

प्रश्न 35.
निम्न में से कौन सा एक भारत के जैव विविधता हॉट स्पॉट में नहीं शामिल है ?
(a) पश्चिमी घाट
(b) हिमालय
(c) इण्डो-बर्मा
(d) उत्तर भारतीय समतल
उत्तर:
(d) उत्तर भारतीय समतल

प्रश्न 36.
भारत में पाये जाने वाले पारिस्थितिक हॉट स्पॉट्स हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार।
उत्तर:
(c) तीन

प्रश्न 37.
भारत में ठण्डा रेगिस्तान पाया जाता है
(a) माउन्ट आबू
(b) गुजरात
(c) कच्चा
(d) लाख व स्पीती।
उत्तर:
(d) लाख व स्पीती।

प्रश्न 38.
भन्दा देवी जीवमण्डल आरक्षिति यहाँ है
(a) उत्तराचल
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर:
(a) उत्तराचल

प्रश्न 39.
WWF का चिह्न है
(a) शेर
(b) रोडोडेन्डॉन
(c) सफेद भालू
(d) जायंट पान्डा
उत्तर:
(d) जायंट पान्डा

प्रश्न 40.
क्रायोप्रिजर्वेशन, जर्मप्लाज्म का बहुत ही निम्न ताप पर संरक्षण है, ये ताप है
(a) – 121°C
(b) – 196°C
(c) 0° C
(d) – 101°C
उत्तर:
(b) – 196°C

प्रश्न 41.
निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) राष्ट्रीय उद्यान केवल पादपों की सुरक्षा के लिये हैं।
(b) बन्यजीव अभ्यारण पादपों और जन्तुओं दोनों की सुरक्षा के लिये है।
(c) राष्ट्रीय उद्यानों में वनों के उत्पादों का संग्रहण, इमारती लकड़ी को काटना, भूख निजी स्वामित्व होना आदि जैसी क्रियाओं की अनुमति होती
(d) उपरोक्त में से
उत्तर:
(d) उपरोक्त में से

प्रश्न 42.
संकटग्रस्त जातियों के धास्थाने संरक्षण की एक विधि है
(a) वन्य जीव अभ्यारण
(b) जीवमण्डल आरक्षिति
(c) क्रायोप्रिजर्वेशन
(d) राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर:
(c) क्रायोप्रिजर्वेशन

प्रश्न 43.
जीवमण्डल आरक्षिति, राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभ्यारणों से भिन्न होते हैं, क्योंकि इनमें
(a) मनुष्य को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।
(b) लोग इस तंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं।
(c) पौधों पर जन्तुओं की तुलना में अधिक ध्यान दिया जाता है।
(d) सजीवों को सम्पूर्ण जगत से लाया जाता है और भावी पीहियों के लिये संरक्षित रखा जाता है।
उत्तर:
(b) लोग इस तंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं।

प्रश्न 44.
निम्न में से कौन-सा एक जैवविविधता की हानि का एक कारण नहीं है?
(a) आवास का नष्ट होना
(b) विदेशी जातियों द्वारा आक्रमण
(c) जन्तुओं को जन्तु उद्यानों में रखना
(d) प्राकृतिक संसाधनों का अति-दोहन
उत्तर:
(c) जन्तुओं को जन्तु उद्यानों में रखना

प्रश्न 45.
निम्न में से कौन-सा एक जैव विविधता हॉट स्पॉटस का लक्षण नहीं है?
(a) जातियों को अधिक संख्या
(b) स्थानिक जातियों की अधिकता
(c) अधिकांश ध्रुवीय क्षेत्रों में स्थित हैं।
(d) अधिकांश उष्ण कटिबंध में स्थित हैं
उत्तर:
(c) अधिकांश ध्रुवीय क्षेत्रों में स्थित हैं।

प्रश्न 46.
एक सींग वाला राइनोसिरस निम्न में से कौन से अभ्यारण में विशिष्ट रूप से पाया जाता है ?
(a) भितार कनिका
(b) बान्दीपुर
(c) काजीरंगा
(d) कॉरबेट उद्यान
उत्तर:
(c) काजीरंगा

प्रश्न 47.
नीचे दिये गये जन्तुओं के समूह में से किसमें संकटग्रस्त जातियों का प्रतिशत सबसे उच्च है ?
(a) कीट
(b) मैमल्स
(c) उभयचर
(d) सरीसृप
उत्तर:
(c) उभयचर

प्रश्न 48.
निम्न में से कौन भारत की एक संकटग्रस्त पादप प्रजाति है?
(a) रॉबोल्फिया सर्पेन्टीना
(b) सेन्टेलम एल्बम (चंदन)
(c) सायकस बेडोनी
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 49.
लैन्टाना, आइकॉनिया और दक्षिणी कैट फिश में क्या समान है?
(a) सभी भारत की संकटग्रस्त जातियाँ हैं।
(b) सभी मूल जातियाँ हैं।
(c) सभी भारत में मिलने वाले मैमल्स हैं।
(d) सभी जातियाँ भारत की ना तो संकटग्रस्त और ना ही रेशी जातियाँ हैं।
उत्तर:
(b) सभी मूल जातियाँ हैं।

प्रश्न 50.
पैसेन्जर पिजन के विलुप्तिकरण का कारण है
(a) परभक्षी पक्षियों की संख्या का बढ़ना
(b) मनुष्यों द्वारा अति दोहन
(c) भोजन की अनुपल्वधता
(d) बर्ड फ्लू वायरस संक्रमण
उत्तर:
(b) मनुष्यों द्वारा अति दोहन

प्रश्न 51.
नीचे दिये गये परितंत्र में से कहाँ सबसे अधिक जैव विविधता मिल सकती है?
(a) मैनास
(b) रेगिस्तान
(c) कोरल रीफ्स
(d) एल्पाइन चारागाह
उत्तर:
(c) कोरल रीफ्स

प्रश्न 52.
निम्न में से कौन से वन ‘पृथ्वी ग्रह का फेफड़ा’ कहलाते हैं?
(a) रैगा वन
(b) दुन्द्रा वन
(c) अमेजन वर्षा वन
(d) उत्तर-पूर्व भारत के वर्षा वन
उत्तर:
(c) अमेजन वर्षा वन

प्रश्न 53.
सक्रिय रासायनिक इंग रेसरपीन को निम्न से प्राप्त करते हैं
(a) धतूरा
(b) रॉचोल्फिया
(c) पेपवर
(d) पंपावर
उत्तर:
(b) रॉचोल्फिया

प्रश्न 54.
निम्न में से कौन-सा समूह उच्च जातीय विविधता दर्शाता है?
(a) जिमनोस्पर्मस
(b) एल्गी
(c) ग्रायोफाइट्स
(d) फन्जाई
उत्तर:
(a) जिमनोस्पर्मस

प्रश्न 55.
अमेजन अनारेमा दर्शाता है?
(a) उष्ण कटिबंध
(c) एल्पाइन्स
(b) शीतोष्ण कटिबंध
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(a) उष्ण कटिबंध

Previous Post Next Post