Advertica

 ईरान की इस्लामी क्रांति क्या थी? – कारण और परिणाम


ईरान की इस्लामी क्रांति क्या थी? – कारण और परिणाम

फ़रवरी 11 को ईरान ने 1979 की इस्लामी क्रांति (Islamic Revolution) को मनाया.

इस्लामी क्रांति क्या थी?

यह एक लोकप्रिय विद्रोह था जो 1978-79 में ईरान में हुआ था और जिसके कारण फ़रवरी 11, 1979 को तत्कालीन राजशाही का अंत हुआ और एक इस्लामी गणतंत्र की स्थापना हुई.

इस्लामी क्रांति के कारण

इस क्रांति के निम्नलिखित कारण बताये जाते हैं –

  1. पाश्चात्य साम्राज्यवाद का विरोध
  2. ईरान में 1953 में हुआ तख्तापलट
  3. 1973 में तेल निकलने से लोगों में बढ़ी अपेक्षाएँ
  4. एक अतिशय महत्वाकांक्षी आर्थिक कार्यक्रम
  5. 1977-78 में हुई छोटी मगर तीव्र आर्थिक मंदी के प्रति रोष
  6. राजशाही की अन्य कमियाँ

इस्लामिक रिवोल्यूशन का परिणाम

1979 की क्रांति के पश्चात् देश में आध्यात्मिक नेता खोमेनी (Khomeini) के अधीन इस्लामी गणतंत्र का गठन हुआ. नवम्बर 4, 1979 को कुछ मुस्लिम छात्रों ने अमेरिकी दूतावास पर कब्ज़ा कर लिया और 52 अमेरिकी राजनयिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया. इस घटना को ईरान बंधक संकट (Iran Hostage Crisis) कहा जाता है.

Flipkart

Previous Post Next Post