NCERT Class 10 Social Science Chapter 1 संसाधन एवं विकास
NCERT Solutions for Class 10 Social Science Geography Chapter 1 संसाधन एवं विकास
प्रश्न अभ्यास
पाठ्यपुस्तक से संक्षेप में लिखें
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए
(i) तीन राज्यों के नाम बताएँ जहाँ काली मृदा पाई जाती है। इस पर मुख्य रूप से कौन-सी फसल उगाई जाती है?
उत्तर काली मृदा का रंग काला होता है। इन्हें रेंगर मृदा भी कहते हैं। ये लावाजनक शैलों से बनती हैं। ये मृदाएँ महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, मालवा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पठार पर पाई जाती हैं। काली मृदा कपास की खेती के लिए उचित समझी जाती है। इसे काली कपास मृदा के नाम से भी जाना जाता है।
(ii) पूर्वी तट के नदी डेल्टाओं पर किस प्रकार की मृदा पाई जाती है? इस प्रकार की मृदा की तीन मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
उत्तर पूर्वी तट के नदी डेल्टाओं पर जलोढ़ मृदा पाई जाती है। इस जलोढ़ मृदा की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
- यह मृदा हिमालय के तीन महत्त्वपूर्ण नदी तंत्रों- सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों द्वारा लाए गए निक्षेपों से | बनी है।
- जलोढ़ मृदा में रेत, सिल्ट और मृत्तिका के विभिन्न अनुपात पाए जाते हैं। जैसे-जैसे हम नदी के मुहाने से घाटी में ऊपर की ओर जाते हैं, मृदा के कणों को आकार बढ़ता चला जाता है।
- जलोढ़ मृदा बहुत उपजाऊ होती है। अधिकतर जलोढ़ मृदाएँ पोटाश, फास्फोरस और चूनायुक्त होती हैं जो इनको | गन्ने, चावल, गेहूँ और अन्य अनाजों और दलहन फसलों की खेती के लिए उपयुक्त बनाती हैं। अधिक उपजाऊपन के कारण जलोढ़ मृदा वाले क्षेत्रों में गहन कृषि की जाती है।
(iii) पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
उत्तर मृदा के कटाव और उसके बहाव की प्रक्रिया को मृदा अपरदन कहते हैं। विभिन्न मानवीय तथा प्राकृतिक कारणों से मृदा अपरदन होता रहता है। पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाए जाने चाहिए
- पर्वतीय ढालों पर समोच्च रेखाओं के समानांतर हल चलाने से ढाल के साथ जल बहाव की गति घटती है। इसे | समोच्च जुताई कहा जाता है।
- पर्वतीय ढालों पर सीढ़ीदार खेत बनाकर अवनालिका अपरदन को रोका जा सकता है। पश्चिमी और मध्य हिमालय में सोपान अथवा सीढ़ीदार कृषि काफी विकसित है।
- पर्वतीय क्षेत्रों में पट्टी कृषि के द्वारा मृदा अपरदन को रोका जाता है। इसमें बड़े खेतों को पट्टियों में बाँटा जाता | है। फसलों के बीच में घास की पट्टियाँ उगाई जाती हैं। ये पवनों द्वारा जनित बल को कमजोर करती हैं।
- पर्वतीय ढालों पर बाँध बनाकर जल प्रवाह को समुचित ढंग से खेती के काम में लाया जा सकता है। मृदा रोधक बाँध अवनालिकाओं के फैलाव को रोकते हैं।
(iv) जैव और अजैव संसाधन क्या होते हैं? कुछ उदाहरण दें।
उत्तर जैव संसाधन-वे संसाधन जिनकी प्राप्ति जीवमंडल से होती है और जिनमें जीवन व्याप्त होता है, जैव संसाधन कहलाते हैं, जैसे-मनुष्य, वनस्पति जगत, प्राणी जगत, पशुधन तथा मत्स्य जीवन आदि। अजैव संसाधन-वे सारे संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बने हैं, अजैव संसाधन कहलाते हैं, जैसे-चट्टानें और धातुएँ ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 120 शब्दों में दीजिए
(i) भारत में भूमि उपयोग प्रारूप का वर्णन करें। वर्ष 1960-61 से वन के अंतर्गत क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण वृद्धि नहीं हुई, इसका क्या कारण है?
उत्तर भारत में भूमि का उपयोग अलग-अलग प्रकार के कार्यों में किया जाता है। कुल भूमि में से 93 प्रतिशत भोग के ही उपयोग के आँकड़े उपलब्ध हैं। कुल प्राप्त भूमि में से 46.6 प्रतिशत भूमि शुद्ध बोये गए क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
22.5 प्रतिशत भूमि पर वन हैं। 13.8 प्रतिशत भूमि बंजर और कृषि अयोग्य भूमि है। 7.7 प्रतिशत भूमि परती भूमि है। 4.8 प्रतिशत भूमि पर चारागाह और बागान हैं। 4.6 प्रतिशत बंजर भूमि है। वर्ष 1960-61 से वन के अंतर्गत क्षेत्र में वृद्धि तो हुई है किंतु यह वृद्धि बहुत मामूली है। राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार 33 प्रतिशत भूमि पर वन होने चाहिए किंतु भारत में बढ़ती जनसंख्या, अधिक औद्योगीकरण आदि के कारण निरंतर वनों के कटाव से वन भूमि में अधिक वृद्धि नहीं हो पाई है। लगातार भू-उपयोग के कारण भू-संसाधनों का निम्नीकरण हो रहा है। अधिक वन पर्यावरण को संतुलित करते हैं, मृदा अपरदन को रोकते हैं तथा भूमि को निम्नीकरण से बचाते हैं। इसलिए अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाकर वनों के प्रतिशत को बढ़ाना जरूरी है।
परियोजना कार्य प्रश्न
1. अपने आसपास के क्षेत्रों में संसाधनों के उपभोग और संरक्षण को दर्शाते हुए एक परियोजना तैयार करें।
उत्तर विद्यार्थी इस परियोजना को स्वयं करें। प्रश्न
2. आपके विद्यालय में उपयोग किए जा रहे संसाधनों के संरक्षण विषय पर अपनी कक्षा में एक चर्चा आयोजित करें।
उत्तर विद्यार्थी अध्यापक की उपस्थिति में अपनी कक्षा में उपरोक्त विषय पर चर्चा करें। प्रश्न
3. वर्ग पहेली को सुलझाएँ; ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज छिपे उत्तरों को ढूंढे।
नोट: पहेली के उत्तर अंग्रेजी के शब्दों में है। (पाठ्यपुस्तक पृष्ठ संख्या 14 देखें)
उत्तर
- भूमि, जल, वनस्पति और खनिजों के रूप में प्राकृतिक सम्पदा-Resources
- अनवीकरण योग्य संसाधन का एक प्रकार-Minerals
- उच्च नमी रखाव क्षमता वाली मृदा-Black soil
- मानसून जलवायु में अत्यधिक निक्षालित मृदाएँ-Laterite soil
- मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए बृहत् स्तर पर पेड़ लगाना-Afforestation
- भारत के विशाल मैदान इन मृदाओं से बने हैं-Alluvial soil.
बहु विकल्पीय प्रश्न
1. जिन संसाधनों का सर्वेक्षण किया गया है और उपयोग के लिए उनकी मात्रा और गुणवत्ता निर्धारित की गई है, उन्हें क्या कहा जाता है?
(a) संभावित संसाधन
(b) स्टॉक
(c) विकसित संसाधन
(d) रिजर्व
2. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी कपास उगाने के लिए आदर्श है?
(a) रेगुर मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) रेगिस्तानी मिट्टी
(d) पहाड़ी मिट्टी
3. निम्नलिखित में से किस राज्य में अतिचारण भूमि क्षरण के लिए जिम्मेदार है?
(a) झारखंड और उड़ीसा
(b) मध्य प्रदेश और राजस्थान
(c) पंजाब और हरियाणा
(d) केरल और तमिलनाडु
4. संसाधन शब्द के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) संसाधन प्रकृति के मुफ्त उपहार हैं।
(b) वे मानवीय गतिविधियों के कार्य हैं।
(c) वे सभी चीजें जो प्रकृति में पाई जाती हैं।
(d) वे चीजें जो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं।
5. निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन लौह अयस्क है?
(a) नवीकरणीय
(b) जैविक
(c) प्रवाह
(d) गैर-नवीकरणीय
6. ज्वारीय ऊर्जा को निम्नलिखित में से किस प्रकार के संसाधन के अंतर्गत रखा जा सकता है?
(a) पुनःपूर्ति योग्य
(b) मानव निर्मित
(c) अजैविक
(d) गैर-पुनर्चक्रण योग्य
7. तीव्र निक्षालन द्वारा निर्मित मिट्टी है
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) रेगिस्तान
8. परती भूमि से तात्पर्य है
(a) वह भूमि जिस पर खेती नहीं की जाती।
(b) वह भूमि जिस पर कई नालियाँ हैं।
(c) उपजाऊ भूमि।
(d) कृषि योग्य भूमि जिस पर अपनी उर्वरता पुनः प्राप्त करने के लिए एक मौसम तक खेती नहीं की जाती।
9. फसलों के बीच घास की लंबी पट्टियाँ उगाने की विधि से तात्पर्य है
(a) समोच्च जुताई
(b) सीढ़ीनुमा खेती
(c) पट्टीदार फसल
(d) फसल चक्र
10. वे संसाधन जो किसी क्षेत्र में पाए जाते हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया है।
(a) नवीकरणीय
(b) विकसित
(c) राष्ट्रीय
(d) संभाव्य
11. निम्नलिखित में से कौन सा कारक किसी वस्तु को संसाधन में रूपांतरित करता है?
(i) भौतिक वातावरण
(ii) प्रौद्योगिकी
(iii) मानव
(iv) संस्थाएँ
(a) (i) और (ii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (i) और (iv)
(d) उपरोक्त सभी
12. नवीकरणीय संसाधन वे हैं
(a) जिन्हें नवीनीकृत नहीं किया जा सकता
(b) जो सुलभ हैं
(c) जो विकसित हैं
(d) जो भौतिक, रासायनिक या यांत्रिक प्रक्रियाओं द्वारा नवीनीकृत होते हैं।
13. निम्नलिखित में से कौन सा एक सामुदायिक संसाधन नहीं है?
(a) सार्वजनिक पार्क
(b) पुस्तकालय
(c) कार
(d) सामुदायिक हॉल
14. भारत का प्रादेशिक जल क्षेत्र
(a) 10 समुद्री मील तक फैला है
(b) 15 समुद्री मील तक
(c) 12 समुद्री मील तक
(d) 1900 किलोमीटर तक
15. निम्नलिखित में से कौन सा स्टॉक है?
(a) जैव ईंधन
(b) कोयला
(c) सौर ऊर्जा
(d) जल विद्युत
16. पहला अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) जिनेवा में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) जापान में
(d) रियो डी जेनेरियो में
17. “हर किसी की ज़रूरत के लिए पर्याप्त है, लेकिन किसी के लालच के लिए नहीं।” यह किसने कहा था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) एम.के. गांधी
(d) सुंदर लाल नेहरू
18. एक वर्ष में खेती के अंतर्गत लाया गया क्षेत्र ………… कहलाता है।
(a) परती भूमि
(b) कृषि योग्य
(c) शुद्ध बोया गया क्षेत्र
(d) सकल बोया गया क्षेत्र
19. मैं सबसे व्यापक मिट्टी हूँ, जो उत्तरी मैदानों और पूर्वी तटीय मैदानों को कवर करती है - मैं कौन हूँ?
(a) काली मिट्टी
(b) वन मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
20. वे संसाधन जो अनवीकरणीय हैं लेकिन पुनर्चक्रित किए जा सकते हैं, कहलाते हैं
(a) नवीकरणीय संसाधन
(b) अनवीकरणीय संसाधन
(c) पुनर्चक्रणीय संसाधन
(d) जैविक संसाधन
21. भारत की सबसे विस्तृत उच्चावच विशेषता है
(a) पर्वत
(b) वन
(c) मैदान
(d) पठार
22. 2002-03 में भारत का वर्तमान शुद्ध बोया गया क्षेत्र है
(a) 45 प्रतिशत
(b) 43.4 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 48 प्रतिशत
23. भारत में अधिकतम शुद्ध बोया गया क्षेत्र वाला राज्य है ...............
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) पंजाब
24. एक या एक से कम कृषि वर्ष के लिए बिना खेती के छोड़ी गई भूमि को क्या कहते हैं?
(a) कृषि योग्य बंजर भूमि
(b) वर्तमान परती भूमि
(c) बंजर भूमि
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
25. वनों के अंतर्गत क्षेत्र का वर्तमान प्रतिशत (2002 – 03) है
(a) 18 प्रतिशत
(b) 22.57 प्रतिशत
(c) 19 प्रतिशत
(d) 11 प्रतिशत
26. अधिकतम भूमि क्षरण के लिए जिम्मेदार कारक है .................
(a) मानवीय गतिविधियाँ
(b) हवा
(c) लवणता
(d) मृदा अपरदन
27. अधिकतम भूमि क्षरण के लिए कौन सा कारक जिम्मेदार है?
(a) हवा
(b) पानी
(c) ग्लेशियर
(d) अतिचारण
28. मृदा किस प्रक्रिया से बनती है?
(a) अनाच्छादन
(b) उन्नयन
(c) अपक्षय
(d) अपरदन
29. ऊपरी मृदा पर पाए जाने वाले मृत और विघटित पदार्थ के लिए एक तकनीकी शब्द बताएं।
(a) आधार चट्टान
(b) जीवाश्म
(c) आर्द्रता
(d) ह्यूमस
30. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को ……………… के रूप में जाना जाता है
(a) बांगर
(b) भाबर
(c) खादर
(d) रेगुर
31. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन काली मिट्टी के लिए सही है/हैं?
(i) इसमें चिकनी मिट्टी का अनुपात अधिक होता है।
(ii) यह लंबे समय तक नमी बरकरार रख सकती है।
(iii) गर्मियों के दौरान इसमें दरारें पड़ जाती हैं जो वायु संचार में मदद करती हैं।
(iv) इस मिट्टी में कपास सबसे अच्छी तरह उगती है।
(a) (i) और (ii)
(b) (iii) और (iv)
(c) (i) और (iv)
(d) उपरोक्त सभी
32. मिट्टी का लाल रंग किस कारण से होता है?
(a) यह ह्यूमस से भरपूर होती है।
(b) यह लौह यौगिकों से भरपूर होती है।
(c) यह ज्वालामुखीय उत्पत्ति से प्राप्त होती है।
(d) यह पोटाश से भरपूर होती है।
33. विभिन्न कारकों द्वारा मृदा आवरण का अनाच्छादन और मृदा का बह जाना .................. कहलाता है।
(a) अपक्षय
(b) उन्नयन
(c) मृदा अपरदन
(d) मृदा संरक्षण
34. अनेक नालों और खड्डों से बनी भूमि को ………………. कहा जाता है।
(a) अवनालिका अपरदन
(b) आधार शैल
(c) V आकार की घाटियाँ
(d) खराब भूमि
35. मृदा अपरदन को नियंत्रित करने के लिए सीढ़ीनुमा खेती का उपयोग किया जा सकता है
(a) रेगिस्तानी क्षेत्रों में
(b) पहाड़ी ढलानों में
(c) घाटियों में
(d) मैदानों में
36. स्ट्रिप क्रॉपिंग से तात्पर्य है
(a) फसलों को लम्बी पट्टियों में उगाना।
(b) पेड़ों को लम्बी पंक्तियों में उगाना।
(c) फसलों के बीच घास की पट्टियाँ उगाना।
(d) समोच्च रेखाओं के साथ जुताई करना।
37. जब पानी ढलान के नीचे बड़े क्षेत्रों में एक चादर के रूप में बहता है तो ऊपरी मिट्टी का क्षरण कहलाता है
(a) अवनालिका अपरदन
(b) बैडलैंड्स
(c) मृदा अपरदन
(d) शीट अपरदन
38. अंतर्राष्ट्रीय संसाधनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) वे संसाधन जो अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा विनियमित होते हैं।
(b) वे संसाधन जो प्रादेशिक जल से परे स्थित हैं।
(c) वे संसाधन जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाए जाते हैं।
(d) वे संसाधन जो अभी तक विकसित नहीं हुए हैं।
39. निम्नलिखित में से कौन सी विधि तटीय क्षेत्रों और रेगिस्तानों में भूमि निम्नीकरण को नियंत्रित करने के लिए आदर्श है?
(a) पट्टी फसल
(b) समोच्च जुताई
(c) आश्रय पट्टियों का रोपण
(d) नालियों को बंद करना
40. काजू की वृद्धि के लिए किस प्रकार की मिट्टी उपयुक्त है?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) लाल लैटेराइट मिट्टी
41. शुष्क मिट्टी कम उपजाऊ होती है क्योंकि
(i) इसमें ह्यूमस और नमी की कमी होती है
(ii) इसमें नमक की मात्रा अधिक होती है
(iii) यह प्रकृति में रेतीली होती है
(iv) यह आयरन से भरपूर होती है
(a) (i) और (ii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (iv)
(d) (i) और (iii)
42. समोच्च रेखाओं के साथ जुताई करने से
(a) पानी का प्रवाह तेज हो सकता है।
(b) पानी का प्रवाह कम हो सकता है।
(c) हवा के बल में तेजी आ सकती है।
(d) हवा के बल में कमी आ सकती है।
43. खराब भूमि या खड्ड पाए जाते हैं
(a) चिनाब बेसिन में
(b) चंबल बेसिन में
(c) गंगा बेसिन में
(d) गोदावरी बेसिन में
उत्तर: