Advertica

 Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Varnika Chapter 2 बिहार की संगीत साधना

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Varnika Chapter 2 बिहार की संगीत साधना

प्रश्न 1.
“संगीत मार्तण्ड’ किसे कहा जाता है ?
(a) चंद्रगुप्त
(b) समुद्रगुप्त
(c) श्रीगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) समुद्रगुप्त

प्रश्न 2.
समुद्रगुप्त किस वाद्य यंत्र को बजाने में निपुण थे ?
(a) वीणा
(b) ढोलक
(c) बांसुरी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(a) वीणा

प्रश्न 3.
कवि वाणभट्ट बिहार के किस जिले के निवासी थे?
(a) बक्सर के
(b) पटना के
(c) मुंगेर के
(d) भोजपुर के
उत्तर-
(d) भोजपुर के

प्रश्न 4.
गायन तथा नृत्य-संबंधी सरक्षण विधान की चर्चा किसने की है ?
(a) चाणक्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) चाणक्य

प्रश्न 5.
बिस्मिल्ला खाँ का संबंध किस वाद्य यंत्र से था?
(a) बांसुरी से
(b) वीणा से
(c) शहनाई से
(d) तबला से
उत्तर-
(c) शहनाई से

प्रश्न 6.
शिवदयाल मिश्र का संबंध गायन से था?
(a) ठुमरी से
(b) ध्रुपद से
(c) ख्याल से
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर-
(c) ख्याल से

प्रश्न 7.
किसके दरबार में ध्रुपद का भरपूर विकास हुआ
(a) मानसिंह के
(b) तानसिंह के
(c) अकबर के
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) मानसिंह के

प्रश्न 8.
मानसिंह कहाँ के राजा थे ?
(a) ग्वालियर के
(b) भरतपुर के
(c) दरभंगा के
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ग्वालियर के

प्रश्न 9.
इनमें से किनका संबंध बेतिया घराने से है ?
(a) श्यामा मलिक
(b) उमाचरण मलिक
(c) महंत मिश्रा
(d) उपर्युक्त सभी के
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी के

प्रश्न 10.
इनमें से कौन ध्रुपद गायक थे
(a) राजेन्द्र किशोर
(b) नवल किशोर
(c) आनंद किशोर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 11.
ध्रुपद गायन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति किस घराने की मिली ?
(a) दरंभगा
(b) डुमरांव
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) दरंभगा

प्रश्न 12.
ध्रुपद का ध्रुव किसे कहा जाता है ?
(a) नवल किशोर
(b) उमाचरण मलिक
(c) बिहारी मलिक
(d) रामचतुर मलिक
उत्तर-
(d) रामचतुर मलिक

प्रश्न 13.
बिस्मिल्ला खाँ की जन्मभूमि है
(a) बक्सर
(b) बिहियाँ
(c) पटना
(d) डुमराव
उत्तर-
(d) डुमराव

प्रश्न 14.
बिहार की प्रसिद्ध लोकागायिका शारदा सिन्हा किनकी शिष्या थी?
(a) पं. रघु झा की
(b) उमाचारण मलिक की
(c) पं. सियाराम तिवारी की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पं. रघु झा की

प्रश्न 15.
ध्रुपद गायन के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक थे
(a) विष्णुदेव पाठक
(b) पं. सियाराम तिवारी
(c) विदुर मलिक
(d) बिहारी मिश्र
उत्तर-
(b) पं. सियाराम तिवारी

प्रश्न 16.
पं. सियाराम तिवारी किस जिले के निवासी थे
(a) गया के
(b) पटना के
(c) बक्सर के
(d) रोहतास के
उत्तर-
(a) गया के

प्रश्न 17.
‘पूरब की गायकी’ कहा जाता है
(a) ध्रुपद को
(b) ख्याल को
(c) ठुमरी को
(d) उपर्युक्त सभी को
उत्तर-
(c) ठुमरी को

प्रश्न 18.
वर्तमान का पटना साहिब को 18-90वीं शताब्दी में कहा जाता था
(a) पाटलिपुत्र
(b) अजीमाबाद
(c) दौलताबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) अजीमाबाद

प्रश्न 19.
पन्ना बाई कहाँ की ठुमरी गायक थी ?
(a) गया
(b) बेतिया
(c) मुजफ्फरपुर
(d) रोहतास
उत्तर-
(c) मुजफ्फरपुर

प्रश्न 20.
ढेलाबाई कहाँ की ठुमरी गायक थी?
(a) मोतिहारी
(b) गया
(c) दरभंगा
(d) बक्सर
उत्तर-
(b) गया

प्रश्न 21.
निम्न में से कौन अपनी प्रस्तुति घर के चारदीवारी से बाहर नहीं दी ?
(a) सुदीन पाठक
(b) संगीत कुमार नाहर
(c) पं. रामेश्वर पाठक
(d) अनूप पाठक
उत्तर-
(a) सुदीन पाठक

प्रश्न 22.
निम्न में से कौन एकलव्य की कहानी दुहराई ?
(a) सुदीन पाठक
(b) जहाँगीर खान
(c) विश्वनाथ भट्ट
(d) पं. रामेश्वर पाठक
उत्तर-
(d) पं. रामेश्वर पाठक

प्रश्न 23.
मुज्तबा हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से था ?
(a) बाँसुरी
(b) शहनाई
(c) तबला
(d) वीणा
उत्तर-
(a) बाँसुरी

प्रश्न 24.
धनगाँई ग्राम कहाँ पड़ता है ?
(a) दरभंगा घराना में
(b) डुमरांव घराना में
(c) रोहतास जिले में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) रोहतास जिले में

प्रश्न 25.
दरभंगा घराने के सर्वश्रेष्ठ गायक कौन माने जाते हैं ?
(a) पं. रामचतुर मलिक
(b) कुंज बिहारी मलिक
(c) उमाचरण मलिक
(d) श्यामा मलिक
उत्तर-
(a) पं. रामचतुर मलिक

Previous Post Next Post