Advertica

 Bihar Board 12th Geography VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

Bihar Board 12th Geography VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से कौन एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?
(A) स्थानिक संगठन
(B) क्षेत्रीय विभेदन
(C) मात्रात्मक क्रांति
(D) प्रादेशिक विश्लेषण
उत्तर:
(C) मात्रात्मक क्रांति

प्रश्न 2.
नवनिश्चयवाद संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?
(A) अल्फ्रेड हेटनर
(B) अल्बर्ट डिमॉजियां
(C) ग्रिफिथ टेलर
(D) फ्रेड्रिक रेटजेल
उत्तर:
(C) ग्रिफिथ टेलर

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं है?
(A) रहन-सहन को निम्न दशाएँ
(B) रहन-सहन को अच्छी दशाएँ
(C) शांति एवं स्थायित्व
(D) अनुकूल जलवायु
उत्तर:
(C) शांति एवं स्थायित्व

प्रश्न 4.
निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) लैटविया
उत्तर:
(D) लैटविया

प्रश्न 5.
निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया?
(A) रेटजेल
(B) प्रो० अमर्त्य सेन
(C) डॉ० महबूब उल हक
(D) अरुलभा घोष
उत्तर:
(C) डॉ० महबूब उल हक

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?
(A) गेहूँ
(B) कोको
(C) माका
(D) राई
उत्तर:
(B) कोको

प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन प्रदेश विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) आमेजन बेसिन
(B) पंपास क्षेत्र
(C) प्रेयरी क्षेत्र
(D) स्टैपीज क्षेत्र
उत्तर:
(A) आमेजन बेसिन

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है?
(A) चीनी
(B) नमक
(C) कॉफी
(D) चाय
उत्तर:
(B) नमक

प्रश्न 9.
निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं ?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) पंचम क्रियाकलाप ।
उत्तर:
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप

प्रश्न 10.
वृहद् ढूंक मार्ग संबंधित है
(A) भूमध्यसागर-हिन्द महासागर से
(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से
(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से
(D) उत्तर प्रशांत महासागर से
उत्तर:
(A) भूमध्यसागर-हिन्द महासागर से

प्रश्न 11.
‘बिग इंच’ पाइपलाइन प्रवाहित करता है
(A) पेट्रोलियम
(B) दूध
(C) जल
(D) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
उत्तर:
(D) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

प्रश्न 12.
स्वेज नहर जोड़ती है
(A) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से
(B) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(C) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से
(D) भूमध्य सागर को अर्कटिक महासागर से
उत्तर:
(B) भूमध्य सागर को लाल सागर से

प्रश्न 13.
निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
उत्तर:
(C) तृतीयक

प्रश्न 14.
किस प्रकार की बस्ती सड़क, नदी और नहर के किनारे पायी जाती हैं?
(A) वृत्ताकार
(B) रेखीय
(C) वर्गाकार
(D) चौक पट्टी
उत्तर:
(D) चौक पट्टी

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी है?
(A) कैनबेरा
(B) लुशाका
(C) अदीस अबाबा
(D) नैरोबी
उत्तर:
(C) अदीस अबाबा

प्रश्न 16.
निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है ?
(A) जरूसलम
(B) मैनचेस्टर
(C) ओसाका
(D) फ्रेंकफर्ट
उत्तर:
(A) जरूसलम

प्रश्न 17.
निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है ?
(A) कोलकाता
(B) एथेंस
(C) मैनचेस्टर
(D) मेफिस
उत्तर:
(D) मेफिस

प्रश्न 18.
2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है।
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैण्ड
(D) सिक्किम
उत्तर:
(D) सिक्किम

प्रश्न 19.
निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) आस्ट्रिक
(B) द्रविड़
(C) चीनी-तिब्बती
(D) भारतीय-यूरोपीय
उत्तर:
(A) आस्ट्रिक

प्रश्न 20.
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग कि.मी. जनसंख्या घनत्व है
(A) 1006
(B) 1106
(C) 1136
(D) 1166
उत्तर:
(B) 1106

प्रश्न 21.
2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता का प्रतिशत है? .
(A) 65.4
(B) 74.04
(C) 76,10
(D) 77.18
उत्तर:
(B) 74.04

प्रश्न 22.
निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर:
(C) हरियाणा

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है ?
(A) निम्न उत्पादकता
(B) विखडित जोत
(C) अनियमित मानसून
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 24.
निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है?
(A) नर्मदा बेसिन
(B) गोदावरी बेसिन
(C) माही बेसिन
(D) तापी मेसिन
उत्तर:
(C) माही बेसिन

प्रश्न 25.
निम्नलिखित कोयला खदानों में कौन झारखंड में नहीं है?
(A) बोकारो
(B) गिरीडीह
(C) सिंगरौली
(D) झरिया
उत्तर:
(C) सिंगरौली

प्रश्न 26.
निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती?
(A) वैतरणी
(B) स्वर्णरेखा
(C) तापी
(D) कृष्णा
उत्तर:
(D) कृष्णा

प्रश्न 27.
निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:
(A) ओडिशा

प्रश्न 28.
निम्नलिखित राज्यों में किसमें नरोरा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र मुख्य अवस्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
उत्तर:
(C) गुजरात

प्रश्न 29.
निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेल मंडल का मुख्यालय है?
(A) गोरखपुर
(B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर
(D) हाजीपुर
उत्तर:
(D) हाजीपुर

प्रश्न 30.
निम्नलिखित राज्यों में किसमें विजयनगर लौह-इस्पात केन्द्र अवस्थित है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर:
(C) कर्नाटक

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगानगर है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर:
(A) मुम्बई

प्रश्न 32.
निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहर लाल समुद्री पत्तन अवस्थित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
उत्तर:
(C) महाराष्ट्र

प्रश्न 33.
उत्तर दक्षिण गलियारा जोड़ता है
(A) जम्मू को विरु अनन्तपुरम से
(B) बारामूला तिरुनेलवेली से
(C) श्रीनगर को कन्याकुमारी से
(D) श्रीनगर को नागरकोईल से
उत्तर:
(C) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

प्रश्न 34.
भारत में सर्वाधिक संख्या में शरणार्थी से आए?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) आंग्लादेश
उत्तर:
(D) आंग्लादेश

प्रश्न 35.
ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख स्रोत हैं
(A) उद्योग
(B) मोटर वाहन
(C) लाउडस्पीकर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी


Previous Post Next Post