Advertica

 Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 1.
पौधे में सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(a) पैरेनकाइमा
(b) स्क्लेरिड्स
(c) कम्पेनियन सेल
(d) रेशे (फाइबर)
उत्तर-
(d) रेशे (फाइबर)

प्रश्न 2.
कॉर्क में किसके जमाव के कारण अतिरिक्त सुरक्षा उत्पन होती है?
(a) सुबेरिन
(b) लिग्निन
(c) रेजिन
(d) टेनिन
उत्तर-
(a) सुबेरिन

प्रश्न 3.
वाहिनी (vessels) एवं सखी कोशिकाएं (companion cells) किसके जाइलम एवं फ्लोएम में पाई जाती है?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरीडोफाइटा
(c)जिम्नोस्पर्म
(d) एंजियोस्पर्म
उत्तर-
(d) एंजियोस्पर्म

प्रश्न 4.
निम्न में कौन विकल्प अंतर्वेशी ऊतक के लिए सही है?
(a) घास में पर्व के ऊपर पाये जाते हैं
(b) मौंट पौधे में पर्व के नीचे पाया जाते हैं
(c) बाद में स्थायी ऊतक में बदल जाते हैं
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 5.
निम्न में कौन कार्य के आधार पर विभाज्योतक कतक नहीं है?
(a) मास मेरिस्टेम
(b) प्रोमेरिस्टेम
(c) प्रोटोडर्म
(d) अंतर्वशी
उत्तर-
(d) अंतर्वशी

प्रश्न 6.
पाइप में…………..सरल स्थायी ऊतक के प्रकार नहीं है:
(a) मृदूतक
(b) स्थूलकोण
(c) दृढ़
(d) ग्राउंड मेरिस्टेम
उत्तर-
(d) ग्राउंड मेरिस्टेम

प्रश्न 7.
निम्न में कौन विकल्प मृदूतक के लिए सही है?
(a) प्रोजेनकाइमा में सहारा देता है
(b) एपीडर्मिस में जल वाष्पीकरण को रोकता है
(c) एपीडर्मिस में प्रकाश संश्लेषण करता है
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 8.
…..काफी मोटे दीवाल वाले मृत कोशिका से बना होता है।
(a) इड तन्तु
(b) स्थूल कोण
(c) मृतक
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(a) इड तन्तु

प्रश्न 9.
शरीर का बाहरी और भीतरी रक्षक आवरण बनाते हैं:
(a) संवेदी सतक
(b) एपीथीलियम ऊतक
(c) संयोजक कतक
(d) कंकाल कतक
उत्तर-
(b) एपीथीलियम ऊतक

प्रश्न 10.
दैकिया और अंडवाहिनी में पाये जानेवाले ऊतक है:
(a) घनाकार एपीथीलियम
(b) पक्ष्मल एपीथौलियम
(c) वसीय ऊतक
(d) कंकाल तक
उत्तर-
(b) पक्ष्मल एपीथौलियम

प्रश्न 11.
मदूतक की कोशिकाओं के बीच पाये जाते हैं:
(a) अन्तर कोशिकीय स्थान
(b) लिग्निन
(c) सुबरिन
(d) तन्तु
उत्तर-
(a) अन्तर कोशिकीय स्थान

प्रश्न 12.
जिस मृतक की कोशिकाओं में हरित लवक पाया जाता है, उसे कहते हैं:
(a) दृढ़ कतक
(b) क्लोरेन्काइमा
(c) पर्णहरित
(d) स्थूल कोण ऊतक
उत्तर-
(b) क्लोरेन्काइमा

प्रश्न 13.
मूंगफली और बादाम के छिलकों में पाये जाते हैं:
(a) हरित लवक
(b) अन्तर कोशिकीय स्थान
(c) स्क्ले रोड्स
(d) चालानी पट्ट.
उत्तर-
(c) स्क्ले रोड्स

प्रश्न 14.
कार्क कोशिकाओं में पाया जाता है।
(a) लैटेक्स
(b) सेलुलोज
(c) सुबरिन
(a) लिग्निन
उत्तर-
(c) सुबरिन

प्रश्न 15.
ट्रैकीड्स पाये जाते हैं:
(a) आइलम में
(b) फ्लोएम में
(c) वाय ऊतकों में
(d) पेशियों में
उत्तर-
(a) आइलम में

प्रश्न 16.
पौधे की लम्बाई किस ऊतक द्वारा बढ़ती है?
(a) पार्श्वस्थ विभन्योतक
(b) शीर्षस्थ विभज्योतक
(c) अंतर्वेशी विभज्योतक
(d) मृदु ऊतक
उत्तर-
(b) शीर्षस्थ विभज्योतक

प्रश्न 17.
मृदु ऊतक एक प्रकार काः ।
(a) सरल ऊतक है
(b) जटिल ऊतक है
(c) विभन्योतक है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल ऊतक है

प्रश्न 18.
जीवित कोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(a) मृदु ऊतक और दृढ़ ऊतक में
(b) दृढ़ ऊतक और स्थूल कोण ऊतक में
(c) मृदु कतक और स्थूल कोण ऊतक में
(d) मृदु कतक, दुड़ ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में
उत्तर-
(c) मृदु कतक और स्थूल कोण ऊतक में

प्रश्न 19.
विभाजन की क्षमता होती है।
(a) विभन्योतक कोशिकाओं में
(b) स्थायी कोशिकाओं में
(c) नावी कोशिकाओं में
(d) इनमें सभी में
उत्तर-
(a) विभन्योतक कोशिकाओं में

प्रश्न 20.
किन कोशिकाओं की भित्ति लिग्निन के कारण मोटी हो जाती है?
(a) मृदु ऊतक
(b) स्थूलकोण ऊतक
(c) दृढ़ ऊतक
(d) विभज्योतक
उत्तर-
(c) दृढ़ ऊतक

प्रश्न 21.
गैसों का विनिमय किसके द्वारा संपन्न होता है?
(a) क्यूटिन द्वारा
(b) स्टोमाटा द्वारा
(c) संवहन ऊतक द्वारा
(d) जटिल ऊतक द्वारा
उत्तर-
(b) स्टोमाटा द्वारा

प्रश्न 22.
कॉर्क कैम्बियम का उदाहरण है।
(a) पार्श्व विभाज्योतक
(b) शीर्षस्थ विभाज्योतक
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(d) प्राथमिक विभाज्योतक
उत्तर-
(a) पार्श्व विभाज्योतक

प्रश्न 23.
इनमें से किस पौधों में एरेनकाइमा पाया जाता है?
(a) मरुभूमि में पाये जाने वाले पौधे
(b) चट्टानों पर पाये जाने वाले पौधे
(c) लवणयुक्त वातावरण में पाये जाने वाले पौधे
(d) जल में प्लवन करने वाले पौधे
उत्तर-
(c) लवणयुक्त वातावरण में पाये जाने वाले पौधे

प्रश्न 24.
इनमें से कौन ऐसा सरल यांत्रिक ऊतक है जिसमें लिग्निन नहीं पाया जाता है?
(a) पैरेनकाइमा
(b) कॉलेनकाइमा
(c) स्कलेरेनकाइमा
(d) क्लोरेनकाइमा
उत्तर-
(b) कॉलेनकाइमा

प्रश्न 25.
……..पादप का जटिल स्थायी ऊतक है:
(a) दारू
(b) बास्ट
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) स्थूलकोण
उत्तर-
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्न 26.
……पाइप में स्थायी कोशिकाओं के अपविशिष्टीकरण से बनते
(a) अप्रत्यक्ष विभाज्योतक ऊतक
(b) प्राथमिक ऊतक
(c) शीर्षक ऊतक
(d) अंतर्वशी कतक
उत्तर-
(a) अप्रत्यक्ष विभाज्योतक ऊतक

प्रश्न 27.
सुबेरिन नामक कार्बनिक पदार्थ जमा रहता है:
(a) मृदु ऊतक में
(b) स्थूल कोण ऊतक में
(c) दृढ़ ऊतक में
(d) कॉर्क कोशिकाओं में
उत्तर-
(d) कॉर्क कोशिकाओं में

प्रश्न 28.
जटिल ऊतक बना होता है:
(a) मृदु कतक का
(b) स्थूलकोण कतक का
(c) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का
(d) समान कार्य करनेवाली एक ही प्रकार की कोशिकाओं का
उत्तर-
(c) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का

प्रश्न 29.
किसके द्वारा मिट्टी से जल और खनिज लवण पत्तियों तक पहुँचाया जाता है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) जाइलम और फ्लोएम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जाइलम

प्रश्न 30.
चालनी नलिका बनाने में भाग लेता है:
(a) इड़ ऊतक
(b) स्थूलकोण ऊतक
(c) जाइलम
(d) फ्लोएम
उत्तर-
(d) फ्लोएम

प्रश्न 31.
सहकोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(a) फ्लोएम में
(b) जाइलम में
(c) मृदु ऊतक में
(d) दृड उत्तक में
उत्तर-
(a) फ्लोएम में

प्रश्न 32.
इनमें से किसमें केन्द्रक नहीं पाया जाता है?
(a) फ्लोएम पेरेनकाइमा
(b) कम्पेनियन सेल्स
(c) फ्लोएम फाइबर्स
(d) चालनी कोशिकाएं
उत्तर-
(d) चालनी कोशिकाएं

प्रश्न 33.
जाइलम में कौन सजीव घटक है?
(a) ट्रैकिया
(b) टोकिडस
(c) रेशे
(d) जाइलम पैरेनकाइमा
उत्तर-
(d) जाइलम पैरेनकाइमा

प्रश्न 34.
म्यूसीलेज, टैनिन एवं रेजिन उत्पन्न करनेवाले ऊतक को क्या कहा जाता है?
(a) लैटौसिफेरस ऊतक
(b) ग्रन्थिल ऊतक
(c) रक्षात्मक कतक
(d) विभाज्योत्क
उत्तर-
(b) ग्रन्थिल ऊतक

प्रश्न 35.
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें ऊतकों की बनावट का अध्ययन किया जाता है, क्या कहलाता है?
(a) मॉर्कोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइटोलॉजी
(d) एनाटोमी
उत्तर-
(b) हिस्टोलॉजी

प्रश्न 36.
शरीर की सतह और अंगों की मुक्त सतह को स्तरित करनेवाले ऊतक का क्या नाम है?
(a) योजी ऊतक
(b) कंकालीय ऊतक
(c) एपीलियम (उपकला)
(d) तन्त्रिका ऊतक
उत्तर-
(c) एपीलियम (उपकला)

प्रश्न 37.
पेशाब बनाने वाली नलिकाओं में पाये जाते हैं:
(a) पनाभ उपकला
(b) संवेदी उपकला
(c) स्तंभाकार उपकला
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) पनाभ उपकला

प्रश्न 38.
किरैटीन संश्लेषण किस उपकला ऊतक में होता है?
(a) स्तरित उपकला
(b) परिवर्ती उपकला
(c) पट्टकी उपकला
(d) स्तम्भाकार उपकला
उत्तर-
(a) स्तरित उपकला

प्रश्न 39.
जन्तु के रक्त के प्लाजमा में नहीं पाया जाता है:
(a) एलब्यूमिन
(b) अम्बिन
(c) प्रोथोम्बोप्लास्टिन
(d) फाइब्रिनोजेन
उत्तर-
(c) प्रोथोम्बोप्लास्टिन

प्रश्न 40.
केन्द्रक स्तनपायी के लाल रक्त कणिका में पाया जाता है:
(a) भ्रूणीय अवस्था में
(b) वयस्क अवस्था में
(c) मृत्यु के समय
(d) किसी भी नहीं
उत्तर-
(a) भ्रूणीय अवस्था में

प्रश्न 41.
पेशाब का पीला रंग लाल रक्त कणिका के मरने के बाद किस भाग से बनता है?
(a) ग्लोबीन से
(b) केन्द्रक से
(c) पायरोल रींग से
(d) किसी से नहीं
उत्तर-
(c) पायरोल रींग से

प्रश्न 42.
शरीर में कहीं पर भी चोट लगने या संक्रमण होने पर कौन भक्षण कोशिका का कार्य करता है?
(a) Monocyte
(b) Lymphocyte
(c) Eosinophil
(d) Basophil
उत्तर-
(a) Monocyte

प्रश्न 43.
टीकाकरण में किस श्वेत रक्त कणिका का सक्रिय कार्य होता है?
(a) Monocyte
(b) Lymphocyte
(c) Eosinophil
(d) Basophil
उत्तर-
(b) Lymphocyte

प्रश्न 44.
कॉन्द्रियोब्लास्ट कोशिकाएँ किस ऊतक में पायी जाती है?
(a) दुड़ ऊतक
(b) अस्थि
(c) उपास्थि
(d) रक्त
उत्तर-
(c) उपास्थि

प्रश्न 45.
लिगामेंट का निर्माण करता है:
(a) एपिधीलिवमी ऊतक
(b) पीला तंतुमय उतक
(c) श्वेत तंतुमय ऊतक
(d) जालवत संयोजन ऊतक
उत्तर-
(b) पीला तंतुमय उतक

प्रश्न 46.
अरेखित पेशी है:
(a) अनैच्छिक
(b) ऐच्छिक
(c) इनमें ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अनैच्छिक

प्रश्न 47.
मांसपेशी तथा अस्थियों को जोड़ती है:
(a) उपास्थित
(b) लिंगामेंट
(c) एपिथीलियम
(d) टंडन
उत्तर-
(d) टंडन

प्रश्न 48.
रक्त प्लाज्मा में उपस्थित जल का प्रतिशत है:
(a) 55
(b) 45
(c) 90
(d) 10
उत्तर-
(c) 90

प्रश्न 49.
रक्त के थक्का बनने में मदद करते हैं:
(a) लाल रुधिर कणिकाएँ
(b) श्रोम्बोसाइट्स
(c) श्वेत रुधिर कणिकाएँ
(d) तंत्रिका ऊतक
उत्तर-
(b) श्रोम्बोसाइट्स

प्रश्न 50.
ऊतक ऐसी कोशिकाओं का समूह है, जिनमें पायी जाती है।
(a) असमान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया।
(b) असमान उत्पत्ति, लेकिन एक समान रचना एवं क्रिया
(c) समान उत्पत्ति, लेकिन असमान रचना एवं क्रिया
(d) समान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया
उत्तर-
(d) समान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया

प्रश्न 51.
विभाज्योतक ऐसा ऊतक है जिसमें :
(a) विभाजनशील कोशिकाएँ पायी जाती है
(b) कोशिका भित्ति पतली और अन्तर्कोशीय रिक्त स्थान का अभाव
(c) कोशिका द्रव सघन और एक बड़े केन्द्रक से युक्त होता है
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं

प्रश्न 52.
पौधे के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) पाय विभाज्योतक
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(c) शीर्षस्थ विभाज्योतक
(d) कॉर्क कैम्बियम
उत्तर-
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

प्रश्न 53.
घास के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) प्राथमिक विभाज्योतक
(b) द्वितीयक विभाज्योतक
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(d) शीर्षस्थ विभाज्योतक
उत्तर-
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

प्रश्न 54.
आस्टियोब्लास्ट पाये जाते हैं:
(a) पेरीआस्टियम के आंतरिक तल पर
(b) अस्थिमन्ना के अंदर
(c) मैट्रिक्स में
(d) सभी में
उत्तर-
(a) पेरीआस्टियम के आंतरिक तल पर

प्रश्न 55.
रक्त प्लाज्मा से फाइनीनोजेन के निष्कासन के बाद क्या बनता है?
(a) लिम्फ
(b) सीरम
(c) सीबम
(d) कॉल्सट्रम
उत्तर-
(b) सीरम

प्रश्न 56.
केन्द्रक अनुपस्थित रहता है।
(a) सहकोशिका में
(b) फ्लोएम पैरेनकाइमा में
(c) वयस्क चालनी नलिका में
(d) स्थूलकोण ऊतक में
उत्तर-
(c) वयस्क चालनी नलिका में

प्रश्न 57.
पौधों में फ्लोएम यह कार्य करता है:
(a) जल का चालन
(b) आहार का चालन
(c) आधार प्रदान करना
(d) प्रकाश संश्लेषण
उत्तर-
(b) आहार का चालन

प्रश्न 58.
शल्की या शल्काभ एपिथीलियम का प्रमुख कार्य है।
(a) उत्सर्जन
(b) जनन
(c) सुरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) सुरक्षा

प्रश्न 59.
पक्षमाभी या पक्ष्मल एपिथीलियम पाए जाते हैं:
(a) ट्रैकिया में
(b) त्वचा की सतह पर
(c) यकृत में
(d) प्लीहा में
उत्तर-
(a) ट्रैकिया में

प्रश्न 60.
उपकला (एपीथेलियम) कैसा ऊतक है?
(a) इसमें सिर्फ एक कोशिका स्तर पाया जाता है
(b) इसमें हमेशा एक से अधिक कोशिका स्तर पाया जाता है
(c) इसमें अक्सर कोशिका स्तर और कभी-कभी एक से अधिक कोशिका स्तर पाये जाते हैं
(d) कोशिकाएं बिखरी हुई पायी जाती हैं
उत्तर-
(c) इसमें अक्सर कोशिका स्तर और कभी-कभी एक से अधिक कोशिका स्तर पाये जाते हैं

प्रश्न 61.
योजी ऊतक का क्या कार्य है?
(a) शरीर की सुरक्षा
(b) वसा का संचयन
(c) पदार्थों का परिवहन
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 62.
दो अस्थियों को आपस में जोड़ने वाले रेशेदार उत्तक का क्या नाम है?
(a) टेन्डल
(b) साइटॉन
(c) एक्जॉन
(d) लिगामेंट
उत्तर-
(d) लिगामेंट

प्रश्न 63.
अस्थि है:
(a) एपिथीलियमी ऊतक
(b) संयोजी ऊतक
(c) पेशी ऊतक
(d) तंत्रिका ऊतक
उत्तर-
(b) संयोजी ऊतक

प्रश्न 64.
फाइबोब्लास्ट कोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(a) एपिथीलियमी ऊतक में
(b) तत्रिका ऊतक में
(c) एरियोलर ऊतक में
(d) पेशी ऊतक में
उत्तर-
(c) एरियोलर ऊतक में

प्रश्न 65.
आस्टियोब्लास्ट कोशिकाएं पाई जाती हैं:
(a) क्यूबॉइडल एपिधौलियम में
(b) उपास्थि में
(c) एडिपोज ऊतक में
(d) अस्थि में
उत्तर-
(d) अस्थि में

प्रश्न 66.
निम्नलिखित में किस प्रकार के ऊतक के अधिक मात्रा में एकत्र होने से शरीर मोटा हो जाता है?
(a) एडिपोज कतक ।
(b) पीला तंतुमय ऊतक
(c) श्वेत तंतुमय ऊतक
(d) जालवत संयोजी ऊतक
उत्तर-
(a) एडिपोज कतक ।

प्रश्न 67.
श्वेत रेशेदार ऊतक का निर्माण किसमें होता है?
(a) कॉलाजेन
(b) एलास्टिन
(c) रेटिकुलिन
(d) मायोसिन
उत्तर-
(a) कॉलाजेन

प्रश्न 68.
उपस्थियों में कौन-सी कोशिका पायी जाती है?
(a) ओस्टियोसाइट्स
(b) एरिथ्रोसाइट्स
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) कॉण्डिसोसाइट्स
उत्तर-
(d) कॉण्डिसोसाइट्स

प्रश्न 69.
शिथिल संयोजी ऊतक में पाया जाता है:
(a) मैक्रोफेज
(b) प्लाज्मा कोशिका
(c) मास्ट कोशिका
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 70.
…..पादप के दारू (Xylem) ऊतक के प्रकार नहीं हैं:
(a) वाहिनिका
(b) वाहिकाएँ
(c) दारू तंतु
(d) चालनी नलिका
उत्तर-
(d) चालनी नलिका

प्रश्न 71.
जन्तु के ऊतक में भ्रूणीय बाह्य स्तर विकास कर सकता है?
(a) उपकला ऊतक में
(b) तत्रिका ऊतक में
(c) संयोजी ऊतक में
(d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
उत्तर-
(d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों

प्रश्न 72.
भोजन का संग्रहण जंतु के किस ऊतक में होता है?
(a) उपकला ऊतक में
(b) संयोजी ऊतक में
(c) पेशीय ऊतक में
(d) तंत्रिका ऊतक में
उत्तर-
(c) पेशीय ऊतक में

प्रश्न 73.
………..ऊतक फेफड़े के वायुकोष में पाया जाता है।
(a) पट्टी उपकला
(b) स्तम्भाकार उपकला
(c) घनाभ उपकला
(d) संवेदी उपकला
उत्तर-
(a) पट्टी उपकला

प्रश्न 74.
तंत्रिका ऊतक की इकाई है:
(a) कोशिकाकाय या साइटन
(b) ऐक्सान
(c) तन्त्रिका कोशिका या न्यूरॉन
(d) डेंड्न
उत्तर-
(c) तन्त्रिका कोशिका या न्यूरॉन

प्रश्न 75.
संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में होता है:
(a) पेशी कतक से
(b) त्रिका ऊतक से
(c) संयोजी ऊतक से
(d) एपिथीलियमी कतक से
उत्तर-
(d) एपिथीलियमी कतक से

प्रश्न 76.
इनमें से कौन एक रक्त कोशिका है?
(a) एरीथ्रोसाइट
(b) लिम्फोसाइट
(c) श्रॉम्बोसाइट
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 77.
हमारे शरीर की गति को कौन नियंत्रित करता है?
(a) अरेखित मांसपेशी
(b) हृदयक मांसपेशी
(c) रेखित मांसपेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) रेखित मांसपेशी

प्रश्न 78.
रेखित मांसपशियों की क्रियात्मक इकाइयों को क्या कहा जाता है?
(a) साकोलेमा
(b) साकौमीयर
(c) सार्कोप्लाज्म
(d) मायोफाइबिल
उत्तर-
(b) साकौमीयर

प्रश्न 79.
एक्जॉन के संदर्भ में कौन-सा तथ्य सही है?
(a) निकटगामी (afferent) प्रकृति
(b) दूरगामी (efferent) प्रकृति
(c) निकटगामी एवं दूरगामी दोनों प्रकार की प्रकृति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दूरगामी (efferent) प्रकृति

प्रश्न 80.
मनुष्य के शरीर की सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(a) तंत्रिका कोशिकाएँ
(b) अस्थि कोशिकाएँ
(c) रेखित मांसपेशियों की कोशिकाएँ
(d) हृदयक मांसपेशी की कोशिकाएँ
उत्तर-
(a) तंत्रिका कोशिकाएँ

प्रश्न 81.
निम्न विकल्प में कौन विभाज्योतक ऊतक नहीं है?
(a) शीर्षस्थ ऊतक
(b) अंतर्वशी ऊतक
(c) पार्श्वस्थ ऊतक
(d) स्थूलकोण ऊतक
उत्तर-
(d) स्थूलकोण ऊतक

प्रश्न 82.
………पादप के सरल स्थायी ऊतक का प्रकार नहीं है:
(a) मृदूतक
(b) स्थूलकोण
(c) दृढ़
(d) दारू
उत्तर-
(d) दारू

Previous Post Next Post