Advertica

 Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 18 विपणन प्रबंध

BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 18 विपणन प्रबंध

प्रश्न 1.
विपणन पर व्यय किया गया धन है :
(A) बर्बादी
(B) अनावश्यक व्यय
(C) ग्राहकों पर भार
(D) विनियोजन
उत्तर-
(D) विनियोजन

प्रश्न 2.
विपणन व्यय भार है :
(A) उद्योग पर
(B) व्यवसायियों पर
(C) उपभाक्ताओं पर
(D) इनमें से सभी पर
उत्तर-
(C) उपभाक्ताओं पर

प्रश्न 3.
व्यवसाय के लिए विपणन है :
(A) अनिवार्य
(B) आवश्यक
(C) अनावश्यक
(D) विलासिता
उत्तर-
(A) अनिवार्य

प्रश्न 4.
विपणन का लाभ है :
(A) उपभोक्ताओं को
(B) व्यवसायियों को
(C) निर्माताओं को
(D) सभी को
उत्तर-
(D) सभी को

प्रश्न 5.
विपणन अवधारणा है :
(A) उत्पादोन्मुखी
(B) विक्रयोन्मुखी
(C) ग्राहकोन्मुखी
(D) ये तीनों
उत्तर-
(D) ये तीनों

प्रश्न 6.
विपणन अवधारण का महत्व है :
(A) समाज के लिए
(B) उपभोक्ताओं के लिए
(C) उत्पादक के लिए
(D) इन तीनों के लिए
उत्तर-
(D) इन तीनों के लिए

प्रश्न 7.
अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएँ हैं :
(A) सूक्ष्म नाम
(B) स्मरणीय
(C) आकर्षक
(D) ये सभी |
उत्तर-
(D) ये सभी |

प्रश्न 8.
लेबलिंग है :
(A) अनिवार्य
(B) आवश्यक
(C) ऐच्छिक
(D) धन की बर्बादी
उत्तर-
(B) आवश्यक

प्रश्न 9.
सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है :
(A) ब्राण्ड
(B) लेबलिंग
(C) पैकेजिंग
(D) व्यापार मार्क
उत्तर-
(C) पैकेजिंग

प्रश्न 10.
उत्पाद अन्तर्लय (मिश्रण) को प्रभावित करने वाले घटक हैं :
(A) विपणन
(B) उत्पाद
(C) वित्तीय
(D) ये सभी |
उत्तर-
(A) विपणन

प्रश्न 11.
ब्राण्ड बतलाता है :
(A) चिह्न
(B) डिजाइन
(C) नाम
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 12.
विज्ञापन का उद्देश्य है :
(A) सम्भावित क्रेताओं को आकर्षित करना
(B) ग्राहकों को सूचना देना एवं मार्गदर्शन करना
(C) उत्पादों का प्रचार करना
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Previous Post Next Post